Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 188 -
होम ब्लॉग पेज 188

सबगुरु राशिफल : 2 जून शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर 12.48 बजे बाद चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ खटराग होगा। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता पैदा होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थाई संपत्ति, वाहन से सम्बंधित समस्याएं सामने आएंगी। धन खर्च की संभावना है।

वृष राशि :- आज आप नए कार्य या आयोजन का निर्णय ले सकेंगे। नौकरी-धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय खड़ी कर सकेंगे। मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे। वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे। तन-मन से आनंदित रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन आपके उत्साह को बढ़ाएंगे। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। उन्नति के संयोग बनेंगे। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

कर्क राशि :- आज आपको निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना दिखाई देती है। सपरिवार मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे। धार्मिक कार्य मे मन लगेगा। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।

सिंह राशि :- मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी। कुटुंबीजन, मित्र-मंडल या प्रिय व्यक्ति के साथ समय बीतेगा। सार्वजनिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रणय-प्रसंगों की पूर्व भूमिका निर्मित होगी। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान के अधिकारी बनेंगे। आपके हाथ से दान-धर्म के कार्य होंगे।

कन्या राशि :- आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। उसके साथ ही क्रोध की अधिकता रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप आपका काम बिगड़ने की संभावना रहेगी, अतः गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्य में जाने का अवसर आएगा।

तुला राशि :- आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतानों से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकारी कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।

वृश्चिक राशि :- अत्यधिक कार्यभार और खान-पान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है, संभव हो तो प्रवास न करें। निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाने से चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी।

धनु राशि :- वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है, इसलिए साहस के साथ कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है। योग्य जगह पर पूंजी-निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे।

मकर राशि :- आज का दिन आपके लिए खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा वालों के लिए ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा, लेकिन आवश्यक खर्च भी होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।

कुंभ राशि :- आज के दिन आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की कोशिश करना होगा। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।

मीन राशि :- आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य के पीछे आपका धन खर्च होगा। सगे-सम्बंधियों तथा परिवारजनों के साथ संभलकर बोलें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंचने की संभावना है। अधिक परिश्रम से कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा। ईश्वर आपकी मुसीबत कम करेंगे।

बिठूड़ा पीरान के मंदिर में बिरामजान हुए गौतमऋषि महादेव

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बिठूड़ा पीरान गांव में गुरूवार को मंदिर में श्री गौतमऋषि महादेव को प्रतिष्ठित किया गया। गुरुवार सुबह समाज के सैकड़ों लोगों ने मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की। बुधवार को भजनों की सरिता बही। मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर गांव में माहौल धर्ममय बना। एकाएक प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया।

मंदिर में प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। दो दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार रात को भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में कलाकार कन्हैयालाल एण्ड पार्टी ने अपनी प्रस्तुतियां दी। वही, हास्य कलाकार जगिया पींटिया भी अपनी दर्शकों को हंसी से लोट पोटकर दिया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, अनोपपुरा सरपंच एवं पीरोसा गोपालसिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, नेहपालसिंह आदि को बहुमान किया गया। लाभार्थी परिवार में भी काफी उत्साह दिखा।

यूं हुआ मंदिर का निर्माण

बिठूड़ा पीरान निवासी घीसूलाल लोढ़ा पूर्व में बिठूडा पीरान के मीणा समाज ने दानदाता घीसूलाल लोढ़ा के पिता छोगमल एवं माता रूपीदेवी से भेंटकर मंदिर निर्माण की मांग की। घीसूलाल ने दिशावर में गाढे पसीने की कमाई कर मंदिर का निर्माण करवाकर ने श्री गौतमऋषि महादेव मंदिर एवं वाटिका का निर्माण करवाया। इसके बाद प्रतिष्ठा का आयोजन करवाने का निर्णय किया। प्रतिष्ठा को लेकर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। मंदिर को आकर्षण फूलों एवं तोरणद्वारों से सजाया गया है। गांव में इस आयोजन को लेकर मीणा समाज के ग्यारह परगना एवं बिठूडा पीरान मीणा समाज में काफी उत्साह दिखने लगा है।

तखतगढ़ में बायोसा मां एवं भेरूजी बावसी को वार्षिक मेला 3 जून को

कस्बे के खारचियावास मोहल्ला में बायोसा मां एवं भेरूजी बावसी का वार्षिक मेला 3जून को भरेेगा। मेले को लेकर भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। सोढ़ा परिवार एवं बायोसा मां भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 3जून को अभयदास महाराज,रामनगर जोड़ा के अर्जुनपुरी महाराज, कबीर आश्रम के बालकदास महाराज, सीमाराम महाराज, प्रिमतदास अटपड़ा के अलावा अन्य भक्तराज शिरकत करेगे।

भजन संध्या में गायक गुमान गहलोत, अशोक बड़गुर्जर, गोविंदपुरी, खंगारपुरी, गायिका अनिता जागिड़, कानाराम देवासह, बाल कलाकार अशोक प्रजापत, फेमस हास्य कलाकार अर्जुन मेवाड़ा अपनी प्रस्तुतियां देगे। जबकि नृत्य कलाकार मुकेश कोटा बूंदी व नरेन्द्र पाली भी जलवा बिखरेगे। मेले के आयोजन को लेकर दीपसिंह, अजयसिंह, पर्वतसिंह सहित अन्यों ने लाभार्थी तैयारियों में जुटे हुए है।

आमंत्रण पत्रिका से दे रहे न्यौता

7वें वार्षिक मेले को लेकर नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में आमंत्रण पत्रिका से न्यौता दे रहे है। इस भजन संध्या को लेकर यू ट्यूब पर लाइव होगा। इसको लेकर लिंक वायरल किया जाएगा।

खोदा पहाड़, निकली चुहिया है 100 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा : गजेन्द्र सिंह शेखावत

जयपुर/नई दिल्ली। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 100 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को खोदा पहाड़, निकली चुहिया बताया। उन्होंने कहा कि यह घोषणा तो वह बजट भाषण में भी कर चुके थे। फरवरी से लेकर अब तक उसको लागू नहीं किया था। शेखावत ने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव में विजय होना उतना ही सुनिश्चित है, जितना कल का सूर्योदय पूर्व दिशा से होगा, यह है।

गुरुवार को एक चैनल से बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी की सभा की सफलता को देखकर मुख्यमंत्री जी की आंखें चौंधिया गई थीं, इसलिए आनन-फानन में उन्होंने एक घोषणा करूंगा, ऐसा बयान दिया। राजस्थान के लोग सोच रहे थे कि पता नहीं क्या करने वाले हैं? फिर रात को खोदा पहाड़, निकली चुहिया।

100 यूनिट बिजली फ्री देंगे, यह घोषणा तो वह पहले बजट भाषण में भी कर चुके थे। फरवरी से लेकर अब तक उसको लागू नहीं किया। उल्टा लोगों पर फ्यूल सरचार्ज बोझ लाद दिया। फिक्स चार्जेस का बोझ बढ़ा दिया गया। अब एकाएक उनको राहत शिविरों में जाकर एहसास हुआ और फीडबैक मिला। शेखावत ने कहा कि मुझे लगता है कि बिना अध्ययन के घोषणा कर देने का, बिना हकीकत को जाने उनको लागू कर देने का और उसके कारण से होने वाली विफलता का यह नायाब उदाहरण है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राजस्थान के डिस्कॉम्स पर 1.20 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। जब 2014 में नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने सभी प्रदेशों के डिस्कॉम के लिए एक योजना बनाकर कर्ज को लॉन्ग टर्म लोन में चेंज किया था। आज वापस हम बढ़कर 1.20 लाख करोड़ के कर्जे पर आकर खड़े हुए हैं।

राजस्थान सरकार को अभी तक के फ्यूल सरचार्ज को जो उन्होंने सब्सिडाइज्ड किया है, उसके पेटे भी 15,180 करोड़ रुपए डिस्कॉम्स को चुकाना बाकी हैं। पहले उनको चुकाएं। उनको नहीं चुकाने के कारण से, उनके वित्तीय हालात खराब हुए हैं। फाइनेंशियल संस्थाएं लोन नहीं दे रही हैं, उसके कारण से कोयले का पेमेंट नहीं हो रहा है, उसके कारण से राजस्थान में बिजली कटौती चल रही है। एकतरफ आप कटौती कर रहे हैं, दूसरी तरफ आप इस तरह की घोषणा कर रहे हैं।

शेखावत ने कहा कि जहां तक घोषणाओं का प्रश्न है, मैं कहना चाहता हूं कि राजस्थान की जनता के साथ वर्ष 2018 में घोषणाएं गहलोत साहब और उनकी पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने एक से दस तक गिनती गिनकर की थीं, वो घोषणाएं जिस तरह से राजस्थान के किसानों, महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों के लिए एक मजाक बनीं, उन्होंने जिस तरह से अपने साथ में धोखा हुआ है, ऐसा महसूस किया है। मुझे लगता है कि छोटी-छोटी रेवड़ियां बांटने का अब कोई प्रभाव नहीं होगा।

कांग्रेस पार्टी के की गारंटी कार्ड पर शेखावत ने कहा कि राजस्थान में गारंटी पहले ही फेल हुई हैं, जो फेल गारंटी कार्ड है, वह गारंटी कार्ड दोबारा चला नहीं करते। उन्होंने कहा कि हिंदी की कहावत है, दूध का जला छाछ को भी फूंक कर पीता है, राजस्थान के किसान, युवा, बेरोजगार, महिलाएं पिछली बार धोखा खा चुके हैं, एक धोखा और नहीं खा सकते हैं।

भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत का आशीर्वाद देगी जनता

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल की जो कांग्रेस सरकार की विफलता है, जिस तरह से कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, राजस्थान की जनता ने जिस तरह से साढ़े चार साल के कुशासन को भोगा है, राजस्थान की जनता एक-एक दिन गिनकर इंतजार कर रही है कि जिस दिन चुनाव होगा, उस दिन राजस्थान की जनता ऐतिहासिक बहुमत के साथ में भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देकर इस कांग्रेस पार्टी और इस सरकार को हमेशा के लिए उखाड़कर फेंकने का मानस बना चुकी है।

भारत विकास परिषद का समर कैंप : बच्चों ने पक्षी परिण्डों में भरे रंग

अजमेर। भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा व सेंट्रल एकेडमी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समर कैंप में गुरुवार को बच्चों ने पक्षी परिण्डों को आर्कषक रंगों से सजाया।

समर कैम्प प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कोर्स कराये जा रहे है। इसी क्रम में आज लोककला संस्थान से संजय सेठी के निर्देशन में बच्चों ने पक्षी परिण्डों पर अपनी कलाकारी से सजाया।

सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्रिंसिपल अजय सिंह राजपूत ने समर कैम्प कि उपयोगिता के बारे में बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।

शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने इस अवसर पर कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा समाज में सेवा व संस्कार के प्रक्लप के आयोजन द्वारा बच्चों कि प्रतिभा तराशने का अवसर प्रदान किया जाता है।

शाखा अध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि समर कैंप का समापन कार्यक्रम 3 जून को स्कूल प्रांगण में शाम 6 बजे होगा। कार्यक्रम में समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर शाखा के ब्रिजेश माथुर, रमेश चन्द सैन, पंकज गर्ग, कमलेश जैन, गौरव शर्मा, मोहित जोशी, संदीप मुंदड़ा सहित शाखा सदस्य उपस्थित रहे।

हवा की गति नापने के लिए लगाए एनिमोमीटर से रेल संचालन संरक्षित

अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा तेज हवा वाले रेल खंडों एवं बड़े रेल पुलों पर डबल स्टैक कंटेनर के सुरक्षित संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के 33 रेलवे स्टेशनों पर हवा की गति नापने के लिए एनीमोमीटर (वायु वेग मापी) लगाए गए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार वर्तमान में राजस्थान राज्य के अधिकांश भागों में तेज हवाएं चल रही है और मौसम विभाग द्वारा लगातार तेज हवाएं और बारिश के अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। इन परिस्थितियों में डबल स्टैक कंटेनर संचालन वाले रेलखंडों में तेज गति की हवा से डबल स्टैक (डेकर) कंटेनर के असंतुलित होने से संरक्षा के प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है।

