Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 203 -
होम ब्लॉग पेज 203

अजमेर में प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा को सफल बनाने में जुटी भाजपा

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याण को समर्पित 9 वर्ष पूरे होने पर अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली पर होने वाली आमसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पार्टी के झण्डे व बैनर, कट आउट लगाए जा रहे हैं।

प्रदेश और राष्ट्रीय नेता अजमेर में डेरा डाले तैयारियों में जुटे हुए हैं। कायड़ विश्राम स्थली पर पंडाल लगना शुरू हो गया हैं। कोआर्डिनेशन के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से सभा से संबंधित सभी जानकारी ली व दी जा सकेगी।

मीडिया कॉर्डिनेटर एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि पंच सरपंचों की बैठकों का सिलसिला चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ अजमेर व इसके समीपवर्ती सभी जिलों के लगातार प्रवास पर हैं। बैठकों के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में आमजन को आमसभा से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

भाजपा कार्यालय मे संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, ने अजमेर पेराफेरी क्षेत्र के लगभग 70 गांवों के कार्यकर्ताओं की बैठक ले हचुके हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि अजमेर फेराफेरी क्षेत्र से लाखों की संख्या में आमजन अपने निजी साधनों से सभा स्थल तक पहुंचेंगे। पेराफेरी क्षेत्र के गांव के लिए प्रमुख नियुक्त किए जा चुके हैं।

बैठक में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, ओंकार सिंह लखावत, देवी शंकर भूतड़ा, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, प्रभारी वीरम देव सिंह, सरिता गेना, हरिराम बाना, पूर्व देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, महामंत्री जीतमल प्रजापत, शक्ति सिंह रावत, महेंद्र सिंह मेझवला, हरिराम बाना समेत जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बजरंग मण्डल अजमेर ने चलाया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के माध्यम से जन जन को जोड़ने तथा जनसभा के सभी वर्ग की सहभागिता के लिए बजरंग मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बजरंगगढ स्थित विजय स्मारक पर 51 स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया गया तथा उन्हें आम सभा में आने का आह्वान किया।

मण्डल कार्यकर्ताओं ने विजय स्मारक से दीनदयाल उपाध्याय स्मारक तक झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया तथा आमजन को 31 मई को होने वाली आम सभा में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी वीरमदेव सिंह, निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र गहलोत, जिला मंत्री राजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष महेंद्र जादम, महामंत्री रचित कच्छावा, मुकेश सोनी, राजेंद्र राठौड़, गंगाराम सैनी, जेके शर्मा, त्रिलोक जादम, गजेंद्र गहलोत, सुरेंद्र माथुर, अजय नरूका, सहित बजरंग मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मीडिया सोशल मीडिया की हुई कार्यशाला

प्रदेश मंत्री अशोक सैनी ने सोशल मीडिया के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक तथा उन्हें 10 लाख लोगों तक प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा का डिजिटल निमंत्रण पत्र पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने मं डट जाने को कहा। सैनी ने कहा कि सोशल मीडिया वह माध्यम है जिसके जरिए हम समाज के प्रत्येक वर्ग तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

हर घर संपर्क महाअभियान का शुभारंभ

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में आज हर घर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। शहर जिला अजमेर के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के प्रत्येक घर पर पीले चावल देकर आमसभा का निमंत्रण देना शुरू कर दिया। दक्षिण विधायक अनिता भदेल व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने विभिन्न क्षेत्रों में पीले चावल बांटकर मोदी की आम सभा के लिए लोगों को आमंत्रित किया।

मोदी की सभा में शिरकत करेंगे नसीराबाद से भाजपा कार्यकर्ता

नसीराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 31 मई को अजमेर यात्रा के मद्देनजर भाजपा नसीराबाद विधानसभा की बैठक शुक्रवार को 12:15 बजे बाबा पैलेस गांधी चौक पर आयोजित की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा ने बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, नसीराबाद विधायक, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा होंगे। उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य दिनांक 31 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्राम स्थली अजमेर में होने वाली सभा सफल बनाना है।

बैठक में भाजपा विधानसभा नसीराबाद के समस्त पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, भाजपा पार्षद, नगरपालिका चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, पूर्व पार्षद, पूर्व चेयरमैन, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, समस्त बूथ अध्यक्ष, नसीराबाद व विधानसभा प्रभारी संयोजक, सहसंयोजक, नसीराबाद विधानसभा के समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

नसीराबाद में सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त

नसीराबाद। केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद में तैनात स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने गत शनिवार से किया जा रहा कार्य का बहिष्कार गुरुवार को समाप्त हो गया।

सफाईना होने से कस्बे में गली, मोहल्ले, मुख्य बाजार में कूड़े कचरे के ढेर लग गए। बुधवार रात बारिश के कारण नालों व नालियों में जमा गंदगी सड़कों पर आ जाने से पैदल चलना भी मुख्य बाजार में दुश्वार हो गया। सफाई कर्मियों के साथ साथ पेयजल आपूर्ति के लिए तैनात वाल मैनो के भी कार्य का बहिष्कार किए करने से गुरुवार को भी पेयजल आपूर्ति सुबह 5 बजे समय पर नहीं हो पाई। छावनी परिषद के द्वारा अन्य कार्मिकों के द्वारा सुबह 11 बजे करीब पानी की सप्लाई कराई गई।

गुरुवार को छावनी परिषद वेरीड बोर्ड की बैठक छावनी परिषद सभागार में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई। छावनी परिषद वेरोड बोर्ड सदस्य सदस्य सुशील गदिया ने बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर मुखर्जी को बताया कि शनिवार से सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर रखी है जिसके कारण कस्बे मे कूड़े कचरे के ढेर लग गए हैं।

सफाई ना होने के कारण कस्बेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व बीमारियां फैलने की भी आशंका है। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्रिगेडियर मुखर्जी ने मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक को निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों को बुलाकर बातचीत करें तथा हड़ताल खत्म कराएं।

कस्बे में आवारा जानवरों के घूमने से आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए मुखर्जी ने नरसिंह गौशाला के पास तारबंदी कर आवारा जानवरों को पकड़ने व उक्त स्थान पर रखने का ठेका देने के निर्देश दिए। गदिया ने बरसात से पूर्व नालों की सफाई व मुख्य बाजार की जगह जगह क्षतिग्रस्त सड़क का पेच वर्क कार्य कराने की भी बोर्ड अध्यक्ष के समक्ष बात रखी।

बोर्ड अध्यक्ष ने दोनों कार्यों को कराने की मुख्य अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। छावनी परिषद कार्यालय व पंप हाउस पर सोलर सिस्टम लगाने डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए टेंपो लगाने, शौचालय मरम्मत कार्य, कल्याणी खड्डे के गंदे पानी का ठेका, फ्रामजी चौक स्थित लाल दिग्गी क्षतिग्रस्त पाल की दीवार का मरम्मत कार्य, पर्यावरण दिवस व अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सहित कस्बे से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा कर बोर्ड बैठक में निर्णय लिए गए।

बैठक में मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक वेरीड बोर्ड सदस्य सुशील गदिया विद्युत जल फोरमैन सतीश कुमार अधिदर्शक विश्वेंद्र सिंह सफाई निरीक्षक आशीष शर्मा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

सफाई कर्मियों की हड़ताल हुई समाप्त

बोर्ड बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अरिंदम मुखर्जी के निर्देशों के बाद मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक ने गुरुवार को शाम को 5 बजे सफाई कर्मियों से वार्ता कर हड़ताल समाप्त करवाई। कस्बे की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए सफाईकर्मी शाम 5 बजे बाद काम पर लौट आए।

सबगुरु राशिफल : 25 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 03.01 बजे बाद षष्ठी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज व्यापार आदि संबंधित कार्यों के लिए भी लाभदायक दिन सिद्ध होगा। घर में कोई शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। निवेश से आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। दोपहर बाद स्वास्थ्य केे प्रति सजग रहें।

वृषभ :- आज का दिन मिला-जुला असर वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप किसी नई कार्य-योजना पर काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। व्यापारियों को फिलहाल यात्रा करने का लाभ नहीं होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है।

मिथुन :- आज नकारात्मक विचारों को मन से दूर रखना हितकर रहेगा। खान-पान का ध्यान रखिएगा। इसके अलावा कोई अकारण का खर्च भी आज करना पड़ सकता है। किसी जरूरी काम से बाहर भी जाना पड़ सकता है। फिलहाल आपका धन का खर्च अधिक न हो, इसका ध्यान रखने की खास जरूरत है।

कर्क :- आज आपको अपने मन के सारे काम करने के पूरे अवसर प्राप्त होंगे। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आज अचानक धन खर्च करना पड़ सकता है। नौकरी- व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल बनी रहेगी। अपने गुस्से को काबू में रखने का लाभ मिलेगा। फिलहाल किसी नए काम की शुरुआत मत करिए।

सिंह :- आज व्यापार विस्तार के लिए नई योजनाओं को अमल में ला सकते हैं। आज किसी अच्छे काम के लिए धन खर्च होगा। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। फिलहाल प्रबल लाभ के योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन खर्च होगा। भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद हो सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत आज करने से बचें।

कन्या :- आज का दिन सुख व शांतिपूर्वक बीतेगा। श्रम के साथ-साथ कला के प्रति भी अभिरुचि बनी रहेगी। व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। व्यवसाय व कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके अनुकूल बनेगी और साथी कर्मचारियों का सहयोग भी प्राप्त होगा।

तुला :- आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम बना रहेगा। परिवार या कार्यक्षेत्र में किसी से बड़ा वाद-विवाद हो सकता है। परंतु दोपहर बाद से आपकी स्थिति में सुधार आता जाएगा। वहीं आज आप किसी कलात्मक विधा के प्रति आर्कषित हो सकते हैं।

वृश्चिक :- आज संपत्ति संबंधित कार्यों में पूर्णतः सफलता प्राप्त होगी। भाई-बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं सभी प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। परंतु दोपहर बाद से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। व्यावहारिक जीवन में अपयश मिलने की संभावना भी बनी हुई है। आज दिन खत्म होने तक कोई भारी धन हानि का भी योग बन रहा है।

धनु :- आज किसी करीबी की बात से मन दुख सकता है। वहीं स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आज का दिन आध्यात्मिक प्रवृत्तियों के लिए बहुत अच्छा है। व्यवसाय में आर्थिक लाभ भी होगा। दोपहर बाद से सभी अधूरे काम पूरे होते नजर आएंगे। आज आपके शत्रु कमजोर रहेंगे। ईश्वर का ध्यान करें।

मकर :- आज मिला-जुला दिन है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा। करीबी लोगों के साथ वाद-विवाद से मन अशांत रहेगा। दोपहर बाद आज सभी कार्य सरलतापूर्वक पूरे होते नजर आएंगे। वहीं दफ्तर में आपके प्रभाव क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी।

कुंभ :- आज धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में आज वृद्धि होगी। व्यापार में भी वातावरण अनुकूल बना रहेगा। आज आपके हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। फिर भी दोपहर बाद से आपके विचारों में नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। इससे हताशा बढ़ेगी। शेयर में निवेश का अच्छा लाभ मिलेगा।

मीन :- व्यावसायिक तथा अन्य क्षेत्रों में आज का दिन आप के लिए लाभप्रद रहेगा। किसी शुभ कार्य के आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। आस-पास के क्षेत्रों की यात्रा तथा मित्रों से उपहार आदि मिल सकते हैं। दोपहर बाद हर कार्य में कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यावसायिक कार्यों में सरकारी प्रभाव से काम बनते नजर आएंगे।

अजमेर में एप्पल ब्राण्ड की नकली मोबाईल एसेसरीज जब्त

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की क्लाकटावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नोएडा से आये कम्पनी प्रतिनिधियों की शिकायत पर एप्पल ब्राण्ड की नकली मोबाईल एसेसरीज बड़ी मात्रा में जब्त की है जिसका बाजार मूल्य 30 से 40 लाख रूपए बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा की सांईकृष्णा एसोसिएट के नीरज दैय्या तथा गोविंद कसाना की शिकायत पर पुलिस ने पड़ाव-केसरगंज क्षेत्र स्थित गणपति एसेसरीज प्वाइंट ‘ पर छापेमारी कर वहां से नकली माल बड़ी संख्या में जब्त किया।

कम्पनी प्रतिनिधियों ने पहले दुकान पर ग्राहक बन माल खरीदा, जोकि नकली था। नकली एसेसरीज बेचे जाने की पहले से भी सूचना थी। पुलिस कार्रवाई कापीराइट एक्ट में की गई।पुलिस ने माल जब्ती के बाद दुकान मालिक के खिलाफ ट्रेडमार्क की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी की मौत

अजमेर के केंद्रीय कारागृह में बुधवार को हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी की तबियत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर के गौतम नगर निवासी घनश्याम सोनवाल (57) 2018 से हत्या मामले में केंद्रीय कारागृह में सजा काट रहा था। आज तबियत खराब होने की स्थिति में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाना है। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण ह्रदयाघात लग रहा है।

कोटा में महिला की तलवार से हमला कर नृशंस तरीके से हत्या

कोटा। राजस्थान में कोटा के तलवंड़ी इलाके में एक व्यक्ति द्वारा अपनी रिश्तेदार महिला की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार बीती रात हुई इस घटना में आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र गौतम कोटा जिले के सांगौद क्षेत्र का रहने वाला है और तलवंड़ी इलाके में रहने वाली एक महिला भावना गौतम (53) का रिश्तेदार है। उनके बीच किसी वाद-विवाद को लेकर ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भावना गौतम जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी में परिवार सहित रहती है। महिला का रिश्तेदार सांगोद निवासी नरेन्द्र गौतम का महिला के घर आनाजाना रहता है।

मंगलवार रात 11.30 बजे करीब नरेन्द्र गौतम भावना के घर गया था। तब भावना ने उसे घर में आने से मना किया था। इसी बात को लेकर भावना एवं उसके परिजनों की नरेन्द्र से कहासुनी व झगड़ा हो गया।

इस पर नरेन्द्र ने आवेश में आकर भावना पर तलवार से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। आरोपी नरेन्द्र तलवार अपने साथ ही लेकर आया था। तलवार के वार से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।

परिवारजन महिला को पहले तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में लेकर गए जहां से महिला को एमबीएस अस्पताल भेज दिया लेकिन एमबीएस अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आकाश मधवाल ने पंजा खोलकर मुंबई इंडियन्स को क्वालीफयर में पहुंचाया

चेन्नई। कैमरन ग्रीन (23 गेंद, 41 रन) और सूर्यकुमार यादव (20 गेंद, 33 रन) की आतिशी अर्द्धशतकीय साझेदारी के बाद आकाश मधवाल (5/5) की घातक गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से रौंदकर दूसरे क्वालीफयर में जगह बना ली।

ग्रीन-सूर्य ने 38 गेंद पर 66 रन की साझेदारी की, जबकि नेहाल वढेरा ने 12 गेंद पर 23 रन का बहुमूल्य योगदान देकर मुंबई को 182 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में लखनऊ 101 रन पर ऑलआउट हो गई।

मार्कस स्टॉयनिस ने 27 गेंद पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 40 रन की पारी खेली लेकिन मधवाल ने चार ओवर में पांच रन के बदले पांच विकेट लेकर लखनऊ की बल्लेबाजी को ढेर कर दिया। लखनऊ की ओर से नवीन-उल-हक ने चार ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन उनका प्रदर्शन मधवाल की परछाई में छुप गया।

मुंबई अब शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटन्स का सामना करेगी। वह मुकाबला जीतने वाली टीम को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के भिड़ने का मौका मिलेगा।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन वह खुद 10 गेंद पर 11 रन (एक छक्का, एक चौका) बनाकर आउट हो गये। ईशान किशन ने अपनी 12 गेंदों में तीन चौके लगाये लेकिन वह भी पवेलियन लौटने से पहले 15 रन का योगदान ही दे सके। मुंबई ने दो विकेट गंवाने के बावजूद आक्रामक रवैया बरकरार रखा और पावरप्ले में 62 रन बना लिए।

दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विस्फोटक बल्लेबाजी का बीड़ा सूर्यकुमार और ग्रीन ने उठाया। दोनों ने नौंवे ओवर में मोहसिन खान को एक-एक छक्का लगाया और तीसरे विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी लखनऊ के लिये भारी पड़ सकती थी लेकिन नवीन ने 11वें ओवर में सूर्यकुमार और ग्रीन दोनों को आउट कर दिया।

सूर्यकुमार ने 20 गेंद पर दो चौके और दो छक्के मारते हुए 33 रन बनाए, जबकि ग्रीन ने 23 गेंद पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 41 रन की पारी खेली। इन दोनों विकेटों के गिरने के बाद मुंबई की पारी रफ्तार नहीं पकड़ सकी। तिलक वर्मा और टिम डेविड ने 43 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके लिये उन्होंने 34 गेंदें खेलीं। डेविड ने 13 गेंद पर 13 रन बनाये, जबकि रवि बिश्नोई और नवीन को छक्का जड़ने वाले तिलक 22 गेंद पर 26 रन ही बना सके।

अंतिम ओवरों में हालांकि वढेरा ने मुंबई की ओर से संघर्ष किया। यश ठाकुर ने पारी की आखिरी गेंद पर वढेरा का विकेट चटकाया, लेकिन इससे पहले उन्होंने 12 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की सहायता से 23 रन बनाकर मुंबई को 182/8 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। यश ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान (तीन ओवर, 24 रन) ने एक सफलता हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मधवाल ने प्रेरक मांकड़ को तीन रन के मामूली स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। इम्पैक्ट प्लेयर काइल मेयर्स ने तीन चौके लगाकर मज़बूत शुरुआत की लेकिन क्रिस जॉर्डन का शिकार होने से पहले वह मात्र 18 रन ही बना सके।

शुरुआती झटकों के बाद मार्कस स्टॉयनिस ने छठे ओवर में ऋतिक शौकीन को दो चौके और एक छक्का लगाकर लखनऊ के ऊपर से दबाव कम किया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिये क्रुणाल के साथ 46 रन की साझेदारी की। जैसे ही लखनऊ की पारी संभलती हुई मालूम हुई, मुंबई ने विकेट गिराते हुए मैच में वापसी कर ली।

टाइम आउट के बाद क्रुणाल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पीयूष चावला का शिकार हो गये, जबकि मधवाल ने कुछ देर बाद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। आधी टीम का पवेलियन लौटना लखनऊ के लिए काफी नहीं था कि स्टॉयनिस और कृष्णप्पा गौतम रनआउट होकर पवेलियन लौटे।

मधवाल ने अपने तीसरे ओवर में बिश्नोई का विकेट निकाला, जबकि दीपक हुड्डा के रूप में लखनऊ का तीसरा रनआउट हुआ। मधवाल ने अपने आखिरी ओवर में मोहसिन खान के रूप में पांचवां विकेट चटकाते हुए लखनऊ की पारी का अंत किया। जॉर्डन (दो ओवर, सात रन) और चावला (चार ओवर, 28 रन) को भी एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

नसीराबाद में श्रुत पंचमी पर्व पर दिगंबर जैन समाज ने निकाली शोभा यात्रा

नसीराबाद। दिगंबर जैन समाज की अओर से श्रुत पंचमी का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के सभी जैन मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मंदिरों में बुधवार को श्रुत पंचमी के पावन दिन के अवसर पर ग्रंथों व शास्त्रों को चौकी पर रखकर उनकी पूजा की गई और पालकी में जिनवाणी माता व ग्रंथों को विराजमान कर गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

दिगंबर जैन युवा परिषद के अध्यक्ष निहालचंद बड़जात्या ने बताया कि शोभायात्रा सदर बाजार स्थित बड़े मंदिर से आरंभ होकर फ्रामजी चौकी स्थित सेठ ताराचंद सेठी की नाशिया होते हुए पुन: बड़े मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में दिगंबर जैन समाज के महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे जो शोभायात्रा में जिनवाणी माता की भव्य पालकी एवम जिनवाणी धारण कर चंवर करते हुए चले।

बड़जात्या और समाजसेविका ललिता गदिया ने श्रुत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि श्रुत पंचमी के दिन ही मुनि भूतबलि एवम पुष्पदंत महाराज ने गिरनार पर्वत की गुफाओं में जिनवाणी के रूप में लिपिबद्ध करने का कार्य पूर्ण किया था इस वजह से यह पर्व जैन समाज द्वारा उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

बड़जात्या ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को हस्तलिखित ग्रंथों का ज्ञान कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। श्रुत पंचमी के इस अवसर पर बड़जात्या सहित दिगंबर जैन समाज के लोगो ने दुर्लभ ग्रंथों एवं शास्त्रों की पूजा भी की।

दुर्गा वाहिनी का शौर्य एवं संस्कार शिविर 1 जून से 10 जून तक

नसीराबाद। विश्व हिंदू परिषद से सम्बद्ध श्री दुर्गा वाहिनी की एक अहम बैठक मंगलवार रात नया मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति जिला संयोजिका निर्मल चौधरी एवं विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख विष्णु शर्मा के सान्निध्य में किया गया।

बैठक में नसीराबाद की चारू बाबानी को मातृ शक्ति संयोजिका का दायित्व दिया गया तथा वर्तिका सिंघल को सह संयोजिका बनाया गया। समाजसेवी ज्ञान मेहरा की पुत्री कुमारी गुंजन मेहरा को दुर्गा वाहिनी नगर प्रमुख बनाया गया।

बैठक के दौरान दुर्गा वाहिनी वर्ग के चितौड़गढ़ में आयोजित सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर में जाकर आने वाली चार बहनों का दुपट्टा ओढाकर स्वागत व सम्मान किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 1 जून से 10 दिवसीय शौर्य एवं संस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पूज्य ज्ञान सागर जी महाराज समाधि स्थल पर सुबह 6:30 से 8 तक किया जाएगा। शिविर के दौरान बालिकाओं और महिलाओं को शौर्य और संस्कार का प्रशिक्षण दिया जाएगा और आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे।

अजमेर में प्रधानमंंत्री मोदी की आम सभा के लिए भूमि का शुद्धीकरण

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को होने वाली आम सभा को लेकर कायड़ विश्राम स्थली पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य में विधिवत पूजा अर्चना कर पुरोहितों ने भूमि शुद्धीकरण कर कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना की। जोशी ने कहा की भारत सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले महाजनसंपर्क अभियान का श्रीगणेश अजमेर की ऐतिहासिक धरती से विश्व के सर्वोच्च नेता तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

अजमेर सांस्कृतिक ओर संगठनात्मक दृष्टि से बहुत मजबूत

जिला कार्यसमिति का शुभारंभ मां भारती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन व वन्दे मातरम के साथ हुआ। स्वागत भाषण में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश ने कहा कि विश्व नेता नरेंद्र मोदी का सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी अजयमेरु में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जन जन में अपार उत्साह है। अजमेर का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ब्रह्मा नगरी में आयोजित होने जा रहा है।

भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अब प्रदेश जनता ने तय कर लिया है कि अब कांग्रेस सरकार के कुशासन से त्रस्त होकर कांग्रेस को हमेशा के लिए हटाकर प्रदेश को राहत देनी है। जोशी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में आज अपराध मे राजस्थान एक नंबर पर हो गया है। महंगाई प्रदेश मे चरम पर है। राजस्थान का युवा भटक रहा है जिस प्रकार RPSC जैसी संस्था की पवित्रता पर सवाल खड़े हुए है।

भ्रष्ट लोगों को आरपीएससी का सदस्य बनाया गया। प्रदेश का युवा आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। सरकार ने युवाओं के सपने को रौंदने का कार्य किया है। आज राजस्थान के युवा कमर कस करके बैठा है। बोर्ड के जारोली को बर्खास्त किया गया, जालोरी ने खुद कहा कि इसके तार ऊपर तक जुड़े हुए है तो आखिर क्यों जांच नहीं की जा रही है? क्यों सिर्फ मोहरों को पकड़ा जा रहा है। जोशी ने कहा कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में कहा कि मनरेगा, उज्जवला सब्सिडी, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा सहित बहुत सी योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है।

समापन सत्र संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने रखा और कहा कि कायसमिति हमारी पार्टी मे हमारे कार्यों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमो को लेकर विस्तृत चर्चा को लेकर की जाती है,हम भाजपा मे अपने परिवार के सदस्य के रूप मे है,प्रत्येक कार्यक्रमो को इस प्रकार करे जैसे हमारे घर परिवार मे कार्य है। अब हम अजेय भाजपा की ओर अग्रसर हो रहे है, अब हम कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यपद्धति के गुणात्मक विकास के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे है।

भाजपा का उद्देश्य सिर्फ चुनाव विजय तक का नही है हमारा लक्ष्य है भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है,हर परिस्थितियों में लड़ने वाला कार्यकर्ता ही पार्टी को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जहां पार्टी नहीं पहुंची है वहां पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे, जहां पार्टी पहुंची है वहां उसको व्यवस्थित करें और जहां व्यवस्थित है वहां पर उसे अजेय करें, जब जिले में ऐसा हो जाएगा तो हर जगह सिर्फ कमल ही खिलेगा।

शहर जिला संगठन प्रभारी वीरमदेव सिंह ने सभी अपेक्षित पदाधिकारियों का व्रत लिया व आगामी सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों व आम सभा के कार्य योजना व कार्य विभाजन पर चर्चा की। राजनीतिक प्रस्ताव पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने रखा। प्रस्ताव में बताया कि यह कार्यसमिति ऐसे समय पर हो रही है। जब राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनाधार खो चुकी है। सरकार अपने पहले दिन से भ्रष्टाचार व विवादों के चलते लगातार कटघरे मे है। आज स्थिति यह है कि अपना अस्तित्व खो चुकी यह सरकार भ्रष्टाचार के सभी आंकड़ा पार कर सम्पूर्ण देश में प्रथम स्थान पर है। जनता के हितों को भूलकर भ्रष्टाचार की यह सरकार पूरी तरह पतन कर लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन पर उतारू है।

जिला कार्यसमिति मे शहर जिला अजमेर के सांसद, विधायक, महापौर, उप महापौर, सभापति, उप सभापति, विधानसभा प्रत्याशी, जिला के प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व निकाय अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, कार्यसमिति स्थाई सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों एवं विभागों के जिला संयोजक, पार्षदगण, विभिन्न अभियानों के जिला संयोजक अपेक्षित रहे।
शहर जिला अजमेर के सभी मंडलों की मंडल कार्यसमिति 25,26 मई को आयोजित की जाएगी।

आगामी आमसभा को सुव्यवस्थित रुप से आयोजित करने के लिए पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की, जिससे व्यवस्थाएं सुलभता के साथ क्रियान्वित हो सके। कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, दिनेश राठोड़, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी भादरा, श्रवण सिंह राव, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, भगवती प्रसाद सारस्वत, हरीश झमनानी, मांगीलाल,श्रीकिशन सोनगरा, धर्मेंद्र गहलोत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, विकास चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे।