Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 224 -
होम ब्लॉग पेज 224

सचिन पायलट भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार से अजमेर से जयपुर तक निकालेंगे जनसंघर्ष पद यात्रा

जयपुर। राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट राज्य की पिछली वसुंधरा राजे सरकार के शासन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने के मामले में अपनी ही कांग्रेस सरकार से नाउम्मीद होकर अब जनता के बीच जाने का फैसला किया है और वह गुरुवार से अजमेर से जयपुर तक जनसंघर्ष पद यात्रा निकालेंगे।

पायलट ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछली सरकार के घोटालों को लेकर मैंने पिछले डेढ़ साल से लगातार चिट्ठियां लिखी। उन्होंने गत 11 अप्रैल को जयपुर में धरना भी दिया लेकिन धौलपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण के बाद अब समझ में आ गया कि अब तक जांच क्यों नहीं हुई और अब उम्मीद नहीं है कि कोई कार्रवाई होना संभव है।

उन्होंने पिछली सरकार के घोटाले एवं वर्तमान कांग्रेस सरकार के समय में हुए पेपर लीक मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि 11 मई को अजमेर आरपीएससी है जहां से वह यह यात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी यह जनसंघर्ष पद यात्रा जयपुर तक 125 किलोमीटर की होगी जो पांच दिन चलेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि यह भ्रष्टाचार के विरोध में होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। जनता सबसे बडी होती हैं, हम जनता के बीच जाएंगे। जनता के बीच जाकर जनता की बात सुनेंगे और उसके मुद्दे उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एवं नौजवानो के हितों के मुद्दों को लेकर उनकी यह यात्रा नौजवानों के संरक्षण के लिए होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में होने वाली उनकी इस यात्रा में नौजवानों की आवाज बनने की कोशिश की जाएगी। एक सवाल पर पायलट ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि कांग्रेस कमजोर हो और उसमें फूट पड़े, चरित्र हनन की कोशिश हो रही है वो हम होने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि किसी नेता से बड़ी जनता होती है तो हम जनता के पास जायंगे। उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे नहीं और अपने विधायकों को बदनाम करते रहेंगे तो जनता हमारी बात कैसे सुनेगी। पायलट ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार पर पूरी लिस्ट बनाकर दी गई पर आज तक उस कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन नेताओं की राजनीति पैसों के बल पर चलती आई है उनकों हर जगह पैसा दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने की बजाय अब तक कार्रवाई कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप लगाने से कोई लाभ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि तमाम गालियां खाने के बाद भी हमने अनुशासन नहीं तोड़ा और आज भी नहीं तोड़ रहे है लेकिन ऐसे में जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है।

पायलट ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक में जनता बदलाव चाहती हैं। हमारी पार्टी का धुंआधार प्रचार हुआ है और वहां कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। प्रचार के दौरान हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रति जिस तरह की बयानबाजी ह़ुई, वह बहुत निंदनीय है।

मुख्यमंत्री गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे : सचिन पायलट

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रविवार को धौलपुर में विधायकों के पैसे लेने के लगाए आरोपों को बेबुनियाद एवं झूठे बताते हुए इन्हें नकार दिया और कहा है कि मुख्यमंत्री का भाषण सुनने के बाद लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया है।

पायलट ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने गहलोत के धौलपुर में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक तरफ यह कहा जा रहा है कि भाजपा हमारी सरकार को गिरा रही थी। दूसरी तरफ कहा जाता है कि सरकार को बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी। यह जो विरोधाभास है इसको समझना चाहिए, आप कहना क्या चाह रहे है, यह स्पष्ट कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं पिछले डेढ़ साल से चिट्ठी लिख रहा हूं कि वसुंधरा राजे की सरकार के शासन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सहित हमने भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए और कांग्रेस की सरकार बनने पर जांच कराने की बातें कहीं गई, इन आरोपों की जांच कराई जाये। लेकिन इन आरोपों की जांच क्यों नहीं हो पा रही है, अब मुझे समझ में आ रहा है कि अब तक जांच क्यों नहीं हुई। मेरे चिट्ठी लिखने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि मैं इस मांग को लेकर गत 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन पर भी बैठा। अब मैं नाउममीद हूं क्योंकि तथ्य सामने आ रहे है, कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है और क्यों नहीं होगी, बात भी साफ है। इसलिए मैं ऐसा मानता हूं कि जनता ही भगवान और जनता जनार्दन के सामने नतमस्तक होना पड़ेगा। पायलट ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले भी आवाज उठाई थी और आगे भी उठाते रहेंगे।

