Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 218 -
होम ब्लॉग पेज 218

आंध्र प्रदेश : सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत, 6 घायल

काकीनाडा। आंध प्रदेश में काकीनाडा से 25 किलोमीटर दूर थलारेवु बाईपास रोड के पास रविवार को एक बस, ऑटोरिक्शा से टकरा गई जिससे छह महिला श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिलाएं हादसे के समय काकीनाडा के पास स्थित झींगा प्रसंस्करण कारखाने में जा रही थी। खचाखच भरे ऑटोरिक्शा में सवारी कर रही महिलाएं यानम के पास नीलापल्ली गांव की निवासी थीं। पुलिस के मुताबिक हादसे के समय निजी बस काकीनाडा से यनम जा रही थी।

टक्कर के कारण ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। मृतकों की पहचान मेट्टाकुरु गांव, यनम निवासी सेसेटी वेंकटलक्ष्मी (41), कर्री पद्मावती (42), कुसुम्पेटा, यनम निवासी निम्मकयाला लक्ष्मी (54) , वेंकटनगर, यनम निवासी चिंतापल्ली ज्योति (38) , नया बस स्टैंड क्षेत्र, यनम निवासी कल्ली पद्मा (38) और प्रॉनस्टिप्पा, यनम निवासी बोक्का अनंत लक्ष्मी (47) रूप में हुई है।

वहीं, घायलों के नाम कुसुमापेटा यनम निवासी, नोटला सत्यवेनी (28), प्रवांस्तिप्पा निवासी मल्लादी गंगा भवानी (25), कुसुमपेटा यनम निवासी ओलेटी लक्ष्मी (35), प्रवांस्तिप्पा निवासी रचा वेंकटेश्वरम्मा (45), प्रवांस्तिप्पा यमन निवासी राचा वेंकटेश्वरम्मा और प्रॉनस्टिप्पा यनम निवासी बुडापनेती सत्यवती (38) है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सभी घायलों को यहां सरकारी सामान्य अस्पताल (जीजीएच) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीजीएच ले जाया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

सबगुरु राशिफल : 15 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 02.46 बजे बाद एकादशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। आपसी मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। आज आप देखेंगे कि आपके प्रयासों से मतभेद कम हो रहे हैं तथा आपसी प्रेम अपनी चरम सीमा पर है। आपसी रिश्तों में सुधार आयेगा। आपकी सकारात्मक सोच और लगन आपको बड़ी आर्थिक सफलता दिलायेगी, जिसके आप हकदार भी हैं। मन पर नकारात्मक सोच का प्रभाव हावी रह सकता है। आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन से सावधान रहें।

वृषभ :- आज अटके हुए कार्य बन सकते हैं। वित्तीय स्थिति में सुधार भी संभव है। निजी संबंध सहायक रह सकते हैं। आय से अधिक धन व्यय होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सावधानी रखें। निवेश लाभकारी साबित हो सकता है। मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय बीतेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा। एजुकेशन में सार्थक परिणाम मिल सकते हैं। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फायदा मिलेगा। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। बच्चे भविष्य की योजनाएं बनाने की अपेक्षा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं।

मिथुन :- आज अचानक आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। नौकरी में अफसरों से मतभेद रहेंगे। साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आपको कई नए अनुभव दे कर जाएगा। यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो शेयर बाजार में पैसे लगाना मुनाफे का सौदा होगा, समय इसकी गवाही दे रहा है। कारोबार के विस्तार के लिए लोन की आवश्यकता पड़ सकती है। आय बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। भौतिक सुख-साधन आसानी से जुटा लेंगे।रोजगार संबंधी समस्या हल होगी। वाद-विवाद की संभावना है।

कर्क :- आज व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे। पार्टनर से नोकझोंक संभव है। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति हो सकती है। परिवार में सुख-शांति व धार्मिक माहौल बना रह सकता है। आपके दिल-दिमाग में एक से ज्यादा विचार एक साथ चलते रहेंगे। शादीशुदा लोगों की लाइफ में प्यार बढ़ेगा। संबंधों में मजबूती भी आएगी। बस अपने लाइफ पार्टनर की कुछ आदतों को लेकर सावधान रहें। खरीदारी में फायदे के सौदे हो सकते हैं। सरकारी कार्य गति पकड सकते हैं। सेहत बेहतर रहेगी। क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। वाणी माधुर्य का लाभ मिलेगा।

