Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 213 -
होम ब्लॉग पेज 213

माउंट आबू के घने जंगल की 300 मीटर गहरी खाई में मिला शव

माउंट आबू। राजस्थान में आबूरोड माउंट आबू मार्ग सात घूम से करीब आधा किलोमीटर ऊपर इमली मोड़ के समीप सडक़ से नीचे घने जंगलों के बीच करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में पुलिस ने वन्यजीवों की ओर से आधा खाई हुए एक व्यक्ति का शव बरामद किया।

थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी के अनुसार गत 12 मई को थाना बाकासर जिला बाड़मेर में 10 मई को एक व्यक्ति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिस पर गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के बाद उसकी लोकेशन आबूरोड माउंट आबू मार्ग के जंगल में आई।

थाना अधिकारी सूरजभान सिंह मय जाफ्ता मोबाइल से ट्रेसआऊट हुई लोकेशन के लिए रवाना होकर मांउट आबू पहुंचे। जहां गुमशुदा व्यक्ति की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस से इमदाद ली। जिस पर छीपाबेरी चौकी प्रभारी भवानी सिंह, रमेश कुमार, मनोज कुमार, दलपत सिंह, मोहन लाल आदि का जाफ्ता बाकासर पुलिस के जाफ्ते के साथ वन्यक्षेत्र में गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में जुट गया। कई दिन तक तलाश करने के बावजूद भी कहीं सुराग नहीं लगा।

मोबाइल पर संपर्क करने के बाद स्विच ऑफ आने से गुत्थी और उलझ गई। जिस पर पुलिस की ओर से नगरपालिका आपदा प्रबंधन दल के सदस्य पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, हरीश पांचाल, जीतू सोनी, अलकेश गोयर, साहिल कुमार व राजकुमार परमार, वनविभाग की टीम तथा स्काउट गाइड के साथ गुमशुदा व्यक्ति की तलाश की सघन अभियान गत मंगलवार से आरंभ किया।

कोई सुराग नहीं मिलने पर सिरोही से स्पेशल मोबाइल टीम प्रभारी साबिर खान, हैड कांस्टेबल टीकाराम एवं लालचंद आदि का जाप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचा। करीब तीन दिन की लंबी जदोजहद के उपरांत गुरुवार अपराहन में इमली मोड़ से नीचे तीन सौ मीटर से अधिक गहरी खाई में घने जंगलों के बीच एक व्यक्ति पड़ा होना देखा गया। नजदीक जाने पर देखा तो उसका आधा शरीर जंगली जानवरों की ओर से खाया जा चुका था।

गुमशुदा मृतक के पिता हरनेक राम देवासी निवासी हेमावास पुलिस थाना बाकासर ने मृतक की पहचान उनके पुत्र गोकलाराम (26) के रूप में शिनाख्त की। मृतक की उसी हालत में बड़ी मुश्किल से सडक़ पर लाया गया। जहां से आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस मृतक के परिजनों के साथ डेड बॉडी को लेकर उसके पैतृक गांव के लिए रवाना हो गई।

परिजनों ने संदेश व्यक्त किया कि मृतक गोकलाराम को किन्हीं व्यक्तियों की ओर से यहां लाकर उसकी हत्या कर गहरी खाई में फेंककर चले गए। बहरहाल पुलिस ने परिजनों की आशंका पर भी तफ्तीश आरंभ कर दी है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12th विज्ञान और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम जारी

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आज अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) -2023 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। अजमेर के संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक चौथीराम मीणा ने रात 8 बजे परिणामों की घोषणा की।

घोषित परिणाम के अनुसार वाणिज्य वर्ग का कुल परिणाम 96.60 प्रतिशत तथा विज्ञान वर्ग का कुल परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा। इन परिणामों में एक बार फिर बच्चियों ने बाजी मारते हुए बेहतर परिणाम दिया है। इस दौरान बोर्ड सचिव मेघना चौधरी भी उपस्थित रही। आज घोषित परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। 12वीं कला तथा 10वीं के परिणाम भी जल्द घोषित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पहले बोर्ड शिक्षा मंत्री के हाथों परिणाम घोषित कराने की तैयारी कर रहा था लेकिन आज नए प्रशासक सीआर मीणा के हाथों रात में परिणाम जारी कराए गए, जोकि चर्चा का विषय रहा।

कोटा में नाबालिग से रेप के दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास

कोटा। राजस्थान में कोटा की एक अदालत ने पीड़िता के पक्षद्रोही हो जाने के बावजूद उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को 20 साल के कठोर कारावास और 20 हजार रुपए के जुर्माने की सजा से गुरुवार को दंडित किया।

पोक्सो कोर्ट क्रम-4 में प्रस्तुत मामले के अनुसार वर्ष 2019 में 1 अक्टूबर को 17 वर्षीय छात्रा की मां की ओर से कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाएगी कि उनकी पुत्री घर से लापता है। उन्होंने उसे भगा ले जाने का संदेह व्यक्त करते हुए एक युवक विकास उर्फ बबलू (25) के लिप्त होने का आरोप लगाया।

पुलिस ने बाद में मामले की जांच कर किशोरी को बरामद कर दिया और जांच में यह सामने आया कि उसे निकाल उसे विकास उर्फ बबलू बहला-फुसलाकर पहले इंदौर (मध्य प्रदेश) ले गया और वहां से बाद में टोंक ले आया जहां उसके साथ उसने करीब डेढ़ माह तक दुष्कर्म किया। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया।

मामले की सुनवाई के दौरान नाबालिग और इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाली उसकी मां पक्षद्रोही हो गई और अपने आरोप से मुकर गए लेकिन न्यायालय में प्रस्तुत एफएसएल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर युवक विकास को दोषी मानते हुए उसे 20 साल के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया। साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी देने के आदेश के दिए।

प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।संसद के नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को मोदी से भेंट कर उनसे इस भवन के लोकार्पण करने का आग्रह किया था।

लोकसभा तथा राज्यसभा, दोनों सदनों ने 5 अगस्त 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा संसद के नए भवन का शिलान्यास किया गया। संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।

संसद का नवनिर्मित भवन जहां एक और भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करने का कार्य करेगा, वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में सदस्यों को अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से निष्पादित करने में भी सहायता मिलेगी।

संसद के वर्तमान भवन में लोकसभा में 550 जबकि राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 जबकि राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था की गई है। दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा चैम्बर में ही आयोजित होगा।

पाली के बलाना गांव में बाबा रामदेवजी मंदिर की प्रतिष्ठा 21 को

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बलाना गांव में बाबा रामदेवजी मंदिर की प्रतिष्ठा 21 मई को होगी। गणपति स्थापना से तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज हो गया। शुक्रवार को कलश यात्रा वरघोड़ा निकलेगा।

मेघवाल समाज बलाना के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर को फूलो से सजाया जा रहा है। 20 मई को हवन-पूजन, प्रसाद, मोबन पूजन, विशाल भजन संध्या होगी। 21 मई को तोरण पूजन, प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होगी। वही, महाप्रसादी का आयोजन रखा गया।

इस मौके पर ढालोप के पीर बालकनाथ महाराज, रामदेव मंदिर के पुजारी चमनदास महाराज सहित अन्य साधु संतों की निश्रा रहेगी। भजन संध्या में प्रकाश सोलंकी नेतरा प्रस्तुतियां देंगे।कोसेलाव के पंडित अर्जुन व्यास हवन करवाएगे।

इस मौके पर विधायक सुमेरपुर जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एआईसीसी सदस्य रंजु रामावत, पूर्व राज परिवार के सदस्य भरतसिंह राठौड़ बलाना, इन्द्रसिंह राठौड़, गुडिया होंगे। अध्यक्षता सरपंच शंभूरामजी मीणा करेंगे। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भजन संध्या में बोलियां लगाई जाएंगी।

जयपुर के सांगानेर में मुस्लिम छात्रावास भूमि आवंटन के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

जयपुर। जयपुर के सांगानेर में मुस्लिम छात्रावास को भूमि आवंटन के विरोध में गुरुवार को सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरा सांगानेर प्रताप नगर स्वेच्छा से संपूर्ण बंद रहा। भूमि आवंटन के विरोध में करीब 5000 की संख्या में हिंदू समाज ने पिंजरापोल गोशाला से आवासन मंडल कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला।

प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल ने हाल ही में प्रताप नगर सेक्टर-3 में एक हजार बच्चों के लिए मुस्लिम छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया है। इस आवंटन को रद्द करने के लिए सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति और हिन्दू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला।

सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया की ओर से निकाले गए मार्च को सांसद रामचरण बोहरा और विधायक अशाेक लाहोटी का भी समर्थन मिला। रविंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार ने इससे पहले यहां हज हाउस के लिए भूमि आंवटन की थी जिसका हमने विरोध किया था। उसके बाद उसका आवंटन रद्द किया गया था।

सांसद बोहरा ने कहा कि सरकार ने मुस्लिम छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया है। 99 प्रतिशत हिन्दू जनता के बीच में मुस्लिम छात्रावास की कोई आवश्यकता नहीं है। समिति के अशोक सिंह ने बताया कि इससे पहले 14 मई को सांगानेर प्रताप नगर स्थित सेक्टर-3 जोन-35 में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा मुस्लिम छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि का निशुल्क आवंटन किए जाने के विरोध में सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को कृष्णा गार्डन, सैक्टर-3 में बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य महाराज, बडा रामद्वारा रामदयाल महाराज, अर्जुन सिंह सिसोदिया सहित सांगानेर और प्रताप नगर के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। बैठक में हिन्दू समाज ने 18 मई को सांगानेर बन्द का आह्वान किया था। रविन्द्र शर्मा ने बताया कि की प्रताप नगर में किसी भी हालात में मुस्लिम छात्रावास नहीं रहेगा।

सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अर्जुन सिंह सिसोदिया ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल ने हाल ही में प्रताप नगर सेक्टर-3 में एक हजार बच्चों के लिए मुस्लिम छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया गया है। इस आवंटन को रद्द करने के लिए सभी हिन्दू समाज के करीब 1 हजार 1500 लोगों ने सेक्टर तीन की सभा में एक साथ इसका विरोध करने का आह्वान किया और कहा कि 99 प्रतिशत हिन्दू जनता के बीच में मुस्लिम छात्रावास की कोई आवश्यकता नहीं है।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ.कैलाश वर्मा, बार्ड 99 से पार्षद प्रतिनिधि ब्रमप्रकाश शर्मा सांगानेर से करन यादव समाजसेवी शंकर लाल बागड़ा, चेयरमैन शंकर लाल शर्मा, अशोक सिंह निलेश पुरोहित सहित आमजन के साथ सामाजिक संगठनों मौजूद थे।

नसीराबाद को केकड़ी जिले में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

नसीराबाद। भाजपा के नसीराबाद विधानसभा के सभी मंडलों ने नसीराबाद को केकड़ी जिले में शामिल नहीं करने, बिजली के बढ़े हुए फ्यूल सरचार्ज समाप्त करने, ग्रामीण व शहरी पेयजल व्यवस्था सुचारू करने, भ्रष्टाचार को समाप्त करने व कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर नसीराबाद उपखंड अधिकारी अंशुल अमेरिया को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि नसीराबाद विधानसभा के हर गांव की स्थिति बहुत ही दयनीय है। राजस्थान सरकार ने जनता को वादा किया था कि बिजली के दाम नहीं बढ़ाएंगे लेकिन 4 साल में 11 बार से ज्यादा बार बिजली के दाम बढ़ाकर जनता की हालत खस्ता कर दी। फ्यूल सरचार्ज 52 पैसे प्रति यूनिट जनता पर लगाया है। इस फ्यूल सरचार्ज से उपभोक्ताओं के बिलों में 300 सौ रूपए से 2000 रूपए तक का भार जनता पर आ पड़ा है।

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आम जनता पहले से ही परेशान है वहीं फ्यूल सरचार्ज के कारण उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं। दूसरी ओर भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं करने के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और राहत शिविरों के नाम पर विज्ञापन पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिसका भार भी जनता पर है।

ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा, छावनी परिषद वेरिड सदस्य सुशील गदिया, भाजपा नेता सतीश पारचे, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, बाबू मेहरा, अशोक वैष्णव, प्रकाश शर्मा, संजय मेहरा, अनिल वर्मा, नगर पालिका पार्षद सत्यनारायण शर्मा सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नसीराबाद उपखंड को अजमेर जिले में यथावत रखने की मांग

पीसीसी सचिव एवं पूर्व स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित विशिष्ट शासन सचिव राजस्व ग्रुप-1, राजस्व मंडल रजिस्ट्रार अजमेर व कलेक्टर अजमेर को पत्र लिखकर नसीराबाद उपखंड को नवगठित केकड़ी जिले में ना रखते हुए अजमेर जिले में यथावत रखने की मांग की है।

गुर्जर ने पत्र के माध्यम से बताया की प्रासंगिक अधिसूचना द्वारा नसीराबाद उपखंड को नवगठित जिले केकड़ी के अतिरिक्त कलेक्टर के क्षेत्र अधीन किया गया है जिस के संदर्भ में स्वयं उन्होंने मुख्यमंत्री से व्यक्ति से मिलकर नसीराबाद उपखंड को अजमेर जिले में यथावत रखने का निवेदन किया था जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था।

गुर्जर ने बताया कि नसीराबाद की अजमेर से दूरी मात्र 22 किलोमीटर है और केकड़ी की दूरी 62 किलोमीटर है और उक्त अधिसूचना जारी होने से नसीराबाद की आम जनता में भारी असंतोष व्याप्त है जिसके मद्देनजर आगामी आम चुनाव में जनप्रतिनिधियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अजमेर जिला प्रशासन एवं राजस्व मंडल द्वारा बिना जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर प्रस्ताव तैयार कर अधिसूचना जारी कर दी गई जो सरकार के लिए परेशानी बन रही है। गुर्जर ने उक्त अधिसूचना में से नसीराबाद उपखंड को पार्टी एवं जनहित में मुक्त करवाकर अजमेर जिले में यथावत रखने की मांग की है।

उत्तर पश्चिम रेलवे : चल टिकट निरीक्षक अजमेर मंडल श्रीकृष्ण शर्मा सम्मानित

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक अर्चना श्रीवास्तव ने चल टिकट निरीक्षकोें एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्रीकृष्ण शर्मा मुख्य टिकिट निरीक्षक अजमेर मण्डल ने अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण सजगता एवं तत्परता दिखाते हुए माह अगस्त 2022 में प्रशंसनीय व उल्लेखनीय कार्य करते हुए 468 बिना टिकिट यात्रियों को यात्रा करते पकड़ा एवं रेल राजस्व में 2,58,250 रूपए की आय अर्जित की। जो कि व्यक्तिगत रूप से माह अगस्त 2022 में बिना टिकिट यात्रियों को पकड़ने का एक कीर्तिमान है।

इसी प्रकार नाजु अरोरा चल टिकट निरीक्षक ने बीकानेर मण्डल में भी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण, सजगता, तत्परता एवं सर्तकता दिखाते हुए माह अप्रैल 2022 में मार्च 2023 तक 4810 बिना टिकिट यात्रियों को यात्रा करते पकड़ा एवं रेल राजस्व में 1541375 रूपए की आय अर्जित की। इसी के साथ नाजु अरोरा ने तत्परता दिखाते हुए टिकट चौकिंग के दौरान एक फर्जी टीटीई पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुएजीआरपी के सुपुर्द किया।

गौरव चल टिकट निरीक्षक जयपुर ने भी प्रशंसनीय व उल्लेखनीय कार्य करते हुए दिनांक 13.08.2022 को टिकट चेकिंग के दौरान भरतपुर स्टेशन गाड़ी संख्या 19665 से एक वृद्ध महिला को गाड़ी के नीचे से खींच कर उसकी जान बचाई। इसी प्रकार नरेन्द्र कुमार मीना, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हनुमानगढ द्वारा हनुमानगढ़ स्टेशन पर छोटे छोटे सजावटी पोधों की बागवानी कर स्टेशन की सुन्दरता बढ़ाने में लगे हैं जिसके लिए प्लास्टिक की खाली बोतले, केन आदि बेकार सामग्री का उपयोग किया जाता है। नरेन्द्र कुमार मीना के द्वारा स्वच्छता के प्रति किया गया कार्य उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय है।

इस गौरवान्वित उपलब्धि पर उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक अर्चना श्रीवास्तव ने उपरोक्त चारों कर्मचारियों को क्षेत्रिय रेलवे स्तर पर व्यक्तिगत 3,000 रुपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उन्हें जीवन में ऐसे हो कीर्तिमान कायम करने के लिए प्रेरित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जनता को महंगाई राहत कैम्पों के नाम पर आहत किया जा रहा है : देवनानी

भीलवाड़ा। राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जनता को महंगाई राहत कैम्पों के नाम पर मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें आहत उनकी कर रही है।

देवनानी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ सड़कों पर उतरते हुए शुक्रवार को भीलवाड़ा में उपखण्ड स्तर पर प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि पांच साल तक बिजली के बिल नहीं बढ़ायेंगे। 24 घंटे बिजली देंगे लेकिन हालात क्या है, आप सभी के सामने है। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में जनता से किये किए वादों पर खरी नहीं उतरी बल्कि उनके साथ विश्वासघात किया है।

देवनानी ने कहा कि फ्यूल एवं सरचार्ज के नाम पर इस सरकार ने लोगों से 4 हजार करोड़ रुपए लूटे है। साढे चार साल में 15 बार 12 से 52 पैसे तक सरचार्ज बढ़ाया गया है। 7 पैसे तो अडाणी कर भी वसूला गया लेकिन मामला हाईकोर्ट तक चला गया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में पूरी तरह कुशासन है।

उन्होंने कहा कि महंगाई राहत के नाम पर यह शिविर मजबूरी और आहत शिविर बनकर रह गए है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि जब सरकार ने 500 रुपए से 750 रुपए पेंशन के बढ़ाए तो कोई कैम्प नहीं लगाया और अब 750 से 1000 रुपए किए जा रहे है तो राहत शिविर में आने को मजबूर किया जा रहा है। यही हालात चिरंजीवी के है। 5 से 10 लाख रुपए किए गए तब रजिस्ट्रेशन नहीं किया लेकिन 10 से 25 लाख रुपए के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया है।

कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

भीलवाड़ा अजमेर हाइवे पर बैरां के नजदीक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि अलीनगर निवासी रूखसार बानो (23) अपने परिजन के साथ बाइक से भीलवाड़ा की ओर जा रही थी। इस दौरान बैरां के नजदीक एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रूखसार बानो गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे रायला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

अजमेर रेंज : नाबालिग से रेप के दोषी को 20 वर्ष का कारावास

अजमेर। राजस्थान में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अजमेर रेंज में पोक्सो मामलों त्वरित कार्यवाही एवं सजा दिलाने के लिए आवाज दो अभियान के तहत अजमेर रेंज के टोंक में नाबालिग से दुराचार के मामले में आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास से न्यायालय ने दण्डित किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना टोडारायसिंह ( टोंक ) से जुड़े पोक्सो प्रकरण के अभियुक्त मेहबूब खां (23) निवासी ग्राम भासू (टोडारायसिंह) को न्यायालय ने आज 20 साल के कठोर कारावास से दण्डित किया।

आईजी रूपिंदर सिंह ने बताया कि अजमेर रेंज में आवाज दो अभियान में त्वरित कार्यवाही के बाद 40 मामलों में कड़ी सजा आरोपी अभियुक्तों को दिलाई जा चुकी है। इनमें दो फांसी तथा 12 आजीवन कारावास भी शामिल हैं।