Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 202 -
होम ब्लॉग पेज 202

एटा में 20 साल की युवती से बलात्कार कर वीडियो वायरल किया

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अवागढ़ क्षेत्र में एक युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 साल की लड़की से उसी गांव के दबंग जुगेंद्र पाल ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर अपने खेत पर बुलाकर बलात्कार किया और बलात्कार का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

उन्होने कहा कि लड़की को बदनाम करने के मकसद से जुगेंद्र पाल और उसके भाइयों पुष्पेंद्र, मोनू ऊर्फ रवींद्र ने एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर बलात्कार का वीडियो और अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

आरोपी जुगेंद्र पाल करू ने पीड़िता की कहीं भी शादी करने पर उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने और जान से मारने की पूर्व में धमकी भी दी थी। पीड़िता के भाई ने अवागढ़ थाना में तीनो भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354,ग, 506, 120 बी व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होते ही अवागढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं।

तखतगढ़ में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष का भव्य स्वागत

तखतगढ़ (पाली)। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डूंगर राम गेदर का गुरूवार को तखतगढ़ कस्बे के पावटा चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। वे पाली से रवाना होकर 10 बजे साण्डेराव आए बाद में वे साढ़े दस बजे तखतगढ़ पहुंचे।

माटी कला बोर्ड अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री गेदर का मादडी सामाजिक कार्यक्रम में जाते समय तखतगढ़ पावटा चौराहे पर निजी होटल पर माला एवं साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया।उन्होने संगठन व आसन्न चुनावों को लेकर चर्चा की।

इस मौके पर पार्षद विक्रम खटीक, निवर्तमान जिला सचिव तगाराम हीरागर, सहवृत पेमाराम माली, निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष खीमाराम मेघवाल, मीडिया प्रभारी रमेश माली, यूथ कांग्रेस के निर्वतमान अध्यक्ष यशपाल रावल, प्रवीण कुमावत, बरकत सिलावट, रणछोड़ कुमावत, सुरेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने जालोर में मारू कुम्हार समाज 48 पारा द्वारा आयोजित मेला महोत्सव में शिरकत की।

गहलोत सरकार गरीबो की सरकार

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डूगर राम गेदर ने सबगुरू से बातचीत करते हुए कहा कि गहलोत सरकार गरीबों की सरकार है। गांव व शहरों में प्रशासन गावों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर व महंगाई राहत शिविर में फायदा दिला रहे हैं। शिल्प एवं माटी कला के विकास के सवाल पर बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डूगर राम गेदर ने कहा कि माटी व कला से जुड़े लोगों को राहत दे रहे हैं।

मारवाड़ युवा मंच की स्थापना कर संगठन को मजबूती देने का आव्हान

तखतगढ़(पाली)। क्षेत्र के धणा गांव के महादेव मंदिर प्रांगण में मारवाड़ युवा मंच की स्थापना को लेकर बैठक हुई। जिसका उद्देश्य एक ऐसे युवा संगठन की स्थापना करना है जिसमे युवा से निकल कर आए प्रतिभाशाली युवाओं को जोड़कर ऐसा संगठन बनाया जाए ताकि गांवों में प्रतिनिधियों की विकास कार्य के प्रति अनदेखी के खिलाफ आवाज उठाई जा सके।

शेखर सिंह राजपुरोहित, भावेश सेन, सुरेश भार्गव, नरेंद्र सिंह जोधा ने इस संगठन की नींव रखी एवं क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं को जोड़ने का बीड़ा उठाया। प्रवीण सिंह, महेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, एडवोकेट रजनीश मेवाडा, भावेश सेन आदि वक्ताओं ने युवाओं को इस संगठन की आवश्यकता एवं उपयोगिता जनता को बताई जिससे कई युवा प्रभावित हुए।

