Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 187 -
होम ब्लॉग पेज 187

कोटा में दोस्त की हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के सुकेत इलाके में पत्थर से कुचल कर अपने ही दोस्त की हत्या करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के मामले में आज अनुसूचित जाति जनजाति न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अनुसूचित जाति जनजाति न्यायालय ने जिन तीन आरोपियों को सजा सुनाई है, उनमें सोनू उर्फ टोनू, बाबू उर्फ बजरंग व कैलाश शामिल है जिन पर आरोप है कि उन्होंने उधारी के पैसे के लिए अपने दोस्त गुलशन की पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी थी। और मौके से फरार हो गए थे।

न्यायालय में पेश आरोपपत्र में बताया कि 3 अक्टूबर 2014 को अमृतखेड़ी निवासी गुलशन का खून से लथपथ शव सुकेत थाना क्षेत्र के पाटली नदी के पास मिला था। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी कि शाम के समय गुलशन घर से लौकी की सब्जी पैक करवाकर निकला था।

कुछ समय बाद उसका शव नदी किनारे पड़ा मिला। घटना से पहले वहां से बाबू व बजरंग लाल अपनी अपनी बाइक से तेज गति से निकले थे। परिजनों ने एक हजार रूपए की उधारी नहीं चुका पाने की वजह से सोनू, बाबू एवं बजरंग पर हत्या का शक जताया।

विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट में 27 गवाहों के बयान कराए गए। 33 दस्तावेज पेश किए। सोनू व बाबू लंबे समय से जेल में बंद है।

कुशीनगर के होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 अरेस्ट

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कसया की एसडीएम और सीओ ने शुक्रवार को नगर में पकवा इनार के निकट संचालित एक होटल में संयुक्त रूप से छापा मारा और वहां छह युवक-युवतियां पकड़ी गईं।

कसया नगर में संचालित एन के होटल में अनैतिक कार्य किए जाने की शिकायत पर एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव और सीओ कुंदन सिंह ने दोपहर में पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। वहां छह युवक और छह युवतियां पकड़े गए।

छानबीन की गई तो होटल में आने वालों का कोई ब्योरा नहीं था न ही रजिस्टर में दर्ज किया गया था। होटल की एनओसी भी नहीं थीलिहाजा, एसडीएम ने होटल को सील करा दिया। युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया जा रहा है।

कसया के सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि होटल में छह युवक-युवतियां पकड़े गए हैं। सभी बालिग हैं। होटल में आने वालों का कोई ब्योरा नहीं था और न ही एनओसी थी इसलिए एसडीएम ने होटल को सील करा दिया है।

भीलवाड़ा : जलती चिता में कूदे युवक की उपचार के दौरान मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के माण्क्या गांव में बहन की जलती चिता पर कूदे भाई की उपचार के दौरान आज उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बहन मीना भील की मौत होने पर चचेरा भाई सुखदेव भील उसकी जलती चिता में ज्वलनशील पदार्थ अपने शरीर पर डालकर कूद गया था। इससे पहले पहले उसने मोक्षधाम के पास एक खत रखा था जिसमें उसने लिखा था कि सबको राम-राम। मैने जो किया, अपनी मर्जी से किया। कोई कुछ भी कहे, वह सच नहीं है। सच तो मेरे साथ चला गया। कोई भी किसी पर दबाव नहीं डाले। जिसकी वजह से आपको पछताना पड़े।

इसके बाद सुखदेव को लोगों ने जलती चिता से निकाला और महात्मा गांधी अस्पताला पहुंचाया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रैफर किया गया था। उदयपुर में उपचार के दौरान सुखदेव ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पटवारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भीलवाड़ा जिले के हुरड़ा तहसील कार्यालय में एक पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता शुक्रवार सुबह कर्मचारियों के ऑफिस आने पर चला। इसके बाद गुलाबपुरा पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी अनुसार हनुमानगढ़ निवासी संदीप मीणा हुरड़ा तहसील कार्यालय में पटवारी पद तैनात था। मृतक का दिसंबर में जयपुर से हुरड़ा तबादला हुआ था। संदीप के सुसाइड का कारण पारिवारिक क्लेश बताया जा रहा है।

मृतक संदीप के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने परिवार के लोगों को सुसाइड का जिम्मेदार बताया है। शव के पास शराब की बोतल और खाली गि‍लास भी मिला है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

पुष्कर दर्शन को आ रही जैसलमेर की महिला की कार पलटने से मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर दर्शन के लिए निकला जैसलमेर का एक परिवार आज सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

अजमेर संभाग के नागौर जिले के पादूकलां में बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कार सवार जैसलमेर का पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया। घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला जम्मू देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

छह घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी को अजमेर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रैफर कर दिया गया जहां सभी का उपचार जारी है।

अलवर : नाबालिग से रेप के 4 दोषियों को 20-20 साल की सजा

अलवर। राजस्थान में अलवर की दो पोस्को अदालतों ने दुष्कर्म के मामले में आज निर्णय देते हुये चार आरोपियों को बीस-बीस वर्ष कारावास की सजा सुनाई।

पोस्को न्यायालय संख्या 4 के विशिष्ट न्यायाधीश हेमंत सिंह बघेला के द्वारा नौ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी महेश गुर्जर को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 27000 के जुर्माने से दंडित किया।

विशिष्ट लोक अभियोजक अनूप खटाना ने बताया कि पीड़िता के परिजनों के द्वारा थाना टहला में बालिका के साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज कराया। जिस पर पुलिस के गहन अनुसंधान एवं पेश गवाहों एव साक्ष्य के आधार पर आरोपी आरोपी महेश गुर्जर को 20 साल का कठोर कारावास एवं 27 हजार के जुर्माने से दंडित किया।

इधर, पॉक्सो अदालत संख्या एक ने महिला के साथ दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों को बीस बीस साल की सजा और 44000 हजार का जुर्माना किया। विशिष्ट लोक अभियोजक रोशन दीन खान ने बताया कि 2020 में भिवाड़ी महिला थाना क्षेत्र की पीड़िता ने थाने पर मामला दर्ज कराया कि वह नदी पर लकड़ी लेने के लिए गई थी।

वहां पर आरोपी हरजोत और राजेश पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। दोनों आरोपियों ने पीड़िता को फैक्ट्री में ले जाकर बंद कर दिया और 2 दिन तक दुष्कर्म किया। उसके बाद पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को पूरा घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

विशिष्ट लोक अभियोजक रोशन दीन खान ने कालिया को आरोपी बनाने के लिए 319 में प्रार्थना पत्र न्यायालय में लगाई थी और न्यायालय ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और न्यायधीश जगेंद्र अग्रवाल ने आज फैसला सुनाते हुए आरोपी कालिया, हरजोत और राजेश को बीस बीस साल और 44 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

आईयूएमएल पर बयान से घिरे राहुल गांधी के बचाव में उतरी कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को धर्मनिरपेक्ष बताने से भड़की भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देते हुए कांग्रेस ने गांधी के बयान को सही बताते हुए कहा कि जिस आईयूएमएल की भाजपा आलोचना कर रही है उससे गठबंधन कर उसने चुनाव भी लड़ा है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कहा कि आईयूएमएल के संस्थापक इस्माइल संविधान सभा के सदस्य थे और चीन से युद्ध के दौरान इन्होंने अपने बेटे मियां ख़ान को भारतीय सेना में शामिल करने की पेशकश की थी।

आईयूएमएल का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि आईयूएमएल नेता अहमद को अटल जी ने भारत का प्रतिनिधित्व करने जिनेवा भेजा था। आईयूमएल ने केरल में सबसे बड़ा संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित किया। आईयूमएल से भाजपा ने नागपुर नगर निगम के लिए गठबंधन भी किया।

पुणे भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि व्हाट्सएप नर्सरी के सर्वज्ञानी विश्वगुरु ज़रा अपना ज्ञान वर्धन कर लें….भाजपा/संघ को पाकिस्तान की राजनीति और जिन्ना की मुस्लिम लीग का ज़्यादा ज्ञान है। हो भी क्यों ना। आख़िर दोनों की जुगलबंदी ऐतिहासिक जो है। एंटायर पोलिटिकल साइंस वालों को अपने देश की राजनीति का थोड़ा ज्ञान होना चाहिए।

गौरतलब है कि गांधी ने अमरीका में आईयूएमएल को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया जिसको लेकर भाजपा ने उन पर कड़ा हमला किया। गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया और कहा कि जिस व्यक्ति ने यह सवाल पूछा है उसने मुस्लिम लीग के बारे में अध्ययन नहीं किया है। केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग यूडीएफ गठबंधन की एक सहयोगी पार्टी है।

चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 50 से अधिक यात्रियों की मौत

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर जिले के बहनगा बाज़ार स्टेशन पर 12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा 12864 बेंगलूरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक के बाद एक पटरी से उतर गईं और इस दुर्घटना में कम से कम 179 लोगों के घायल होने की खबर है।

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि 12841 अप शालीमार एक्सप्रेस शाम करीब सात बज पटरी से उतर गई जिसके चंद मिनट बाद ही 12864 अप गाड़ी आई और पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा वह भी पटरी से उतर गई। इससे अप एवं डाउन दोनों मार्गों पर यातायात अवरूद्ध हो गया। रेलवे अधिकारियों ने इसके अलावा हेल्पलाइनों के नंबर साझा किए।

लेकिन भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की ओर से बताया गया है कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ की 22 सदस्यों की एक टीम और कटक जंक्शन से 32 सदस्यों की एक अन्य टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है। एनडीआरएफ की तीन टीमें, ओडिशा डीआरएएफ की चार यूनिट और 60 एम्बुलेंस भेजी गईं।

यह भी बताया गया है कि बालासोर मेडिकल कॉलेज में 47 घायलों को भर्ती कराया गया है। 132 घायलों को सोरो, गोपालपुर एवं खांतापाड़ा के स्वास्थ्य केन्द्रों में शिफ्ट किया गया है। अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों के जान गंवाने की भी खबर है।

बीजू जनता दल सरकार में मंत्री प्रमिला मलिक, राज्य सरकार में विशेष राहत आयुक्त, पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन सेवा) एवं अन्य अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

ओडिशा रेल दुर्घटना के लिए मुआवजा घोषित

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालोंं को दस लाख रुपए और घायलों को दो लाख रुपए से लेकर 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए गोवा पहुंचने के बाद तत्काल वापस लौटे रेल मंत्री वैष्णव ने अपने ट्वीट में कहा कि ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे के पीड़ितों को अनुग्रह राशि। मृत्यु के मामले में 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल के लिए दो लाख रुपए और मामूली चोट लगने के लिए 50 हजार रुपए।

बालासोर जिले के बहनगा बाज़ार स्टेशन पर 12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा 12864 यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक के बाद एक पटरी से उतर गई और इस दुर्घटना में कम से कम 50 लोगों की मौत होने और 300 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार लाहोटी तत्काल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए गोवा पहुंचने पर दुर्घटना की खबर मिलते ही वापस दिल्ली लौट आए और यहां से ओडिशा के लिए रवाना गए।

हेल्पलाइन

हावड़ा 033 –26382217

खडगपुर 8972073925, 9332392339

बालासोर 8249591559, 7978418322

शालीमार 9903370746

चेन्नई 044-25330952, 044-25330953, 044-25354771

आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत पांच दिन राजस्थान में

हिन्डौन व उदयपुर में संघ शिक्षा वर्ग के प्रवास पर
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन के प्रवास पर राजस्थान आएंगे तथा संघ वर्गों में शिरकत करेंगे।

संघ के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के संघचालक डॉ रमेश अग्रवाल ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में कार्यकर्ताओं के शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण के लिए तीन सप्ताह के संघ शिक्षा वर्गों का आयोजन होता है। इसमें प्रथम वर्ष करने के उपरांत एक से अधिक शाखाओं की देखरेख करने वाले कार्यकर्ताओं का द्वितीय वर्ष क्षेत्र अनुसार होता है।

इस वर्ष राजस्थान में दो स्थानों पर द्वितीय वर्ष का आयोजन हो रहा है। द्वितीय वर्ष के संघ शिक्षा वर्ग में एक बार सरसंघचालक एवं अगले वर्ष सरकार्यवाह का प्रवास रहता है। इस बार के क्रम में सरसंघचालक डा मोहन भागवत वर्ग के अंतिम सप्ताह 4 जून रात्रि से 7 जून रात्रि तक हिन्डौन में लग रहे चालीस वर्ष से कम आयु एवं 8 और 9 जून को 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वयंसेवकों के विशेष द्वितीय वर्ष में उदयपुर प्रवास पर आ रहे हैं।

वर्गों के समय सरसंघचालक का पूरा समय संघ शिक्षा वर्ग करने आए शिक्षार्थियों के लिए ही रहता है शिक्षार्थियों से परिचय, अनौपचारिक वार्ता, बौद्धिक व जिज्ञासा के कार्यक्रम रहते हैं। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिंडौन के शिक्षा वर्ग परिसर में एक पेड़ देश के नाम अभियान के अंतर्गत सरसंघचालक पौधारोपण भी करेंगे।

तखतगढ़ में अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर झूली युवती

तखतगढ़(पाली)। कस्बे के खारचियावास मोहल्ला निवासी एक युवती तखतगढ़ में अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना प्रभारी प्रकाश कुमार जीनगर ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया है। मृतक मानसिक रूप से बीमार चल रही थी।

पुलिस ने विधवा माता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बताया कि खारचियावास मोहल्ला निवासी मौसमी पत्नी स्व. मानाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार को उसकी पुत्री ममता 20वर्ष,जो घर पर अकेली ही थी। वह एवं उसकी पुत्री एवं पुत्र फालना गए थे।

दोपहर बाद घर लौटी तो घर के भीतर के कमरे की कुंडी बंद थी। दरवाजे के खोलने के लिए काफी आवाजे लगाई।लेकिन, भीतर से दरवाजा नही खोला। कमरे के भीतर झांका तो पुत्री ममता पंखे के हुक से रस्सी से लटकती हुई दिखी। घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी जीगनर मय दल मौके पर पहुंचे।

अगले महिने होनी थी शादी

मृतक ममता की शादी प्रस्तावित थी। घर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था। शुक्रवार को अचानक फांसी के फंदे पर झूलने की घटना से परिवारजन आहत है। एकाएक फांसी पर लटकने की घटना ने कई प्रश्न छोड़े हैं।

राष्ट्र सेविका समिति देश की उन्नति के लिए काम करने वाला संगठन

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर प्रांत के प्रवेश प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह गुरुवार को जवाहर नगर जयपुर स्थित सरस्वती बालिका विद्यालय में संपन्न हुआ।

राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय प्रमुख कार्यवाहिका सीता अन्नदानम ने अपने उद्बोधन में कहा समिति राष्ट्र की उन्नति के लिए काम करने वाला संगठन है। अभी जो 15 दिन का प्रशिक्षण हो रहा है इससे यही अपेक्षा है कि हमारे यहां प्रशिक्षण ली हुई सेविका बहनें सकारात्मक ताकत को समाज में बढ़ाएं और समाज एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रशिक्षित कार्यकर्ता बहनें कार्य करें।

वर्ग कार्यवाहिका वीणा भोजक ने बताया की 15 दिवसीय वर्ग शुक्रवार प्रातः दीक्षांत के साथ पूर्ण होगा। इस वर्ग में जयपुर प्रांत के 7 विभागों के 14 ज़िलों से 68 शिक्षार्थीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 15 दिनों में विभिन्न शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दंड, नियुद्ध, यष्ठी एवं योग व्यायाम का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया।