Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 216 -
होम ब्लॉग पेज 216

उदयपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड : नगालैंड-मणिपुर की 4 युवतियों समेत 16 आरोपी अरेस्ट

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में फर्जी कॉल सेंटर पर अमरीकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर पुलिस ने नगालैंड-मणिपुर की चार युवतियों सहित 16 जालसाजों को गिरफ्तार कर 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल एवं अन्य उपकरण बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि एसएचओ संजीव स्वामी को डीएसटी टीम से सूचना मिली की ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस रोड स्थित होटल अन्नपूर्णा में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित है। सूचना पर होटल के दो कमरों को देखा तो कुछ युवक-युवतियां लेपटॉप पर काम करते हुए हेडफोन लगाकर किसी से अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे।

उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में पूछताछ की तो बताया गया कि ये कमरे रामसिंह उर्फ मामु निवासी धमसीन जिला जालौर के नाम से बुक करवाए गए है। राम सिंह ने ही हमे उदयपुर में इस होटल में अवैध कॉलसेन्टर चलाने के लिए लेकर आया है। जिसमे हम इंटरनेट कॉल के जरिये ठगी करने का काम करते है।

राम सिंह अपने सर्वर से अमरीकी नागरिकों के सिस्टम पर सन्दिग्ध एक्टिविटी का मेल भेज डरा कर ठगी की जाती है। इस घटना में आरोपी अमरीकी नागरिकों द्वारा की गई किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान शिकायत पर टारगेट को अपने सर्वर पर जोड़ उनको धोखा देते हैं। इनके कब्जे से 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल, 5 लेपटॉप, चार्जर व हैडफोन आदी मिले है।

इस मामले में मुगाई निवासी दिमापुर नगालैण्ड, चार्लटन निवासी सिलोंग, मेघालय, कशिश निवासी फरिदाबाद, हरियाणा, थानयेम उर्फ मार्टीन कोहिमा निवासी नगालैण्ड, वारेन उर्फ वरूण निवासी फरिदाबाद, हरियाणा, टोवीटो निवासी दिमापुर, नगालैण्ड, ऐश्वर्य बाथम निवासी इन्दौर, मध्यप्रदेश, जतिन आनन्द शर्मा निवासी पोंडी, डुगरी, उत्तराखण्ड हाल मुम्बई, प्रितेश चौहान निवासी राजकोट, अरूण यादव निवासी जिला फरिदाबाद हरियाणा, मोईनुल जुनैद अली निवासी जिला बोंगाईगांव असम, राहुल निवासी खासी मेघालय, खुशी रंधावा निवासी खासी, मेघालय, मुस्कान कौर निवासी खासी, मेघालय, विफ्रे नुखा उर्फ विप्स निवासी साउथ कोहिमा, नगालैण्ड और सीमा मेरी निवासी शिलोग, मेघालय को गिरफ्तार किया गया है।

अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर रंगारंग आयोजन

अजमेर। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 857वीं जयन्ती पर तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई।

समारोह के मुख्य अतिथि कोटा के महाराव एवं पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की राष्ट्र भक्ति एवं सम्पर्णभाव से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक देशवासी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के स्मारकों के जरिए उनके बलिदान व समर्पण भाव का आभास होता है। सम्राट पृथ्वीराज बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, धनु विद्या के साथ ही हर क्षेत्र में उन्हें पारंगता हासिल थी।

पूर्व सांसद औंकार सिंह लखावत ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान जीवन केे अंतिम समय तक भारत माता कीरक्षार्थ समर्पित रहे। पृथ्वीराज चौहान का संपूर्ण जीवन देश भक्ति, त्याग और बलिदान की भावना जाग्रत करता है। पृथ्वीराज चौहान देश की एकता, अखण्डता, समृद्धि के लिए अपने प्राणों को सरफरोश करने वाले उन सम्राटों में से जिनका इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों इतिहास अंकित है।

समारोह के इस अवसर पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सांसद कोष से स्मारक के विकास के लिए दीर्घा बनाने की घोषणा की।

समारोह में आए हुए अतिथियों ने सर्वप्रथम स्मारक दीर्घाओं का अवलोकन किया। चामुण्डा माता की पूजा कर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिभा पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर डींग भरतपुर के जितेन्द्र ब्रजवासी ने मयूर नृत्य व बृज होली नृत्य किया। अजमेर के सोहन लाल एंड ग्रुप कच्छी घोड़ी नृत्य, नगाडा वादन- नरेन्द्र नाथू सिंह पुष्कर, चरी व घूमर नृत्य राधा राव अजमेर, कालबेलिया नृत्य बनवारी लाल एंड ग्रुप पुष्कर व राजस्थानी गायन- लक्ष्मण मेड़ता रोड द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान को दी गई श्रृद्धांजलि के कुछ अंश को भी एलईडी के माध्यम से अतिथियों व दर्शकों को दिखाया एवं राजस्थान के राज्यपाल राज्यपाल कलराज मिश्र का प्राप्त संदेश का वचन किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंति के उपलक्ष्य में ायोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को समनित किया गया। रंगभरो प्रतियोगिता शहर स्तर पर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम साइना मोलपरिया, सर्वोनंद स्कूल, द्वितीय पवित्र शर्मा, वृंदावन स्कूल, तृतीय तनवी वैष्णव आदर्श विद्या निकेतनव वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सिद्धार्थ महात्मा गांधी वैशाली नगर, द्वितीय अर्थव शर्मा संत एन्सलम, तृतीय कीर्ति आसवानी, एचकेएच व सांत्वना पुरस्कार ईशान शर्मा, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल को सम्मानित किया।

गायन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम भविष्य, द्वितीय अप्रिता तृतीय स्थान देवदत्त जांगिड़ व सांत्वना पुरस्कार चन्द्रांश वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राज्यवर्धन सिंह, द्वितीय मनवीर सोनेरी, तृतीय स्थान पर वृदा राठी, व सात्वंना पुरस्कार तनिषा कुमावत प्रदान किया व स्कूल स्तर के विजेताओं को प्रमाण-पत्र विद्यालय में प्रदान किए जाएंगे। अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकी खेल अधिकारी विनित लोहिया को समारोह समिति ने खेल जगत में योगदान के लिए लाइफ टाईम अचीवमेंट का सम्मान प्रदान किया।

कार्यक्रम में 2022 में आयोजित आन लाईन स्वरचित अन्तर्राष्ट्रीय काव्य पाठ में प्रथत रहे विजेता नवीन कानूनगो जयपुर, द्वितीय कैलाश मैडेला शाहपुरा भीलवाडा, तृतीय अभिजीत त्रिपाठी अमेठी उत्तर प्रदेश व विशेष पुरस्कार के रूप में पार्थ शर्मा कोटा, गोविन्द प्रसाद अजमेर, तार राखेचा नेपाल को प्रमाण पत्र व नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया एवं सभी कवियों ने कविता पाठ भी किया। समारोह में स्वागत भाषण कंवल प्रकाश किशनानी ने किया। समारोह का संचालन दिलीप पारीक ने किया।

सबगुरु राशिफल : 17 मई बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास , कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 10.28 बजे बाद चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कामकाज में सफलता मिलेगी। आज आपको प्रतियोगिता में आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे। बेवजह किसी से विवाद परेशानी उत्पन्न कर सकते है। नवीन लोगों के साथ मित्रता होगी। नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगी। पिछले दिनों से चल रही लेन-देन की कोई बडी डील तय हो जाने की खुशी होगी। आज अगर आप किसी की गोपनीय बातें जान गए हो तो वे बातें किसी को भी न बताएं।

वृषभ :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किये जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

मिथुन :- आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा। खानपान का ध्यान रखें। समस्याओं का निराकरण होगा। व्यापार में प्रगति होगी। राजकाज से लाभ होगा। कार्य में सफलता प्राप्त होगी। रोजगार को लेकर चल रही बातचीत एक नाजुक दौर में है, धैर्य रखें, और बहुत सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं। जो चीज आपके लिए शौक भर थी, वह भी धनोपार्जन का मार्ग बन सकती है, लेकिन वहीं धन आने का कोई पुराना और भरोसेमंद जरिया धीरे-धीरे अपना ठिकाना बदल लेगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना पड सकता है। मित्रों व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजी व रोजगार में किया गया निवेश लाभप्रद रहेगा। कुछ लोगों के जीवन में नए अवसर आएंगे जिन्हें नजरअंदाज न करें अन्यथा बाद में आत्मग्लानि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। आज दूसरों की बातों को इधर से उधर करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है। परिजनों का सहयोग करना पडेगा। मन चलायमान रहेगा।

