Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 219 -
होम ब्लॉग पेज 219

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड की यात्रा के दौरान ब्रह्मा मंदिर में बंद रहेगा प्रवेश

अजमेर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कल राजस्थान में अजमेर के पुष्कर की प्रस्तावित यात्रा के दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए जगतपिता ब्रह्मा जी मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा।

पुष्कर के उपखंड अधिकारी तथा मंदिर की सरकारी समिति के सचिव निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा कारणों से मंदिर में सुबह 8 से 12 बजे तक आम आदमी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। धनखड़ की पुष्कर यात्रा के बाद मंदिर आम दिनों की तरह खोल दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति हैलीकॉप्टर के जरिये करीब 10.15 पर ब्रह्मा मंदिर के नजदीक ही बनाए गए अस्थाई हैलीपैड पर उतरेंगे और सीधे ब्रह्मा जी के दर्शन करने जाएंगे। उनके साथ डा. सुदेश धनखड़ भी रहेंगी। मंदिर पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ, धनखड़ को दर्शन व पूजा करवाएंगे। वे पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना भी करेंगे।

जगदीप धनखड इसके बाद हैलीकॉप्टर के जरिए मेड़ता जाएंगे। धनखड़ की यात्रा को देखते हुए अजमेर प्रशासन व पुलिस अलर्ट पर है तथा सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पाली वालों से अपेक्षा, कांग्रेस को फिर सत्ता में लाएं

तखतगढ़(पाली)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाई बांध में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पाली का बजट में बहुत ध्यान रखा। पाली वालों को बिना मांगें संभाग दिया। जवाई बांध को पुनर्भरण के लिए 2554 हजार करोड़ का बजट दिया। स्कूलें कॉलेज, सड़कें सहित बहुत कुछ दिया है। जिससे पाली विकास के नए पायदान चढ़ेगा। इशारों ही इशारों में उन्होंने कह दिया कि उन्होंने पाली का बजट में ध्यान रखा है तो अब चुनाव में पाली वाले कांग्रेस का ध्यान रखे। जिससे फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आ सके।

उन्होंने कहा कि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन और रोहट से गुजरने वाले दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोयर के फायदे कुछ सालों बाद पालीवासियों को नजर आएंगे। लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान उन्होंने महंगाई राहत कैम्प के फायदों के बारे में बताया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, कामधेनु योजना, 500 रुपए में सिलेंडर, खाद्य सुरक्षा योजना सहित सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए यह जताने का प्रयास किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हित के लिए इतने काम कर रहे है। जिससे उन्हें बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी।

2554 हजार करोड़ की स्वीकृति जारी

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध को पुनर्भरण के लिए 2554 हजार करोड़ की स्वीकृति जारी की। जिसमें से 1120 करोड़ के टेंडर भी जारी किए जा चुके है। जवाई बांध की सुरंग चौड़ी के लिए 100 करोड़ स्वीकृत किए थे जिसका काम लगभग पूरा होने को आया है।

इस बजट घोषणा में पाली को संभाग का दर्जा दिया-तखतगढ़ को उप तहसील का दर्जा दिया, कन्या कॉलेज का दर्जा मिला, सुमेरपुर तखतगढ़ नगर पालिका में क्षेत्रों में सड़कों की सौगात दी, समेत कई छोटी-मोटी योजना का इस बार मुख्यमंत्री ने दिल खोलकर पाली जिले को दी है।

पाली जिले को दी सौगातों के दम पर कांग्रेस पाली जिले में सीटें मिले इसके लिए प्रयास में जुटी है। वर्तमान में पाली जिले की 6 सीटों पर कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। मारवाड़ जंक्शन से खुशवीरसिंह ने निर्दलीय विधायक है। जिन्होंने कांग्रेस को समर्थन दे रखा है।

राजीव गांधी ने रखी महिला सशक्तीकरण की नींव

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ने महिलाओं का दर्द समझा चुनाव में 50 प्रतिशत तक महिला प्रत्याशियों को खड़ा करने की प्रक्रिया शुरू करवाई। जिससे महिला सशक्तिकरण को गति मिली और आज महिलाएं घरों की दहलीज से बाहर निकलकर मंच पर खड़े होकर बोलने का सार्मथ रखती है।

