Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 222 -
होम ब्लॉग पेज 222

IPL 2023 : चेन्नई से हारकर दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रयास के बाद स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया। चेपौक स्टेडियम की धीमी पिच पर चेन्नई का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका, लेकिन सभी ने छोटे-छोटे योगदान देकर टीम को 167/8 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी।

दिल्ली के लिए राइली रूसो और मनीष पांडे ने 59 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके लिये उन्होंने 59 गेंदें भी खेलीं। चेन्नई की ओर से मोईन अली ने चार ओवर में मात्र 16 रन दिये, जबकि रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट चटकाया। इस स्पिन जोड़ी के आठ ओवरों ने दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी।

चेन्नई 12 मैचों में 15 अंक अर्जित करके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है, जबकि दिल्ली 11 मैचों में सातवीं हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। दिल्ली ने टॉस हारकर गेंदबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की और खलील अहमद ने पहले ओवर में सिर्फ चार रन दिये। रुतुराज गायकवाड़ ने दूसरे ओवर में तीन चौके जड़कर 16 रन बटोरे, हालांकि यह पावरप्ले में दिल्ली का एकमात्र खराब ओवर था।

अक्षर ने डेवन कॉनवे (13 गेंद, 10 रन) को छोटे स्कोर पर आउट किया जबकि चेन्नई ने पावरप्ले में 49 रन बनाये। गायकवाड़ चार चौकों के साथ 24 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन पावरप्ले के फौरन बाद अक्षर ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया।

गायकवाड़ का विकेट गिरने से चेन्नई की रनगति को झटका लगा। चेन्नई 10 ओवर पूरे होने तक सिर्फ 66 रन ही बना सकी, जबकि उसने मोईन अली का विकेट भी गंवा दिया। शीर्ष क्रम के ढह जाने के बाद चेन्नई को कुछ बड़े ओवरों की जरूरत थी जो उसे शिवम दूबे ने दिलाए।

दूबे ने अक्षर पटेल को छक्का जड़कर अपनी पारी का आगाज किया, जबकि अजिंक्य रहाणे (20 गेंद, 21 रन) का विकेट लेने वाले ललित यादव को दो छक्के जड़ते हुए उनकी लय बिगाड़ दी। मिचेल मार्श ने 15वें ओवर में दूबे (12 गेंद, 25 रन) का विकेट चटकाकर चेन्नई को ज्यादा आगे निकलने की अनुमति नहीं दी। दूबे के साथ 36 रन की साझेदारी करने वाले अंबाती रायडू (17 गेंद, 23 रन) भी कुछ देर बाद पवेलियन लौट गए।

एक समय पर चेन्नई का 160 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ टीम की सहायता के लिये आगे आये। रायडू का विकेट गिरने के बाद पिच पर उतरे धोनी ने 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर चेन्नई को 160 रन के निशान तक पहुंचाया।

धोनी ने अपनी छोटी पारी में आठ गेंद पर 20 रन बनाये, जबकि रवींद्र जडेजा ने उनका साथ देते हुए 16 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। मार्श ने आखिरी ओवर में धोनी और जडेजा को आउट करते हुए मात्र सात रन देकर पारी का अंत किया।

मार्श ने अपने तीन ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये, जबकि अक्षर ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए। ललित (तीन ओवर, 34 रन) और खलील अहमद (चार ओवर, 32 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में जाने का सुमेरपुर के कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

तखतगढ़(पाली)। कस्बे सहित सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ताओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन सभा में भाग लेने में काफी उत्साह दिखा। दरअसल, राजस्थान के एक दिवसीय प्रवास को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी आबुरोड के मानपुर हवाई पट्टी पर जनसभा को संबोधित करने, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करने और ब्रह्माकुमारी शांति वन में कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे।

जन सभा में सम्मिलित होने हेतु सुमेरपुर विधानसभा से विधायक जोराराम कुमावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों और आमजनों में काफी उत्साह दिखा। सुमेरपुर विधानसभा से 40 बसे और 135 से अधिक निजी वाहनों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