सिंह :- आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे। खानपान में रुचि बढ़ेगी। कारोबार में लाभ की स्थितियां निर्मित होंगी। व्यावसायिक यात्रा सफल होगी। संतान की ओर से चिंतामुक्त होंगे। आपके कानूनी कामों में गति आएगी। आय के साधन बनाने के प्रयास सफल होंगे। किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक हो सकती है। दूसरों को खुशियाँ देकर और पुरानी गलतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए क्रियाशील रह सकता है। समय आत्मबल और साहस में वृद्घि के संकेत दे रहा है। विरोधी शांत रह सकते है। कार्य क्षेत्र में सफलता से खुशी मिल सकती है। स्वजनों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी अधिक कार्य भार दे सकते हैं। धार्मिक व समाज के कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। पत्नी से मनमुटाव हो सकता है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए जरूरी चीज़ें खरीदना आसान होगा। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली खबर आपका दिन बना सकती है।

तुला :- आज मन अशांत रहेगा। जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं। पिता को स्वास्थ्य विकार रहेंगे। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। आज आपको किसी सलाहकार को अपने मार्ग दर्शन के लिए बुलाना चाहिए। आप शायद अपनी जिंदगी को लेकर कुछ दुविधा में हैं या फिर किसी खास परिस्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे है। व्यापार में धोखाधड़ी हो सकती है। पत्नी की भावनाओं का सम्मान करें। आपका कोई बड़ा शायद आपको सही सलाह दे पाएगा जिससे आपको लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के काम हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक :- आज के दिन आप विचारों को गतिशीलता से दुविधा का अनुभव करेंगे। इस वजह से किसी भी निर्णय लेने में परेशानी होगी। किसी एक निर्णय पर नहीं आ सकेंगे। आज का दिन आपके लिए नौकरी-धंधे के क्षेत्र में स्पर्धा युक्त रहेगा और उससे बाहर आने की कोशिश करते रहेंगे। मानसिक परेशानियों में कुछ कमी आ सकती है तथा आज प्रसन्न रह सकते हैं। विरोधियों का प्रभाव कम हो सकता है। अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं। व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है। वाहन चलाने में सावधानी रखें। समाज में सम्मान प्राप्त होगा। मेहमान का आगमन मन को प्रसन्नता देगा।

धनु :- आज आप दुविधा में रहेंगे। आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है। अपने जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें, नहीं तो किसी के साथ विवाद होने की संभावना है। आज बनाए हुए प्रवास की योजना को रद्द करने की स्थिति आएगी। कोई बड़ा आर्थिक फैसला लेने से पहले दो बार सोचें। किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह बड़े काम की होगी। यदि कोई बड़ी योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये, सही वक्त आने दें। आज का दिन आपके लिए अच्छा है। अपने आर्थिक लक्ष्य को मजबूत करने के लिए आपको सही दिशा अपनाने की जरूरत है। अपना लक्ष्य तय करें और उसे पाने में दिन रात एक कर दें।

मकर :- आज आपकी बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। तन-मन की ताजगी के अनुभव के साथ आज की शुरुआत होगी। दोस्तों तथा परिवार के लोगों के साथ आपको मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिजाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। मौज-मस्ती का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आखिर में सब ठीक हो जाएगा। आपकी सैलरी में वृद्धि के योग बन रहे हैं। अगर आप अपने वाणी में मिठास और व्यवहार अच्छा रखेंगे तो सब आपके फेवर में ही होगा।

मणिपुर में खाद्य आपूर्ति बंद, राजमार्ग जाम, इंटरनेट बंद

इंफाल। मणिपुर में गत तीन मई को हुई हिंसा के बाद खाद्य आपूर्ति को रोक दिए जाने के बाद लोग लगभग भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इम्फाल के लगभग सभी व्यापारियों और आपूर्तिकर्ताओं ने कहा कि स्टॉक में अनाज, दाल, खाद्य तेल, आलू आदि नहीं है।