यह रहे मौजूद-इस दौरान सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव भूराराम सीरवी, पूर्व मंत्री दिलीप चौधरी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, कांग्रेस नेता केवलचंद गुलेच्छा, महावीरसिंह सुकरलाई, शिशुपालसिंह, खेतसिंह मेड़तिया, रंजू रामावत, अभिमन्यु सिंह, जिला कलेक्टर मित मेहता, एसी डॉ गगनदीप सिंगला सहित कई अधिकारी ओर जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ममता बनर्जी से उनके आवास पर मिले सिने सुपरस्टार सलमान खान

कोलकाता। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से यहां कालीघाट स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। कोलकाता पहुंचने के बाद सलमान कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री आवास गए।

शनिवार शाम चार बजे के बाद सलमान का काफिला कालीघाट के घर के सामने पहुंचा। सुश्री बनर्जी उनके स्वागत के लिए घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। सलमान ने नीली शर्ट, फेडेड जींस और धूप का चश्मा पहन रखा था। मुख्यमंत्री कुछ देर घर के पिछले हिस्से में खड़े होकर ‘भाईजान’ का इंतजार कर रही थीं।

बैठक के लिए मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करने से पहले दोनों ने मीडिया के सामने पोज भी दिए। पार्टी नेतृत्व के अलावा सलमान के कई प्रशंसक भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर नजर आए। सभी अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए उमड़ पड़े थे। उन्होंने भीड़ को हाथ हिलाकर उनके लिए अपने प्यार का इजहार भी किया।

बॉलीवुड स्टार करीब आधे घंटे तक वहां रहे। मुख्यमंत्री उनकी कार तक उन्हें छोड़ने गयीं। सलमान, जिन्हें अतीत में कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, कोलकाता में अपनी नई फिल्म ‘द-बंग द टूर रीलोडेड’ को प्रमोट करने को लेकर यहां आए हुए हैं जिसका प्रदर्शन शहर के ईस्ट बंगाल क्लब में शाम छह बजे के लिए निर्धारित था। रिपोर्टों के अनुसार, इस कार्यक्रम में प्रभुदेवा, पूजा हेगड़े, गुरु रंधावा, मनीष पॉल, सोनाक्षी सिन्हा और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे।

सचिन पायलट की जनसंघर्ष पद यात्रा तीसरे दिन भी रही जारी

जयपुर। राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक की जनसंघर्ष पद यात्रा शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही और तेज गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने पैदल चलकर इसमें भाग लिया।

पदयात्रा में युवाओं का जोश अलग ही नजर आ रहा था वहीं महिलाएं, बुज़ुर्ग, दिव्यांग सहित समाज के हर वर्ग और समुदाय के लोग यात्रा में शामिल हुए।

इन समर्थकों में एक पदयात्री नंगे पांव भी चल रहा था। उनका कहना था कि किसी भी संघर्ष को त्याग और तप ही सफल बनाता है और वह पायलट की यात्रा को सफल बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

इससे पहले सचिन पायलट ने तीसरे दिन की यात्रा सुबह दूदू से प्रारंभ होकर ग्राम पालू में पहला पड़ाव पूरा हुआ। इसके बाद यात्रा का रात्रि विश्राम नासनोड़ा में किया गया।

जयपुर बम ब्लास्ट की 15वीं बरसी : भाजपा ने किया हनुमान चालीसा का पाठ और विरोध प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी जयपुर में वर्ष 2008 में किए गए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों की 15वीं बरसी पर जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ और विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जिन हत्यारे आतंकवादियों को अब तक फांसी के तख्ते पर होना चाहिए था वे बेखौफ हैं। कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिए जहां सैशन कोर्ट ने इन्हे फांसी दी थी लेकिन कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी के चलते इन्हें छोड़ दिया गया।

जोशी ने कहा कि आज जयपुर के सभी वार्डों में हनुमान चालीसा के पाठ हुए और साथ ही जहां बम विस्फोट हुए उन क्षेत्रों में एक बड़ी सामूहिक जनसभा हुई जिसने कांग्रेस सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान के नारे और साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और आतंकियों और कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

चांदी की टकसाल हनुमान मंदिर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए जोशी ने कहा कि भाजपा की सरकार के समय बम ब्लास्ट मामले को लेकर गहनता और गंभीरता से जांच हुई, जिसके चलते आतंकवादियों को फांसी की सजा मिली, लेकिन कुछ ही समय बाद एक ऐसी सरकार बैठी जिसकी कमजोर पैरवी के चलते आतंकवादी उच्च न्यायालय से बरी हो गए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कांग्रेस सरकार आज ही नहीं पूर्व में भी करती आई है कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी आतंकियों के मरने पर रोती नजर आई वहीं आज कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी स्पष्ट नजर आ रही है। जयपुर के लोगों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सरकार वरिष्ठ वकील खड़ा नहीं कर सकी जहां आतंकियों को बचाने के लिए दिल्ली में बड़े-बड़े वकील खड़े किए गए तो क्या यह माना जाए कि जयपुर के लोगों की जान की कुछ कीमत नहीं है।

जोशी ने कहा वह जयपुर की जनता को विश्वास दिलाते है कि भाजपा पीड़ित परिवार और जयपुर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इस लड़ाई में हमेशा साथ देगी और खूंखार आतंकवादियों को जिन्होंने जयपुर को जलाया और दहलाया था उनको फांसी के तख्ते तक नहीं पहुंचाते तब तक भाजपा शांत नहीं बैठेगी।

इस मौके जिलाध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि हम इन पीड़ित परिवारों को न्याय दिला कर ही रहेंगे। इसी तरह भाजपा के गोकुलपुरा मंडल द्वारा स्थानीय भारत माता चौक पर धरना-प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

धरना प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर दोषियों का संरक्षण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति देश के लिए घातक है। उन्होने बम धमाकों के घायलों और मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने एंव आतंकवाद के खिलाफ भाजपा की जीरो टोलरेंस नीती अपनाने का संकल्प दोहराया।

इसी तरह उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां ने आमेर शहर में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और बम धमाकों के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कर्नाटक चुनाव परिणाम : कई दिग्गज नेता जीते, कई प्रमुख नेता हारे

बेंगलूरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों को जीत मिली है जबकि कई प्रमुख नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। बसवराज बोम्मई सरकार के कई मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी चुनाव हार गए हैं।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव सीट पर कांग्रेस के पठान यासिर हमेद खान को करीब 36 हजार वोट से हराया। बोम्मई को 100016 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी खान को 64,038 वोट मिले।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी सिद्दारमैया ने वरुण सीट से भाजपा के मंत्री वी सोमना को करीब 46 हजार से अधिक वोट से मात दी। सिद्दारमैया को 1,19,816 और सोमना को 73,653 वोट मिले।

कनकपुरा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भाजपा के आर अशोक को 1.24 लाख वोट के भारी अंतर से हराया। शिवकुमार को 1,43,023 और अशोक को 19753 वोट मिले। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रियांक खड़गे ने चित्तपुर सीट से भाजपा के मणिकांत राठौर को करीब 11 हजार वोट से शिकस्त दी। प्रियांक को 81,323 और राठौर को 67,683 वोट मिले।

पूर्व मुख्यमंत्री और लिंगायत समाज के बड़े नेता बी एस येदियुरप्पा के पुत्र एवं भाजपा उम्मीदवार विजयेंद्र येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा सीट पर निर्दलीय नागराज गौड़ा को करीब 11 हजार वोट से हराया। विजयेंद्र को 81,810 और उनके प्रतिद्वंदी को 70,802 वोट मिले।

कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (केआरजेपीपी) के अध्यक्ष जी जनार्दन रेड्डी ने गंगावती सीट से कांग्रेस के इकबाल अंसारी को आठ हजार से अधिक वोट से मात दी। रेड्डी को 66,213 और अंसारी को 57,947 वोट मिले।

विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी सिरसी सीट से कांग्रेस के भीमन्ना टी नाइक से आठ हजार से अधिक वोट से हार गए। नाइक को 76,887 और हेगड़े को 68,175 वोट मिले।

भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव हार गए हैं। शनिवार को हुई मतगणना में शेट्टार को भाजपा के महेश तेंगिनाकाई ने करीब 35 हजार वोट से हराया है। तेंगिनाकाई को 95,064 और शेट्टार को 60,775 वोट मिले।

चिकमगलूर सीट से भाजपा के उम्मीदवार सीटी रवि को कांग्रेस के एचडी थम्मैया ने करीब छह हजार वोट से हराया। थम्मैया को 85,054 और सीटी रवि को 79,128 वोट मिले।

भरतपुर : 20 लाख की फिरौती की मांग को लेकर अपह्रत युवक को कराया मुक्त

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कस्वा डीग से एक युवक का अपहरण कर घसीटते हुए कार में डाल कर लेजाने के बाद 20 लाख रूपए की फिरौती मांगे जाने के मामले में पुलिस द्वारा अपह्रत युवक को अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में प्रयुक्त ईको गाडी को जप्त कर अपहरण की वारदात में शामिल दो अभियुक्तो को गिरफतार कर विधि से संघर्षरत एक बालक को सरंक्षण में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को कस्बा डीग में पुराना टेलीफोन एक्सचेंज से गांव भयाडी थाना खोह निवासी 18 वर्षीय युवक इरफान मेव का अज्ञात लोग ईको गाडी में जबरन डालकर अपहरण कर ले गए। अपहर्ताओं ने इस बीच अपह्रत युवक के परिजनों से 20 लाख रूपए की फिरौती भी मांगी।

बताया गया कि अपहरण की इस वारदात की सूचना के बाद थानाधिकारी डीग कोतवाली दौलतकुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते थाना कुम्हेर के गांव पंडित थोक हेलक में 45 वर्षीय मंशो गुर्जर के घर से अपहर्त युवक इरफान को 6 घण्टे में सकुशल दस्तयाब कर लिया।

पुलिस ने इस मामले में मंशो गुर्जर के साथ 35 वर्षीय मुकेश गुर्जर निवासी पंडित थोक हेलक थाना कुम्हेर को भी गिरफतार कर विधि से संघर्षरत एक बालक को सरंक्षण में लिया है।

अजमेर : ब्यावर में 205 किलोग्राम अवैध डोडा जब्त, एक अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की ब्यावर सदर थानापुलिस ने आज नाकाबंदी कर स्फिट डिजायर कार से 205 किलो 50 ग्राम अवैध डोडा जब्त किया है।

थानाधिकारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि मुखबिर की इतला पर माना की घाटी, बाड़िया चौराहा पर कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी लालाराम विश्नोई निवासी ग्राम डोली कलां, पुलिस थाना कल्याणपुरा, बाड़मेर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अवैध मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को देखकर विजयनगर की ओर भागने का असफल प्रयास भी किया पर पुलिस ने सजगता से आरोपी को दबोच लिया।

रेलवे लाइन पुलिया पर युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन पुलिया पर आज सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अजमेर यूनिवर्सिटी के नजदीक रेलवे पुलिया पर बकरी चरा रहे चरवाहे ने शव को देखकर राहगीरों को एकत्र किया। फिर पुलिस को सूचना दी। एएसआई चांदसिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ छवि शर्मा भी आ गई।

मौका मुआना कर शव को कब्जे में लेने से पहले एफएस एल. टीम व डाग स्कावयड को भी बुलाया गया। सीओ छवि ने बताया कि शव 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है। मृतक का उल्टा हाथ भी कटा हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस जांच में जुटी है।

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स सनराइजर्स से जीत छीनी

हैदराबाद। लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्रेरक मांकड़ (64 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतक और निकोलस पूरन (44 नाबाद) के तूफानी योगदान की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आतिशबाज़ी से भरे मुकाबले में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से परास्त कर दिया।

सनराइजर्स ने ने हेनरिक क्लासेन (29 गेंद, 47 रन) और अब्दुल समद (25 गेंद, 37 रन) के बीच हुई 58 रन की आक्रामक साझेदारी की मदद से लखनऊ के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा। पूरन ने अंतिम ओवरों में 338.46 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को चार गेंदें रहते हुए जीत दिला दी।

हार की ओर बढ़ रही लखनऊ को आखिरी पांच ओवर में 69 रन की जरूरत थी, लेकिन अभिषेक शर्मा के एक ओवर ने मैच को पूरी तरह पलट दिया। मार्कस स्टॉयनिस और पूरन ने इस ओवर में कुल पांच छक्के जड़ते हुए 31 रन जोड़े जिसके बाद लखनऊ को चार ओवर में मात्र 38 रन की जरूरत थी। मैच को लखनऊ की झोली में डालने वाले पूरन 13 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे। मांकड़ ने भी 45 गेंद पर सात चौके और दो छक्के जड़कर 64 रन का अर्द्धशतकीय योगदान दिया।

लखनऊ को लक्ष्य का पीछा करते हुए वैसी शुरुआत नहीं मिल सकी जैसी उसे उम्मीद थी। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स 14 गेंद पर दो रन बनाकर आउट हो गए, जबकि लखनऊ पावरप्ले में मात्र 30 रन ही बना सकी। क्विंटन डी कॉक ने एक छोर से आक्रामकता दिखाई लेकिन सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने स्पिनरों का बखूबी इस्तेमाल किया।

मयंक मार्कांडे ने 19 गेंद पर 29 रन बनाने वाले डी कॉक को पवेलियन लौटाया, जबकि अभिषेक ने लखनऊ के बल्लेबाजों को काबू में रखा। पारी के 13वें ओवर से लखनऊ के बल्लेबाजों ने आक्रामकता दिखाना शुरू की।

स्टॉयनिस-मांकड़ ने 13वें ओवर में फज़लहक़ फ़ारुक़ी के विरुद्ध 14 रन जोड़े, जबकि अगले ओवर में मार्कांडे ने 14 रन दिये। अभिषेक ने अपने शुरुआती दो ओवरों में 11 रन ही दिये थे, लेकिन 16वें ओवर में उन्हें वापस लाना मार्करम के लिये भारी पड़ा। स्टॉयनिस (25 गेंद, 40 रन) शुरुआती दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर आउट हो गये, जबकि पूरन ने बची हुई तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ डाले। अभिषेक ने इस ओवर में एक वाइड के साथ 31 रन दिए जिसके बाद लखनऊ पूरी तरह से मैच पर हावी हो गयी।

पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी और 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी चौका जड़कर लखनऊ को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पूर्व, सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की और चित-परिचित अंदाज में विकेट भी गंवाए। अभिषेक शर्मा पांच गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए जबकि राहुल त्रिपाठी 13 गेंद पर चार चौकों की मदद से 20 रन ही बना सके।

अनमोलप्रीत सिंह ने हालांकि आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और सनराइजर्स को पावरप्ले में 56 रन तक पहुंचाया। उन्होंने नौंवे ओवर में अमित मिश्रा को एक छक्का जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर वह मिश्रा को कैच थमा बैठे। अनमोलप्रीत ने 27 गेंद पर सात चौकों की मदद से 36 रन बनाए। उनका विकेट गिरने के बाद कप्तान एडेन मार्करम और क्लासेन सनराइजर्स को 200 रन की ओर ले जा सकते थे, लेकिन लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कसी हुई गेंदबाजी करके विपक्षी टीम की आक्रामकता पर लगाम लगाई।

क्रुणाल ने 13वेंं ओवर में लगातार गेंदों पर मार्करम (20 गेंद, दो चौके, एक छक्का, 28 रन) और ग्लेन फिलिप्स (शून्य) का विकेट चटकाया। उन्होंने चार ओवर में दो सफलताएं हासिल करते हुए मात्र 24 रन दिये। मध्य ओवरों में रनगति थमने के बावजूद क्लासेन और समद ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

क्लासेन ने 16वें ओवर में मिश्रा को दो छक्के लगाए, जबकि समद ने अगले ओवर में पांड्या को एक छक्का जड़ा। क्लासेन अपने अर्द्धशतक से तीन रन की दूरी पर आउट हो गये, लेकिन समद ने 25 गेंद पर एक चौके और चार छक्कों के साथ नाबाद रहकर लखनऊ के सामने 182 रन का स्कोर खड़ा किया। पांड्या के अलावा युद्धवीर सिंह, आवेश खान, यश ठाकुर और मिश्रा ने भी एक-एक विकेट लिया। रवि बिश्नोई ने दो ओवर में 23 रन दिए जबकि उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव ने फिर साबित की योगी की लोकप्रियता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली बंपर जीत ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को जगजाहिर कर दिया है।

नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने सभी 17 नगर निगमों में जीत दर्ज की है वहीं नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में भी पार्टी को पिछले चुनाव के मुकाबले में अप्रत्याशित सफलता हासिल हुयी है। जीत का श्रेय मुख्यमंत्री ने संगठन और सरकार के बेहतर तालमेल और कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया है।

इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है मगर यह भी सच है कि निकाय चुनाव में योगी के व्यक्तित्व और कर्मठता को भी जनता ने सिर आंखों पर लिया है। माफिया तत्वों और अपराधियों के प्रति मुख्यमंत्री का कड़क रवैया और कार्रवाई से लोग खासे खुश हैं वहीं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और कामकाज में पारदर्शिता के भी कायल हैं।

निकाय चुनाव में भाजपा के कई प्रत्याशी ऐसे भी थे जिन्हे निजी रूप में क्षेत्रीय लोग पसंद नहीं करते थे। चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद भी इन प्रत्याशियों को परिणाम को लेकर संदेह था मगर जब पिटारा खुला तो उनके खाते में जीत आई जबकि कई को जीत का तो भान था मगर इतने लंबे अंतर से जीत मिलेगी, इसका अंदाज कतई नहीं था।

इन सबके पीछे भाजपा संगठन की ताकत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता थी और ये बात वे प्रत्याशी शायद सार्वजनिक रूप से स्वीकार न करें लेकिन क्षेत्रीय जनता ने खुले तौर पर माना कि उन्होने वोट योगी के व्यक्तित्व से प्रेरित होकर भाजपा को दिया है।

कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र के एक व्यापारी नेता ने कहा कि उनका परिवार कई सालों से कांग्रेस को वोट देता आ रहा है मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के अपराधी और माफिया तत्वों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से व्यापारी समाज खुद को सुरक्षित महसूस करने लगा है और यही कारण है कि 2022 में उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया और इस निकाय चुनाव में भी उनके परिवार का वोट भाजपा को दिया गया, न कि पार्टी की महापौर प्रत्याशी को।

लखनऊ के चौक क्षेत्र के निवासी राधेश्याम ने कहा कि वे भाजपा को पसंद करते हैं। भाजपा ऐसा दल है जहां आम कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री और यहां तक मुख्यमंत्री सब चुनाव के समय एकीकृत हो जाते हैं जो किसी भी सशक्त पार्टी की पहली पहचान होती है और जब राज्य में योगी आदित्यनाथ जैसा कर्मठ मुख्यमंत्री हो तब तो कहना ही क्या। सपा की उम्मीदवार वंदना मिश्रा बेहद शालीन और कर्मठ हैं मगर हमें पता था कि यहां महापौर के पद पर भाजपा ही जीत दर्ज करेगी।

गौरतलब है कि योगी ने नगर निकाय चुनाव में कुल 50 रैलियां कीं। पहले चरण में योगी आदित्यनाथ की कुल 28 रैली हुई। इसमें गोरखपुर में चार, लखनऊ में तीन व वाराणसी में दो स्थानों पर रैली-सम्मेलन में योगी शामिल हुए। पहले चरण के 37 जिलों में चार मई को मतदान हुआ। दूसरे चरण में सीएम योगी ने 22 रैलियां कीं। इसमें नौ मंडल की सात नगर निगमों के लिए वोट पड़े।

यहां अयोध्या नगर निगम के लिए सीएम योगी दो बार पहुंचे। यहां संत सम्मेलन में भी सीएम की उपस्थिति जीत के लिए काफी कारगर रही। योगी ने इसके साथ ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के अति व्यस्त कार्यक्रम के साथ चुनाव प्रचार के लिए समय निकालना भी लोगों को खूब भाया।

योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने लगभग हर रोज कई कई रैलियां कर भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार किया। भाजपा की इस मुहिम मेे केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह समेत कई अन्य नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए जिसने न सिर्फ जनता के दिलोदिमाग में भाजपा के प्रति जगह पैदा की बल्कि कार्यकर्ताओं का भी उत्साहवर्धन किया।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और संगठन में खासी पकड़ रखने वाले शिवपाल सिंह यादव के अलावा प्रो रामगोपाल यादव ने भी सपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया मगर योगी और उनके मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं के मुकाबले यह काफी कम रहा। सपा ने हालांकि इटावा समेत कई अन्य स्थानों पर अपनी ताकत दिखाई मगर निकाय चुनाव के नतीजों से उन्हें समझना होगा कि अगले साल होने वाले आमचुनाव में सपा को कड़ी मेहनत की जरूरत है।

कांग्रेस इस चुनाव में पूरी तरह बिखरी बिखरी दिखाई पड़ी। कांग्रेस के जिन प्रत्याशियों ने इस चुनाव में जीत दर्ज की, उसमें उनका और पार्टी के स्थानीय नेताओं का योगदान ही रहा। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस उम्मीदवारों को सिर्फ निराशा हाथ लगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उलझे कांग्रेस नेताओं को राजनीति के लिहाज से उत्तर प्रदेश की इस चुनाव में कोई फिक्र नहीं थी।