ऐसे रेलखंडों में रेलवे द्वारा मौसम विभाग के साथ समन्वय से हवा की गति मापने के लिए एनीमोमीटर लगाए गए हैं। एनिमोमीटर के उपयोग से हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होने पर अलार्म बजता है और मोबाइल पर अलर्ट मैसज भी आता है, जिससे स्टेशन मास्टर को पता चल जाता है और इस समय डबल स्टैक कंटेनर ट्रेनों का संचालन कुछ समय के लिये रोक दिया जाता है ताकि किसी भी अनहोनी दुर्घटना से बचा जा सके। स्टेशनों पर एनिमोमीटर लगने से रेल संचालन संरक्षित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के डबल स्टैक कंटेनर संचालन वाले रेलखंडों यथा रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-मदार रेलखंड के 12 स्टेशनों (रेवाड़ी, कुंड, मिर्जापुर बाछोद, निजामपुर, माउंडा, कांवट, रींगस, पचार मलिकपुर, खंडेल, फुलेरा, साखुन एवं किशनगढ़), जयपुर-फुलेरा रेलखंड के 02 स्टेशनों (कनकपुरा एवं आसलपुर जोबनेर) एवं मदार-पालनपुर रेलखंड के 19 स्टेशनों (मदार, अजमेर, मांगलियावास, खरवा, ब्यावर, बर, चंडावल, सोजत रोड, मारवाड़ जं, भींवालिया, रानी, फालना, जवाई बांध, नाना, बनास, किवरली, आबूरोड, सरोत्रा रोड एवं करजोड़ा) पर यह एनीमोमीटर लगाए गए हैं।

एनीमोमीटर का संबंधित स्टेशन मास्टर एवं पीडब्ल्यूआई द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। यदि हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होती है तो स्टेशनों पर डबल स्टैक कंटेनर वाली रेलसेवाओं को रोक दिया जाता है। यदि हवा की गति ज्यादा होने पर कोई रेलसेवा संचलन में बीच सेक्शन में है तो तुरंत लोको पायलट/गार्ड को उपलब्ध संचार माध्यम से सूचित कर अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से रेल सेवा को स्टेशन पर लाया जाता है, इसके बाद हवा के गति सामान्य होने पर ही गाड़ी को आगे रवाना किया जाता है।

पाली : पालडी जाेड़-फतापुरा मार्ग पर जयश्री शक्तिधाम निर्माण की रखी आधारशिला

तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती पालडीजाेड़ गांव के फतापुरा गांव जाने वाले मार्ग पर गुरूवार काे पश्चिमी राजस्थान के प्रथम धर्म रक्षा केन्द्र जयश्री शक्ति धाम श्री चामुंडा माता मंदिर एवं श्री गुरूकुलम् का भूमि पूजन महाेत्सव साधु-संताें की उपस्थिति एवं जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं जयश्री शक्तिधाम सेवा समिति अध्यक्ष गुरूजी ललित भारती महाराज ने वैदिक मंत्राेच्चार के बीच भूमि पूजन कर धाम निर्माण की आधार शिला रखी।

करीब 11 बजे सुमेरपुर-शिवगंज के प्रबुद्धजनाें की माैजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके बाद आयाेजित सभा में जय श्री शक्तिधाम सेवा समिति की ओर से संत चावंड कठावला मठ के स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती, मल्लेश्वर महादेव मठ मंडवारिया के महंत तीर्थगिरी महाराज, जाणा मठ के भीमगिरी महाराज, ओमजी महाराज, कानपुरा मठ के श्रवणगिरी महाराज एवं हनुमानजी मंदिर सुमेरपुर के शिवराम दास महाराज समेत अन्य साधू-संताे का शाॅल अाेढाकर बहुमान किया गया। वहीं सरपंच महेन्द्रसिंह मेवाड़ा समेत अतिथियाें का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया।

संतों ने हमेशा आगे बढ़कर धर्म की पुर्नस्थापना

मुख्य अतिथि हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि जब-जब संसार में धर्म की हानि हुई है संतों ने हमेशा आगे बढ़कर धर्म की पुर्नस्थापना की है। संतों ने हमेशा देश को नई दिशा प्रदान की है। इसके लिए हमारा देश संतों का सदैव ऋणी रहेगा। यहां गुरूकुल बनने के बाद धर्म की रक्षा के लिए बच्चाें काे शस्त्र व शास्त्र विद्या दी जाएगी। साधू-संताें ने कहा कि अपने बच्चाें काे संस्कारवान बनाना जरूरी है। केवल किताबी ज्ञान ना देकर संस्कारवान बनाए ताकि सुरक्षित रह सके।

संताें ने कहा कि हिन्दू बार बार सो जाता है धर्म की रक्षा के लिए उसे जगाना पड़ता है। अब समय आ गया है कि हिंदू जगे, उठे व संगठित होकर हिंदू समाज के उत्थान के लिए कार्य में सहयोग करे। उन्होंने आमजन से कहा कि धाम निर्माण में तन, मन व धन से सहयाेग दें।

जयश्री शक्तिधाम सेवा समिति अध्यक्ष गुरू ललित भारती महाराज ने बताया कि धर्म की रक्षा हम करेंगे ताे धर्म हमारी रक्षा करेगा। इस भावना से पश्चिमी राजस्थान में प्रथम धर्म रक्षा केन्द्र का भूमि पूजन किया गया। जहां बच्चाें और युवाओ काे शस्त्र-शास्त्र की निशुल्क विद्या देकर निपुण किया जाएगा। उन्हाेंने प्रबुद्धजनाें ने धाम निर्माण में सहयाेग की अपील की। इस माैके पर समिति युवा उपाध्यक्ष सतीश हरवानी, सचिव मंजू भारती, सदस्य जंयतीलाल माली, झुमरलाल गर्ग, नेनमल साेनी, किशाेर भाटी, हंसाराम गर्ग, हिरालाल खंडेलवाल, माेहनलाल समेत प्रबुद्धजन माैजूद रहे।

इन्हाेंने धाम निर्माण में सहयाेग किया

गुरूकुल में स्व. हरकुदेवी पत्नी स्व. सेसमल सुथार की स्मृति में परिजनाें ने एक कक्ष निर्माण की राशि भेंट की। इसके अलावा शीलादेवी कालुभाई सिंधी सुमेरपुर, गीतादेवी पत्नी गुलाबराय लालवानी सुमेरपुर, जमनादेवी मेवाड़ा पत्नी हरिशंकर मेवाड़ा पालडीजाेड़, पुष्पा पत्नी मीठालाल रांका, सुमनदेवी पत्नी प्रकाशचंद्र अग्रवाल सुमेरपुर व श्री मां चामुंडा भराेसे ने 1 लाख 11 व 1 लाख 11 रूपए एवं बीसीएम ग्रुप पाली, निर्मला कंवर पत्नी सुरसिंह देवड़ा बांकली व सवाईसिंह माेतीसिंह राणावत बाेया की ओर से 51-51 हजार की सहयाेग राशि दी गई। इसके अलावा अन्य भामाशाहाें ने भी गुरूकुल निर्माण में बढचढ कर सहयाेग राशि प्रदान की है। गुरूकुल में बाेरवेल सेट तखतसिंह राठाैड़ द्वारा लगाया जाएगा।

नरसिंहपुर : जयपुर कोर्ट की पेशी में जाने असमर्थ रहने पर लगाई फांसी

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के वाईपास सडक मार्ग पर एक पेड से आज तडके एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई जो गोटेगांव के बगासपुर गांव निवासी सुमन सेन (65) है।

पुलिस ने बताया कि इसके पास मिले सोसाइट नोट में उसने आत्महत्या का कारण बताया है। उसने लिखा है कि जयपुर के महेशनगर में उसके खिलाफ वर्ष 2019 में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला बनाया गया था।

इस मामले की पेशी में जाने के लिए उसके पास रूपए की तंगी चल रही थी। सोमवार को इसकी पेशी होने पर वह नहीं जा सका। इसलिए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में नए सुरक्षा उपायों की घोषणा की

इंफाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को घोषणा की कि मणिपुर में चल रहे संघर्ष की समाप्ति के लिए सरकार विभिन्न कदम उठाएगी।

शाह ने मुख्यमंत्री सचिवालय में मीडिया को संबोधित करते हुए घोषणा की कि मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा की जाएगी। राज्य में शांति बहाल करने के लिए मणिपुर की राज्यपाल अनुसुईया उइके की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समिति में समाज और समुदाय के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा और उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश राज्य की घटनाओं की जांच करेंगे।

शाह ने सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन (एसओओ) के अंतर्गत कुकी उग्रवादियों को जमीनी नियमों का पालन करने के लिए कहा और चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री ने सभी से अपील की कि वे लूटे गए हथियारों को सौंप दें। उन्होंने कहा कि हथियारों एवं गोला-बारूद को बरामद करने के लिए कल से तलाशी अभियान की शुरुआत की जाएगी।

शाह ने कहा कि कुलदीप सिंह की अध्यक्षता वाली इंटर एजेंसी यूनिफाइड कमांड राज्य में आज से ही काम करेगी और यह मणिपुर में सक्रिय विभिन्न एजेंसियों को समन्वय करने में सहायता प्रदान करेगी। अनेक मामले दर्ज किए गए हैं और साजिश का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि जांच इस प्रकार से की जाएगी जिससे मणिपुर में फिर से ऐसी झड़प की घटनाएं न हों।

गृहमंत्री ने कहा कि हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए (केंद्र और राज्य द्वारा 5-5 लाख रुपये) सीधे बैंक में हस्तांतरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 हजार मीट्रिक टन की खेप में अतिरिक्त 30 हजार मीट्रिक टन चावल यहां जल्द पहुंच जाएगा। गैस, आवश्यक वस्तुओं, पेट्रोलियम उत्पादों, सब्जियों आदि को राज्य में लाया जाएगा और विभिन्न आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा।

परिवहन की मांग को पूरा करने के लिए कुछ पेट्रोल पंप को 24 घंटे खोले जाएगें और इंफाल से लगभग 106 किलोमीटर दूर तामेंगलांग जिले में खोंगसांग रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यों से आयातित सामानों का भंडारण किया जाएगा। परिवहन की मांग को पूरा करने के लिए कुछ पेट्रोल पंप 24 घंटे खोले जाएगें और इंफाल से लगभग 106 किलोमीटर दूर तामेंगलांग जिले में खोंगसांग रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यों से आयातित सामानों का भंडारण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्टेशन के पास प्लेटफॉर्म/स्टोरहाउस निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जो एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए चुराचांदपुर, मोरेह और कंगपोकपी क्षेत्रों में आठ चिकित्सा दल पहुंचेगा और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा दलों को इंफाल भी भेजा जाएगा।

चुराचांदपुर, मोरेह और कंगपोकपी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वर्चुअल कोर्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी और हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए प्रत्येक यात्री को 2,000 रुपए के मामूली शुल्क पर हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान की जाएगी।

शाह ने कहा कि राज्य में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के अधिकारी तैनात होंगे। संघर्ष का समाधान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगभग 10 किलोमीटर में बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है और अन्य 80 किलोमीटर के लिए काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों की पहचान करने के लिए बायोमेट्रिक्स एवं अन्य उपाय किए जाएंगे।

शाह ने कहा कि संकट तब शुरू हुआ जब अदालत के फैसले का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने यह भी कहा कि 29 मई को यहां पहुंचने के बाद उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात की।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों सहित सभी लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही और सभी वार्ताएं शांति एवं स्थिरता की बहाली पर केंद्रित थीं। शांति बहाली के बाद इंटरनेट सुविधाएं शुरू कर दी जाएगीं। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में तीन मई को हिंसा शुरू हुई थी जिसके बाद राज्य के अधिकतर हिस्सों में दो जातीय समूहों के बीच संघर्ष चल रहा है।

2000 रुपए के नोट पर शीघ्र सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बिना किसी वैध पहचान पत्र के 2000 रुपए के नोट बदलने के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय की अनुमति संबंधी फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने से गुरुवार को इनकार कर दिया।

न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की अवकाशकालीन पीठ ने अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से दायर अपील पर शीघ्र सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने से इनकार करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता गर्मी की छुट्टियों के बाद मुख्य न्यायाधीश के समक्ष इस मामले का उल्लेख कर सकते हैं।

अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ बुधवार को सिर्फ अदालत में अपील दायर की थी। उन्होंने आज इस मामले को ‘विशेष उल्लेख’ के दौरान उठाया था। उपाध्याय की ओर से दायर अपील में कहा गया है कि 29 मई 2023 का दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला न्यायोचित नहीं है।

याचिकाकर्ता का तर्क है कि 19 और 20 मई को जारी आरबीआई की अधिसूचना ने अवैध धन को वैध बनाने का अवसर दिया है। इसलिए स्पष्ट रूप से यह मनमाना, तर्कहीन और समानता के मौलिक अधिकार के नियमों का उल्लंघन है।

उच्च न्यायालय ने गत सोमवार को उपाध्याय की जनहित याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि यह विशुद्ध रूप से बैंक नोटों की वापसी से संबंधित नीतिगत निर्णय है और इसे विकृत या मनमाना नहीं कहा जा सकता है या इसने काले धन, मनी लॉन्ड्रिंग, मुनाफाखोरी या भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।

अधिवक्ता उपाध्याय ने शीर्ष अदालत के समक्ष दायर अपनी विशेष अनुमति याचिका में कहा है कि उच्च न्यायालय यह मानने में विफल रहा कि आरबीआई अधिसूचना में स्वीकार करता है कि प्रचलन में 2000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 6.73 लाख करोड़ रुपए से घटकर 3.62 लाख करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि 3.11 लाख करोड़ लोगों के लॉकर में पहुंच गए हैं और बाकी जमाखोरी कर दी गई है।

याचिकाकर्ता अधिवक्ता ने यह भी दावा किया कि अधिसूचनाएं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, बेनामी लेनदेन अधिनियम, मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम, लोकपाल अधिनियम, सीवीसी अधिनियम, भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम और काला धन अधिनियम के उद्देश्यों और उद्देश्यों के विपरीत थीं।

अधिवक्ता ने यह भी तर्क दिया है कि लगभग 30 करोड़ परिवारों के पास 130 करोड़ आधार कार्ड हैं। इसी तरह 225 करोड़ बैंक खाते हैं, जिनमें 48 करोड़ जन धन खाते शामिल हैं। याचिका में कहा गया है कि बैंक खाते में जमा किए बिना या किसी भी प्रकार की पर्ची और पहचान प्रमाण प्राप्त किए बिना 2000 रुपए के नोटों को बदलने की अनुमति देना स्पष्ट रूप से मनमाना, तर्कहीन है और इस तरह संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया नेपाल सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उदघाटन

बहराइच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प दहल कमल ने गुरूवार को संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रुपईडीहा में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर करीब सवा दो सौ करोड़ की लागत से बने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया।

उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से दोनों देश के लोगों को व्यापार में सुगमता मिलेगी और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। भारत और नेपाल देश के बीच व्यापार को सुगम बनाने के लिए सीमा पर रुपईडीहा कस्बे में 2.20 करोड़ रुपए की लागत से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बनकर तैयार हुआ है। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में एक ही छत के नीचे 20 से अधिक विभाग संचालित होंगे।

रुपईडीहा में अधिकारियों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापार को एक देश से दूसरे देश में बढ़ाना सरकार की पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बनने से नेपाल और भारत देश के व्यापारियों को व्यापार करने में सुगमता मिलेगी। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देश के लोगों को लैंड पोर्ट से लाभ मिलेगा। दोनों देशों के विकास की गति आगे बढ़ेगी।

उद्घाटन से पूर्व लैंडपोर्ट को सजाया गया। गृह मंत्रालय के अधिकारी दो दिन पहले ही रुपईडीहा पहुंच चुके थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री संजय निषाद, सासंद अक्षयवार लाल गोंड, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, अपना दल विधायक राम निवास वर्मा, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बहराइच डीएम मोनिका रानी, श्रावस्ती डीएम नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, कमांडेंट तपन दास समेत गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे।