Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 198 -
होम ब्लॉग पेज 198

नया संसद भवन बहुत सुंदर : लेखिका तस्लीमा नसरीन

नई दिल्ली। बांग्लादेश की विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन भारत के नए संसद भवन की तारीफ करते हुए इसे एक सुंदर भवन बताया है। उन्होंने ट्विटर पर संसद भवन परिसर का विहंगम छाया चित्र पोस्ट करते हुए लिखा, भारतीय संसद का सुंदर भवन।

बंगला लेखिका तस्लीमा नसरीन अपने उपन्यास ‘लज्जा’ के कारण बंगलादेश के कट्टर पंथियों के निशाने पर हैं और वर्षों से निर्वासित जीवन बिता रही हैं।

उनके ट्वीट पर मीडिया कर्मी सलीम समद ने उन्हें टैग करते हुए टिप्पणी की कि दुर्भाग्य से साझा विपक्ष ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। मेरा कहना है कि अंत में उन्हें संसद में जाना पड़ेगा और इस भव्य इमारत में संसद सत्र में भाग लेना ही होगा।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में खीर भवानी मंदिर में कश्मीरी पंडितों की भीड़

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर जिले के गांदरबल के तुल्लामुल्ला गांव में वार्षिक व विश्वप्रसिद्ध खीर भवानी मेला के अवसर पर रविवार को सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने माता महा रागन्य के मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना किया।

सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने अपनी कुल देवी प्रसिद्ध रागन्या देवी मंदिर में मत्था टेका और वार्षिक खीर भवानी मेला मनाया। मध्य कश्मीर जिले में विशाल चिनार के पेड़ों की छाया में स्थित इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जिनमें से अधिकांश कश्मीरी पंडित थे।

यह मंदिर श्रीनगर से लगभग 27 किमी दूर है। वार्षिक ज्येष्ठ अष्टमी के अवसर पर महिलाओं और बच्चों सहित कश्मीरी पंडित मंदिर में एकत्रित हुए और विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर में भक्तों व श्रद्धालुओं ने शांति, समृद्धि और भाईचारे की प्रार्थना की।

मंदिर में एक भक्त ने कहा कि मैं यहां नियमित रूप से आ रहा हूं और इस साल यहां आने वाले लोगों की संख्या अधिक हैं। तुल्लमुल्ला मंदिर में प्रसिद्ध वसंत अपने ‘बदलते रंग’ के लिए जाना जाता है जो राज्य के आने वाले महीनों को ‘भविष्यवाणी’ करता है। इसलिए मैंने जम्मू-कश्मीर और देश में शांति और भाईचारे के लिए प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में कुछ मुस्लिम युवकों को दर्शनार्थियों की मदद करते देखा गया तो भावुक कर देने वाला दृश्य दिखाई दिया। कुछ मुसलमान भी मंदिर के बाहर कतार में खड़े थे। तीर्थयात्रियों ने कहा कि कश्मीर में शांति कायम है और इसने मदद की है कि आज अधिक भक्त मंदिर में आते हैं।

एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि इस साल झरने के पानी का रंग साफ था, जिसका मतलब है कि जम्मू-कश्मीर सहित देश में समृद्धि आएगी। गैर-प्रवासी कश्मीरी पंडितों के अलावा, मेले के दौरान घाटी के बाहर के प्रवासियों ने भी बड़ी संख्या में धर्मस्थल पर भीड़ लगाई।

हिंदू सम्राट प्रताप सिंह द्वारा निर्मित 100 साल से अधिक पुराना वसंत मंदिर पंडित समुदाय के लिए वर्षों से आकर्षण का केंद्र रहा है। पंडितों के पलायन के बावजूद मेला खीर भवानी में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हुई है।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को मंदिर में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि यह हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि कश्मीरी एक-दूसरे के साथ अपने धर्मों की परवाह किए बिना विशेष बंधन का आनंद लें। हम एक व्यक्ति के रूप में साथ-साथ रहते हैं और हमें अपने अतीत को कभी नहीं भूलना चाहिए। कश्मीरी पंडितों और मुसलमानों के बीच पारंपरिक सद्भाव ही हो सकता है। मेले में मौजूद लोगों को हमारे साझा अतीत का सम्मान करके इसे बनाए रखा जाना चाहिए।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष कश्मीरी पंडितों के साथ मेला देखने के लिए लगभग हर साल पवित्र मंदिर का दौरा करती रही हैं। यह अवसर कश्मीरी मुसलमानों और पंडितों के बीच विशेष बंधन पर भी प्रकाश डालता है।

जौनपुर : टीडी कालेज की गरिमा को तार तार करने वाला शिक्षक निलंबित

जौनपुर। उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले में महाविद्यालय की गरिमा को तार-तार करने वाले शिक्षक के खिलाफ तिलकधारी सिंह महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति ने कठोर निर्णय लेते हुए उन्हें आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए 5 सदस्य टीम गठित कर दी गई। यह टीम 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रबन्धक को सौपेगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गत 25 मई की शाम से सोशल मीडिया में टीडी कालेज के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष (एचओडी) डॉ प्रदीप सिंह का एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी शिक्षक एक छात्रा को बीएड कराने तथा टीईटी परीक्षा पास करने का लालच देकर उसे हम बिस्तर होने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसके अलावा तमाम तरह की आपत्तिजनक बाते कह रहे है। यह वीडियो वायरल होते ही प्रिंसपल प्रोफेसर डॉ आलोक सिंह ने आरोपी टीचर से स्पष्टीकरण मांग लिया। इसकी जानकारी होते ही छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।

एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल का घेराव करके आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग किया। छात्रो के आक्रोश को देखते हुए लाइनबाजार पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए थाने के दारोगा आशुतोष कुमार गुप्ता की तहरीर पर आरोपी टीचर प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ धारा 509,67 के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

उधर कालेज की गरिमा तार तार होते देख कालेज प्रंधक तंत्र ने एक आपातकाल बैठक रविवार को बुलाई थी। बैठक में आरोपी शिक्षक को निलंबित करते हुए पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। यह टीम 15 दिन में पूरे मामले की जांच करके कालेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह को सौपेगी।

कुशीनगर में शौचालय के टैंक की सफाई के दौरान 4 लोगों की हुई मौत

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना इलाके में रविवार सुबह सेफ्टी टैंक की सफाई करने के दौरान चार लोगों के लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना इलाके के बहोरा रामनगर गांव के खपरधिक्का टोला में रविवार की सुबह सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान पिता-पुत्र जहरीली गैस की चपेट में आने से गिर गए। उन्हें बचाने गए पट्टीदारी के तीन लोग भी सेफ्टी टैंक में गिर गए। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच में से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

टैंक साफ करने वाली मशीन मंगाकर सफाई कराई गई। उसके बाद पांचों लोगों को कोटवा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने पिता-पुत्र समेत चार को मृत घोषित कर दिया जबकि पांचवें को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर डीएम, एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

बताया गया है कि नन्द कुशवाहा (45) के घर के सेफ्टी टैंक के ओवरफ्लो होने के कारण वह सुबह करीब दस बजे अपने बेटे नितेश (25) के साथ ढक्कन खोलकर सफाई करने उतरे लेकिन गैस की चपेट में आने के कारण टैंक में ही रह गए। घरवालों ने इसकी सूचना पट्टीदारी के लोगों को दी तो आनन्द कुशवाहा (26) दिनेश कुशवाहा (38) और राजकुमार भी पहुंचे। वे भी टैंक में उतरे, लेकिन वह भी उसी में रह गए। इसके बाद अफरा तफरी मच गई।

घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। सेफ्टी टैंक साफ करने वाली मशीन मंगाई गई। उससे टैंक साफ कराकर पांचों को बाहर निकाला गया। उन्हें लोग नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की कोटवा स्थित सीएचसी पर ले गए। जहां डॉक्टर ने नन्द कुशवाहा, उनके पुत्र नितेश कुशवाहा,आनन्द और दिनेश को मृत घोषित कर दिया जबकि राजकुमार (28)को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां राजकुमार का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, एएसपी रितेश सिंह, एसडीएम सदर महात्मा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।

हमारी योजनाएं स्थाई हैं, चुनावी नहीं : अशोक गहलोत

नागौर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर जिले के डीडवाना-कुचामन सहित 19 नए जिले बनाने की घोषणा से प्रदेश में खुशी की लहर बताते हुए कहा है कि इससे प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होगा और राज्य के विकास का हमारा सपना पूरा होगा।

गहलोत रविवार को नागौर के मौलासर में महंगाई राहत कैंप, किसान सम्मेलन और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक ईकाईयां बढ़ने से जटिलताएं कम होगी। समयबद्ध कार्य पूरे होने से जिले का बेहतर विकास प्रबंधन हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं चुनावी नहीं, प्रत्येक योजना स्थायी है और वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाना ही लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक ईकाईयां बढ़ने से जटिलताएं कम होगी। समयबद्ध कार्य पूरे होने से जिले का बेहतर विकास प्रबंधन हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गहन अध्ययन के बाद ही जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। महंगाई राहत कैम्पों में 10 योजनाओं के रजिस्ट्रेशन से मिले मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड से आमजन को राहत मिलेगी। राज्य सरकार की यह योजनाएं चुनावी नहीं हैं। प्रत्येक योजना स्थायी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 2 अक्टूबर 1959 को नागौर से ही पंचायती राज व्यवस्था का दीपक प्रज्ज्वलित किया था। यहां के किसानों ने उसे सुदृढ़ करने का कार्य किया। इसलिए नागौर जिला किसानों का सिरमौर है। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही 22 लाख किसानों का कर्जा माफ किया।

अलग से कृषि बजट पेश कर सर्वांगीण विकास में कई योजनाएं लागू की। अब उन्हें 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली मिलेगी, जिससे आर्थिक सम्बल मिलेगा। श्री गहलोत ने कहा कि जब केंद्र सरकार उद्योगपतियों के करोड़ों रुपए माफ कर सकती है तो किसानों के क्यों नहीं।

गहलोत ने कहा कि निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच) लागू किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निशुल्क इलाज, निशुल्क जांचें व दवाईयां का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।

गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को चुनावों में आरक्षण दिलाया, जिससे उन्हें प्रतिनिधितत्व मिला। राज्य सरकार भी उसी दिशा में कदम बढ़ा रही है। रक्षाबंधन से तीन साल की इंटरनेट सेवा के साथ महिलाओं को मोबाइल वितरित किए जाएंगे, जिनके जरिए वे योजनाओं का लाभ भी उठा सकेंगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत अब न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए की गई है। केंद्र सरकार को भी पूरे देश में एक समान सामाजिक सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने का क्रांतिकारी फैसला लिया गया। इससे सरकारी कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित होगा। राजस्थान की तरह केंद्र सरकार को पूरे देश में ओपीएस फिर शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच प्रदेश के युवाओं को 1.50 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है, इतनी ही प्रक्रियाधीन है और एक लाख की बजट घोषणा की गई है। प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी।

गहलोत ने मौलासर पहुंचने पर महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में पूछा। बुजुर्ग लाभार्थी मोहनी देवी ने कहा कि ‘नीत साफ तो सब साफ है। थाने खूब धन्यवाद। थै ही माई-बाप हो। इस पर गहलोत ने कहा कि मैं तो आपका बेटा हूं। एक लाभार्थी ने कहा कि बिजली बिल कम होने से राहत मिलेगी।

इसके बाद गहलोत ने लाभार्थियों को महंगाई से राहत देने वाले मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपते हुए अन्य योजनाओं के लाभ लेने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए आह्वान किया। विद्यार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के चैक सौंपे। मुख्यमंत्री का कार्मिकों ने ओपीएस और वीरांगनाओं ने विभिन्न योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

समारोह को राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक चेतन डूडी, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी संबोधित किया।

लोकार्पण और शिलान्यास की लगाई झडी

इस मौके मुख्यमंत्री ने 31 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जिसमें 153.17 करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण, डीडवाना- 3 करोड़ रुपए उपखंड कार्यालय सह तहसील कार्यालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य, डीडवाना- 3.51 करोड़ रुपए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डूकरा का निर्माण कार्य- 3.49 करोड़ रुपए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सानिया और सिंघाना का निमार्ण कार्य- 2.86 करोड़ रुपए उप स्वास्थ्य केंद्र कापडोद, खुडी निम्बी, कीचक, बड़ी छापरी, खातीया बासनी, भोपजी का बास, ढाकी की ढाणी, किशनपुरा और कुडोली के निर्माण कार्य- 2.78 करोड़ रुपए,सीएचसी मौलासर में लैब कक्ष, रिहेबिलेशन सेंटर, स्टोर, सभागार, चार दीवारी, टैंक कार्य- 40 लाख रुपए मातृ नवजात शिशु सुरक्षा ईकाई बांगड़ अस्पताल डीडवाना का निर्माण कार्य- 62.37 लाख रुपए एकीकृत विद्युत विकास योजना में सिंधी तलाई 33 के.वी.जीएसएस कार्य- 1.75 करोड़ रुपए 33/11 केवी जीएसएस बरांगना, खोजास और दुदौली के कार्य- 6.06 करोड़ रुपए,132 के.वी. जीएसएस. खरवालिया कार्य- 22.90 करोड़ रुपए कृषि महाविद्यालय मौलासर- 8.81 करोड़ रुपए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, छोटी खाटू- 4.42 करोड़ रुपए, नवसृजित आई.टी.आई. मौलासर का निर्माण- 10.45 करोड़ रुपए, अम्बेडकर भवन निर्माण कार्य मौलासर- 49 लाख, एकीकृत सैनिक कल्याण परिसर, डीडवाना- 6.78 करोड़ रुपए, पशु चिकित्सालय, खुनखुना के भवन निर्माण कार्य- 25.31 लाख रुपए, मौलासर एवं तोषिणा में बाईपास निर्माण कार्य- 15.84 करोड़ रुपए, एसएच-19 मण्डूकरा से एनएच-458 रताउ तक सड़क निर्माण कार्य- 58.01 करोड़ रुपए, शहीद स्मारक डाबड़ा (मौलासर) के विकास कार्य- 50 लाख रुपए, खेल स्टेडियम निर्माण मौलासर- 23.98 लाख रुपए शामिल हैं।

पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर लिफ्ट लगाने का सोमवार को होगा शिलान्यास

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर स्थित विश्व विख्यात ब्रह्मा जी के मंदिर पर निजी प्रयासों से एक करोड़ रुपए की लागत से दो लिफ्ट लगाने का शिलान्यास समारोह सोमवार को आयोजित होगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई में एमपी मानसिंगका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जनहित में श्रद्धालुओं के लिए लगने जा रही इस लिफ्ट लगाने के कार्य का शिलान्यास 29 मई सोमवार को निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्रीश्याम शरण देवाचार्य श्रीजी महाराज करेंगे। यह लिफ्ट ब्रह्मा मंदिर पुष्कर में पीछे की ओर गौशाला के पास स्थापित की जाएगी। इसके बाद खास और आम लोगों को ब्रह्मा जी के दर्शन करने में परेशानी नहीं होगी।

मानसिंगका ट्रस्ट के महावीर प्रसाद मानसिंगका ने ट्रस्ट की ओर से दो लिफ्ट लगाने की मंजूरी दी है जिस पर एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह दोनों लिफ्टे सेठ श्री मुरलीधर मानसिंगका की स्मृति में लगाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पुष्कर स्थित ब्रह्मा जी मंदिर पर जाने के लिए सीढ़ियों का एकमात्र रास्ता है जिसके कारण अनेकों बार अपनी शारीरीक तकलीफ के चलते वीवीआईपी लोगों से लेकर बुजुर्गों तक को ब्रह्मा जी के दर्शन करें बिना लौट जाना पड़ता था लेकिन अब लिफ्ट के माध्यम से आने वाले दिनों में सभी को आने जाने में सुविधा रहेगी।

दुखद बात यह है कि ब्रह्मा जी मंदिर पर प्रतिमाह लाखों रुपए का चढ़ावा आने के बावजूद प्रशासनिक व्यवस्था के अधीन चल रहे इस मंदिर में लिफ्ट का प्रयोजन आज तक नहीं हो पाया। अब जाकर निजी ट्रस्ट ने इसके लिए बीड़ा उठाया है।

मणिपुर का संकट गहराया, भाजपा विधायकों पर हमला जारी, कई की मौत

इंफाल। मणिपुर की तलहटी में रविवार को लगभग 14 स्थानों पर हथियारबंद लोगों ने हमला किया, जिस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत और कई अन्य लोगों के घायल होने का आशंका है।

हमलावरों की भीड़ ने उरीपोक के भारतीय जनता पार्टी विधायक के. रघुमणि के आवास पर भी हमला किया। पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में कई लोग घायल हुए। भाजपा विधायक के घर को आग के हवाले भी किया गया। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन उनका घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया।

राज्य में हालात सामान्य होने के साथ ही, हथियारों से लैस कुकी, जिनमें सरकार के साथ शांति भंग करने वाले कैडर भी शामिल हैं, मेइतेई समुदाय के लोगों पर हमले और रोजाना लोगों की हत्या कर रहे हैं तथा घरों को आग के हवाले कर रहे हैं।

भारी संख्या में स्थानीय लोग सरकार की विफलता और सैनिकों द्वारा कुकी उपद्रवियों को रूप से संरक्षण प्रदान करने के विरोध में सामने आ रहे हैं। मणिपुर संकट पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी से लोग परेशान होकर राज्य में भाजपा नेताओं पर हमला कर रहे है।

अब तक लोग केंद्रीय मंत्री डॉ. आरके रंजन, राज्य में मंत्री गोविंददास, बिश्वजीत और खेमचंद के आवास पर पहले हमला कर चुके हैं। नई दिल्ली पहुंचे मणिपुर के प्रतिनिधिमंडलों ने जानकारी प्रदान किया कि वे अभी तक केंद्रीय नेताओं से नहीं मिल सके हैं। देश की सेना के प्रमुख मनोज पांडे स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्य के दौरा पर हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 30 मई को राज्य का दौरा करेंगे।

कोटा एयरपोर्ट के पास इंजन में आग लगने से कार जलकर नष्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा के हवाई अड्डे के पास रविवार सुबह अचानक एक कार के इंजन में आग लग गई और इसके पहले की कार में सवार लोगों को कुछ समझ पाते, इसके पहले ही कार जलकर खाक हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कोटा के महावीर नगर क्षेत्र में रहने वाले विष्णु जांगिड़ बूंदी जिले के गंगाइचा गांव के किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए गए थे। वहां से रविवार सुबह वापस अपने तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ लौट रहे थे तो कोटा में हवाई अड्डे के पास उन्हें कार के इंजन से धुआं उठता दिखाई दिया। पहले तो वह समझ नहीं पाए लेकिन जब धुआं तेजी से उठने लगा तो उन्होंने कार को साइड में रोक कर जब वह बोनट खोला तो उसमें से आग धधक रही थी।

उन्होंने तत्काल कार में सवार आदमियों को नीचे उतरने को कहा एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही तेजी से लगी आग की चपेट में पूरी कार आ गई और उसके अंदर का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चलता है लेकिन कार में गैस किट लगा हुआ था।

पहलवान अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से तंबू उखाड़े

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को नवनिर्मित संसद भवन के पास महिला महापंचायत के लिए जा रहे बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित अन्य प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में ले लिया।

जिस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे, उस समय करीब दो किलोमीटर दूर स्थित पहलवान विनेश फोगाट और संगीता फोगाट ने संसद की ओर जाने के लिए पुलिस सुरक्षा भेदने की कोशिश की। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया।

इसी बीच, साक्षी के अकाउंट से किए गए एक ट्वीट के अनुसार पुलिस ने जंतर-मंतर पर लगे प्रदर्शनकारी पहलवानों के तंबुओं को उखाड़ना शुरू कर दिया है। एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की मांग कर रहे पहलवान एक माह से यहां प्रदर्शन पर बैठे थे।

पहलवानों के महिला सम्मान महापंचायत के आह्वान के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी थी। लुटियंस दिल्ली इलाके में रविवार को हजारों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था और कई जगहों पर बैरिकेड लगाई गई थीं।

पहलवानों ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर नए संसद भवन के पास अपनी ‘महापंचायत’ करेंगे। पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रदर्शनकारी को नए भवन की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पहलवानों को किसी भी ‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधि’ में शामिल नहीं होना चाहिए। पहलवानों ने कहा था कि पुलिस का बल प्रयोग उन्हें शांतिपूर्ण मार्च और महापंचायत आयोजित करने से नहीं रोक पाएगा।

भदोही में दूल्हे का सांवला चेहरा देख भड़की दुल्हन, शादी से इंकार

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के शहर कोतवाली इलाके के अस्ती गांव में आयी बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंची दुल्हन, दूल्हे का सांवला रंग देख भड़क गई और जयमाल लेकर स्टेज से उतर गयी साथ ही शादी से इंकार कर दिया। दूसरी ओर फूलों से सजी कार में सवार दूल्हा व बाराती दुल्हन की शिकायत करने भदोही कोतवाली पहुंच गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जौनपुर जिले से रामधनी के पुत्र सुजीत कुमार की बारात भदोही शहर कोतवाली इलाके के अस्ती गांव आई हुई थी। डीजे गाजे बाजे के बीच बाराती थिरक रहे थे। घराती दूल्हे व बारातियों के सेवा सत्कार में लगे हुए थे।

रविवार की रात 2 बजे जब जयमाल की रस्म अदा करने की बारी आयी तो दुल्हन जयमाल स्टेज पर पहुंची। जैसे ही लाल जोड़े में सजी दुल्हन जयमाल लेकर आगे बढ़ी, दूल्हे का सांवला रंग देख दुल्हन भड़क गई। दुल्हन ने जयमाल डालने से इंकार कर दिया। देखते ही देखते शादी समारोह में अफरा-तफरी फैल गई। दुल्हन जयमाल लेकर स्टेज से नीचे उतर गई।

दुल्हन किसी भी सूरत में सांवले दूल्हे से शादी करने को राजी नहीं हुई। दूल्हे के परिजनों की सूचना पर बारात में पुलिस भी पहुंच गई। फूलों से सजी कार को लेकर दूल्हा व उसके परिजन कोतवाली पहुंच गए। भदोही कोतवाली में वर-वधु पक्ष के लोग काफी देर तक हंगामा करते रहे।