Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 210 -
होम ब्लॉग पेज 210

पाली के जवाई बांध में नहाने उतरा किसान डूबा, शव बरामद

तखतगढ़(पाली)। जोधपुर संभाग के सबसे बड़े पेयजल स्रोत पाली के जवाई बांध में नहाने उतरे अधेड़ उम्र के किसान के शव को रेस्क्यू कर पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने मगरमच्छ के निवाला बनने को सिरे से खारीज किया है। शव सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवायया गया है।

दरअसल, सुमेरपुर थाने के बीसलपुर मीणों की ढाणी निवासी 55 साल का सवाराम मीणा पुत्र भूराराम मीणा अपने परिचित हीराराम गरासिया के साथ जवाई बांध के डूब क्षेत्र में गया था। नहाने के लिए वह जवाई बांध में उतरा। कुछ मिनट बाद ही गायब हो गया।

उसके साथ गए हीराराम था। सवाराम नहाने उतरा था और वह कुछ दूरी पर था। कुछ देर बाद देखा तो सवाराम गायब मिला। उसे मगरमच्छ पानी में खींचकर ले जाने की आशंका जताई।सूचना पर सुमेरपुर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नाव के जरिए गोताखोर उसे ढूंढने जुटे रहे। आखिरकार शव को बरामद कर लिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम पहुंचीं

चमोली। हिंदी फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने उत्तराखंड के बद्रीनाथ पहुंच कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

मशहूर अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया ने शनिवार को अपनी नातिन के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन कर पूजा- अर्चना की। दर्शन के उपरांत उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यालय में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट कर भगवान बदरी विशाल के महात्म्य की पूरी जानकारी ली।

मंदिर समिति के अजेंद्र अजय ने उन्हें बद्रीनाथ केदारनाथ सहित चारों की सम्पूर्ण जानकारी दी। अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने डिम्पल कपाड़िया भगवान बदरी विशाल का प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली आदि मौजूद रहे।

भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया भाव विभोर हो गयीं। उन्होंने श्रद्धा पूर्वक इस देवभूमि के बारे में जाना । उन्होंने आम श्रद्धालु की तरह लाइन लग कर भगवान के दर्शन किए। वे सिर पर हैट पहने थीं। इसलिए लोग उन्हें पहचान न सके। पर स्थानीय लोगों को डिम्पल कपाड़िया की आस्था के धाम में सरलता, सादगी और भक्ति बहुत प्रभावित कर गई।

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी किरण अजीत पाल सिंह का निधन

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी किरण अजीत पाल सिंह(69) का शनिवार को यहां निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थीं। वह अपने पीछे पति और दो पुत्र छोड़ गई। किरण अजीत पाल सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को नई दिल्ली में किया जाएगा। वह हॉकी विश्व कप-1975 के विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे पद्मश्री और ओलम्पियन अजीत पाल की पत्नी थी।

खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अजीत पाल सिंह के साथ दुख साझा करते हुए कहा कि उनके जाने से खेल जगत को बहुत घाटा हुआ है। उन्होंने कहा कि अजीत पाल सिंह और उनकी पत्नी किरण अजीत पाल सिंह दोनों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य और देश का नाम रोशन किया है। हेयर ने अजीत पाल सिंह के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

अजीत पाल सिंह ने जहां हॉकी खेल में विश्व कप और ओलम्पिक खेल में भारत की कप्तानी की वहीं उनकी पत्नी किरण अजीत पाल सिंह ने बास्केटबाल में भारत का प्रतिनिधित्व किया। खेल जगत में वह चुनिंदा जोड़ियों में से एक थे जो भारत की तरफ से खेले। किरण अजीत पाल सिंह जो बास्केटबाल खेल में किरण ग्रेवाल के तौर पर जाने जाते थे, का पैतृक गांव ललतों कलां (लुधियाना) था। उनका जन्म नई दिल्ली में ही हुआ था और यहीं से ही पढ़ाई हासिल की और फिर बास्केटबाल खेला। अजीत पाल सिंह हॉकी के मक्का के तौर पर जाने जाते गांव संसारपुर के रहने वाले हैं। वह परिवार समेत लम्बे समय से नई दिल्ली में ही रह रहे थे।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा श्यामनगर में आयुर्वेद ओपीडी का शुभारंभ

जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा श्री जैन श्वेताम्बर संस्था सोडाला, श्यामनगर में शनिवार को आयुर्वेद ओपीडी का शुभारंभ किया गया। आयुर्वेद ओपीडी का उद्घाटन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो संजीव शर्मा ने किया।

यह ओपीडी प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेगी। ओपीडी में पाचन संबंधी, त्वचा संम्बन्धी, दमा, खांसी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा स्त्री रोगों आदि सभी प्रकार के रोगों का निःशुल्क निदान तथा आयुर्वेद चिकित्सा की जाएगी।

श्री जैन श्वेताम्बर संस्था सोडाला के अध्यक्ष कमल कुमार सचेती ने उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को आयुर्वेदीय चिकित्सा लाभ लेने के लिए आग्रह किया एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस सेवा संबंधित जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति एवं पूरी टीम का आयुर्वेद की निशुल्क ओपीडी शुरू करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उद्घाटन के बाद 20 से ज्यादा मरिजों ने आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ लिया।

इस अवसर पर संस्थान के कुलसचिव प्रो ए राममूर्ति, चिकित्सालय उपाधीक्षक प्रो राम किशोर जोशी, डॉ भरत पढ़ार एवं श्री जैन श्वेतांबर संस्था सोडाला के पदाधिकारी कमल कुमार सचेती, मिट्ठा लाल गोलेछा, विजय कुमार चोरडिया, सिद्धार्थ जैन, गौतम चंद चोरडिया, गौतम चंद लोढा, महेंद्र लोढा, नरेश कुमार बागरेचा, सुशील करनावट, नवीन कुमार दोशी मौजूद थे।

सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार के शासन में भ्रष्टाचार को लेकर अमित शाह को लिखा पत्र

जयपुर। राजस्थान में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार के शासन में भ्रष्टाचार को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र की एजेंसी से इस मामले में जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

डॉ. पूनियां ने शाह को पत्र में आग्रह किया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले चार-पांच सालों में राज्य में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित कर दिये हैं। कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के शासन में अधिकारी, मंत्री, पुलिस एवं निजी कंपनियों की मिलीभगत से राज्य की जनता की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।

उन्होंने पत्र में लिखा कि भ्रष्टाचार की इसी कड़ी में राज्य में भ्रष्टाचार का हाल-ए-बयां करने वाली ऐसी घटना गत 19 मई को जयपुर में हुई जहां सचिवालय से कुछ ही कदम दूर योजना भवन के बेसमेंट में एक अलमारी में 2.31 करोड़ से अधिक रुपये नकद एवं एक किलो सोने की सिल्ली मिली है।

डा पूनियां ने कहा कि यह घटना कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचारियों के बुलंद हौंसलों को बयान करती है कि अब सरकारी भवनों का ही इस्तेमाल काला धन एवं अपराध के सबूत छिपाने के लिए हो रहा है।

राज्य के मंत्री भी अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि राज्य सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करवाएगी एवं दोषियों को बचाने का प्रयास करेगी। पत्र के माध्यम से डा पूनियां ने शाह से निवेदन किया है कि इस मामले की जाँच केंद्र की एजेंसी को सौंपी जाए, जिससे कि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके एवं घटना में लिप्त दोषियों को सजा मिल सके।

राजस्थान में जी-पे का मतलब गहलोत-पे : गजेन्द्र सिंह शेखावत

योजना भवन में कैश-सोना मिलने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
लाडनूं (नागौर)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को सबसे भ्रष्टतम बताते हुए कहा कि आज राजस्थान में जी-पे जो है, वो गहलोत-पे बन गया है। इस सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की। सचिवालय के करीब योजना भवन में ढाई करोड़ नकद और एक किलो सोना मिलने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि निरंतर हम इस बात को कहते रहे हैं कि वर्तमान की गहलोत सरकार इस लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार है। इसकी भ्रष्टता के आक्षेप केवल भारतीय जनता पार्टी ने लगाए हों, ऐसा नहीं है। विपक्षी लोगों ने लगाए हों, ऐसा नहीं है।

पार्टी के पूर्व पीसीसी चीफ से लेकर वर्तमान में मंत्री पद पर बैठे लोगों से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक, एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की होड़ सी पार्टी में मची हुई है, लेकिन इस पर मोहर उससे लगती है कि भ्रष्टाचार से इतना सारा कालाधन एकत्रित किया गया है कि दो-चार-पांच करोड़ रुपए और कई किलो सोना जो है, वह कहां रखकर भूल गए हैं, अब इनको भी याद नहीं है।

शेखावत ने तंज कसा कि मुझे लगता है कि आजकल डिजिटल करेंसी की भाषा में जैसे गूगल पे को जी-पे के नाम से पुकारा जाता है, आज राजस्थान में जी-पे जो है, वह गहलोत-पे बन गया है। राजस्थान सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं।

शेखावत ने कहा कि पहला विषय तो यह जो लोगों के मन में संदेह पैदा करता है और जिसकी चर्चा बहुत तेजी के साथ में चल रही है कि शाम 4 बजे इस तरह का कैश बरामद होता है। रात को 11 बजे आकर आनन-फानन में डीजी और चीफ सेक्रेट्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। डीजी और चीफ सेक्रेट्री की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई और अधिकारी बात कर रहा होता है। जो विषय सीधा-सीधा पैसे से जुड़ा है, जहां इललीगल, अनऑथराइज्ड, अनडिफाइंड, अनक्लेम्ड मनी मिली हो, वहां न एंटी करप्शन ब्यूरो को बुलाया जाए, न इनकम टैक्स को बुलाया जाए, वहां पर इतनी बड़ी मात्रा में धन संपदा बरामद होने पर न ईडी को इन्फॉर्म किया जाए। यह अपने आप में कई तरह के संदेह पैदा करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं कि यह जितना डिस्क्लोज किया गया और जितना मिला है, उसमें भी बहुत बड़ा अंतर है।

जनता को स्मरण करा दिया मुगलिया शासन

जयपुर शहर के किशनपोल क्षेत्र में हिंदुओं की पलायन की घटना पर शेखावत ने कहा कि ऐसी परिस्थितियां राजस्थान में अनेक क्षेत्रों में हैं। पिछले साढ़े चार साल में जिस तरह से गहलोत सरकार ने तुष्टीकरण किया है। पूरे राज्य में जिस तरह से तुष्टीकरण हुआ है। इस तरह के तुष्टीकरण के उदाहरण आप सबके सामने रख सकता हूं। उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड से पहले जिस तरह से राजस्थान में दंगे हुए। जिस तरह से अपने वोटबैंक को बढ़ाने के लिए एक मजहब विशेष के लोगों को खुश करने का प्रयास किया गया। अपने वोटबैंक को बढ़ाने के लिए जिस तरह से मंदिरों को ढहाया गया।

मुझे लगता है कि एक बार मुगलिया औरंगजेब के शासन का स्मरण वापस राजस्थान की जनता ने किया है। शेखावत ने कहा कि यह केवल किशनपोल ही नहीं, इसके अतिरिक्त भी राजस्थान में कई जगहों पर बहुसंख्यक समाज इन आततायियों के लिए, आततातियों के डर से, इनके भय से, इनके दबाव से और जो दबाव वर्तमान सरकार के संरक्षण के चलते कर पा रहे हैं। पलायन को मजबूर हैं, लेकिन मैं कहूंगा चाहे कितना भी दमन कर लें, आखिर में आप कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

राजस्थान से कांग्रेस और इसकी सरकार को करेंगे विदा

शेखावत ने कहा कि इस भ्रष्‍टाचारी शासन से मुक्ति दिलाने के लिए, इस तुष्टीकरण वाली सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए, इस महिला, युवा, गरीब और किसान विरोधी सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए हम अनवरत संघर्ष करेंगे। सड़क पर संघर्ष करेंगे और बाद में हर बूथ पर संघर्ष करके हमेशा-हमेशा के लिए कांग्रेस की सरकार को और कांग्रेस पार्टी को राजस्‍थान से विदा करेंगे।

कर्नाटक का प्रभाव नहीं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कर्नाटक का विषय राजस्‍थान में कहीं किसी तरह प्रभावित करता है। नई रणनीति का विषय, भारतीय जनता पार्टी संगठन की ताकत के आधार पर, संगठन की शक्ति के आधार पर, कार्यकर्ताओं के दमखम पर और बूथ से लेकर राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष तक काम करने वाले कार्यकर्ताओं के निरंतर सक्रियता के आधार पर काम करती है और वही हमारी शक्ति का आधार और सेतु है।

जासूसी के दोषी 3 पाकिस्तानी एजेंटों को 7-7 साल के कठोर कारावास की सजा

जयपुर। जासूसी के आरोप में पकड़े गए तीन पाकिस्तानी एजेंटों को अदालत ने सात-सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

जयपुर महानगर प्रथम कोर्ट ने शनिवार को भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान हैंडलर को भेजने के आरोप में पकड़े गए आरोपी सद्दीक खान निवासी चंगाणियो की बस्ती थाना सम जैसलमेर एवं बरियाम खान और हाजी खान निवासी किशनगढ़ थाना रामगढ़ जिला जैसलमेर को ही सजा सुनाई।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इन्टेलीजेन्स एस सेंगाथिर ने बताया कि सीमावर्ती जिला जैसलमेर में रहकर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाओं का संकलन कर पाकिस्तान स्थित गुप्तचर एजेंसियों को उपलब्ध करवाने के आरोप में 2 फरवरी 2017 को सद्दीक खान एवं बरियाम खान को तथा 16 फरवरी को हाजी खान को गिरफ्तार किया गया था।

सेंगाथिर ने बताया कि दोनों प्रकरणों के तीनों आरोपियों के विरूद्ध अनुसंधान के बाद मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर प्रथम कोर्ट में इस्तगासा पेश किया गया। इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से लोक अभियोजक अधिकारी राजेश मीणा द्वारा पैरवी की गई।

कर्नाटक में सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण में पहुंचे 18 विपक्षी दलों के नेता

नई दिल्ली/बेंगलूरु। कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धरमैया तथा डीके शिवकुमार के नेतृत्व में गठित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आज 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। राज्यपाल थावरचंद गहलौत ने सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री पद की तथा डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही आठ विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के 18 दलों के कई नेता शामिल हुए। विपक्षी दलों के प्रमुख् नेताओं में पश्चित बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, सपा नेता अखिलेश, बसपा नेता मायावती शामिल नहीं हुए।

समारोह में शामिल प्रमुख नेताओं में जनता दल यू के नेता तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड मुक्ति के नेता तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्लाह तथा पार्टी के दो अन्य नेता, आईयूएमएल के सांसद अब्दुल समद समदानी तथा दो अन्य, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार तथा पार्टी के तीन अन्य नेता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टीके एनके प्रेमचंद्रन, वीसीके के डॉ टी थिरुमवलवम, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती तथा एक अन्य, तृणमूल कांग्रेस की कोकिला घोष दस्तीदार, अभिनेता कमल हसन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी शिव सेना से प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई मौजूद रहे।

गुजरात के भरूच में समुद्र के पानी में डूबने से एक परिवार के 6 लोगों की मौत

भरूच। गुजरात के भरूच जिले के वागरा क्षेत्र में समुद्र के पानी में डूब जाने से दो पुरुष और चार लड़कियों सहित छह लोगाें की मौत हो गई तथा अन्य दो लोगों को बचा लिया गया।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि वागरा तालुका के मुलेर गांव निवासी आठ लोग शुक्रवार की शाम गंधार गांव के निकट समूद्र किनारे घूमने और समुद्र देखने गए थे। इसी बीच, अचानक सभी समुद्र के पानी में डूब गए। देर रात आठ लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया गया। उनमें से छह लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई तथा दो किशोरियों को बचा लिया गया।

मृतकों की पहचान राजेशभाई छ गोहिल (37), आर्याबेन रा गोहील (02), योगेशभाई उर्फ दशरथभाई दि गोहिल (20), बलवंतभाई जा गोहिल की दो पुत्री तुलसीबेन (20) और रिंकलबेन (18), हेमंतभाई डाॅ मकवाणा की दो साल उम्र की पुत्री जानवीबेन के रूप में की गई है। अंकिताबेन (16) और किंजलबेन (14) को बचा लिया गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी थी।

IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से रौंद चेन्नई सुपरकिंग्स शान से प्लेआफ में

नई दिल्ली। महेन्द्र सिंह धाेनी की चतुर नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने शनिवार को यहां खेले गए अहम मुकाबले में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान दिल्ली को 77 रनों से रौंद कर प्लेआफ का टिकट हासिल किया।

रुतुराज गायकवाड (79) और डेवान कॉनवे (87) के बीच 141 रन की साझीदारी की मदद से सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 223 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ चेन्नई 17 अंकों के साथ अंकतालिका में गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है।

अरूण जेटली स्टेडियम की पिच के मिजाज का सही आकलन करते हुए धोनी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और चेन्नई ने पहले खेलकर 223 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया जिसके दवाब में दिल्ली की टीम बिखर गई। पृथ्वी शाॅ (5),फिल साल्ट (3) और रिले रौसौउ (0) के रूप में पहले तीन झटके दिल्ली को 26 रन के स्कोर पर ही लग चुके थे।

कप्तान डेविड वार्नर (86, 58 गेंद,सात चौके,पांच छक्के) ने एक छोर पर टिक कर दिलेरी से चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया मगर दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ देने को तैयार नहीं दिखा। यश धुल (13) और अक्षर पटेल (15) ने कुछ समय तक उनका साथ दिया मगर यह साथ छूटते ही दिल्ली ताश के महल की तरह भरभरा कर ढह गई।

चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि महीश ठीकशाना और मथीसा पथीराना ने दो दो विकेट अपनी झोली में डाले। रविन्द्र जडेजा और तुषार देशपांडे को एक एक विकेट मिला।

इससे पहले चेन्नई की सलामी जोड़ी ने संतुलित तरीके से बल्लेबाजी करते हुए अच्छी गेंदो का सम्मान किया जबकि ढीली गेंदों पर जम कर प्रहार किए। झुलसा देने वाली गर्मी के बीच दोनों बल्लेबाजों ने आठ रन प्रति ओवर के आसपास की गति के साथ स्कोरबोर्ड को चलाए रखा।

दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने इस साझीदारी को तोड़ने के लिए गेंदबाजी में तमाम बदलाव किए और आखिरकार पारी के 15वें ओवर में गायकवाड चेतन सकारिया की एक गेंद को मारने के प्रयास में डीप स्कावयर लेग पर खड़े रेली रोसौव को कैच थमा बैठे। रुतुराज ने 50 गेंद खेल कर तीन चौके और सात छक्के लगाए।

रुतुराज के बाद सिक्सर किंग शिवम दूबे ने क्रीज संभाली और आक्रामक बैटिंग का मुजाहिरा करते हुए तीन छक्के लगाये मगर नौ गेंद की संक्षिप्त पारी में वह खलील अहमद का शिकार बन कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद करिश्मायी कप्तान धोनी का आगमन विकेटों के बीच हुआ जिनका इस्तकबाल स्टेडियम पर मौजूद हजारों दर्शकों ने खड़े होकर किया।

उधर दिल्ली को एक सफलता डेविड कॉनवे के विकेट के तौर पर मिली जब एनरिच नोर्जे की धीमी गति से फेंकी गई गेंद को हिट करने के प्रयास में वह लांग आन पर कैच थमा बैठे। कॉनवे ने 52 गेंद खेलकर नौ चौके और तीन छक्के जड़े। बाद में जडेजा ने सात गेंदो पर तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 20 रन बना कर दर्शकों का मनोरंजन किया। धोनी पांच रन पर नाबाद लौटे।

प्लेआफ में जगह बनाने के लिहाज से चेन्नई के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। चेन्नई अगर पहले से ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली के खिलाफ बडी जीत हासिल कर लेती है तो वह अंकतालिका में गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर कब्जा कर सकती है।