Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 217 -
होम ब्लॉग पेज 217

गुलाबदास महाराज के जीवित समाधी स्थल पर उमड़ा दर्शनार्थियों का सैलाब

तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती कवराड़ा में फूलों से सजे गुलाबदास महाराज के जीवित समाधी स्थल पर दर्शनार्थियों का जनसैलाब उमड़ा।

मिनी रूणेचा के नाम से विख्यात कवराड़ा के बाबा रामदेव मंदिर के प्रागंण में शाम को आयोजित भजन संध्या में सुमेरपुर के कलाकार दलपत चौहान एण्ड पार्टी भजनो की प्रस्तुतियां दी। मारू कुम्हार समाज सिलावटी सोताला मारवाड़ के तत्वावधान में वरघोड़े में आस्था दिखी। तत्पश्चात मेला एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ।

इस मौके पर थावला मठ (मादा भाखरी) के सुखदेवभारती महाराज एवं कंवला मठ के हेमशाही के हरीपुरी एवं कवराड़ा के लक्ष्मण गिरी एवं गजेन्द्रसिंह, सरपंच जैसाराम मीना, लादूसिंह सिंदल सहित अन्य अतिथियों का सान्निध्य रहा।

दो दिवसीय आयोजन को लेकर तखतगढ़ सहित आस-पास के परगने के समाजबंधुओं में उत्साह दिखा। आयोजक कुमावत समाज सेवा मंडल कवराड़ा के पदाधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए रहे।इस मौके पर महाआरती का आयोजन होगा। दो दिवसीय समारोह में दिशावर से हजारों कुमावत समाज के लोग पहुंचे।

जयपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान की बैठक

जयपुर। सैनिक कभी भूतपूर्व नहीं होता वह अभूतपूर्व होता है। हमने देश व सेना से बहुत कुछ लिया है, अब हमारा कर्तव्य सेवा, साहस व सम्मान के रूप में वापिस लौटाने का है। यह विचार अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान की अर्धवार्षिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर ने व्यक्त किए।

राजधानी में आयोजित आज की बैठक में परिषद की सदस्य संख्या की विषमताओं को दूर करने, प्रवास व संपर्क, राष्ट्रीय बैठक बैरकपुर में लिए गए निर्णयों की जानकारी देना, परिषद कोष को स्वावलंबन बनाना इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। खुले सत्र में वर्तमान में चल रहे ओआरओपी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई तथा विसंगतियों को दूर करने के लिए परिषद द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में प्रदेश महासचिव कमांडर बनवारीलाल द्वारा जानकारी दी।

परिषद उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर जीवन सिंह राजपुरोहित ने सभी आगुन्तक महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है इसलिए इस प्रकार के संगठनों की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जोधपुर प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित वीएसएम, जयपुर प्रांत अध्यक्ष एयर कमोडोर चंद्रमोली वीएसएम, प्रदेश सहसचिव सूबेदार मेजर लक्षमण सिंह, जयपुर प्रांत संगठन सचिव भवानी सिंह, प्रदेश सहसंगठन सचिव सूबेदार प्रणव मुखर्जी, जयपुर प्रांत सचिव डाल सिंह शेखावत, जोधपुर प्रांत सचिव फ्लाईंग आफ़िसर नारायण सिंह जोधा, चितौड़ प्रांत सचिव कैप्टन रामेश्वर प्रसाद, जयपुर प्रांत सहसचिव मास्टर वारंट आफ़िसर ब्रजेश शर्मा, जयपुर ज़िला अध्यक्ष कैप्टन नरेंद्र सिंह तथा सभी प्रांत व ज़िला इकाइयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों से भी नहीं डिगा किसानों का हौसला

जयपुर। भारतीय किसान संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत मंगलवार को राजस्थान के किसान राजधानी जयपुर में जुटे। किसानों ने विद्याधर नगर स्टेडियम में अपना डेरा डाला। यहां सभा के बाद सचिवालय घेराव के लिए कूच किया। जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर ही डबल बैरिकेडिंग के द्वारा रोक दिया। इस दौरान किसानों ने वहीं बैठ कर पड़ाव डाल दिया।

प्रशासन की समझाइश पर किसान वापस पांडाल में लौटे। जबकि सरकार से वार्ता करने के लिए प्रतिनिधिमंडल सचिवालय गया। जब तक वार्ता चल रही थी, पांडाल में किसान भजन, कीर्तन, लोककला, गीत-संगीत के कार्यक्रम करते रहे। दूसरी ओर भोजन की पंगत भी सज गई।