सिंह :- आज नौकरी और व्यापार में लाभ के संकेत हैं। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। सम्बन्धों के प्रति त्याग से ही मधुरता आयेगी। परिवार में माहौद सुखद रहेगा। मन परेशान रहेगा, परन्तु कोई गलत निर्णय नहीं हो पाएगा। किसी अच्छे व्यक्ति की सलाह प्राप्त होगी। समस्या का निराकरण होगा। घर परिवार में वैचारिक मतभेद कम होने से जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे। पहले की अपेक्षा आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। महिलाएं सन्तान के प्रति अति संवेदनशीलता न रखें।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद है। मित्रों एवं स्वजनों से भेंट होगी। बौद्धिक चर्चा में विवाद टालकर समाधानकारी व्यवहार ही करना होगा। नौकरी-पेशे वाले लोगों के लिए आज का दिन ऑफिस में दिन चुनौती भरा हो सकता है। काम का दबाव बढ़ने के साथ ही गलतियां हो सकती है। आपको काम की गुणवत्ता को बनाए रखना होगा। टीमवर्क के साथ काम आसानी से पूरा हो जाएगा। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होगी। आज शाम का वक्त बच्चों के साथ गुजारना बेहतर रहेगा।

तुला :- आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जायेगा। संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी। किसी कीमती वस्तु की खरीददारी हो सकती है। घरेलू समस्याओं का निराकरण होगा। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। आज आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं। आज का दिन बढ़िया रहेगा। मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी नये कार्य की शुरूआत हो सकती है।

वृश्चिक :- आज आप अपने नए काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं। काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा। आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी दिन ठीक है। उगाही के लिए अच्छा दिन है। मित्रों और परिवारजनों के साथ आनंद प्राप्त होगा। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फायदेमंद साबित होंगे।

धनु :- आज आप कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश में कामयाब होंगे। आज बड़ा लाभ होगा। दुष्ट जन हानि पहुंचा सकते हैं। दिन की शुरुआत में थोडा समय धर्म में दें। आज किसी असहाय की मदद जरूर करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें, अन्यथा उलझ सकते हैं। जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पडेगा। कठिन परिश्रम से लाभ होगा। स्वास्थ्य में हीनता रहेगी। स्वजनों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पायेगा। नौकरी में संभलकर रहें। साथियों का सहयोग कम मिलेगा। ननिहाल पक्ष की तरफ से चिंताजनक समाचार आएगा।

मकर :- आज आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। परिजनों के साथ होने वाली गलतफहमी से बचें। व्यर्थ में धन खर्च होगा। दिन सामान्य रहेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। बुद्धि के द्वारा कार्यों में सफलता मिलेगी। राजपक्ष से संतुष्टि होगी। मानसिक उचाट और दुविधा के कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे। रोमानी नजरिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी। जरुरत से ज्यादा जज्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है।

कुंभ :- आज आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है। क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं। रूके हुए कार्य में प्रगति होगी। व्यापार से लाभ होगा। नये मित्र बनेंगे। प्रसन्नता का समाचार मिलने का योग है। वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त होगा। आज आपको अपनी विशेषता के लिए खूब तारीफ मिलेगी। आपकी ऊंची बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं।

मीन :- आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है। दिनचर्या अच्छी रहेगी। धन का लाभ होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। प्रियजन से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आज आपके कामकाज में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हो सकती है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

कश्मीर में मौलवी फारूक की हत्या के 33 साल बाद दो आरोपी अरेस्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 33 वर्ष पहले मौलवी मोहम्मद फारूक की हत्या में शामिल दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। मौलवी फारूक की 21 मई 1990 को अज्ञात बंदूकधारियों ने श्रीनगर स्थित उनके आवास में हत्या कर दी थी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मौलवी फारूक की हत्या करने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जावेद अहमद भट उर्फ ​​अजमल खान और जहूर अहमद भट उर्फ ​​बिलाल करीब 33 साल से फरार थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने दोनों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दोनों को भगोड़ा अपराधी घोषित किया हुआ था।

अपराध जांच विभाग के विशेष पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए बताया कि मामले में आरोपी हिज्बुल के पांच लोगों के समूह कमांडर अब्दुल्ला बांगरू और उसके सहयोगी रहमान शिगन दोनों मुठभेड़ में मारे गए थे। स्वैन ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि अयूब डार इस मामले में गिरफ्तार एकमात्र व्यक्ति था जिसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और जबकि अफजल और बिलाल फरार चल रहे थे।

उन्होंने कहा कि दोनों अंडर ग्राउंड (भूमिगत) हो गए थे और इन वर्षों के दौरान दोनों नेपाल और पाकिस्तान सहित कई अन्य जगहों पर छिपे हुए थे। दोनों कुछ साल पहले कश्मीर वापस लौटे थे। उन्होंने बताया कि वे पुलिस से बचने के लिए लगातार नाम और अपना स्थान बदलते रहते थे। डीजीपी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पूछताछ के लिए सौंप दिया गया है।

गौरतलब है कि नरमपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूक के पिता मौलवी मोहम्मद फारूक की 21 मई 1990 को हथियारबंद लोगों ने उनके निगीन आवास में घुसकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि मौलवी फारूक की हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने उन पर शांतिप्रिय और भारतीय एजेंट होने का आरोप लगाते हुए हत्या कर दी थी।

मौलवी फारूक की हत्या के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के नगीन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया। इसके बाद सरकार ने 11 जून 1990 को जांच सीबीआई को सौंप दी गई। पुलिस ने एक बयान में बताया कि मीरवाइज की हत्या से पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के सभी पांचों आतंकवादी 1990 में हथियारों के प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान गए थे।

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में वापस आने पर अब्दुल्ला बांगरू को अप्रैल 1990 में पाकिस्तान में अपने आईएसआई आकाओं से मीरवाइज की हत्या करने के निर्देश मिले थे। उन्होंने बताया कि कई वर्षों तक चली जांच के दौरान यह पता चला कि तत्कालीन हिजबुल्ला कमांडर अब्दुल्ला बांगरू के निर्देश पर जहूर भट ने मौलवी फारूक को गोली मारी थी जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रहा था।

अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट में 9 लोगों की मौत, कई घायल

कोलकाता/एगरा। बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में मंगलवार को एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना की खुफिया जांच का आदेश जारी किया है।

बनर्जी ने घटना के तुरंत बाद राज्य सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन में मृतकों के परिजनों को 2.5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कारखाना अवैध है और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा, भले ही वे पड़ोसी राज्य ओडिशा ही भाग जाएं।

उन्होंने कहा कि इस अवैध फायर-पटाखा कारखाना की जानकारी नहीं रखने के लिए स्थानीय थाने के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय पार्टी विधायक मानस भुइंया और तरुण कुमार मैती को स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच करने के खिलाफ नहीं है और कहा कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वह भाजपा नियंत्रित पंचायत के अंतर्गत आता है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि दीपावाली के दौरान गिरफ्तार किए गए कारखाने के मालिक की जमानत कैसे मंजूर हुई।

पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से अब तक 9लाशें बरामद हुई हैं। घायलों को एगरा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट इतना भीषण था कि कारखाना पूरी तरह से ढह गया और शव चारों ओर बिखरे पड़े हुए थे।

इस बीच, विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया कि एगरा के सहारा गांव में स्थानीय” क्षेत्रीय टोला-मूल पार्टी के नेता कृष्णपद बाग (उर्फ भानु) के घर पर भीषण विस्फोट। मुझे जमीनी स्तर से खबर प्राप्त हो रही है कि हताहतों की संख्या बहुत ज्यादा है। तत्काल केंद्रीय बलों को तैनात किया जाना चाहिए क्योंकि पुलिस शवों को गलत रूप से स्थानांतरित कर रही है।

अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी को लिखा कि सबूतों से छेड़छाड़ होने से पहले इसकी जांच को जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए।

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की बढ़कर संख्या 21

चेन्नई। तमिलनाडु में दो त्रासदी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 21 हो गई। सूत्रों ने बताया कि ये घटनाएं विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम में एक्कियारकुप्पम मछली पकड़ने की बस्ती और चेंगलपट्टू जिले के मदुरंतकम के पास पेरुनकरनई गांव में हुईं। मरक्कनम में कुल 14 लोगों की मौत हुई थी, जबकि चेंगलपट्टू त्रासदी में पांच लोगों की मौत हुई थी।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि चेंगलपट्टू में शराब पीने वाले दो और लोगों की चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल में मंगलवार शाम मौत हो गई। मृतकों की पहचान जम्बू और शंकर के रूप में हुई, दोनों पेरुनकनरानी गांव के रहने वाले थे। इसके साथ ही चेंगलपट्टू त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। कल शाम से अब तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें से पांच लोगों ने मरक्कनम और मुंडियमबक्कम के विल्लुपुरम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो लोगों ने ने चेंगलपट्टू अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 14 से बढ़कर 21 हो गई।

सूत्रों ने कहा कि मरक्कनम घटना में प्रभावित 35 अन्य का विल्लुपुरम अस्पताल में, तीन का पुडुचेरी के जिपमेर में और एक का पुडुचेरी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पांच अन्य का इलाज चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल में चल रहा था। इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दर्ज करने और घटना के संबंध में की गई कार्रवाई का निर्देश दिया।

मेथनॉल के सेवन से हुई मौतें : तोंगहट

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सी सिलेंद्र बाबू तोंगहट ने कहा कि विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में शराब की दोहरी त्रासदी में 21 लोगों की मौत मेथेनॉल का सेवन करने के कारण हुई है।
तोंगहट ने एक बयान में प्रयोगशाला की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि औद्योगिक उपयोग के लिए मेथनॉल का सेवन पीड़ितों द्वारा किया गया था, जिससे ये मौतें हुईं। यह अवैध शराब नहीं थी।

उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं में मेथनॉल एक ही स्रोत था। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ितों द्वारा खाए गए पदार्थ के रासायनिक विश्लेषण से पुष्टि हुई कि यह मेथनॉल था।

डीजीपी ने राज्य में अवैध शराब के खात्मे के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों पर कहा कि 2022 में ताड़ी विक्रेताओं के खिलाफ 1,40,649 मामले दर्ज किए गए थे और 1,39,697 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और 37,217 लीटर अवैध शराब बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया। इस वर्ष अब तक 55,474 प्रकरण दर्ज कर 55,173 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 2,55,078 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया है।

अजमेर में लड़की की दिन दहाड़े चाकुओं से गोद कर की हत्या

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में अलवरगेट थानाक्षेत्र के राजासाईकल चौराहे से मदार की ओर के रास्ते पर मंगलवार को दिन दहाड़े एक लड़की की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस जगह दिन दहाड़े हत्या की गई उसके नजदीक ही नाका मदार पुलिस चौकी भी है लेकिन हमलावर अपना काम कर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार लड़की जहां खड़ी थी, वही पर दुपहिया वाहन पर आए हमलावर ने ताबड़तोड़ चाकू मार उसे गम्भीर घायल कर दिया जिससे खून बहने लगा।

पिंटू नामक एक युवक ने हिम्मत कर खून से लथपथ लड़की को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका धोलाभाटा निवासी कीर्ति बताई जा रही है। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ipl 2023 : मुबंई इंडियंस को हरा कर लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेआफ की दौड़ में बरकरार

लखनऊ। कठिन पिच पर मार्कस स्टोइनिस (89 नाबाद) और कृणाल पांड्या (49 रिटायर्ड हर्ट) की उम्दा बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की संयमपूर्ण प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के राेमांचक मुकाबले में मुबंई इंडियंस को पांच रन से हरा कर खुद को प्लेआफ की दौड़ में बनाए रखा।

इकाना स्टेडियम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट पर 177 रन बनाए जिसके जवाब में मुबंई इंडियंस निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। इस मैच में जीत के साथ लखनऊ 15 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गयी है जबकि मुबंई 14 अंकाें के साथ चौथे स्थान पर है। लखनऊ का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।

लखनऊ की जीत में स्टोइनिस और पांड्या की उम्दा 82 रन की पार्टनरशिप के योगदान के बाद रवि बिश्नोई (26 पर दो विकेट) और यश ठाकुर (40 रन पर दो विकेट) के अलावा अंतिम दो ओवरों में मोहसिन खान(26 रन पर एक विकेट) की भूमिका अहम रही जिसके चलते अच्छी शुरूआत करने के बावजूद मुबंई की टीम जीत से महज पांच कदम दूर रह गई।

178 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुबंई की सलामी जोडी इशान किशन (59) और रोहत शर्मा (37) ने पहले विकेट के लिये 90 रन आसानी से जोड लिये थे मगर बीच के ओवर में सुपर डुपर सूर्य कुमार यादव (7) और नेहाल बढेरा (16) रनो की रफ्तार को बढाने के चक्कर में सस्ते में अपने विकेट गंवा बैठे।

हालांकि बाद में टिम डेविड (32 रन ,19 गेंद) ने तीन छक्के लगा कर मुबंई की संभावनाओं को बल दिया मगर मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुये मुबंई की जीत की हसरत को विराम लगा दिया और लखनऊ को एक बार फिर मुस्कराने का मौका दे दिया।

इससे पहले इकाना स्टेडियम पर टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ को पारी के तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा (5) और प्रेरक माकंड (0) के रूप में एक के बाद एक दो झटके लगे। दोनो जेसन बेहरेनडॉर्फ का शिकार बने। बाद में क्रीज पर उतरे कृणाल ने हाथ खोले ही थे कि दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक (16) को अनुभवी पीयूष चावला को विकेट से पीछे आउट कराया। तीन विकेट मात्र 35 रन पर गंवाने के बावजूद कृणाल ने नये बल्लेबाज स्टोइनिस के साथ रक्षात्मक रवैया छोड़ कर आक्रमक शैली अपनाई।

दोनों बल्लेबाजों ने हर ढीली गेंद पर प्रहार किए और अपना विकेट बचा कर रखा, नतीजन लखनऊ का स्कोरबोर्ड चल निकला। इस बीच पारी के 16वें ओवर में पांड्या मांसपेशियों के खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए। उन्होने अपनी 49 रन की पारी में 42 गेंद खेली और एक चौका और एक छक्का लगाया।

दूसरे छोर पर स्टोइनिस का आक्रमक अंदाज तूफान में तब्दील हो गया और उन्होंने मैदान के चारों ओर चौकों छक्कों की बारिश कर दी। उन्होंने निकोलस पूरन (आठ नाबाद) के साथ आखिरी के चार ओवरों में अपनी टीम के लिए 60 रन जोड़े। स्टोइनिस की अदभुद पारी में चार चौके और आठ छक्के लगे। उन्होने अपनी बल्लेबाजी से यह भी दर्शा दिया कि लो स्कोरिंग मैच के लिए बदनाम इकाना की पिच में कोई खोट नहीं है।

भारत विकास परिषद् अजयमेरू शाखा के समर कैम्प का शुभारंभ

अजमेर। भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा द्वारा 15 मई को समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया कि 15 मई से 31 मई तक समर कैम्प का आयोजन सैंट्रल एकेडमी स्कूल के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। समर कैम्प में प्रत्येक सप्ताह बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

समर कैम्प प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि समर कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक व जिला समन्वयक सुरेश गाबा द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर समर कैम्प में अपनी सेवाएं दे रहे सभी प्रशिक्षकों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।

जिलाध्यक्ष दिलीप पारीक ने समर कैम्प कि उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सर्वागिण विकास होता है। बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। भारत विकास परिषद द्वारा समाज में सेवा व संस्कार के प्रक्लप के आयोजन द्वारा बच्चों कि प्रतिभा तराशने का अवसर प्रदान किया जाता है।

शाखा अध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि सभी कोर्स कि फिस बहुत ही न्यूनतम रखी गई है। जिससे अधिक से अधिक बच्चे इस मे भाग ले सकें। शाखा सचिव ब्रजेश माथुर ने बताया कि समर कैंप में प्रथम दिन 150 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिन्होंने 12 प्रकार की विभिन्न कोर्स में 15 दिन तक प्रतिदिन सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वित्त सचिव रमेश चन्द सैन ने बताया कि स्पोकेन इंग्लिश हेतु जितेन्द्र विजयवर्गीय, ड्राइंग व आर्ट हेतु संजय सेठी, एबेकस हेतु रिया मुंदड़ा, डांस हेतु निकिता जैन, स्केटिंग हेतु महेंद्र मण्डार, म्युजिक हेतु संजय अजमेरी व कम्प्यूटर हेतु पंकज गर्ग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रांतीय सह-संयोजिका महीला जागरूकता डाक्टर नेहा भाटी ने बताया कि समर कैम्प में समर कैम्प में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के वाईस प्रिंसिपल आलोक सर द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रश्मि गोक्टे व फातिमा अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाखा के पंकज गर्ग, कमलेश जैन, गौरव शर्मा, मोहित जोशी, राजवीर सिंह रावत सहित शाखा सदस्य उपस्थित रहे।

टीटीई मयंक कुमार की सतर्कता से फर्जी टीटीई को पकड़ा

अजमेर। टीटीई की सतर्कता से फर्जी टीटीई को पकड़ा गया है। अजमेर मण्डल पर सीटीआई के पद पर कार्यरत मयंक कुमार ने योग नागरी ऋषकेश–अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस में ड्यूटी के दौरान सतर्कता का परिचय देते हुए एक फर्जी टीटीई को पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया।

घटना के अनुसार 13/14 मई की रात मयंक कुमार ने ट्रेन सं.19032 योग नागरी ऋषकेश–अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस में दिल्ली से निकलने के बाद टिकट चेकिंग का कार्य शुरू किया, इस दौरान सेकंड एसी के ए-1 कोच चेकिंग के दौरान उनकी नजर कोच के कॉरिडोर मे अटेंडेंट सीट पर पड़ी, जिस पर एक यात्री लेटा हुआ था। मयंक कुमार उससे उसका यात्रा टिकट दिखाने को कहा तो उसने मुझे कहा कि वह डिप्टी सीटीआई है।

ड़ी और उससे जानकारी लेनी शुरू की तो उन्हें थोड़ा संदेह हुआ और उस व्यक्ति के आचरण में संदिग्धता नजर आने लगी। मयंक कुमार ने जब उससे उसका पहचान पत्र मांगा तो उस पर लगी हुई फोटो देखकर संदेह और बढ़ गया। मयंक कुमार ने जब उससे उसका पीएफ अकाउंट नंबर पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया फिर जब उसकी जन्म तिथि पूछी तो वो बिल्कुल अलग ही थी, जो कि कार्ड पर प्रिंटेड थी।

उससे जोर देकर असलियत बताने को कहा तो उसने स्वयं को ट्रैकमैन बताया। जब ट्रैकमैन होने की जानकारी मांगी तो फिर उसने कहा कि वह पहले कभी ट्रैकमैन रहा है। इससे मयंक कुमार को यह विश्वास हो गया की मामला संदिग्ध है क्योंकि वह व्यक्ति बार बार अपनी असलियत छुपा रहा था। उसके पास कोई भी यात्रा टिकट भी नहीं था।

उससे अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट्स मांगे गए और जांच की गई तो उसके बैग से किसी अन्य टीटीई से संबधित डाक्यूमेन्ट प्राप्त हुए। अपराधिक मामला नजर आने पर वाणिज्य कंट्रोल जयपुर को मयंक कुमार ने सारी घटना से अवगत करवाया तथा रेवाड़ी स्टेशन पर आरपीएफ/जीआरपी को अटेंड करवाने का मैसेज दिया। रेवाड़ी स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ ने अटेंड किया तथा इस फर्जी/संदिग्ध को उनके सुपूर्द किया गया। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने सीटीआई मयंक कुमार की ड्यूटी के दौरान इस प्रकार से सतर्कता बरतने पर सराहना की है।

पेंशन अदालत का आयोजन 17 मई को

प्रधान कार्यालय एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 17 मई को अजमेर मंडल पर पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। वे राजपत्रित/ अराजपत्रित कर्मचारी जो अजमेर मंडल से सेवानिवृत्त हुए हैं उन कर्मचारियों /अधिकारियों को यदि पेंशन /पारिवारिक पेंशन, उपदान या अन्य निपटारा राशियों का भुगतान के संबंध में यदि कोई शिकायत है तो वे मंडल कार्यालय अजमेर में अपना प्रतिवेदन प्रेषित करते हुए अपने प्रतिवेदन सहित दिनांक 17 मई 2023 को निर्धारित समय पर मंडल कार्यालय के सभागार में उपस्थित हो सकते हैं।

रेल कोशल विकास योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम

‘रेल कौशल विकास योजना’ के अन्तर्गत आगामी बैच के लिए अजमेर कारखाना समूह द्वारा लोको कारखाना एवं कैरिज कारखाना में नवयुवकों/नवयुवतियों के लिए 3 सप्ताह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशिनिष्ट और वैल्डिंग ट्रेड सम्मिलित है।

इस प्रशिक्षण के लिए इन ट्रेड में प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य नहीं है। इस प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शुल्क देय नही है और प्रशिक्षणार्थी को अपने रहने खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रशिक्षणार्थी को हाई स्कूल उत्तीर्ण और उम्र 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। आवेदन 20 मई 2023 तक किया जा सकेगा। प्रशिक्षण हेतु आवेदन ऑन लाइन ही किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु आवेदन एवं विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट www.railkvy.indianrailways.gov.in विजिट करना होगा।