इस आयोजन में दिनेश सीरवी धणा, मुकेश सीरवी कीरवा, दिनेश मीणा, राहुल पूरी, सुरेश चौधरी, किशन ग्वारिया, राहुल मेवाडा, राजवीर सेन, महिपाल सिंह, घेवर देवासी, मोंटू हीरागर एव कोसेलाव, बाबागाव, दौलपुरा, हिंगोला, पावा, पिचावा,लोपोद, बडगावड़ा,बिठुडा, अनोपपुरा, भाचुंदा, लापोद, खिमाड़ा, खांगड़ी, बांगड़ी, चाणौद आदि आस पास के गांवों के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ऐसे युवाओं के दम पर इस संगठन को आगे बढ़ाने की सकारात्मक पहल हुई।

भीलवाड़ा में लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव तालाब में बरामद

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के न्यू हाउसिंग बोर्ड से लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव आज यहां गांधी सागर तालाब में बरामद हुआ।

सब इंस्पेक्टर रामकिशन सैनी ने बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी मोहित तुलछानी (सिंधी) सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और घर से ही वर्क कर रहा था। बुधवार दोपहर 12 बजे मोहित बैंक जाने की कहकर घर से निकला था, जो लौटकर नहीं आया। उधर, मोहित की होंडा अमेज कार रपट के बालाजी के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। कार लॉक हालत में थी।

इस बीच, चाचा नानकराम सिंधी ने मोहित की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करवाई थी। कार लावारिस हालत में मिलने के बाद लापता मोहित की तलाश शंका के आधार पर गांधी सागर तालाब में शुरु करवाई गई। रात दस बजे तक चली तलाश के बावजूद तुलछानी का पता नहीं चल पाया था।

उधर, अजमेर से एनडीआरएफ की टीमों को बुलवाया गया। इन टीमों ने गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे फिर से गांधी सागर तालाब में लापता तुलछानी की तलाश शुरू की। करीब तीन घंटे बाद मोहित का शव तालाब में मिल गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सब इंस्पेक्टर सैनी ने परिजनों से सामने आई चर्चा के आधार पर बताया कि मोहित ने बैंक से लोन ले रखा था और उसकी किश्त ड्यू चल रही थी। ऐसे में आशंका है कि कर्ज के चलते ही मोहित ने गांधी सागर तालाब में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि मोहित के माता-पिता बुजुर्ग हैं। उनका मोहित इकलौता बेटा है। उससे बड़ी एक बेटी है, जो शादी-शुदा है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

राजस्थान बोर्ड सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से मुख्य परीक्षा-2023 की सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के परिणाम गुरूवार को जारी कर दिए।

बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के साथ जयपुर में शिक्षा संकुल से परिणाम जारी किये। कल्ला ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर परिणाम जारी किए।

सूत्रों ने बताया कि 12 वीं कला वर्ग का कुल परीक्षा परिणाम 92.35ः रहा। इनमें छात्राओं का 94.06 प्रतिशत तथा छात्रों का परिणाम 90.65 प्रतिशत रहा। इस तरह कला वर्ग में भी छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारने में सफलता हासिल की है। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 84.36 प्रतिशत रहा। दोनों परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि बोर्ड 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य का परिणाम 18 मई को अजमेर में जारी कर चुका है जिसे बोर्ड प्रशासक सीआर मीणा ने रात 8 बजे जारी किया था। अब सभी को सैकंडरी (10वीं) बोर्ड के परिणामों की प्रतिक्षा है जो कि जून माह के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने इस आशय की पुष्टि की है।

पाली के कोसेलाव में नशीला पदार्थ सूंघाकर 30 लाख के आभूषण व नकदी चोरी

तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के कोसेलाव गांव में नशीला पदार्थ सुंघाकर 30लाख के आभूषण व नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोसेलाव निवासी करणसिंह पुत्र वर्दीसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाशी के लिए गठित टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुटी है।

पुलिस ने बताया कि कोसेलाव गांव निवासी करणसिंह ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि शनिश्चर चौक के पास उनका मकान है। हमेशा की तरफ मंगलवार रात को खाना खाने के बाद वह वे नोहरे में सोने चले गए। उनका बेटा विक्रमसिंह, नारायणसिंह शेरसिंह और उनकी पत्नियां मंजू कंवर, शोभा कंवर भी खाना खाने के बाद रात करीब 11 बजे सो गए। घर के मुख्य दरवाजे के बाहर शेरसिंह सो रहा था।

मकान के मध्य भाग में नारायणसिंह और चौक में मंजू कंवर अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। बड़ा बेटा विक्रमसिंह मकान की छत पर सो रहा था। रात करीब 12-1 के बीच संभवत तीन-चार बदमाश घर में घुसे। घर में सो रहे लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाया और अलमारी और मंजू के ताले तोड़ उनमें रखे तीनों बहुओं के करीब 49 तोला सोने, 2 किलो चांदी के गहने और 1 लाख 91 हजार नकद चोरी कर ले गए।

रिपोर्ट में उसने बताया कि नोहरे से उठकर वे सुबह करीब 5 बजे घर गए। लेकिन कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा किसी ने नहीं खोला। जबकि हमेशा वे 5 बजे नोहरे से घर जाते है तो उनकी पुत्रवधु दरवाजा खोल देती है क्योंकि वे भी सुबह 5 बजे उठ जाती है। काफी देर बाद जब दरवाजा खोला तो घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी और मजू के ताले टूटे पड़े थे।

तलाशी ली तो सोने-चांदी के गहने और रुपए गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्जकर चोरों की तलाश शुरू की। चोरों ने जो नशीला पदार्थ सुंघाया उससे मंजू कंवर की हालत खराब हो गई। उसे काफी देर तक होश नहीं आया। ऐसे में इलाज के लिए कोसेलाव हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। बुधवार शाम की भी पूरी तरह होश में नहीं आई। वे घर में कमरे के बाहर ही सो रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

ये माल चोरी हुआ-एक लाख 91 हजार रूपए के अलावा 2 बाजुबन 7 तोला, 2 आड 7 तोला, 1 कन्टी 2.5 तोला, 1 रखड़ी सेट 2.5 तोला, 2 रखडी 1.5 तोला, 2 मेमद 4 तोला, 3 जोडी पणसी 7.5 तोला, 2 चेन 2.5 तोला, 5 अंगुठी 2.5 तोला, 3 जोडी झुमर झेला 7.5 तोला, 1 जोड़ी मरकी 39 ग्राम, 4 जोडी लुंग 5 ग्राम, 6 जोडी तोडा 200 ग्राम गुणा 6 कुल 1 किलो 200 ग्राम चांदी, 2 किलो चादी मदर, 65 तोला चादी का कड़ा 1 जोडी, टोफिस 2 तोला, 2 जोड़ी तोडा बच्ची का चांदी, 1 जोडी झोझरीया चांदी, 1 जोडी बच्चे के लुंग 39 ग्राम सोने के, 1 बच्चे के गले की चैन .05 तोला सोने की थी।

भीलवाड़ा में राजस्व निरीक्षक 3000 रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज खेड़लिया के राजस्व निरीक्षक लालाराम कुमावत को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार खेड़लिया निवासी देबीसिंह राजपूत को अपने खेत पर पत्थरगढ़ी करवानी थी। इसके लिए उन्होंने बनेड़ा पंचायत के खेड़लिया के गिरदावर लालाराम कुमावत से संपर्क किया। कुमावत ने इस कार्य के लिए देबी सिंह से 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। सिंह, गिरदावर को रिश्वत नहीं देना चाहते थे, इसके चलते उन्होंने एसीबी में शिकायत दी।

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इस दौरान गिरदावर कुमावत ने 2 हजार रुपए परिवादी से बतौर रिश्वत प्राप्त कर लिए। शेष राशि गुरुवार को देना तय हुई। ब्यूरो ने ट्रैप की योजना तैयार की। आज गिरदावर लालाराम, परिवादी देबीसिंह के खेड़लिया स्थित निवास पर पहुंचा, जहां गिरदावर ने देबी सिंह से जैसे ही तीन हजार रुपए की रिश्वत ली। गिरदावर लालाराम को रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार कर लिया।

सत्येंद्र जैन को मारने पर तुला है तानाशाह : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था उसे एक तानाशाह मारने पर तुला है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है। उस तानाशाह की एक ही सोच है, सबको ख़त्म कर देने की। वह सिर्फ ‘मैं’ में ही जीता है। वह सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं। वो सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सत्येंद्र जैन के बारे में कई दिनों से परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे। सुरक्षा कर्मियों ने उनके गिरने की जानकारी जेल प्रशासन को दी। इसके बाद उनको दीन दयाल उपाध्याय अस्ताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन के सिर में चोट आई है। एलएनजेपी में न्यूरो विभाग है। इसलिए एमआरआई के लिए उनको एलएनजेपी अस्पताल लेकर जाया गया है। वहां पर उनका अभी इलाज चल रहा है। टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सत्येंद्र जैन का स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा है कि जुर्म का अंत होगा। तानाशाह हटेगा। वक्त बदलेगा।

राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली की जनता को अच्छा स्वास्थ्य देने वाले शख़्स आज एक तानाशाह सरकार के ज़ुल्मों के खिलाफ जान की बाज़ी लगाकर संघर्ष कर रहा है। आज सत्येंद्र जैन के साथ ऐसा बर्ताव होने दिया गया, तो भविष्य में कोई आम आदमी देश सेवा का सपना नहीं देखेगा। सारा देश जैन साहब के लिए प्रार्थना कर रहा है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया अत्याधुनिक रोडवेज बस टर्मिनल का उद्घाटन

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार का उत्तरदायित्व बताते हुए कहा है कि वह रोड़वेज को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और लगभग दो हजार करोड़ रुपए का अनुदान रोड़वेज को दे चुकी है।

गहलोत गुरुवार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिंधी कैम्प जयपुर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोड़वेज बसों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला यात्रियों के लिए रोड़वेज की सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। रियायती यात्रा का दायरा बढ़ने से महिलाएं रोड़वेज की साधारण बसों के साथ अब एक्सप्रेस, डीलक्स सहित सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्मित टर्मिनल से आमजन को यात्रा में सुगमता हो सकेगी। प्रदेश में सैटेलाइट एवं नए बस स्टैण्ड बनाए जा रहे हैं। जोधपुर में भी अत्याधुनिक बस स्टैण्ड तैयार किया जा रहा है। लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को भी किराए में छूट दी जा रही है। हरिद्वार में अपने दिवंगत जनों की अस्थी विसर्जन में जाने वाले लोगों के लिए निःशुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को भी रोड़वेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को निःशुल्क बस यात्रा का लाभ मिला है। राज्य सरकार द्वारा उनके रहने और खाने का प्रबंध भी करवाया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य में पेपर लीक के लिए सख्त कानून बनाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना एवं आरजीएचएस लागू की गई है।

सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड पर नवनिर्मित बस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए बसवेज, यात्री शेड, बुकिंग विण्डो, कार्यालय उपयोग के लिए बेहतरीन कक्ष, आधुनिक शौचालय, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, फूडकोर्ट एवं व्यवसायिक उपयोग के लिए परिसर होगा।

इसके अतिरिक्त यह परिसर सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई, पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम, लिफ्ट, एस्केलेटर, फायर फाईटिंग सिस्टम एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा 15 किलो वॉट के सोलर प्लांट से युक्त होगा। मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से जल्द से जल्द पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की अपनी मांग को भी दोहराया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठजनों एवं विशेष योग्यजनों को रोड़वेज बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड प्रदान किए। साथ ही उन्होंने सहायक यातायात निरीक्षक एवं कनिष्ठ सहायक के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले तीन व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने कहा कि अत्याधुनिक टर्मिनल से आमजन को सौगात मिली है। राज्य सरकार द्वारा बस अड्डों के उन्नयन के लिए 125 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 875 नई रोड़वेज बसें खरीदी गई हैं तथा 500 नई बसें खरीदने का कार्य किया जा रहा है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णयों से प्रदेश में 2.5 करोड़ अभ्यर्थियों को किराए में छूट का लाभ मिला है। समारोह में कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, महापौर (जयपुर हैरिटेज) मुनेश गुर्जर, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, गंगा देवी तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद थे।

‘राजस्थान में भ्रष्ट सरकार, आफिस की आलमारियों से निकल रहे सोने के बिस्किट’

बाड़मेर/जोधपुर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में भय और अराजकता का शासन हो गया है। अपराधी बेलगाम होकर पुलिस अधिकारियों को ही धमकाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। अब तो सरकारी दफ्तरों की आलमारियों से सोने के बिस्कुट निकलने लगे हैं।

मंगलवार को जन आक्रोश महाघेराव में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि एक तरफ केन्द्र में मोदी सरकार है, जो कहा वो तो कर दिखाया ही, जो नहीं कहा वो भी कर दिखाया। दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस सरकार है, जिसने भय, भूख और अराजकता का माहौल तैयार किया। आज हालात इस कदर बिगड़ गए कि बजरी माफिया पुलिस के अधिकारियों को भी धमकाने लगे हैं। राजस्थान में पुलिस का इकबाल समाप्त हो गया। प्रशासन का भय समाप्त हो गया। यह अराजक प्रदेश बन गया। राजस्थान देश की रेप केपिटल हो गई। प्रदेश की छवि खराब हो गई।

स्वच्छंद हो गए सरकार के प्रतिनिधि

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की आपसी लड़ाई के चलते भ्रष्टाचार बढ़ गया। अब तक तो अफसरों और कर्मचारियों के घरों से ही पैसे बरामद होते थे। अब तो सरकारी आलमारियों से पैसे और सोने के बिस्कुट निकल रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। इसका जवाब राजस्थान की जनता अशोक गहलोत सरकार से मांगती है। यह अराजकता का शासन है। शेखावत ने आरोप लगाया कि इनकी सरकार जब से होटलों में बंद रही, तब से स्वच्छंदता का वातावरण बन गया। इनके प्रतिनिधि स्वच्छंद हो गए। भ्रष्टाचार बढ़ गया।

युवाओं के साथ किया धोखा

शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया। वह नहीं दिया। प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर 18 बार लीक हुए। मुख्यमंत्री गहलोत कहते थे, न कोई अधिकारी इसमें शामिल है और न ही कोई नेता है। अब अधिकारी तो आ ही गए। और जांच हुई तो कांग्रेस के कई सफेदपोश नेता भी चपेट में आ जाएंगे। इन सब को सजा दिलाने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ता की है। कार्यकर्ताओं को जनता के बीच इस सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करना होगा।

राहत नहीं आहत शिविर

उन्होंने कहा कि राहत शिविर के नाम पर लोगों को लाइन में खड़ा कर आहत किया जा रहा है। इनकी राहत देने की नीयत नहीं है, अन्यथा जब एक अप्रैल को बजट पास हुआ था, उसी दिन कंम्प्यूटर में बटन जारी कर ये बदलाव कर सकते थे। बिजली और गैस के नाम पर सरकार पिछले दरवाजे से टैक्स ले रही है और जनता को फ्री के नाम पर गुमराह कर रही है। शेखावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इन राहत शिविरों की हकीकत जनता तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और बाड़मेर सांसद व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार की विफलताओं को उजागर कर जमकर खिंचाई की।

सियोल को बंधाया ढांढस

इससे पहले, शेखावत दिल्ली से रेल मार्ग द्वारा जोधपुर पहुंचे। वे पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल के निवास मांडियाईं जाकर उनकी माताजी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री शेखावत पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल व परिवार के अन्य सदस्यों से मिले और शोक संवेदना जताई।

जगह-जगह हुआ स्वागत

केन्द्रीय मंत्री शेखावत मंडियाई से तिवरी, गगाड़ी से भारत माला हाईवे से होते हुए पचपदरा पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री शेखावत का मार्ग में अनेक स्थानों पर अभिनंदन किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी पचपदरा पहुंच गए। बाद तीनों सड़क मार्ग से बाड़मेर पहुंचे। बाड़मेर से बडगांव रानीवाड़ा जालोर पहुंचे और विविध कार्यक्रमों में भाग लिया।