इस दौरे में विधायक जोराराम कुमावत सहित सुमेरपुर नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर अनोपसिंह राठौड़, तखतगढ नगर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, सुमेरपुर प्रधान उर्मिला कँवर गजेन्द्रसिंह देवडा, पाली प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल, उपप्रधान पाली जोगाराम कुमावत, बांकली मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह राठौड़, सांडेराव मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह जोधा, सुमेरपुर मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, तखतगढ़ मंडल अध्यक्ष मनोज नामा, गुन्दोज मंडल अध्यक्ष मंगलाराम प्रजापत, जिला पदाधिकारीयो में जिला मंत्री एवं विधानसभा संयोजक पूनम सिंह परमार, महावीर सिंह टेवाली, रविकांत रावल, दिनेश सिंह राजपुरोहित, श्रवण बंजारा, सरपंच संघ अध्यक्ष मेघाराम परमार और दिलीप सिंह डेन्डा, मोहनलाल हेमावास और सुमेरपुर विधानसभा विस्तारक मदन सिंह राजपुरोहित सहित विधानसभा के विभिन्न मोर्चा के जिला और मंडल पदाधिकारीए भाजपा कार्यकर्त्ता और आमजन मौजूद रहे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी करीब 8 महीने पहले आबू रोड आए थे। लेकिन रात 10 बजे के बाद माइक पर बोलने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने भाषण नहीं दिया था। तब उन्होंने वादा किया था कि वे यहां फिर जरूर आएंगे।

मोदी ने कहा कि आपसे किए हुए वादे को भला मैं कैसे भूल सकता था। जब मैं नवरात्र के दौरान आया था तो आपसे कोई बातचीत नहीं कर पाया था। कानून की मर्यादाएं थीं और अनुशासन में रहना मेरा स्वभाव और संस्कार है। उस दिन आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला था। बहुत रात होने के बावजूद आप मुझे आशीर्वाद देने आए थे। मुझे लग रहा था कि आपको नाराज करके जा रहा हूंए पता नहीं कितना गुस्सा निकलेगा।

श्रीनाथ जी के दर्शन किए

इससे पहले सुबह पीएम नाथद्वारा पहुंचे और श्रीनाथ जी के दर्शन किए। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने 5 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया और जनसभा को भी संबोधित किया।

इंदौर-भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

अजमेर। रेलवे द्वारा गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु इंदौर-भिवानी-इंदौर द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.05.23 से 30.06.23 तक (14 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को 19.20 बजे रवाना होकर मंगलवार व शनिवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर 13.05 बजे भिवानी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.05.23 से 01.07.23 तक (14 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 14.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.25 बजे आगमन व 19.35 बजे प्रस्थान कर बुधवार व रविवार को 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, माण्डल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

पाली : अवैध डोडा पोस्ट परिवहन करने के मामले में दूसरे आरोपी को जेल भेजा

तखतगढ़। जिले के नाना थाने क्षेत्र में पांच माह पूर्व अवैध डोडा पोस्ट परिवहन करने के मामले जांचधिकारी तखतगढ़ थाना प्रभारी ने प्रोडेक्शन वारंट से गिरफ्तार दूसरे आरोपी के दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।

जांचधिकारी एवं तखतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने बताया कि 4 दिसबंर 2022 को नाना थाना प्रभारी हनुमानाराम मय दल ने एक क्रेटा कार को रूकवाकर तलाशी ली, तो मौके से चालक सुरेशकुमार पुत्र वागाराम विश्नोई निवासी पीपलिया नाडा करड़ा जिला जालोर के कब्जे से साढ़े 91किग्रा डोडा पोस्ट बरामद किया था। जबकि मौके से भागने वाला दूसरे आरोपी दिनेश पुत्र किशनाराम सियाग विश्नोई निवासी सेवड़ी बागोड़ा जिला जालोर के रूपे में पहचान हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तखतगढ़ पुलिस थाना प्रभारी को सुपुर्द किया। थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने भीनमाल जेल से प्राॅडेक्शन वारंट पर आरोपी दिनेश पुत्र किशनाराम सियाग विश्नोई निवासी सेवड़ी बागोड़ा जिला जालोर को गिरफ्तार किया। बाद उसे न्यायालय में पेश किया। जहां उसे दो दिन के रिमांड पर सौपा। जांच के बाद पुलिस ने मौके से खरीदे डोडा का घटनास्थल का मौका मुआयना करवाया। रिमांड खत्म होने पर उसे न्यायालय में पेश किया।जहां उसे जेल भेज दिया।

केन्द्र की योजनाओं के लाभ का श्रेय शिविरों के नाम गहलोत सरकार चाह रही है लूटना : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा है कि इन योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है लेकिन इसका श्रेय राहत कैंपो के नाम पर राज्य की गहलोत सरकार लूटना चाह रही है।

जोशी बुधवार को सिरोही जिले के आबू रोड में जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड फेंकने का संकल्प लेने आई है। उन्होंने कहा कि नाथद्वारा में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों को आजादी से पूर्व की लंबित मांग बताते हुए इसे ऐतिहासिक कार्य बताया।

उन्होंने मालवा से मेवाड और मारवाड को जोडने वाली रेलवे लाईन शिलान्यास की मांग पूरी करने सहित मंदिरों के जीर्णोद्वार, डेडीकेटेड फ्रेड काॅरिडोर, एक्सप्रेस-वे और तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार को प्रदेश की जनता के लिए बडी सौगात बताया।

उन्होंने केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मनरेगा, उज्जवला सब्सिडी, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा सहित बहुत सी योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है लेकिन इसका श्रेय राहत कैंपो के नाम पर गहलोत सरकार लूटना चाह रही है। उन्होंने गहलोत सरकार को बाडमेर के पचपदरा के राहत कैंप में एक व्यक्ति की मौत लिए जिम्मेदार बताया।

इससे पहले मोदी के नाथद्वारा और आबूरोड आगमन पर श्री जोशी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री का साफा पहनाकर और बजरंग बली की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया। आबूरोड सभा में मोदी का जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर सहित पार्टी पदाधिकारियाों ने स्वागत किया।

गरीब से गरीब को भी एहसास कि देश के अस्पताल उसके लिए भी आसानी से है उपलब्ध : मोदी

माउंट आबू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आज हमारा पूरा देश स्वास्थ्य सुविधाओं के परिवर्तन से गुजर रहा है और पिछले नौ वर्षों में पहली बार देश के गरीब से गरीब को भी एहसास हुआ है कि देश के अस्पताल उसके लिए भी आसानी से उपलब्ध हैं।

मोदी बुधवार को राजस्थान में सिरोही जिले के आबू रोड में ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसमें एक बड़ी भूमिका आय़ुष्मान भारत योजना ने निभाई है। आयुष्मान भारत योजना ने सरकारी ही नहीं, प्राइवेट अस्पतालों के दरवाज़े भी गरीबों के लिए खोल दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पांच लाख रुपए तक के इलाज का खर्च सरकार उठाती है। इस योजना का लाभ देश के चार करोड़ से ज्यादा गरीब उठा चुके हैं। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती तो इसी इलाज के लिए उन्हें 80 हजार करोड़ रुपए अपनी जेब से खर्च करने पड़ते। इसी तरह जन औषधि केंद्रों पर मिल रही सस्ती दवाइयों की वजह से भी गरीब और मध्यम वर्ग के 20 हजार करोड़ रुपए बचेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं हमारे ब्रह्माकुमारीज़ संस्‍थान की जितनी इकाइयां देश के गांव-गांव में हैं, अगर आप लोगों को ये जानकारी दें कि सरकार की तरफ से ऐसे जनऔषधि केंद्र चलते हैं, स्‍टैंडर्ड दवाइयां होती हैं, लेकिन बाहर जो दवाएं आपको 100 रुपए का खर्च होता है यहां वो 10-15 रुपए में मिल जाती हैं। आप कल्‍पना कर सकते हैं गरीबों की कितनी सेवा होगी। तो हमारी सभी इकाइयां, हमारी सभी ब्रह्माकुमार हो या ब्रह्माकुमारी हों, वे लोगों में ये जागरूकता लाएं और देश में स्‍थान-स्‍थान पर ये जन औषधि केंद्र बने हुए हैं। आपके संपर्क में आए हुए लोग आपको हमेशा आशीर्वाद देंगे।

उन्होंने कहा कि अब जैसे किसी परिवार में बुजुर्ग व्यक्ति है डायबिटीज की बीमारी है तो उसको दवाई के पीछे जो खर्चा होता है, 1200, 1500, 2000 रुपये तक हो जाता है। लेकिन इसी जन औषधि केंद्र से अगर वो दवाई लेगा तो उसको शायद वो खर्चा 1500, 1000 रुपए से कम हो करके 100 रुपए हो जाएगा। उसके जीवन में बहुत बड़ी मदद होगी।

उन्होंने कहा कि हेल्थ सेक्टर की एक चुनौती डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे मेडिकल कर्मियों की कमी भी रही है। पिछले नौ वर्षों में इस कमी को सुधारने के लिए भी देश में अभूतपूर्व काम किया गया है। पिछले नौ वर्षों में औसतन हर महीने एक नया मेडिकल कॉलेज खुला है। 2014 से पहले के 10 सालों में डेढ़ सौ से भी कम मेडिकल कॉलेज बने थे।

गत नौ वर्षों में देश में 300 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। 2014 से पहले हमारे पूरे देश में एमबीबीएस की 50 हजार के आसपास सीटें थीं। 50 हजार छात्रों के लिए जगह थी। आज देश में एमबीबीएस की सीटें एक लाख से भी ज्यादा हो गई हैं। 2014 के पहले पीजी की भी 30 हजार के आसपास ही सीटें थीं। अब पीजी सीटों की संख्या भी बढ़कर 65 हजार से ज्यादा हो गई है। जब इरादा नेक हो, समाज की सेवा का भाव हो, तो ऐसे ही संकल्प लिए जाते हैं और संकल्प सिद्ध भी किए जाते हैं।

मोदी ने कहा कि आज भारत सरकार हेल्थ सेक्टर में जो प्रयास कर रही है, उसका एक और बड़ा प्रभाव आने वाले दिनों में दिखेगा। देश में जितने डॉक्टर आजादी के बाद सात दशकों में बने, उतने ही डॉक्टर अगले एक दशक में बन जाएंगे। और हमारा फोकस सिर्फ मेडिकल कॉलेज या डॉक्टरों तक ही सीमित नहीं है। आज ही यहां नर्सिंग कॉलेज के विस्तार का काम शुरू हुआ है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार भी नर्सिंग के क्षेत्र में भी युवाओं को नए अवसर दे रही है। हाल में ही सरकार ने देश में डेढ़ सौ से अधिक नए नर्सिंग कॉलेजों को स्वीकृति दी है। इस अभियान के तहत यहां राजस्थान में भी 20 से ज्यादा नए नर्सिंग कॉलेज बनेंगे। जिसका लाभ निश्चित तौर पर आपके सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल को भी होने वाला है।

उन्होंने कहा कि भारत में हजारों वर्षों से समाज में शिक्षा से लेकर गरीब और असहायों की सेवा तक की ज़िम्मेदारी हमारी आध्यात्मिक और धार्मिक संस्थाओं ने संभाली है। ऐसे ही नशामुक्ति के लिए आपके अभियान हों, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ब्रह्माकुमारीज़ के प्रयास हों, जल-जन अभियान जैसे मिशन हों, एक संस्था कैसे हर क्षेत्र में एक जन-आंदोलन तैयार कर सकती है, ब्रह्माकुमारीज़ ने ये करके दिखाया है। विशेषरूप से, मैं जब भी आपके बीच आया हूँ, मैंने देश के लिए आपसे जो अपेक्षाएं की हैं, उन्हें पूरा करने में आपने कभी भी कोई कमी नहीं छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि आपने जिस तरह देश भर में आज़ादी के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए, जब आपने पूरी दुनिया में योग शिविरों का आयोजन किया, जब दीदी जानकीजी स्वच्छ भारत अभियान की ब्रैंड एंबेसडर बनीं, जब सभी बहनों ने स्वच्छ भारत की कमान संभाल ली, तो इससे कितने ही लोगों को देश के लिए काम करने की प्रेरणा मिली है। आपके ऐसे कार्यों ने ब्रह्माकुमारीज़ में मेरे विश्वास को और भी कई गुना कर दिया है।

लेकिन, आप जानते हैं कि जब विश्वास बढ़ता है तो अपेक्षाएं भी बढ़ती हैं। और इसलिए, स्वाभाविक है कि आपके प्रति मेरी भी अपेक्षाएं जरा ज्यादा बढ़ गई हैं। आज भारत श्रीअन्न यानी मिलेट्स को लेकर एक वैश्विक आंदोलन को आगे बढ़ा रहा है। आज देश में हम प्राकृतिक खेती जैसे अभियानों को आगे बढ़ा रहे हैं। हमें हमारी नदियों को स्वच्छ बनाना है। हमें भूजल का संरक्षण करना है। ये सारे विषय ऐसे हैं, जो कहीं न कहीं हमारी हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति और परम्पराओं से जुड़ते हैं। इसलिए, इन प्रयासों में आपका जितना ज्यादा सहयोग मिलेगा, उतनी ही देश की सेवा और अधिक व्‍यापक होगी।

उन्होंने कहा कि मुझे आशा है, राष्ट्र निर्माण से जुड़े नए विषयों को ब्रह्माकुमारीज़, इनोवेटिव तरीके से आगे बढ़ाएंगी। एक विकसित भारत के निर्माण के जरिए, हम विश्व के लिए ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के मंत्र को साक्षात् करेंगे। और आप जानते हैं अभी यहां जी-20 समिट की बात हुई। हम जी-20 समि‍ट में भी दुनिया के सामने, दुनिया जब वीमेन डेवलपमेंट की बात करती है, हम जी-20 में दुनिया के सामने वूमन लेड डेवलपमेंट की तरफ ले जा रहे हैं।

महिलाओं की अगुवाई में विकास, उस दिशा में हम काम कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्‍वास है कि आप सबके एक बहुत ही उम्‍दा संगठन, व्‍यापक रूप से फैला हुआ संगठन देश की प्राथमिकताओं के साथ जुड़ करके नई शक्ति और सामर्थ्‍य के साथ अपना विस्‍तार भी करेंगे और राष्‍ट्र का विकास भी करेंगे।

मोदीजी जनता के नेता हैं, किसी एक परिवार के नहीं : गजेन्द्र सिंह शेखावत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजसमंद में दिए भाषण की आलोचना पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखा पलटवार किया। शेखावत ने कहा कि मोदीजी जनता के नेता हैं, किसी एक परिवार के नहीं। रही बात सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक बयान देने की तो पिछले सात दिन के राहत शिविरों में आपके बयान एक बार खुद भी सुन लीजिए, कितने गैर राजनीतिक थे।

सिलसिलेवार ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि गहलोतजी, माननीय मोदीजी प्रधानमंत्री होने के नाते आपसे नहीं जनता से संवाद कर रहे थे। आप जिसे आलोचना कह रहे हैं, वो सच है। कांग्रेस को जब सत्ता मिली, उसने औरंगजेब की तरह तुष्टीकरण की नीतियां लागू कर दीं। आप और आपके नेता तो राम जन्मभूमि पर मंदिर भी नहीं देखना चाहते। जब-जब देश ने कांग्रेस के नेताओं की ओर उम्मीद से देखा, उन्हें धोखा मिला।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उदयपुर का कन्हैया की जघन्य हत्या, करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा के दंगे, जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों का छूट जाना, ताजा उदाहरण हैं कि कांग्रेस न्याय को भी तुष्टीकरण के तराजू से तौलती है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मोदीजी को जनता ने दो बार प्रचंड बहुमत से देश की बागडोर सौंपी है और आज आपके सामने उन्होंने जनता को अपना मालिक कहा। वहां बैठे-बैठे ये नहीं सुना आपने। जनता का मालिक हो जाना, आपको अखर रहा है। जनता अपना नेता तय करती है गहलोतजी, आप, मैं या कोई पार्टी नहीं। मुख्यमंत्री गहलोत को आईना दिखाते हुए शेखावत ने कहा कि जहां तक सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक बयान देने की बात है, पिछले सात दिन के राहत शिविरों में आपके बयान एक बार खुद भी सुन लीजिए, कितने गैर राजनीतिक थे।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर के राजाखेड़ा के पास महंगाई राहत कैंप में सभा कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस नेता सचिन पायलट समेत अपने कई विधायकों पर जमकर निशाना साधा था। उनका पूरा भाषण राजनीतिक था, जबकि यह कार्यक्रम सरकारी था। पिछले कुछ दिनों में ऐसे अनेक अवसर रहे हैं, जब मुख्यमंत्री ने सरकारी मंच से राजनीतिक भाषण दिए हैं।

अजमेर में देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह का 14 मई को होगा

अजमेर। राजस्थान में विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रांत अजमेर चेप्टर द्वारा पहली बार प्रांत स्तरीय देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह का 14 मई को अजमेर में आयोजन किया जाएगा।

विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रांत उदयपुर तथा अजमेर चेप्टर के सचिव निरंजन शर्मा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में चित्तौड़ प्रांत स्तर पर जिसमें 13 जिले आते हैं से चुनिंदा एक पत्रकार को नारद विभूषण तथा अन्य तीन को नारद भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान में 21 हजार रुपए का एक तथा तीन 11-11 हजार रुपए की नकद राशि, प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह के साथ पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ से जुड़े प्रसिद्ध लेखक, स्तंभकार एवं टीवी पेनलिस्ट डॉ. रतन शारदा होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन 14 मई को अजमेर के फाईसागर रोड स्थित हंस पैराडाइज समारोह स्थल पर दिन में बारह बजे होगा।

पत्रकारों से गूगल फॉर्म के जरिए सम्मान हेतु आवेदन मांगे गए हैं जिसकी अंतिम तिथि दस मई रहेगी। इसमें राष्ट्रीयता, सामाजिक, समरसता तथा पर्यावरण विषय पर उल्लेखनीय व उत्कृष्ट पत्रकारिता का चयन कर पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पांच सदस्य चयन समिति का भी गठन किया गया है।

अजमेर में नारद जयंती सम्मान समारोह समिति के संयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में चित्तौड़ प्रांत से जुड़े 13 जिलों के पत्रकार अपना आवेदन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान अजमेर में वर्ष 2010 से दिया जा रहा है लेकिन पहली बार प्रांत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा की घोषणा के बाद अजमेर की राजनीतिक सरगर्मियां बढी

अजमेर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा 11 मई को अजमेर से जयपुर के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।

अजमेर के पूर्व सांसद सचिन पायलट की जमीनी स्तह यहां मजबूत है और स्थानीय कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं भी भरपूर है। यही कारण है कि पायलट की घोषणा के साथ ही स्थानीय नेता उनकी अजमेर से जयपुर की 125 किलोमीटर की पांच दिवसीय पदयात्रा का अजमेर से ऐतिहासिक शुभारंभ कराने में जुट गए हैं। साथ ही पायलट के समक्ष ज्यादा से ज्यादा भीड़ के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में लग गए है।

अजमेर जिले के दोनों विधायक डा. रघु शर्मा एवं राकेश पारीक जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महंगाई राहत शिविर यात्रा के दौरान अनुपस्थिति रहे। पायलट की जन संघर्ष यात्रा में सहभागी बन सकते हैं। पायलट चूंकि यह कह चुके हैं कि उनका संघर्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ है, किसी को सहभागिता में एतराज भी नहीं होगा।

अजमेर शहर एवं देहात कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन एवं भूपेंद्र सिंह राठौड़ खुले में पायलट के साथ हैं। विधानसभा चुनावों के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता एवं हेमंत भाटी पायलट के अंध भक्त हैं। पूर्व महापौर कमल बाकोलिया भी पायलट खेमे से हैं। ये सभी मजबूती से पायलट यात्रा की नैय्या पार लगाने में सक्रिय हो गए हैं।

अजमेर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, पूर्व विधायक डा.श्रीगोपाल बाहेती एवं डा.राजकुमार जयपाल, राजेश टंडन सत्ता से बंधे होने के चलते गहलोत गुट के चेहरे के रूप में राजनीतिक पहचान रखते हैं।

2030 तक राजस्थान को देश का नंबर एक राज्य बनाना ही लक्ष्य : अशोक गहलोत

भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को शिक्षित और स्वस्थ बनाना ही राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य बताते हुए कहा है कि वर्ष 2030 तक प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाने का लक्ष्य है।

गहलोत मंगलवार को भीलवाड़ा के दशहरा मैदान में आयोजित महंगाई राहत कैम्प के अवलोकन के बाद आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने बिशनिया (कोटड़ी) में महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग शिविर का भी अवलोकन किया। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने गत वर्षों में जो उपलब्धियां हासिल की है वो बेमिसाल है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां जनता की सहूलियत के लिए महंगाई राहत कैम्प जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन पर महंगाई का भार कम होगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान अपनी योजनाओं के कारण मॉडल स्टेट बन रहा है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य में नवीन महाविद्यालय खोले गए हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने के कारण मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, बिजली, सड़क सहित आधारभूत सुविधाओं के साथ आर्थिक विकास में भी राज्य नये आयाम छू रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं। राज्य सरकार का प्रयास रहेगा कि कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे।

गहलोत ने कैम्प अवलोकन के दौरान लाभार्थियों से संवाद किया तथा योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों ने महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल रही राहत के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने आमजन की मांग पर शहर के जवाहर नगर में जनता क्लिनिक खोलने की भी घोषणा की।