सभा के दौरान अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मणिलाल लबाणा ने कहा कि किसान अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि देश और विश्व का पेट भरने के लिए मेहनत करता है। किसान रॉ मटेरियल तैयार करता है, तब कारखाने चलते हैं। सरकार का सरोकार किसानों से नहीं है। सरकार की नीयत में खोट है। इसलिए दूसरी पंचवर्षीय योजना में लिखा गया कि किसानों को लाभकारी मूल्य दे दिया गया तो शासन नहीं करने देंगे।

आज किसान दगा और ठगी के शिकार हो रहे हैं। किसान को उपज का मूल्य नहीं मिल रहा और उपभोक्ता को भी महंगा प्राप्त हो रहा है। सरकार मुगालते में न रहें कि अब उसका किसानों पर कोई जादू चलने वाला है। उन्होंने कहा कि सामूहिक शक्ति से ही किसानों की समस्याओं का समाधान हो सकता है।

मंजू दीक्षित ने कहा कि किसानों को कमजोर मत समझो। किसानों को बर्बाद करने की साजिशें हो रही हैं। इसलिए देश का पेट भरने वाला किसान खुद भूखा सोने पर मजबूर है। प्रदेश महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय किसान संघ लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करता है।

चितौड़ प्रांत के महामंत्री अंबालाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 5 प्रकार से बिजली का उत्पादन होता है।इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली राजस्थान को मिलती है। उत्पादित बिजली दूसरे राज्यों को बेच दी जाती है। राममूर्ति मीणा ने कहा कि किसान के बेटे को पता है कि भयंकर और भीषण गर्मी में काम कैसे किया जाता है।

उन्होंने कहा कि किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो किसी भी नेता को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। सांवरमल सोलेट ने कहा कि आजादी के अमृत काल के बाद भी किसान आत्महत्या को मजबूर है। यह अब तक शासन करते आए राजनीतिक दलों के लिए शर्म की बात है। कालूराम बागड़ा ने कहा कि खेत का पानी के लिए किसान लंबी लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार है।

माणिकराम परिहार ने कहा कि सरकार ने संपूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था। लेकिन, साढे 4 साल बाद भी किसानों को केवल बरगलाया जा रहा है। बेनीवाल ने कहा कि लोगों को महंगाई राहत के नाम से बरगला रहे, लेकिन किसी को कुछ लाभ नहीं मिल रहा। बद्रीलाल जाट ने कहा कि सरकार डोडा चूरा नष्ट कराती है, लेकिन उसका मुआवजा किसानों को नहीं दिया जाता। विनोद धारनिया ने कहा कि यह तो अभी पदाधिकारी आए हैं जब गांव गांव से किसान आएंगे तो सरकार की चूलें हिला देंगे। इससे पहले किसान शिवदासपुरा, ठीकरिया, बस्सी, टाटियावास टोल नाके पर रुके और वहां से सामूहिक रुप से रवाना हुए।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गेंदोंलिया, प्रदेश अध्यक्ष दलाराम बटेश्वर, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद धारनिया, बद्रीलाल जाट, महिला प्रमुख राममूर्ति मीणा, छोगालाल सैनी, आन्दोलन संयोजक व युवा प्रमुख राजीव दीक्षित, जैविक प्रमुख प्रह्लाद नागर, प्रचार प्रमुख वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश विपणन प्रमुख हीरालाल चौधरी, प्रदेश सहकारिता प्रमुख गजानंद कुमावत, कार्यालय प्रमुख करण सिंह, कोषाध्यक्ष शिवराज पुरी, रामनाथ मालव समेत प्रदेशभर की 300 से अधिक तहसीलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नारों से गूंजा आसमान

कार्यकर्ता लगातार भारतीय किसान संघ से संबंधित नारे लगा रहे थे। किसानों ने कौन बनाता हिंदुस्तान, भारत का मजदूर किसान…, नहीं किसी से भीख मांगते, हम अपना अधिकार मांगते.., अभी तो ली अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है… सरीखे नारों से आसमान गूंजा दिया।

सिर पर पगड़ी हाथ में नारे लिखी तख्ती

किसानों के आंदोलन में गांव गांव से लोग नाचते गाते और ढोल बजाते हुए सभा स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी, तो दूसरे हाथ में भारतीय किसान संघ की पताका मौजूद थी। किसानों के सिर पर पूरे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करती लाल, पीली, चुनरी, मोठड़ा और मारवाड़ी समेत विभिन्न प्रकार की पगड़ी सजी हुई थी।

भीषण गर्मी में डटे रहे किसान

अपनी मांगों को लेकर स्टेडियम की जाजम पर जमा धरतीपुत्र भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच भी जमा रहा। यहां से सचिवालय घेराव के लिए निकले किसानों को पुलिस द्वारा रोकने पर तपती धूप में सड़क पर बैठ गया। जहां सूरत से तेज धूप बरस रही थी। वहीं सड़क भी अंगारे उगल रही थी। इसके बावजूद किसान डटे रहे और किसानों का हौसला लू के थपेड़ों में भी नहीं डिगा।

किसानों को मिले उपज के मूल्य का अधिकार

आंदोलन के सहसंयोजक जगदीश कलमंडा ने कहा कि सरकार किसानों को उपज के मूल्य का अधिकार, बिजली का अधिकार, सिंचाई का अधिकार दे। इस दौरान किसानों ने हाथों में “सरकार से एक ही मांग, फसलों का दे सही दाम दे सरकार…” कर्जमाफी का वादा पूरा करें, आधी अधूरी नहीं पूरी बिजली दे सरकार, हर खेत को पानी दो, हर किसान को बिजली दो, सूखी धरती करे पुकार, सिंचाई का पानी दे सरकार.. सरीखे नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं।

यह रही मांगें

आंदोलन संयोजक तुलछाराम सींवर ने बताया कि आंदोलन के तहत ग्राम समितियों की बैठकों में और गांव ढाणी से आई समस्याओं को मिलाकर मांग पत्र तैयार किया गया था। जिसके बाद 34 सूत्रीय मांगपत्र सरकार को सौंपा है। जिसमें सस्ते और टैक्समुक्त कृषि आदान, उपज के आधार पर लाभकारी मूल्य देने, हर खेत को सिंचाई का पानी, 8 घंटे सस्ती व निर्बाध बिजली देने समेत विभिन्न मांगें की गई थी।

ये रहे प्रतिनिधिमण्डल में

प्रतिनिधिमंडल में आंदोलन संयोजक तुलसाराम सींवर, सहसंयोजक जगदीश कलमंडा, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मणिलाल लबाणा, महिला प्रमुख मंजू दीक्षित, सांवरमल सोलेट, छोगालाल सैनी, विनोद धारणिया मौजूद रहे।

सबगुरु राशिफल : 16 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.03 बजे बाद द्वादशी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। घुटनों और जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है। सुबह व्यायाम करें, अतिरिक्त लाभ मिलेगा। पारिवारिक कारण या नौकरी को लेकर आप लंबी दूरी की यात्राओं पर जाने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपको उच्च पद, प्रतिष्ठा व मान-सम्मान मिलने के संकेत हैं

वृषभ राशि :- आज आपकी कार्य-शक्ति गज़ब की रहेगी। जिसकी वजह से आप अपने कार्य समय से पूरा कर पाएंगे। बिज़नेस में पिता का सहयोग आपको बड़ा आर्थिक लाभ दे सकता है। आर्थिक मामलों के लिए यह अवधि बढ़िया रहेगी बस धन संबंधी लेन-देन में आपको जल्दबाज़ी करने से बचना होगा।

मिथुन राशि :- आज आप विपरीत लिंग वाले लोगों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। सेहत पर ध्यान दें। अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं। स्टूडेंट्स को किसी मामले पर निराशा भी हो सकती है। फालतू विवादों से बचने की कोशिश भी करनी चाहिए। कारोबार में खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा।

कर्क राशि :- आज घरेलू जीवन के लिए यह समय जटिल हो सकता है। भाई-बहनों को अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय मिलाजुला रहने वाला होगा। रिश्तों में मधुरता कायम रहे इसके लिए बेहतर तो यही होगा कि आप उनके साथ थोड़ा संयम से पेश आएं।

सिंह राशि :- आज परिवार के साथ आप कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठा सकते हैं। सुख-सुविधाओं की वस्तुओं का उपभोग करने व उन्हें जुटाने के लिए इस अवधि में आप काफी प्रयासरत रहेंगे। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने की सम्भावना है। आपके वैवाहिक संबंध मजबूत रहेंगे।

कन्या राशि :- आज छोटी या लंबी दूरी की यात्रा से बचना होगा। वे जातक जिनका झुकाव धार्मिक प्रवृत्ति की ओर ज्यादा है, वे लोग ईश्वर की स्तुति का आयोजन कर सकते हैं।प्रेम प्रसंगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखें। इसके अलावा इलाज पर अधिक खर्च होने से आपका बजट बिगड़ सकता है।

तुला राशि :- आज घरेलू जीवन के लिए यह समय अच्छा प्रतीत होता नहीं दिख रहा। कुछ न कुछ पारिवारिक अशांति आपके साथ लगी रहेगी। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय काफी अच्छा रह सकता है। जीवनसाथी के साथ शांति के कुछ ख़ुशनुमा पल आप बिता सकेंगे। सेहत की दृष्टि से यह आपके लिए उत्तम रहेगा।

वृश्चिक राशि :- आज आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय बना रहेगा। आप एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।किसी ख़ूबसूरत पल को याद करके आप अपने को तरोताज़ा कर सकते हैं। अपने प्रेमी की तरफ आपका झुकाव अधिक रहेगा। रोमांस करने के भी आपको भरपूर मौक़े प्राप्त होंगे। कुछ स्टूडेंट्स गलत लोगों की संगत में पड़कर अपना समय खराब कर सकते हैं।

धनु राशि :- आज पारिवारिक स्तर पर ख़ुशियों में बढ़ोत्तरी संभव है। इस दौरान मनोरंजन हेतु आप परिवार के साथ कोई आयोजन कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। जीवनसाथी के स्वभाव में आपको गर्म मिज़ाजी देखने को मिल सकती है। स्वास्थ्य का मामला सामान्य रहेगा। आप अपने स्वभाव में आध्यात्मिकता की वृद्धि पाएंगे।

मकर राशि :- आज सम्बन्धों में मधुरता बनाएं रखने के लिए आपके लिए यह जरुरी है कि अपने पार्टनर की भावनाओं का आदर करें व बेवज़ह उनके साथ उलझने से बचें। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आप अपनी आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ा सकते हैं। ऑफिस से जुड़ी गलतफहमी या परेशानी भी खत्म हो जाएगी। लोग आपका सहयोग करेंगे, लेकिन पहल आपको ही करनी पड़ेगी।

कुंभ राशि :- आज नौकरी में परिवर्तन होने के आसार नज़र आ रहे हैं। जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं उन्हें इस अवधि में सफलता मिल सकती है। शेयर बाजार व सट्टे-लॉटरी से जुड़े जातक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आर्थिक लाभ के लिए यह समय बहुत अनुकूल हो सकता है। धन कमाने के लिए आपकी भागा-दौड़ी लगी रहेगी।

मीन राशि :- आज पारिवारिक जीवन के लिए यह समय थोड़ा कष्टदायी हो सकता है। घरेलू लोगों में तालमेल की कमी आपको दृष्टिगोचर हो सकती है। पिता का भरपूर सहयोग व समर्थन आपको मिलने की उम्मीद रहेगी। प्रेम जीवन बहुत ही आनंदमय रहने के संकेत हैं। प्रियजन के साथ मनपसंद जगहों पर घूमने के मौक़े आपको मिल सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा।

पाली : पिचावा में डालीबाई के वार्षिक मेले में निकला वरघोड़ा, झलकी आस्था

तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती पिचावा गांव के जन जन के आस्था के डालीबाई के वार्षिक मेले में मंगलवार को वरघोड़े में धर्म की आस्था झलकी। गांव में डीजे पर नाचते युवाओं की टोली एवं संतों के रथ से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। साथ ही, मेला में मेलार्थियों ने खरीदारी की। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। दो दिवसीय मेले को लेकर सोमवार शाम को मंदिर में दर्शनकर खुशहाली की कामना की। देर रात तक मंदिर में नारियल की ज्योति के सामने नतमस्तक हुए।

बही भजनों की सरिता- सोमवार रात्री को कलाकारों ने सुरीले भजनों की प्रस्तुतियां दी। डालीबाई नवयुवक मित्र मंडल एवं ग्रामवासी पिचावा के संयुक्त तत्वावधान में 15 मई को भगवतगिरी महाराज की निश्रा में भजन संध्या में गायक कलाकार प्रताप खौड़ एण्ड पार्टी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में टिकटाॅक स्टार आरोही रावल भी अपनी प्रस्तुति देकर सबको रोमांचित कर दिया। नृत्यंगना लक्की उड़ान व रमेश सोनी जलवा बिखेरा। नृत्य कलाकारों ने देवी देवताओ के स्वांग धरे कलाकारों शानदार प्रस्तुति दी।

होंडा ने 100-110 सीसी के कम्युटर सेगमेंट में, राजस्थान में जबर्दस्त फीचर्स वाली ऑल न्यू साइन 100 बाइक लॉन्च की

 

  • ईएसपी (इन स्मार्ट पावर) से पावर्ड ऑल न्यू100 सीसी ओबीडी 2 कम्प्लाट इंजन
  • 12 नए पेटेट एप्लिकेशन के साथ मार्केट लीडर में इनोवेशन
  • उपभोक्ताओं के लिए नया वैल्यू पैकेज
  • 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज
  • 100 से 100 का नया स्पेशल फाइनेंस ऑफर
  •  62,900 रुपये की विशेष इंट्रोडस्ट्री कीमत (एक्स-शोरूम, राजस्थान)

जयपुर| आम जनता के लिए यातायात के साधनों में बेहतर प्रतिमान स्थारित करते हुए हो मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज सबसे किफायती और ईंधन की बचत करने वाली मोटरसाइकिल साइन 100 राजस्थान में लॉन्च की।

100सीसी की बेसिक मास कम्यूटर श्रेणी में अब अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए, होंडा के लाइन का 125 सीसी मोटरसाइकिल की श्रेणी में निर्विवाद नेतृत्व, विश्वसनीयता और आधुनिक तकनीक का प्रमाण है जो कंपनी उपभोक्ताओं को पेश करती है। कंपनी ने अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाते हुए 12 पेट ऐप्लिकेशंस के साथ साइन 100 को विकसित किया है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया में सेल्स और मार्केटिंग विभाग के डायरेक्टर श्री योगेश माथुर ने राजस्थान में ऑल-न्यू 100 को लॉन्च करते हुए कहा, राजस्थान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजार है और हम राज्य में अपनी मोटरसाइकिल की बहती हुई मांग को देखकर काफी खुश है। राजस्थान में हमारा डीलरशिप नेटवर्क काफी मजबूत है और हम अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शाइन 100 के विश्वसनीय परफॉर्मेंस, सुविधाजनक सफर और किफायती दाम के साथ, हमारा उद्देश्य यूजर्स को आगे बढ़ने की भरपूर आजादी देना, नई सीमाओं को एक्स्प्लोर करना और उनके सपनों को पूरा करने में सशक्त बनाना है। शाइन 100 हर भारतीय यात्री से किया गया होंडा का वादा है जो उन्हें शानदार कीमत पर उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्मेंस देती है।”

ऑल न्यू 100 सीसी इंजन:

शाइन 100 में ऑल न्यू 100सीसी ओबीडी2 के अनुकूल पीजीएम एफआई इंजन है, जिसकी इनहैंस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) से पावर और बढ़ती है। यह सहज और सुविधाजनक इको फ्रेंडली इंजन के साथ घर्षण को कम कर और प्रभावी दहन को अधिकतम सीमा पर ले जाकर ऊर्जा के उत्पादन को अनुकूल बनाती है। यब नया 100 सीसी का इंजन हल्के वजन का है, जो नए-नए फीचर्स के साथ काफी प्रभावी है। इसमें यूजर्स को आदर्श परफॉर्मेंस के साथ उन्नत गतिशीलता मिलती है। यह मोटरसाइकिल अपनी श्रेणी में बेहतरीन माइलेज ऑफर करती है, जिससे उपभोक्ताओं को शानदार मोटरसाइकिल की सवारी करने का अनुभव होता है। फ्यूल टैंक के बाहर फिट किया गया एक्सर्टनल फ्यूल पंप इसके रखरखाव के खर्च और समय को कम करता है क्योंकि यहां तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

1. प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) यह सिस्टम आदर्श ईंधन और वायु का मिश्रण मोटरसाइकिल को लगातार प्रदान करने के लिए ऑनबोर्ड सेंसर्स का प्रयोग करता है, जिससे मोटरसाइकिल के इंजन को लगातार पावर आउटपुट, ईंधन की उच्च बचत की क्षमता मिलती है। इससे कार्बन का कम उत्सर्जन होता है।

2. घर्षण में कमी : पिस्टन कूलिंग जेट घर्षण को कम करता है और इंजन का आदर्श तपामान बरकरार रखता है। ऑफसेट सिलिंडर और रॉकेट रोलर आर्म का प्रयोग घर्षण में कटौती करता है, जो न केवल मोटरसाइकिल को सहज और बेहतर ढंग से पावर उपलब्ध कराने में मदद देता है, बल्कि इससे किफायती ढंग से ईंधन की भी बचत होती है।

3. ऑटोमैटिक चोक सिस्टम के रूप में काम करने वाला सोलनॉइड वॉल्व हवा और ईंधन के समृद्ध मिश्रण को सुनिश्चित करता है। यह किसी भी समय एक ही बार में शुरुआत की सुविधा यूजर्स को उपलब्ध कराता है।

शानदार सुविधा और आराम:

इसकी लंबी और आरामदायक सीट (677 मिमी) बाइक सवार और उसके पीछे बैठे व्यक्ति को लंबी दूरी सहजता और सुगमता से तय करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। चाहे आप अपने परिवार के साथ सफर कर रहे हों या किसी काम से जा रहे हों, शाइन 100 मोटरसाइकिल पर बैठने का तरीका आपको अपनी यात्रा में बेमिसाल सुविधा और आराम प्रदान करता है। इस मोटरसाइकिल पर रोजाना किए गए सफर के दौरान आपको कोई थकान नहीं होती। शाइन 100 मोटरसाइकिल में अनोखे ढंग से डिजाइन किया गया टैंक मिलता है। इसमें पैरों को बोलने के लिए नैरो एंगल प्रदान किया गया है, जो मोटरसाइकिल सवार के घुटनों पर अच्छी पकड़ बनाता है।

