Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 214 -
होम ब्लॉग पेज 214

दनुष्का गुणतिलका पर यौन शोषण के चार में से तीन मामले हटाए गए

सिडनी। टी20 विश्व कप 2022 के दौरान एक महिला का कथित यौन शोषण करने के लिए श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणतिलका के खिलाफ दर्ज किए गए यौन उत्पीड़न के चार में से तीन मामले गुरुवार को हटा दिए गए।

गुणतिलका पर बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के आरोप में चार मामले दर्ज किए गए थे, जिसके कारण उन्हें सिडनी पुलिस ने पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप के दौरान टीम होटल से गिरफ्तार किया था। सरकारी वकील ने हालांकि सिडनी की एक अदालत में उन पर लगे चार में से तीन मामले वापस ले लिए।

पुलिस के मुताबिक श्रीलंकाई बल्लेबाज और पीड़ित महिला की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों सिडनी के रोज बे में महिला के घर आए, जहां गुणतिलका ने कथित तौर पर महिला का गला दबाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार लोक अभियोजन निदेशक के लिए अभियोजक ह्यूग बडिन ने अदालत को बताया कि एक आरोप प्रमाणित किया गया था, लेकिन सहमति के बिना यौन शोषण के शेष तीन मामलों को वापस ले लिया गया था।

डाउनिंग सेंटर की स्थानीय अदालत में दायर पुलिस फैक्ट शीट के अनुसार गुणतिलका पर लगा शेष आरोप यह है कि उसने जबरदस्ती यौन संबंध बनाने का अपराध किया है, जिसके दौरान उसने 20 से 30 सेकंड के लिए पीड़िता का गला भी दबाया था।

महिला के बयान के अनुसार गुणतिलका ने छह सेकंड के लिये महिला की सांस को रोक दिया और जब पीड़िता ने खिलाड़ी की कलाई पकड़कर उसका हाथ हटाने की कोशिश की तो उसने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पुलिस फैक्ट शीट के मुताबिक महिला की जान को खतरा महसूस हुआ और वह आरोपी से दूर नहीं भाग सकी।

गुणतिलका पिछले साल टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया गई श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। वह नामीबिया के खिलाफ एकमात्र मैच में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया। मांसपेशियों में चोट के कारण वह बाद में टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

धर्मशाला में सीआईडी ने IPL टिकट ब्लैक करते 4 लोगों को किया अरेस्ट

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के धर्मशाला में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टिकटों को ब्लैक करने के मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार है।

पुलिस ने बताया गया है कि बुधवार को आरोपी 1200 का टिकट 4500 रुपये में बेच रहे थे। आरोपी दूसरे राज्यों के रहने वाले है। सभी आरोपी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की लॉन्ड्री में काम करते है। सीआईडी ने जब इनका भंडाफोड़ किया तो आरोपियों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों की पहचान लॉन्ड्री में धोबी का काम कर रहा मोहम्मद मुश्ताक और उसका बेटा मोहम्मद हारुण निवासी बिजनौर, पहरवाला गांव (उत्तर प्रदेश), अरशद बागले निवासी महाराष्ट्र और सत्यम निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। आरोपियों से 1,000 और 1,200 रुपए मूल्य के 12 टिकट भी बरामद किए गए हैं। सीआईडी की मानें तो आरोपी 100 से अधिक टिकट ब्लैक में बेच चुके हैं।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि आरोपी एचपीसीए के कर्मचारी नहीं थे। एचपीसीए ने इनको लाउंड्री का काम ठेके पर दे रखा था। ठेका रद्द कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दौसा में ज्वैलर्स शॉप पर चोरी : अंतर्राज्यीय गिरोह की 3 महिलाओं समेत 5 अरेस्ट

दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में पुलिस ने ज्वैलर्स शॉप पर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह की तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि इन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जिनमें आरोपी सीता देवी दोहरे (46), सावित्री देवी दोहरे (50), राजरानी देवी दोहरे (49) थाना वकेवर जिला इटावा उत्तरप्रदेश, मनोज कुमार दोहरे (37) थाना औरैया उत्तरप्रदेश और अजय कुमार दोहरे (36) थाना अमरोहा जिला कानपुर उत्तरप्रदेश शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य घटना से एक दिन पहले रेकी कर अगले दिन शॉप पर पहुंचते और कुछ महिलाएं दुकानदार को बातों में उलझा कर रखती और बाकी इसी का फायदा उठाकर आभूषण चोरी कर कपड़ों में छुपा लेती। इसके बाद बिना कुछ लिए वहां से निकल दुकान के पास में खड़े पुरुष साथी के साथ कार से निकल जाते।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से गत 22 अप्रैल को तीन महिलाएं आभूषण देखने के बहाने 40 ग्राम के सोने के आभूषण चोरी कर ले गई थी।

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, शिवकुमार उप मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। कांग्रेस ने तमाम अटकलों को विराम देते हुए गुरुवार को अपने कद्दावर नेता सिद्धारमैया को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ कई घंटों के विचार-विमर्श के बाद पार्टी ने यह घोषणा की। सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा क्षेत्र से जीते हैं, जबकि शिवकुमार कनकपुरा सीट से जीते हैं।

कांग्रेस महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा किे कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यापक विचार-विमर्श के बाद फैसला किया है कि सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार इकलौते उप मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को होगा।

वेणुगोपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों का एक समूह भी शपथ लेगा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत का श्रेय दक्षिणी राज्य के दोनों नेताओं को देते हुए कहा कि दोनों नेता कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी संपत्ति हैं। कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। हम सर्वसम्मति में विश्वास करते हैं न कि तानाशाही में। मैं कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह चुनाव गरीब बनाम अमीर था।

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी कर्नाटक में पारदर्शी सरकार देने और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस बीच, खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि टीम कांग्रेस कर्नाटक के लोगों की प्रगति, कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान 6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों से किए गए वादे के मुताबिक पार्टी पांच गारंटी लागू करेगी। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटें जीतीं जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 65 सीटों पर सिमट कर रह गई।

मुंबई हमले की साजिश में शामिल आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यार्पण को मंजूरी

वाशिंगटन/मुंबई। अमरीका की एक अदालत ने मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले के आरोपी शिकागो के व्यवसायी तहव्वुर राणा की प्रत्यार्पण को मंजूरी दे दी है। फिलहाल राणा लॉस एंजेलिस के फेडरल जेल में बंद है।

यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफोर्निया की मजिस्ट्रेट जज जैकलीन चूलजियान ने 16 मई को 48 पेज के आदेश में कहा था कि न्यायालय ने अनुरोध के समर्थन और विरोध में प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की समीक्षा की है और उन पर एवं सुनवाई में प्रस्तुत तर्कों पर विचार किया है। न्यायाधीश ने कहा कि अदालत का निष्कर्ष है कि राणा उन अपराधों के लिए प्रत्यर्पण योग्य है जिसमें उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया है। आदेश बुधवार को जारी किया गया।

राणा को 2011 को मुंबई में हुए एक इस्लामी आतंकवादी समूह का समर्थन करने का दोषी ठहराया गया था, जिसमें करीब 166 लोग मारे गए थे। लेकिन उसे हमले की साजिश में मदद करने के लगे गंभीर आरोपों से मुक्त कर दिया गया। जिसके बाद, व्यवसायी को 2020 में भारत द्वारा प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद फिर से गिरफ्तार किया गया था। इसमें बताया गया कि राणा तब तक अमरीकी हिरासत में रहेगा, जब तक कि भारत के विदेश मंत्री उसके प्रत्यर्पण पर अंतिम निर्णय नहीं ले लेते।

इसके अलावा, नवंबर 2008 में एक समूह ने ट्रेन स्टेशन, होटल, कैफे और एक यहूदी केंद्र पर गोलीबारी और बम हमले किए थे, जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए थे। भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई निवासी राणा पर अपने बचपन के दोस्त डेविड कोलमैन हेडली के साथ पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की सहायता करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

पंद्रह साल बाद भारत को एक महत्वपूर्ण जीत मिली है। कैलिफोर्निया की अदालत ने राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। यह फैसला ऐसे मौके पर आया है, जब ठीक एक महीने बाद राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली राजकीय यात्रा पर अमरीका जाने वाले हैं।

चेन्नई में आईपीएल टिकटों की काला बाज़ारी का मामला अदालत पहुंचा

चेन्नई। चेन्नई के एक वकील ने बुधवार को आईपीएल टिकटों की बिक्री में अनियमितताओं को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सुपर किंग्स के घरेलू मैचों के टिकटों की काला बाजारी से जुड़े विवादों के बाद मामला चेन्नई शहर की सिविल कोर्ट के समक्ष रखा गया। अधिवक्ता अशोक चक्रवर्ती ने फेसबुक पर लिखा कि आज मैंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में टिकटों की बिक्री में अनियमितताओं से बढ़ने वाली काला बाज़ारी और संदिग्ध ऑनलाइन टिकट बिक्री को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स, बीसीसीआई और टीएनसीए पर मामला दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मैचों की टिकट उपलब्ध न होने के कारण सुपर किंग्स और उसके प्रबंधन को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। करीब 1,500 से दो हज़ार रूपए की कीमत वाले लोअर-स्टैंड टिकट कथित तौर पर आठ हज़ार रुपए में बेचे गए हैं। यह संभवतः सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है इसलिए टिकट कीमतों में इस तरह का उछाल देखा गया है।

इस मामले के दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले आईपीएल प्लेऑफ़ मैच के टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाने पर भी चर्चा की जाएगी। चक्रवर्ती ने कहा कि अगले हफ्ते चेन्नई में होने वाले प्लेऑफ़ और क्वालीफ़ायर के टिकटों की बिक्री पर अंतरिम रोक के लिए भी कोर्ट में याचिका दायर की है। चेन्नई का यह मैदान प्लेऑफ चरण के पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। उन मैचों के टिकट विशेष रूप से गुरुवार से आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ से प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने वाले पश्चिम बंगाल सरकार के आठ मई के आदेश पर गुरुवार को रोक लगा दी।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ राज्य सरकार के आदेश पर यह कहते हुए रोक लगा दी कि इस पर प्रतिबंध का पर्याप्त आधार नहीं है। पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा किफिल्म देश में हर जगह चल रही है। आप पूरे राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते।

शीर्ष अदालत ने तमिलनाडु सरकार को फिल्म के प्रदर्शन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाने और फिल्म देखने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सिनेमा हॉल को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया।

उच्चतम न्यायालय ने फिल्म निर्माता सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे का एक बयान भी दर्ज किया कि किसी भी विवाद को शांत करने के लिए 20 मई की शाम 5 बजे तक फिल्म में एक डिस्क्लेमर डाला जाएगा कि 32000 रूपांतरण के कोई प्रामाणिक आंकड़े नहीं हैं और फिल्म एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है।

पीठ ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखने का भी फैसला किया, ताकि यह तय किया जा सके कि क्या स्वीकार्य है या नहीं। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह गर्मी की छुट्टियों के बाद मद्रास और केरल उच्च न्यायालयों के फैसले से उत्पन्न याचिकाओं पर विचार करेगी। इन उच्च न्यायालयों ने उस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी थी।

रिजिजू को सौंपा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, मेघवाल को कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार में कानून मंत्री किरेन रिजिजू का विभाग बदलकर उन्हें पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया है जबकि संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।

राष्ट्रपति भवन की गुरुवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों के बीच कुछ विभागों के पुनर्आवंटन का निर्देश दिया है।

विज्ञप्ति के अनुसार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कार्यभार रिजिजू को सौंपा गया है, जबकि मेघवाल को रिजिजू के स्थान पर उनके मौजूदा विभागों के अलावा विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

एक विवाह ऐसा भी, ई-रिक्शा में सवार होकर जीवनसंगिनी को लेने पहुंचा शिक्षक दूल्हा

दरभंगा। बिहार के मिथिलांचल इलाके में इनदिनोंं विवाह का मौसम जोरों पर है। कीमती कार्ड, रंग-बिरंगे बड़े-बड़े पंडाल, गाजे-बाजे के बीच गाड़ियों का काफिला शादियों की पहचान बन गयी है। ऐसे में शिक्षक रवि श्रीवास्तव की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है। वजह है इस विवाह के माध्यम से बढ़ते प्रदूषण को रोकने के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम लोगों में जागरूकता, फिजूलखर्ची पर रोक और भारतीय संस्कृति को बचाने का दिया गया बड़ा सन्देश।

विवाह में ना तो बैंड बाजा ना ही गाड़ियों का काफिला। विवाह का निमंत्रण पत्र कार्ड की जगह श्रीमद्भगवदगीता में संदेश, सुपारी एवं जनेऊ देकर दिया गया। वहीं, बढ़ते प्रदूषण का संदेश देने के लिए दूल्हा ई रिक्शा में बैठ विवाह स्थल पहुंचा। ई-रिक्शा के ड्राइविंग सीट पर एक महिला बैठ न सिर्फ तस्वीर खिंचवाई बल्कि ई रिक्शा को महिला ने ही चला कर महिला सशक्तीकरण का परिचय भी दिया।

विवाह के रस्मों रिवाज के तुरंत बाद दूल्हा और दुल्हन ने पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए विवाह स्थल पर पेड़ भी लगाए। अनोखी बात यह भी है कि विलुप्त होती पुरानी पम्परा के अनुसार दुल्हन की विदाई डोली पर की गई जिसे देख हर कोइ हैरान था। बात इतने पर ही नहीं खत्म हुई वर- वधू के स्वागत के लिए आयोजित स्वागत समारोह में अतिथियों को रिटर्न गिफ्ट में वर-वधू ने सभी को फलदार पौधे दिए।

इस शादी में शरीक होने आए सभी अतिथि इसे देख न सिर्फ जमकर तारीफ़ कर रहे है बल्कि खुद भी अपने घर परिवार में इसी तरह कोई नए सन्देश के साथ शादी समारोह आयोजन करने की बात कह रहे है। वहीं, दुल्हन स्वाति भी अपने जीवन साथी रवि की सोच से न सिर्फ प्रभावित हुई बल्कि वे बेहद खुश भी है।

दरभंगा शहर के गंगासागर (रुदल गंज) मोहल्ला निवासी दूल्हा रवि श्रीवास्तव ने बताया कि करीब चार वर्ष पहले उसने ऐसी ही एक शादी देखी थी यहीं से मेरे मन में भी ऐसा करने का विचार आया। फिर मैंने अपनी शादी में प्रदूषण की विश्वव्यापी समस्या को कम करने और पर्यावरण को बचाने की पहल की है। दरभंगा जिले के सिमरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रवि का मानना है कि उनकी इस पहल से इस लोग भी प्रभावित होंगे तो पर्यावरण संरक्षण का बहुत बड़ा संदेश लोगों तक जाएगा एवं देश-दुनिया में भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा।

रवि ने आगे कहा कि बताया कि वे शिक्षक है ऐसे में उनकी यह जिम्मेवारी भी बनती है और अपने छात्रों को भी वे इसकी शिक्षा विद्यालय में दे। उन्हें ख़ुशी है कि उन्होंने अपनी शादी में जब यह किया तो सभी लोगो ने इसे खूब सराहा है। सब की जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दिया जाए नहीं तो सबकुछ लोगों के पास होने के बाद भी जीवन ही सुरक्षित नहीं होगा। शिक्षक ने अपने विद्यालय में भी एक बड़े भूभाग मे पेड़ पौधे लगाकर बगीचे में तब्दील कर दिया है।

जिले के अतरवेल सिमरी गांव निवासी दुल्हन स्वाति का कहना है कि उन्हें पहले से कुछ नहीं पता था लेकिन जब शादी में पर्यावरण संरक्षण के सन्देश की बात को देखते यह शादी हुई तो उन्हें भी ख़ुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि उनकी कोई इच्छा दबी नहीं बल्कि उन्हें अब अपने जीवनसाथी के इस कदम पर गर्व भी हो रहा है।

विवाह में शरीक होने मुजफ्फरपुर से आए अतिथि भरत रंजन ने बताया कि यह शादी उनके जीवन की सबसे यादगार शादी बनकर गई है। वे इस शादी से इतने प्रभावित हुए है कि अब अपने घर परिवार में भी ऐसा ही कुछ अलग सन्देश के साथ शादी समारोह का आयोजन करेंगे जो समाज को नई दिशा और सन्देश दे सके।

उन्होंने बताया की शादी के कार्ड कुछ माह या साल के बाद इधर- उधर हो जाता है लेकिन गीता के रूप में निमंत्रण कार्ड की सोच बहुत ही सराहनीय है। ऐसे में न सिर्फ गीता से अपना ज्ञान लोग बढ़ा सकते है बल्कि इसे सालों साल सुरक्षित भी रख सकते है और आनेवाले पीढ़ी इसे देख आनंदित होंगे।

महिला पुलिस कर्मी ने पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

संबलपुर। ओड़िशा में बरगढ़ जिले की एक महिला पुलिस कर्मचारी ने पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एसआई पदमपुर थाने में तैनात था और हाल ही में उसका तबादला अट्टाबीरा कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार एसआई पदमपुर में एक कनिष्ठ महिला कर्मचारी के घर गया और उसके परिवार से जान पहचान बढ़ा ली और एक दिन महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसका एक वीडियो शूट कर लिया। बाद में उसने महिला को इसे बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

जब महिला ने एसआई पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने न सिर्फ इनकार किया बल्कि शादी की जिद करने पर उसके माता-पिता और परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी।
महिला गत सात मई को जब अपने रिश्तेदार के घर छत्तीसगढ़ गई तो एसआई वहां पहुंचा तो उसके परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों ने विरोध किया और उसे छत्तीसगढ़ के स्थानीय पुलिस स्टेशन को सौंप दिया।

बाद में एसआई ने वहां भविष्य में ऐसा काम नहीं करने का समझौता किया। लेकिन वह फिर 16 मई को छत्तीसगढ़ पहुंचा और महिला को अपने साथ समय बिताने के लिए मजबूर करने लगा। महिला के नहीं मानने पर उसने उसकी पिटाई भी की। इसके बाद महिला अपने परिजनों के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से पदमपुर आकर थाने में एसआई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पदमपुर बिभूति भूषण बेहरा के एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।