Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 189 -
होम ब्लॉग पेज 189

वायु सेना का किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त

चामराजनगर। कर्नाटक के चामराजनगर जिले के भोगापुरम गांव में गुरुवार को वायु सेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, दोनों पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकले।

वायु सेना ने ट्वीट कर इस दुर्घटना की जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है कि विमान में सवार दोनों पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित रूप से बच निकले। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वायुसेना के अनुसार यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास एक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

चामराजनगर की अतिरिक्त उपायुक्त कात्यायनी देवी ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों पायलट पैराशूट की मदद से एक मैदान में उतर गए। उन्होंने कहा कि पायलटों में से एक की पीठ पर और दूसरे के होंठ में चोट लगी है। उन्हें बेंगलूरू के येलहंका वायु सेना अस्पताल ले जाया गया। कात्यायिनी ने बताया कि विमान ने बेंगलुरु शहर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी।

इससे पहले, मंगलवार को रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी से संबंधित एक दो सीटों वाला एक प्रशिक्षण विमान तकनीकी खराबी के कारण बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे से सात किमी दूर होनिहाल गांव के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में, पायलट को मामूली चोटें आई थीं, जिसके बाद, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने 190 करोड़ में खरीदा बंगला

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मुंबई में 190 करोड़ में बंगला खरीदा है। उर्वशी रौतेला अपने नए घर को लेकर चर्चा में है। वह अब मुंबई में दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के घर के बगल में स्थित एक शानदार बंगले में रहने लगी हैं, जिसकी कीमत 190 करोड़ रूपए है।

मुंबई के मध्य में स्थित, यह आलिशान बंगला चार माले का है, जहां उर्वशी के लिए सभी तरीके की सुविधाएं मौजूद है। बंगले का आर्किटेक्चर बहुत ही खूबसूरत है और क्लासी है, जबकि बंगले का इंटीरियर भाग आधुनिक तस्वीरो और कलाकीर्तियो से सजा हुआ है।

चार मंजिल के इस भव्य बंगले में, बंगले में एक भव्य गार्डन, जिम और भिन्न सुविधाएं मौजूद है। उर्वशी ने अपने घर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

विक्की कौशल-सारा अली ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

इस बीच दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए उज्जैन पहुंचे। इस दौरान सारा और विक्की उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। सारा अली खान और विक्की कौशल की मंदिर से कई तस्वीरें सामने आई हैं।

उज्जैन में भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद दोनों इंदौर के लिए रवाना हो गए। यहा उन्होंने यूथ क्राउड के बीच मस्ती की। सारा और विक्की ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इंदौर में प्रमोशन के दौरान की गई मस्ती से कई अपडेट शेयर किए हैं।विक्की कौशल ने इंदौर की पॉपुलेशन के बीच ‘जरा हटके जरा बचके’ गाना गाया।

विक्की और सारा की फिल्म ‘जरा हटके ज़रा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।

एलन मस्क फिर से बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

लंदन। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स (बीबीआई) सूची में गुरुवार को अमेरिकी अरबपति और उद्यमी एलन मस्क फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंचे, क्योंकि अमरीकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के शेयरों में एक दिन पहले 1.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

दुनिया के अरबपति सूची के अनुसार अब मस्क की संपत्ति 192 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जिसमें 2023 की शुरुआत से 55.3 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है, जबकि अरनॉल्ट की संपत्ति 187 अरब डॉलर है, जिसमें जनवरी की शुरुआत से 24.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 144 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स 125 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं।

21 अप्रैल को, मस्क की स्टारशिप अंतरिक्ष यान की विफलता और टेस्ला की पहली वित्तीय तिमाही रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद उन्हें 12.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था, जो कि उनकी संपत्ति का सात प्रतिशत था और 164 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वह दुनिया के अरबपति की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे।

जनता के साथ छल कर रही है राजस्थान सरकार : मायावती

लखनऊ। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जनता को छले जाने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर रसोई गैस की कीमतों में कमी और 100 यूनिट मुफ्त बिजली का कांग्रेस का वादा महज चुनावी है जिससे जनता को बचने की जरूरत है।

सुश्री मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि राजस्थान में विधानसभा आमचुनाव के नजदीक अब वहां की कांग्रेस सरकार द्वारा 500 रूपए में रसोई गैस व 100 यूनिट फ्री बिजली देने आदि की घोषणा स्पष्टतः चुनावी छलावा नहीं तब और क्या। जबकि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर इनको ये कार्य सरकार बनने के प्रारंभ में पांँच साल पहले कर देना चाहिए था।

उन्होने कहा कि राजस्थान की तरह ही जनहित व जनकल्याण कार्यों में विफल रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस, मध्य प्रदेश की भाजपा व तेलंगाना की बीआरएस सरकार विधानसभा चुनाव के नजदीक अपनी सरकार को बचाने हेतु अनेकों प्रलोभनों व भ्रामक विज्ञापनों आदि के छलावे का सहारा ले रही हैं जबकि जनता इनसे ऊब चुकी है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उपरोक्त चारों राज्यों की जनता ने इन पार्टियों की सरकार को, चुनावी वादे के मुताबिक, महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन आदि दूर करने एवं राज्य का आपेक्षित विकास करने का भरपूर मौका दिया, किन्तु इन पार्टियों की सरकारों ने जनता के हित की अनदेखी की व उनके साथ विश्वासघात किया।

बहराइच में सुहाग सेज पर मृत मिले नव दंपती

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार सुबह नव दंपती सुहाग सेज पर मृत पाए गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोड़हिया नंबर चार गांव में नव दंपती की बीती देर रात सुहागरात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चलने की बात कह रही है।

उन्होने बताया कि कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया नंबर चार निवासी प्रताप (23) का विवाह ग्राम गोड़हिया नंबर दो गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्प पुत्री परसराम के साथ 30 मई को हुआ था। 31 मई को बारात वापस गांव पहुंची। बीती रात नव दंपती ने अपना कमरा बंद कर लिया। गुरुवार सुबह दंपती देर तक दरवाजा नहीं खोला तो परिवार के लोग परेशान हुए। सभी ने कमरा खोलकर देखा तो पुष्पा और प्रताप कमरे में दोनों मृत मिले।

लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों को सूचना दी। दोनों के परिवार के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह गांव पहुंचे। कोतवाल राजनाथ सिंह का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं लड़की पक्ष के ग्राम प्रधान बलराम यादव का कहना है कि दोनों की मौत संदिग्ध लग रही है। लड़की के भाई दिनेश यादव जांच की मांग कर रहे हैं।

आग लगने से 15 मकान स्वाहा

बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह आग लगने से 15 मकान जल कर राख हो गए। आग लगने से करीब 20 लाख रूपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

सूत्रों के अनुसार ज़िले के हरदी थाना क्षेत्र के मुरौवा ग्राम पंचायत के कटान पीड़ित ग्रामीणों को दो वर्ष पूर्व करेहना ग्राम पंचायत के नई बस्ती गांव में बसाया गया था। गांव निवासी चंपा देवी के मकान में गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। लपटें तेज फैलने लगी।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज पछुआ हवा के चलते लपटों ने पड़ोसी उर्मिला सिंह, तुलसीराम, कन्हैया लाल, बसंती सिंह, सिद्धू, मुरली, ननकुन, दिनेश सिंह, सियाराम, परमा प्रसाद, मुन्नी देवी, रामू वर्मा, पवन, विपिन सिंह के घरों को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते 15 घर जल गए हैं।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। गांव में महज अब तीन मकान ही बचे हैं। एक बकरी की भी आग में जलाकर मौत हो गई। अग्निकांड में करीब 20 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

आग लगने की सूचना पर एसडीएम राकेश कुमार मौर्य, सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय, लेखपाल शिव प्रकाश पांडेय, ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील दीक्षित, पूर्व ग्राम प्रधान रमाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। सभी ने मौके की जांच की।

एसडीएम राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि क्षति की रिपोर्ट मिलते ही पीड़ितों को राहत सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अग्निकांड पीड़ितों को करेहना और मुरौवा गांव के कोटेदारों द्वारा 10/10 किलो खाद्यान्न व तिरपाल वितरण के भी निर्देश दिए हैं।

हमीरपुर : कुकर्म और हत्या के जुर्म में संघ के पूर्व नगर प्रचारक को उम्रकैद

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की एक विशेष अदालत ने बुधवार को छात्र के साथ कुकर्म और हत्या के अभियुक्त पूर्व नगर प्रचारक को उम्रकैद और एक लाख दस हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई।

अपर शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) मणिकर्ण शुक्ला व सहायक शासकीय अधिवक्ता राजेश तिवारी ने संयुक्त रूप से आज बताया कि 12 दिसंबर 2007 को छात्र अपनी मां से संघ के पूर्व नगर प्रचारक हरनाम सिंह सेंगर से परीक्षा संबंधी तैयारियों को लेकर मिलने की बात कहकर निकला था। हरनाम स्थानीय रानी लक्ष्मीबाई स्थित संघ के प्रेरणा कुंज कार्यालय में ही रहता था। इसके बाद से छात्र घर नहीं पहुंचा।

घटना के आठ माह बाद पुलिस ने 22 अगस्त 2008 को इस प्रकरण में हरनाम सिंह सेंगर और सरस्वती विद्या मंदिर के व्यायाम शिक्षक पंकज सिंह को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपित हरनाम सिंह ने छात्र की हत्या कर शव यमुना नदी में फेंके जाने का जुर्म स्वीकार कर लिया था।

पर्दाफाश के बाद से पुलिस ने कई दिनों तक यमुना नदी में छात्र के शव की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। छात्र की पैंट, डायरी और चप्पलें संघ के प्रेरणाकुंज कार्यालय से घटना के आठ माह बाद आरोपी हरनाम सिंह की निशानदेही पर बरामद हुई थी।

साक्ष्य के अभाव में व्यायाम शिक्षक को बरी कर दिया गया था, कोर्ट ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के अनुसार आरोपित को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 1.10 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम में से एक लाख रुपए की धनराशि मृतक के पिता को बतौर क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।

हम अपनी बात पर रहेंगे कायम : सचिन पायलट

टोेंक। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वह प्रदेश के नौजवान की बात उठाते रहेंगे और अपनी बात पर कायम रहेंगे।

पायलट ने अपने टोंक जिले के दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के दौरान बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो नेता, जनप्रतिनिधि अपनी बात पर अडिग रहते है, कायम रहते हैं, वे ही जनता के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़कर जाते हैं।

उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में कहीं भी भ्रष्टाचार होता है तो उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने नौजवानों के लिए हमेशा संघर्ष किया हैं, उनकी आवाज को बुलन्द किया है। उन्होंने कहा कि यदि हम उनकी बातों को नहीं रखेंगे तो उनमें उम्मीद ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नौजवान आगे बढ़ेगा, किसान तरक्की करेगा तो देश स्वतः ही विकास करेगा।

पायलट ने कहा कि हमें किसानों एवं नौजवानों को केन्द्र बिन्दु में रखकर काम करना होगा। किसान एवं नौजवान की कोई जाति नहीं होती है। नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। नौजवानों को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। हमने गत साढे चार सालों में हर क्षेत्र में विकास के कार्य किए हैं परन्तु मेरी प्राथमिकता रही है कि शिक्षा के क्षेत्र में अधिक कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि शहरों के साथ ही गांवों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता आई है, विशेष रूप से बालिका शिक्षा के प्रति, जो बहुत अच्छी बात है। पायलट ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में 4.93 करोड रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और विधायक स्थानीय विकास कोष से 2.33 करोड रूपए के नवीन विकास कार्यों की घोषणा की।

उन्होंने अपने दौरे के दौरान खुवाडाखुर्द (इन्दोकिया), हमीरपुर, अलियारी, बांसखारोलान (हमीरपुर), लाम्बाकलां, बावड़ी एवं टोंक में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने टोंक में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की तथा गत दिनों आए तूफान के मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स भी बंधाया।

200 यूनिट बिजली उपभोग पर स्थाई शुल्क सहित अन्य शुल्क होंगे माफ

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।

गहलोत ने प्रदेश में चल रहे महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन एवं जनता से बात करने पर मिले फीडबैक के बाद यह घोषणा की है। महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन एवं जनता से बात करने फीडबैक मिला कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए।
मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है।

100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वालों का बिजली बिल शून्य होगा। उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा। सौ यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।

खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे।

एक भी आरोप साबित हुए तो फांसी के लिए भी तैयार: ब्रजभूषण सिंह

बाराबंकी। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी सांसद ब्रजभूषण सिंह ने बुधवार को कहा कि उन पर लगाए गए आरोपों में अगर एक भी सिद्ध होता है तो वे फांसी के लिए भी तैयार हैं।

एक दिवसीय दौरे पर यहां आए सिंह ने रामनगर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि मेडल गंगा में बहा देने से मुझे फांसी नहीं होगी मगर यह जरूर है कि मेरे खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा।

उन्होंने कहा कि मैं बराबर पूछ रहा हूं कि ये सब कब हुआ, कहां हुआ और किसके साथ हुआ। चार महीने हो गए, मेरे ऊपर आरोप लगाए हुए, लेकिन एक भी सबूत मेरे खिलाफ नहीं दिया गया। मैं आज भी कह रहा हूं कि अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं इस पर आज भी कायम हूं।

बृजभूषण ने कहा कि पहलवान मेडल गंगा में बहाने चले गए लेकिन गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण सिंह को फांसी नहीं होने वाली। ये सिर्फ इमोशनल ड्रामा है। अगर सबूत हैं तो पुलिस को दो और कोर्ट को दो। वही मुझे फांसी देगा। तंज भरे लहजे में कहा कि कबीर दास ने कहा था कि ये कलयुग है कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं इन खिलाड़ी से बैर नहीं रखता, ये मेरे बच्चे की तरह हैं। इनकी कामयाबी में मेरा खून और पसीना लगा है।

दस महीने पहले तक यही सब मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में जो टीम 20वें नंबर पर थी वही भारत की टीम अब टॉप पांच में आई। ओलंपिक के सात मेडल में पांच मेडल में मेरे कार्यकाल में आए।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की धमकी दी है। जिसपर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं है। इसका जवाब सरकार देगी। इसके अलावा अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से ही कैसरगंज लोकसभा सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।