मणिपुर सरकार पिछले कुछ दिनों से भोजन और पेट्रोलियम उत्पादों के ट्रकों को लाने की कोशिश कर रही है। कांगपोकपी जिले में हालांकि, अधिकांश ट्रकों को लूट लिया गया और वाहनों को जला दिया गया और इसलिए सभी ट्रक चालक जिले में वापस आ गए। मणिपुर मानवीय संकट का सामना कर रहा है और आवश्यक वस्तुए प्रदान करने के लिए केंद्र से अभी तक कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ है।

इम्फाल से माओ राजमार्गों को ज्यादातर समय कुछ जातीय समूहों के लोगों द्वारा अवरुद्ध किया गया है, मणिपुर के लोगों ने राजमार्ग को खोलने की सुरक्षा बल से मांग की। दवा खरीदने के लिए कतार में खड़े लोगों ने कहा कि मणिपुर को तीन महीने पहले भी बार-बार नाकाबंदी का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार आवश्यक वस्तुओं और दवाओं के अचानक गायब होने से लोगों को कठिनाई हुई।

नागरिक आपूर्ति मंत्री सुसिंद्रो ने कहा कि सरकारी गोदामों में चावल की कोई कमी नहीं है और इसे लोगों को बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने दस जिलों में प्रत्येक परिवार को 10 किलो चावल बेचने का फैसला किया है।

मणिपुर में रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं हुआ और कुछ एटीएम विशेष व्यवस्था के तहत खुले। हालांकि एटीएम के सामने कतार नजर आई। एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा कि वह कई घंटों से लाइन में लगे हैं, लेकिन जब उनकी बारी आई तो पैसे नहीं थे। लगभग 20 तेल डिपो में कुछ घंटों के लिए पेट्रोल और डीजल बेचा गया।

गत तीन मई से इंटरनेट बंद होने से मीडिया हाउस समेत छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इंटरनेट बंद होने से शैक्षणिक गतिविधियां, प्रवेश प्रक्रिया नहीं की जा सकी हैं। सरकार ने इंटरनेट पर प्रतिबंध हर पांच दिन में बढ़ाया है।

IPL 2023 : रिंकू-नीतीश ने KKR को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा

चेन्नई। कप्तान नीतीश राणा (57 नाबाद) और रिंकू सिंह (54) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के करो या मरो मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से मात दी। चेन्नई ने शिवम दूबे (48 नाबाद) की मदद से केकेआर के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। केकेआर ने यह लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।

चेन्नई के अन्य बल्लेबाज केकेआर की स्पिन के आगे संघर्ष करते नजर आये, लेकिन जुझारू बल्लेबाज दूबे ने 34 गेंद पर एक चौके और तीन छक्कों के साथ नाबाद 48 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। केकेआर ने इसके जवाब में अपने शुरुआती तीन विकेट 33 रन पर गंवा दिये, लेकिन रिंकू और नीतीश ने 99 रन की साझेदारी कर मेहमान टीम को जीत दिलाई।

इस जीत के बाद केकेआर 13 मैचों में 12 अंक अर्जित कर लिये हैं और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त नहीं हुई हैं। चेन्नई 13 मैचों में 15 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली चेन्नई को चेपौक की धीमी पिच पर रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा। मेज़बान टीम को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ (13 गेंद, 17 रन) के रूप में लगा जब वह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन को कैच दे बैठे।

चेन्नई ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना भी लिये, हालांकि फील्ड खुलने के बाद चौकों-छक्कों का सूखा पड़ गया। अजिंक्य रहाणे (11 गेंद, 16 रन) रनगति बढ़ाने की कोशिश में चक्रवर्ती को अपना विकेट दे बैठे, जबकि धैर्य के साथ खेल रहे डेवन कॉनवे (28 गेंद, 30 रन) को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिया। सुनील नरेन ने चेन्नई पर दबाव बढ़ाते हुए अंबाती रायडू और मोईन अली के रूप में चेन्नई का चौथा और पांचवां विकेट गिरा दिया।

पारी के 11वें ओवर तक मात्र 72 रन बनने के बाद चेन्नई को बड़े ओवरों की जरूरत थी। दूबे ने 12वें ओवर में छक्का जड़कर पारी की रफ्तार बढ़ाने की शुरुआत की। दूबे ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी की, हालांकि जडेजा 24 गेंद पर एक छक्के के साथ 20 रन का योगदान ही दे सके।

दूसरे छोर पर खड़े दूबे ने 18वें ओवर में चक्रवर्ती को निशाना बनाकर 15 रन बटोरे। दूबे अपने सातवें आईपीएल अर्द्धशतक तक पहुंच सकते थे लेकिन शार्दुल ने 19वें ओवर में मात्र पांच रन देकर उन्हें यह उपलब्धि हासिल नहीं करने दी। आखिरी ओवर में जडेजा का विकेट गिरने के बाद चेपौक दर्शकों के शोर से गूंज उठा क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे। धोनी ने पारी की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर चेन्नई की पारी को 144/6 के स्कोर पर समाप्त किया।

नरेन ने केकेआर के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाये। चक्रवर्ती को भी दो विकेट प्राप्त हुए, हालांकि चेन्नई ने उनके चार ओवरों में 36 रन बना लिए। वैभव अरोड़ा और शार्दुल को एक-एक सफलता हासिल हुई।

चेन्नई ने इस छोटे स्कोर की रक्षा करने के लिये पावरप्ले का बखूबी इस्तेमाल किया। दीपक चाहर ने अपनी दर्शनीय स्विंग से रहमानुल्लाह गुरबाज़ (01), वेंकटेश अय्यर (09) और जेसन रॉय (12) को आउट किया। तुषार देशपांडे ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए कसी हुई गेंदबाजी की और केकेआर को तेजी से रन बटोरने का मौका नहीं दिया।

पावरप्ले में तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 46 रन बना सकने के बावजूद केकेआर को करीब छह के रनरेट से रन बनाने की ही जरूरत थी। रिंकू और नीतीश ने इसके बाद से बिना कोई जोखिम उठाये साझेदारी बुनना शुरू की। राणा ने विकेट पर पांव जमाने में समय लिया, लेकिन रिंकू समय-समय पर चौकों की मदद से दबाव हटाते रहे।

राणा जब 18 रन पर खेल रहे थे तब मथीशा पथिराना ने उनका कैच छोड़कर केकेआर के कप्तान को एक जीवनदान दिया। इस जीवनदान के बाद से केकेआर की गाड़ी नहीं रुकी। रिंकू ने 16वें ओवर में चौका लगाकर 39 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। राणा ने भी 38 गेंद में पचासा जमाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी हुई।

रिंकू जब इस साझेदारी का 100वां रन लेने के लिए भाग रहे थे तब मोईन अली ने एक शानदार थ्रो की मदद से उन्हें रनआउट कर दिया। इस समय तक हालांकि मैच चेन्नई के हाथ से निकल चुका था और केकेआर को जीत के लिये 17 गेंद पर सिर्फ 13 रन की जरूरत थी। राणा ने अपनी कप्तानी पारी का अंत 19वें ओवर में विजयी चौका लगाकर किया। चाहर तीन विकेट लेकर चेन्नई के एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने ब्रह्माजी मंदिर के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

अजमेर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान अजमेर के तीर्थराज पुष्कर पहुंच कर सपत्नीक जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में भगवान ब्रह्मा जी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।

धनखड़ अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार जयपुर से सेना के हैलीकॉप्टर के जरिये पुष्कर में बनाए गए अस्थाई हैलीपैड पर पहुंचे जहां प्रशासनिक व्यवस्था के तहत गर्मजोशी से उनकी अगवानी की गई। यहां से धनखड़ का काफिला सीधे ब्रह्मा मंदिर पहुंचा और गौशाला की ओर से मंदिर प्रवेशद्वार के जरिये मंदिर में ब्रह्मा जी के दर पहुंचा। यहां पुजारी परिवार के लक्ष्मीनारायण वशिष्ठ एवं कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने उनकी अगवानी की।

धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ ब्रह्मा जी के दर्शन किए, आरती उतारी एवं पूजाअर्चना कर स्मृद्धि की कामना की। पुजारी की ओर से धनखड़ को ब्रह्मा जी की एव अन्य तस्वीर भेंट के साथ शाल उढ़ा कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान ब्रह्मा जी का मनमोहक शृंगार भी किया गयां

ब्रह्मा जी के दर्शन कर धनखड एवं पत्नी सुदेश धनखड़ प्रफुल्लित नजर आए। दोनों ने ब्रह्मा जी के समक्ष एक दूसरे को माला भी पहनाईं। इसके बाद धनखड़ ने जाट समाज के शिव मंदिर पहुंच कर भगवान शिव की पूजाअर्चना भी की।

धनखड़ की इस एक घंटे की धार्मिक यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। चार घंटे के लिए ब्रह्मा मंदिर में आम लोगों का प्रवेश बंद रहा तो उपराष्ट्रपति के मार्ग के बाजारों को भी पूरी तरह बंद रखाया गया। उपराष्ट्रपति का यहां से मेड़ता (नागौर) में कार्यक्रम था।

अजमेर में देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज विश्व संवाद केन्द्र चित्तौड़ प्रान्त ,अजमेर चौप्टर की ओर से आयोजित प्रान्त स्तरीय देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह नारद विभूषण तथा नारद भूषण सम्मान से पत्रकारों को नवाजा गया।

अजमेर के फायसागर रोड स्थित एक समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में डा. रतन शारदा के आतिथ्य में पुष्कर मूल के दैनिक भास्कर अजमेर संवाददाता गिरीश दाधीच को नारद विभूषण सम्मान दिया गया जिसमें उन्हें 21 हजार रूपए नकद, नारियल, शाल, तुलसी पौधा तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इसी तरह 11-11 हजार रूपए के तीन अन्य सम्मान नारद भूषण के प्रदान किए गए। इनमें अजमेर राजस्थान पत्रिका के फोटोजर्नलिस्ट जय माखिजा, सोशल मीडिया के लिए उदयपुर के मनोज व्यास तथा डैस्क स्पोर्ट क्षेत्र में बांसवाड़ा के वरूण भट्ट को सम्मानित किया गया।

मुख्य वक्ता डा. रतन शारदा ने पत्रकारों का आवाह्न किया कि वे भी वर्तमान माहौल में देवर्षि नारद की तरह अपनी विश्वसनीयता कायम करें और लोक कल्याण के लिए कार्य करें। चौथे स्तम्भ का मतलब ही यही है कि वे तीन स्तम्भ के किए की तस्वीर को आमजन के सामने पारदर्शिता और निष्पक्ष तरीके से रखे। साथ ही वर्तमान चुनौतियों के अनुरूप सकारात्मक पत्रकारिता करें। समारोह को मनोज सिंघल, कमल रोहिल्ला, डा. रमेश अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।

इस मौके पर जर्नलिस्ट एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष अकलेश जैन, विजय सिंह मौर्य, अरूण बाहेगती, उमाशंकर जोशी, अनुराज जैन, कंवल प्रकाश, उदयपुर के कौशल मूंदडा समेत बडी संख्या में पत्रकार तथा गणमान्यजन मौजूद रहे।

IPL 2023 : आरसीबी ने जीती ‘रॉयल’ जंग, राजस्थान को 112 रन से रौंदा

जयपुर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने फाफ डु प्लेसिस (44 गेंद, 55 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंद, 54 रन) के अर्द्धशतकों के बाद वेन पार्नेल (10/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से रौंद दिया।

आरसीबी ने रॉयल्स के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम 59 रन पर सिमट गयी। डु प्लेसिस और मैक्सवेल के अर्द्धशतकों ने जहां आरसीबी की पारी को संबल दिया, वहीं अनुज रावत ने अंत में 11 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स ने पहले तीन विकेट सात रन पर गंवा दिये और वह इन झटकों से कभी उभर नहीं सकी। शिमरन हेटमायर ने 19 गेंद पर रॉयल्स के लिये सर्वाधिक 35 रन बनाये, जबकि टीम के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इस विशालकाय जीत के बाद आरसीबी 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गयी है, जबकि रॉयल्स इतने ही अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की। विराट कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े, हालांकि इसके लिये उन्होंने 42 गेंदें खेलीं। सवाई मानसिंह स्टेडियम की धीमी पिच पर संघर्ष करने के बाद कोहली 19 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। इस झटके के बाद हालांकि आरसीबी को डु प्लेसिस और मैक्सवेल की अर्द्धशतकीय साझेदारी का सहारा मिला।

