Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 179 -
होम ब्लॉग पेज 179

पाली : नेतरा गांव के मंदिर में बिराजे बालाजी, गूंजे धर्म के जयकारे

तखतगढ़ (पाली)। सुमेरपुर उपखंड के नेतरा गांव के इंदिरा काॅलाेनी में बालाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में धर्म के जयकारे गूंजे। दाे दिवसीय महाेत्सव के तहत गाजे-बाजे के साथ मंदिर में बालाजी की प्रतिमा स्थापना हुई। इस मौके पर महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ।

श्री बजरंग युवा मंडल एवं समस्त मेघवाल समाज नेतरा के तत्वावधान में आयाेजित प्रतिष्ठा महाेत्सव में याेगाचार्य डा. संत सुखदेव प्रसाद, मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाडा व नेतरा सरपंच छगनलाल साेलंकी सहित अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया।

बालाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा में धर्म के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो गया। लाभार्थी परिवार सदस्याें सहित अन्य श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर महा प्रसादी का आयोजन रखा गया। महाेत्सव में नेतरा समेत आस-पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

भजन संध्या मे गाई बालाजी की महिमा

प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या आयाेजित हुई। जिसमें भजन कलाकार किशाेर पालीवाल एवं माेहन बेदाना ने बालाजी की महिमाओं का बखान किया। भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना व गुरू वंदना के साथ किया गया। इसके बाद ओ हनुमान बिराजियाे…, थाने जय हाे पवन कुमार….लाल लंगाेठाे थारे हाथ में घोठाे…. समेत एक से बढ़कर एक भजनाें की प्रस्तुतियां देकर श्राेताओं काे भाेर तक बांधे रखा।

भजन संध्या में पहुंचे मुख्य अतिथि जिप सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, सरपंच छगन साेलंकी, विशिष्ठ अतिथि सीबीईओ धन्नाराम साेलंकी, समाजसेवी सुरेन्द्र परमार, नेतरा उप सरपंच जगदीशसिंह राजपुराेहित समेत भामाशाहाें, अतिथियाें व मंदिर निर्माण में सहयाेग करने वालाें का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। मंच संचालन रमेश सरेल ने किया।

महाेत्सव में इनका रहा सहयाेग

बजरंग युवा मंडल पदाधिकारियाें ने बताया कि प्रतिष्ठा महाेत्सव में जल व्यवस्था दीपाराम भेराजी साेलंकी, माेमेंटाे धन्नाराम करतारामजी साेलंकी, स्टेज अर्जुन कुमार जसरामजी साेलंकी, साउंड व्यवस्था छगनलाल एम व राकेश कुमार, माला व साफा जीवाराम चमनाजी राठाैड़, चाय व्यवस्था देशाराम साेलंकी व विक्रम राठाैड़, बैनर गुलाबचंद पुराराम साेलंकी, लाईव कार्यक्रम नितेश धन्नाराम साेलंकी, पत्रिका पाेसाराम रामाजी साेलंकी एवं प्रसाद वितरण गणेशराम खिमाजी की ओर से की गई। जिनका मंडल की ओर से बहुमान किया गया।

एनआईए ने कश्मीर में शीर्ष धार्मिक उपदेशक मीर कासमी से की पूछताछ

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कश्मीर के सबसे बड़े इस्लामी मदरसे के मौलाना रहमतुल्ला मीर कासमी से कथित आतंकी वित्त पोषण मामले में पूछताछ की।

राजौरी स्थित अल हुडा एजुकेशन ट्रस्ट (एएचईटी) की कथित फंडिंग गतिविधियों से जुड़े एक मामले में प्रसिद्ध इस्लामिक मदरसा दारुल अलूम रहीमिया के मौलाना कासमी को एनआईए ने तलब किया था।

मौलाना कासमी को एनआईए ने श्रीनगर में अपने कैंप कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। सूत्रों ने कहा कि मौलाना साहब से कई घंटों तक पूछताछ की गई। मौलाना से हुई पूछताछ को लेकर एनआईए की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

पिछले साल अक्टूबर में एनआईए ने बांदीपोरा में मौलाना कासमी के घर पर छापा मारा था। इस बीच धार्मिक निकायों के समूह मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलमा जम्मू-कश्मीर (एमएमयू) ने मौलाना कासमी को तलब किए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की और इसे बेहद दुखद बताया।

