Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 205 -
होम ब्लॉग पेज 205

नसीराबाद : डेढ़ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोपी अरेस्ट

नसीराबाद। डेढ़ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोपी को सदर थाना पुलिस ने अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

बड़ी मंडी निवासी मोहम्मद रईस ने 11 जनवरी 2022 को नसीराबाद सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह ग्राम मोतीपुरा में भैंस पाड़ो का व्यापार करता है और उसके साथ बड़ी मंडी के ही अन्य व्यापारी उसके के साथ व्यापार करते हैं।

2 साल पहले होला मेवात निवासी ताहिर आशु सोहेल शोएब द्वारा बड़ी मंडी के व्यापारियों से भैस पांडे खरीदने बेचने का व्यापार किया और करीब आधा दर्जन से अधिक बड़ी मंडी के व्यापारियों के एक करोड़ 58 लाख 97 हजार रुपए लेकर सभी आरोपी फरार हो गए।

सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी और आरोपियों की तलाश जारी की। जिसमें सदर थाना पुलिस को सफलता हासिल हुई और धोखाधड़ी के आरोपी ताहिर को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को नसीराबाद न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नसीराबाद में सफाईकर्मियों के कार्य बहिष्कार से कस्बे में लगे कूड़े के ढेर

नसीराबाद। केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा शनिवार से कार्य का बहिष्कार करने के कारण कस्बे के मुख्य बाजार सहित गली मोहल्लों में कूड़े कचरे का ढेर लग गयाहै। गंदगी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष फतेह सिंह के सफाई कर्मी के पद पर संविदा पर तैनात दो पुत्रों को छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा हटाए जाने से आक्रोशित सफाई परिषद कर्मियों ने शनिवार से कार्य का बहिष्कार कर दिया और मंगलवार को छावनी परिषद वर्कशॉप के बाहर प्रदर्शन किया।

छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष फतेह सिंह चौहान ने बताया के मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक ने उनके साथ अपमानजनक तथा असहनीय शब्दों का प्रयोग किया तथा उनके दोनों पुत्र को जो कि छावनी परिषद में संविदा पर सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे उनको भी छावनी परिषद सीईओ द्वारा काम से हटा दिया गया।

इस मामले में पूर्व में भी मुख्य अधिशासी अधिकारी को पत्र प्रेषित किए गए किंतु कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण यूनियन की बैठक में 23 मई से 25 मई तक सामूहिक अवकाश की घोषणा कर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया। मंगलवार को यूनियन के द्वारा मुख्य अधिशासी अधिकारी को पत्र प्रेषित कर यूनियन अध्यक्ष के दोनों पुत्रों को काम पर लिए जाने की मांग की गई।

जानकारी के अनुसार कस्बे के 8 वार्डो में करीब 50 सफाई कर्मी संविदा पर कार्यरत है तथा करीब 20 स्थाई सफाई कर्मी तैनात है। स्थाई व संविदा पर तैनात सफाई कर्मियों के द्वारा कार्य का बहिष्कार किए जाने से कस्बे की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। गली मोहल्लों में लगे कूड़े के ढेर व नालियों की सफाई नहीं होने से लोगों का रहना दुश्वार हो रहा है।

कस्बे के मुख्य बाजार में फैले कचरे के ढेर के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कचरे का ढेर सड़कों पर आ जाने से आवारा जानवर दिन भर उसमें मुंह मारते हुए नजर आते हैं। इस मामले में छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक से भी मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु उनसे संपर्क नही हो पाया।

समय पर नहीं हुई पेयजल आपूर्ति

कस्बे में पेयजल आपूर्ति का जिम्मा छावनी परिषद का है। सफाई कर्मियों के कार्य बहिष्कार का असर पेयजल आपूर्ति पर भी देखने को मिला। कस्बे में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति भी समय पर नहीं हो पाई। सुबह 5 बजे कस्बे में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाती है, किंतु मंगलवार सुबह छावनी परिषद के तैनात वाल मेनो ने सप्लाई नहीं खोली। छावनी परिषद के द्वारा करीब 11 बजे अन्य कार्मिको के द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए सप्लाई शुरू कराई गई। उधर, क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप लांबा ने मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद को मंगलवार को ईमेल कर नसीराबाद शहर की सफाई और पेयजल व्यवस्था सुचारू करने एवं सफाई कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने के निर्देश दिए।

छावनी परिषद की महिला कर्मचारी को आवारा सांड ने मारी टक्कर

छावनी परिषद में आवारा पशुओं के द्वारा आमजन को लगातार हानि पहुंचाई जा रही है जिसकी शहर वासियों द्वारा लगातार शिकायतें करने के बावजूद भी प्रभावी कार्यवाही नहीं किए जाने से नगर वासियों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को छावनी परिषद की महिला कर्मचारी सरोज देवी काम पर पैदल आ रही थी। इस दौरान एक सांड के हमले में वह सिर पर चोट लगने से घायल हो गई। राहगीरों ने उसे नसीराबाद हॉस्पिटल पहुंचाया। उक्त घटना की जानकारी छावनी परिषद के अन्य कर्मचारियों को चलने पर वह हॉस्पिटल पहुंचे। वहीं मंगलवार को नसीराबाद न्यायालय परिसर में भी आवारा जानवरों की लड़ाई में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिस पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने भी छावनी परिषद के कर्मचारियों को आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में बंद करने की मांग की।

पाली : पिचावा के माताजी मंदिर में 18वें दिन फिर चोरी

तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के पिचावा के स्थित चामुंडा माता के मंदिर में 18वें दिन फिर दानपात्र तोड़ा है। पुलिस ने मंदिर के पुजारी साकदड़ा निवासी गणपतपुरी पुत्र भंवरपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दानपात्र तोड़ने कर चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मंदिर में फिर से चोरी की सूचना पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। कई ग्रामीण मंदिर आ पहुंचे। इधर, पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच कर चोरी के आरोपित महिला का पता लगा रहे हैं।

3 मई की रात को भी तोड़ा था दानपात्र

4 मई को थाना क्षेत्र के पिचावा के स्थित चामुंडा माता के मंदिर के दानपात्र तोड़कर नकदी चुराने के मामले मे चोरों की गैंग पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस जेठाराम चौधरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तलाश जुटी हुईथी कि इधर 21 मई को फिर दानपात्र तोड़ने का मामला दर्ज करवाया है।

2017 में जेवरात चोरी के बाद आया था सुर्खियों में

चोरों की गैंग ने 10 अक्टूबर 2017 की रात मंदिर में पुजारी बलूराम देवासी, रसोइया कपूराराम प्रजापत, देखरेख करने वाले दल्लाराम चौधरी व हिम्मताराम भील सो रहे थे। देर रात को लूट व डकैती के इरादे से आए बदमाशों ने उन पर लाठियों से हमला कर बिस्तर सहित उनके शवों को दो कमरों में रख बाहर दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद मंदिर में स्थापित माताजी, बालाजी व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं से सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान मंदिर की मूर्तियों से बदमाशों ने करीब 12 किग्रा चांदी के जेवरात लूटे थे। इस वारदात मे पुजारी बलूराम, दलाराम व कपूराराम की मौत हो गई थी।

कोसेलाव के मामा धणी मंदिर से चोरी का नहीं लगा सुराग

थाना क्षेत्र के कोसेलाव गांव के पीपलिया ढ़ाणी मार्ग पर दुर्गा माता एवं मामा धणी मंदिर पर पूर्व चांदी के डेढ़ किग्रा छत्र चोरी का खुलासा नही हुआ है।

प्रतिष्ठा महोत्सव : श्री आई माताजी मंदिर की प्रतिष्ठा में गूंजे जयकारें

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती पिचावा में श्री आई माताजी मंदिर वडेर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन मंदिर में देवी स्थापित की गई। इस मौके पर आई माता के जयकारों से वढ़ेर गूंज उठी। इस मौके पर धर्म की आस्था झलकी।

धर्मगुरु व दीवान माधवसिंह की ओर से शुभ मुहूर्त में श्रीआई माताजी पाट, मूर्ति एवं अखंड ज्योति की स्थापना की गई। साथ ही महोत्स्व में विभिन्न बोलियां लेने वाले लाभार्थियों द्वारा मंदिर शिखर पर कलश व ध्वजा की स्थापना की गई।

समारोह में पाली सांसद पी पी चौधरी, पीसीसी सचिव भुूराराम सीरवी, विजय मरुधर सहित समाज के अनेक गणमान्य बंधुओं का माला पहनाकर बहुमान किया गया। पदाधिकारियों, कोटवालों का आयोजकों की ओर से साफा, माला व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।

मंदिर पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद धर्मगुरु दीवान की ओर से धर्म सभा का आयोजन किया। उन्होंने बताया की शिक्षित समाज से ही विकास हो सकता है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

23 मई शाम को आसमान में दिखा अदभुत नजारा

तखतगढ़(पाली)। आकाश में 23 मई शाम को सूर्य के अस्त होने के बाद पश्चिम आकाश में अद्भुत खगोलीय नजारा देखने को मिला। जिसमें हंसियाकार चंद्रमा चमकते शुक्र के बीच दिखा।

दरअसल, सूर्यास्त के बाद लालिमा समाप्त होने के साथ ही हंसियाकार चंद्रमा के साथ शुक्र यानि वीनस अपनी चमक बिखेरता दिखा। उसके पास ही इसके साथ ही बिहाइव स्टार क्लस्टर भी इनके आसपास दिखा। इस खगोलीय घटना में चंद्रमा लगभग 1000 तारों के समूह जिसे कि बिहाईव स्टार क्लस्टर कहते हैं के भी समीप दिखा।

24 मई शाम के आकाश में भी इस दृश्य को देखा जा सकेगा, लेकिन तब चंद्रमा आगे बढ़कर मंगल के करीब पहुंच चुका होगा। इस तरह ग्रहों, तारों और उपग्रहों का मिलन समारोह का मनमोहन दृश्य दिखने जा रहा है। बुधवार रात्रि 10 बजे के पहले देखा जा सकेगा।

रोमन पौराणिक कथाओं के अनुसार पोलक्स और कैस्टर जुड़वां भाईयों का प्रतिनिधित्व करते हैं। जानकारों के अनुसार इन घटना के बाद अदभुत नजारा देखने को मिलेगा और यह बेहद ही दुर्लभ भी होगा। जानकारी के अनुसार इस प्रकार की खगोलीय घटना को लेकर इस क्षेत्र में रिसर्च करने वाला है।

खगोलीय पिंडों के बीच आपस की दूरी करोड़ों किमी है, लेकिन इनका पृथ्वी से बनने वाला कोण इस प्रकार होगा कि वे मिलते से नजर आया। जुड़वां तारे कहे जाने वाले मिलन करते इन वाले तारों में से पोलुक्स 33 प्रकाश उत्साहित है।

सबगुरु राशिफल : 23 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण।

मेष राशि :- आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। घुटनों और जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है। सुबह व्यायाम करें, अतिरिक्त लाभ मिलेगा। पारिवारिक कारण या नौकरी को लेकर आप लंबी दूरी की यात्राओं पर जाने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपको उच्च पद, प्रतिष्ठा व मान-सम्मान मिलने के संकेत हैं

वृषभ राशि :- आज आपकी कार्य-शक्ति गज़ब की रहेगी। जिसकी वजह से आप अपने कार्य समय से पूरा कर पाएंगे। बिज़नेस में पिता का सहयोग आपको बड़ा आर्थिक लाभ दे सकता है। आर्थिक मामलों के लिए यह अवधि बढ़िया रहेगी बस धन संबंधी लेन-देन में आपको जल्दबाज़ी करने से बचना होगा।

मिथुन राशि :- आज आप विपरीत लिंग वाले लोगों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। सेहत पर ध्यान दें। अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं। स्टूडेंट्स को किसी मामले पर निराशा भी हो सकती है। फालतू विवादों से बचने की कोशिश भी करनी चाहिए। कारोबार में खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा।

कर्क राशि :- आज घरेलू जीवन के लिए यह समय जटिल हो सकता है। भाई-बहनों को अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय मिलाजुला रहने वाला होगा। रिश्तों में मधुरता कायम रहे इसके लिए बेहतर तो यही होगा कि आप उनके साथ थोड़ा संयम से पेश आएं।

सिंह राशि :- आज परिवार के साथ आप कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठा सकते हैं। सुख-सुविधाओं की वस्तुओं का उपभोग करने व उन्हें जुटाने के लिए इस अवधि में आप काफी प्रयासरत रहेंगे। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने की सम्भावना है। आपके वैवाहिक संबंध मजबूत रहेंगे।

कन्या राशि :- आज छोटी या लंबी दूरी की यात्रा से बचना होगा। वे जातक जिनका झुकाव धार्मिक प्रवृत्ति की ओर ज्यादा है, वे लोग ईश्वर की स्तुति का आयोजन कर सकते हैं।प्रेम प्रसंगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखें। इसके अलावा इलाज पर अधिक खर्च होने से आपका बजट बिगड़ सकता है।

तुला राशि :- आज घरेलू जीवन के लिए यह समय अच्छा प्रतीत होता नहीं दिख रहा। कुछ न कुछ पारिवारिक अशांति आपके साथ लगी रहेगी। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय काफी अच्छा रह सकता है। जीवनसाथी के साथ शांति के कुछ ख़ुशनुमा पल आप बिता सकेंगे। सेहत की दृष्टि से यह आपके लिए उत्तम रहेगा।

वृश्चिक राशि :- आज आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय बना रहेगा। आप एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।किसी ख़ूबसूरत पल को याद करके आप अपने को तरोताज़ा कर सकते हैं। अपने प्रेमी की तरफ आपका झुकाव अधिक रहेगा। रोमांस करने के भी आपको भरपूर मौक़े प्राप्त होंगे। कुछ स्टूडेंट्स गलत लोगों की संगत में पड़कर अपना समय खराब कर सकते हैं।

धनु राशि :- आज पारिवारिक स्तर पर ख़ुशियों में बढ़ोत्तरी संभव है। इस दौरान मनोरंजन हेतु आप परिवार के साथ कोई आयोजन कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। जीवनसाथी के स्वभाव में आपको गर्म मिज़ाजी देखने को मिल सकती है। स्वास्थ्य का मामला सामान्य रहेगा। आप अपने स्वभाव में आध्यात्मिकता की वृद्धि पाएंगे।

मकर राशि :- आज सम्बन्धों में मधुरता बनाएं रखने के लिए आपके लिए यह जरुरी है कि अपने पार्टनर की भावनाओं का आदर करें व बेवज़ह उनके साथ उलझने से बचें। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आप अपनी आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ा सकते हैं। ऑफिस से जुड़ी गलतफहमी या परेशानी भी खत्म हो जाएगी। लोग आपका सहयोग करेंगे, लेकिन पहल आपको ही करनी पड़ेगी।

कुंभ राशि :- आज पारिवारिक जीवन के लिए यह समय थोड़ा कष्टदायी हो सकता है। घरेलू लोगों में तालमेल की कमी आपको दृष्टिगोचर हो सकती है। पिता का भरपूर सहयोग व समर्थन आपको मिलने की उम्मीद रहेगी। प्रेम जीवन बहुत ही आनंदमय रहने के संकेत हैं। प्रियजन के साथ मनपसंद जगहों पर घूमने के मौक़े आपको मिल सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा।

मीन राशि :- आज नौकरी में परिवर्तन होने के आसार नज़र आ रहे हैं। जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं उन्हें इस अवधि में सफलता मिल सकती है। शेयर बाजार व सट्टे-लॉटरी से जुड़े जातक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आर्थिक लाभ के लिए यह समय बहुत अनुकूल हो सकता है। धन कमाने के लिए आपकी भागा-दौड़ी लगी रहेगी।

मुख्यमंत्री गहलोत से इंडोर स्टेडियम का कब्जा क्रीड़ा परिषद को देने आग्रह

इंंडोर स्टेडियम में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बैनर से ढंकी गई मूलचंद चौहान की प्रतिमा।

अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव महेश चौहान व मनोनीत पार्षद सुनीता चौहान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इंडोर स्टेडियम अजमेर का कब्जा नगर निगम अजमेर से लेकर क्रीडा परिषद को देने का आग्रह किया है।

कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम अजमेर ने कानूनी दांव पेच का नाजायज फायदा उठा कर इंडोर स्टेडियम पर कब्जा कर लिया है।

उन्होंने बताया कि इंडोर स्टेडियम अजमेर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूलचंद चौहान ने विकसित किया था और यहां पर टेबल टेनिस की प्रतिभाओं को प्रशिक्षण दिया जाता था। यहां से प्रशिक्षित टेबल टेनिस के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अजमेर का नाम रोशन किया है।

टेबल टेनिस एवं अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए इंडोर स्टेडियम का कब्जा नगर निगम अजमेर से अजमेर जिला क्रीड़ा परिषद को दिया जाए जिससे खिलाड़ियों को समुचित प्रशिक्षण दिया जा सके।

मूलचंद चौहान की प्रतिमा को ढंकना निंदनीय

उन्होंने बताया कि नगर निगम अजमेर मैं भाजपा का बोर्ड है और सोमवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ के समापन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शिरकत की थी। निगम आयोजन समिति ने समारोह के मुख्य अतिथि के पोस्टर से खेल पुरोधा मूलचंद चौहान की प्रतिमा को ढंक कर निंदनीय एवं अशोभनीय कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि इंंडोर स्टेडियम में नगर निगम के कार्यालय चल रहे हैं जबकि यह स्टेडियम खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया था। कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री से संपूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाकर इंडोर स्टेडियम का उपयोग केवल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए कराए जाने का आग्रह किया है।

अजमेर : कार-ट्रक से टकराने से तीन व्यक्तियों की मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नेशनल हाईवे संख्या 48 अजमेर-श्रीनगर पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार में सवार टांटोटी निवासी परिवार अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर खाटूश्यामजी से लौट रहा था कि कल देर रात उनके आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से कार, ट्रक में जा घुसी।

हादसा इतना विकट रहा कि कार सवार एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। छह अन्य महिला-पुरुष गम्भीर घायल हो गये जिनका अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है । इनमें भी दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में मनीष (6), ज्ञानचंद (62) तथा भागचंद है। श्रीनगर थानापुलिस सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

बरेली में मंडप छोड़ भागे दूल्हे को दुल्हन ने पीछा कर दबोचा

बरेली। पिछले करीब ढाई साल से एक-दूसरे से प्रेम कर रहे युवक और युवती ने विधिवत शादी करने का फैसला लिया। मंदिर में मंडप सजाया गया मगर अचानक दूल्हा के मूड बदला और वह मंडप परिसर से भाग निकला। काफी देर तक दूल्हा नहीं आया तब दुल्हन उसको पकड़ने निकल पड़ी। बस में बैठकर जाने की तैयारी में था तभी दुल्हन ने उसे धर दबोचा और फिर शादी रचाई।

मामला बरेली जिला से संबंधित है, जहां सजे हुए मंडप परिसर से चुपचाप भागे दूल्हे को दुल्हन ने जबरन धर दबोचा और मंदिर में शादी रचाई। दो घंटे से ज्यादा से ड्रामा चला इसे तमाम लोग देख रहे थे लेकिन साहसी दुल्हन सात फेरे लेने तक संघर्ष करने में पीछे नहीं रही।

रविवार को आपसी सहमति से लड़की वालों ने भूतेश्वर नाथ मंदिर में मंडप सजाया गया। सभी तैयारियां हो चुकी थी। दुल्हन खुद सजी बैठी थी, दूल्हा का इंतजार हो रहा था। काफी देर तक दूल्हा मंडप में नहीं पहुंचा तब दुल्हन ने उसको फोन लगाया और जानकारी ली तब पता चला कि वह भागने की तैयारी में है। सजी सजाई दुल्हन मंडप से उठकर दूल्हा को पकड़ने गई। बस में बैठकर भाग रहे शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भमोरा में दुल्हन ने धर दबोचा।

दुल्हा ने कहा कि वह अपनी मां को लेने जा रहा है, उसके बाद वह खुद भी सजेगा संवरेगा और शादी करेगा। लेकिन दुल्हन नहीं मानी और और भूतेश्वर नाथ मंदिर मंदिर परिसर में सजे मंडप ले जाकर सात फेरे लिए। करीब दो घंटे तक चले ड्रामे के बाद दोनों मंदिर में जाकर एक-दूजे के हुए।

अजमेर : कन्टेनर में लदी 30 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की बांदरसिंदरी थानापुलिस ने सोमवार को अहम कार्रवाई करते हुए तीस लाख रूपए मूल्य की अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर ग्रामीण डीएसटी दल की सूचना पर बांदरसिंदरी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पाटन तिराहे पर एक ट्रक कन्टेनर को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 660 कर्टन अवैध शराब के बरामद हुए जिसका बाजार मूल्य 30 लाख रुपए आंका गया है। पुलिस ने अवैध शराब व ट्रक कन्टेनर को जब्त कर लिया है।

पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के आरोपी जयपुर ग्रामीण निवासी उदमीराम धानका को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।