डु प्लेसिस ने जहां संयम के साथ बल्लेबाजी की, वहीं मैक्सवेल समय-समय पर जोखिम उठाकर बड़े शॉट लगाते रहे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी हुई जिसने काफी हद तक आरसीबी को पारी को पटरी पर ला दिया।

डु प्लेलिस ने अंततः 15वें ओवर में केएम आसिफ को छक्का लगाकर अपने हाथ खोले, हालांकि दो गेंद बाद वह पवेलियन लौट गए। अगले ही ओवर में ऐडम ज़ैम्पा ने महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक को भी पवेलियन भेज दिया।

मैक्सवेल ने छक्का जड़कर 30 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि वह भी 18वें ओवर में पवेलियन लौट गये। रॉयल्स मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद आरसीबी को 160 रन पर रोक सकती थी, लेकिन रावत ने ऐसा नहीं होने दिया। संदीप शर्मा को चौका लगाकर खाता खोलने वाले रावत ने 11 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 29 रन बनाकर रॉयल्स के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया।

रॉयल्स के लिए जैम्पा ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि संदीप ने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया। आसिफ ने भी दो विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 42 रन दिए। पिछले मैच में रॉयल्स की जीत के नायक रहे युज़वेंद्र चहल ने चार ओवर में 37 रन दिए और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

सबगुरु राशिफल : 14 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ माघ मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 04.43 बजे बाद दशमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप अपने शरीर को अच्छा कर सकते हैं परन्तु आपको ठंडा खाने से बचना होगा, आप ज्यादा पानी, ताजे फल और सब्जियां लें। समयानुसार व्यायाम करें, टहलें योग भी आपके लिये लाभदायक रहेगा। कोई अच्छी खबर मिल सकती है। नौकरी में अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं। नई जिम्मेदारी भी मिलने के योग हैं। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है। शुभचिंतकों का हार्दिक सहयोग रहेगा। गिफ्ट मिलने के योग हैं। सांसारिक सुख प्राप्त होगा।

वृषभ :- आज आपको कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कामकाज में मन नहीं लगेगा। पढ़ाई-लिखाई में दिक्कते आएंगी। लंबी यात्रा करने से बचे। जल्दबाजी में निवेश न करें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। ऐसे कामों में सहभागिता करे जिसमें युवा लोग जुड़े हों। जल्दबाजी में लिया गया फैसला नुकसानदायक साबित हो सकता है। घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है। धार्मिक कार्यों में रुचि संभव है। रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताएं तो अच्छा रहेगा। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं।

मिथुन :- आज आपको संभलकर चलना होगा। प्यार के मामले में आज आप गलत समझे जा सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। अपनी शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता बनाए रखने के लिए आज आपको कष्ट का अनुभव होगा। मित्रों, सम्बंधियो से लाभ होगा। उनसे भेंट-उपहार मिलने से आनंद होगा। लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। डाक्टर की सलाह अवश्य लें। दैनिक व्यापार सुखद रहेगा। आज परिवार में शुभ कार्य हो सकते हैं। आसपास के लोगों और उनकी जरूरतों पर ध्यान दें। परिवार और जमीन-जायदाद के मामलों पर भी ध्यान देना जरूरी है। आज स्त्री पक्ष में लाभदायक स्थिति रहेगी।

कर्क :- आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ खींचेगा। जिदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। आज आपको कार्य सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी। आपको अपने कर्यालय या घर पर थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है। संभावना है कि आपके आस-पास के लोग गुस्से में रहें जिसका असर आपके मूड पर भी पड़ सकता है। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। कार्यों में निर्धारित सफलता नहीं प्राप्त कर सकेंगे। दफ्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफी सम्भावना है।

सिंह :- आज आपके कारोबार की बाधा दूर होकर कार्यसिद्धि होगी। गुस्से की भावना आपको हानि पहुंचा सकती है। बीमार व्यक्ति नई चिकित्सा या ऑपरेशन न कराएं। आपको किसी भी कार्य में सफलता मिलेगी। आज के दिन परिवार के साथ संबंध अच्छा रहेगा। यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा। बदनामी न हो इसका ध्यान रखें। आत्मविश्वास से अन्य लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे। व्यापार में तरक्की होगी। लेन-देन में सावधानी बरतें। कम बोलकर वाद-विवाद या मनमुटाव दूर कर सकेंगे। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। कोई बड़ा मौका भी मिल सकता है।

