Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 196 -
होम ब्लॉग पेज 196

धनापुरा में ब्राह्मणी माता के वार्षिक मेले में झलकी आस्था

तखतगढ़(पाली)। क्षेत्र के धनापुरा गांव में ब्राह्मणी माता के वार्षिक मेले में आस्था झलकी। इस मौके पर मंदिर पर ध्वजा रोहण किया। मंदिर मे धर्म के जयकारें गूंजे।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मणी माता के दाे दिवसीय वार्षिक मेले में सवेरे गाजे बाजे के साथ बोलीदाता कांसा परिवार मंदिर पहुंचे, जहां शिखर पर परिवार की ओर से ध्वजा चढाई गई। इसके बाद माताजी की महाआरती उतारी। तत्पश्चात प्रसादी का आयाेजन हुआ।

भक्तजनाें ने ब्राह्मणी माता के आगे मत्था टेक क्षेत्र व परिवार की खुशहाली की कामना की। समाराेह में पहुंचे जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा सहित अन्य अतिथियों का परिवार की ओर से माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। मेले में धनापुरा समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में भक्तजनाें ने भाग लिया।

मंदिर में लगा दर्शनार्थियों का तांता

ब्राह्मणी माता के वार्षिक मेले के उपलक्ष्य में मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मंदिर को आकर्षक रोशनी व फूलों से सजाया गया।

तखतगढ़ : पंचमुखी हनुमान मंदिर में चोरी के आरोपी प्रोडेक्शन वारंट पर अरेस्ट

तखतगढ़(पाली)। तखतगढ़ चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में करीब एक पखवाड़ा पूर्व चोरी के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाली जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पंचमुखी हनुमानजी मंदिर तखतगढ़ के अध्यक्ष गणपतलाल पुत्र टीकमचंद सोमपुरा ने 18 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 17 मई की रात मंदिर का पुजारी मंदिर के पट बंद कर रात्रि 9.30 बजे घर चले गए। सुबह पुजारी अशोक सुबह 5:30 बजे मंदिर खोलने आए तो पता चला कि रात्रि में कोई अज्ञात चोर मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश कर दानपात्र को तोड़कर उसमे रखी राशि चुरा ले गया।

पूर्व की राशि निर्धारण अनुसार करीब पन्द्रह हजार तक की राशि दानपात्र में हो सकती है। पुलिस ने धारा 475 व 380 भादस में मर्ग दर्ज कर तफतीश हैड कांस्टेबल को सौंपी। पुलिस ने पूर्व में बाइक शोरुम की चोरी के साथ साथ इस मामले में पुलिस ने सीडीआर में निकाली।

दो संदिग्ध नंबरों के आधार पर बीते दिनों पुलिस ने कस्बे के टास्कावावास निवासी मुकेश राणा(20) पुत्र भंवरलाल भील एवं जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के जैतपुरा निवासी दलाराम उर्फ दलीया (35) पुत्र देदाराम कलबी (चौधरी) को गिरफ्तार किया था। जहां तखतगढ़ चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के दानपात्र तोडना स्वीकार किया था। दलाराम आला दर्जे का नकबजन है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाली जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

नसीराबाद में श्री चन्द्रप्रभु भगवान की 27 फीट प्रतिमा के दर्शन

नसीराबाद। स्थानीय दिगम्बर जैन समाज के लोगों ने श्री चंद्रप्रभु भगवान की 27 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन किए। दिगंबर जैन समाज नसीराबाद के प्रवक्ता विजय पाटनी ने बताया कि भगवान चंद्रप्रभु की 27 फीट ऊंची प्रतिमा बिजोलिया पत्थर से निर्मित करवाई गई है। प्रतिमा कुचामन से रवाना हुई जो नसीराबाद मार्ग से निकलते हुए पारसनाथ तीर्थ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र गौतम गिरी अंशुल सोलापुर बेलगांव कर्नाटक जाएगी।

प्रतिमा नसीराबाद पहुंचने पर दिगंबर जैन समाज के लोगों ने मूर्ति के दर्शन किए और भगवान श्री चंद्रप्रभु की मूर्ति का स्वागत किया। पाटनी ने बताया कि यह मूर्ति ताराचंद चेतन कुमार अजमेरा सरवाड़ वालों की तरफ से कर्नाटक के बेलगांव में प्रतिष्ठित करवाई जाएगी। मूर्ति के नसीराबाद पहुंचने पर स्थानीय जैन समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जैन समाज के लोगों ने भगवान चंद्रप्रभु की मूर्ति के दर्शन किए।

महंगाई राहत कैंप में पधारें पीएम मोदी, अजमेर युवा कांग्रेस का आग्रह

अजमेर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरह प्रधानमंत्री मोदी भी देशभर में महंगाई राहत कैंप चलाकर आमजन को राहत दिलाएं। इतना ही नहीं बल्कि अजमेर पधार रहे मोदी को किसी भी एक महंगाई राहत शिविर का भ्रमण करने के लिए अजमेर शहर युवा कांग्रेस की ओर से सादर आमंत्रण है।

सोमवार को नानकी पैलेस नगरा में अजमेर शहर युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया की समाचार पत्रों के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 31 मई को अजमेर कार्यक्रम की जानकारी मिली है।

युवा कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह है कि वे अजमेर में कार्यक्रम स्थल के नजदीक राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित महंगाई राहत कैंप में अवश्य पधारें। हम भी अजमेर पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री उनको सादर आमंत्रित करेंगे।

युवा कांग्रेस का निवेदन है कि जिस तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश की जनता को महंगाई की इस मार से बचाते हुए महंगाई राहत कैंप में 10 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचा रहे हैं उसी तर्ज प्रधानमंत्री होने के नाते इस मॉड्यूल को देखते देश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन करें।

प्रेस वार्ता में अजमेर शहर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यासिर चिश्ती, पवन ओड, सुनील लारा, अखबर हुसैन, शीतल जोनवाल, शोएब अख्तर, इलियास खान, सत्या लखन, खुश टाक, अख्तर कुरेशी, पायल जैन, जितेंद्र मोटवानी, सर्वेश्वर शैली, राजकुमार बाकोलिया, ओम प्रकाश मंडावरा, धीरज खोरवाल, भूपेंद्र पल, प्रशांत कुमार आदि उपास्थित थे।

नसीराबाद : समाजसेवी ने 51वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर बेटे को दिया कॉम्प्लेक्स रूपी तोहफा

नसीराबाद। निकटवर्ती बान्दनवाड़ा कस्बे के समाजसेवी व व्यापारी ओमप्रकाश आहूजा ने सोमवार को अपनी 51वीं शादी की वर्षगांठ पर पुत्र शंकर आहूजा को ॐ कृपा प्रोविजन स्टोर के रूप में दुकान व कॉम्प्लेक्स रूपी तोहफा दिया।

पंडित सियाराम उपाध्याय ने आहूजा के नव निर्मित कॉम्प्लेक्स की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शुभारंभ कराया। आहूजा के बड़े पुत्र डॉ.मनोज आहूजा ने बताया कि वे आपस में तीन भाई हैं। एक शंकर आहूजा व्यापारी हैं जिन्होंने कुछ साल पहले दुकानें व प्लॉट ख़रीदे थे, जो वास्तु शास्त्र के अनुकूल नहीं थे। निर्माण कार्य भी पुराना था।

इसलिए उन्होंने दुकान व कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जो पूर्ण होने पर आज सोमवार को आराध्य देव महासिंह बाबा व सत्यनारायण भगवान के भोग लगाकर कन्याओं व ब्राह्मण भोज करवाया। पारिवारिक सदस्यों सहित मित्रों व शुभचिंतकों ने पधारकर आहूजा सहित पूरे परिवार को इस शुभ कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में बांदनवाड़ा के राजा साहब मोहन बना कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़, समाजसेवी बनवारी दास वैष्णव, उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रभु सिंह रेहलानी, सत्यनारायण भगवान मंदिर समिति अध्यक्ष जयमल रेहलानी, एडवोकेट एवं भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह रावत, मनोज मिश्रा, समाजसेवी सुनील कावड़िया, जिला परिषद प्रतिनिधि कालू प्रजापति, अनिल शर्मा, 5 स्टार प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश मेहरा, पत्रकार अनिल साहू, एडवोकेट शम्मी मोहम्मद, एडवोकेट युसूफ मोहम्मद, एडवोकेट शिवचरण चौधरी, गजानंदसिंह रावत, तारा प्रकाश जोशी, प्राचार्य देवेंद्र सांखला, शिक्षक प्रीतम पीपाड़ा, विनोद वर्मा, त्रिलोक रोल्या, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिम्मत अली बिसायती, रामलाल वैष्णव, सुरेन्द्र बोहरा, सेवा निवृत थानेदार दशरथ सिंह राठौड़, नसीराबाद से मनोज बड़जात्या, नितिन सिंघल, नीलेश गर्ग, अभिषेक बड़जात्या बिजयनगर, महावीर रांका, ओमप्रकाश पहिलवानी, नारीमल बेलानी, भगवान लालवानी, दिलीप लछवानी, राजेश तेजवानी, शिवचरण कुमावत, मुस्लिम समाज के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल समद लौहार, हाफिज मोहम्मद, इस्माइल मोहम्मद, पन्नालाल प्रजापति, बाबूलाल अध्यापक, अमित कुमावत, प्रधान गुर्जर, व्याख्याता पंकज शर्मा, गोरधन जाखड़, रामस्वरूप जांगू, दीपक सैन, जाकिर हुसैन, ओमप्रकाश पहिलवानी, भंवर सिंह सोलंकी, जयेश रांका, प्रेमसिंह जैन सहित सैकड़ों मित्र गण मौजूद रहे।

पुराने कब्रिस्तान पर चारदीवारी और टिन शेड के लिए राशि स्वीकृति पर आभार

नसीराबाद। निकटवर्ती ग्राम रामसर के पुरानी कब्रिस्तान पर चारदीवारी और टीन शेड के निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने पर मुस्लिम सोसाइटी ने पीसीसी सचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर का आभार जताया।

ग्राम रामसर के ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया की सोसाइटी के युवाओं की मांग पर पीसीसी सचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर तथा श्रीनगर पंचायत समिति की प्रधान कमलेश गुर्जर की अनुशंसा पर पुरानी कब्रिस्तान पर चारदीवारी, चबूतरा एवं टीन शेड के निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

उक्त राशि की अनुशंसा करने और स्वीकृति करवाने पर रामसर के ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के युवाओं सहित समस्त पदाधिकारियों ने पीसीसी सचिव और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर तथा श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए नसीराबाद में बांटे पीले चावल

नसीराबाद। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने सोमवार को नसीराबाद न्यायालय परिसर व मुख्य बाजार में अजमेर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा में शिरकत करने का निमंत्रण देते हुए पीले चावल बांटे।

राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया के नेतृत्व में आम जनता को प्रधानमंत्री की सभा मे आने के लिए आमंत्रित किया। पीले चावल बांटने के दौरान गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के 9 साल का कार्यकाल बहुत ही अच्छा, जन कल्याणकारी योजनाओं से भरपूर, देश हित के साथ साथ देश के विकास और भारत को विश्व मे ऊंचा स्थान दिलाने वाले हैं।

भविष्य में भी वे देश के विकास लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इसीलिए उनकी सभा को सफल बनाना और उनके संबोधन को सुनना सभी के लिए श्रेयकर है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में 31 मई को प्रधानमंत्री की सभा मे आने की अपील की है।

इस मौके पर युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन नलिया, नगरपालिका चेयरमैन अनिता मित्तल, दिनेश बोहरा, महेन्द्र पथरिया, राजेश लखन, संजय यादव, शानू शर्मा, नितिन शर्मा, पार्षद सत्यनारायण शर्मा, सरोज बिस्सा, महावीर टांक, महेश सौदे, परिक्षयवर घुस्सर, नेमीचन्द खींची, उषा पथरिया, धनराज जाटोलिया, प्रकाश शर्मा, रामदेव, भगवान दास दपक्यावर, इस्लामुद्दीन, हेमराज डाबी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तखतगढ़ : तेज बारिश व आंधी से 45 पोल टूटे, कई गांवों में 24 घंटे गुल रही बिजली

तखतगढ़(पाली)। मई माह का अंतिम सप्ताह में भी पश्चिमी विक्षोभ कहर बरपा रहा है। अंधड़-बारिश के चलते तबाही ही देखने को मिल रहा है। अगले तीन दिन भारी पड़ने की संभावना जताई जा रही हैं। मौसम विभा की माने तो जून माह का पहला सप्ताह भी भारी होगा। विभाग ने अंधड़ की चेतावनी दी है और रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे को पार कर सकती है।

पाली जिले के तखतगढ़ शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में रविवार रात ब्लैक आउट रहने से पूरी रात बिजली गुल रही। वही, सोमवार शाम तक सप्लाई शुरु करवाने में विभाग की टीमें जुटी रही। दरअसल, प्रदेश में 30 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और अंधड़ की गतिविधियां जारी रहेंगी। कस्बे के जल संसाधन विभाग के 35एमएम जबकि सांडेराव में 39एमएम बारिश दर्ज की गई है।

इसी बीच 29 मई को ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया था। यहां मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है साथ ही 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का जोर रह सकता है।

मकानों को नुकसान, बिजली के 30 पोल धराशायी

मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन रविवार को शाम रेड अलर्ट में तब्दील हो गया। ज्येष्ठ में श्रावण की झड़ी लग गई। तेज हवाओं के साथ आई बरसात से क्षेत्र में बिजली तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया। तखतगढ डिस्कॉम के सहायक अभियंता राहुल कुमार के अनुसार सहायक अभियंता वृत में करीब 45 बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई पोल व बिजली लाइनों पर पेड़ों की डालियां गिर गई। कई मकानों की दीवारें भरभरा कर गिर गई। तखतगढ़ के बांकली जीएसएस के अधीन 15 पोल, तखतगढ से गोगरा लाइन पर 2, तखतगढ़ के बलाना में 2, कोसेलाव जीएसएस में 3, पावा मे 2, चाणौद मे 5 पोल, बिठूड़ा पीरान मे 2 गिरे हैं।

कामलीघाट-फुलाद रेलखंड बनेगा हेरिटेज खंड, चलेगी टूरिस्ट ट्रेन

अजमेर/पाली। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के काम्बली घाट-फुलाद सेक्शन को हेरिटेज सेक्शन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां टूरिस्ट ट्रेन सर्विस का संचालन किया जाएगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर मंडल विवेक रावत के अनुसार अजमेर मंडल के काम्बली घाट- फुलाद सेक्शन जिसे घाट सेक्शन भी कहा जाता है, में एक पर्यटक ट्रेन सेवा चलाने की योजना है। यह टूरिस्ट ट्रेन या रेल बस होगी जो उत्तर पश्चिम रेलवे के विरासत मीटर गेज के घाट खंड पर विभिन्न दर्शनीय स्थलों को कवर करेगी।

हेरिटेज घाट खंड में कई खड़ी ढलानें, तीखे मोड़, सुरंगें, पुल आदि शामिल हैं जो इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और इंजीनियरिंग चमत्कारों का एक शानदार दृश्य प्रस्तुत करते हैं। यह खंड कई सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित रेलवे संरचनाओं से होकर भी गुजरता है। इस ट्रेन को घाट एक्सप्रेस नाम दिए जाने की संभवना है।

हेरिटेज घाट एक्सप्रेस ट्रेन में 5 कोच तक होंगे, जिसमें एक विशेष कोच भी शामिल है, जिसमें मनोरम दृश्य के लिए बड़ी खिड़कियां हैं। ट्रेन में एक डाइनिंग कार भी उपलब्ध होगी। घाट एक्सप्रेस, 30 यात्रियों की क्षमता वाली रेलबस है। अजमेर मंडल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए हेरिटेज घाट एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के विपणन और बिक्री के लिए संभावित फर्मों और संगठनों की तलाश कर रहा है।

इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट हेतु भी विज्ञप्ति जारी की गई है। जिन फर्मों के पास पर्यटन उत्पादों और सेवाओं, विशेष रूप से पर्यटक ट्रेन सेवा के विपणन और बिक्री में प्रासंगिक अनुभव और विशेषज्ञता है, वे आवेदन कर सकेंगे। इस गतिविधि का उद्देश्य ट्रेन सेवा राजस्व और ब्रांड जागरूकता को बढ़ाना और अधिक से अधिक पर्यटकों को हेरिटेज घाट सेक्शन और इसके पर्यटक आकर्षणों को देखने के लिए आकर्षित करना है।

कोसेलाव में सीरवी समाज के दानदाताओं का सम्मान, सुमेरपुर का बनेगा भवन

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती कोसेलाव गांव में रविवार को बिठूड़ा पीरान के पीरोंसा एवं सरपंच गोपालसिंह परमार एवं नारलाई के जती भगाबाबा सहित अन्य साधु संतों के सान्निध्य में सीरवी समाज के भवन के जीर्णोद्वार एवं भूमि पूजन एवं भामाशाह सम्मान समारोह में काफी उत्साह दिखा।

इस मौके पर समाज के लोगों निर्माण के लिए बोलियों में प्रतिस्पर्धा दिखी। सीरवी विकास संस्थान परगना सुमेरपुर के तत्वावधान में कोसेलाव गांव के बाबा गांव मार्ग पर शीघ्र ही भवन न्यू लुक में दिखेगा।

इस मौके पर साधु संतों, पीसीसी के प्रदेश भूराराम सीरवी, हनुमान भाटी सहित अन्य अतिथियों बोलीदाताओं का बहुमान किया गया। इस मौके पर किशोरी साक्षी ने बेटी के जन्म पर एक कविता प्रस्तुत कर पांडाल में उपस्थित समाज बंधुओं को सोचने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर 242 भामाशाहों का बहुमान किया गया।