Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 199 -
होम ब्लॉग पेज 199

आइफा अवार्ड 2023 में आलिया भट्ट और ऋतिक रौशन ने मारी बाजी

अबुधाबी। आइफा अवार्ड 2023 समारोह में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन को फिल्म विक्रम वेधा के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए दृश्यम 2, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए आर माधवन (रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट), सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: ‘ब्रह्मास्त्र भाग एक – शिवा’ के लिए मौनी रॉय,सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: जुग-जुग जीयो के लिए अनिल कपूर को पुरस्कार दिया गया। भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए कमल हासन को और सिनेमा में फैशन के लिए उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मनीष मल्होत्रा को पुरस्कार दिया गया।

बेस्ट अडॉप्टेड स्टोरी: दृश्यम 2 के लिए आमिल कीयान खान और अभिषेक पाठक, बेस्ट ऑरिजिनल स्टोरी: डार्लिंग्स के लिए परवेज शेख और जसमीत रीन, क्षेत्रीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि रितेश देशमुख द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म वेद, बेस्ट डेब्यू (मेल) गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए शांतनु माहेश्वरी और काला के लिए बाबिल खान, बेस्ट डेब्यू (फीमेल): खुशाली कुमार (धोका अराउंड द कॉर्नर), बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): श्रेया घोषाल ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन’ के रसिया गाने के लिए, बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ के केसरिया गाने के लिए अरिजीत सिंह,बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: ब्रह्मास्त्र के लिए प्रीतम,सर्वश्रेष्ठ गीतकार: ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ के केसरिया गाने के लिए अमिताभ भट्टाचार्य, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: गंगूबाई काठियावाड़ी, सर्वश्रेष्ठ पटकथा: गंगूबाई काठियावाड़ी, सर्वश्रेष्ठ संवाद: गंगूबाई काठियावाड़ी, टाइटल ट्रैक के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी: भूल भुलैया 2 को पुरस्कार दिया गया।

अवार्ड समरोह में कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान और राजकुमार राव के साथ अमित त्रिवेदी, बादशाह, सुनिधि चौहान, सुखबीर सिंह, पलक मुच्छल और यूलिया वंतूर की परफॉरमेंस ने शो को चार चांद लगा दिए। अवॉर्ड शो में जैकलीन फर्नाडीज, रकुल प्रीत सिंह और नोरा फतेही की दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिली। साथ ही सुनिधि चौहान की सुरीली आवाज और बादशाह का दमदार रैप भी सुनने को मिला।

पाली : ढोला में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती ढोला गांव में बिजली की लाइन में शनिवार शाम को आनलाइन शिकायत का फाल्ड निकालते समय करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शव को लेकर रविवार सुबह से ढ़ोला के राजकीय अस्पताल में सैकड़ो ग्रामीण धरने पर बैठे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में फाल्ट निकालते समय सांडेराव डिस्काम का लाइनमैन भी मौजूद था। घटना के बाद पीसीसी सचिव भूराराम सीरवी, सरपंच मेघाराम परमार, अधिवक्ता गणपतलाल व अमृतलाल, विजय मरूधर चौधरी, ईन्दाराम पिचावा सहित सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक अधिकारी नहीं आए, जबकि सीओ व सांडेराव थाना प्रभारी सरजिल मलिक सहित पुलिस जब्ता मौके पर पहुंचे गए।

बताया जा रहा है कि ढोला निवासी संविदा लाइनमैन मोतीलाल(48) पुत्र मनाराम चौधरी डिस्काम में पांच साल से ठेके पर कार्य कर रहा था। शनिवार शाम को अपने गांव में फाल्ट निकालते समय सांडेराव डिस्काम का लाइनमैन भी मौजूद था। ऐसे में करंट लगने से पोल से नीचे गिर गया। पीसीसी सचिव सीरवी ने जिला कलक्टर नमित मेहता को घटना के बारे में जानकारी दी।

सूचना पर जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष सुमेरसिंह, करणसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि ढोला पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर किसी भी अधिकारी से वार्ता नहीं हुई है। गांव में बीते वर्ष राजेन्द्र चौधरी, भेराराम लखारा सहित अन्य हादसे घटित हुए हैं।

मोदी ने सामाजिक समरसता के लिए वीर सावरकर और संत कबीर को याद किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक समरसता के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर और संत कबीर का स्मरण करते हुए कहा है कि उनके दिखाए गए मार्ग मौजूदा समय में भी प्रासंगिक है।

मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 101वीं कड़ी में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज 28 मई को, महान स्वतंत्रता सेनानी, वीर सावरकर जी की जयंती है। उनके त्याग, साहस और संकल्प-शक्ति से जुड़ी गाथाएँ आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं।

उन्होंने कहा कि वीर सावरकर का व्यक्तित्व दृढ़ता और विशालता से समाहित था। उनके निर्भीक और स्वाभिमानी स्वाभाव को गुलामी की मानसिकता बिल्कुल भी रास नहीं आती थी। स्वतंत्रता आंदोलन ही नहीं, सामाजिक समानता और सामाजिक न्याय के लिए भी वीर सावरकर ने जितना कुछ किया उसे आज भी याद किया जाता है।

उन्होंने अपनी अंडमान की यात्रा को याद करते हुए कहा कि मैं, वो दिन भूल नहीं सकता, जब मैं, अंडमान में, उस कोठरी में गया था जहां वीर सावरकर ने कालापानी की सजा काटी थी। संत कबीर को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चार जून को संत कबीरदास जी की भी जयंती है। कबीरदास जी ने जो मार्ग हमें दिखाया है, वो आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

मोदी ने संत कबीरदास के एक दोहे – कबीरा कुआँ एक है, पानी भरे अनेक। बर्तन में ही भेद है, पानी सब में एक। का उल्लेख करते हुए कहा कि संत कबीर ने समाज को बांटने वाली हर कुप्रथा का विरोध किया और समाज को जागृत करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आज जब देश विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, तो हमें संत कबीर से प्रेरणा लेते हुए समाज को सशक्त करने के अपने प्रयास और बढ़ाने चाहिए।

संग्रहालय जाने से सांस्कृतिक जुड़ाव मजबूत होगा : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से देशभर में फैले संग्रहालयों की यात्रा करने का आग्रह करते हुए कहा है कि इससे उनका सांस्कृतिक जुड़ाव मजबूत होगा।

मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 101वीं कड़ी में राष्ट्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम इतिहास की यादों को संजोकर रखते हैं तो वह आने वाली पीढ़ियों की बहुत मदद करता है।

उन्होंने कहा कि मेरा आपसे आग्रह है कि आपको जब भी मौका मिले, अपने देश के संग्रहालय देखने जरुर जाएँ और वहां की आकर्षक तस्वीरों को म्यूजियम मेमोरीज पर साझा करें। इससे अपनी वैभवशाली संस्कृति के साथ हम भारतीयों का जुड़ाव और मजबूत होगा।

मोदी ने अपनी हाल की ही जापान यात्रा के दौरान हिरोशिमा के संग्रहालय का उल्लेख करते हुए कहा कि कई बार संग्रहालय में नए सबक मिलते हैं, तो कई बार बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही भारत में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय प्रदर्शनी का भी आयोजन किया था। इसमें दुनिया के 1200 से अधिक संग्रहालय की विशेषताओं को दर्शाया गया। देश में अलग-अलग प्रकार के ऐसे कई‌ संग्रहालय हैं, जो अतीत से जुड़े अनेक पहलुओं को प्रदर्शित करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में एक अनोखा संग्रहालय म्यूजिओ कैमरा है। इसमें वर्ष 1860 के बाद के आठ हजार से ज्यादा कैमरों का संग्रह मौजूद है। तमिलनाडु के म्यूजियम आफ पॉसिबिलिटीज को दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर बनाया किया गया है। मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय एक ऐसा संग्रहालय है, जिसमें 70 हजार से भी अधिक चीजें संरक्षित की गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2010 में स्थापित, इंडियन मेमोरी प्रोजेक्ट एक तरह का ऑनलाइन संग्रहालय है। यह दुनियाभर से भेजी गई तस्वीरों और कहानियों के माध्यम से भारत के गौरवशाली इतिहास की कड़ियों को जोड़ने में जुटा है। विभाजन की विभिषिका से जुड़ी स्मृतियों को भी सामने लाने का प्रयास किया गया है। बीते वर्षों में भी हमने भारत में नए-नए तरह के संग्रहालय और स्मारक बनते देखे हैं।

स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी भाई–बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए संग्रहालय बनाए जा रहे हैं। कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में ‘बिप्लोबी भारत दीर्घा हो या फिर जलियावालां बाग स्मारक का पुनुरुद्धार,देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्पित प्रधानमंत्री संग्रहालय भी दिल्ली की शोभा बढ़ा रहा है।

मोदी ने कहा कि दिल्ली में ही राष्ट्रीय समर स्मारक और पुलिस स्मारक में हर रोज अनेकों लोग शहीदों को नमन करने आते हैं। ऐतिहासिक दांडी यात्रा को समर्पित दांडी स्मारक हो और फिर एकता प्रतिमा संग्रहालय‌ भी देखने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार देश में सभी संग्रहालय के बारे में जरुरी जानकारियों को एकत्र भी किया गया है‌ और यह ऑनलाइन डायरेक्टरी में समाहित है।

प्रयागराज में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कोरांव क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से उस पर सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोरांव थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने रविवार को बताया कि बीती रात मड़फा कला गांव निवासी कन्हैयालाल और परिवार के लोग बेटी के ससुराल साजी गांव से बच्चे के जन्म की बधाई देकर गांव लौट रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार करीब 15-20 लोग जिसमें महिला, पुरूष और बच्चे शामिल थे। इसी दौरान घूघा गांव के पास नहर किनारे ट्रैक्टर को एक मोटरसाइकिल चालक ने ओवरटेक किया।

नहर किनारे कई बडे-बड़े गढ्ढे थे, चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली समेत सूखी नहर में पलट गया। उस पर सवार लोग ट्राली के नीचे दब गए। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।

उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने रीता देवी (42) सुमन देवी (40) और आशीष कुमार (15) को मृत घोषित कर दिया। सुबह गंभीर रूप से घायल शिवकुमारी की भी मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हो गए जिसमें गंभीर रूप से घायल लालता प्रसाद, हरेराम और मिरजापुर से पहुंचे एक रिश्तेदार रामचंद्र को प्रयागराज एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अक्षरा सिंह का नया रैप गाना ‘प्यार एक धोखा है’ रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री- सिंगर अक्षरा सिंह का नया रैप सॉन्ग ‘प्यार एक धोखा है’ रिलीज हो गया है।

अक्षरा सिंह का रैप सांग ‘प्यार एक धोखा है’ पिंकी म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने में अक्षरा सिंह ने आज के दौर में प्यार के नाम पर हो रहे धोखे से लड़कियों को आगाह किया है। इस म्यूजिक वीडियो में अक्षरा सिंह बैकग्राउंड डांसर के साथ रैप करती नजर आई हैं।

अक्षरा अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि अभी गौर फरमाने का लड़कियों… आज के समय में प्यार के नाम पर धोखा का प्रचलन खूब देखने को मिल रहा है। प्रेम में लोभ लालच नहीं होता यह सिर्फ एक प्योर इमोशन होता है। लेकिन आजकल प्यार के नाम पर आकर्षण से प्रलोभन तक का प्रपंच रच कर लोग एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं।

मैंने इसी चीज को अपने इस रैप सॉन्ग में उकेरा है और लड़कियों को आगाह किया है कि इन सब चक्कर में ना पड़े। यह गाना मस्ती भरा है लेकिन एक संदेश भी युवाओं को देती है। मुझे लगता है कि यह उन्हें बेहद पसंद भी आने वाली है। अक्षरा सिंह के रैप नंबर प्यार एक धोखा है का लिरिक्स यादव राज ने तैयार किया है। म्यूजिक विकी बॉक्स का है।कंपोजर खुशबू तिवारी हैं और निर्देशक रवि पंडित हैं।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए

बद्रीनाथ (चमोली)। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार सुबह बदरीनाथ धाम के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

अक्षय कुमार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे और वह हैलीपेड पर उतरने के बाद सीधे श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा वेदपाठ -पूजा अर्चना की। श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का हैलीपेड पर स्वागत किया और मंदिर में भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला भेंट की।

इस अवसर पर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी केसी भट्ट आदि मौजूद रहे।

इससे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार 23 मई को केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मंदिर में दर्शन के पश्चात सिंह द्वार पर तीर्थयात्रियों का भी अभिवादन किया। अक्षय ने यात्रा व्यवस्थाओं की भी सराहना की और कहा देवभूमि उत्तराखण्ड आकर वह अविभूत हुए है। उल्लेखनीय है आज फिल्म अभिनेता श्री जागेश्वर शिव मंदिर अल्मोड़ा में दर्शन के पश्चात सीधे बदरीनाथ धाम पहुंचे।

कार्तिक-कियारा की ‘सत्य प्रेम की कथा’ का पहला गाना नसीब से रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेात कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पहला गाना नसीब से रिलीज हो गया है।

सत्यप्रेम की कथा के गाना ‘नसीब से’ में कार्तिक और कियारा की रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को मिल रही हैं। इस गाने को बर्फीली वादियों में फिल्माया गया है। इस गाने को पायल देव और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है साथ ही, पायल देव का बनाया हुआ यह ट्रैक एएम तुराज़ ने लिखा है।

नसीब से गाना की शुरुआत बर्फीले पहाड़ों और विशाल देवदार के पेड़ों की झलकों से होती है।अगले मोंटाज में कियारा और कार्तिक को बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच खूबसूरत मोड़ पर बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है।

‘सत्यप्रेम की कथा’ को समीर विद्वंस ने निर्देशित किया है। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा एक बार फिर ‘भूल भुलैया 2’ को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित, मोदी ने इसे बताया जनता की आकांक्षाओं, सपनों का प्रतीक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया और इसे देश की 140 करोड़ जनता की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतीक निरुपित किया।

नए भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित उद्घाटन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित समाज सेवी कैलाश सत्यार्थी, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, दिल्ली के उप-राज्यपाल, दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न देशों के आमंत्रित राजनयिक, सांसद और अन्य आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मंच पर प्रधानमंत्री के साथ लोकसभभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्य सभा के उप-सभापति डॉ हरिवंश विराजमान थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संदेश पढ़े गए।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मोदी का नए भवन में स्वागत किया और उद्घाटन समारोह में डाॅ हरिवंश के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। समारोह में नए संसद भवन का निर्माण कार्य करने वाले टाटा उद्योग समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन को भी आमंत्रित किया गया था। विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित न किए जाने के विरोध में समारोह का बहिष्कार किया।

नए संसद भवन के लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन-पूजन और सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। मोदी ने 64500 वर्गमीटर के निर्मित क्षेत्र वाले नए भवन की पट्टिका का अनावरण कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने नए लोकसभा कक्ष में चोल राजवंश परम्परा के राजदंड सेन्गोल को स्थापित किया। इसे तमिलनाडु के अधीनम मठ के संतों ने प्रधानमंत्री को शनिवार की शाम को सौंपा था। माेदी ने सेन्गोल काे दंडवत प्रणाम किया। इस भवन के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के सम्मान के लिए मोदी की उनके साथ भेंट के लिए एक विशेष आयोजन किया गया।

राष्ट्रपति मुर्मू और उप-राष्ट्रपति का संदेश डॉ हरिवंश ने पढ़ा। मुर्मू ने अपने संदेश में कामना की कि नया परिसर देशवासियों की सामूहिक आशाओं और आंकक्षाओं से आलौकिक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर करने के लिए हमारे राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करे।

धनखड़ ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय लोकतंत्र की अभूतपूर्व विकास यात्रा की इस महत्वपूर्ण ऐहितासहिक घड़ी और गौरव क्षण में पूरे देश को हार्दिक बधाई देते हुए मुझे अपार खुशी है। हमारा मौजूदा संसद भवन आजादी मिलने से आज दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में भारत की पहचान बनने तक की ऐहितिहासिक यात्रा का गवाह है।

मोदी ने नए संसद भवन को 140 करोड़ भारतीयोंं की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब बताया और कहा कि इसमें देश की समृद्ध विरासत, कला, गौरव, संस्कृति तथा संविधान के स्वर हैं और यह नए भारत के सृजन का आधार बनेगा।

मोदी ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में सभी देशवासियों का संकल्प ही इस नई संसद की प्राण प्रतिष्ठा है। इसमें होने वाला हर निर्णय आने वाली पीढियों को सशक्त करने वाला होगा और यही निर्णय भारत के उज्जवल भविष्य का आधार बनेंगे। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक भवन नहीं है। ये 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। ये विश्व को भारत के दृढ़ संकल्प का संदेश देता हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।

उन्होंने कहा कि यह नया संसद भवन लोकतंत्र को नई ऊर्जा और नई मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिकों ने अपने पसीने से इस संसद भवन को इतना भव्य बना दिया है अब हम सांसदों का दायित्व है कि इसे अपने समर्पण से ज्यादा भव्य बनाएं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस भवन में विराससत भी है, वास्तु भी है, इसमें कला भी है, कौशल भी है, इसमें संस्कृति भी है और संविधान के स्वर भी हैं। हमारा लोकतंत्र ही हमारी प्रेरणा है, हमारा संविधान ही हमारा संकल्प है। इस प्रेरणा, इस संकल्प की सबसे श्रेष्ठ प्रतिनिधि, हमारी ये संसद ही है।

उन्होंने कहा कि देश के पास अमृत कालखंड के 25 वर्ष का समय है और सबको मिलकर इनमें देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत बुलंद हौसले से भरा हुआ है जो अब गुलामी की सोच को पीछे छोड़ कर प्राचीन काल की उस गौरवशाली धारा को एक बार फिर अपनी तरफ मोड़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस समय आजादी का अमृतकाल चल रहा है, देश को नई दिशा देने का यह अमृत काल है। यह काल अनंत सपनों को असंख्य आकाक्षांओं काे पूरा करने का अमृतकाल है। उन्होंने इस अमृतकाल का आह्वान इन पंक्तियों के साथ किया …

मुक्त मातृ भूमि को नवीन मन चाहिए।

नवीन पर्व के लिए नवीन प्राण चाहिए।

मुक्त गीत हो रहा नवीन राग चाहिए।

नवीन पर्व के लिए नवीन प्राण चाहिए।।

उन्होंने संसद भवन की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि संसद के पुराने भवन में सभी के लिए अपने कार्यों को पूरा करना कितना मुश्किल हो रहा था। यह हम सभी जानते हैं। प्रौद्योगिकी से जुड़ी समस्याएं थीं, बैठने की जगह से जुड़ी चुनौती थी। इसीलिए बीते डेढ़ दो दशकों से यह चर्चा लगातार हो रही थी कि देश काे एक नए संसद भवन की आवश्यकता है।

मोदी ने कहा कि हमें यह भी देखना होगा कि आने वाले समय में संसद में सीटों की संख्या बढ़ेगी तो सांसद वहां कैसे बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में 60 हजार श्रमिकों काे रोजगार मिला। यह खुशी की बात है कि नए भवन में श्रमिकों को समर्पित एक डिजिटल गैलरी भी बनाई गई है जो संभवत: दुनिया में अनूठी है और इस भवन के निर्माण में श्रमिकों का योगदान अमर हो गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि संसद का यह नया भवन, नए भारत के सृजन का आधार बनेगा जो एक अधिक समृद्ध, सशक्त और विकसित भारत होगा तथा जो नीति, न्याय, सत्य, मर्यादा और कर्तव्य पथ पर और अधिक सशक्त होकर चलने वाला भारत होगा।

उन्होंने देशवासियों को नये संसद भवन की बधाई देते हुए कहा कि यहां से बनने वाले कानून देश के युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए नये अवसरों का निर्माण करेंगे और भारत को गरीबी से बाहर निकाल कर 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनने में योगदान देंगे। उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि संसद लोगों की आवाज है, प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन राज्याभिषेक समझ रहे हैं।

किशनगढ़ : पारिवारिक झगड़े में चोट लगने से अधेड़ की मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में आज पारिवारिक विवाद में हुए झगड़े में एक अधेड़ की मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गांव बरना स्थित इंदिरा कालोनी में रह रहे एक परिवार में परस्पर विवाद और फिर लड़ाई-झगड़े में लालाराम (50) के सिर में गम्भीर चोट लग जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची किशनगढ़ थानापुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। थानापुलिस मामले की जांच में जुटी है।