एमएमयू द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मौलाना रहमतुल्लाह न केवल एक प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान हैं, बल्कि इस्लाम के एक ईमानदार उपदेशक भी हैं, जिन्होंने खुद को हमारे समाज के लिए धार्मिक, शैक्षिक और सुधारात्मक सेवाओं हेतु समर्पित कर दिया है। एमएमयू ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से लोगों में चिंता और गुस्सा पैदा हो रहा है। एमएमयू ने सरकार से इस पर रोक लगाने का आग्रह किया।

सबगुरु राशिफल : 8 जून गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 06.59 बजे बाद षष्ठी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज मिला-जुला दिन है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा। करीबी लोगों के साथ वाद-विवाद से मन अशांत रहेगा। दोपहर बाद आज सभी कार्य सरलतापूर्वक पूरे होते नजर आएंगे। वहीं दफ्तर में आपके प्रभाव क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी।

वृषभ :- आज का दिन मिला-जुला असर वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप किसी नई कार्य-योजना पर काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। व्यापारियों को फिलहाल यात्रा करने का लाभ नहीं होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है।

मिथुन :- आज नकारात्मक विचारों को मन से दूर रखना हितकर रहेगा। खान-पान का ध्यान रखिएगा। इसके अलावा कोई अकारण का खर्च भी आज करना पड़ सकता है। किसी जरूरी काम से बाहर भी जाना पड़ सकता है। फिलहाल आपका धन का खर्च अधिक न हो, इसका ध्यान रखने की खास जरूरत है।

कर्क :- आज आपको अपने मन के सारे काम करने के पूरे अवसर प्राप्त होंगे। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आज अचानक धन खर्च करना पड़ सकता है। नौकरी- व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल बनी रहेगी। अपने गुस्से को काबू में रखने का लाभ मिलेगा। फिलहाल किसी नए काम की शुरुआत मत करिए।

सिंह :- आज व्यापार विस्तार के लिए नई योजनाओं को अमल में ला सकते हैं। आज किसी अच्छे काम के लिए धन खर्च होगा। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। फिलहाल प्रबल लाभ के योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन खर्च होगा। भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद हो सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत आज करने से बचें।

कन्या :- आज का दिन सुख व शांतिपूर्वक बीतेगा। श्रम के साथ-साथ कला के प्रति भी अभिरुचि बनी रहेगी। व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। व्यवसाय व कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके अनुकूल बनेगी और साथी कर्मचारियों का सहयोग भी प्राप्त होगा।

तुला :- आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम बना रहेगा। परिवार या कार्यक्षेत्र में किसी से बड़ा वाद-विवाद हो सकता है। परंतु दोपहर बाद से आपकी स्थिति में सुधार आता जाएगा। वहीं आज आप किसी कलात्मक विधा के प्रति आर्कषित हो सकते हैं।

वृश्चिक :- आज संपत्ति संबंधित कार्यों में पूर्णतः सफलता प्राप्त होगी। भाई-बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं सभी प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। परंतु दोपहर बाद से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। व्यावहारिक जीवन में अपयश मिलने की संभावना भी बनी हुई है। आज दिन खत्म होने तक कोई भारी धन हानि का भी योग बन रहा है।

धनु :- आज किसी करीबी की बात से मन दुख सकता है। वहीं स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आज का दिन आध्यात्मिक प्रवृत्तियों के लिए बहुत अच्छा है। व्यवसाय में आर्थिक लाभ भी होगा। दोपहर बाद से सभी अधूरे काम पूरे होते नजर आएंगे। आज आपके शत्रु कमजोर रहेंगे। ईश्वर का ध्यान करें।

मकर :- आज धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में आज वृद्धि होगी। व्यापार में भी वातावरण अनुकूल बना रहेगा। आज आपके हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। फिर भी दोपहर बाद से आपके विचारों में नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। इससे हताशा बढ़ेगी। शेयर में निवेश का अच्छा लाभ मिलेगा।

कुंभ :- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज व्यापार आदि संबंधित कार्यों के लिए भी लाभदायक दिन सिद्ध होगा। घर में कोई शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। निवेश से आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। दोपहर बाद स्वास्थ्य केे प्रति सजग रहें।

मीन :- व्यावसायिक तथा अन्य क्षेत्रों में आज का दिन आप के लिए लाभप्रद रहेगा। किसी शुभ कार्य के आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। आस-पास के क्षेत्रों की यात्रा तथा मित्रों से उपहार आदि मिल सकते हैं। दोपहर बाद हर कार्य में कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यावसायिक कार्यों में सरकारी प्रभाव से काम बनते नजर आएंगे।

नर्सिग अधिकारी पुत्र ने पहली तनख्वाह में से 31000 का चेक गौ सेवा के लिए सौंपा

तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती पावा निवासी एक नर्सिग अधिकारी पुत्र ने अपने पिता के गायों के प्रति सेवा का जज्बा देखकर सरकारी सेवा की पहली तनख्वाह में से 31 हजार रुपए का चेक पिता को सौपा है। इस चेक की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उपखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

गायों के प्रति नर्सिग अधिकारी में दिखे इस प्रेम की हर कोई प्रेरणा ले रहा है। दरअसल, पावा निवासी एवं गौकुल गौशाला के व्यवस्थापक रामलाल जोशी एवं उनकी पत्नी सुन्दर देवी लंबे समय से गौशाला में सेवा कर रहे है। बतौर व्यवस्थापक के साथ गायों के प्रति अनूठा प्रेम बना हुआ है। उनके दांपत्य जीवन में दो बेटियां एवं दो बेटों का जन्म हुआ।

दूसरे नबंर के बेटे प्रवीणकुमार का जन्म 5 मई 1998 को हुआ। प्रथम से बारहवीं तक अध्ययन कोसेलाव के आदर्श स्कूल में किया। उसके बाद जोधपुर में महिराज नर्सिग काॅलेज में 2021 में नर्सिग के लिए चयन हुआ। नर्सिग के बाद 19 मार्च 2023 को चडीगढ़ के गोर्वनमेंट मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में नर्सिग अधिकारी के पद का पदभार ग्रहण किया।

जन्म दिन पर सौपा 31 हजार का चेक

5 मई को प्रवीण ने जन्मदिन के उपलक्ष में अपनी पहली तनख्वाह में से 31 हजार का चेक व्यवस्थापक पिता रामलाल को गौशाला के नाम सौपा। चेक की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। चंहुओर इस पोस्ट की सराहना हुई।

जवाई बांध : उपयोक्ता संगम संख्या 5 के अध्यक्ष पद पर शैतानसिंह गौगरा निविर्रोध निर्वाचित

तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती गोगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागंण में बुधवार को जवाई कमांड क्षेत्र के जवाई नहर वरद सिंचाई परियोजना के जल उपयोक्ता संगम 5 के अध्यक्ष के लिए शैतानसिंह पुत्र सरदारसिंह गोगरा निविर्रोध निर्वाचित हो गए है।

शैतानसिंह के पक्ष में भंवरसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह एवं जब्बरसिंह पुत्र नारायणसिंह ने अपने आवेदन वापस खींचने के कारण जल संसाधन विभाग की चुनाव टीम ने उन्हे निविर्रोध निर्वाचित किया है। उनकों विजयी का प्रमाण पत्र सौपकर शपथ दिलवाई है। शैतानसिंह के अध्यक्ष पद के विजयी होने पर माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

जवाई बांध के कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी ने बताया कि राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंध में कृषकों की सहभागिता अधिनियमए 2000 एवं नियम 2002 के तहत जवाई वृहद सिंचाई परियोजना तहसील सुमेरपुर के अन्तर्गत जल उपयोक्ता संगम संख्या 05 की प्रबंध समिति के अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु निम्नानुसार निर्देश जारी किये जाते है। इस मौके पर संघ अध्यक्ष नरपत सिंह मदेरणा, सांडेराव भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरधारी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये सदस्य हुए निविरोध निर्वाचित

एक से ईश्वरसिंह पुत्र किशोरसिंह, दो से भीमसिंह पुत्र पीरसिंह, तीन से रावताराम पुत्र पकाराम,चार से गुणेशसिंह पुत्र नाथूसिंह, पांच से रमेशकुमार व नाथूराम, छह से नाथूसिंह पुत्र वीरसिंह, सात से मंगलसिंह पुत्र करणसिंह, आठ से श्रीमती पारसकंवर पत्नी जब्बरसिंह, नौ से गिरधारीसिंह पुत्र अचलसिंह एवं दस से मांगीलाल पुत्र दानाराम निविर्रोध निर्वाचित हुए है।