मोटरसाइकिल की राइडिंग पोजीशन को पूरे परिवार की आरामदायक सवारी और सामान को आराम से लाने से जाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसकी सीट की आदर्श और अनुकूल ऊंचाई (786 मिमी) औसत लंबाई के भारतीय मुसाफिरों को आसानी से जमीन पर पैर टिकाने की इजाजत देती है। लॉन्ग स्ट्रोक के साथ इसकी विशेष तौर पर बनाई गई सस्पेंशन यूनिट किसी भी तरह की सड़क पर आसानी से मोटरसाइकिल चलाने की इजाजत यूजर्स को देती है। ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर कंपन को झेलने की क्षमता मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्ति और इसके पीछे बैठे लोगों को अतिरिक्त स्थिरता और आत्मविश्वास देती है।

इंजन इनहिबिटर के साथ साइट स्टैंड इंजन को उस समय स्टार्ट होने से रोकता है, जब साइड स्टैंड लगाया गया हो। इससे यूजर्स को एक आरामदायक और बिना किसी चिंता के सफर की सुविधा मिलती है। इसी के साथ इक्वैलाइजर के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) शाइन 100 मोटरसाइकिल पर हर सफर को सुविधाजनक और आरामदायक बनाता है।

ज्यादा से ज्यादा उपयोगिता:

हल्के वजन का स्थायी और ठोस स्टील फ्रेम वाहन के वजन को कम से कम रखने में योगदान देता है। इससे काफी सुविधाजनक और आरामदायक ढंग से मोटरसाइकिल चलाने का अहसास होता है। इसकी गतिशीलता बेजोड़ है। अलग-अलग सड़कों की स्थिति को देखते हुए स्थायी और ठोस फ्रेम बेहद परफेक्ट है। यह वजनदार सामान को ढोने में काफी मदद करता है।

1.9 मीटर के छोटे घुमावदार घेरे के साथ संकरी सड़कों पर इस बाइक को हैंडल करना काफी आसान हो जाता है। इसकी बेहतरीन ग्रेडेबिलिटी शाइन 100 को भारी वजन के साथ भी ऊंचाई पर आसानी से चढ़ने की इजाजत देती है।

लॉन्ग व्हीलबेस (1245 एमएम) और हाई ग्राउंड क्लियरेंस (168 एमएम) इसे तेज रफ्तार और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर स्थिरता से चलने के काबिल बनाती है। इससे मोटरसाइकिल सवार में ज्यादा आत्मविश्वास आता है।

आकर्षक स्टाइल:

भारतीयों की पसंदीदा बाइक शाइन 125 के बेहतरीन और सुरुचिपूर्ण डिजाइन से प्रेरित होकर बनाई गई शाइन 100 बाइक की ओवरऑल ग्राफिक थीम इस मोटरसाइकिल को और भी शानदार बनाती है। इसका आकर्षक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स प्रैक्टिकल एल्यूमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप और इसका सबसे अलग चिकना और चमकदार मफलर मोटरसाइकिल की सहज स्टाइल में चार-चांद लगाता है।।

आवश्यक विश्वसनीयता:

एचएमएसआई स्पेशल 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज भी प्रदान कर रहा है। माइन 100 में स्पेशल 10 साल का वॉरंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड के साथ 7 साल की वैकल्पिक बढ़ाई गई वारंटी) मिलती है।

स्पेशल शुरुआती फाइनेंस ऑफर:

शाइन 100 के लिए कंपनी ने विशेष नई फाइनेंस स्कीम “100 पे 100′ की शुरुआत की है, जहां उपभोक्ताओं को मोटरसाइकिल को फाइनेंस कराने के लिए इंडस्ट्री द्वारा बेहतरीन विकल्प दिए जाते हैं। इस ऑफर के साथ उपभोक्ता जीरो डॉक्युमेंटेशन चार्ज, नो एडवांस ईएमआई और केवल 1 रुपये की प्रोसेसिंग फीस जैसे बेनेफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।

कीमत और रंगों के विकल्प:

शाइन 100 मोटरसाइकिल 5 रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी। इसमें रेड स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक ब्लू स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक, ग्रीन स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक, गोल्ड स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक और ग्रे स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक शामिल हैं। ऑल- न्यू शाइन 100 को 62,900 रुपये (एक्स-शोरूम, राजस्थान) की विशेष शुरुआती कीमत पर राजस्थान में लॉन्च की गई है।

