Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 197 -
होम ब्लॉग पेज 197

मोदी पुष्कर में ब्रह्माजी के दर्शन कर सरोवर का पूजन भी करेंगे

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर के कायड़ में महा जनसंपर्क अभियान तथा विशाल आमसभा संबोधन से पूर्व जगतपिता ब्रह्मा जी के तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर दर्शन करेंगे और पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर दुग्धाभिषेक भी करेंगे।

उक्त आशय के संकेत रविवार को पुष्कर में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ब्रह्मा मंदिर और ब्रह्म घाट की सुरक्षा व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण किया गया। हालांकि प्रधानमंत्री की पुष्कर एवं अजमेर यात्रा का अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। फिर भी संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि मोदी तीन बजे बाद पहले पुष्कर पहुंचेंगे और ब्रह्मा जी का आशीर्वाद लेंगे और करीब चार बजे पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ही कायड़ (अजमेर) में आमसभा को संबोधित करेंगे।

बेमिसाल नौ साल की टैगलाइन के साथ भारतीय जनता पार्टी का पूरा संगठन प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने में जुटा है। संगठन महामंत्री चंद्रशेखर अजमेर में ही डेरा डाले हैं और आज उन्होंने अजमेर महिला मोर्चा की बैठक लेकर सबको इस बात के लिए प्रेरित किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को लेकर सभा स्थल पहुंचे। इससे पहले वीर सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया तथा नौ साल के सफलतम वर्षों के प्रतीक स्वरूप नौ कबूतरों को उड़ाया गया। गुब्बारे भी उड़ाए गए।

शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने महिलाओं से जुड़ी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि इनके माध्यम से देश की महिलाओं को विशेष लाभ मिल रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा अजमेर जिलाध्यक्ष राहुल जयसवाल के नेतृत्व में एक रैली भी आयोजित की जिसमें नौ साल के कार्यों की तख्तियां लेकर युवाओं ने अजमेर के मुख्य बाजारों में पैम्फलेट बांटते हुए आमसभा में पहुंचने का आह्वान किया।

अजमेर में आज एससी मोर्चा (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एससी समाज से आने वाले अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री बनाकर जो सम्मान दिया है वह समाज के लिए भी सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब किसानों का तो सीधा कल्याण किया ही है, युवाओं को आगे बढ़ाने में भी ठोस कदम उठाए हैं। संभाग प्रभारी प्रसन्न मेहता ने कहा कि नौ साल पूरे होने पर देश की यह पहली बड़ी आमसभा होने जा रही है जिसके आयोजन का गौरव अजमेर को मिला है।

चित्तौड़गढ़ : मुखबीरी के शक में रिश्तेदार की हत्या कर शव जलाया

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र से पिछले एक माह से लापता युवक का अधजला शव पुलिस ने बरामद कर उसकी हत्या के आरोप में चित्तौड़गढ़ के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा से गत 11 मई को युवक विनोद कीर लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी उसकी पत्नी ने दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विनोद को अंतिम बार अपने रिश्तेदार चित्तौड़गढ़ के गणेशपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर शेरू उर्फ सुरेंद्र कीर के साथ कार में बैठकर नीमच की ओर जाता देखा गया था जिसके बाद से ही पुलिस शेरू की तलाश कर रही थी।

लेकिन हथियारों की खरीद फरोख्त के एक मामले में फरार था जिसे पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने विनोद की हत्या करना एवं सबुत मिटाने के लिए शव को जला देना स्वीकार करते हुए घटनास्थल चंदेरिया थानांतर्गत पांडोली स्थित एक पहाड़ी से मृतक के जले हुए अवशेष बरामद करवाए।

पूछताछ में उसने बताया कि विनोद ने एक मामले में उसकी मुखबीरी की थी जिससे खफा हो उसने 11 मई को कल्याणपुरा से विनोद को अपनी मारूति कार में नीमच की ओर ले गया लेकिन नीमच जाने की बजाय वह उसे चित्तौड़गढ़ ले आया और शराब पीने के लिए दोनों ने बीयर खरीदी एवं पहाड़ी पर चले गए जहां नशे में होने पर शेरू ने विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी तथा बाद में मौके पर ही कचरा एकत्र कर पेट्रोल डालकर शव को जला दिया था।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक के जले हुए अवशेष बरामद कर शेरू को अपहरण, हत्या करना व सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शेरू चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र का हार्डकोर बदमाश है जिस पर कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, मादक पदार्थों की तस्करी के साथ अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के मामले दर्ज होकर ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है।

बारिश के कारण आईपीएल फाइनल सोमवार के लिए स्थगित

अहमदाबाद। गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का फाइनल बारिश के कारण सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया। आईपीएल ने रविवार को ट्वीट कर इसकी पुष्टि की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नियमावली के अनुसार आईपीएल फाइनल के लिए सोमवार को अतिरिक्त दिन के रूप में चुना गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण फाइनल रविवार को अपने निर्धारत समय रात 7:30 बजे शुरू नहीं हो सका। मुकाबला शुरू करने का अंतिम समय रात्रि 12:06 बजे था लेकिन बारिश न रुकने के बाद अंपायरों ने मैच स्थगित करने का फैसला लिया।

गुजरात और चेन्नई अब सोमवार को चैंपियन बनने के लिए आमने-सामने होंगे। यदि बारिश के कारण मैच रात्रि 9:35 बजे तक शुरू नहीं होता तो खिताबी मुकाबले के ओवर घटने शुरू हो जाएंगे। अगर मैच रात्रि 11:56 बजे शुरू हो जाता है तो दोनों टीमें पांच-पांच ओवर बल्लेबाज़ी करेंगी। मैच रात्रि 12:06 बजे शुरू होने पर विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा।

नियमों के अनुसार, यदि दूसरे दिन भी फाइनल नहीं हो पाता तो लीग चरण के अंत में अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम आईपीएल खिताब जीत लेगी। लीग चरण के समापन के बाद गुजरात 10 जीत और चार हार सहित 20 अंक अर्जित कर तालिका में शीर्ष पर थी, जबकि चेन्नई आठ जीत, पांच हार और एक ड्रॉ सहित 17 अंक अर्जित करके दूसरे स्थान पर थी। मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में सोमवार को बारिश के 10 प्रतिशत आसार हैं।

सबगुरु राशिफल : 29 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 11.49 बजे बाद दशमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप काफी अच्छे मूड में रहेंगे। तरोताजा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आत्मसंयम रहें। पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। भवन सुख में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। कोई पुरानी बात याद आने से भी थोड़ी देर के लिए आपका मूड खराब हो सकता है। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। आज अकस्मात व्यय से परेशानी होगी। प्रेम सम्बंधो में मधुरता आएगी। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ की स्थिति अच्छी बनी हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा प्रयास सार्थक होगा।

वृषभ :- कामकाज में अच्छा धनलाभ होगा। नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ आएगा। गुस्से पर नियंत्रण रखें। उन लोगों पर नजर रखें जो आपको गलत राह पर ले जा सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। पड़ोसियों का दखल शादीशुदा जिन्दगी में दिक्कत पैदा करने की कोशिश कर सकता है। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए अच्छा दिन है। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। किसी संत पुरुष के दर्शन सम्भव हैं। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें।

मिथुन :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किए जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

कर्क :- आज किसी सात्विकता में वृद्धि होगी। फिर भी स्वास्थ्य संभालिएगा। अपने गुस्से पर काबू रखें। कार्यभार आज कुछ अधिक रहेगा। परिजनों से विवाद से बचें। नए दोस्त बनेंगे। असहाय लोगों की मदद करें, उन्नति होगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आएगा। ऋण लेन-देन का लाभ होगा। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। सुख-ऐश्वर्य बढ़ेगा। शुभ व सामाजिक कार्यों में संग्लन होंगे। शुभ समाचार मिलेगा। निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। किए गए कामों से सफलता मिल सकती है।

सिंह :- आज आप में गजब का आत्मविश्वास रहने के आसार हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी सहायक सिद्ध होगा। अपने प्रेमी या जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। समझदारी से काम लें और बातचीत कर मसले को सुलझाएं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की जरूरत महसूस करेंगे। स्वजनों से निकटता बढ़ेगी। जीवनसाथी का साथ अधिक ऊर्जावान बना देगा। सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। स्वजनों से शुभ संदेश मिलेंगे। दोस्तों और भाइयों से भी मदद मिल सकती है। किसी खास काम के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।

कन्या :- आज मनोरंजन में समय बीतेगा। आज का दिन व्यक्तिगत मामलों में उत्साहपूर्ण और मंगलमय है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। भागीदारी मे लाभ होगा। शुभ काम की संभावना है। अध्ययन या किसी लटके हुए काम की सफलता में आ रही रुकावट दूर होगी। इस समय आपका आकर्षण धर्म की ओर रहेगा। समाज सेवा से आपको मानसिक शांति मिलेगी। भाग-दौड़ की जिन्दगी को आराम देने का यही सही समय है। संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं। संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग से सुलझाने की कोशिश करें। कानूनी दखल फायदेमंद रहेगा।

तुला :- आज आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे। आज किसी पड़ोसी का व्यवहार आपको आहत कर सकता है। आप उसकी बात को नजरअंदाज करने की कोशिश करें। समय के साथ व्यवहार बदल जाएगा। आज आप समय का सही सदुपयोग करें। तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आज आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए। शत्रु चिन्ता का दमन, प्रबल से प्रबल विरोधियों के होने पर भी अन्त में सर्वत्र विजय विभूति सफलता की प्राप्ति होगी। किसी मित्र या रिश्तेदार से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभ होगा।

वृश्चिक :- आज आप मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे। अचानक हुई रोमांटिक मुलाकात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। आज आपक मानसिक रूप से परेशान रह सकते है। आज आप अपने व्यवसाय में उच्च अधिकारी के साथ कार्य करते समय संभलकर रहें। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के जरिए पूरी होंगी। आज का दिन काम को सुधारने में विशेष योगदान दे रहा है। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी।

धनु :- आज शान्त और तनाव-रहित रहें। मित्रों के साथ आर्थिक विषय पर कार्य करेंगे। संतानों के लिए समय अनुकूल है। पिता से लाभ होगा और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। जरूरत से ज्यादा वक्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें। वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख मिलेंगा। अचानक धन लाभ हो सकता है। आपके मन में कुछ बड़े विचार आ सकते है। अपने जीवनसाथी से किसी भी बारे में शिकायत न करें। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र का विस्तार तथा स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।

मकर :- आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं। परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। गप्पबाजी और अफवाहो से दूर रहें। आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। कम समय में काम को पूर्ण करेंगे। मेहनत अधिक होगी। वैवाहिक चर्चा से प्रसन्न रहेंगे। आज एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी। सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। परिवार के किसी सदस्यों के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न होंगे। आकस्मिक मुनाफे के जरिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं।

कुंभ :- आज प्रतिस्पर्धियों पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार में परेशानी रहेगी अर्थात खर्च रहेगा। बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से सामर्थ मिलेगा। व्यापार अच्छा लाभ देगा। नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे। कृषि ठीक-ठीक रहेगी व लाभ मिलेगा। भाई से सहयोग प्राप्त होगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं। परिवार से मनमुटाव की स्थिति रहेगी। आज आप मानसिक उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। व्यवसाय में वृद्धि होने के साथ अच्छा मुनाफा होगा।

मीन :- यदि आज आप अपने लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो आज का दिन एकदम उचित है। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लेकर कुछ चिंता हो सकती है। आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे।निकटता आएगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन मुश्किल भरा हो सकता है। परिश्रम से कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी व व्यावसायिक कार्य सफल होंगे। आज जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

पाली : तखतगढ़ में तूफानी हवा संग बारिश, गलियों में भरा पानी

तखतगढ़। पाली जिले में एक और नया पश्चिम विक्षोम सक्रिय हो गया। इसके असर से रविवार अलसुबह से देखने को मिला। क्षेत्र में रविवार शाम को तूफानी हवा के संग बारिश होने से गलियों में घुटनों तक पानी भर गया। शाम पांच बजे आंधी आई। वही, शाम साढ़े छह बजे तूफानी हवा के साथ बारिश शुरू हुई।

हवा से कई पेड धराशाही हो गए। बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। जेठ के महीने में भी लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। दरअसल, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के तहत रविवार को सुबह से हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। शाम तक हवा संग झमाझम बारिश शुरू होने से मकानों के परनाले बहने लगे। आकाश मे तेज बिजली चमकती दिखी। बरसात से मौसम बदल गया।

अचानक तापमान भी गिर गया। मौसम के बदलाव से एकाएक माहौल कूल- कूल हो गया। प्रदेश के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं 30 व 31 मई को भी आंधी, बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। हालांकि, असर थोड़ा कम हो जाएगा।

बिठूड़ा पीरान में गौतमऋषि महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बिठूड़ा पीरान गांव में एक जून को प्रस्तावित श्री गौतमऋषि महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण पत्रिकाओं से क्षेत्रवासियों को न्यौता दे रहे हैं। दो दिवसीय प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।

बिठूड़ा पीरान निवासी घीसूलाल लोढ़ा परिवार ने श्री गौतमऋषि महादेव मंदिर एवं वाटिका का निर्माण करवाकर प्रतिष्ठा का आयोजन भी करवा रहे है। 31 मई को सुबह हवन, कलश यात्रा,भजन संध्या का आयोजन होगा। एक जून को मंदिर में प्रतिष्ठा होेगी। प्रतिष्ठा को लेकर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। मंदिर को आकर्षण फूलों एवं तोरणद्वारों से सजाया गया है।

गांव में इस आयोजन को लेकर मीणा समाज के ग्यारह परगना एवं बिठूडा पीरान मीणा समाज में काफी उत्साह दिखने लगा है। भजन संध्या में कलाकार कन्हैयालाल एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुतियां देगे। वही, हास्य कलाकार जगिया पींटिया भी अपनी हंसी से लोट पोट करेंगे।

प्रतिष्ठा को लेेकर प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, कलक्टर नमित मेहता, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, मारवाड़ जक्शंन विधायक खुशवीरसिंह,सुमेरपुर सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष सुमेरसिंह, जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, अनोपपुरा सरपंच एवं पीरोसा गोपालसिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, शिशुपालसिंह निम्बाड़ा, शोभा सोंलकी सहित अन्य अतिथियों को न्यौता दिया है।

इनका कहना है..

पूर्व में बिठूडा पीरान मीणा समाज ने दानदाता घीसूलाल लोढ़ा के पिता छोगमल एवं माता रूपीदेवी से भेंटकर मंदिर निर्माण की मांग की। घीसूलाल ने दिशावर में गाढे पसीने की कमाई कर मंदिर का निर्माण करवाकर एक जून को प्रतिष्ठा तय की है।

पुखराज मीणा, सदस्य, मीणा समाज,बिठूड़ा पीरान।

भारत विकास परिषद अजयमेरू ने लगाई मस्ती की पाठशाला

अजमेर। भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा अजमेर एवं सैंट्रल एकेडमी स्कूल कोटडा, आल इन वन योगा एवं ज्ञान कैंद्र तथा लोक कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सेंट्रल एकेडमी स्कूल में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि आल इन वन योगा एवं ज्ञान कैंद्र के महेंद्र मण्डार ने बच्चों को कई प्रकार के खेल खिलाए। लोक कला संस्थान के संजय सेठी ने ड्राइंग में सभी बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता कराई।

शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया कि परिषद की ओर से इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के साथ अभिभावकों को भी इस तरह की गतिविधियों में जोड़ना है। बच्चों के साथ माता व पिता भी खेलते हैं तो बच्चों का जोश और बढ़ जाता है। इस प्रकार के आयोजन हर महीने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करवाए जाएंगे।

शाखा अध्यक्ष अशोक टांक ने इस अवसर पर कहा कि परिषद की ओर से समर कैम्प सैंट्रल एकेडमी स्कूल कोटडा अजमेर में लगाया गया है। बच्चों का उत्साह देखने लायक है। बच्चे सभी कोर्स में बढ़े उत्साह से भाग ले रहे हैं। शाखा की ओर से प्रत्येक रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अगले सोमवार 5 जून को पर्यावरण दिवस पर रिजनल चौपाटी पर मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में सतीश बंसल, अशोक टांक, अनुपम गोयल, रमेश सैन, पंकज गर्ग, गौरव शर्मा, मोहित जोशी, कमलेश जैन आदि की सहभागिता रही।

फाइनल के बाद आईपीएल से संन्यास लेंगे अंबाती रायुडू

अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी अंबाती रायुडू ने गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध होने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद टूर्नामेंट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

रायुडू ने रविवार को ट्वीट किया कि दो महान टीमें, एमआई (मुंबई इंडियन्स) और सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स), 204 मैच, 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ़, आठ फ़ाइनल, पांच ट्रॉफियां। उम्मीद है कि आज रात छठी जीतेंगे। यह यात्रा काफी शानदार रही है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होने जा रहा है। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद।

रायुडू इससे पहले 2022 में एक संन्यास की घोषणा कर चुके थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया था। रायुडू ने 203 आईपीएल मैच खेलकर 4329 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है। उन्होंने कुछ समय के लिये मुंबई इंडियंस में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई थी। टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में आया जब उन्होंने लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट से 602 रन बनाए थे।

पूर्वोत्तर को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे जो असम की राजधानी गुवाहाटी से उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी।

मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर यहां गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में असम के राज्यपाल, मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा और केन्द्र सरकार में रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद होंगे।

रेल मंत्री के अनुसार अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस इस क्षेत्र के लोगों को तेज गति और सुविधा पूर्वक यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी। इससे प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली 2222यह ट्रेन करीब 407 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 30 मिनट में तय करेगी जबकि दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान में सबसे तेज़ ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस छह घंटे 30 मिनट का समय लेती है।

इस प्रकार से वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों स्थानों के बीच की दूरी एक घंटे कम करेगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलने वाली यह गाड़ी मार्ग में कामाख्या, न्यू बोंगईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुर द्वार और न्यू कूचविहार स्टेशनों पर ठहरेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल आठ कोच हैं। इनमें सात एसी चेयर कार और एक एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 530 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी में निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश में 17 मार्गों पर संचालित हो रही हैं और यह 18वां मार्ग होगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में 182 रूट किलोमीटर के न्यू बोंगाईगांव-दुधनोई-मेंदीपाथेर और गुवाहाटी-चापरमुख नव विद्युतीकृत खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे ट्रेनों को तेज गति से चलाने और ट्रेनों के चलने के समय को कम करने के साथ प्रदूषण मुक्त परिवहन प्रदान करने में मदद मिलेगी।

मोदी असम के लमडिंग में एक नवनिर्मित डेमू/मेमू शेड का भी उद्घाटन करेंगे। यह नई सुविधा इस क्षेत्र में परिचालन कर रहे डेमू रेक को बनाए रखने में सहायक होगी, जिससे बेहतर परिचालन व्यवहार्यता प्राप्त होगी।

लव जिहाद की शिकार प्रेगनेंट युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लवजिहाद में फंसी एक गर्भवती युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसके घटना के बाद से लव जिहाद के मामलों में हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश है और वह इन मामलों में पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगा रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ने रविवार को बताया जनपद लखीमपुर की रहने वाली सीमा गौतम शाहजहांपुर के श्रॉफ चैरिटेबल हॉस्पिटल में पिछले डेढ़ साल से जॉब करती थी। शनिवार देर रात जब नावेद नाम का युवक अपने साथी के साथ बेहोशी की हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने पहुंचा तो उसने सीमा गौतम का नाम जोया सिद्दीकी बताया। जहां डॉक्टर के युवती के मृत घोषित कर दिया। जब नावेद वहां से जाने लगा तो मामला संदिग्ध देख वहां मौजूद लोगों ने उसे उसके साथी समेत पकड़ लिया।

उधर, सीमा गौतम के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नावेद ने नाम बदलकर उसकी बहन के साथ अवैध संबंध बनाए थे और उसके साथियों ने उसकी वीडियो भी बनाई। इसके बाद वह लोग सीमा गौतम से धर्म परिवर्तन करने को दबाव बनाने लगे। जब सीमा ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो नावेद सहित उसके साथियों ने उसे जहर देकर मार डाला है।

उधर, लवजिहाद के मामले में हुई युवती की मौत पर हिन्दू संगठन के नेताओ में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। उनका कहना है लव जिहाद के मामले में पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, जिसके चलते यह घटनाएं दिन ब दिन बढ़ रही हैं।