कन्या :- अगर लोग परेशानियों के साथ आज आपके पास आएँ तो उन्हें नजरअंदाज करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। रोमांस के लिए बढ़ाए गए कदम असर नहीं दिखाएंगे। आज आप नई चुनौतियों का सामना हिम्मत से करेंगे। पुरानी उलझने सुलझाने की राह आसान होगी। राजकीय मामले पक्ष में हल होंगे। नए अवसरों की तलाश में भटकने से बेहतर है कि जो आप कर रहें है उसे पूरी लग्न व ईमानदारी से करें। जीवन की किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए कठिनाईयों के रास्ते से गुजरना ही पड़ेगा। विचारों में सकारात्मकता व आशाजनक प्रवृत्ति रखें।

तुला :- आज आपका बौद्धिक कार्यों से धनार्जन होगा। भौतिक साधनों के प्रति झुकाव अधिक होने से उनमें वृद्धि हो सकती है। किसी भी वजह से अगर आपकी मेहनत कम हो जाए तो उसका असर जिंदगी की कई चीजों पर आ जाता है। हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। आपके काम आसानी से पूरे होने लगेंगे। आज आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। कारोबारी प्रतिस्पर्धा में यदि आगे निकलना है तो विश्लेषण भली-भांति कर लें। आज आपको मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक :- आज भविष्य के लिए अपनी आर्थिक योजना बनाइये और अपनी योजना और लक्ष्य को तय करने का प्रयास करें। कार्य स्थल पर विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा। सावधान रहें, तनावग्रस्त होने की झुल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। मन में चिंता और व्याकुलता रह सकती है।जीवनसाथी से बिना पूछे योजना ना बनाएं वरना उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

धनु :- आज दीर्घावधि निवेश से बचिए। नए संबंध स्थापित करने से पहले गंभीरता से विचार करें। अधिक खर्च होने से हाथ तंग रहेगा। नए कार्यों को प्रारंभ न करें और क्रोध पर संयम रखें। ईश्वर की आराधना तथा नाम-स्मरण से लाभ होगा। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं जो आपके हालात और जरूरतों को समझते हैं। महत्वाकांक्षाएं बढ़ेंगी और आपको कुछ नए मौके मिलने की संभावना है। शत्रु भय रहेगा। साझेदारी में किए गए काम आखिरकार फायदेमंद साबित होंगे। लोगों की दखलअंदाजी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है। गुस्सा आना स्वाभाविक है।

मकर :- आज आपका अध्यात्म की ओर आपका रुझान बढ़ेगा। इससे आपको खुशी व संतोष मिलेगा। आज आपको अपने विचारों को स्पष्टता से अभिव्यक्त करने की कोशिश करनी चाहिए। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आप बेमिसाल विचारों से भरे हैं लेकिन ये विचार अपना महत्व खो देंगे। अगर आप उन्हें सही तरह से व्यक्त ना कर पाएं। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। आज आप दूसरों को मुश्किल समस्याओं से बाहर निकले का रास्ता भी बताएंगे।

कुंभ :- आज किसी पुराने व्यक्ति से मिलने की सम्भावना है और यह व्यक्ति आपके भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आप किसी ऐसे व्यक्ति से भी मिल पायेंगे जिसके विचार आपसे मिलते हों। कारोबार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ है किसी बड़ी सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं। कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। मायके से शुभ समाचार मिलने की संभावना अधिक है। मानसिक रूप से भी आप आनंदित रह पाएंगे। आपका स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है।

मीन :- आज का दिन अधिकांश समय धार्मिक गतिविधियां में जाएगा। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। करियर के लिहाज से आज का दिन आपके लिए कुछ सकारात्मक परिवर्तन लेकर आ सकता है। जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। नौकरी और व्यवसाय में प्रयास से सफलता प्राप्त करेंगे। दाम्पत्य जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, पर धैर्य से काम लें तो सम्बंधो में मधुरता बनी रहेगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बांटने का सही समय नहीं है।

