Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 208 -
होम ब्लॉग पेज 208

कांग्रेस ने दक्षिण भारत को भाजपा से करवा दिया मुक्त : सुखजिंदर सिंह रंधावा

जयपुर। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दे रही थी लेकिन आज कांग्रेस ने दक्षिण भारत को भाजपा से मुक्त करवा दिया तथा आने वाले समय में अन्य राज्यों से भी भाजपा सरकारों की विदाई तय है।

रंधावा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल तीन राज्यों में अपने दम पर सरकार बना पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा एवं अनुशासन के साथ कार्य करें क्योंकि जो निष्ठा से कार्य करता है उसे पार्टी द्वारा भरपूर प्रोत्साहन दिया जाता है और जो स्वार्थ के लिए पार्टी से चला जाता है वो कहीं का नहीं रहता।

उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता इस अवसर पर संकल्प लें कि राजीव गांधी के बताए मार्ग पर चलते हुए जनता के बीच जाकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पुन: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे, यह सुनिश्चित करें। रंधावा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए काम किया और युवाओं के प्रेरणास्रोत बने। उन्होंने कहा कि देश का मौजूदा प्रधानमंत्री सात साल एक मुद्रा नहीं चला सके, उन्हें कांग्रेस पर प्रश्न करने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष नीति का परिणाम है कि दो प्रतिशत की जनसंख्या वाले सिक्ख समुदाय से आने वाले सरदार डॉ. मनमोहन सिंह दो बार प्रधानमंत्री बने, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा जाति, धर्म और समुदाय के बजाय धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि जो अपना इतिहास भूल जाते है उनका कोई भविष्य नहीं होता।

रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में काम करने वाले देश के लिए योगदान देने में विश्वास रखते है, कुछ लेने या स्वार्थ सिद्धी में नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास है तथा राजीव गांधी की सोच एवं विचारों को अंगीकार करते हुए सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को उनके दिखाएं पथ पर आगे बढ़ते हुए देश के लिए कार्य करना चाहिए।

मेक्सिको में कार रेस के दौरान हमला, 10 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया राज्य के मिलेनियो में एक कार रेस के दौरान हुए सशस्त्र हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए हैं।

द न्यूजपेपर ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि सशस्त्र हमलावरों ने शनिवार को बाजा कैलिफोर्निया के एनसेनाडा में कार रेस प्रतिभागियों के एक समूह पर गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 9 अन्य घायल हो गए।

यह हमला एक सुविधा स्टोर के सामने हुआ जहां रेस चालक रुके हुए थे। एक भूरे रंग की वैन स्टोर तक पहुंची और अज्ञात व्यक्तियों ने वाहन से गोलियां चला दीं।

अल सल्वाडोर फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 12 की मौत, 90 घायल

क्सिको सिटी। अल सल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर के कुस्कतलान फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं। राष्ट्रीय नागरिक पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि कुस्कटलान स्टेडियम में भगदड़ के बाद मरने वालों की संख्या 12 लोगों की है। कई घायल प्रशंसकों को पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, जिनमें से कम से कम दो की हालत गंभीर है।

पुलिस ने कहा कि भगदड़ शनिवार की रात उस समय हुई जब प्रशंसकों ने एलियांजा और एफएएस फुटबॉल क्लबों के बीच मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश करने का प्रयास किया और खेल रोक दिया गया।

राष्ट्रपति के प्रेस कार्यालय ने कहा कि यह घटना नकली टिकटों की बिक्री के कारण हुई और निराश प्रशंसकों ने स्टैंड में प्रवेश करने की कोशिश की। स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस्को अलबी ने ट्विटर पर कहा कि आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है और नाबालिगों सहित लगभग 90 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने ट्विटर पर कहा कि इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी, और वादा किया कि जो भी अपराधी हैं, वे सज़ा से बचे नहीं रहेंगे। मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि पुलिस ने स्टेडियम के बाहर आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे भगदड़ मच गई।

रामपुर में तीन लुटेरों ने पति को बंधक बनाकर पत्नी-बेटी की अस्मत लूटी

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के सैफनी क्षेत्र में तीन लुटेरों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर उसकी पत्नी और पुत्री के साथ बलात्कार किया। गृह स्वामी की निशानदेही पर एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रामपुर के थाना सैफनी के बिलारी रोड निवासी एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई लूटपाट की थाना में तहरीर दी। तहरीर में गृह स्वामी ने बताया कि उसके घर में तीन लुटेरे घुस गए और उसे बांधकर कर डाल दिया। इस दौरान उसके घर में रखे पांच हजार रुपए और मोबाइल फोन वगैरह लूट लिए।

पुलिस अधीक्षक एके शुक्ला ने बताया कि पहले पीड़ित गृह स्वामी ने उसके साथ चोरी होने की सूचना दी और फिर बाद में उसने पत्नी और बेटी के साथ लूट के दौरान बलात्कार होने की बात बताई। साथ ही उसने एक कैफ नामक व्यक्ति द्वारा दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर लूट और बलात्कार की घटना होना बताया।

एसपी ने घटना स्थल का दौरा किया। फिलहाल मामला पहले जो दर्ज किया गया था उसमें बयानों की बुनियाद पर तरमीम कर बलात्कार की धाराओं में दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दोनों महिलाओं का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। घटना की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।

पीड़ित ने यह भी बताया कि 17 मई को कैफ कुछ आपत्तिजनक सामान पीड़ित के बच्चे से मांग रहा था। पत्नी को पता चलने पर उसने कैफ की फटकार भी लगाई थी। लूट के दौरान यह आपत्तिजनक सामान भी लूट लिया गया। फिलहाल आरोपी कैफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए न कि देश के प्रधानमंत्री को।

गांधी का यह बयान लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी किए गए एक विज्ञप्ति के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

राहुल ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रपति को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं। मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को संसद के नए भवन की आधारशिला रखी थी। लोकसभा सचिवालय ने कहा कि नए संसद भवन को गुणवत्तापूर्ण रूप से रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।

2000 के नोट बदलते समय पहचान पत्र जरूरी नहीं: एसबीआई

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज स्पष्ट किया कि उसकी शाखाओं में दो हजार रुपएये के नोट को बदलते समय किसी भी तरह के पहचान पत्र की जरूरत नहीं है।

एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक (परिचालन) एस. मुरलीधरन की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि बैंक की सभी शाखाओं में बिना कोई स्लिप भरे ही दो हजार रुपए के नोट बदले जाएंगे। साथ ही नोट बदलते समय ग्राहक को अपना कोई भी पहचान पत्र देने की आवश्यकता नहीं है।

मुरलीधरन ने कहा कि दो हजार रुपए के नोट बदलने के लिए जारी सर्कुलर में और कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। एसबीआई की सभी शाखाओं को लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है ताकि नोट बदलने का काम सुगम तरीके से संपन्न किया जा सके।

राजीव गांधी की दूरगामी सोच से भारत को मिली मजबूती : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर यहां उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए।

गहलोत ने इस अवसर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राजीव गांधी ने 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिया ताकि युवा शक्ति देश के विकास में अपनी अह्म भागीदारी निभा सके।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए महिलाओं और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित की। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में राजीव गांधी द्वारा लिए गए निर्णयों से ही देश को तकनीकी विकास में ऊंचाईयां मिली। तकनीक और संचार से ही भारत आगे बढ़ा।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से भारतीय संविधान की रक्षा और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी की निंदा करते हुए स्वयं मेहनत कर आगे बढ़े। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

भारत के विमर्श को स्थापित करना है : निम्बाराम

जयपुर। संघ कार्य में वर्गो का विशेष महत्व होता है। वर्ग में सामूहिक जीवन के अनुभव से समरस समाज निर्माण एवं राष्ट्रीय एकता का सुदृढ करने के गुण का विकास होता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने संघ शिक्षा वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

निम्बाराम ने कहा की संघ सम्पूर्ण हिन्दू समाज का संगठन है। सारा समाज एक है, ऐसा भाव जागृत करने का कार्य हमे करना है। इसके लिए केवल विचार में ही परिवर्तन नहीं, क्रियान्वयन में भी परिवर्तन लाना होगा। शाखा कार्य यानि देश की प्रगति के लिए अच्छे व्यक्ति तैयार करना जिसे हम व्यक्ति निर्माण कहते हैं।

राजस्थान का द्वितीय वर्ष आज हुआ प्रारंभ

आरएसएस, राजस्थान क्षेत्र का संघ शिक्षा वर्ग, द्वितीय वर्ष( सामान्य) का शुभारंभ रविवार को सुबह आदर्श विद्यामंदिर हिन्डौन विद्यालय परिसर में सर्वाधिकारी प्यारेलाल मीणा एवं निम्बाराम द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

समाज की सज्जन शक्ति का साथ लेगा संघ

उद्घाटन सत्र में निम्बाराम ने कहा की शताब्दी वर्ष में सज्जन शक्ति के साथ मिलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कार्य करना है। 2025 में संघ के गठन को 100 वर्ष हो रहे है। अब हमें भारत के विमर्श को स्थापित करना है। उन्होंने शिक्षार्थियों से कहा हमे मैं और मेरा से ऊपर उठकर प्रत्येक गांव में शाखा और मिलन शुरु करना है। इसलिए संघ के शिक्षा वर्ग में अलग- अलग विषयों को सुनने और समझने के बाद नए कार्यकर्ता को अपने व्यवहार और आचरण से खड़ा करना है।

वर्ग का वातावरण पर्यावरण हितैषी

वर्ग कार्यवाह गेंदालाल सैनी ने बताया की वर्ग में जल संरक्षण एवं वृक्ष संरक्षण से शिक्षार्थियों को जोड़ा गया है। दैनिक जीवन में जल के सदुपयोग की तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज कम पानी का उपयोग कर नहाने का वीडिओ दिखाया गया। पानी बचाने के लिए शिक्षार्थी मिट्टी से बर्तन मांज रहे है। वहीं वृक्ष संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छ परिसर के लिए प्लास्टिक की बोतल एवं कचरे से ईको फ्रेंडली ईंट बना रहे है।

सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत भी रहेंगे वर्ग में

प्यारेलाल मीणा ने बताया की राजस्थान से से कुल 253 शिक्षार्थी सहभाग कर रहे हैं। जिन्हें 31 शिक्षक प्रशिक्षण दें रहें है। 20 प्रबंधक व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। सभी शिक्षार्थी अपने स्वयं के खर्चे से वर्ग में पहुंचे हैं और निर्धारित शुल्क जमा कर वर्ग प्रशिक्षण प्राप्त करने में लीन रहेंगे।20 दिवसीय वर्ग के अंतिम सप्ताह में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत भी द्वितीय वर्ष के वर्ग में आएंगे।

राजगढ़ धाम पर भीषण गर्मी में भी उमड़ा आस्था का सैलाब

अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की।

श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए महाराज ने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान अपने घर की छत पर पंछियो के पीने के लिए परिण्ड़े भी लगाए जाएं ताकि जीव-जन्तुओं को पानी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़े। तेज धूप से बचाव के लिए छाया की भी उचित प्रबन्ध किया जाए।

महाराज ने आमजन से भीषण गर्मी को देखते हुए मौसमी बीमारियों से बचने के लिए दोपहर के समय घर से बाहर कम निकलने की अपील की। धाम पर चल रहे नशा मुक्ति महाअभियान के दौरान चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में हजारों श्रद्धालुओं को अपने दोनों हाथ उठाकर स्वेच्छा से नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया। महाराज ने कहा कि नशा विनाश का मूल कारण है व नशा ही समस्त बुराईयों की जड़ है नशे का त्याग करना चाहिए।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं के लिए़ श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार की पूरी रात निःशुल्क चाय की व्यवस्था की गई। रविवारीय मेले में धाम पर आए हुए सभी श्रद्धालुओ के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

धाम पर हजारों की भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए घण्टों तक इन्तजार करना पड़ा जिसके बाद सभी ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा करी।

पाली के बलाना में बाबा रामदेवजी मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बलाना गांव में बाबा रामदेवजी मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार रात को आयोजित भजन संध्या में भजन कलाकार प्रकाश सोलंकी नेतरा सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से श्रोता मोहीत हो उठे। तीन दिसवीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव को आकर्षक रोशनी व तोरण द्वारों से सजाया गया है।

21 मई को मंदिर मे देव बिराजमान होंगे। मेघवाल समाज बलाना के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया है। शनिवार को पूजन, प्रसाद, मोबन पूजन हुआ। कोसेलाव के पंडित अर्जुन व्यास ने यज्ञ हवन करवाया।

इस मौके पर विधायक सुमेरपुर जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर एआईसीसी सदस्य रंजु रामावत, पूर्व राज परिवार के सदस्य भरतसिंह राठौड़ बलाना, इन्द्रसिंह राठौड़, गुडिया सरपंच शंभूराम मीणा आदि शिरकत की।

तोरण पूजन के बाद प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होगी। वही, महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। इस मौके पर ढ़ालोप के पीर बालकनाथ महाराज,रामदेव मंदिर के पुजारी चमनदास महाराज सहित अन्य साधु संतों की निश्रा रही।