तखतगढ़ : महिला जनप्रतिनिधि से दुव्यर्वहार का आरोप, मामला दर्ज

तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के पावा निवासी एक बहन ने अपनी बड़ी महिला जनप्रतिनिधि बहन सहित दो बहनों से दुव्यर्वहार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीया युवती ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 6 जून सुबह 7 बजे पावा निवासी करणसिंह पुत्र फतेहसिंह जोधा, जो उनके घर में जबरदस्ती घुसा गया। जहां उसकी जनप्रतिनिधि बड़ी बहन व नाबालिग बहन से दुव्यर्वहार किया। विरोध करने पर गाली ग्लौच किया।

शाम को शराब की बोत्तले लाकर घर में फेंकने व जानवर की हड्डिया घर में फेंकने की धमकी देते हुए छोटी बहन को धक्का दिया। जिससे नीचे गिर गई। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने पूर्व में ऐसी हरकते की।जिसका मुकदमा पूर्व में भी दर्ज किया गया था। आरोपी करणसिंह आदतन अपराधी की प्रकृति का है। पुलिस ने धारा 323,451, 504 आईपीसी ने मामला दर्ज कर जांच को हैड कांस्टेबल रविंद्र कुमार को सौंपी है।

ओडिशा में रिजर्व रेक से कुचलकर छह ठेका मजदूरों की मौत

भुवनेश्वर। ओडिशा में जाजपुर-क्योंझर रोड के पास बुधवार को बिना इंजन की रिजर्व रेक से कुचलकर छह ठेका मजदूरों की मौत हो गई

पूर्व तटीय रेलवे के सूत्रों ने बताया कि रेलवे के काम के लिए एक ठेकेदार द्वारा काम पर रखे गए कुछ ठेका मजदूरों ने जाजपुर-क्योंझर रोड के पास हवा और बारिश से सुरक्षा पाने के लिए स्थिर रेक के नीचे शरण ली थी। इसी दौरान बिना इंजन वाली एक मानसून रिजर्व रेक तेज आंधी के कारण लुढ़क गई, जिससे छह श्रमिकों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

मुलताई के पास ट्रैक से उतरा मालगाड़ी का एक डिब्बा

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के नागपुर-इटारसी मध्य रेलवे के मुलताई और चिचंडा स्टेशन के बीच आज मालगाड़ी का एक डिब्बा अप ट्रैक से नीचे उतर गया। तीसरी लाइन से अप ट्रेनों को निकालने से यातायात बाधित नही हो सका।

रेलवे सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे के दरम्यान मुलताई और चिचंडा के बीच अप ट्रैक के खंबा नंबर 914/23 के पास यूआर ट्रेन जो ट्रैक पर पटरिया उतारने का काम कर रही थी के पीछे से तीसरे वैगन के दाहिने साइड की फस्ट लोडिंग वैगन बेपटरी हो गई।

जानकारी मिलने पर नागपुर और आमला से रेलवे के तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। सुधार कार्य के बाद दोपहर करीब एक बजे वैगन को पटरी पर लाया गया। अप ट्रैक पर कार्य चलने से इस ट्रैक से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को तीसरी लाइन से निकालने से नागपुर इटारसी मार्ग पर यातायात बाधित नहीं हो सका।

कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की लखनऊ अदालत परिसर में हत्या

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की जिला अदालत परिसर में बुधवार दिनदहाड़े एक दुस्साहिक वारदात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ ​​जीवा की पुलिस अभिरक्षा में गोली मार कर हत्या कर दी गई। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गंभीर रूख अपनाते हुए तीन सदस्यीय विशेष जांच कमेटी (एसआईटी) का गठन किया है। अपर पुलिस महानिदेशक टेक्निकल मोहित अग्रवाल, नीलब्ज़ा चौधरी और अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार एसआईटी के सदस्य होंगे। जांच कमेटी को एक सप्ताह में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वकील के वेश में आए हमलावर ने जीवा पर पीछे से एक के बाद एक कई गोलियां दागी जब वह किसी मामले में पेशी पर आया था। हमलावर ने पांच से छह राउंड गोलियां चलाईं। लहूलुहान जीवा को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर की पहचान जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र निवासी विजय यादव के तौर पर की गई है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

इस गोलीबारी में एक डेढ़ वर्षीय बालिका और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। दुस्साहिक वारदात के बाद अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। कचहरी परिसर में मौजूद वकीलों ने घटना के प्रति विरोध जताते हुए खुद की सुरक्षा की मांग की और धरना दिया। सूत्रों के मुताबिक घायल बालिका लक्ष्मी अपनी मां के साथ न्यायालय आई थी जहां उसके पिता की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी। इस गोलीबारी में सिपाही लाल मोहम्मद के पैर में गोली लगी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले का निवासी जीवा की गिनती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर में होती थी। उस पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करीब दो दर्जन मुकदमे लंबित हैं। जीवा के ताल्लुकात माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी से थे। जीवा फिलहाल लखनऊ की जेल में बंद था। हाल ही में प्रशासन द्वारा उसकी संपत्ति भी कुर्क की गई थी।

शुरुआती दिनों में वह एक दवाखाना संचालक के यहां कंपाउंडर के नौकरी करता था। इसी नौकरी के दौरान जीवा ने अपने मालिक यानी दवाखाना संचालक को ही अगवा कर लिया था। घटना के बाद उसने 90 के दशक में कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का भी अपहरण किया और फिरौती दो करोड़ की मांगी थी। इसके बाद जीवा हरिद्वार की नाजिम गैंग में घुसा और फिर सतेंद्र बरनाला के साथ जुड़ा लेकिन उसके अंदर अपनी गैंग बनाने की तड़प थी।

इसके बाद उसका नाम 10 फरवरी 1997 को हुई भाजपा के कद्दावर नेता ब्रम्ह दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया। जिसमें बाद में संजीव जीवा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। जीवा थोड़े दिनों बाद मुन्ना बजरंगी गैंग में घुस गया और इसी क्रम में उसका संपर्क मुख्तार अंसारी से हुआ। कहते हैं कि मुख्तार को अत्याधुनिक हथियारों का शौक था तो जीवा के पास हथियारों को जुटाने के तिकड़मी नेटवर्क था। इसी कारण उसे अंसारी का वरदहस्त भी प्राप्त हुआ और फिर संजीव जीवा का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आया।

कुछ सालों बाद मुख्तार और जीवा को साल 2005 में हुए कृष्णानंद राय हत्याकांड में कोर्ट ने बरी कर दिया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए। इनमें से 17 मामलों में संजीव बरी हो चुका है, जबकि उसकी गैंग में 35 से ज्यादा सदस्य हैं। जीवा पर साल 2017 में कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में भी आरोप लगे थे, इसमें जांच के बाद अदालत ने जीवा समेत चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

कोल्हापुर में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

कोल्हापुर। महाराष्ट्र में बुधवार को कोल्हापुर-बंद के दौरान व्यस्त महाद्वार रोड इलाके में आक्रामक भीड़ की ओर से तोड़ फोड़ और दुकानों पर पथराव से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चेतावनी दी कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है।

गौरतलब है कि एक समुदाय के कुछ युवकों द्वारा मोबाइल पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट करने के विरोध में हिंदुत्ववादी संगठनों ने ‘कोल्हापुर बंद’ का आह्वान किया था। पुलिस ने आक्रामक लोगों को तितर-बितर करने के लिए कुछ स्थानों पर भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे।

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर एकत्रित होने के बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विशाल मोर्चा निकाला और आक्रोशित होकर दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया और पान लाइन, महाद्वार रोड बिंदु चौक और महालक्ष्मी मंदिर के पास की कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर हल्का लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया, लेकिन स्थिति नियंत्रित नहीं होने पर पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

इस बीच, स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद, जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने स्थिति पर चर्चा करने के लिए लक्ष्मीपुरी थाने में हिंदुत्ववादी संगठनों के नेताओं की एक बैठक बुलाई। इस बीच, मुख्यमंत्री शिंदे ने मंगलवार को शिवराज्याभिषेक दिवस पर एक विशेष समुदाय के कुछ युवाओं द्वारा मोबाइल पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीरों वाले आपत्तिजनक स्टेटस डालने के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त करने के लिए हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा बंद के आह्वान के बाद कोल्हापुर में उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति पर मुंबई में प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने लोगों से शहर में शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों का सहयोग आवश्यक है।

शिंदे ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। उन्होंने खुद संबंधित अधिकारियों से बात की है। राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडनवीस भी गृह विभाग के अधिकारियों से बात कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति का सरकार समर्थन नहीं करेगी।उधर, जिला संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि आपत्तिजनक स्टेटस मामले में कुल छह लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।

कोल्हापुर में गुरुवार आधी रात तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक समुदाय के लोगों के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाये जाने के विरोध में बुधवार को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद प्रशासन ने गुरुवार आधी रात तक इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिले में कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर राहुल रेखावर ने सरकार से इंटरनेट सेवाएं बंद किये जाने की अपील की थी।इसी के मद्देनजर राज्य के गृह विभाग ने कल आधी रात तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज आई सीएनजी लॉन्च

जयपुर। प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स ने देश की पहली ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी वाली अल्ट्रोज आई सीएनजी को आज लॉन्च किया।

इस अवसर पर कंपनी ने बताया कि कार को 7.55 लाख रुपए के शुरुआती (ऑलइंडिया-एक्स शोरूम प्राइज) दाम पर लॉन्च किया गया। इसी तरह टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी एक्सएम प्लस की कीमत आठ लाख 40 हजार 400, एक्सएम प्लस (एस) की आइ लाख 84 हजार 900, एक्सजेड नौ लाख 52 हजार 900, एक्सजेड प्ल्स (एस) नौ लाख 990 और एक्सजेड प्ल्स ओ (एस) की कीमत 10 लाख 54 हजार 990 रुपए आल इंडिया एक्स शोरुम रखी गई है।

टाटा मोटर्स ने इंडस्ट्री की पहली सीएनजी टेक्नोलॉजी विकसित की है। कंपनी की कार अल्ट्रोज आईसीएनजी में सामान रखने की जगह से कोई समझौता नहीं किया गया है और अल्ट्रोज आईसीएनजी को कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें वॉयस अस्सिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर शामिल हैं।

टियागो और टिगोर की सफलता के बाद अल्ट्रोज आईसीएनजी कंपनी की तीसरी ऐसी सीएनजी गाड़ी है, जो उपभोक्ताओं को केवल पर्सनल सेग्मेंट में ऑफर की जा रही है। युवा कार के खरीदारों के लिए सीएनजी को कूल विकल्प को अपनाते हुए कंपनी ने ओएमजी! इट्स सीएनजी अभियान लॉन्च किया है। कंपनी के इस कैंपेन में अल्ट्रोज आईसीएनजी की खूबियों के बारे में उपभोक्ताओं को बताया गया है।

इस मौके टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिसिटी मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि ज्‍यादातर उपभोक्ता अब वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही वह ऐसी कार चाहते हैं, जो ईंधन की खपत में किफायती हो और इसके साथ ही उसे चलाने से प्रदूषण भी नहीं हो। एक ईंधन के तौर पर सीएनजी की बड़े पैमाने पर उपलब्धता और सीएनजी तक लोगों की पहुंच से अब इसे काफी संख्या में उपभोक्ता अपनाने लगे है।

उन्होंने कहा कि सीएनजी गाड़ियों में सामान रखने की समस्या का भी निदान करते हुए इस गाड़ी को बाजार में उतारा गया और उपभोक्ताओं को ढेरों विकल्प दे रहे हैं कि वह अपनी पसंदीदा गाड़ी का चयन कर सकें।

अल्ट्रोज आईसीएनजी को छह वैरिएंट्स में पेश किया गया है जो चार रंगों, ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, ऑर्केड ग्रे और ऐवेन्यू वाइट जैसे रंगों में मिल रही है। इसकी खरीद पर तीन साल या एक लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी मिलेगी। इसमें सिंगल ईसीयू में पेट्रोल और सीएनजी मोड में बेहद आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट होने से उपभोक्ताओं को ड्राइविंग के दौरान इसके सीएनजी मोड में कार को स्विच करने की चिंता नहीं रहती।

कंपनी ने राजस्थान में सीएनजी मार्केंट में पिछले एक वर्ष में दुगनी वृद्धि की हैं। जयपुर, कोटा, अलवर, उदयपुर एवं जोधपुर क्षेत्र शीर्ष सीएनजी मार्केंट है। राजस्थान में 72 सेल्स आउटलेट है जिसमें आठ जयपुर में है। इसी तरह राज्सथान में 41 सर्विस आउटलेट हैं जिसमें आठ जयपुर में है। इसी तरह राजस्थान में 220 सीएनजी पम्प है जिसमें 39 जयपुर में हैं।