कर्नाटक :सत्ता विरोधी लहर में भाजपा के 14 मंत्रियों की हार, बोम्मई ने दिया इस्तीफा

बेंगलूरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के शनिवार को घोषित चुनाव परिणामों में सत्ता विरोधी लहर काफी हद तक सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की चुनावी किस्मत पर हावी रही और उसके 14 मंत्रियों को हार का स्वाद चखना पड़ा।

चुनाव हारने वाले मंत्रियों में बेल्लारी से बी श्रीरामुलु, चिक्कानायकनहल्ली से जेसी मधुस्वामी, मुधोल से गोविंदा काराजोल, चिक्काबल्लापुर से स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर, होसकोटे से एमटीबी नागराज, हिरेकेरूर से बीसी पाटिल, बीलागी से मुरुगेश निरानी, केआर पीट से केसी नारायणगौड़ा , तिप्तूर से बीसी नागेश, नवलगुंड से शंकर पाटिल, हलप्पा अचार, कनकपुरा से आर अशोक और नारायण गौड़ा शामिल हैं।

इस बीच, आवास बुनियादी ढांचा विकास मंत्री वी सोमन्ना वरुणा और चामराजनगर सीटों पर हार गए। हालांकि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।

चुनाव जीतने वाले मुख्यमंत्री के कैबिनेट सहयोगी में तीर्थहल्ली से अरागा ज्ञानेंद्र, नवलगुंड से सीसी पाटिल, औराद से प्रभु चौहान, यशवंतपुर से एसटी सोमशेखर, केआर पुरम से बयारती बसवराज, महालक्ष्मी लेआउट से गोपालैया, निप्पनी से शशिकला जोले, करकला से सुनील कुमार, राजराजेश्वरी नगर से मुनिरत्न और येल्लापुर से शिवराम हेब्बार शामिल हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चुनाव में कांग्रेस ने 136, भाजपा ने 65 और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने 19 सीटें जीतीं।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद शनिवार रात को राज्यपाल थावर चंद गहलोत को अपना इस्तीफा दे दिया।

बोम्मई ने राज्यपाल गहलोत को अपना इस्तीफा दिया और जिसे राज्यपाल ने स्वीकार लिया और नई सरकार के गठन तक मुख्यमंत्री के रूप कार्यभार संभाले रखने का अनुरोध किया।

बोम्मई रात करीब साढ़े नाै बजे राजभवन गए और वहां उन्हाेंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने एक बयान में कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है और उसे स्वीकार कर लिया गया है।

राज्य में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ और शनिवार को हुई मतगणना में कांग्रेस पार्टी 136 के बड़े बहुमत के साथ विजयी हुई और भाजपा 65 सीटों पर सिमट गई है। बोम्मई ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।

किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन अगले वर्ष अजमेर में आयोजित होगा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में किन्नर समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन अगले वर्ष 2024 में होगा। इसके लिए देश भर के किन्नरों को पीले चावल भेजने का काम शनिवार से शुरू हो गया।

अजमेर किन्नर समाज से जुड़े इलायची बाई की गद्दी के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि 13 साल बाद एक बार फिर से यहां समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

अजमेर में समाज की सलोनी एवं सोनम ने बताया कि महासम्मेलन में देश भर से समाज आयेगा। उन्हें आमंत्रण के लिए पीले चावल की रस्म स्थानीय कुम्हार मौहल्ला हवेली पर पीले चावल की रस्म पूरी परम्परागत तरीके से सभी स्थानीय किन्नरों की मौजूदगी में पूरी कर ली गई। इस दौरान धूमधाम से नाच गाना भी हुआ।

उन्होंने बताया कि अब पीले चावल को भिजवा कर महासम्मेलन में आने के लिए आमंत्रण का काम शुरू कर दिया गया है। सम्मेलन की तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। खास बात ये भी है कि किन्नरों की अजमेर वाले ख्वाजा गरीब नवाज में गहरी आस्था है।

उल्लेखनीय है कि अजमेर का किन्नर समाज इलायची बाई की गद्दी से जुड़ा है तथा दिल्ली गेट गंज पर किन्नरों की हवेली भी हुआ करती थी। वर्तमान में सरकार भी किन्नर समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है। थर्ड जेंडर के रूप में अब इनकी नई पहचान है।