Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 204 -
होम ब्लॉग पेज 204

तखतगढ़ में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष का 25 मई को होगा स्वागत

तखतगढ़ (पाली)। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डूगर राम गेदर 25 मई को तखतगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहेगे। वे 25 मई को पाली से रवाना होकर 9 बजे साण्डेराव आएंगे। जहां उनका स्वागत कार्यक्रम होगा। बाद में वे साढ़े नौ बजे तखतगढ़ पहुंचेगे। जहां भव्य स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात वे जालोर जिले में प्रवेश कर साढंआ दस बजे मादडी जाएंगे।

मारू कुम्हार समाज 48 पारा द्वारा आयोजित मेला महोत्सव में शिरकत करेंगे। आहोर तहसील के बावड़ी में 1:30 बजे स्व. गोपाराम मेवाड़ा की श्रद्धांजलि देंगे। गौरतलब है कि सूरतगढ़ क्षेत्र के निवासी डूंगरराम गेदर लंबा समय बसपा में रहे।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे गेदर ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा था। गेदर को मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत खेमे का माना जा रहा है।

गेदर 1993, 1998, 2013 और 2018 में सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से और वर्ष 2000 में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव बसपा की टिकट पर लड़े। वर्ष 2015 में बसपा की टिकट पर जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए।

पाली : आखिरकार पुलिस 13 दिन बाद ढूंढकर ले आई दुल्हन

तखतगढ़(पाली)। जिले के सेणा गांव में 3 मई को एक युवती की शादी थी। सिरोही जिले के कैलाश नगर के पास मणादर गांव से बारात आई थी। सुबह 7 बजे फेर होने थे। इस दौरान दुल्हन भाग गई। घरवालों को पता चला तो होश उड़ गए। शुरुआत में उन्होंने अपने स्तर पर दुल्हन को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बारातियों को पता चला तो बवाल मच गया।

नाना चौकी में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और पुलिस उसे ढूंढने में जुट गई। शादी वाले दिन घर से भागी दुल्हन को आखिरकार पुलिस 13 दिन बाद ढूंढकर ले आई। इधर, दूल्हा और बारात गांव में जमे रहे। बोले कि दुल्हन लेकर ही जाएंगे।

आखिरकार 16 मई को दुल्हन के साथ फेरे लेकर दूल्हा उसे अपने घर ले गया। इधर दूल्हा और बारात सेणा गांव में ही जम गए। बोले कि बिना दुल्हन लिए घर नहीं जाएंगे। दूल्हे ने सेहरा तक नहीं खोला। 13 दिन तक दुल्हन के पिता ने बारात के खाने-पीने का खर्च उठाया।

रिश्ते के भाई के साथ भाग गए थी दुल्हन

आखिरकार नाना थाना पुलि दुल्हन को लेकर पहुंची और 13 मई को उसके परिवार को सौंपा। दुल्हन अपने से छोटे नाबालिग लड़के के साथ भाग गई थी। भाटूंद निवासी नाबालिग दुल्हन के रिश्ते में भाई लगता था। 16 मई को सामाजिक रीति रिवाज के साथ दुल्हन के दूल्हे के साथ फेरे करवाए गए और दुल्हन लेकर बारात लौटी। तब जाकर दुल्हन के पिता ने भी राहत की सांस ली।

IPL : गुजरात टाइटन्स को हराकर 10वीं बार फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ (44 गेंद, 60 रन) के शानदार अर्द्धशतक और रवींद्र जडेजा (22 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। चेन्नई ने गुजरात के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में गुजरात 157 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गई।

चेपौक की चुनौतीपूर्ण पिच पर जहां अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते नज़र आए, वहीं सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने 44 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 60 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर चेन्नई की जीत का रास्ता आसान कर दिया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

यह स्कोर गुजरात के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ। जडेजा ने मध्य ओवरों में गुजरात को रनों के लिए तरसाया दिया और अपने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर दो विकेट लिए। महीष तीक्षणा ने उनका बखूबी साथ निभाया और चार ओवर में 28 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं। राशिद खान (16 गेंद, 30 रन) ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर संघर्ष किया, हालांकि यह गुजरात को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

चेन्नई रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है जहां वह पांचवीं बार खिताब जीतने के लिए 28 मई को अपनी दावेदारी पेश करेगी। गुजरात को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे क्वालीफायर के रूप में एक और मौका मिलेगा, जहां उसका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स या मुंबई इंडियन्स में से किसी एक से होगा।

गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी के दम पर सधी हुई शुरुआत की। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे दर्शन नालकंडे ने दूसरे ओवर में गायकवाड़ को कैच आउट करवा दिया, हालांकि यह गेंद नो बॉल होने के कारण चेन्नई के बल्लेबाज को जीवदान मिला।

गायकवाड़ ने यह जीवनदान मिलने के बाद इस ओवर में एक छक्का और चौका जड़ते हुए लय हासिल कर ली। दूसरे छोर पर खड़े कॉनवे ने जहां हाथ खोलने के लिये समय लिया, वहीं गायकवाड़ ने आक्रामक रुख अपनाकर चेन्नई को पावरप्ले में 49 रन तक पहुंचाया।

गायकवाड़ और कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिये 87 रन की मजबूत साझेदारी हुई, जिसे मोहित शर्मा ने गायकवाड़ का विकेट लेकर तोड़ा। गायकवाड़ का विकेट गिरते ही चेन्नई की पारी धीमी पड़ गई।

नूर अहमद ने शिवम दूबे को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अंतिम ओवरों की ओर बढ़ते हुए अजिंक्य रहाणे (10 गेंद, 17 रन) ने रनगति बढ़ाना चाही लेकिन दर्शन को छक्का जड़ते ही अगली गेंद पर वह कैच आउट हो गये। कॉनवे ने 34 गेंद पर 40 रन की पारी खेली और उनका संघर्ष राशिद खान ने समाप्त किया।

चेन्नई ने 10 ओवर में 85 रन बना लिये थे, लेकिन विकेटों के लगातार पतन के कारण वह 17 ओवर में 137/4 तक ही पहुंच सकी। चेन्नई ने अगले तीन ओवरों में तीन विकेट गंवाये, हालांकि बल्लेबाजों के संघर्ष के कारण वह 35 रन भी जोड़ सकी।

रायडू ने नौ गेंद पर 17 रन बनाये, जबकि रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन का योगदान दिया। मोईन अली चार गेंदों पर नौ महत्वपूर्ण रन बनाकर नाबाद रहे जबकि चेन्नई ने 20 ओवर में 172/7 का स्कोर खड़ा किया।

आमतौर पर गुजरात को तेज शुरुआत दिलाने वाली ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामकता नहीं दिखा सकी। साहा 11 गेंद पर 12 रन बनाकर तीसरे ओवर में ही आउट हो गए, जबकि तीक्षणा ने पावरप्ले समाप्त होने से पहले हार्दिक पांड्या को पवेलियन लौटा दिया।

गुजरात पावरप्ले में मात्र 41 रन ही बना सकी और जडेजा-तीक्षणा की अनुशासनपूर्ण गेंदबाजी ने उसके लिये परिस्थितियों को और मुश्किल कर दिया। बढ़ते हुए दबाव के बीच दसुन शनाका ने तीक्षणा को एक चौका और एक छक्का जड़ा, हालांकि जडेजा के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वह आउट हो गए। दो ओवर बाद जडेजा ने डेविड मिलर को आउट कर दिया।

विकेटों के पतन के दौरान गिल गुजरात के लिए आशा की किरण बनकर पिच पर खड़े थे। दीपक चाहर ने 13वें ओवर में उनका बहुमूल्य विकेट ले लिया। गिल ने 38 गेंद पर मात्र 42 रन बनाये, जबकि तीक्षणा का शिकार होने से पहले राहुल तेवतिया भी तीन रन ही बना सके। गुजरात के छह विकेट 98 रन पर गिरने के बाद चेन्नई की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई।

अंतिम ओवरों में राशिद ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर गुजरात के लिए संघर्ष किया। राशिद ने 16 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाते हुए विजय शंकर (10 गेंद, 14 रन) के साथ सातवें विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की। पारी के 19वें ओवर में राशिद का विकेट गिरते ही गुजरात का संघर्ष समाप्त हुआ। मथीशा पथिराना ने मोहम्मद शमी का विकेट लेकर गुजरात की पारी का आधिकारिक अंत करते हुए चेन्नई के साथ आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया। जडेजा और तीक्षणा के अलावा चाहर और पथिराना ने भी दो-दो विकेट लिए, जबकि तुषार देशपांडे को एक विकेट हासिल हुआ।

सबगुरु राशिफल : 24 मई बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 12.58 बजे बाद पंचमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है।

कुंभ :- आज आउटडोर गतिविधियां काफी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज पूरी तरह किसी काम के परिणाम आपके अनुसार मिल सकते हैं। आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

योजना भवन में पाई गई नकदी और सोना भ्रष्टाचार की घटना : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि योजना भवन में इतनी नकदी और सोना मिलना देश में भ्रष्टाचार की सबसे बडी घटना है।

जोशी ने मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार अधिकारी वेदप्रकाश यादव को महज एक मोहरा है इस अधिकारी को इतने लंबे समय से सरकारी संरक्षण कैसे मिल रहा था इसकी जांच हो।

राज्य में रीट पेपर लीक, खान आंवटन, आरसीए में जीएसटी चोरी सहित यूडीएच में व्याप्त घोटालों का हवाला देते हुए उन्होने कहा कि आरपीएससी में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए केवल आरपीएससी के एक सदस्य पर कार्रवाई कर सरकार खानापूर्ति कर रही है। यदि पेपर लीक मामलो की तह में जाकर जांच हो तो इससे जुडे अन्य आरोपियों का खुलासा होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गौरवपूर्ण नौ साल पूरे होने पर 31 मई को अजमेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी माह में 7 जून को जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें जयपुर शहर एवं जयपुर जिलें के सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेंन्द्र राठौड ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए साढे चार साल में मुख्य चार बडे घोटालों की बात कही। उन्होने कहा कि बजट घोषणा में आईटी क्षेत्र का बजट समस्त बजट का पांच प्रतिशत था। जिसमें ड्रोन खरीद, अभय कमांड केंद्र सहित एक करोड पैंतीस लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की घोषणा भी शामिल थी।

महिलाओं को स्मार्टफोन देने वाली घोषणा के संबंध में नेता प्रतिपक्ष राठौड ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी चहेती बीमा कंपनी नहीं मिलने के चलते यह फोन गत वर्ष नहीं खरीदे गए, क्योंकि जिन कंपनियों से सरकार का कमीशन फिक्स था एैसी कंपनियां नहीं मिलने के कारण यह खरीद टल गई। इस वर्ष करीब 21 हजार करोड के स्मार्टफोन खरीदे जाएंगे।

योजना भवन में मिले 2 करोड 31 लाख की नकदी और सोने के मामले को आईटी उपकरण खरीद से जोडकर राठौड ने बताया कि जो अधिकारी योजना भवन में नकदी और सोना रखने के मामले में पकडा गया है, वह भी खरीद समिति का सदस्य है।

उन्होंने संयुक्त निदेशक से लेकर एसीएस और मुख्यमंत्री तक जुडी इस चेन को भ्रष्टाचार का मुख्य आरोपी बताया। योजना भवन में मिले सोने के बिस्किट के संबंध में आरेाप लगाते हुए राजेंन्द्र राठौड ने कहा कि इतना सोना यहां तक कैसे पहुंचा किस रूट से यह सोना योजना भवन में आया।

मोटोरोला ने लॉन्च किया सबसे पतला स्मार्टफोन एज 40

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपना सबसे पतला नया 5जी स्मार्टफोन मोटोरोला एज 40 को लॉन्‍च करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 29999 रुपए है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यह इसकी प्रीमियम एज में नया संकलन है। मोटोरोला एज 40 दुनिया का सबसे पतला 5जी (7.58 एमएम) स्मार्टफोन है। इसमें आईपी 68 अंडर वॉटर प्रोटेक्शन का फीचर है। यह प्रीमियम डिजाइन के साथ पीयू वेगन लेदर फिनिश में सैंडब्लास्टेड अल्यूमीनियम मेटल फ्रेम में बना हुआ है।

टेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और परफॉर्मेंस के लिए सेग्मेंट का पहला 144 एचजेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एफ/1.4का कैमरा एपर्चर है। मोटोरोला एज 40 में ओआईएस और 2 यूएम की अल्ट्रा पिक्सल टेक्‍नोलॉजी के फीचर समेत 50 एमपी का एडवांस्ड कैमरा है। इंस्‍टैंट ऑल पिक्सल फोकस और हॉरिजन लॉक जैसे फीचरों के साथ यूजर किसी भी तरह की रोशनी में हैरतअंगेज फोटो खींच सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं।

इसके अलावा मोटोरोला एज 40 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और ईसिम की अनुकूलता के फीचरों के साथ मिलने वाला अपने सेग्मेंट का पहला स्मार्टफोन है। मोटोरोला एज 40 की कीमत 29,999 रुपये है और यह 30 मई से फ्लिपकार्ट, मोटोरोना डॉटइन और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोरों पर मिलेगा। उपभोक्ता इसे 27,999 रुपए में लॉन्चिंग ऑफर मूल्य में खरीद सकते हैं। (इसमें 2000 रुपये का अतिरिक्त बोनस ऑफर) शामिल है।

इसे प्रमुख बैंकों से नो कॉस्ट ईएमआई पर 5000 रुपए की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। अगर उपभोक्ता इस फोन की बुकिंग 30 मई से पहले खासतौर पर फ्लिपकार्ट पर कराते हैं तो वह सीमित समय के लिए 9500 रुपए के स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन का प्री ऑर्डर ऑफर का लाभ पा सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में 50 एमपी का कैमरा सेट अप भी है। इसमें सबसे चौड़ा एफ /1.4 एपर्चर दिया गया है। इसमें ओआईएस समेत हॉरिजन लॉक जैसे कई फ्लैगशिप ग्रेड के फीचर दिए गए हैं, जिससे यूजरों को किसी भी रोशनी में बेहतर फोटो लेने और वीडियो बनाने की इजाजत मिलती है। इसमें 8 जीबी की रैम और उपभोक्ताओं को 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा फोटो, फिल्म, गाने, ऐप या गेम रखने के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाता है।

5जी बैंड्स, 3 कैरियर एग्रीगेशन और वाईफाई 6 को सपोर्ट मिलता है। मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच का 144 गीगाहर्ट्ज का पीओएलईडी डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के शाकीनों के लिए इस स्मार्टफोन में 50 एमपी के मेन कैमरा के साथ एडवांस्ड कैमरा सिस्टम दिया गया है। यह स्मार्टफोन मैक्रोविजन के साथ 13 एमपी के अल्ट्रावाइड कैमरा को सपोर्ट करता है, जिससे पिक्चर लेते समय ज्यादा से ज्यादा लोगों को फ्रेम में फिट किया जा सकता है। इसमें 32 एमपी का हाई-रेंज सेल्फी कैमरा भी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे, भाजपा तैयारियोें में जुटी

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को फिर राजस्थान यात्रा पर आयेंगे और इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने आज अजमेर पहुंचकर सभास्थल कायड़ विश्राम स्थली का जायजा लिया।

जोशी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों सहित अजमेर की पावन धरा से जन संदेश देने आ रहे हैं। हमने सभी ने सभा स्थल के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर सभा को ऐतिहासिक बनाने के उपायों पर मंथन किया है।

उन्होंने बताया कि जो काम 60-70 साल के शासन में नहीं हुआ, उससे ज्यादा मोदी सरकार में विकास हुए हैं। देश में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। जो सुविधाएं गरीब -गांव तक नहीं पहुंची, उन्हें मोदी शासन में जनकल्याण व जनहित योजनाओं के माध्यम से पहुंचाया गया है।

विश्व पटल पर भी प्रधानमंत्री मोदी दुनियां में सबसे लोकप्रिय है। ऐसे जननेता का राजस्थान की धार्मिक एवं पवित्र नगरी में आगमन के समाचार मात्र से पूरे राज्य के भाजपा परिवार में उत्साह है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश संगठन ने अजमेर शहर एवं देहात ईकाई के साथ मिलकर तैयारियां शुरू कर दी है।

वाहनों पर स्टीकर लगाकर की प्रचार प्रसार अभियान शुरूआत

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रचार प्रसार अभियान की शुरूआत मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में की गई हैं। अभियान के संयोजक निर्मल शर्मा ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विभिन्न स्लोगन भ्रष्टाचार खुलेआम नहीं सहेगा राजस्थान, अपराध बेलगाम नहींे सहेगा राजस्थान, कर्ज में किसान नहीं सहेगा राजस्थान, पेपर लीक से युवा परेशान नहींे सहेगा राजस्थान, बहन बेटियों का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान लिखे हुए स्टीकर दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर लगाए गए।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आज केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रचार अभियान का स्टीकर स्वयं के वाहन पर लगाकर जोधपुर शहर एंव जोधपुर दक्षिण अभियान की शुरूआत की। इसके अलावा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने भरतपुर, श्रीमाधोपुर, सीकर, अलवर और सवाई माधोपुर में और मीडिया संपर्क प्रमुख आनन्द शर्मा ने जयपुर में वाहनों पर स्टीकर लगाकर अभियान की शुरूआत की।

अजमेर 14 से 23 जून तक होगी सेना की भर्ती रैली

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सेना भर्ती कार्यालय के माध्यम से जून माह में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

सेना भर्ती कार्यालय के माध्यम से अजमेर स्थित कायड़ विश्राम स्थली में 14 से 23 जून तक होने वाली भर्ती रैली के सम्बन्ध में आज तैयारी बैठक आयोजित की गई। इसमें कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने तैयारियों के सम्बन्ध में भर्ती कार्यालय के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्य युवाओं की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होगी। इसके लिए 14 से 23 जून तक का समय निर्धारित किया गया है।

भारतीय सेना द्वारा पूर्व मेें आयोजित किए गए कॉमन एन्टेरेन्स टेस्ट में सफल युवाओं को इस शारिरिक दक्षता रैली में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राजस्थान के अभ्यर्थी सामान्य ड्यूटी तथा टैक्निकल के सैनिक तथा सैनिक ट्रैड्समैन (10वीं और 8वीं) के लिए रैली में भाग लेंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेजा जाएगा।

अजमेर में बंद पडे मकान में महिला का शव बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के क्लाक टावर थानाक्षेत्र के तोपदड़ा स्थित सुभाष कालोनी में मकान से आज एक महिला का शव बरामद हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका ललिता कंवर (45) पत्नी वीरेंद्र सिंह है जो अपने मकान का किराया, किरायदारों से लेने आया करती थी। पति की पहले मृत्यु हो चुकी है। मृतका के सिर पर चोट के निशान मिलने से ये माना जा रहा है कि मृतका ललिता किराया वसूलने आई होगी और किसी किरायेदार से विवाद में मारपीट के बाद उसे कमरे में बंद कर दिया गया हो। मृतका का शव दो से तीन दिन पुराना है।

सूचना पर थानाप्रभारी महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को जेएलएन की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा कर मृतका के परिजनों को अलवर सूचना भेज दी है।

जुआ खेलते 26 व्यक्ति गिरफ्तार

अजमेर की गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रशिकक्षु आईपीएस अभिषेक शर्मा की अगुवाई में कार्यवाई करते हुए 26 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गंज थाने के एएसआई चेनाराम ने बताया कि शर्मा और थानाधिकारी धर्मवीरसिंह ने आज गाची मौहल्ला में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर छक्के दाने से जुआ खेलते 26 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 21 हजार 360 रूपये की नकदी भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की है।

आईसीसी ने मैच-फिक्सिंग के आरोपी डेवन थॉमस पर लगाया प्रतिबंध

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी डेवन थॉमस पर भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के उल्लंघन के सात मामले दर्ज किए हैं।

आईसीसी ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि उसने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी), अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की ओर से थॉमस को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

थॉमस पर लंका प्रीमियर लीग 2021 में मैचों के परिणाम, प्रगति, आचरण या अन्य पहलुओं को अनुचित तरीके से फिक्स करने, फिक्स करने का प्रयास करने का आरोप है। इसके अलावा उनपर लंका प्रीमियर लीग 2021, अबू धाबी टी10 2021 और सीपीएल 2021 में मिले फिक्सिंग के प्रस्तावों का खुलासा न करने सहित अन्य आरोप भी लगाए गए हैं।

वेस्ट इंडीज के इस विकेटकीपर ने दिसंबर 2022 में खेला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट पदार्पण करते हुए अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने अपने देश के लिए 21 एकदिवसीय, 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय और एक टेस्ट मैच खेला हैं। आईसीसी ने थॉमस को आरोपों पर स्पष्टीकरण देने के लिये 23 मई से 14 दिन का समय दिया है।