सिरोही में खण्डेलवाल समाज के आराध्य देव ठाकुरजी की निकली शोभायात्रा

सिरोही। खंडेलवाल समाज के आराध्य देव श्री ठाकुरजी चारभुजाजी तीर्थ धाम सिरोही का तीन दिवसीय वार्षिक भक्ति महोत्सव शनिवार को शुरू हुआ जिसमें हजारों समाज के स्त्री पुरुषों युवाओं और बच्चों ने भाग लेकर भगवान की विराट शोभायात्रा नगर मुख्य मार्गो से निकाली, आयोजन के अवसर पर मंदिर में अभिषेक, शांति महायज्ञ, महा पूजन सहित छात्रावास परिसर में भव्य अन्नकूट महाआरती संपन्न हुई।

खंडेलवाल वैश्य समाज महासंघ नवपरगना सिरोही के तत्वावधान में आयोजित शहर के सदर बाजार सिरोही स्थित ठाकुर जी चारभुजा जी मंदिर के वार्षिक मेलोत्सव के अवसर पर शनिवार शाम अक्षरधाम स्वामीनारायण संप्रदाय के संत ज्ञानानंद स्वामी, योगी प्रेम स्वामी आदि संतों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन की शुरुआत हुई। महासंघ के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नाटानी ने समस्त आगंतुक अतिथियों का समाज की ओर से स्वागत सत्कार किया।

इस मौके पर पहले दिन मंदिर और छात्रावास में अहमदाबाद अक्षरधाम के सहयोग से विश्व की 151 नदियों के जल का वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा अभिषेक, शांति महायज्ञ एवं पूजन संपन्न हुआ। देर शाम को खंडेलवाल छात्रावास परिसर में भव्य अन्नकूट एवं महापूजन, महाआरती का कार्यक्रम हुआ जिसमें हजारों समाज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन की व्यवस्था संप सुहदय भाव एकता मंच की ओर से की गई। रात्रि को प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या के लाभार्थी स्व. नंदकिशोर खुटेटा परिवार बालोतरा के रतन एवं मुकेश ने व्यवस्थाएं संभाली।

इसी प्रकार रविवार को प्रातः प्रथम सत्र में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्व. गोदावरीदेवी वर्दीचंद नाटाणी परिवार बाड़मेर की ओर से ज्ञान पुरस्कार वितरित किए गए। पूर्वान्ह विजय अभिजीत मुहूर्त में वार्षिक ध्वजा के लाभार्थी स्व. पुखराज कायथवाल परिवार झाडोली की ओर से मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण हुआ जिसमें रमेश कुमार, नेमीचंद, डा. हस्तीमल, पंकज भरत, निर्मल कायथवाल परिवार ने विधि संपन्न की।

शाम को नगर के मुख्य मार्गो से आराध्य ठाकुरजी को पालकी में बिठाकर नगर भ्रमण पर हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली जिसमे बैंड बाजो, इस्कॉन भजन मंडली सूरत और नाचते झूमते भक्तों ने भाग लेकर प्रभु भक्ति का समा बांध दिया। रात्रि को गायत्री दीप यज्ञ आयोजित हुआ और गरबा रास में युवक-युवतियों ने भाग लिया।

आयोजन के दौरान के दौरान महासंघ कार्यकारिणी पदाधिकारियों,व्यवस्था कमेटी,परगनाध्यक्षों सहित सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न व्यवस्थाओ को संभाला। संचालन महामंत्री जगदीश कायथवाल, कन्हेयालाल नाटाणी ने किया। कोषाध्यक्ष दिनेश खूंटेटा, रतन बालोतरा,दिनेश नाटाणी,जीवराज, शिवलाल,किरण, परग्नाध्यक्ष अरविंद कुमार, विलास कूलवाल, सुरेश खूंटेटा, लोकेश खण्डेलवाल,गोविंद नाटानी, प्रकाश कायथवाल, कन्हैयालाल मालवाड़ा, पारसमल, शंकरलाल, चंद्रकांत, श्रवन, जितेंद्र, रोशन, दिनेश, ओमप्रकाश आदि ने भी आयोजन की व्यवस्थाओं की देखरेख की।

राजस्थान से हेलीकॉप्टर पर दुल्हन लेने हरियाणा पहुंचा दुल्हा

सिरसा। हर मां बाप का यही सपना होता है कि हमारी बेटी जहां पर जाए वहां खुश नजर आए। इसी कड़ी में हरियाणा के सिरसा जिले के गांव बकरियांवाली में एक ऐसी शादी हुई जिसमें राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला के भादरा तहसील के शेरड़ा गांव का विनय बेरवाल नामक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से सिरसा के गांव बकरियांवाली से लेने आया।

गांव बकरियांवाली हेलीकॉप्टर पहुंचा तो उसे देखने के लिए बच्चों, बड़ों व महिलाओं की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। बकरियांवाली व आस-पास के गांवों में यह शादी चर्चा का विषय बन गई है। हेलीकॉप्टर पर बेटी को विदा करते समय मां-बाप के चेहरे भी खिले हुए थे।

इस विदाई समारोह को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई। सिरसा के गांव बकरियां वाली की बेटी ज्योति पूनिया पुत्री पुरषोत्तम पूनियाँ की शादी शनिवार को राजस्थान के भादरा तहसील के गांव शेरड़ा निवासी दयाराम बेरवाल के सुपुत्र विनय बेरवाल के साथ हुई। अपनी दुल्हनिया को लेने के विनय बेरवाल ने हेलिकोप्टर बुक किया और रविवार सुबह ही सिरसा जिला के गावं बकरियांवाली मे हेलिकॉप्टर उतरा और दुल्हन को लेकर दूल्हे राजा ने हेलिकाप्टर से अपने गावं शेरडा के लिए उड़ान भर दी।

पुरुषोत्तम ने अपनी बेटी ज्योति को हेलीकॉप्टर से विदा किया। उन्होंने कहा कि हर पिता की इच्छा होती है कि उसकी बेटी की शादी धूमधाम से हो और खुशहाल जीवन यापन करें। हमने पूरे धूमधाम से अपनी बेटी की शादी की है। हमारी बेटी को ऐसा वर मिला है जो शादी के तुरंत बाद से ही उसे गृह लक्ष्मी का दर्जा देकर हेलीकॉप्टर से विदा कर ससुराल ले गया है। विनय ने बताया कि उनका ये सपना था कि वे अपनी शादी में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेकर आएंगे। दुल्हन का कहना है कि मैं काफी खुश हूं, ऐसी विदाई मेरे लिए बहुत ही खास तरह का सरप्राइज है।

चित्तौड़गढ़ : पिता की हत्या के आरोप में प्रेमी के साथ पुत्री अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में गत दिनों कुंए से बरामद हुए एक शव के मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में मृतक की पुत्री एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बेटी उसका नाता विवाह तय करने से पिता से नाराज थी।

थानाधिकारी गजेंद्रसिंह ने बताया कि गत एक मई को क्षेत्र के ग्राम रोलिया स्थित एक कुंए से कोलपुरा निवासी साठ वर्षीय गमेर गाडरी का शव बरामद किया। मृतक के भतीजे क्षरा हत्या की आशंका की रिपोर्ट दर्ज करवाने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होना सामने आया था।

इसके बाद पुलिस ने जांच शुष् की तो पता चला कि मृतक अपनी 28 वर्षीय परित्यक्त पुत्री सुशीला उर्फ सुष्या का तीन मई को अन्यत्र नाता विवाह करना चाहता था जबकि पुत्री अपने प्रेमी रोलिया गांव निवासी 49 वर्षीय बाबूलाल तेली के साथ ही रहना चाहती थी जिससे उसके पिछले सात आठ वर्ष से अवैध संबंध थे।

इस पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्या करना स्वीकार करते हुुए बताया कि पिता से खफा हो सुशीला ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली।

सूत्रों के अनुसार पेशे से रसोईये पिता को 29 मई को सुबह पांच बजे वह एक जगह रसोई तैयार करने की बात बता लेकर गई और रोलिया स्थित एक कुंए पर रूकी जहां प्रेमी बाबूलाल पहले से था, यहां दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव कुंए में डाल दिया। पुलिस ने दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

होटल में चल रहा था नाबालिग स्कूली छात्राओं के यौन शोषण का खेल, 3 अरेस्ट

नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में पुलिस ने एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म व बिना पहचान पत्र के होटल में कमरा देने के मामले में होटल मालिक समेत दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर मानव तस्करी निरोधक इकाई को सूचना मिली कि बाजपुर स्थित कहलो होटल में स्कूल की नाबालिग छात्राओं को बहला फुसलाकर यौन शोषण किया जा रहा है। एसएसपी टीएस मंजूनाथ के निर्देश पर एएचटीयू की प्रभारी बसंती आर्य की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।

बाजपुर पुलिस व एएचटीयू की टीम ने शनिवार को छापा मारा और होटल के कमरे से नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ आरोपी मोहम्मद मोनिश को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी स्कूली जाती छात्रा पर दोस्ती का दबाव बनाया रहा था और एक दिन स्कूल छोड़ने के बहाने वह उसे होटल में ले गया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी वीडियो भी बना ली। इसके बाद वह दबाव बना कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा।

पुलिस ने 12वीं कक्षा की छात्रा के बैग से स्कूल ड्रेस भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी के साथ ही बिना आईडी कमरा देने के आरोप में होटल मालिक प्रीतपाल सिंह एवं परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में यौन शोषण संरक्षण अधिनियम के साथ ही धारा 370, 376, 363 एवं 120बी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।