Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 209 -
होम ब्लॉग पेज 209

नागौर के लाडनूं में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

लाडनूं (नागौर)। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )कार्यसमिति बैठक शनिवार को नागौर जिले के लाडनूं में आयोजित हुई।

कार्यसमिति में कुल तीन सत्र हुए, प्रथम सत्र स्वागत सत्र में सभी वरिष्ठ नेताओं का जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जोशी ने कहा कि आजाद भारत में डॉ भीमराव अम्बेडकर के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के अर्जून मेघवाल को कानून मंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है जहां राजस्थान में एक ऐसी सत्ता काबिज हैं जिसने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूर्व की केंद्र सरकारों द्वारा 50 वर्षों में नहीं किया वो कार्य नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चार साल से बेडियो में पूरी जनता को मुक्त कराने के लिए हम यहां पर आए हैं। अरुण सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के नवाचार निर्णायक निर्णय को भारत की जनता ने जबरदस्त सराहा है।

मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार चार-पांच वर्षों से अस्थिर है। श्री शेखावत ने कहा कि इस देश के विकास में भागीरथ रूपी प्रधानमंत्री ने जो कार्य किया है वह सराहनीय ही नहीं वरन ऐतिहासिक भी है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, युवा वादा खिलाफी, किसान विरोधी, महिला विरोधी रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले नौ वर्ष इतिहासिक रहे हैं जिसमें भारत का बहुत तीव्र गति से विकास हुआ है।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री बलात्कार की घटनाओं को लेकर राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताते हैं ऐसे बयान देने वाले कांग्रेसी क्या जनता को सुरक्षित करेंगे। शेखावत ने कहा कि भारत को विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा करने का किसी को श्रेय जाता है तो निश्चित ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है देश और दुनिया के रहने वाले सभी भारतीयों के मन में एक नई सकारात्मक आशा का संचार हुआ है तो वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हुआ है।

शेखावत ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य में कांग्रेस सरकार को कई बार मौका दिए जाने के बावजूद भी आज भी राजस्थान के कई गांव के घरों में बिजली नहीं पहुंच पाई है जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदार राजस्थान की कांग्रेस सरकार है।

राठौड़ ने कहा गहलोतजी अगर देना है तो वादे के अनुसार दो लेकिन राजस्थान की जनता को मूर्ख बनकर लूटो मत यहां पुलिस के गुर्गे खुलेआम वसूली करते हैं और राजस्थान के भ्रष्ट सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है, यह वही सरकार है जिन्होंने राजस्थान की जनता से बड़ी बड़ी घोषणा कर वादे किए लेकिन धरातल पर जनता को वास्तविकता में कुछ नहीं मिला।

IPL 2023 : एक रन से जीतकर प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ सुपर जायंट्स

कोलकाता। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन (30 गेंद, 58 रन) के जुझारू अर्द्धशतक की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को एक रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। लखनऊ ने केकेआर के सामने 177 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इसके जवाब में केकेआर रिंकू सिंह (33 गेंद, 67 रन) के जुझारू प्रयास के बावजूद 175 रन तक ही पहुंच सकी।

लखनऊ मात्र 73 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट की स्थिति में थी लेकिन पूरन ने 30 गेंद पर चार चौकों और पांच छक्कों से सजी 58 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। केकेआर विस्फोटक शुरुआत के बावजूद मध्यक्रम की असफलता के कारण संकट में आ गई। रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का जड़ने के बावजूद भी वह एक रन से पीछे रह गए।

लखनऊ 14 मैचों में 17 अंकों के साथ गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गईयी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए रविवार को अपना-अपना दावा पेश करेंगे।

केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए शुरुआती ओवरों में अपना दबदबा रखा। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स तीन रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गए, जबकि क्विंटन डि कॉक और प्रेरक मांकड़ को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। मांकड़ ने आखिरकार छठे ओवर में हाथ खोलकर तीन चौके जड़े और लखनऊ पावरप्ले में 54 रन बना सकी।

मांकड़ (20 गेंद, 26 रन) की आतिशबाजी हालांकि ज्यादा देर तक नहीं चली और वैभव ने उन्हें हर्षित राणा के हाथों कैच आउट करवा दिया। लखनऊ की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब वैभव ने मार्कस स्टोइनिस को और सुनील नरेन ने क्रुणाल पांड्या को पवेलियन भेज दिया। सलामी बल्लेबाज डी कॉक ने 10वें ओवर तक टिककर 27 गेंदें खेलीं, हालांकि वह भी 28 रन बनाकर आउट हो गए।

पूरन ने लखनऊ की पारी को तब संभाला जब वह 88 रन पर पांच विकेट गंवाकर छोटे स्कोर पर सिमटने की कगार पर थी। उन्हें आयुष बडोनी का साथ मिला और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए इस सीजन की तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी हुई। बडोनी की धीमी चाल के बावजूद पूरन ने उनके साथ 46 गेंद पर 74 रन जोड़े।

बडोनी (20 गेंद, 25 रन) ने 18वें ओवर में एक छक्के और एक चौके के साथ पूरन का साथ निभाना चाहा, हालांकि इस ओवर का अंत बडोनी के आउट होने के साथ हुआ। पूरन ने अगले ओवर में अपना अर्द्धशतक जड़ते हुए दो छक्के जड़े, हालांकि तीसरा छक्का मारने की कोशिश में वह डीप पॉइंट पर खड़े वेंकटेश अय्यर को कैच दे बैठे। कृष्णप्पा गौतम ने अंतिम ओवर में चार गेंद पर 11 रन की पारी खेलकर लखनऊ को 176/8 के स्कोर पर पहुंचाया।

केकेआर ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर के दम पर विस्फोटक शुरुआत की। वेंकटेश ने पहले ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़कर मोहसिन खान का स्वागत किया। जेसन रॉय ने अगले ओवर में नवीन-उल-हक के खिलाफ इसी तरह 15 रन बटोरे। इस आतिशी जोड़ी ने मात्र पांच ओवर में 59 रन की साझेदारी कर डाली जिसके कारण लखनऊ को अपनी योजनाएं बदलने पर विचार करना पड़ा।

कप्तान क्रुणाल पांड्या ने दोनों छोरों से स्पिनरों को गेंद सौंपने का फैसला लिया और इसका असर फौरन ही मैदान पर नज़र आ गया। कृष्णप्पा गौतम ने छठे ओवर में मात्र दो रन देते हुए अय्यर (15 गेंद, 24 रन) का विकेट निकाला। स्पिनरों के आने के बाद केकेआर की रनगति भी थम गई और नीतीश राणा 10 गेंदों पर आठ रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार हो गए।

जेसन रॉय ने 28 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 45 रन बनाये और उनके रूप में केकेआर का चौथा विकेट गिरा। स्पिनरों के वर्चस्व के बीच यश ठाकुर ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ का विकेट अपने नाम किया।

आंद्रे रसल के रूप में केकेआर का पांचवां विकेट 16वें ओवर में गिर गया। टीम अब लक्ष्य से 56 रन दूर थी और उसके पास सिर्फ 24 गेंदें शेष थीं। पारी के 17वें और 18वें ओवर में मात्र 17 रन आने से केकेआर के लिये परिस्थितियां और भी मुश्किल हो गईं।

इस मैच का अंत केकेआर की हार के साथ ही हुआ, लेकिन उससे पहले रिंकू ने अपनी बल्लेबाजी से मैच को रोमांचक बना दिया। उन्होंने 19वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ते हुए कुल 20 रन जोड़े। आखिरी ओवर में हालंकि शुरुआती चार गेंदों पर सिर्फ दो रन आने के कारण केकेआर की जीत लगभग असंभव हो गई।

केकेआर जब तीन गेंदों में जीत से 18 रन दूर थी तब रिंकू ने यश ठाकुर को छक्का जड़ दिया, हालांकि अगली गेंद पर वह सिर्फ चार रन ही बना सके। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर एक और छक्का लगाया, फिर भी उनकी टीम जीत से दो रन दूर ही रह गई। केकेआर ने 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ अपना आईपीएल अभियान खत्म किया।

सबगुरु राशिफल : 21 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि, वार रविवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 10.09 बजे बाद तृतीया तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज मानसिक शांति रहेगी। परिवार में भी सुख-शांति रहेगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आज आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रह सकती है। जरूरतमंद की मदद करेंगे। जीवन में सार्थकता की तलाश में योग, अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों को समय दे सकते हैं। शुभ समाचार मिल सकता है। अपनी निजी बातें किसी के साथ भी ना बाँटें और कोई भी कडवा पाठ सीखने के लिए भी खुद को तैयार रखें।

वृषभ :- आज अटके हुए कार्य बन सकते हैं। वित्तीय स्थिति में सुधार भी संभव है। निजी संबंध सहायक रह सकते हैं। आय से अधिक धन व्यय होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सावधानी रखें। निवेश लाभकारी साबित हो सकता है। मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय बीतेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा। एजुकेशन में सार्थक परिणाम मिल सकते हैं। अपनी भावनाओं को दबाएं और छुपाएं नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फायदा मिलेगा। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। बच्चे आपको निराश कर सकते हैं।

मिथुन :- आज अचानक आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। नौकरी में अफसरों से मतभेद रहेंगे। साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आपको कई नए अनुभव दे कर जाएगा। यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो शेयर बाजार में पैसे लगाना मुनाफे का सौदा होगा, समय इसकी गवाही दे रहा है। कारोबार के विस्तार के लिए लोन की आवश्यकता पड़ सकती है। आय बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। भौतिक सुख-साधन आसानी से जुटा लेंगे।रोजगार संबंधी समस्या हल होगी। वाद-विवाद की संभावना है।

कर्क :- आज व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे। पार्टनर से नोकझोंक संभव है। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति हो सकती है। परिवार में सुख-शांति व धार्मिक माहौल बना रह सकता है। आपके दिल-दिमाग में एक से ज्यादा विचार एक साथ चलते रहेंगे। शादीशुदा लोगों की लाइफ में प्यार बढ़ेगा। संबंधों में मजबूती भी आएगी। बस अपने लाइफ पार्टनर की कुछ आदतों को लेकर सावधान रहें। खरीदारी में फायदे के सौदे हो सकते हैं। सरकारी कार्य गति पकड सकते हैं। सेहत बेहतर रहेगी। क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। वाणी माधुर्य का लाभ मिलेगा।

सिंह :- आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे। खानपान में रुचि बढ़ेगी। कारोबार में लाभ की स्थितियां निर्मित होंगी। व्यावसायिक यात्रा सफल होगी। संतान की ओर से चिंतामुक्त होंगे। आपके कानूनी कामों में गति आएगी। आय के साधन बनाने के प्रयास सफल होंगे। दूसरों को खुशियाँ देकर और पुरानी गलतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए क्रियाशील रह सकता है। समय आत्मबल और साहस में वृद्घि के संकेत दे रहा है। विरोधी शांत रह सकते है। कार्य क्षेत्र में सफलता से खुशी मिल सकती है। स्वजनों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी अधिक कार्य भार दे सकते हैं। परिवार में धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। समाज के कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। पत्नी से मनमुटाव हो सकता है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए जरूरी चीज़ें खरीदना आसान होगा। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली खबर आपका दिन बना सकती है।

तुला :- आज मन अशांत रहेगा। जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं। पिता को स्वास्थ्य विकार रहेंगे। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। आज आपको लगेगा कि आपको किसी सलाहकार, खास तौर से किसी वरिष्ट व्यक्ति को अपने मार्ग दर्शन के लिए बुलाना चाहिए। आप शायद अपनी जिंदगी को लेकर कुछ दुविधा में हैं या फिर किसी खास परिस्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे है। व्यापार में धोखाधड़ी हो सकती है। पत्नी की भावनाओं का सम्मान करें। आपका कोई बड़ा शायद आपको सही सलाह दे पाएगा जिससे आपको लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के काम हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक :- आज के दिन आप विचारों को गतिशीलता से दुविधा का अनुभव करेंगे। इस वजह से किसी भी निर्णय लेने में परेशानी होगी। किसी एक निर्णय पर नहीं आ सकेंगे। आज का दिन आपके लिए नौकरी-धंधे के क्षेत्र में स्पर्धा युक्त रहेगा। मानसिक परेशानियों में कुछ कमी आ सकती है तथा आज प्रसन्न रह सकते हैं। विरोधियों का प्रभाव कम हो सकता है। अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं। व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है। वाहन चलाने में सावधानी रखें। समाज में सम्मान प्राप्त होगा। मेहमान का आगमन मन को प्रसन्नता देगा।

धनु :- आज आप दुविधा में रहेंगे। आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है। अपने जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें, नहीं तो किसी के साथ विवाद होने की संभावना है। आज बनाए हुए प्रवास की योजना को रद्द करने की स्थिति आएगी। कोई बड़ा आर्थिक फैसला लेने से पहले दो बार सोचें। किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह बड़े काम की होगी। यदि कोई बड़ी योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये, सही वक्त आने दें। आज का दिन आपके लिए अच्छा है। अपने आर्थिक लक्ष्य को मजबूत करने के लिए आपको सही दिशा अपनाने की जरूरत है। अपना लक्ष्य तय करें और उसे पाने में दिन रात एक कर दें।

मकर :- आज आपकी बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। तन-मन की ताजगी के अनुभव के साथ आज की शुरुआत होगी। परिवार के लोगों के साथ आपको मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिजाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आखिर में सब ठीक हो जाएगा। आपकी सैलरी में वृद्धि के योग बन रहे हैं। अगर आप अपने वाणी में मिठास और व्यवहार अच्छा रखेंगे तो सब आपके फेवर में ही होगा।

कुंभ :- आज किसी मित्र के सहयोग से लाभ हो सकता है। परिश्रम की अधिकता रहेगी। आज ज्यादा खर्च का दिन है। परिवार का वातावरण भी ज्यादा अच्छा नहीं होगा। कुटुंब के लोगों के साथ मतभेद के प्रसंग खड़े होंगे। मन में अनेक प्रकार की अनिश्चितता के कारण मानसिक बेचैनी रहेगी। मन दुविधायुक्त रहेगा। बोलने पर संयम रखें। माता-पिता से आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ आनंद उठाए।

मीन :- आज मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। आपसी मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। आज आप देखेंगे कि आपके प्रयासों से मतभेद कम हो रहे हैं तथा आपसी प्रेम अपनी चरम सीमा पर है। आपसी रिश्तों में सुधार आएगा। आपकी सकारात्मक सोच और लगन आपको बड़ी आर्थिक सफलता दिलायेगी, जिसके आप हकदार भी हैं। मन पर नकारात्मक सोच का प्रभाव हावी रह सकता है। आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें।

हेट स्पीच : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा के खिलाफ 23 मई तक रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश

कोटा। राजस्थान में कोटा की एक अदालत ने शहर पुलिस अधीक्षक को 23 मई की दोपहर तक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर दी गई हेट स्पीच के मसले पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शनिवार को पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने उपस्थित होकर इस मामले में अब तक प्राथमिक सूचना दर्ज नहीं किए जाने पर पुलिस का पक्ष प्रस्तुत करते हुए समय चाहा तो अदालत ने नाराजगी प्रकट करते हुए आदेश दिया कि 23 मई की दोपहर 12 बजे तक रंधावा के खिलाफ प्राथमिक सूचना दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराया जाए।

उल्लेखनीय है कि जयपुर में आयोजित कांग्रेस की एक सभा में रंधावा ने अपने एक भाषण में कहा था कि अदानी को मारने से कुछ नहीं होगा। मारना है तो मोदी को मारो। मोदी खत्म हो जाएगा तो देश बच जाएगा।

कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने कोटा के महावीर नगर थाने में इस मसले को लेकर 19 मई को रंधावा के खिलाफ लिखित में परिवाद देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

इस पर उन्होंने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-6 प्रतिवाद पेश किया था जिस पर न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक (शहर) को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं करने पर दिलावर ने न्यायालय में इस मामले को लेकर अवमानना याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई के बाद न्यायालय के निर्देश पर आज पुलिस अधीक्षक चौधरी अदालत में उपस्थित थे।

इस बीच कोटा के महावीर नगर थाना प्रभारी ने जिला एवं सत्र न्यायालय में रंधावा के खिलाफ प्राथमिक सूचना दर्ज करने के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगाने की एक निगरानी याचिका दायर की है जिस पर अभी सुनवाई होना बाकी है।

कांग्रेस किसी को नहीं निकालना चाहती : सुखजिंदर सिंह रंधावा

जयपुर। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि कांग्रेस किसी को नहीं निकालना चाहती और कांग्रेस को कोई छोड़ गया, लेकिन कांग्रेस ने किसी को नहीं छोड़ा। जो छोड़कर गया उसका जो हाल हुआ वह सब जानते हैं।

रंधावा ने जयपुर हवाई अड्डे पर पर मीडिया से बातचीत में आज यह बात कही। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो कभी किसी को नहीं निकालना चाहती। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो हर आदमी का सत्कार करती है। जो पुराने हैं, उनको तो कभी भी नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस को कोई छोड़ गया, लेकिन कांग्रेस ने किसी को नहीं छोड़ा। जो छोड़कर गया उसका जो हाल हुआ सबको पता है।

रंधावा ने पायलट की जनसंघर्ष पद यात्रा पर कहा कि यह उनकी निजी यात्रा थी। इस यात्रा से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। यात्रा होनी चाहिए, लेकिन पार्टी प्लेटफार्म पर बात होनी चाहिए। पायलट को पार्टी की मीटिंग में बात उठानी चाहिए थी। वहां बोलते तो वहीं पूरी कांग्रेस के लीडर बैठे रहते, वहीं बात होनी चाहिए। अगर मीटिंग में वहां बात नहीं होती तो फिर हम कहते कि उनकी सुनी नहीं गई।

उन्होंने कहा कि यात्रा निकाले लेकिन कर्नाटक चुनावों की वोटिंग से पहले यात्रा की घोषणा कर दी और वोटिंग से पहले ही यात्रा निकाली गई जो अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ गुस्सा जरूर होता है। मैं भी चाहता हूं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो।

उन्होंने कहा कि पायलट को यह भी कहना चाहिए कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संजीवनी घोटाले में भी कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय का भ्रष्टाचार है तो उसकी भी टाइम बाउंड जांच होनी चाहिए।

रंधावा ने कहा कि पायलट तथ्यों के साथ आरोप लगाते तो मैं उनके समर्थन में आने वाला पहला आदमी होता। मैं भी इनकी टाइम बाउंड जांच की बात कहता। भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं भी हूं। मैं भी चाहता हूं कि कार्रवाई होनी चाहिए।

अगर पायलट तथ्यों सहित आरोप लगाते तो मैं मुख्यमंत्री से जांच की मांग ​करता। पायलट के उनकी मांगें नहीं मानी जाने पर आंदोलन के अल्टीमेटम पर धावा ने कहा किअल्टीमेटम पर तो मुख्यमंत्री जवाब देंगे। मैं यही कहूंगा कि अगर कोई गड़बड़ी की बात है तो सीधे ऐसे कह देना कि जांच होनी चाहिए, इसकी बजाय पहले तथ्यों के साथ आना चाहिए था। जो आरोप लगाए हैं, उनको पब्लिक में लेकर आना चाहिए था। अगर पूरे तथ्य रखकर आरोप लगाते तो सुखजिंदर सिंह पहला आदमी होगा जो मुख्यमंत्री से कहता कि इनकी टाइम बाउंड इंक्वायरी करवाकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल होना चाहिए।

अजमेर डेयरी ने लांच की सरस ‘मावा कुल्फी’

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने अपने उत्पादों की श्रृंखला में नवाचार के तहत आज से सरस मावा कुल्फी लांच की है।

डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने मावा कुल्फी शुभारंभ मौके पर बताया कि अजमेर सरस डेयरी के प्रोडेक्ट गुणवत्ता पूर्ण कन्टेन्ट से तैयार सौ फीसदी शुद्ध है। उन्होंने बताया कि डेयरी आने वाले दिनों में अलग अलग फ्लैवर्ड की आइसक्रीम उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगी ताकि सही दाम में शुद्ध माल उन्हें एवं उनके बच्चे एवं परिवार को मिले। उन्होंने बताया कि जल्द ही सरस मैंगो कुल्फी तथा खट्टी सरस कढ़ी छाछ भी उपभोक्ताओं को मिल जाएगी।

चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पशुपालकों के हित में बम्पर घोषणा की है। उन्होंने बताया कि महानरेगा में छप्पर योजना, पशु खरीद के लिए सहकारी बैंक से ब्याज मुक्त ऋण, गाय के साथ भैंसों के लिये भी बीमा योजना, गौशालाओं के लिएये 2325 करोड़ का बजट प्रावधान, मिड-डे मिल अब हफ्ते में 6 दिन और 700 करोड़ का बजट आवंटन, किसानों के लिए नि:शुल्क सब्जी बीज के किट आदि महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई है।

मुख्यमंत्री दुग्ध सम्बल योजना में 5 रूपए प्रति लीटर अनुदान से अजमेर जिले के 56000 दुग्ध उत्पादक लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अजमेर डेयरी में 6 लीटर की थैली पैकिंग में दही उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही सरकार के अजमेर जिले में सभी महंगाई राहत शिविर में डेयरी का काउंटर लगाकर सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है।

चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री का 29 मई को पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में लिफ्ट योजना के लिए आने का कार्यक्रम बन रहा है। सम्भव हुआ तो डेयरी की ओर से उनका आभार कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें अजमेर जिले के हजारों पशुपालक मौजूद रहेंगे।

जौनपुर में भाजपा नेता भोपाल सिंह ने खाया ज़हर, हालत गम्भीर

पुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बक्शा पुलिस पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री भोपाल सिंह उर्फ भोले ने शनिवार को जहर खा लिया। आनन फानन में उन्हें नगर के डॉ बीएस उपाध्याय के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 14 मई की भोर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचहटिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के निवासी शिवजीत और सुजीत कुमार की मौत हो गई थी।

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा नेता भोले सिंह की नेतृत्व में वाराणसी लखनऊ हाइवे को जाम करके धरना प्रदर्शन किया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाठियां भाजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। उसके बाद बीजेपी नेता समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ पुलिस ने चक्का जाम करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

शुक्रवार को भाजपा नेता भोले सिंह ने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करके आरोप लगाया कि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के दबाव में बक्शा थाने की पुलिस उनको प्रताड़ित कर रही है। उनके घर पर पुलिस दबिश देकर महिलाओं को परेशान कर रही है।

उनका नमकीन का कारखाना तोड़ दिया गया है, जिसके चलते वह दिन में 12 बजे भाजपा कार्यालय पर जहर खाकर जान देंगे। आज भोले सिंह बीजेपी कार्यालय के बजाय कुल्हनामऊ गांव में जाकर जहर खा लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें डॉ बीएस उपाध्याय के पास ले जाकर भर्ती कराया है।

हुगली के नीचे सुरंग में अटकी है पानी के नीचे चलने वाली पहली रेल

कोलकाता। देश में जल तल के नीचे बनी सुरंग में चलने वाली पहली रेल कोलकाता में हावड़ा मैदान से साल्ट लेक के बीच चलाई जानी है और हुगली नदी के नीचे इसका ट्रायल जारी है लेकिन घनी आबादी वाले इलाके में सुरंग के निर्माण में दिक्कत आ रही है जिसके कारण देश को पहली अंडरवाटर ट्रेन के संचालन का अभी इंतजार करना होगा।

कोलकाता मेट्रो रेल निगम-केएमआरसी लिमिटेड इस मार्ग का निर्माण कर रहा है। परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि नदी के नीचे सुरंग बन चुकी है और वहां मेट्रो का ट्राय के तौर पर संचालन भी किया जा रहा है लेकिन उससे आगे घनी आबादी वाले क्षेत्र के नीचे तकनीकी दिक्कतें पैदा हुई हैं जिनसे निपटने के लिए विशेषज्ञ लगातार काम कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि इस साल दिसम्बर तक इस मार्ग पर मेट्रो का संचलान शुरु हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि हुगली नदी तल से 16 मीटर नीचे तैयार हो चुकी इस सुरंग को जर्मनी से आयातित विशेष मशीन अर्थ प्रेशर बैलेंसिंग मशीन-ईपीबीएम के जरिए तैयार किया गया है। नदी के नीचे 510 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई है जिसको मेट्रो एक मिनट से कम समय में पार कर सकेगी। केएमआरसी की हावड़ा मैदान से साल्ट लेक सेक्टर 5 के बीच 16.55 किमी लम्बी परियोजना का 11 किमी से ज्यादा हिस्सा तैयार हो चुका है। इस मार्ग में 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं जिनमें छह भूमिगत तथा छह एलिवेटेड होंगे।

परियोजना के महाप्रबंधक-सिविल संजय बनर्जी ने बताया कि यह देश की पहली रेल सुरंग है जिसे नदी के नीचे के हिस्से में तैयार किया गया है। सुरंग का निर्माण आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढा एक कदम है जिस पर इस साल के अंत तक मेट्रो चल सकेगी। उनका कहना था कि हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग पर मेट्रो का ट्रायल चल रहा है। यह सुरंग 5.55 मीटर लम्बी है और इसका बाहरी क्षेत्र 6.1 मीटर है। सुरंग जमीन की सतह से 33 मीटर और नदी की सतह से 13 मीटर नीचे है।

उन्होंने बताया कि नदी के नीचे बनी पहली रेल सुरंग लंदन में है। टेम्स नदी के नीचे बनी सुरंग पर लम्बे समय से रेल चल रही है। कोलकाता में हुगली के नीचे बनी सुरंग पर पहली ट्रेन चलेगी। उनका कहना था कि परियोजना इंजीनियरों की दक्षता से हुगली के नीचे सुरंग बनाने की चुनौती पूरी हो चुकी है लेकिन आगे के मार्ग पर दिक्कत आ रही है। सुरंग घनी आबादी वाले इलाके के नीचे बन रही है जिसके कारण आवासीय क्षेत्रों में दिक्कत आ रही है।

सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि इस परियोजना पर नदी के नीचे सुरंग का निर्माण इंजीनियरिंग का असाधारण उदाहरण है। सीपीआरओ दक्षिण पश्चिमी रेलवे आदित्य चौधरी कहते हैं कि इस मार्ग पर निर्माण में देशी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस सुरंग के निर्माण में देश के इंजीनियरों ने जो काम किया है वह आत्मनिर्भर भारत की अनूठी मिशाल दी है।

परियोजना से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस मेट्रो पर अब तक आवाजाही शुरु हो गई होती लेकिन तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने इसके रूट को बदला था जिसके कारण दिक्क्त आ रही है। निर्माण लागत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जमीन के नीचे सुरंग बनाने में120 करोड़ रुपए प्रति किमी की लागत आती है लेकिन नदी के नीचे निर्माण कार्य ज्यादा कठिन होता है और इस पर 157 करोड़ रुपए प्रति किमी की लागत आई है। परियोजना पर अब तक 500 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुका है और इस पर कुल 10442 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि इस मेट्रो के चलने पर हावड़ा और सियालदाह के बीच की दूरी 40 मिनट की होगी। अभी सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में डेढ़ घंटा लगता है। परियोजना पूरी होने के बाद करीब 30 लाख लोगों इससे आवाजाही कर सकेंगे।

पाली के नेतरा गांव में युवती ने घर में फंदा लगाकर दी जान

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती नेतरा गांव में 21 साल की एक युवती ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद भी वह कमरे से नहीं निकली तो वृद्ध दम्पती ने कमरे में जाकर देखा तो उनकी लाडली फंदे पर झूलती मिली। परिजन उसे तुरंत सुमेरपुर हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेतरा गांव में शनिवार सुबह 21 साल की हर्षिता ने फंदा लगा लिया। सूचना पर हेड कांस्टेबल नीरू कुमारी को मौके पर भेजा। |घटना के वक्त मृतका के माता-पिता घर में दूसरे कमरे थे। कुछ काम होने पर दोनों घर से बाहर निकले। इस दौरान पिछले हर्षिता ने फांसी लगा ली। कमरे से काफी देर बाद भी हर्षिता नहीं निकली तो उन्होंने आवाज लगाई उसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिला तो कमरे में जाकर देखा जहां हर्षिता फंदे पर झूल रही थी।

सुमेरपुर उपखंड में तीन दिन में ये दूसरी फांसी-कोसेलाव गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सेवारत संविदाकर्मी की पत्नी के फांसी पर लटकने दूसरे दिन नेतरा में फंदे पर लटकने का मामला सामने आया है। एकाएक युवा वर्ग के फंदे फर लटकने की चर्चा भी है कि आखिरकार युवा वर्ग फंदे पर लटक कर जान क्यों दे रहे है।

सिरोही में बेटियों को द केरला स्टोरी मूवी निशुल्क दिखाने की व्यवस्था कर रहे भामाशाह

सिरोही। लव जेहाद व धर्मांतरण का पर्दाफाश करते हुए सच्ची दर्द भरी घटनाओं पर आधारित हिंदू लड़कियों की आपबीती की कहानी ‘द केरल स्टोरी’ सिरोही जिले की बेटियों को दिखाने के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं और इसको लेकर शनिवार को सिरोही के साईं लक्ष्मी थिएटर में करीब तीन सौ बेटियों ने यह फिल्म निशुल्क देखी।

द केरला स्टोरी फिल्म को सिरोही की बेटियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और बड़ी संख्या में आसपास के गांव से भी इसे देखने के लिए वेद थिएटर पहुंच रही है। निशुल्क शो आयोजित करने के संयोजक हेमंत पुरोहित बताते हैं कि जन जागरण व जागरूकता के लिए हमारे प्रवासी भामाशाह आगे आ रहे हैं और उनके सहयोग से शुक्रवार को अनिलसिंह राजपुरोहित कीवरली की ओर से पूरा शो बुक करवा कर बालिकाओं को इस फिल्म को निशुल्क दिखाया गया।

इस मौके पर गुरु जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया की देखरेख में भाजपा शहर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह चारण, एडवोकेट वीरेंद्र चौहान, ललित प्रजापत, अरुण ओझा, सज्जनसिंह राजपुरोहित, तगसिंह, शरत कुमार आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।

बेटियां गुमराह होने से बचे

फिल्म फिल्म शो प्रारंभ होने से पहले पायल परसरामपुरिया ने मातृशक्ति से मुखातिब होकर अपील कर कहा कि हमारी संस्कृति, धर्म व आस्था पर प्रहार षडयंत्र पूर्वक किया जा रहा है बेटियों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है उसके लिए हमारी मातृशक्ति को जागरूक होना होगा और हमारे संस्कारों व माता-पिता की बताई बातों का अनुसरण करना चाहिए।

लगे नारे, हनुमान चालीसा का पाठ हुआ

फिल्म शुरू होने से पहले बेटियों ने थिएटर में खड़े होकर राष्ट्रगान में भाग लिया और भारत माता की जय के नारे लगाए, उससे पहले सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके जागरूकता के लिए एकजुट होने पर सभी ने जोर दिया। फिल्म शो के दौरान आयोजकों की ओर से बेटियां को निशुल्क पेय पदार्थ सहित वेफर नमकीन की व्यवस्था की गई। मातृशक्ति ने निशुल्क शो दिखाने की व्यवस्था के लिए भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित किया।