Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 221 -
होम ब्लॉग पेज 221

आरबीआई ने केनरा बैंक पर लगाया 2.92 करोड़ रुपए का जुर्माना

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने केनरा बैंक पर कर्ज और जमा पर ब्याज दर संबंधी केंद्रीय बैंक के निर्देशों का अनुपालन न करने के मामले में 2.92 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसके नौ मई, 2023 के एक आदेश के तहत केनरा बैंक पर ‘भारतीय रिजर्व बैंक (अग्रिम पर ब्याज दर) निर्देश 2016, भारतीय रिजर्व बैंक (जमा पर ब्याज दर) निर्देश 2016, के प्रावधानों तथा ग्राहक संरक्षण- अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में ग्राहकों की सीमित देयता, बैंकों में ग्राहक सेवा और अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) के निर्देशों का अनुपालन न करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

आरबीआई ने कहा कि सरकारी क्षेत्र के इस बैंक पर इस कार्रवाई को बैंक द्वारा ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई टिप्पणी नहीं माना जाना चाहिए।

IPL 2023 : सूर्य कुमार यादव ने जिताया मैच, राशिद ने जीता दिल

मुबंई। सूर्य कुमार यादव (103 नाबाद) के तूफानी नाबाद शतक के आगे राशिद खान (चार विकेट, 79 रन नाबाद) का जीवट प्रदर्शन बौना पड़ गया और मुबंई इंडियंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 रन से शानदार जीत दर्ज की।

मुबंई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पांच विकेट पर 218 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी। एक समय गुजरात के आठ विकेट 103 रन पर गिर चुके थे और मुबंई की जीत बेहद आसान लग रही थी मगर गेंद से कमाल दिखा चुके राशिद का इरादा बल्ले से भी कुछ कर गुजरने का था।

रोहित की सेना जब तक अफगान पठान के इरादे को भांपती,तब तक गाड़ी बहुत दूर जा चुकी थी। राशिद ने मात्र 32 गेंदो में तीन चौके और दस छक्के लगाकर मैच में रोमांच पैदा किया और मैदान पर मौजूद दर्शकों की वाहवाही लूटी। हालांकि मुबंई के विशालकाय स्कोर को पाने में उन्हे कुछ और ओवर की जरूरत थी जिसकी इजाजत उन्हें नहीं थी।

राशिद के काम को आसान करने में ओस ने बखूबी काम किया। मुबंई के गेंदबाज हर एक बाल फेंकने के बाद गेंद को पोछते दिखाई पड़े। आकाश मढवाल को तीन विकेट मिले जबकि पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने दो दो विकेट चटकाए।

इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम पर सूर्य कुमार का बल्ला विरोधी गेंदबाजों को धूल चटाता दिखाई पड़ा। सूर्य की बल्लेबाजी के आगे गुजरात के गेंदबाज पानी मांगते नजर आए। राशिद खान (30 रन पर चार विकेट) को छोड़ कर करिश्मायी सूर्य ने बाकी बचे चार गेंदबाजों की जमकर धुनायी की। अपनी नाबाद शतकीय पारी में सूर्य ने मात्र 49 गेंदे खेलकर 11 चौके और छह छक्के जमाये। मौजूदा आईपीएल सत्र का यह उनका पहला शतक था। इससे पहले नौ मई को उन्होने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 83 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

कप्तान रोहित शर्मा (29) और इशान किशन (31) ने मुबंई की शुरूआत आक्रामक रूप से की थी मगर पारी के सातवें ओवर में राशिद ने एक के बाद एक दोनों को पवेलियन पहुंचा कर मेजबान खेमे में हलचल मचा दी।

राशिद ने अपने अगले ही ओवर में नेहाल बढेरा (15) का विकेट चटका कर गुजरात की पकड़ मजबूत की हालांकि एक छोर पर आंखे जमा चुके सूर्य कुमार ने नये बल्लेबाज विष्णु विनोद (30) के साथ 65 रन की भागीदारी कर रोमांच पैदा किया जबकि अंतिम तीन ओवर में उन्होंने कैमरन (2) को एक छोर पर खड़ा कर 54 रन जोड़ कर टीम को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया।

सीबीआई ने समीर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ दर्ज किया मामला

नई दिल्ली/मुंबई। केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े सहित चार अन्य के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से 25 करोड़ रूपए की रिश्वत मांगने और 50 लाख रूपए लेने को लेकर मामला दर्ज किया है। इसके बाद सीबीआई ने समीर वानखेड़े सहित अन्य के मुंबई, दिल्ली और कानपुर में 29 परिसरों की तलाशी ली।

कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग बस्ट मामले के दौरान वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई ज़ोन का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने दो अक्टूबर 2021 की रात को मुंबई तट पर कॉर्डेलिया जहाज पर छापा मारने के लिए अधिकारियों की एक टीम का नेतृत्व किया। छापे में एनसीबी ने 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, एमडीएमए की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपए नकद जब्त करने का दावा किया, जिसके बाद उन्होंने आर्यन खान सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया।

सीबीआई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सीबीआई ने मुंबई जोन के एनसीबी के तत्कालीन जोनल निदेशक समीर वानखेड़े, एनसीबी के तत्कालीन अधीक्षक विश्वास विजय सिंह, तत्कालीन खुफिया अधिकारी आशीष रंजन, केपी गोसावी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बयान में कहा गया है कि इन सभी लोगों ने अनुचित लाभ के लिए अन्य लोगों के साथ आपराधिक साजिश रची थी साथ ही कथित रूप से अभियुक्तों से रिश्वत के रूप में अनुचित लाभ प्राप्त किया।

साईबर पुलिस ने चाणौद निवासी शिक्षक की तीन लाख की राशि बचाई

तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के चाणोद हाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनोपपूरा के शिक्षक थानाराम पुत्र नवाराम जाति मेघवाल की साईबर ठग से पुलिस ने तीन लाख की राशि बचाई है।

साईबर पुलिस थाना पाली के हेल्पलाईन नम्बर 9530420905 पर कॉल करके शिक्षक ने बताया कि किसी व्यक्ति ने मुझे फोन रिचार्ज की बातो में लेकर झांसे से ऐनीडेस्क हेण्डलिंग एप्प डाउनलोड करवा दिया है और मेरे खाते से रूपए कटने के मैसेज आ रहे हैं। मेरे खाते में करीब 12 लाख रूपए थे।

साईबर पुलिस थाना की टीम द्वारा हेल्पलाईन नम्बर पर ही प्रार्थी से बैंक खाता संख्या प्राप्त कर अभिमन्यूसिंह शाखा प्रबंधक एसबीआई हाउसिंह बोर्ड पाली की मदद से खाते को डेबिट फीज करवाया जाकर प्रथम प्रार्थी के खाते में 329374 रूपए को फॉड होने से बचाया। इसके बाद प्रार्थी थानाराम मेघवाल से हेल्पलाईन नम्बर पर लिखित शिकायत जरिये वॉटसअप प्राप्त कर साईबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत पंजीबद्ध की गई।

पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने से पाया गया कि प्रार्थी के खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से फ्लीपकार्ड पर ऑनलाईन शॉपिंग की गई। जिस पर फ्लीपकार्ड के नोडल अधिकारी से वार्ता कर फॉडर द्वारा भुगतान कर किए गए ऑनलाईन ऑर्डर को निरस्त करवाया गया और फ्लीपकार्ड को भुगतान हुई राशि को पुनः प्रार्थी के खाते में रिफण्ड करने के लिए पत्राचार किया गया। जिस पर प्रार्थी ने साईबर पुलिस थाना पाली पहुंचकर अपना बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत कर फ्लीपकार्ड से पुनः प्रार्थी के खाते में 7,14,490 रूपए जमा होना बताया।

इसी प्रकार नवस्थापित साईबर पुलिस थाना की टीम द्वारा प्रभावशाली कार्यवाही करते हुए साईबर अपराध पर बहुत बड़ा अंकुश लगाकर निम्न प्रार्थीगणों की फॉड राशि को रिफण्ड करवाई गई। विनोद प्रकाश अग्रवाल के 99899, रजनीश जैन के 50000, तेजराज सोनी के 70000, हनुमानराम के 48000, प्रिया संचेती के 51397, रमेश कुमार के 75000, दुर्गेश सांखला के 77746, भंवरसिंह के 40000, ममता कुमारी के 45000, बिन्दु कुमारी के 48884, अशोक जैन के 195000, लक्ष्मीचंद के 49000 बचाए हैं।

इस प्रकार साईबर पुलिस थाना की टीम द्वारा अब तक 17,58,033 तुरंत शिकायत पंजीबद्ध कर लोकल बैंक एवं नोडल अधिकारियों से वार्ता कर रिफण्ड करवाये गये तथा 3,17,457 /- रू. कोर्ट आदेश करवाकर प्रार्थीयों के खातो में जमा करवाये एवं दिनांक तक कुल 81,90,226/- रूपये विभिन्न खातो में होल्ड है जिनको कोर्ट आदेश से रिफण्ड करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

साईबर टीम द्वारा प्रार्थी थानाराम के 7,14,490 रिफण्ड करवाए। साईबर अपराध के पीड़ित व्यक्तियों के अब तक 20,75,490 रुपए रिफण्ड साईबर टीम द्वारा अब तक 81,90,226 /- रूपए करवाए हैं।

सबगुरु राशिफल : 12 मई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 09.06 बजे बाद नवमी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि – क्रोध पर संयम रखिएगा। संभव हो तो वाद-विवाद से दूर रहिएगा। परिवारजनों के साथ किसी बात पर विवाद होने की संभावना है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसमें विशेषकर आँखो को संभालिएगा। अकस्मात की भी संभावना है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में ध्यान रखिएगा। अपनी मानहानि न हो इसका ध्यान रखिएगा। आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति मन को शांति प्रदान करेंगे।

वृष राशि – आज का दिन आनंदप्रद रहेगा। अगर लक्ष्मीजी की कृपा हुई तो आर्थिक योजनाएं सफल होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भी कुछ काम कर सकेंगे।। बाहर के लोगों के साथ संचार अधिक रहेगा। बौद्धिक कार्य करने में रुचि बढेगी। आज सेवा कार्य के लिए भी शुभ दिन है। शारीरिक स्वस्थता और मानसिक प्रफुल्लितता बनी रहेगी।

मिथुन राशि – आज का आपका दिन शुभ है। आप में परोपकार की भावना रहने से अन्य लोगों को सहायता करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे। व्यापार में भी आपका आयोजन व्यवस्थित होगा। व्यापार के कारण बाहर कहीं प्रवास हो सकता है। ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। संतानों की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी।

कर्क राशि – विभिन्न योजनाओं के विषय में अधिक विचार आप को द्विधा में लाकर खडा़ कर देंगे। फिर भी परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। दूर स्थित व्यक्ति या संस्था के साथ सम्बंधों में दृढता आएगी, जो कि आगे चलकर लाभदायी रहेगा। अधिक खर्च से बचिएगा। निर्धारित कार्य में अपेक्षाकृत कम सफलता प्राप्त होगी।

सिंह राशि – आप का मन अनिर्णायक स्थिति में रहेगा। मन द्विधा में रहेगा। अधिक भावुकता भी मन को अस्वस्थ बनाएगी। माता के प्रति अधिक भावनात्मक रहेगें। बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालिएगा। स्वजनों या स्नेहीजनों के साथ तनाव का प्रसंग उपस्थित होगा। दिया हुआ उधार और अटका हुआ पैसा वापस मिलने के प्रबल योग हैं लेकिन अब किसी को उधार न दें।

कन्या राशि -आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे। परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लक्ष्मीदेवी की कृपा आप पर बनी रहेगी। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ समय बीतेगा। संतान की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी। अधिक खर्च से बचिएगा।

तुला राशि – आज भाईयों से लाभ होगा। बौद्धिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे।आप को हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। प्रतिस्पर्धी पर विजय प्राप्त होगी। संबंधो में भावनाओ की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे। भाग्य में वृध्धि होने के प्रसंग उपस्थित होंगे। सामाजिक व आर्थिकरूप से सम्मान प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि -आज का दिन आपके लिए लाभदायी और शुभफल प्राप्त करनेवाला सिद्ध होगा। सांसारिक सुख प्राप्त होगा। विवाहोत्सुकों के लिए विवाह प्रस्ताव का योग है। व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा। उच्च पदाधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न होंगे। मित्रों के साथ नए प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। पुरानी गलती का प्रायश्चित करने का प्रयास करेंगे। सामाजिक स्तर पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

धनु राशि – वैचारिक स्तर पर विशालता और वाणी की मधुरता से अन्य लोगों को प्रभावित कर पाएँगे और साथ-साथ उनके साथ संबंधो में भी संवादिता रख पाएँगे। बैठक या चर्चा-विचारणा में भी आपको सफलता मिलेगी। परिश्रम का अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उस क्षेत्र में आप आगे तो अवश्य बढ सकेंगे। पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो तो घर के खाने को प्राथमिकता दें।

मकर राशि -आज का दिन मध्यम फलदायी होगा । बौद्घिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे।परंतु फिर भी मानसिक उद्वेग से आप परेशान रह सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ थकान या आलस्य का अनुभव हो सकता है। व्यावसायिक रुप से नई विचारधारा अपना सकेंगे। व्यर्थ के खर्च से दूर रहिएगा।

कुंभ राशि – आज आप निषेधात्मक कार्य तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहने को प्राथमिकता दें। आज आप को अधिक ही विचार सताएँगे। परिणाम स्वरुप आपको मानसिक थकान का अनुभव होगा।क्रोध अधिक मात्रा में न हो जाए इसका संयम रखिएगा। ध्यान और आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान करेंगे।

मीन राशि -आज के दिन मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में आप डूबे रहेंगे। कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए उत्तम समय है। स्वजनों, मित्रों के साथ आनंद ले सकेंगे। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता आएगी। समाज में ख्याति मिलेगी।

राजस्थान में अजमेर, पाली समेत कई जिले में गायों में फिर लंपी के लक्षण

जैसलमेर। राजस्थान के कई शहरों में गायों में लंपी के लक्षण दिखाई दिए हैं। अजमेर एवं पाली जिलों के साथ जैसलमेर में 2 गायों में लंपी के लक्षण देखे गए हैं जिनके सेम्पल ले कर जोधपुर व भोपाल भिजवाए गए हैं।

उधर राजस्थान में गायों में लंपी बीमारी की पुनः आहट को देखते हुए राज्य सरकार का पशुपालन विभाग भी एलर्ट मॉड पर आ गया है तथा विभाग द्वारा सभी जिलों के पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर एडवाइजरी जारी की गई हैं, साथ ही जिलों में वैक्सीन के स्टॉक में अभाव को देखते जिले के अधिकारियों द्वारा वैक्सीन की डिमांड सरकार को भेजी गई है ताकि आने पर वेक्सीसिशन का कार्य शुरू किया जा सके।

गौरतलब है राजस्थान में 2021 और 2022 में लंपी बीमारी से 76030 मवेशियों की मौत हुई थी. हालांकि मृत पशुओं की असल संख्या इससे कहीं ज्यादा थी, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में यही संख्या दर्ज हैं।

एनीमन हस्बेंडरी डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर अशोक सुथार ने पुष्टि करते हुए बताया कि जैसलमेर में शुरुआत में आज 2 गायों में संदिग्ध लम्पी बिमारियों के लक्षण दिखे गए हैं, इसमें एक मामला सतो गांव का हैं, वहां पर टीमे भिजवाई गई हैं।

पशुपालकों को समझाईश करते हुए इस संदिग्ध बीमारी से ग्रसित गांय को अलग रखने की सलाह दी गई हैं। इसके अलावा दोनो गायो के सेंपल कलेक्ट किए गए हैं, उन्हें जोधपुर व भोपाल में हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री भेजे हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में कई इलाको में लंबी बिमारी के पुनः आगमन की जानकारियां मिल रही हैं, उसको देखते हुए राज्य सरकार स्तर पर पशु पालन विभाग द्वारा एडवाईजरी जारी की गई हैं।

IPL 2023 : चहल, जायसवाल ने लिखी रॉयल्स के वर्चस्व की कहानी

कोलकाता। अनुभवी लेग-स्पिनर युज़वेंद्र चहल (25/4) की घातक गेंदबाजी के बाद युवा प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (98 नाबाद) के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में केकेआर को 9 विकेट से रौंद दिया।

केकेआर वेंकटेश अय्यर (42 गेंद, 57 रन) के जुझारू अर्द्धशतक की मदद से रॉयल्स के सामने 150 रन का लक्ष्य ही रख सकी। जायसवाल अपने दूसरे आईपीएल शतक तक नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने कप्तान संजू सैमसन (48 नाबाद) के साथ मिलकर रॉयल्स को 13.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

जायसवाल ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से ईडन गार्डन को रौशन करते हुए 47 गेंद पर 13 चौकों और पांच छक्कों के साथ नाबाद 98 रन बनाए, जबकि सैमसन ने 29 गेंद पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले चहल ने आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने आईपीएल के 143 मैचों में कुल 187 विकेट चटकाकर चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (183) को पीछे छोड़ दिया है। रॉयल्स इस जीत के बाद 12 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर आ गयी है, जबकि सातवें स्थान पर मौजूद केेकेआर 12 मैचों में सातवीं हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

रॉयल्स के सामने 150 रन का मामूली लक्ष्य रखने के बाद केकेआर को ईडन की धीमी पिच से मदद की उम्मीद थी। कप्तान नीतीश राणा ने अपनी ऑफ-स्पिन के साथ केकेआर की गेंदबाजी की शुरुआत की, हालांकि यह पैंतरा उनपर उल्टा पड़ गया। जायसवाल ने नीतीश के इस ओवर में 26 रन जोड़कर विकेट पर अपने पांव जमा लिए। अगले ओवर में जॉस बटलर भले ही रनआउट हो गए, लेकिन जायसवाल की आंधी ने केकेआर को बेबस कर दिया।

इस युवा बल्लेबाज ने 13 गेंदों में आईपीएल का सबसे तेज अर्द्धशतक पूरा करते हुए रॉयल्स को पावरप्ले में 78 रन तक पहुंचाया। अच्छी शुरुआत के बाद सैमसन ने भी गति पकड़ ली और 11वें ओवर में तीन छक्के जड़ डाले। रॉयल्स को जब जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी तब जायसवाल 94 रन पर खेल रहे थे। सैमसन ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद डॉट खेलकर जायसवाल को शतक पूरा करने का मौका दिया, हालांकि जायसवाल ने शतक की परवाह किए बिना 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर रॉयल्स की जीत पर मुहर लगाई।

इससे पूर्व, रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बोल्ट ने केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पावरप्ले के अंदर पवेलियन भेज दिया। जेसन रॉय आठ गेंद पर 10 रन बनाकर शिमरन हेटमायर को कैच दे बैठे। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने एक चौका और दो छक्कों के साथ आक्रामकता की झलक दिखाई, लेकिन वह भी 12 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए।

इन दो झटकों के बाद केकेआर को अय्यर और नीतीश के बीच हुई 48 रन की साझेदारी का सहारा मिला। नीतीश ने 17 गेंद पर दो चौके लगाकर 22 रन बनाए। शुरुआती 20 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने भी 10वें ओवर में रफ्तार बदलकर दो छक्के जड़े, जबकि केकेआर ने आधी पारी समाप्त होने तक 76 रन बना लिए।

इस स्थिति से केकेआर की पारी गतिमान हो सकती थी लेकिन चहल ने 11वें ओवर में अपने 184वें विकेट के रूप में नीतीश को आउट किया। अय्यर ने रॉयल्स की गेंदबाजी पर प्रहार करना जारी रखा लेकिन कुछ देर बाद आंद्रे रसल (10 गेंद, 10 रन) भी आउट हो गए।

केकेआर का स्कोर 16 ओवर में 127/4 था, हालांकि उन्हें अब भी चहल के दो ओवरों का सामना करना था। चहल ने अपनी अंतिम 12 गेंदों पर सिर्फ सात रन देते हुए अय्यर, शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह का विकेट लेकर केकेआर की बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदें समाप्त कर दीं। अन्य दो ओवर संदीप शर्मा को दिये गये और उन्होंने 15 रन देकर सुनील नरेन का विकेट लिया।

सबगुरु राशिफल : 11 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 11.27 बजे बाद सप्तमी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आज आप प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। नए कार्य का आरंभ भी आज कर सकते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट होने से आनंद हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। मित्रों से सहयोग मिलेगा। कार्य में मिली सफलता के कारण आपके उत्साह में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे। सम्बंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।

वृष राशि:- आपको आज संभलकर चलने की आवश्यकता है। खासकर भावना और संवेदनशीलता में बहकर स्त्रीवर्ग से सम्बंध बनाने से आपको बचना होगा। पानी तथा प्रवाही पदार्थों से घात है, इसलिए उनसे भी दूर रहिएगा। किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है। अधिक विचारों के कारण हो रही मानसिक थकान से नींद न आए, ऐसा भी हो सकता है और इसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है। कौटुंबिक संपत्ति की चर्चा या वाद-विवाद से दूर रहिएगा।

मिथुन राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपका आज का दिन परोपकार और सद्भावनाओं में बीतेगा। सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है। मानसिक रूप से कार्यभार अधिक रहेगा, लेकिन मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस कारण सभी कार्य सफलता से कर सकेंगे। सत्कार्य करने के फलस्वरूप शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति का अनुभव करेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावना है।

कर्क राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज आपको वाद-विवाद में अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा। इससे नए सम्बंधों में सद्भाव बढ़ने की भी संभावना है। विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में अभिरुचि बढ़ने से उनके लिए आज अच्छा दिन है। परिश्रम की अपेक्षा कम प्राप्ति होने पर भी अपने कार्य में आप अग्रसर हो सकेंगे। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

सिंह राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज आर्थिक लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं। परिवारजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बिता सकेंगे। उनका सहयोग भी अच्छा मिल सकता है। आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा। फिर भी वाणी द्वारा आप सबके मन को जीत सकेंगे। कार्य का व्यवस्थित आयोजन करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। अत: सतर्क रहें।

कन्या राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप वाक्चातुर्य से मीठे सम्बंध बना सकेंगे, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे। वैचारिक रूप से समृद्धि बढ़ेगी। शरीर, स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा। शुभ समाचार मिलने के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा। कार्य स्थल पर खुशी का अनुभव होगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है।

तुला राशि:- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन उन्हें सावधानी पूर्वक शुरू करने की आवश्यकता है। आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। आपकी वाणी और वर्तन से किसी को भ्रांति न हो उसकी सावधानी रखिएगा। अपने क्रोध पर संयम रखिएगा। आपकी आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने की संभावना है।

वृश्चिक राशि:- आपके लिए आज का दिन शुभ है। आर्थिक लाभ के संयोग बन रहे हैं। मित्रों के साथ भेंट होगी तथा उनके साथ घूमने-फिरने, आनंद-प्रमोद करने में खर्च होगा। नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढ़ेगी। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। साथियों से भरपूर सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में वातावरण आनंदमय रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।

धनु राशि:- आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। आपको आज निषेधात्मक कार्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा। अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं। झगड़े-विवाद से बचें, क्रोध और वाणी पर संयम रखें। पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा। आर्थिक तंगी का अनुभव होगा। अत्यधिक मनोमंथन करने से मानसिक थकान अनुभव करेंगे । ईश्वर का स्मरण और आध्यात्मिकता आपके मानसिक बोझ को हल्का करेंगे।

मकर राशि:- दैनिक कार्यों से बाहर निकलकर आज आप कुछ रचनात्मक करेंगे। पड़ोसी की मदद लेनी पड़ सकती है। रुका हुआ प्राप्त करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कलाकार एवं कारीगरों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है। वैवाहिक जीवन में अधिक निकटता स्थापित की जा सकती है। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा।

कुंभ राशि:- आपका आज का दिन बहुत अच्छे से बीतेगा। आज आपकी यश, कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में उच्च पदाधिकारी खुश रहने से पदोन्नति की संभावना बढ़ेगी। स्वास्थ्य बना रहेगा। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। पिता तथा सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा। आर्थिक योजना अच्छी तरह पूरी कर सकेंगे। व्यापार-धंधे के नए अवसर मिलेंगे। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

मीन राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। बौद्धिक कार्य या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों के लिए आज अनुकूल दिन है। आपके व्यवसाय में नई विचारधारा आपके कार्यों को नया स्वरूप देंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण आपके मन को अस्वस्थ करेंगे। शारीरिक थकान महसूस होगी। संतान की समस्या आपको परेशान करेगी। गलत रूप से धन खर्च होगा। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें।

केरल : स्कूल टीचर ने की महिला हाउस सर्जन वंदना दास की चाकू मारकर हत्या

कोल्लम। केरल में कोल्लम के कोट्टारक्कारा सरकारी तालुक अस्पताल में बुधवार को महिला हाउस सर्जन की एक स्कूल शिक्षक ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कोट्टायम के कडुथुरुथी की वंदना दास (23) के रूप में हुई है, जो कोल्लम अज़ीजिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा है।

सूत्रों ने बताया कि नेदुंबना यूपी स्कूल के शिक्षक एस संदीप (42) ने अस्पताल में सुबह 4.30 बजे युवा हाउस सर्जन पर कैंची से छह बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वंदना संदीप के पैर पर घाव की मरहम पट्टी कर रही थी।

संदीप ने होमगार्ड एलेक्स कुट्टी और दारोगा मणिलाल सहित पांच और लोगों पर भी हमला किया साथ ही अस्पताल में भी तोड़फोड़ की। पड़ोसियों से झगड़े के बाद पैर में चोट लगने के बाद पुलिस उसे अस्पताल लाई थी। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में नशामुक्ति केंद्र में उपाचाराधीन था हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर किस कारण से उसने डॉक्टर पर हमला किया।

इस बीच, केजीएमओए सहित डॉक्टरों के विभिन्न संघों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए और अस्पतालों में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है। एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया कि इलाज के दौरान अपराधी को हथकड़ी नहीं लगाई गई थी।

जयपुर बम धमाके मामले में पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर बडा हमला

माउंटआबू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर प्रदेश में कानून व्यवस्था तबाह होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में तीज-त्योहार भी शंका आशंकाओं के बीच मनाने पड़ रहे है वहीं जयपुर बम धमाकों में उसने कमजोर पैरवी कर आतंकियो पर नरम रुख अपनाया है।

मोदी बुधवार को सिरोही जिले के आबू रोड में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजनीति वार का परिणाम राजस्थान को भी उठाना पड़ रहा है और पिछले करीब पांच वर्षों में राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई का भद्दा रुप देख रहे है। जनता के हित के बजाय यहां कुर्सी लूटने और बचाने का खेल चल रहा है। यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है, यह कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने ही मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार के भीतर सब एक दूसरे पर अपमानित करने की होड़ लगाए बैठे हैं। ऐसे में राजस्थान में विकास की किसको परवाह हो। मोदी ने कहा कि इसलिए कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गंभीर अपराध कम ही सुनने में आते थे जहां अब अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वोट बैंक के कारण कुछ लोगों का तुष्टीकरण करने के लिए कार्रवाई के लिए डर रही है। कांगेस सरकार के रवैये की महिलाओं को सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है और महिलाओं के अपराध चरम पर है। उन्होंने कहा कि तीज त्याहोर भी शंका-आशंका के बीच मनाने पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 13 मई को जयपुर बम धमाको की बरसी है और आज भी पीड़ितों के परिवार इस उम्मीद के साथ जी रहे है कि एक न एक दिन उन्हें न्याय मिलेगा लेकिन राजस्थान कांग्रेस सरकार ने वहीं किया जो जिसके लिए कांग्रेस कुख्यात रही है, इसका इतहिास एवं इसके कारनामे कुख्यात रहे है। तुष्टीकरण के लिए आंतकियो पर नरम रुख अपनाया गया है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतकियों के साथ खड़ा होने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। उन्होंने कहा कि सरकार जयपुर बम धमाके मामले में कमजोर पैरवी की, इस कारण आरोपी छूट गए। कांग्रेस अब इसमें चाहे कितनी ही लीपापेती की कोशिश करे, उसकी सच्चाई पूरे देश के सामने आ चुकी है।