Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 192 -
होम ब्लॉग पेज 192

बिठूड़ा पीरान : गौतमऋषि महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा का आगाज

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बिठूड़ा पीरान गांव में प्रस्तावित श्री गौतमऋषि महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलशयात्रा से आगाज हुआ जो गांव के पिचके से विभिन्न मार्गों से गुजरती हुए मंदिर पहुंची। एक जून को मंदिर में गौतमऋषि महादेव बिराजमान होंगे।

दरअसल,बिठूड़ा पीरान निवासी घीसूलाल लोढ़ा पूर्व में बिठूडा पीरान के मीणा समाज ने दानदाता घीसूलाल लोढ़ा के पिता छोगमल एवं माता रूपीदेवी से भेंटकर मंदिर निर्माण की मांग की। घीसूलाल ने दिशावर में गाढे पसीने की कमाई कर मंदिर का निर्माण करवाकर ने श्री गौतमऋषि महादेव मंदिर एवं वाटिका का निर्माण करवाया।

इसके बाद प्रतिष्ठा का आयोजन करवाने का निर्णय किया। 31मई को सुबह कलश यात्रा निकाली। शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में कलाकार कन्हैयालाल एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुतियां दीं। वही, हास्य कलाकार जगिया पींटिया भी अपनी हंसी से लोट पोट कर दिया।

एक जून को मंदिर की प्रतिष्ठा होेगी। प्रतिष्ठा को लेकर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। मंदिर को आकर्षण फूलों एवं तोरणद्वारों से सजाया गया है। गांव में इस आयोजन को लेकर मीणा समाज के ग्यारह परगना एवं बिठूडा पीरान मीणा समाज में काफी उत्साह दिखने लगा है।मंदिर निर्माणकर्त्ता घीसूलाल लोढ़ा दंपती ने मंदिर में हवन में आहुतियां दी। मंदिर मे मंत्रोच्चारण से माहौल गूंजायमान हो उठा।

प्रतिष्ठा को लेकर इनको दिया न्यौता

प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़,जिला कलक्टर नमित मेहता, पीसीसी सचिव भूराराम सीरवी,सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, मारवाड़ जक्शंन विधायक खुशवीरसिंह, सुमेरपुर सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष सुमेरसिंह, जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, अनोपपुरा सरपंच एवं पीरोसा गोपालसिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, शिशुपालसिंह निम्बाड़ा, शोभा सोलंकी सहित अन्य अतिथियों को न्यौता दिया है।

चित्तौड़गढ़ : अवैध हवाला कारोबारी की दुकान से 50 लाख रुपए से अधिक राशि बरामद

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ शहर में अवैध हवाला कारोबारी की एक दुकान से 50 लाख रुपये से अधिक राशि बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल सम्प्रेषण गृह भिजवाया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर के न्यू क्लॉथ मार्केट स्थित मोबाइल की दुकान पर कोतवाली थाना पुलिस ने छापा मार कर दुकान में चलाए जा रहे अवैध हवाला कारोबार के तहत कार्यवाही करते हुए 50 लाख रुपए से अधिक नगद राशि जब्त की है। तलाशी में नगद राशि के अलावा नोट गिनने की मशीन, ब्लेंक चैक, डीवीआर, अलग अलग कंपनी की सीलें आदि जब्त किए गए। मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को डिटेन कर बाल सम्प्रेषण गृह भिजवाया गया है।

उन्होंने बताया कि न्यू क्लोथ मार्केट चित्तौडगढ में स्थित ऋषभ कॉम्पलेक्स में ज्ञानमल चपलोत की मोबाईल की दुकान में अवैध हवाला का कारोबार चलने की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने दुकान में दबिश देकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोबाईल दुकान के अन्दर 50 लाख 33 हजार रूपए नगद, एक डीवीआर, अलग-अलग कम्पनी की 74 सीले, नोट गिनने की 03 मशीने व एक लेपटॉप, 151 खाली चैक हस्ताक्षरशुदा, 362 भरे चैक, 412 अलग–अलग बैंक खातों की चैकबुके व डायरिया मिली, जिनको जब्त किया गया।

पुलिस द्वारा की गई प्रारम्भिक जांच से उक्त व्यक्ति द्वारा अलग-अलग लोगों से कैश रूपए लेकर अलग-अलग फर्जी कम्पनियां बना कर उनके एकाउण्ट से एन्ट्री जनरेट कर लोगों के बैंक खातों में रूपए ट्रान्सफर किए जाना व हवाला का कारोबार करना सामने आया।

इस सम्बन्ध में जानकारी किए जाने के लिए बैंक, आयकर विभाग जीएसटी विभाग से सम्पर्क किया जा रहा है। विभिन्न बैंकों में सम्पर्क किया जाकर खाते सीज़ किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। दुकान से मिली 74 विभिन्न फर्मों की सीलों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की जा रही है, कि वास्तव इस तरह की फर्म अस्तित्व में है या नहीं। कोड वर्ड में लिखी डायरियों एवं रजिस्टरी को समझने का प्रयास किया जा रहा है। दुकान में नगद राशि एवं नोट गिनने की मशीन, लैपटॉप उपकरण, डायरियां, बैंक चेकबुक आदि को जप्त कर विधि अनुरूप हवाले के मामले की जांच की जा रही है।

मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने ऋषभ कॉम्प्लेक्स निवासी कनकमल एवं पुरानी पुलिस चौकी के पास, बस्सी निवासी रोशनलाल को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी ज्ञानमल अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भी लिया गया।

सबगुरु राशिफल : 31 मई बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, निर्जला एकादशी व्रत, वार बुधवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर 01.46 बजे बाद द्वादशी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज का दिन सब तरह से सुखमय बीतेगा। परिवारजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। शारीरिक स्वस्थता तथा मानसिक प्रफुल्लितता का अनुभव होगा। नौकरी करने वालों को साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा। मायके से आपको अच्छे समाचार मिलेंगे। धनलाभ होगा। अधूरे कार्य आज पूरे होंगे।

वृषभ राशि :- आज का दिन आपके लिए शुभ है। परिवारजन, स्नेहीजन तथा मित्रों के साथ स्नेहमिलन समारोह में उपस्थित रह सकते हैं। नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए उत्साह रहेगा, लेकिन अति उत्साह से हानि न हो इसका ध्यान रखिएगा। शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थता का भी ध्यान रखिएगा। आज धन प्राप्ति का योग बन रहा है।

मिथुन राशि :- व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन शुभफलदायी है। व्यापार में तथा आय में वृद्धि होगी। मित्रों से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारियों की कृपादृष्टि से आपके लिए पदोन्नति भी संभव है। विवाह इच्छुक व्यक्तियों को जीवनसाथी मिलने का योग है। परिवार में पत्नी और पुत्र से अच्छे समाचार मिलेंगे।

कर्क राशि :- इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ है। व्यापारियों के अपर अधिकारी खुश रहेंगे। नौकरी करने वालों के लिए पदोन्नति का योग है। परिवार में मैत्रीपूर्ण वातावरण बना रहेगा। नई साज-सजावट से घर की शोभा में अभिवृद्धि करेंगे। माता से भी लाभ मिलेगा। शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। धन और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

सिंह राशि :- आज का दिन आलस्य तथा थकान में बीतेगा। उग्र स्वभाव में मानसिक रूप से व्यग्रता रहेगी। पेट से सम्बंधित दर्द से परेशानी होगी। सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। संकटजनक विचार, वर्तन और आयोजन से दूर रहिएगा। धार्मिक यात्रा या प्रवास की योजना टलेगी। क्रोध पर संयम बरतिएगा।

कन्या राशि :- आपको आज अपने खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान रखना होगा, वरना स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आवेश और क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दीजिएगा। साथ में वाणी पर भी संयम बरतिएगा। अनैतिक कृत्यों से दूर रहिएगा। सरकार-विरोधी प्रवृत्तियों के कारण परेशानी खड़ी न हो इसका ध्यान रखिएगा। खर्च की मात्रा बढ़ेगी।

तुला राशि :- आज व्यापारीगण व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आपको सफलता और यश-कीर्ति मिलने का भी योग है। आकस्मिक धन लाभ की संभावना है। क्रोध पर संयम बरतने की आवश्यकता हैं, वरना व्यर्थ विवाद में फंस सकते हैं। पुराने विवाद का हल निकालने के लिए किसी का अहसान लेना पड़ेगा।

वृश्चिक राशि :- शारीरिक तथा मानसिक रूप से आज आप व्यग्र रहेंगे। चिंताओं के कारण मानसिक भार रह सकता है, जो कि आपको मानसिक रूप से अस्वस्थ रख सकता है। परिवारजनों के साथ भी मनमुटाव होने का प्रसंग बन सकता है, जिससे घर का वातावरण बिगड़ सकता है। परिश्रम की अपेक्षा सफलता की प्राप्ति कम होने से आर्थिक संकट की चिंता रहेगी। बिना सोचे-समझे निर्णय न लें, ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।

धनु राशि :- आज आपको अपने क्रोध पर संयम बरतने की आवश्यकता हैं, वरना व्यर्थ विवाद में फंस सकते हैं। पेट सम्बंधित बीमारियों की समस्या रहेगी। किसी भी कार्य में सफलता न मिलने से निराशा आने की संभावना है। साहित्य या अन्य किसी सृजनात्मक कला के प्रति रुचि रहेगी। संतानों के प्रति चिंता रहने से मन में व्यग्रता रहेगी। प्रवास को संभव हो तो टालिएगा।

मकर राशि :- आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा। आज आप में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। परिवारजनों के साथ झगड़े-टंटे के अथवा तो निरर्थक चर्चा के प्रसंग बनेंगे। इससे आप का मन व्यथित रह सकता है। अपकीर्ति, अपयश मिलने की संभावना है। निद्रा संपूर्ण न मिलने से आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा।

कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके मन से चिंता का भार हल्का हो जाएगा और आप मानसिक रूप से प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। साथ में शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। पारिवारिक वातावरण आनंदित रहेगा। विशेषकर भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता का अनुभव करेंगे। अविवाहित के लिए रिश्ता बनने की संभावना है।

मीन राशि :- नकारात्मक विचारों को अपने मन से हटाइएगा। क्रोध और वाणी पर संयम बरतना होगा। किसी से वाद-विवाद या झगडे-टंटे को संभव हो तो टाल दीजिएगा। खान-पान पर संयम रखिएगा। शारीरिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। रुका हुआ धन पाने के लिए किए गए प्रयास रंग लाएंगे। कला से धनार्जन करने की सोच रहे हैं तो निश्चित ही लाभ होगा। किसी पर आसानी से विश्वास न करें।

मोदी अजमेर में 30 दिवसीय महाजनसंपर्क अभियान का करेंगे शुभारंभ

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 31 मई को पवित्र निर्जला एकादशी के दिन राजस्थान में साम्प्रदायिक सदभाव की नगरी अजमेर और तीर्थराज पुष्कर आएंगे।

मोदी, केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल में सफलता की बात और जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र कर देशभर के लिए 30 दिवसीय महाजनसंपर्क अभियान को भी शुरू करेंगे। इसी के साथ राज्य में विधानसभा चुनाव-2023 तथा छ: बाद लोकसभा चुनाव-2024 के लिए शंखनाद हो जाएगा।

मोदी, दिल्ली से बोइंग विमान 737 से अजमेर के किशनगढ़ हवाईअड्डे पहुंचेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंच कर सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्माजी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। यहां से पुनः हेलीकॉप्टर से वे अजमेर में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की कायड़ विश्राम स्थली पहुंच कर विशाल जनसभा में केंद्र सरकार की देश के नवनिर्माण, गरीब व वंचितों की सेवा, नारी शक्ति, स्वास्थ्य सेवा, युवाओं को रोजगार, किसान कल्याण तथा भारत की विश्व स्तरीय दमकती तस्वीर पर अपनी बात साझा करेंगे। संगठन स्तर पर चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव के लिए सम्पर्क से समर्थन के लिए महाजनसंपर्क अभियान का आगाज करेंगे।

राज्य में अजमेर संभाग की सबसे बड़ी सभा का दावा करते हुए उसे सफल बनाने के लिए वसुंधरा राजे, अरूणसिंह, चन्द्रशेखर, सीपी जोशी, राजेन्द्र राठौड़, प्रसन्नसिंह मेहता, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासूदेव देवनानी व अनीता भदेल, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत आदि जुटे हुए हैं।

केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कायड़ सभास्थल तथा पुष्कर ब्रह्मा मंदिर व सरोवर के ब्रह्म घाट को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। मंगलवार को अजमेर व पुलिस प्रशासन के साथ फाइनल रिहर्सल भी पूरी कर ली गई। प्रधानमंत्री जनसभा में सम्बोधन के बाद किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंच कर शाम 7 बजे बोइंग 737 से दिल्ली लौट जाएंगे।

पश्चिमी विक्षोभ का कहर : बिजली के ओवरलोड से 5 ट्रांसफार्मर फुंके

तखतगढ़(पाली)। पश्चिमी विक्षोभ का कहर इन दिनों तखतगढ़ क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। सोमवार रात व मंगलवार सुबह फिर तेज हवा के चलते बिजली के ओवरलोड के कारण पांच ट्रांसफार्मर जल गए। इसकी सूचना पर विभाग की एफआरटी टीम को दी। आग की सूचना मिलते ही एफआरटी की टीम मौके पर पहुंची। पांचों ट्रांसफार्मर बदले गए।

तखतगढ़ सहित गांवों में मई माह का अंतिम सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को तेज अंधड़-बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग की माने तो जून माह का पहले सप्ताह भी भारी पड़ेगा। विभाग ने अंधड़ की चेतावनी दी है और रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे को पार कर सकती है।

तखतगढ डिस्कॉम के सहायक अभियंता राहुल कुमार के अनुसार सहायक अभियंता वृत के चाणौद में दो, नोवी में दो व एक अनोपपुरा एक ट्रांसफार्मर तेज हवा के चलते बिजली के ओवरलोड से जल गए। बलुपुरा के समीप करीब 3 बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई पोल व बिजली लाइनों पर पेड़ों की डालियां गिर गई।

सुबह बारिश, शाम को खुला दिखा आसमान

तखतगढ़ में सुबह तेज हवा के संग बारिश का दौर रहा। दोपहर बाद मौसम खुला दिखा। मौसम में ठंडक बनी हुई है। मई माह में श्रावण का अहसास हो रहा है।

देश एवं धर्म बचाने के विषय में हिन्दू बोल रहे होंगे, तो क्या वह हेट स्पीच है?

नई दिल्ली। अपने देश में हिन्दुओं के विरोध में अनेक राजकीय नेता एवं हिन्दूविरोधी लोग नियमितरूप से हेट स्पीच कर रहे हैं, उस विषय में किसी भी न्यायालय में अर्ज नहीं की गई। हेट स्पीच है क्या? इसकी व्याख्या सुस्पष्ट होना आवश्यक है।

वर्तमान में न्यायाधीश निर्णय देते हुए कानून बनाने लगे हैं कानून बनाना, यह न्यायाधीशों का काम न होकर संसद का काम है। भारत के टुकडे न हों, इस विषय में हिन्दुओं में जनजागृति करना हेट स्पीच है क्या?, यदि हिन्दू अपने देश एवं धर्म बचाने के विषय में बोल रहे हैं, तो क्या वह हेट स्पीच है? यह प्रश्न सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ वकील सुभाष झा ने उठाया। वे हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित ‘हेट स्पीच’ अथवा हिन्दुओं को लक्ष्य बनाने का साम्यवादी षडयंत्र?’ इस विषय पर विशेष संवाद में बोल रहे थे।

अधिवक्ता सुभाष झा ने कहा कि भारत में हिन्दू अपने अस्तित्व की लढाई लड रहे हैं। गत कुछ दशकों से निर्माण हुए अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, म्यानमार, पाकिस्तान आदि देश भारत से तोड दिए गए। इनमें से अनेक इस्लामी राष्ट्र हो गए। वर्तमान में भारत के इस्लामीकरण करने के प्रयोग शुरू हैं। इस देश में पुन: अनेक टुकडे कर विभाजन किया जाएगा, इस संकट के विषय में हिन्दुओं को सजग करना चाहिए। यदि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं किया तो भारत का इस्लामीकरण होने में समय नहीं लगेगा।

सुदर्शन चैनल के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाण ने कहा कि अमरीका में इस्लामोफोबिया के विषय में कानून बनाया गया है। भारत में ऐसा कानून नहीं बनाया जा सकता इसलिए हेट स्पीच यह अगली आवृत्ती लाई गई है। हिन्दुओं की विविध सभाओं में हिन्दुओं में जागृति की जा रही है। इसलिए जिहादी अस्थिर हो गए हैं। हिन्दुओं की सभाओं में बोलने वाले वक्ताओं और आयोजकों के विरोध में परिवाद प्रविष्ट कर उनमें भय उत्पन्न किया जा रहा है।

हिन्दू जनजागृति समिति की जलगांव में आयोजित की हुई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में मेरे भाषण को हेट स्पीच का संदर्भ देकर मुझ पर केस लगा दिया गया। हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी राजासिंह, काजल हिंदुस्तानी को हेट स्पीच के नाम पर बंदी बनाया गया था। इन सभी प्रकारों के विरोध में लडने के लिए अधिवक्ताओं का संगठन आवश्यक है।

हिन्दू जनजागृति समिति के जलगांव जिला समन्वयक प्रशांत जुवेकर ने कहा कि हम वर्ष 2008 से प्रतिवर्ष जलगांव में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा लेकर जनजागृति कर रहे हैं। परंतु 25 दिसंबर 2022 को सभा लेने तक कानून एवं सुव्यवस्था बिगड गई हो ऐसी कभी कोई घटना नहीं हुई। तब भी प्रशासन पर दबाव डालकर 9 मई 2023 को हिन्दुओं के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया। वर्ष 2012 में मुंबई में रजा अकादमी ने सभा लेकर दंगे करवाए तब वक्ताओं पर कोई अपराध प्रविष्ट नहीं हुआ। ऐसे धर्मांधों के अनेक उदाहरण दे सकते हैं। जलगांव में बिना कोई घटना घटे ही हिन्दुओं पर हेट स्पीच का अपराध दर्ज हो जाता है, जो कि एक बडा षड्यंत्र है।

महीने भर तंबाकू के खर्च में कर सकते हैं प्रतिदिन पौष्टिक भोजन

विश्व तंबाकू निषेध दिवस
जयपुर। राजस्थान के युवाओं व किशोरों में तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों की लत का बढ़ना हम सभी के लिए चिंता का गंभीर विषय है। प्रदेश में 65 हजार से अधिक लोगों की तंबाकू व अन्य धम्रपान उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों से अकारण मौत हो जाती है। वहीं प्रतिदिन तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के सेवन में खर्च होने वाली राशि से आसानी से पौष्टिकता से भरपूर भोजन आसानी से किया जा सकता है।

हमें भोजन की आवश्यकता है तंबाकू की नहीं

इस बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम हमें भोजन की आवश्यकता है तंबाकू की नहीं रखी गई है। जिस तरह से हर इंसान को अपना जीवन चलाने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत आवश्यकता होती है। उसी तरह से तंबाकू को न चुनकर पौष्टिक भोजन को मूलभूत प्राथमिकता में शामिल करने की जरुरत है।

महीने भर तंबाकू के खर्च में प्रतिदिन पोष्टिक भोजन

एक अनुमान के हिसाब से प्रतिदिन तंबाकू व धम्रपान उत्पादों का सेवन करने वाला 5 गुटखा सेवन कर लेता है और सिगरेट व बीड़ी पीने वाले इसी मात्रा में उपभोग करता है। जिसका अनुमानित खर्च 40 से 50 रुपए आता है। इतनी ही राशि से दो समय का भोजन किया जा सकता है, जोकि पूरी तरह से पौष्टिकता से भरपूर होता है।

राजस्थान में 77 हजार की प्रतिवर्ष मौत

सवाई मान सिंह चिकित्सालय जयपुर के कान, नाक, गला विभाग के वरिष्ठ आचार्य डा.पवन सिंघल ने बताया कि ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के अनुसार राज्य में तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों से होने वाले रोगों से प्रतिवर्ष 77 हजार से अधिक लोगों की मौत हो जाती है और देशभर में 13.5 लाख व विश्वभर में 80 लाख लोगों की जान इससे जाती है। जबकि प्रदेशभर में 300 से अधिक बच्चे और देशभर में 5500 बच्चे प्रतिदिन तंबाकू उत्पादों का सेवन शुरु करते हैं।

तंबाकू से कैंसर के साथ अन्य बीमारियां

उन्होंने बताया कि सभी जानते हैं कि ऐसे उत्पादों के सेवन से मुंह व गले के कैंसर के साथ शरीर में और कई तरह की बीमारियां होती है। लेकिन इसके बावजूद भी जागरुकता के अभाव में यूजर इस और अग्रसर होता है।

राजस्थान में 24.7 प्रतिशत तंबाकू यूजर

राजस्थान में वर्तमान में 24.7 प्रतिशत लोग (5 में से 2 पुरुष, 10 में से 1 महिला यूजर) किसी न किसी रुप में तंबाकू उत्पादों का उपभोग करते हैं। जिसमें 13.2 प्रतिशत लोग धूम्रपान के रुप में तंबाकू का सेवन करते है, जिसमें 22.0 प्रतिशत पुरुष, 3.7 प्रतिशत महिलांए शामिल है। यहां पर 14.1 प्रतिशत लोग चबाने वाले तंबाकू उत्पादों का प्रयोग करते है, जिसमें 22.0 प्रतिशत पुरुष व 5.8 प्रतिशत महिलाएं शामिल है।

डा.सिंघल ने बताया कि युवाओं को इससे बचाने के लिए तंबाकू उद्योगों द्वारा अपने उत्पादों के प्रति आकर्षित करने के प्रयास पर प्रभावी अंकुश, बच्चों व युवाओं के निंरतर तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति निंरतर जागरुक करने तथा तंबाकू उत्पादों के विज्ञापनों के साथ इसकी बिक्री पर भी रोक लगाने की जरुरत है।

जेजे एक्ट व कोटपा की हो प्रभावी पालना

राजस्थान में किशोरों व युवाओं को तंबाकू की पहुंच से दूर रखने के लिए तंबाकू निंयत्रण अधिनियम 2003 (कोटपा) तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 (जेजे एक्ट) की प्रभावी अनुपालना कराने की जरुरत है। वहीं सिगरेट की खुली बिक्री पर प्रतिबंध है लेकिन इसकी भी पालना नहीं होने के कारण आपको ये सभी उत्पाद आसानी से मिल रहे हैं। खुली सिगरेट खरीदना युवाओं के लिए सुगम है, इसलिए खुली सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध को प्रभावी बनाए जाने की जरुरत है।

सावर्जनिक स्थल, शिक्षण संस्थानों आसपास, किरयाना स्टोर, पान शॉप इत्यादि स्थानों पर तंबाकू व धूम्रपान उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर भी तंबाकू यूजर की संख्या में कमी लाई जा सकती है।

तंबाकू उत्पादों की बढ़ती खपत नुकसानदायक

प्रदेश में तंबाकू उत्पादों की बढ़ती खपत हम सभी के लिए नुकसानदायक है। इससे जहां जनमानस को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक भार झेलना पड़ता है वहीं सरकार को भी आर्थिक भार वहन करना पड़ता है। इसलिए तंबाकू पर टैक्स बढ़ाने की नीति को निरंतर बनाए रखना चाहिए या फिर इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। राजस्थान सरकार ने जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए देश में सबसे अधिक टैक्स की श्रेणी में रखा। जिसके चलते प्रदेश में तंबाकू का उपभोग में कमी आई।

हर 5 में से एक मौत तंबाकू की वजह से

उन्होंने बताया कि दुनियाभर में होने वाली हर पांच मौतों में से एक मौत तंबाकू की वजह से होती है तथा हर छह सेकेंड में होने वाली एक मौत तंबाकू और तंबाकू जनित उत्पादों के सेवन से होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि सन 2050 तक 2-2 अरब लोग तंबाकू या तंबाकू उत्पादों का सेवन कर रहे होंगे।

स्वस्थ जीवन जीने के लिए ये जरुरी

सामान्य इंसान को जीवन जीने के लिए प्रतिदिन 2500 कैलोरी की आवश्यकता होती है। जिसमें महिलाओं को 2000 कैलोरी की जरुरत पड़ती है। तभी वे स्वस्थ जीवनयापन कर सकते है।
पुलिस महानिदेशक को दिया ज्ञापन

राजस्थान के ईएनटी चिकित्सकों, सुखम फाउंडेशन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गंभीर चिंता जताई है। इसके लिए प्रदेशभर में कोटपा व जेजे एक्ट में कार्रवाई को लेकर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि राजस्थान में तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों की रोकथाम के लिए राज्य के सभी जिलों व संभाग मुख्यालयों पर कोटपा व जेजे एक्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए तो तंबाकू यूजर को हत्तोसाहित किया जा सकेगा।

डा.पवन सिंघल
वरिष्ठ आचार्य
सवाई मान सिंह चिकित्सालय जयपुर
मोबाईल : 9414043435

वसुंधरा राजे ने अजमेर में मोदी की जनसभा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज अजमेर पहुंच गई।

राजे ने अजमेर पहुंचकर कायड़ विश्राम स्थली का जायजा लिया और प्रधानमंत्री मोदी की सभा की व्यवस्थाओं को देखा। जहां उन्हें कमी लगी उन्होंने मौके पर सुधार के निर्देश दिए। अजमेर के मौसम खराब के बावजूद राजे ने सभा स्थल पर बनाए गए तीनों बड़े डोम्स एवं मंच का निरीक्षण किया।

मौके पर मौजूद मीडिया से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर देश की पहली आम जनसभा ऐतिहासिक होगी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह है तथा जनता में भी उन्हें सुनने की ललक है। राजे इसके बाद अजमेर भाजपा कार्यालय पहुंची जहां वे कार्यकर्ताओं की बैठक ले रही है।

सिरसा कोर्ट में जज की कुर्सी पर बैठने वाले आरोपी को भेजा जेल

सिरसा। हरियाणा में सिरसा न्यायालय में जज की कुर्सी पर बैठने वाले आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गौरतलब है कि पंजाब के जिला मानसा की तहसील सरदूलगढ़ के गांव रणजीतगढ़ बांदर निवासी कर्मजीत सिंह सोमवार को सिरसा न्यायालय में तलाक के एक केस की पेशी पर आया था।कर्मजीत सिंह प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। उसने रंगा गांव की एक युवती से लव मैरिज की थी। पति पत्नी में अनबन हो जाने के बाद पत्नी ने उसके खिलाफ वर्ष 2022 में पुलिस थाना रोड़ी में दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज करवा रखा है।

सोमवार को उसकी इस मामले में न्यायाधीश सलोनी गुप्ता की अदालत में पेशी थी। कर्मजीत सिंह न्यायालय खुलने के समय से पहले ही सुबह साढ़े आठ बजे न्यायालय परिसर में पहुंच गया। सुबह 9 बजे वह सीधा फास्ट ट्रेक कोर्ट के अंदर घुस गया। इस समय अंदर सफाई कर्मचारी झाड़ू लगा रहा था।

अध्यापक ने आव देखा न ताव ओर सीधा न्यायाधीश प्रवीण कुमार की कुर्सी पर जाकर बैठ गया। उसे न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठा देख सफाई कर्मचारी हैरान रह गया। इसके बाद जज की कुर्सी पर बैठकर अध्यापक कर्मजीत सिंह ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि ऑल बेल एप्लीकेशन अप्रूव्ड यानी सभी जमानत याचिकाएं मंजूर की जाती है।

यह सुन सफाई कर्मचारी हैरान रह गया, उसने उसे धमकाते हुए कहा कि तू पागल हो गया है क्या, सफाई कर्मचारी के धमकाने के बाद कर्मजीत सिंह न्यायाधीश की कुर्सी से नीचे उतरा और गुस्से में कोर्ट से बाहर निकल गया। इसके बाद वह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूजा की अदालत की ओर गया और अदालत के दरवाजे पर लात मारनी शुरू कर दी। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। हुडा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मजीत को हिरासत में ले लिया।

मध्यप्रदेश के मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल

भिंड/ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया आज शाम ग्वालियर से भिण्ड आते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में मंत्री भदौरिया के अलावा दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भदौरिया की कार ग्वालियर की सीमा को पार कर भिंड के मालनपुर पहुंची ही थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक सामने आए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर भी दो टुकड़ों में टूट गया। हादसे में एयरबेग खुलने के बाद भी मंत्री भदौरिया सहित 3 लोग घायल हो गए। भदौरिया को सिर में चोट लगी है। तत्काल घायलों को ग्वालियर के बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल पूरी तरह सुरक्षित और खतरे से बाहर बताए गए हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हैं। आज उनके साथ डबरा और ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में मंत्री भदौरिया भी शामिल होने पहुंचे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर शादी समारोह में सिंधिया और भदौरिया पहुंचे थे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से विदा लेने के बाद राज्यमंत्री भदौरिया अपनी कार में सवार होकर क्षेत्रीय दौरा करने भिण्ड के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ में फॉलो वाहन भी था।

वह भिण्ड के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी भदौरिया की कार ने एक ट्रक को ओवरटेक किया और इसी समय अचानक आड़े में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। मंत्री की कार काफी रफ्तार में थी और चालक ने काफी संभालने का प्रयास किया, लेकिन कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।

हादसे में चालक, आगे की सीट पर बैठा मंत्री का सुरक्षा गार्ड, पीछे बैठे राज्यमंत्री भदौरिया और उनका एक समर्थक शिवम घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची मालनपुर पुलिस ने घायल मंत्री और उनके चालक और गार्ड को एम्बुलेंस की मदद से ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

डॉक्टर अजीत सिंह का कहना है कि मंत्री भदौरिया को प्राथमिक तौर पर पांच टांके लगाए गए हैं। अभी उनको आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन सिर की चोट होने के कारण उनको अगले 24 घंटे सतत निगरानी में रखा जाएगा। भदौरिया की सीटी स्कैन और एमआरआई रिपोर्ट सामान्य आने पर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी बिरला हॉस्पिटल पहुंच गए। इनके अलावा भिंड और ग्वालियर के उनके समर्थक और भाजपा के अनेक नेता भी अस्पताल में पहुंच गए हैं।