Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 184 -
होम ब्लॉग पेज 184

महाराष्ट्र पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को पाली से धर दबोचा

तखतगढ़ (पाली)। महाराष्ट्र पुलिस के आरए किडवई मार्ग चौकी पुलिस दल ने थाना क्षेत्र के बिठूड़ा पीरान गांव से धोखाधड़ी के दर्ज मामले में वांचित आरोपी को धर दबोचा है। आर ए किडवई मार्ग पुलिस इंस्पेक्टर अन्ना गाडेकर ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुम्बई ले गई है।

दरअसल, इस वर्ष मुकदमा संख्या 16 के आरोपी कपूराराम पुत्र हरजीराम माली की तलाशी के लिए दबीचे दीे रही थी। पुलिस इंस्पेक्टर अन्ना गाडेकर ने मय टीम ने थाना प्रभारी प्रकाश कुमार जीनगर से सम्पर्क कर आरोपी की तलाषी के लिए सहयोग मांगा। दल ने बिठूड़ा पीरान से आरोपी कपूराराम पुत्र हरजीराम माली को गिरफ्तार कर मुम्बई ले गई है।

ज्यादती का आरोप, मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के चाणौद निवासी एक पिता ने पुत्री से वेनपुरा निवासी भीमाराम पुत्र बाबूलाल के खिलाफ ज्यादती करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया कि 28 मई की रात आरोपी वेनपुरा निवासी भीमाराम एवं चाणौद निवासी उसका भाणेज सुरेश के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

सतत् वृक्षारोपण करते रहना मेरे जीवन का संकल्प : डॉ नवीन परिहार

अजमेर। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) अजमेर अपने माता-पिता की याद में वर्ष 1996 से लगातार प्रतिदिन एक पेड़ लगा रहे हैं। उनका कहना है कि आगे भी जीवन पर्यन्त यह कार्यक्रम जारी रहेगा।

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अजमेर संभाग के सभी जिलों की 1201 पशु चिकित्सा संस्थाओं में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। नागौर जिले में जायल, डीडवाना सहित पशु चिकित्सा संस्थाओं और गौशालाओं में लगभग एक हजार पौधे लगाए जाएंगे।

भीलवाड़ा में 238 पशु चिकित्सालयों में 400, टोंक जिले में लगभग 500 वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाना है। इसी तरह अजमेर में सुबह 8 बजे आनासागर नई चौपाटी पर वृक्षारोपण किया जाएगा। सुबह 8.30 से 9 बजे श्री प्राज्ञ रूपरजत गौशाला में नीम, शीशम, बरगद, जामुन, गूलर, अर्जुन आदि के लगभग 500 पौधे लगाए जाएंगे। ऐसे पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी पत्तियां गाय खा सकती हैं।

सुबह 10 कृषि विज्ञान केन्द्र अजमेर में वृक्षारोपण कार्यक्रम है जिसमें अजमेर कलक्टर डॉ भारती दीक्षित, अतिरिक्त कलक्टर देविका तोमर, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ भाटी, निदेशक विस्तार, पशुपालन विभाग के रिटायर्ड जिला अधिकारी, विभाग की महिला पशु चिकित्सक एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़लिया व नारेली गौशाला में कलक्टर, अतिरिक्त कलक्टर, डॉ नवीन परिहार एवं ग्राम पंचायत सरपंच वृक्षारोपण करेंगे। दोपहर बाद डॉ नवीन परिहार गांव अरड़का की नरसिंह गौशाला, गांव थांवला की गौशाला, किशनगढ़ की मदनेश गौशाला एवं मसूदा में वृक्षारोपण करेंगे।

राजस्थान सरकार के पशु पालन मंत्री लालचंद कटारिया बांदरसिंदरी की माधव गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। डॉ परिहार ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है जब अजमेर संभाग की 1201 पशु चिकित्सा संस्थाओं में वृक्षारोपण कर हरे भरे संस्थाओं का संदेश दिया जा सकेगा।

सीआरपीएफ रेपिड एक्शन फोर्स का विशेष दल पहुंचा राजगढ़ धाम

अजमेर। समीपवर्ती सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड पड़ा।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि रविवारीय मेले में कमाण्डेन्ट विनोद कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ की विशेष इकाई रेपिड एक्शन फोर्स जयपुर के 50 जवानों के विशेष दल ने धोक लगाकर अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना की। कमाण्डेन्ट कुमार ने कहा कि राजगढ़ भैरवधाम प्रदेश ही नहीं देशभर में विख्यात ऐसा धार्मिक स्थल है जहां पर किसी भी रूप में दान नहीं लिया जाता बल्कि आने वाला श्रद्धालु खाली हाथ आता है और बाबा की कृपा से झोली भरकर जाता है।

मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति व कन्या भ्रुण हत्या को रोकने का संकल्प दिलाया। महाराज ने कहा कि नशा विनाश का मूल कारण है व नशा ही समस्त बुराईयों की जड़ है, नशे का त्याग करना चाहिए।

धाम पर हजारों की भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए काफी इन्तजार करना पड़ा जिसके बाद सभी ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन और सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। सभी ने मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष की भी परिक्रमा की।

खरगोन : निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गिरने से 7 साल की बालिका की मौत

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित चमेली की बाड़ी क्षेत्र में आज निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गिर जाने के चलते 7 वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई।

जिला अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार 7 वर्षीय आनंदी की डूब जाने से मृत्यु हो गई। वह चमेली की बाड़ी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान वह सेप्टिक टैंक में गिर गई। जब उसके पिता भीम सिंह ने उसे ढूंढना आरंभ किया तो वह कहीं नहीं मिली। बाद में सेप्टिक टैंक में झांक कर देखा गया तब वह पानी में डूबी हुई मिली और उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। निर्माणाधीन मकान का उक्त टैंक फिलहाल पानी के भंडारण के लिए काम आ रहा था।

जिला अस्पताल के डॉक्टर विकास तलवारे ने बताया कि बालिका की डूबने की वजह से मृत्यु हुई है। उसे मृत अवस्था में लाया गया था। मृतक बच्ची के पिता भीम सिंह ने बताया कि वह उस निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी कर रहे अपने रिश्तेदार राहुल के पास मिलने आया था। इसी दौरान बच्चे खेलने लग गए और आनंदी सेप्टिक टैंक में जा गिरी।

बालासोर रेल दुर्घटना की सीबीआई के साथ सीआरएस जांच भी होगी

नई दिल्ली/भुवनेश्वर। सरकार ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को हुई रेल दुर्घटना के कारणों की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का फैसला किया है। सरकार ने यह भी साफ किया कि सीबीआई जांच के साथ साथ रेल संरक्षा आयुक्त की जांच भी चलेगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि जिन परिस्थितियों में यह दुर्घटना हुई है और अब तक जो भी सूचनाएं रेलवे एवं प्रशासन की ओर से प्राप्त हुईं हैं। उसे देखते हुए आगे की जांच के लिए पूर मामले को सीबीआई को देने का फैसला किया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार इस बारे में रेलवे बोर्ड जल्द ही कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को एक पत्र भेजने वाला है और इसके बाद सीबीआई जल्द से जल्द जांच शुरू कर देगी। अधिकारियों के मुताबिक रेल संरक्षा आयुक्त की जांच भी जारी रहेगी क्योंकि यह वैधानिक अनिवार्यता है।

नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड की सदस्य (परिचालन एवं व्यापार संवर्धन) जया वर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि घटना में खामियों का पता लग गया है और दोषियों की भी पहचान हो गयी है लेकिन सीआरएस जांच के बाद ही उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

रेलवे के सूत्रों से पता चला है कि बहनगा स्टेशन पर रिले रूम खुला मिला था जो एक बहुत अहम संरक्षा चूक है। सामान्यत: रिले रूम सिगनल एवं टेलीकॉम (एस एंड टी) स्टॉफ के जिम्मे होता है लेकिन इसका ताले की दो चाबियां होतीं हैं। एक चाबी स्टेशन मास्टर के पास होती है और दूसरी चाबी एस एंड टी स्टॉफ के पास होती है।

नियम के अनुसार रिले रूम तब ही खोला जाता है जब कोई ट्रेन परिचालन नहीं हो रहा हो। यदि ट्रेन परिचालन के वक्त रिले रूम खोलने की जरूरत पड़े तो एस एंड टी स्टॉफ मूवमेंट ऑथोराइज़ेशन रजिस्टर में हस्ताक्षर कराया जाता है और लिखवाया जाता है कि रिले रूम खुले रहने की स्थिति में ट्रेन का सुरक्षित परिचालन हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार इस रेल दुर्घटना ने रेलवे की संरक्षा की स्थिति की पोल खोल दी है। यह भी पता चला है कि गत आठ फरवरी को शाम को दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत बिरुर चिकजाजुर सेक्शन पर होसदुर्गा स्टेशन पर 12649 डाउन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी लोकाेपायलट की सतर्कता से इसी प्रकार के सिगनल की गड़बड़ी के कारण एक खाली मालगाड़ी से आमने सामने टकराने से बाल बाल बच गई थी।

इस घटना में अप मेन लाइन के लिए सिगनल था लेकिन कैंची या प्वांइट्स डाउन मेन लाइन के लिए लगे थे। लोकोपायलट ने जैसे ही देखा, उसने वैसे ही ब्रेक लगा दिए। यदि लोकोपायलट सतर्क नहीं होता तो होसदुर्गा स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और मालगाड़ी में आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो सकती थी। एक ज़ोनल रेलवे में भी दो तीन माह पहले किसी स्थान पर लेवल क्रासिंग खुली रही और दो गाड़ियां गुजर गयीं लेकिन रेलवे अधिकारियों ने लीपापोती से उसे छिपा लिया।

रेल मंत्री के अनुसार बहनगा स्टेशन पर राहत एवं बचाव कार्यों के बाद लाइन पर यातायात बहाली के लिए भी काम चल रहा है। अभी तक अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर पटरी ठीक करने का काम हो चुका है और अब ओवरहेड बिजली के तारों को ठीक किया जा रहा है। बालासोर, भद्रक, सोरो आदि स्थानों पर जहां भी दुर्घटना में घायल भर्ती हैं, उन रोगियों की देखभाल एवं उपचार सही से हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

इसी बीच देश के बड़े उद्योगपति एवं अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने ट्वीटर पर घोषणा की है कि इस दुर्घटना में जिन बच्चों के अभिभावक नहीं रहे हैं, उन बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी उनका उद्याेग समूह उठाएगा।

केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसों से प्रदेश में हो रहा है विकास : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पैसे की कमी आने पर जादू दिखाकर पैसा कमा लेने पर पलटवार करते हुए उन्हें छलिया जादूगर बताया और कहा कि विकास की गंगा केंद्र सरकार बहा रही है और वह सिर्फ वाहवाही लूटने में लगे हैं।

जोशी ने अपने बयान में आज आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में कुछ पैसा जोड़ कर, उनका नाम परिवर्तित करके स्वयं को शाबाशी देना बंद करना चाहिए। प्रदेश की जनता आपके छल को समझ चुकी है। विकास की गंगा केंद्र सरकार बहा रही है, आप सिर्फ वाहवाही लूटने में लगे हो। आपने प्रदेश को सिर्फ अपराध, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, बेरोजगारी, किसानों के साथ धोखा जैसे दंश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि ‌गहलोत का पूरा ध्यान अपनी सत्ता की कुर्सी पर लगा हुआ है। प्रदेश में हो रहे अपराध, अराजकता का माहौल, युवाओं और किसानों के साथ धोखा जैसे मुद्दों से उनका कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर बेचकर युवाओं के रोजगार के सपने तोड़े जा रहे हैं। जनता के पैसे को लूटा जा रहा है। सरकारी कार्यालयों में करोड़ों रुपए और सोने के बिस्किट मिल रहे है। यह मुख्यमंत्री की जादूगरी नहीं तो, क्या है।

उन्होंने कहा कि डूंगरपुर के सरकारी विद्यालय में हैड मास्टर के द्वारा छात्राओं का दुष्कर्म जैसी घृणित घटनाएं प्रदेश में हो रही है, तो इसको क्यों नहीं रोका जा रहा है। प्रदेश में चारों तरफ अराजकता का माहौल है।

उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सिर्फ छलिया जादूगर हैं, जो प्रदेश की जनता को छल रहे हैं लेकिन जनता समझदार है, वह उनके धोखे को बखूबी समझती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कितना ही प्रयास कर लिया जाए इस वर्ष कांग्रेस सरकार का जाना तय है।

पार्टी की बैठक में खुद अपना टिफिन लेकर आए योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के हर अभियान और उससे जुड़े दिशानिर्देशों का एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह अनुसरण करते हैं।

मुख्यमंत्री रविवार को गोरखपुर स्थित सिविल लाइंस के गोकुल अतिथि भवन में शहर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक सह टिफिन पर चर्चा में भी उनकी यह प्रतिबद्ध भूमिका नजर आई। भाजपा नेतृत्व से पूर्व जारी दिशानिर्देश के मुताबिक अन्य कार्यकर्ताओं की भांति मुख्यमंत्री भी अपने साथ टिफिन लेकर आए थे।

बैठक में संबोधन समाप्त होने के बाद उन्होंने खुद टिफिन बॉक्स खोलकर कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज कर उन्हें आह्लादित कर दिया। गौरतलब है कि मोदी सरकार के 9 वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक के आखिरी दौर में टिफिन सहभोज का आयोजन पहले से तय था।

शहर विधानसभा क्षेत्र की बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक सामान्य कार्यकर्ता की भांति अपना टिफिन लेकर आए थे। कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के बाद सहभोज शुरू हुआ तो मुख्यमंत्री भी अपनी कुर्सी पर टिफिन खोलकर बैठ गए। मुख्यमंत्री को बिना प्लेट के टिफिन बॉक्स में ही खाना खाते देखकर अन्य कार्यकर्ता उन्हें हर्षमिश्रित अचरज भरी निगाहों से निहार रहे थे।

मुख्यमंत्री के साथ सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, नीलम सोनकर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विधायक विपिन सिंह समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी कुर्सियों पर बैठकर टिफिन सहभोज किया।

अशोक गहलोत ने 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज एवं तिरंगे सर्किल का किया लोकार्पण

पाली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार सुबह पाली में तिरंगा सर्किल तथा सौ फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया।

गहलोत ने बांगड़ स्कूल के सामने स्थापित राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ पर सौ फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया। उन्होंने पट्टिका का अनावरण कर तिरंगा सर्कल जनता को समर्पित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित आमजन का अभिवादन स्वीकारा। तिरंगा सर्किल एवं 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के अनावरण से जहां शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी वहीं शहरवासियों में देशभक्ति और राष्ट्र सम्मान की भावना का संचार होगा।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने पाली सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आमजन से आत्मीयता से मिलकर उनकी परिवेदनाएं सुनीं तथा अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर पटेल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस पहुंचकर पाली को संभाग बनाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान सिरोही विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, गांधी दर्शन समिति जिला संयोजक केवलचंद गुलेच्छा, आर्थिक पिछडा वर्ग आयोग सदस्य शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा, क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, युआईटी सचिव वीरेंद्र सिंह, समाजसेवी महावीर सिंह सुकरलाई सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा आमजन मौजूद थे।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने किये भगवान बदरी विशाल के दर्शन

बद्रीनाथ। बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने रविवार को में बैकुंठ माने जाने वाले उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ पहुंच कर भगवान बदरी विशाल के विशाल के दर्शन किए। भगवान नारायण के दर्शन के साथ साथ पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बद्रीनाथ में आयोजित हो रही श्रीमदभागवत के श्रवण के लिए भी पहुंचे हैं।

रविवार को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ हेलीपैड पर पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बद्रीनाथ की पवित्र तुलसी माला से किया। बद्रीनाथ पहुंचने के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपराह्न 3 बजकर 45 मिनट पर बद्रीनाथ मंदिर में पहुंचे।

मंदिर परिसर के सिंहद्वार पर बागेश्वर धाम (श्री हनुमान मंदिर धाम) के बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का वेद मंत्रों और स्वति पाठ से पंडितों, वेद पाठियों ने भब्य और सनातन धर्म की मान्यताओं के साथ स्वागत किया। उन्हें बदरी की पवित्र तुलसी और हिमालय के फूलों की मालाएं पहनाई गई।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बद्रीनाथ मंदिर में पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। भगवान भक्ति और भाव से भाव विभोर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भगवान बदरी विशाल के महात्म्य के बारे में सभी विद्धत जनों से विनम्र भाव से जानकारी प्राप्त की । मंदिर के सभा मंडप में बैठकर ध्यानावस्था में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भगवान के श्री विग्रह का दर्शन कर पूजा अर्चना की।

बद्रीनाथ पहुंचे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा बद्रीनाथ में साक्षात प्रभू विराजमान हैं उन्होंने कहा बद्रीनाथ देवताओं और संतों की भूमि है। बद्रीनाथ में साधना रत खाक चौक वाले महाराज और बद्रीनाथ में भागवत कथा कर रहे पंडित त्रिपाठी की भगवान सेवा चरणानुराग का जिक्र करते हुये पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा इस तप और देवता की प्रिय भूमि के संतों को मैं प्रणाम करता हूं ।

बद्रीनाथ धाम की पवित्रता के सम्मान के साथ साथ पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बद्रीनाथ के नैसर्गिक सौंदर्य की भी सराहना की। नर नारायण पर्वत, पवित्र अलकनंदा नदी को भी प्रणाम किया।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मंदिर नियमों का पूरी तरह पालन किया। जब वह बद्रीनाथ पहुंचे। उस समय नियमानुसार मंदिर बंद था। जब निश्चित समय पर मंदिर फिर खुला। उसी के बाद उन्होंने मंदिर में पहुंच कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।

भरतपुर में सेवानिवृत पिता ने घला घोंटकर की पुत्र की हत्या

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में सम्पत्ति के बटवारे को लेकर एक रिटायर्ड रोडवेजकर्मी पिता द्वारा अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर देने के बाद पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर देने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार शहर के थाना मथुरागेट अंतर्गत गुलाल कुंड मोहल्ले में शनिवार रात करीब 2 बजे हुई इस लोमहर्षक घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर 35 वर्षीय विपिन के शव को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुचाया जहाँ आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।

हत्या की इस वारदात के बाद मृतक की मां एवं भाई फरार है। मृतक विपिन शहर के सैटेलाइट हॉस्पिटल में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। घटना के समय विपिन की 32 वर्षीया पत्नी ममता अपने पीहर में थी। ममता ने ससुराल के सभी लोगों के खिलाफ मथुरा गेट थाने में हत्या की शिकायत लिखित दर्ज कराई है।

बताया गया कि 64 वर्षीय लालाराम शर्मा अपने तीन बेटों के साथ रहता है। परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते ही देर रात पिता ने बड़े बेटे विपिन शर्मा की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी थाने पहुंचा और बोला कि मैंने बेटे की हत्या कर दी है।

विपिन के दो छोटे भाई हैं, इसमें दीनदयाल (32) सरकारी टीचर है और सोनू (28) पढ़ाई कर रहा है। घर के बंटवारे को लेकर विपिन और दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। घरवाले चाहते थे कि विपिन घर छोड़कर चला जाए।