Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 181 -
होम ब्लॉग पेज 181

तखतगढ़ : पति पर दुधमुंही बच्ची को छीन कर ले जाने का आरोप

तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के बागरा हाल पावा निवासी एक विवाहिता ने पति के खिलाफ दुधमुंही बच्ची को छीन कर अपने कब्जे में ले जाने का आरोप का लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी प्रकाश कुमार जीनगर ने बताया कि जालोर जिले के बागरा हाल पावा निवासी रिंकू उर्फ रिकीता पत्नि भरत रावल ने अपने पिता नारायणलाल रावल के साथ थाना प्रभारी को रिपोर्ट पेश कर बताया कि 1 जून 2018 को हिन्दू रिति रिवाज अनुसार आर्य समाज जोधपुर में भरत कुमार पुत्र भवरलाल जाति रावल के साथ प्रेम विवाह किया। विवाह के पश्चात् पति भरत कुमार उसको सुरत (गुजरात) लेकर गया। दाम्पत्य जीवन के निर्वहन से दो सन्तानें जानवी 4 वर्ष, मानवी डेढ़ वर्ष की है।

मानवी के जन्म के पश्चात भरत कुमार व उसके पिता भवरलाल पुत्र चुनीलाल, उसकी माता मदीया पति भंवरलाल, उसका बड़ा भाई ओम प्रकाश उर्फ पिन्टु रावल, बहिन संगीता पत्नी विक्रम कुमार हाल तखतगढ़, रेखा पुत्री भंवरलाल हाल ओडवाडा जिला जालोर सभी ने एकराय होकर विवाह से पूर्व सामाजिक कार्यक्रम में मुझे गलत सिखावट कर व मुझ प्रार्थिया को मेरे माता पिता के विरुद्ध भडका कर प्रेम विवाह करने के लिए विश्वास में लेकर पीहर से भाग कर शादी करने के लिए तैयार किया गया।

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पति भरत कुमार के साथ विवाह के कुछ समय बाद आरोपियों ने एकराय होकर हमेशा छोटी छोटी बातो को लेकर प्रार्थीया के साथ लाने गाली गलोच करता पूर्ण व्यवहार व मारपीट करने लगे। भरत कुमार आदतन शराब प्रवृति का व्यक्ति हैं, जिसकी जानकारी मुझ प्रार्थीया को प्रेम विवाह करने पर हुई। पति भरत कुमार आये दिन प्रार्थया के साथ मारपीट करता रहा। दहेज में पीहर वालों से रूपये लाकर देने की अवैध मांग करता था।

रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके पति भरत कुमार आए दिन किसी अन्य लड़की से बाते करता हैं। उसके पीहर वालो द्वारा काफी समझाने के बावजूद भी अभियुक्त भरत कुमार नहीं मान रहा हैं एव अपनी जिद पर अड़ा हुआ हैं। अगस्त 2021 में पति भरत कुमार ने शराब पीकर प्रार्थया के साथ मारपीट कर गर्भवती हालत में ससुराल पर से बेदखल कर दिया। जिससे प्रार्थया अपने पिता के साथ पीहर आई।

फिर पुत्री के जन्म के पश्चात समझाईस कर पुनः ससुराल भेजा गया। लेकिन प्रार्थया व उसके माता पिता द्वारा काफी समझाईस करने के बावजूद भी क्रूरतापूर्ण व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। 26मई 2023 को पति भरत कुमार, ससुर भंवरलाल, सास मदीया, ननद रेखा ने दहेज की मांग को लेकर प्रार्थीया के साथ जमीन पर नीचे गिराकर खीचते हुए मारपीट करते हुए ससुराल घर से बेदखल कर दिया। पति भरत कुमार ने प्रार्थीया की दुधमुंही बच्ची को जोर जबरदस्ती छीन कर अपने कब्जे में ले ली हैं।

डेढ़ वर्षीय बेटी की मौत पर ससुराल पक्ष का नहीं पसीजा दिल

तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बसंत निवासी एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ उसकी डेढ़ वर्षीय बीमार बेटी की मौत के बाद भी दिल नहीं पसीजने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि नया जोयला हाल बसंत निवासी कोनू पत्नी संजय कुमार पुत्री ओटाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका विवाह 25 नवंबर 2020 को हिन्दू व जाति रिति रिवाज अनुसार बसंत में‌ सम्पन्न हुआ था।

विवाह के समय‌ पीहर द्वारा अपनी हैसियत अनुसार उपहार स्वरूप सोने चांदी के आभूषण, टेबल कुर्सी सेट, सोफासेट व घर बिक्री का दिये थे। विवाह के बाद नया जोयला आई और दाम्पत्य जीवन का निर्वहन किया। दांपत्य जीवन में एक पुत्री सोनिया का जन्म दिनांक 14 नवंबर 2021 को सरकारी अस्पताल में हुआ था। जन्म के पश्चात बेटी कमजोर व बीमार होने से सरकारी अस्पताल शिवगंज में ईलाज हेतु भर्ती करवाया गया। जहां से छुट्टी मिलने पर बंसत आई। लेकिन दिनांक 29 मार्च 2023 को अचानक बेटी की तबीयत खराब होने पर मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना ससुराल पक्ष को दी। लेकिन वे नहीं आए।

विवाह के कुछ समय बाद पुत्री के जन्म से पूर्व ही पति संजय कुमार, सास हवनी बाई, ननद दिवाना हमेशा छोटी छोटी बातों को लेकर गाली गलोच व मारपीट करने लगे। गर्भवती के दौरान मानसिक एवं शारिरीक यातनाएं दी। बच्ची को जन्म दिया था। दहेज में पीहर वालों से रूपये लाकर देने की अवैध मांग करते है। दहेज की अवैध मांग करते पति संजय कुमार आए दिन किसी अन्य लड़की से घण्टों भर बाते करता हैं।

सबगुरु राशिफल : 6 जून मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। आषाढ़ मास , शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 03.49 बजे बाद तृतीया तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कामकाज में सफलता मिलेगी। आज आपको प्रतियोगिता में आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे। बेवजह किसी से विवाद परेशानी उत्पन्न कर सकते है। नवीन लोगों के साथ मित्रता होगी। नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगी। पिछले दिनों से चल रही लेन-देन की कोई बडी डील तय हो जाने की खुशी होगी। आज अगर आप किसी की गोपनीय बातें जान गए हो तो वे बातें किसी को भी न बताएं।

वृषभ :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किए जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

मिथुन :- आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा। खानपान का ध्यान रखें। समस्याओं का निराकरण होगा। व्यापार में प्रगति होगी। राजकाज से लाभ होगा। कार्य में सफलता प्राप्त होगी। रोजगार को लेकर चल रही बातचीत एक नाजुक दौर में है, धैर्य रखें, और बहुत सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं। जो चीज आपके लिए शौक भर थी, वह भी धनोपार्जन का मार्ग बन सकती है, लेकिन वहीं धन आने का कोई पुराना और भरोसेमंद जरिया धीरे-धीरे अपना ठिकाना बदल लेगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना पड सकता है। मित्रों व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजी व रोजगार में किया गया निवेश लाभप्रद रहेगा। कुछ लोगों के जीवन में नए अवसर आयेंगे जिन्हे नजरअंदाज न करें अन्यथा बाद में आत्मग्लानि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। आज दूसरों की बातों को इधर से उधर करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है। परिजनों का सहयोग करना पडेगा। मन चलायमान रहेगा।

सिंह :- आज नौकरी और व्यापार में लाभ के संकेत हैं। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। सम्बन्धों के प्रति त्याग से ही मधुरता आएगी। परिवार में माहौद सुखद रहेगा। मन परेशान रहेगा, परन्तु कोई गलत निर्णय नहीं हो पाएगा। किसी अच्छे व्यक्ति की सलाह प्राप्त होगी। समस्या का निराकरण होगा। घर परिवार में वैचारिक मतभेद कम होने से जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे। पहले की अपेक्षा आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। महिलाएं सन्तान के प्रति अति संवेदनशीलता न रखें।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद है। मित्रों एवं स्वजनों से भेंट होगी। बौद्धिक चर्चा में विवाद टालकर समाधानकारी व्यवहार ही करना होगा। नौकरी-पेशे वाले लोगों के लिए आज का दिन ऑफिस में दिन चुनौती भरा हो सकता है। काम का दबाव बढ़ने के साथ ही गलतियां हो सकती है। आपको काम की गुणवत्ता को बनाये रखना होगा। टीमवर्क के साथ काम आसानी से पूरा हो जायेगा। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होगी। आज शाम का वक्त बच्चों के साथ गुजारना बेहतर रहेगा।

तुला :- आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जाएगा। संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी। किसी कीमती वस्तु की खरीददारी हो सकती है। घरेलू समस्याओं का निराकरण होगा। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। आज आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं। आज का दिन बढ़िया रहेगा। मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी नए कार्य की शुरूआत हो सकती है।

वृश्चिक :- आज आप अपने नये काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं। काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा। आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी दिन ठीक है। उगाही के लिए अच्छा दिन है। मित्रों और परिवारजनों के साथ आनंद प्राप्त होगा। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फायदेमंद साबित होंगे।

धनु :- आज आप कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश में कामयाब होंगे। आज बड़ा लाभ होगा। दुष्ट जन हानि पहुंचा सकते हैं। दिन की शुरुआत में थोडा समय धर्म में दें। आज किसी असहाय की मदद जरूर करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें, अन्यथा उलझ सकते हैं। जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पडेगा। कठिन परिश्रम से लाभ होगा। स्वास्थ्य में हीनता रहेगी। स्वजनों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पायेगा। नौकरी में संभलकर रहें। साथियों का सहयोग कम मिलेगा। ननिहाल पक्ष की तरफ से चिंताजनक समाचार आएगा।

मकर :- आज आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। परिजनों के साथ होने वाली गलतफहमी से बचें। व्यर्थ में धन खर्च होगा। दिन सामान्य रहेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। बुद्धि के द्वारा कार्यों में सफलता मिलेगी। राजपक्ष से संतुष्टि होगी। मानसिक उचाट और दुविधा के कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे। रोमानी नजरिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी। जरुरत से ज्यादा जज्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है।

कुंभ :- आज आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है। क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं। रूके हुए कार्य में प्रगति होगी। व्यापार से लाभ होगा। नये मित्र बनेंगे। प्रसन्नता का समाचार मिलने का योग है। वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त होगा। आज आपको अपनी विशेषता के लिए खूब तारीफ मिलेगी। आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं।

मीन :- आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है। दिनचर्या अच्छी रहेगी। धन का लाभ होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। प्रियजन से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आज आपके कामकाज में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हो सकती है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

मंत्रालयिक संवर्ग बाबुओं ने मुख्यमंत्री गहलोत से फिर लगाई गुहार

बीकानेर/अजमेर। राजस्थान के अधीनस्थ विभागों, सचिवालय, सरकारी, अर्धसरकारी, स्वायत्तशासी विभागों, आयोगों, निकायों, निगमों, बोर्डों में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग बाबू को ग्रेड पे 3600 ;L 10 देने की मांग पर 6 जून को होने वाली मंत्री परिषद की बैठक में निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री से की गई गुहार लगाई गई है।

अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर के प्रदेश संयोजक कमलनारायण आचार्य ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाई है कि राजस्थान के मंत्रालयिक संवर्ग के कनिष्ठ सहायक के ग्रेड पे कम होने के कारण आर्थिक नुकसान हो रहा है। जो संवर्ग बाबू संवर्ग से कम वेतनमान ले रहे थे अथवा समान वेतनमान में थे उनका ग्रेड पे 3600 एल-10 कर बाबू को आर्थिक बराबरी से पीछे धकेल दिया गया, जबकि मंत्रालयिक संवर्ग के कार्यभार में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है।

राजस्थान सरकार द्वारा हमारी प्रमुख मांग ग्रेड पे 3600 को दरकिनार कर अनिर्णय की स्थिति पैदा कर दी है जिससे राजस्थान के समस्त बाबूओं में हताशा एवं तीव्र आक्रोश उत्पन्न हो गया है। उल्लेखनीय है कि इस सम्बन्ध में बीकानेर से जयपुर तक पैदल मार्च किया गया।

आपने बार-बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देता-देता नहीं थकूंगा यही याद दिलाते हुए अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच आपसे पुरजोर मांग करता है कि मुख्यमंत्री महोदय आप बाबूओं की पीड़ा को समझते हुए अपने कथन को सिद्ध करते हुए 6 जून को मंत्री मण्डलीय बैठक में निर्णय करते हुए राजस्थान के कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड-द्वितीय को ग्रेड-पे 3600 लेवल-10 प्रदान कर मंत्रालयिक संवर्ग को खोई हुई प्रतिष्ठा प्रदान करते हुए आर्थिक न्याय प्रदान करने की कृपा करें।

अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर के प्रदेश संरक्षक मदन मोहन व्यास ने आशा प्रकट की है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय न्याय प्रदान करने एवं मंत्रालयिक संवर्ग टकराव की स्थिति को समाप्त करने में सफल रहेंगे।

रेलवे अजमेर मण्डल पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

अजमेर। विश्व पर्यावरण दिवस अजमेर मण्डल ने शानदार तरीके से मनाया। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण अभियान के तहत इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं के अंतर्गत प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान विषय पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। मिशन लाइफ कार्यक्रम और पर्यावरण दिवस के अंतर्गत सोमवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन अजमेर मंडल पर किया गया।

इसके अंतर्गत अधिकारी क्लब, कचहरी रोड अजमेर में योग प्रशिक्षक ओपी कुल्मी ने ध्यान व योग का प्रशिक्षण दिया। स्वयंसेवी संस्था ईशा फाउंडेशन के माध्यम से सेव सॉइल पर वेबीनार आयोजित किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ व अधिकारियों ने ऑफिसर्स क्लब अजमेर में पौधारोपण किया साथ ही 100 से अधिक पौधे वितरित किए।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक धनखड़, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर मनमोहन मीणा, मण्डल कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी सहित मण्डल की कल्याण तथा ईएनएचएम शाखा सहित अन्य रेल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

पर्यावरण जागरूकता संबंधित रैली भी निकाली गई। जागरूकता रैली व श्रमदान (प्लास्टिक संग्रह) कार्यक्रम मण्डल के अजमेर, उदयपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, भीलवाड़ा और अन्य स्टेशनों पर आयोजित किया गया जिसमें कर्मचारियों, अधिकारियों, स्काउट/एनसीसी और एनजीओ शामिल थे। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।

स्वच्छता जागरूकता के लिए ऑडियो/वीडियो क्लिप सार्वजनिक उद्घोषणा सिस्टम व वीडियो स्क्रीन पर चलाए गए। विभिन स्टेशनों, डीजल शेड आबूरोड, जोनल प्रशिक्षण केंद्र, अस्पतालों, कॉलोनियों, टीआरडी डिपो, कोचिंग डिपो, रनिंग रूम आदि में वृक्षारोपण किया गया। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण जागरूकता के पोस्टर लगाए गए।

कठोर परिश्रम का फल जरूर मिलता है : भूराराम सीरवी

तखतगढ़ (पाली)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी ने कहा कि कठोर परिश्रम करने वाले को फल जरूर मिलता है। वे सोमवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बूसी के तत्वावधान में हाल ही में यूपीएससी चयनित राकेश कुमार के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

इस मौके पर कांग्रेसी नेता शिशुपालसिंह राजपुरोहित ने कहा कि मां के लाडले राकेश ने देश में गांव का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह में देवीसिंह निंबाड़ा ने कहां की भविष्य में हौसला अफजाई करने के लिए ऐसे आयोजनों की जरूरत है। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच शिमला चौधरी ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने नव चयनित राकेश, उसकी माता सुखिया बाई, पिता अमराराम का सम्मान किया। इस मौके पर भोपालखां पादरली तुर्कान, डरी के पूर्व सरपंच राजूराम मीणा, डीएफएमटी सदस्य गणेशराम चौधरी, उपसरपंच प्रमिला परमार भूतपूर्व सरपंच गंगाराम सीरवी,पाली सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के एमडी पुनाराम सीरवी सहित अन्य अतिथियों ने सामूहिक फोटो कैप्चर करवाया।

पर्यावरण दिवस पर लगाया पौधा

ग्राम सेवा सहकारी समिति के हॉल मे सम्मान समारोह के बाद पीसीसी सचिव भूराराम सीरवी,नव चयनित यूपीसी राकेश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

नहीं पहुंच पाए पाली कलेक्टर

यूपीएससी चयनित राकेश कुमार के सम्मान समारोह को लेकर सोमवार को बूसी ग्राम सेवा सहकारी समिति के हॉल में जिला कलेक्टर नमिट मेहता के सान्निध्य प्रस्तावित था।लेकिन, मुख्यमंत्री के उज्जवला योजना के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कारण वेे कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए।

तखतगढ़ में मारुति वैन व बाइक भिडंत में दो घायल

तखतगढ़(पाली)। कस्बे के पादरली रोड स्थित नयाखेड़ा मार्ग पर एक मारुति वैन एवं बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर तखतगढ़ 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उन्हें रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार दोनों के पैर फैक्चर हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सको दोनों को सुमेरपुर रेफर किया गया। 108 एम्बुलेंस सूत्रों ने बताया कि तखतगढ़ निवासी कैलाश कुमार पुत्र बाबूलाल जाती भील एवं शांतिलाल पुत्र रताराम, बाइक पर सवार होकर पादरली मार्ग होते हुए रोडला गांव मजदूरी के लिए जा रहे थे।

दरमियान बीच रास्ते में नयाखेड़ा मोड़ के निकट सामने से गुजर रही वेन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार कैलाश कुमार और शांतिलाल दोनों के पैर फैक्चर हो गए। सूचना के बाद 108 पायलट रणछोड़राम एवं ईएमटी रविंद्र सिंह द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

अजमेर : बालासोर ट्रेन दुखांतिका में दिवंगतों के रखा मौन, श्रृद्धांजलि अर्पित

अजमेर। युवा कांग्रेस ने सोमवार शाम बजरंगढ़़ चौराहे पर बालासोर रेल हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मलहोत्रा ने बताया कि शनिवार को उडीसा के बालासोर में हुई भंयकर रेल दुर्घटना में लगभग 300 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 900 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए बजरंगढ़़ चौराहे पर श्रृद्धांजलि सभा रखी गई। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखा तथा पुष्पांजलि अर्पित की।

अजमेर शहर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार द्वारा रेल दुघर्टना पर मृतकों और घायलों के लिए घोषित मुआवजा राशि तत्काल मुहैया कराई जाए ताएकि पीडितों व उनके परिजनों को आर्थिक संबल मिल सके।

श्रृद्धांजलि देने वालों में पवन ओड, सिद्धेष, शोएब अत्तू, अख़्तर कुरेशी, अकबर हुसैन, शीतल जोनवाल, इलियास खान, पायल जैन, नरेश सारवान, सिद्धेश कुमार, तोसिफ अहमद, भगवान सिंह चौहान, मोहम्मद हनीफ, धीरज खोरवाल, वल्लीउद्धीन चिष्ती, हर्ष टांक, दिलीप सांमरिया, सूरज कलौसिया, अकबर कठात, भूपेन्द्र पाल, प्रशांत सुनारीवाल, मोसिन रनरेज, मोहम्मद कैफ, सैययद मोईन, सबराज खान, अरषद, गफफार, मोनिष गोलु, अल्ताफ आदि युवा कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

नसीराबाद के फ्रामजी चौक स्थित शहीद स्मारक पर उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे मे मृतकों को मौन धारण कर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल ने बताया कि रेल हादसे से गहरा दुख हुआ। हादसे में मृतक सभी दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार जन को हिम्मत प्रदान करे और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर उचित कार्यवाही की जाने और सुरक्षा की दृष्टि से सभी रेल में आधुनिक उपकरण, सुधार, जांच की मांग की। कार्यक्रम में गजानंद शर्मा, हरीश गोमा, मुक्तिलाल डाबी, रामप्रसाद, प्रभुलाल, चांदमल, राजेश गोमा, त्रिलोकचंद सैनी, भगवानदास दपक्यवार आदि मौजूद रहे।

बाघसूरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष

नसीराबाद। सदर थाना अंतर्गत ग्राम बाघसूरी में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में महिलाओं सहित कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिस पर सदर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाघसूरी निवासी विमला ने सदर थाना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह सोमवार को अपने परिजनों के साथ खेत पर काम कर रही थी तभी वहां पर गांव के ही महेंद्र, कालू, सोनू, रामजीवनी, प्रेमी, कैलाश सभी एक राय होकर हाथों में सरिया लकड़ी कुल्हाड़ी लेकर आए और उनके साथ गंभीर रूप से मारपीट कर दी जिससे चांदमल, नरेश, संपत, महेश व विमला के साथ गंभीर रूप से मारपीट की जिससे पांचों घायल हो गए।

वहीं दूसरी ओर प्रेमी देवी ने भंवर, संपत, शिवा, अर्जुन, लालू, महेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सभी आरोपियों ने उनके साथ लकड़ी सरिया और चाकू से मारपीट की जिससे प्रेमी, सोनू, रामजीवनी, कालू व कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नसीराबाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। सदर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से परस्पर पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रामीणों को पर्यावरण की रक्षा के लिए किया जागरूक

नसीराबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर सचिव रामपाल जाट (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर) के निर्देशानुसार तालुका नसीराबाद के पीएलवी भरत प्रजापत ने सोमवार को ग्राम पंचायत देराठू में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

ग्राम वासियों को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बताया कि दुनियाभर में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को कई कार्यक्रमों के जरिए प्रकृति को संरक्षित रखने और इससे खिलवाड़ न करने के लिए जागरूक किया जाता है। इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों को पौधे लगाने, पेड़ों को संरक्षित करने, हरे पेड़ न काटने, नदियों को साफ रखने और प्रकृति से खिलवाड़ न करने जैसी चीजों के लिए जागरूक किया जाता है।

पर्यावरण का अर्थ हमारे आस-पास के वातावरण से हैं। पर्यावरण पेड़-पौधों, वायु हमारे आस-पास की सभी चीजों से मिलकर बनता है। पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता हैं। मानव और पर्यावरण एक दूसरे से संबंधित तथा एक दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण प्रदूषण- जैसे पेड़ों का कम होना, वायु प्रदूषण आदि मनुष्य के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालता हैं। मानव की अच्छी बुरी आदतों का प्रभाव सीधा पर्यावरण पर पड़ता हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मानव जाति को पर्यावरण के प्रति सचेत करना है। उसका उद्देश्य पूरी प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा करना हैं। इस अवसर पर एडवोकेट रवी चौधरी, रामधन जाट, संजय सोनी, राजकुमार जैन, नवल किशोर शर्मा, मंगल वैष्णव, राजेश वैष्णव, ओम प्रकाश शर्मा, बलराम चौधरी, पूर्व सरपंच पति दिनेश चौधरी, हुकम चंद सेठी, खजान सिंह राणावत, गोपाल जाट आदि मौजूद रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद ने रोपे 51 पौधे

भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नगरपालिका क्षेत्र में 51 पौधे रोपे और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। स्थानीय शाखा के पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी मधुसूदन बंसल ने बताया कि भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में मंदिर के निकट उद्यान सहित आसपास के स्थानों पर 51 पौधे लगाए गए।

पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन अनीता मित्तल द्वारा करवाया गया उसके बाद शाखा सदस्यों ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान सबसे अधिक 11 पौधे परिषद के कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल एवं उनकी पत्नी अनीता मित्तल द्वारा लगाए गए जिससे उन्हें परिषद के अनुसार पर्यावरण दंपती की उपाधि दी गई। इसी प्रकार अन्य सदस्यों द्वारा पांच-पांच पौधे लगाए गए तथा के सभी सदस्य पर्यावरण मित्र बने।

भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा द्वारा लगाए गए पेड़ पौधों में नीम, जामुन, बड़ पीपल, पीपल, पारस पीपल, गूलर, जंगल जलेबी, गुलमोहर, गिलोय, अशोका सहित कई अन्य प्रजातियों के पेड़ पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा अध्यक्ष रवि सोनी, सचिव चंद्रप्रकाश बंसल, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल सहित संजय कंसल, अमित चौकड़ीवाल, गगन मेहरा, प्रशांत खंडेलवाल, मधुसूदन बंसल तथा 2 बालक आयुष मंगल और ध्रुव सोनी उपस्थित थे।

नसीराबाद में MMCSBY कर्मी से LDC सहित ठेकेदार ने की मारपीट

नसीराबाद। राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लगाए गए कर्मचारी से चिकित्सालय के एलडीसी हंसराज गुर्जर सहित चिकित्सालय के सफाई ठेकेदार व अन्य द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है जिसमें पीड़ित ने सिटी थाना नसीराबाद में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 6 साल पहले लगे अतुल सिंह तोमर ने बताया कि चिकित्सालय में कार्य करने वाले एलडीसी हंसराज गुर्जर ने उसे फोन कर अपने कक्ष में आने को कहा जिस पर अतुल सिंह तोमर उसके पास पहुंचा जहां चिकित्सालय में ही सफाई ठेकेदारी का कार्य करने वाले रितेश भारद्वाज तथा कुलदीप गुर्जर एवं दो अन्य लड़कों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं 2 दिन पहले ही सफाई ठेकेदार रितेश भारद्वाज द्वारा उसे फोन पर धमकी भी दी गई।

तोमर ने बताया की एलडीसी हंसराज गुर्जर चिकित्सालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों सहित अन्य लोगों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में कागजी कार्रवाई करने के एवज में रुपयों की मांग करता है और यदि उसे रुपए नहीं दिए जाते तो वह उनके कागजों में कमी निकाल कर उन्हें रोक देता हैै।

ये है मामला

तोमर ने बताया कि लगभग एक माह पहले उसके अधीन कुलदीप गुर्जर को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्य के लिए लगवाया गया। एक माह बीत जाने के बाद भी वह कुछ भी नहीं सीख सका जिसकी शिकायत राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कपूर से की गई। कपूर ने तोमर से चुपचाप अपना कार्य करने की बात कही और मामले को ज्यादा नहीं बढ़ाने के लिए बोला। इस पर तोमर ने कुलदीप गुर्जर से कहा कि तुम मन लगाकर काम नहीं कर रहे हो और एक माह में तुमने कुछ भी नहीं सीखा जिस पर कुलदीप गुर्जर ने अपने राजनीतिक रसूखात की बात बताते हुए उसे धमकी दे डाली और सफाई ठेकेदार रितेश भारद्वाज के साथ दोनों उसे धमकाने लगे।

इसके बाद सफाई ठेकेदार रितेश भारद्वाज ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी और सोमवार को चिकित्सालय में आकर एलडीसी हंसराज गुर्जर के पास पीड़ित तोमर को बुलाकर उक्त पांचों ने मारपीट की जिसकी सारी रिकॉर्डिंग कैमरे में भी दर्ज हुई है। उक्त मामले में जब राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कपूर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह उनका आपसी मामला है। इसमें चिकित्सालय प्रबंधन कुछ भी नहीं कर सकता और पीड़ित तोमर ने पीएमओ को कोई लिखित शिकायत भी नहीं दी है ना ही मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है।

जबकि पीड़ित तोमर का कहना है कि उसने 2 दिन पूर्व ही प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कपूर को उक्त कार्रवाई के लिए अवगत कराया और उन्हें यह भी बताया कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई है, इसलिए वह सोमवार को कार्य पर नहीं आएगा तो उस पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कपूर ने तोमर को धमकाते हुए कहा यदि तुम ड्यूटी ज्वाइन नहीं करोगे तो तुम्हारा नाम सस्पेंड की लिस्ट में डाल दूंगा।

इस डर से तोमर ने सोमवार को अपनी ड्यूटी संभाली, परंतु ड्यूटी पर आते ही उसके साथ इस तरह का हादसा हो जाने से चिकित्सालय में कार्य करने वाले लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

इनका कहना है

चिकित्सालय में जो लड़ाई हुई है वह उनका आपसी मामला है इसमें चिकित्सालय प्रबंधन का कोई लेना देना नहीं और पीड़ित तोमर ने चिकित्सालय प्रबंधन को कोई लिखित शिकायत भी नहीं दी है।

डॉ विनय कपूर
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद