Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 206 -
होम ब्लॉग पेज 206

आईसीसी ने भारतीय अंपायर जतिन कश्यप पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय अंपायर जतिन कश्यप पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के दो मामलों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

आईसीसी की एक विज्ञप्ति के अनुसार कश्यप पर आचार संहित के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। यह उल्लंघन 2022 में अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच से उत्पन्न हुए।

संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 के उल्लंघन का अर्थ है संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में भ्रष्टाचार-रोधी इकाई (एसीयू) की जांच में सहयोग करने से इनकार करना, जिसमें (बिना किसी सीमा के) एसीयू द्वारा मांगी गई कोई भी जानकारी और/या दस्तावेज देने से इनकार करना शामिल है।

संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 का उल्लंघन का अर्थ है संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में एसीयू की जांच में बाधा डालना या देरी करना, जिसमें जांच से संबंधित किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छुपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है। संहिता के अनुच्छेद 4.6.6 के तहत कश्यप के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 19 मई से 14 दिन का समय है।

आईसीसी ने इस स्तर पर इन आरोपों के संबंध में आगे कोई टिप्पणी नहीं की है, हालांकि ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार कश्यप पर ओमान में 2022 एशिया कप क्वालीफायर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भ्रष्ट करने का प्रयास करने का आरोप है।

रिपोर्ट के अनुसार कश्यप आईसीसी के मैच अधिकारियों के पैनल में नहीं बल्कि केवल भारत के एक स्थानीय अंपायर हैं। वह टूर्नामेंट में अंपायरिंग नहीं कर रहे थे, लेकिन एशिया कप क्वालीफायर अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने के नाते आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के पास एक जांच शुरू करने का अधिकार था।

कोटा में सरकारी महिला चिकित्सक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान में कोटा के बोरखेड़ा इलाके में रहने वाली एक महिला आयुर्वेदिक चिकित्सक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बूंदी जिले के बरुंधन कस्बे में स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर तैनात महिला चिकित्सक डोली सुमन (37) का बीती रात उनके बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की उज्जवल विहार आवासीय कॉलोनी के आवास के कमरे में छत से लटका हुआ मिला।

मकान में रहने वाले किराएदार के शव को देखे जाने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया और डोली सुमन के माता-पिता को इस बारे में सूचना दी। सूत्रों ने बताया कि डोली सुमन का पांच साल पहले विवाह हुआ था लेकिन दो साल पहले तलाक हो जाने के कारण अकेली ही रहती थी।

उन्होंने उज्जवला विहार में अपना निजी मकान बना रखा था, लेकिन उनकी मां की तबीयत खराब होने के कारण वे ज्यादातर अपने पीहर महावीर नगर ही रहती थी। तीन-चार दिन पहले ही वह उज्जवला विहार आवासीय कॉलोनी में आई थी। आत्महत्या करने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना में मानहानि का मुकदमा

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आज मानहानि का मुकदमा दायर किया गया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत में यह शिकायती मुकदमा एक अधिवक्ता रवि भूषण प्रसाद वर्मा ने भारतीय दंड विधान की धारा 332, 500 और 505 के आरोपों के तहत दायर किया है। अदालत ने शिकायती मुकदमा संख्या 4908/2023 दर्ज करते हुए मामले पर सुनवाई के लिए 25 मई 2023 की अगली तिथि निश्चित की है।

आरोप के अनुसार 19 मई 2023 को अरविंद केजरीवाल के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी को अनपढ़ कहा गया है। शिकायती मुकदमे में इस ट्वीट को मानहानि वाला बताया गया है।

1000 का नोट फिर चलाने की बात ‘अटकलबाजी’: आरबीआई गवर्नर

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक हजार रुपए मूल्य का नोट फिर चलन में फिर लाए जाने की चर्चाओं को अटकलबाजी बताया है, साथ ही यह भी कहा कि 2000 रुपए के नोट को वापस लेने के निर्णय का अर्थव्यवस्था पर कोई खास असर नहीं होगा।

आरबीआई गवर्नर ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में एक हजार रुपए का नोट फिर शुरू करने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि यह अटकलबाजी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

आरबीआई की स्वच्छ बैंक नोट नीति के तहत दो हजार रुपए का नोट वापस लेने की घोषणा के बाद से कुछ हलकों में चर्चा है कि केंद्रीय बैंक 1000 रुपए का नोट फिर चलन में लाया जा सकता है। हजार रुपए का नोट आठ नवंबर 2016 को घोषित नोटबंदी में चलन से बाहर कर दिया गया था। उसी समय 2000 का नया नोट चलन में आया था। इसे अब लोग 23 मई 2023 से बैंकों के माध्यम से बदलवा या खातों में जमा करा सकते हैं।

दास ने 2000 रुपए का नोट वापस लेने के कदम को केंद्रीय बैंक की मुद्राप्रबंधन व्यवस्था के तहत की गई एक कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद कितने नोट वापस आएंगे, यह समयावधि खत्म होने के बाद ही सही-सही पता लगेगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी की 30 सितंबर 2023 तक बाजार में पड़े दो हजार रुपए मूल्य के अधिकांश नोट बैंकों में वापस आ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि चलन से वापस लिए जाने के इस निर्णय के बावजूद ये नोट विधिमान्य मुद्रा बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय का अर्थव्यवस्था पर बहुत सीमित प्रभाव होगा, क्योंकि इस समय बाजार में पड़े दो हजार रुपए के नोट कुल करेंसी के 10.8 प्रतिशत के बराबर ही है।

बैंकों को पर्याप्त सुविधाएं रखने की सलाह

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रचलन से वापस लिए गए दो हजार रुपए के नोट को बदलने के लिए बैंकों को पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

आरबीआई ने इस संबंध में गत 19 मई को जारी आदेश में कहा था कि पहल की तरह की लोगों के लिए दो हजार रुपए के नोट बदलने की व्यवस्था होगी। बैंकों को गरमी के मौसम को देखते हुए शेडेड प्रतीक्षालय, पेयजल और आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। बैंकों को दैनिक आधार पर दो हजार रुपए के बदले गए नोट और जमा किए गए नोटों की जानकारी निर्धारित फॉर्म में भरकर रखनी होगी।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने गत 19 मई को दो हजार रुपए के नोट को प्रचलन बंद करने की घोषणा की थी। हालांकि ये नोट वैध बने रहेंगे और 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में जमा या बदले जा सकेंगे। एक बार में 20 हजार रुपए मूल्य के दो हजार रुपए के नोट कल से बदले जा सकेंगे।

फिजी के प्रधानमंत्री राबुका ने मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित

नई दिल्ली/पोर्ट मोरेस्ब। फिजी के प्रधान मंत्री सित्विनी राबुका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को फिजी के सर्वोच्च सम्मान- ‘द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (सीएफ)’ से सम्मानित किया।

पोर्ट मोरेस्बी, पापुआ न्यू गिनी में तीसरे एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि यह भारत के लोगों के लिए एक सम्मान है और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पहचान है।

उन्होंने कहा कि मुझे कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी प्रदान करने के लिए फिजी के लोगों और सरकार का आभारी हूं। मैं प्रधानमंत्री राबुका काे पुरस्कार प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह भारत के लोगों के लिए एक सम्मान और भारत और फिजी के बीच मजबूत संबंधों की पहचान है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने करीबी द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। उन्होंने ट्वीट में कहा कि गहरे ऐतिहासिक बंधनों में बंधे रिश्ते को आगे बढ़ाना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एफआईपीआईसी तृतीय सम्मेलन के मौके पर फिजी के प्रधानमंत्री राबुका से मुलाकात की।

दोनों देशों के नेताओं ने घनिष्ठ और बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की। प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

फिजी के राष्ट्रपति महामहिम रातू विलीमे एम. कटोनिवेरे की ओर से प्रधानमंत्री राबुका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (सीएफ) से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों और फिजी-भारतीय समुदाय की पीढ़ियों को सम्मान समर्पित किया, जिन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष और स्थायी बंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

गुयाना के स्कूल में आग लगने से कम से कम 20 छात्रों की मौत

जॉर्ज टाउन। दक्षिण अमरीकी देश गुयाना में सोमवार को रात में लगी आग में कम से कम 20 बच्चाें की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।

स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राजधानी जॉर्ज टाउन से लगभग 320 किमी दक्षिण में महदिया के दक्षिण-पश्चिमी सीमावर्ती शहर में स्थित एक माध्यमिक विद्यालय छात्रावास में सोमवार आधी रात के बाद आग लग गई।

स्थानीय मीडिया ने गुयाना के राष्ट्रपति इरफ़ान अली के हवाले से कहा कि जॉर्जटाउन के दो प्रमुख अस्पतालों को तैयार किया जाएगा ताकि हर एक बच्चे को ध्यान देने की आवश्यकता हो, उसे ध्यान देने का सर्वोत्तम संभव अवसर दिया जाए। स्कूल कथित तौर पर 12 से 18 वर्ष की आयु के ज्यादातर स्थानीय बच्चों की सेवा करता है।

समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक आईआरएस अधिकारी और कोर्डेलिया ‘ड्रग्स बस्ट’ मामले में भ्रष्टाचार के आरोपी समीर वानखेड़े ने सोमवार को कहा कि उनको और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।

वानखेड़े ने कहा कि वह धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा की मांग को लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखेंगे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वानखेड़े पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में फंसाने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है।

वानखेड़े ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मुझे और मेरी पत्नी क्रांति रेडकर को पिछले चार दिनों से धमकियां मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश आ रहे हैं। मैं आज मुंबई पुलिस आयुक्त को इस बारे में पत्र लिखूंगा और विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा।

गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे बैंचमार्क तोड़े : गजन्द्र सिंह शेखावत

जयपुर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार में पनप रहे भ्रष्टाचार के मामलों की सही जांच हो तो कई सफेद कुर्ते वाले भी चपेट में आ जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाए कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे बैंचमार्क तोड़ दिए।

शेखावत सोमवार को एमएनआईटी में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना भवन में डीओआईटी के जिस अधिकारी के पास कैश मिलने की संपूर्ण और गहराई से जांच होनी चाहिए। आरोपी अधिकारी किसके निर्देश पर स्टोर कीपर का काम कर रहा था। बहुत सारे प्रश्न जनता के मन में आ रहे हें। कौन-कौन लोग कितने वर्षों से इनवॉल्व थे? कहां- कहां ऐसा काला धन छिपाया गया? इस सबका खुलासा होना चाहिए। पहले तो अधिकारियों और नेताओं के घरों से ही नकदी बरामद होती थी। अब तो सरकारी कार्यालयों से भी कालाधन मिलने लगा है। इसकी जांच होनी चाहिए।

शेखावत ने पेपर लीक प्रकरण में कहा कि भाजपा द्वारा किए गए आंदोलनों से दबाव में आकर सरकार ने एक कदम बढ़ाया। उसका नतीजा निकला कि आरपीएससी तक एसीबी पहुंच गई। इससे आगे भी सरकार जांच करती तो सफेद कुर्ते पहन कर लोग घूम रहे हैं, उनके कारनामे भी सामने आ जाते।

मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बार-बार संजीवनी प्रकरण में उनका नाम लेने के प्रकरण में उन्होंने कहा कि संजीवनी के इनवेस्टर्स ने मेरे से पूछकर इनवेस्ट नहीं किया। गहलोत इसमें राजनीति कर रहे हैं, क्योंकि घोटाला करने वाल संजीवनी एकमात्र ऐसी सोसायटी नहीं है। आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी इससे बड़ी है। उसमें चौदह हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है।

इस प्रकार के मामलों की जांच के लिए भारत सरकार का कानून है, उसके तहत इनके फर्जीवाड़े की जांच सीबीआई के माध्यम से होनी चाहिए। मध्यप्रदेश इसकी जांच सीबीआई को दे चुका, लेकिन राज्य सरकार इसका विरोध कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में भी विरोध कर चुकी। इस कानून के तहत जांच नहीं करने के कारण यदि आरोपी छूट जाए तो आरोपी को छुड़ाने और निवेशकों के पैसे डुबाने के षड्यंत्र के भागीदार अशोक गहलोत उनकी सरकार होगी।

सांगानेर से हिंदुओं के पलायन के मामले में शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार अपने वोटबैंक को बचाने के लिए तुष्टीकरण कर रही है। तुष्टीकरण को खाद पानी दे रही है। अनेक शहरों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। ईआरसीपी के मुद्दे पर शेखावत ने कहा कि दुर्भाग्य से राजस्थान सरकार पानी लाने के बजाय राजनीति कर रही है। 13 जिलों में राजस्थान सरकार साढ़े तीन साल तक राजनीति करती रही। एक कदम आगे नहीं बढ़ाया।

रामगढ़ को अतिक्रमण मुक्त करे सरकार

शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार को रामगढ़ बांध पर अतिक्रमण हटाना चाहिए। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार रामगढ़ से अतिक्रमण नहीं हटा रही।

कोट सोलंकियान में अलख महाराज एवं बाबा रामदेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

देसूरी। पाली जिले में देसूरी के कोट सोलंकियान ग्राम स्थित हरचंद पीर धूणी में श्री अलख जी महाराज एवं बाबा रामदेव जी मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को ध्वजारोहण, कलश चढ़ावा व महाप्रसादी के साथ संपन्न हुआ।

पीर गुलाबदास महाराज, मलसा बावडी के रामेश्वरानन्दजी महाराज सहित कई साधु संतों के सान्निध्य में आयोजित इस महोत्सव के तहत सोमवार सुबह ध्वजारोहण व कलश चढ़ावा किया। इस दिन सुबह 11 बजे से महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में मेघवाल समाज के हजारों श्रद्धालु उमड़े और ढोल-बाजों के साथ महोत्सव को जयकारों से गूंजा दिया।

महोत्सव के दौरान आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री एवं श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के सरंक्षक अचलाराम मेघवाल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ सामाजिक सुधार का कार्यक्रम भी निरन्तर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पीढ़ी से जितना हो सकता था, समाज सुधार का काम किया और जिंदा रहने तक करने करते रहेंगे। लेकिन अब नई पीढ़ी को आगे आकर सामाजिक सुधार को गति देनी चाहिए।

महोत्सव आयोजन समिति ने पूर्व मंत्री मेघवाल, पूर्व विधायक पोकरलाल परिहार, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल परिहार, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल, सरपंच सन्तोष शंकरलाल गुजरिया, पूर्व सरपंच भूपेंद्रसिंह सोलंकी आदि का माला-साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान बोलीदाता, चढ़ावे, व्यवस्थाओं के लाभार्थी, पंचगण मौजूद थे।

इससे पूर्व रविवार को भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। संचालन एंकर खरताराम सोलंकी ने किया। गर्मी के बावजूद महोत्सव में मंदिर से जुड़े कोट सोलंकियान सहित मारवाड़ व मेवाड़ के मेघवाल समाज के हजारों लोग पहुंचे। इस दौरान व्यवस्थाए बनाने के लिए स्वयंसेवक व माकूल पुलिस बन्दोबस्त था।

माली सेना ने गौ माता के लिए 100 पानी की टंकियों का वितरण किया

अजमेर। माली सेना अजमेर के तत्वावधान में सोमवार सुबह घूघरा घाटी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गौ माता के लिए पानी की प्यास बुझाने के लिए पानी की 100 टंकियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह तिलोकचंद इंदौरा तथा ब्यावर के किशन देवड़ा का सबसे पहले सम्मान किया गया। अतिथियों ने टंकियों का वितरण कराया गया।

गौ सेवा के लिए टंकियों को उच्च क्वालिटी और गुणवत्ता को ध्यान में रखा गया। एशियन पेंट से कलर कराई गई इन टंकियों में काई जमा ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है।

अजमेर शहर के 80 वार्डों में गौ माता की सेवा के लिए टंकिया पहुंचाई गई है। प्रत्येक गौ सेवा के लिए टंकी ले जाने वालों को शपथ दिलाई गई कि टंकी की साफ-सफाई और नियमित रूप से पानी भरेंगे।

संस्था अध्यक्ष हेमराज खारोलिया ने बताया कि माली सेना का लक्ष्य 250 टंकियां वितरण करने का है। पहले चरण में 100 टंकियां वितरित की गई हैं। भविष्य में मांग के अनुरूप टंकियां पहुंचा दी जाएंगी। कार्यक्रम में माली सेना के मेवा लाल जादम, प्रदीप कच्छावा, धर्मेंद्र टांक, दिलीप गढ़वाल, उमेश तुन्दवाल, रवि दगदी, तरुण जादम, राजेश चौहान, धर्मेंद्र चौहान, सीमा चौहान, दुर्गा सिंह समेत अनेक महिलाएं भी उपस्थित थीं।