Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 215 -
होम ब्लॉग पेज 215

मध्य नाइजीरिया के दो गांवों में हमला, 30 लोगों की मौत

अबुजा। नाइजीरियाई पुलिस ने पुष्टि की है कि देश के मध्य पठारी राज्य में दो गांवों में हाल में हुए घातक हमलों में 30 स्थानीय लोग मारे गए हैं।

पठार में पुलिस के प्रवक्ता अल्फ्रेड अलाबो ने एक बयान में कहा कि हमलों के सिलसिले में अब तक कम से कम पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगू स्थानीय सरकारी क्षेत्र के फंगजई और कुबत गांवों में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बंदूकधारियों ने सोमवार देर रात हमला करके इन लोगों की हत्या की।

उन्होंने कहा कि पुलिस अभी भी अन्य बंदूकधारियों की तलाश कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार देर रात पास के एक गांव से किसी ने पुलिस को फोन किया था और फंगजई और कुबत में हमले की जानकारी दी थी।

उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के मौके पर पहुंचने के बाद हमलावर चार मोटरसाइकिलें, एक मिनीवैन और अपनी नापाक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ अन्य वस्तुएं छोड़कर मौके से फरार हो गए।

सबगुरु राशिफल : 18 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 09.43 बजे बाद अमावस्या तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज आउटडोर गतिविधियां काफी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज पूरी तरह किसी काम के परिणाम आपके अनुसार मिल सकते हैं। आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

अजमेर की नवनियुक्त कलक्टर भारती दीक्षित ने खुद देखा शहर का हाल

अजमेर। नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बुधवार को ख्वाजा मोईनुद्वीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर व्यवस्थाओं का जायज लिया। अतिरिक्त कलक्टर भावना गर्ग भी उनके साथ रहीं।

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बुधवार को अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया। उन्होंने दरगाह में भी जियारत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्हें मुक्द्दस मोईनी ने जियारत करवाई। यहां उन्होंने धागा भी बांधा। अंजुमन मोईनिया फकरिया चिश्ति के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। दरगाह कमेटी के डिप्टी नाजिम शादाब ने उर्स के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

पांच दिन में आनासागर से हटेगी जलकुम्भी

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बुधवार को शहर में विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम ठेकेदार को पांच दिन में आनासागर से जलकुम्भी हटाने, नालों से जलकुम्भी आवक रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने आरएसआरडीसी को शुक्रवार तक एलीवेटेड रोड के नीचे सड़के सुधारने के भी निर्देश दिए।

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बुधवार को नगर निगम के सीईओ सुशील कुमार के साथ शहर में स्मार्ट सिटी, आरएसआरडीसी एवं अन्य विभागों के कामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी लेते हुए चल रहे कार्यो की समीक्षा भी की।

सर्वप्रथम जिला कलक्टर डॉ. दीक्षित ने एलिवेटेड रोड पर पुरानी आरपीएससी से होते हुए मार्टिंडलब्रिज एवं मार्टिंडलब्रिज से खाईलैण्ड तक का निरीक्षण किया। तत्पश्चात पुरानी चौपाटी से नाव में सवार होकर आनासागर झील एवं इसके चारों ओर बनी हुए पाथ वे का निरीक्षण झील की और से किया। आनासागर झील में हो रही जलकुम्भी को आगामी पांच दिवस में हटाने के लिए ठेकेदार को पाबन्द करने के निर्देश प्रदान किए गए। वहां से आनासागर के चारों ओर स्मार्ट सिटी के कार्य जैसे आनासागर सक्र्यूलर रोड का निरीक्षण करते हुए पुनः नसियां तक आए।

स्टेशन रोड से मार्टिंंण्डल ब्रिज का किया अवलोकन

कलक्टर डॉ. दीक्षित ने स्टेशन रोड से मार्टिंण्डल ब्रिज और मार्टिण्डल ब्रिज से पुरानी आरपीएससी तक एलिवेटेड रोड के नीचे की रोड का जायजा लिया। पीडी आरएसआरडीसी को शुक्रवार तक नीचे की रोड बनाने का कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा

निरीक्षण के पश्चात डॉ. दीक्षित ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में स्मार्ट सिटी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने एलिवेटेड रोड के टे्रफिक मैनेजमेन्ट के लिए गठित कमेटी से वार्ताकर उनके सुझाव जाने एवं उन्हें अपनी सम्पूर्ण रिपोर्ट आगामी 7 दिवस में देने के लिए निर्देशित किया। सुझावों में नसियां के निकट नाले पर आ रही पाइप लाइन को हटाने के विकल्प तलाशने के लिए अधिशासी अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कंकरीट के पिलर्स एवं लाइटों के बॉक्स जो कि रोड में यातायात को बाधित कर रहे है, उन्हें हटाने के लिए कहा गया।

राजस्थान के सीकर से पत्नी को लेने खंडवा गए दामाद की ससुराल में बेरहमी से हत्या

सीकर/खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के एक गांव में विजातीय विवाह के चलते एक दामाद की पीट पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में लड़के के ससुराल पक्ष के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि राजस्थान के सीकर निवासी युवक राजेन्द्र सैनी ने एक मुस्लिम युवती से शादी की थी, जो खंडवा जिले के सिंगोट की रहने वाली थी। वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा, तो उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट हुई, जिसकी शिकायत उसने पुलिस को की। पीड़ित ने अपने साले, ससुर और सास के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाया। इसके पश्चात उसकी दो दिन बाद मंगलवार को मृत्यु हो गई।

पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और उसका पोस्टमार्टम कराया। आज प्राथमिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे मृत्यु पूर्व चोटें होने की बात सामने आई है और उसकी जो मूल शिकायत है, उसके आधार पर हत्या का अपराध दर्ज़ कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी हो गई है, जिन्हें शीघ्र न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सिंगोट में दो साल पहले अमरीन नामक युवती से राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले युवक राजेन्द्र सैनी ने विधिवत कोर्ट मैरेज की थी। राजेन्द्र टाइल्स लगाने का कार्य करता था और यहाँ काम के सिलसिले में वर्ष 2021 में यहां आया था। तभी उसकी पहचान अमरीन से हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं।

इसके बाद दोनों राजस्थान गए और कोर्ट में जाकर शादी कर ली। इस दौरान अमरीन के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज़ कराई, जिस पर पुलिस ने जनवरी 2022 में लड़की से संपर्क किया, तो उसने अपनी मर्जी से राजेंद्र के साथ जाने और शादी करने की बात कही। इस तरह पुलिस केस का ख़ात्मा भी हो गया और दोनों जयपुर में साथ रहने लगे।

मृतक के परिजन रामकिशोर सैनी ने मीडिया को बताया कि राजेन्द्र सैनी की पत्नी के प्रसव के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद उसकी बीबी को उसके मायके वाले बहला फुसलाकर अपने घर लेकर चले गए।

राजेन्द्र जब अपनी बीबी को लेने गया, तो उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। हम लोगों को पुलिस वालों ने ही खबर की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले के सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों की संख्या और अधिक है।

IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने डाला पंजाब किंग्स के रंग में भंग

धर्मशाला। दिल्ली कैपिटल्स ने राइली रूसो (82 नाबाद) और पृथ्वी शॉ (54) के अर्द्धशतकों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को पंजाब किंग्स को 15 रन से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया। दिल्ली ने पंजाब के सामने 214 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पंजाब लायम लिविंगस्टन (48 गेंद, 94 रन) की जुझारू पारी के बावजूद 198 रन तक ही पहुंच सकी।

दक्षिण अफ्रीका के खब्बू बल्लेबाज रूसो ने 37 गेंद पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन की नाबाद पारी खेली। छह मैच बाद टीम में वापसी कर रहे शॉ ने भी इस सीजन का अपना पहला अर्द्धशतक जड़ा जिसकी मदद से दिल्ली 2023 में पहली बार 200 रन का आंकड़ा पार कर सकी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ज्यादातर समय जीत से दूर रही, हालांकि मैच के अंतिम तीन ओवर रोमांच और उत्साह से भरे रहे। पंजाब ने 18वें ओवर में तीन छक्के लगाकर 21 रन जोडे़, जबकि दिल्ली ने 19वें ओवर में दो विकेट लेकर मात्र पांच रन दिए। पंजाब को जब आखिरी ओवर में 33 रन की जरूरत थी तब इशांत शर्मा ने पहली गेंद डॉट डालने के बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर 10 रन दिए। लिविंगस्टन ने चौथी गेंद पर भी छक्का जड़ा और अंपायर ने उसे नो बॉल करार दे दिया। पंजाब को तीन गेंदों में सिर्फ 16 रन की जरूरत थी। इशांत ने हालांकि अपना संयम बनाए रखा और अगली दो गेंदों पर कोई रन दिए बिना तीसरी गेंद पर लिविंगस्टन को आउट कर दिया।

पंजाब 13 मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है और अपना आखिरी लीग मैच जीतने पर भी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कम हैं। दिल्ली के 13 मैचों में 10 अंक हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।

पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पिच शुरू से ही बल्लेबाजों के लिये मददगार साबित हुई। पहले दो ओवरों में पंजाब की ओर से कसी हुई गेंदबाजी के बाद डेविड वॉर्नर ने तीसरे ओवर में सैम करन को दो चौके जड़कर दिल्ली से दबाव हटाया। उन्होंने अगले ओवर में कागिसो रबाडा को दो छक्के भी जड़े और दिल्ली पावरप्ले में 65 रन बना सकी।

वॉर्नर ने 31 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 46 रन बनाते हुए शॉ के साथ 94 रन की साझेदारी की। वॉर्नर अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन शिखर धवन ने सैम करन की गेंद पर दर्शनीय कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।

वॉर्नर के आउट होने के बाद आतिशबाज़ी की जिम्मेदारी रूसो ने अपने कंधों पर ले ली। चौके के साथ खाता खोलने वाले रूसो ने शॉ के साथ दूसरे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। रूसो के आने के बाद शॉ की पारी धीमी पड़ गई, हालांकि वह 36 गेंदों में इस सीजन का अपना पहला अर्द्धशतक जड़ने में सफल रहे। शॉ इससे पहले छह मैचों में 7.83 की औसत से 47 रन ही बना सके थे, लेकिन यहां उन्होंने 38 गेंद पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 54 रन की पारी खेली।

वॉर्नर को आउट करने वाले करन ने पृथ्वी का भी विकेट चटकाया, हालांकि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रूसो दूसरे छोर पर बरकरार रहे। उन्होंने 25 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और अंतिम ओवरों में उन्हें फिल सॉल्ट का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने अंतिम 30 गेंदों पर 65 रन की विस्फोटक साझेदारी की। इस साझेदारी में सॉल्ट ने 14 गेंदें खेलकर 26 रन का योगदान दिया।

कप्तान शिखर ने आखिरी ओवर हरप्रीत बराड़ को सौंपकर दांव खेला, लेकिन उनका यह पैंतरा उल्टा पड़ गया। दिल्ली ने बराड़ के इस ओवर में 23 रन जोड़कर 213/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। बराड़ ने तीन ओवर में कुल 39 रन दिये, जबकि नेथन एलिस चार ओवर में 46 रन देकर पंजाब के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। करन ने चार ओवर में 36 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं।

पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत नहीं की और प्रभसिमरन सिंह ने पहला ओवर मेडेन खेल डाला। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर शिखर धवन के आउट होने से पंजाब की मुश्किलें और बढ़ गईं।

पहला झटका लगने के बाद अथर्व तायडे और प्रभसिमरन ने पंजाब की पारी को संबल दिया। प्रभसिमरन ने चौथे ओवर में इशांत शर्मा को तीन चौके जड़कर अपनी रनगति बदली जबकि पंजाब पावरप्ले में 47 रन बनाने में सफल रही। प्रभसिमरन और तायडे के बीच दूसरे विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी हुई जिसे अक्षर पटेल ने प्रभसिमरन (19 गेंद, 22 रन) का विकेट लेकर तोड़ा। प्रभसिमरन का विकेट गिरने से पंजाब की पारी धीमी पड़ गयी और वह 10 ओवर में 75 रन ही बना सकी।

पंजाब को जब 10 ओवर में 139 रन की जरूरत थी तब लिविंगस्टन ने संघर्ष शुरू किया। उन्होंने 11वें ओवर में मुकेश कुमार को एक छक्का लगाया, जबकि 12वें ओवर में तायडे ने अक्षर को दो चौके जड़े। तायडे के साथ हुई 78 रन की साझेदारी में लिविंगस्टन ने 28 गेंद पर 47 रन का योगदान दिया।

पंजाब को जब 30 गेंद पर 86 रन की जरूरत थी तब तायडे 42 गेंद पर 55 रन बनाकर रिटायर आउट हो गये। पंजाब ने अपने विस्फोटक बल्लेबाजों को क्रीज पर लाना चाहा लेकिन उसकी यह रणनीति काम न आयी। जितेश शर्मा बिना रन बनाये जबकि शाहरुख खान छह रन बनाकर आउट हो गए।

लगातार गिरते विकेटों के बीच लिविंगस्टन ने 17वें ओवर में खलील अहमद को दो छक्के जड़ते हुए 20 रन जोड़े। अगले ओवर में उन्हें सैम करन का भी साथ मिला और पंजाब इस ओवर में 21 रन जोड़ने में सफल रही।

पंजाब 18 ओवर पूरे होने के बाद जीत से सिर्फ 38 रन दूर थी। लिविंगस्टन की आतिशी पारी ने पंजाब के लिये जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन नॉर्खिया ने 19वें ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट करते हुए मात्र पांच रन दिए।

इस मैच के आखिरी ओवर में बेहद रोमांचक स्थिति पैदा हुई। लिविंगस्टन इशांत के ओवर की पहली गेंद को छू नहीं सके, लेकिन उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा। लिविंगस्टन ने चौथी गेंद पर भी छक्का जड़ा और इस ऊंची फुलटॉस को अंपायर ने नो बॉल करार दे दिया। इशांत को तीन गेंद पर 16 रन बचाने थे। उन्होंने लिविंगस्टन को पहली और दूसरी गेंद पर रन नहीं बनाने दिये। तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में लिविंगस्टन लॉन्ग ऑफ को कैच थमा बैठे।

लिविंगस्टन ने अपनी जुझारू पारी में 48 गेंद पर पांच चौके और नौ छक्के जड़े लेकिन किसी का साथ न मिलने के कारण उनकी पारी पंजाब के काम न आ सकी।

100 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम, समारोह में विद्यार्थियों के सम्मान

नसीराबाद। शहर की निजी शिक्षण संस्था सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल का कक्षा 10 (CBSE) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिस के उपलक्ष में विद्यालय की ओर से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल के मैनेजर सिद्धार्थ आनंद शर्मा ने बताया कि नसीराबाद में संचालित इस निजी विद्यालय ने कक्षा 10 का शत-प्रतिशत परिणाम दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए सम्मानित करना तथा भविष्य के लिए मार्गदर्शन करना था।

विद्यालय वर्तमान सत्र 2023-24 से सीबीएसई द्वारा कक्षा 11 के लिए विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों वर्गों के लिए मान्यता प्राप्त है। सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड में विद्यालय के विद्यार्थियों लक्षिता गुर्जर ने 87.6%, नीरज लखारा ने 81.6%, निशा पथरिया ने 78.4%, प्रदीप मीणा ने 75.2%, गिरीशा कंवर ने 73.6%, अभिनव गुर्जर ने 72.8%, आशीष कुमार जांगिड़ ने 71.6%, युवराज सिंह यादव ने 70%, कशिश मेहरा ने 68.4%, मोहम्मद मुस्तकीम ने 65.2%, तनीषा लखारा ने 64%, प्रियंका गुर्जर ने 64%, कृष्ण ने 63.6% परिणाम हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन संस्था अध्यक्ष संपत यादव एवं सचिव हिमांशु यादव के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्य अर्चना यादव एवं मैनेजर सिद्धार्थ आनंद शर्मा ने किया। विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत परिणाम के लिए विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र झा, राम सिंह सांखला, रोहित खंडेलवाल एवं शिक्षिका निधि मिश्र ने कड़ी मेहनत व अथक प्रयास किए जिसके कारण विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम दिया।

राजस्थान सरकार के विरुद्ध नसीराबाद भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद विधानसभा के सभी मंडलों के अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।

नसीराबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार मेहरा के अनुसार भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत के नेतृत्व में नसीराबाद विधानसभा भाजपा के सभी मंडलों के अध्यक्षों के तत्वावधान में सुबह 11 बजे नसीराबाद उपखंड कार्यालय पर बिजली की बढी दरों, गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने, प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

भारत विकास परिषद की नसीराबाद शाखा के अध्यक्ष ने जन्मदिन पर बांधे 61 पक्षी परिंडे

नसीराबाद। भारत विकास परिषद की नसीराबाद शाखा के अध्यक्ष रवि सोनी के जन्मदिन के अवसर पर 61 पक्षी परिंडे कस्बे के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में बांधे गए।

भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के अरुण जिंदल एवं दिलीप मित्तल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी परिषद के सदस्य एवं वर्तमान अध्यक्ष रवि सोनी के जन्मदिवस पर स्थानीय शाखा द्वारा नसीराबाद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर 61 पक्षी परिंदे बांधे गए।

परिषद के सदस्य रवि सोनी हर साल अपने जन्मदिन पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में परिंडे बांधते हैं जिससे भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके। शाखा सदस्यों ने इस मौके पर रवि सोनी ओपडना ओढाकर उनका मुंह मीठा कराया गया। उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

इसके बाद नगर पालिका चेयरमैन अनीता मित्तल के नेतृत्व में गांधी चौक स्थित नवल राम जी की बगीची, छोटा बगीचा (नेहरू उद्यान), सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान और फ्रामजी उद्यान में मिट्टी से बने पक्षी परिंडे बांधे गए। परिंदों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया जो प्रतिदिन सुबह सभी पक्षी परिंदों में जल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

नसीराबाद शाखा अध्यक्ष सोनी ने आमजन से अपील की है कि वह अपने अपने घरों की छतों पर पक्षी परिंडों की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे जीवो को पानी उपलब्ध हो सके।

नसीराबाद सदर थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा

होटल-ढाबों पर खड़ी स्लीपर बसों से चुराते थे सोना, चांदी व नकदी
नसीराबाद। सदर थाना पुलिस नसीराबाद ने होटल और ढाबों पर खड़ी स्लीपर बसों से सोने-चांदी एवं नकदी चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है और वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई 23 किलो चांदी एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि गत 27 अप्रैल 2023 को ओमप्रकाश पुत्र सुखराम सोनी ने पुलिस थाना नसीराबाद सदर में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की जोधपुर में न्यू सुकीर्ति ज्वेलर्स के नाम से वह सोना चांदी के जेवरात बनाने व बेचने का कार्य करता है।

व्यापार के लिए कोटा से संदीप अग्रवाल एवं बूंदी से आकाश द्वारा प्योर फाइन चांदी की डिमांड आने पर उसने अपनी दुकान के स्टाफ अमर सिंह के साथ डिलीवरी नोट नंबर 006/23-24 दिनांक 25 अप्रेल को कुल 23 किलो 612 ग्राम फाइन चांदी कोटा एवं बूंदी के उपरोक्त व्यापारियों को दिखाने एवं आपस में सही भाव सेट नहीं होने से अमर सिंह उपरोक्त चांदी अपने बैग में डाल कर पुनः स्लीपर कोच बस से जोधपुर लेकर आ रहा था।

26 अप्रैल की रात्रि करीब 2 बजे बस न्यू घूमर रेस्टोरेंट सरवाड़ केकड़ी बायपास मेन रोड पर रुकी तब अमर सिंह चांदी के बैग को अपनी सीट पर रखकर बाथरूम करने के लिए बस से नीचे उतरा। अमर सिंह बाथरूम करके फिर से बस में चढ़ा तो उक्त सीट पर से चांदी का बैग गायब था जिसकी इधर-उधर तलाश करने पर भी वह नहीं मिला।

रात्रि में ही अमर सिंह ने फोन के जरिए ओम प्रकाश को सूचना दी तथा सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। सदर थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। अजमेर जिले में हो रही चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) घनश्याम शर्मा एवं नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक पूनम भरगढ़ के सुपरविजन में नसीराबाद सदर थाना पुलिस थानाधिकारी महावीर मीणा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और चोरी हुई चांदी की तलाश प्रारंभ की गई।

वारदात के खुलासे हेतु गठित टीमों द्वारा घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी तथा स्लीपर बस के आने वाले रूट पर करीबन 150 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया तो जानकारी में आया कि एक सफेद कलर की बिना नंबरी वेन्यू कार स्लीपर बस का लगातार पीछा करती है। स्लीपर बस जैसे ही घटनास्थल न्यू घूमर होटल भटियानी चौराहे पर आकर रूकती है तब तो बिना नंबरी कार भी होटल के पास हाईवे किनारे रुक जाती है तथा स्लीपर बस में पहले से सवार दो व्यक्ति बस में से 23 किलोग्राम चांदी से भरा बैग निकाल लेते हैं।

वे पास में ही हाईवे किनारे खड़ी उक्त बिना नंबरी वैल्यू कार में सवार होकर तेजी से कोटा चौराहे की तरफ निकल कर कोटा चौराहे से दिलवाड़ा गांव की तरफ जाकर दिलवाड़ा पुलिया के नीचे से यू-टर्न लेकर बांदनवाड़ा की तरफ निकल जाते हैं।

गठित टीमों द्वारा लगभग 400 किलोमीटर (नसीराबाद से बांदनवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़, निंबाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, रतलाम) तक उक्त बिना नंबरी कार का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीछा किया और सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाली संदिग्ध कार एवं व्यक्तियों के हुलिए के आधार पर मध्यप्रदेश के रतलाम व धार में तलाश की जाकर आसूचना संकलन की गई।

जानकारी में आया कि तहसील मनावर जिला धार मध्य प्रदेश के आसपास के गांव के व्यक्ति इस प्रकार की वारदातें करते हैं जिस पर टीम लगातार 10 दिन तक सूचना संकलित कर मुखबिर एवं तकनीकी सहायता से तहसील मनावर जिला धार एमपी निवासी चार संदिग्ध व्यक्तियों को सूरत गुजरात से दस्तयाब किया जाकर गहनता से पूछताछ की।

आरोपियों द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया जिस पर गत 14 मई को चारों मुलजिम को गिरफ्तार किया और रिमांड प्राप्त किया गया। मुल्जिमों की निशानदेही से ग्राम उखल्दा पुलिस थाना मनावर जिला धार मध्य प्रदेश से चोरी हुई 23 किलोग्राम चांदी बरामद की गई। आरोपियों से अन्य मामलों में आरोपियों से पूछताछ जारी है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें असलम खान पुत्र अली खान सैफ अली खान पुत्र गुलजार चांद पुत्र इसराइल और सोहन उर्फ शेरू पुत्र पप्पू सिंह सभी मनावर जिला धार मध्य प्रदेश के निवासी है।

आरोपियों ने पूछताछ में गत 21 मार्च 2023 को सुबह के समय हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र से 6 किलोग्राम चांदी एवं नगदी तथा गत 26 अप्रैल 2023 को रात्रि के समय हनुमान नगर जिला भीलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र से 5 तोला सोने के आभूषण चुराना भी स्वीकार किया है।

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन में गठित की गई टीम में नसीराबाद सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद, उपनिरीक्षक गिरिराज, हेड कांस्टेबल श्रीराम, जतन चौधरी, कॉन्स्टेबल अर्जुनलाल, कांस्टेबल रवि, कांस्टेबल सुरेश, कॉन्स्टेबल विश्वास, कॉन्स्टेबल कालूराम, साइबर सेल अजमेर सउनि रणवीर सिंह, साइबर सेल अजमेर कॉन्स्टेबल अजीत सिंह, कॉन्स्टेबल राजकुमार और कॉन्स्टेबल आजाद शामिल थे।

पाली के पादरली में युवक का सिर काटकर दो सौ फीट दूर फेंका

पाली के पादरली में युवक का सिर काटकर दो सौ फीट दूर फेंका

तखतगढ़(पाली)। पाली जिले के तखतगढ़ कस्बे से 7 किमी दूर पादरली गांव के बस स्टेण्ड पर बुधवार शाम को 26 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक का सिर धड़ से अलग कर दो सौ फीट दूर फेंक दिया। वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया।

मृतक किशोरसिंह भोमिया राजपूत का शव देर शाम को मौके पर ही पड़ा है। मौका-ए-वारदात पर शव नहीं उठाने के लिए ग्रामीणों का विरोध जारी है। पुलिस उपाधीक्षक रतन देवासी व आहोर थाना प्रभारी गिरधर सिंह मौके पर मौजूद हैं। सूचना के बाद आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व कांग्रेसी नेता उमसिंह चांदराई भी मौके पर पहुंचे। देर शाम तक लोगों से समझाइश का प्रयास जारी रहा। फिलहाल हत्या के कारण सामने नहीं आया है।

तखतगढ़ पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, कार जब्त

तखतगढ़ पुलिस ने कस्बे से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पावटा चौराहे पर एक कार से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने बताया कि मुखबिर से इतला मिली कि जालोर जिले के पावटा से एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर एक व्यक्ति तखतगढ़ की तरफ आ रहा है।

सूचना पर प्रहराधिकारी रविन्द्रकुमार एवं हैड कांस्टेबल पदमाराम मय दल मौके पर भेजा। पुलिस ने कार को रूकवाई। बाद में कार चालक राजपुरा निवासी छ़तरसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत से पूछताछ कर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 24 बोतल बीयर एवं 48 पव्वे देशी शराब बरामद कर कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

भारी मात्रा में शराब होने की चर्चा

पुलिस ने जिस कार को रूकवाया। इसके पीछे की सीटों पर शराब के दर्जनों कर्टन होने की चर्चा रही। हालांकि थाना प्रभारी ने थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने बताया कि 24 बोतल बीयर एवं 48 पव्वे देशी शराब थी।

राजस्थान में पुलिस ने साइबर गैंग के दो और ठगों को किया अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने साइबर ठगी के दो और आरोपियों की गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं। जयपुर में रहते हुए चाय की थड़ी पर बैठकर बेरोजगार छात्रों को विश्वास में लेकर तीन हजार रुपये देकर पहले उनका विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते। बाद में उन खातों को साइबर ठगों को 13 हजार रुपए में बेच देते।

एमएन बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने गत पांच अप्रैल को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से एटीएम तैयार कर दिन में 10-12 लाख रुपए एटीएम से निकालने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 11.73 लाख रुपए जब्त किए थे। मामले में सीआईडी, जयपुर, भरतपुर और कोटा पुलिस द्वारा अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार इन अभियुक्तों के गिरोह पर नजर रखे हुए थी। डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश के मोनिटरिंग और एएसपी हरिराम कुमावत के सुपरविजन में आसूचना संकलन के दौरान टीम को आदित्य जांगिड़ (24) और उसके भाई रवि जांगिड़ (21) निवासी थाना खेड़ली जिला अलवर हाल जयपुर के बारे में सूचना मिली। सूचना पर इनके बारे में जानकारी हासिल की गई और उन पर निरंतर नजर रखी गई।

टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी आदित्य जांगिड़ अलवर में टेलीपरफारमेंस कंपनी में कस्टमर केयर पर करीब दो साल काम कर चुका है। फिलहाल जयपुर में जगतपुरा में कॉलेज के पास चाय की दुकान पर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कॉलेज के छात्रों से संपर्क कर उन्हें ट्रेडिंग के काम के बारे में बताता और काम के लिए प्रेरित कर मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप से संपर्क करता।

डीआईजी क्राइम डॉ राहुल प्रकाश ने बताया कि बैंक में छात्रों से खाता खुलवा अपने बैंक के सरगना असलम फौजी निवासी नगर से टेलीपरफारमेंस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का नियुक्ति प्रस्ताव पत्र फर्जी तरीके से बनवा उनसे बैंक में खाता खुलवा बैंक खाते के दस्तावेज, चेक बुक, एटीएम, एटीएम पिन आदि का लिफाफा प्राप्त कर धोखाधड़ी करने वाले ठगों को 13 हजार रुपए में बेच देता।

दोनों साइबर ठगों के पास से टीम ने नौ बैंक खातेदारों के खाते किट, सात अन्य बैंकों के चेक, 24 अन्य बैंक खातों का विवरण तथा अन्य जरूरी दस्तावेज और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।