पायलट ने कहा कि जब वह वसुंधरा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार एवं पेपर लीक आदि की बात करते है तो कोई जवाब नही आता है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मैं उपमुख्यमंत्री था। वर्ष 2020 में देशद्रोह के मुकदमें में मेरे पर कार्रवाई करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं और मेरे साथी हम प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन चाह रहे थे। इस बात को लेकर हम लोग दिल्ली गये और एक कमेटी का गठन हुआ।

उन्होंने कहा कि हमारी बातों को सुनकर रोड मेप तैयार किया गया और समझौता हो गया और उसके अनुसार हम सदन और बाहर सब जगह चुनावों आदि में संगठन और सरकार को मजबूत करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए ढाई साल कार्यकाल का निकलना, वह इस बात का प्रतीक है। अनुशान तोड़ने का काम कभी नहीं किया गया। कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को कमजोर करना चाहते है।

पायलट ने कहा कि मुझे क्या कुछ नहीं कहा गया कोरोना, गद्दार, निकम्मा कहा गया, इस तरह की बातें बोली गई। अपने ही विधायकों को बदनाम करने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो परसो जो आरोप लगाए गए वे ढाई साल से सुन रहा हूं लेकिन हम पार्टी एवं सरकार की छवी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाह रहे है। पहली बार देख रहे है कि अपनी ही सरकार, अपने विधायक, अपने नेताओं को बदनाम किए जाने का काम हो रहा है। कांग्रेस के विधायकों को बदनाम किए जाने और भाजपा नेताओं का गुणगान हो रहा है, यह समझ से परे हैं, इस प्रकार का जो यह काम हुआ बहुत गलत है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अरेस्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान को इस मामले में दर्ज कई प्राथमिकियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

आईएचसी के रेंजर्स कर्मियों द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हिरासत में लिया गया है, जहां वह अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में जमानत लेने गए थे। ‘जियो न्यूज’ के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री को रेंजर्स ने गिरफ्तार किया और उन्हें ब्लैक वीगो वाहन में ले जाया गया।

इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक डॉ.अकबर नासिर खान ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में है।

जियो न्यूज के मुताबिक, जब इमरान खान को हिरासत में लिया गया, तब वह आईएचसी में बायोमेट्रिक के लिए जा रहे थे। एनएबी के अधिकारियों के पास गिरफ्तारी वारंट था जिन्होंने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

खान की गिरफ्तारी के बाद, आईएचसी के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने मामले का संज्ञान लिया और ‘15 मिनट’ के भीतर इस्लामाबाद के आईजी और आंतरिक सचिव को तलब किया।

उन्होंने अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को भी 15 मिनट में अदालत के सामने पेश होने का निर्देश दिया और उन्हें तुरंत यह पता लगाने का निर्देश दिया कि गिरफ्तारी के पीछे कौन था। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर जांच की जानी है, तो प्रधानमंत्री और मंत्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को नाथद्वारा, माउंट आबू के दौरे पर होंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर होंगे और वहां 5500 करोड़ रुपए से अधिक की अवसंरचना परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है मोदी उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारियों के शांतिवन परिसर का भ्रमण करेंगे। वह वहां एक सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल की भी आधारशिला रखेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार मोदी 10 मई (बुधवार) को पहले पूर्वाह्न करीब 11 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे और वहां पौने बारह बजे नाथद्वारा में 5500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का मुख्य केंद्र क्षेत्र में अवसंरचना और परिवहन-संपर्क को मजबूत करने पर होगा।

इसके बाद, करीब सवा तीन बजे प्रधानमंत्री आबू रोड स्थित ब्रह्म कुमारी संस्था के शांतिवन परिसर जाएंगे। वहां मोदी सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल आबू रोड में 50 एकड़ के क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा।

नाथद्वारा के दौरे में प्रधानमंत्री राजसमंद और उदयपुर में दो-लेन वाली सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री वहीं से एक रेलवे गेज परिवर्तन परियोजना और राजसमंद में नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक एक नई लाइन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।

मोदी इस कार्यक्रम में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (एनएच-48) के अंतर्गत उदयपुर से शामलाजी तक 114 किमी लंबी छह लेन वाली परियोजना, एनएच-25 के बार-बिलारा-जोधपुर खंड में दुपहिया आदि वाहनों के लिए सड़क को चौड़ा करने (पेव्ड शोल्डर) के साथ 110 किमी लंबी सड़क को चार लेन का बनाने के लिए चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना और एनएच 58ई के पेव्ड शोल्डर खंड के साथ 47 किमी लंबी दो लेन वाली सड़क निर्माण परियोजना शामिल हैं।

खरगोन में निजी यात्री बस के पुल के नीचे गिरने से 24 की मौत, 39 घायल

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र में आज एक निजी यात्री बस रेलिंग तोड़कर बोराड़ नदी में गिर जाने की बड़ी दुर्घटना के चलते अब तक तीन बच्चों समेत 24 यात्रियों की मृत्यु हो गई है, और 39 यात्री घायल हुए हैं।

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि ऊन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव के समीप बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर निजी यात्री बस नीचे गिर गई जिसके चलते मौके पर ही 15 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी। करीब 50 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन अन्य को मृत घोषित किया। उपचार के दौरान 6 अन्य ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे और 9 महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से 11 को इंदौर रेफर किया गया है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये गंभीर घायलों को 50,000 रुपए तथा साधारण घायलों को 25,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि खरगोन और इंदौर में घायलों का सम्पूर्ण उपचार कराया जाएगा।

घटना के बाद हेलीकॉप्टर से खरगोन पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 35 सीटर बस में करीब 70 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि घटना के प्रति सरकार गंभीर है और आरटीओ बरखा गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों से चर्चा के आधार पर बताया कि बस की गति काफी तेज थी।

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि जिले की समस्त यात्री बसों की फिटनेस तथा अन्य दस्तावेजों की तत्काल जांच की जाए। उन्होंने खरगोन विधायक रवि जोशी के आरोपों पर कहा कि यदि पुल बनाने में कोई तकनीकी खामी रही होगी जांच के उपरांत दोषियों पर कार्रवाई होगी।

खरगोन के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि जिला मुख्यालय से 34 किलोमीटर दूर हुई इस दुर्घटना में प्रारंभिक कारण वाहन चालक सुनील राठौर को झपकी लग जाना सामने आया है। हालांकि उन्होंने कहा कि कोई तकनीकी कारण भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल है जबकि बस कंडक्टर संतोष बारचे की मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि करीब 9:00 बजे हुई घटना के उपरांत डोंगरगांव और लोनारा के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस का कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। उन्होंने पुलिस के मौके पर पहुंचने के पूर्व ही अपने संसाधनों की मदद से बस को सीधा खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्होंने निजी वाहनों से घायलों को स्थानीय अस्पताल भी पहुंचाया। सिंह ने बताया कि निजी यात्री बस खरगोन जिले के बेजापुर से इंदौर के लिए सुबह 6:30 बजे निकली थी।

उन्होंने बताया कि 2 वर्ष का एक बालक जिसका एक हाथ पूर्व से टूटा हुआ था, पूरी तरह सकुशल रहा। हालांकि उसके माता-पिता घटना में घायल हुए हैं। वे उसका हाथ दिखाने इंदौर ले जा रहे थे। इंदौर से घटनास्थल पहुंचे आईजी ग्रामीण जोन राकेश गुप्ता ने बताया कि घायल बस चालक बार-बार अपने बयान बदल रहा है। विभिन्न तकनीकी और पुलिस विवेचना के आधार पर घटना का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

लोनारा की सीमा वास्कले ने बताया कि उनके देवर की शादी में आये एक दर्जन से अधिक रिश्तेदार भी इसी बस से बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के घटवा जाने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि घटना में उनके रिश्तेदारों मंगती बाई, आंचल, पिंकी मलु बाई और लक्ष्मी बाई की मृत्यु हो गई जबकि शेष घायल है।

लोनारा के कैलाश पाटीदार ने बताया कि वह आज अपने पुत्र को इंदौर जाने हेतु बस में छोड़ने आए थे लेकिन किसी कारणवश उन्होंने इरादा बदल दिया। उन्होंने बताया कि लोनारा में ही बस का स्टीयरिंग टाइट था और बस चालक ने इसे वहां सुधारने की कोशिश भी की थी। वहीं के एक दुकानदार जगदीश ने भी बताया कि स्टीयरिंग में टेक्निकल दिक्कत थी लेकिन इसके बावजूद वह बस को गंतव्य के लिए ले गया।

खरगोन के विधायक रवि जोशी ने आरोप लगाया है कि क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और इस प्रवृत्ति पर सम्बंधित विभागों द्वारा अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों को भी ढंग से नहीं बनाया गया है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती है।

घटना के ठीक बाद पहुंचे ग्रामीण गिरधारी मंडलोई ने बताया कि बस के कंडक्टर संतोष बारचे का शव बस से थोड़ी दूर पड़ा मिला इससे यह प्रतीत होता है कि उसने बस के 40 फीट ऊंचे पुल के नीचे गिरने के पूर्व कूदने की कोशिश की थी लेकिन वह सिर के बल सूखी नदी में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि गिरने के पूर्व बस कुछ देर के लिए लटकी भी थी।

घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आदि ने शोक व्यक्त किया है।

जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की 15वीं बरसी पर क्या करने जा रही बीजेपी

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में 13 मई 2008 को विभिन्न स्थानों पर हुए सीरीयल बम ब्लास्ट की पंद्रहवीं बरसी पर जयपुर के सभी 250 वार्डों में इस दिन धरना-प्रदर्शन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और सांसद रामचरण बोहरा सहित शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस कॅांफ्रेस आयोजित कर इस बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जयपुर ब्लास्ट इंसाफ मांगे राजस्थान नाम से पोस्टर जारी करते हुए अभियान से जुडने के लिए मिस्ड कॅाल के लिए टोल फ्री नंबर जारी करते हुए बताया कि शनिवार को प्रदेशभर में ट्वीटर पर हैश टैग चलाया जाएगा।

चतुर्वेदी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयपुर बम धमाकों के दौरान देश में पांच बडे बम धमाके हुए थे, जिसमें से समझौता एक्सप्रेस, मालेगांव बम ब्लास्ट, हैदराबाद मक्का मस्जिद ब्लास्ट, अजमेर दरगाह बम ब्लास्ट मामले और जयपुर बम ब्लास्ट, इनमें से जयपुर बम ब्लास्ट के अलावा चारों मामलों में जांच एनआईए को सौंपी गई।

वहीं जयपुर ब्लास्ट मामले में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों को बचाने के लिए गहलोत सरकार ने एसआईटी का गठन कर उसे जांच सौंप दी, जिससे बम कांड से जुडे तथ्य सही से नहीं जुटाए गए जिसके चलते सभी आरोपी हाईकोर्ट से बरी हो गए। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस की तुष्टीकरण की मंशा साफ स्पष्ट होती है।

उन्होंने जयपुर ब्लास्ट की पैरवी के संबध में कहा कि इस मामले को लेकर न्यायालय में 48 पेशियां लगी, लेकिन सरकार की ओर से किसी भी तारीख पर मजबूत पैरवी के लिए वकील नहीं भेजे गए। वहीं जब बात अफजल गुरू को बचाने की आती है तो कांग्रेस रात 12 बजे उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाती है।

अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी दोषियों को बरी हुए एक माह से ज्यादा समय हो गया लेकिन उच्चतम न्यायालय में एसएलपी दायर नहीं की गई जबकि भाजपा ने दो पीड़ित परिवारों के साथ जाकर एसएलपी दायर करने में सहयोग किया है।

समाज और संस्कृति को ठीक रखने का उत्तरदायित्व पत्रकारों का है : जितेन्द्र तिवारी

अलवर। आज सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता की जरुरत है। समाज और संस्कृति को ठीक रखने का उत्तरदायित्व पत्रकारों का है। समाज में हो रहे अच्छे कामों को सामने लाना पत्रकारिता का काम है। सकारात्मक और जनकल्याण की नीतियों को लोगों तक ले जाना और लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना, यह सेतु का काम भी पत्रकारिता का है। सत्ता को बदलना हमारा काम नहीं है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को परखने की कसौटी विश्वसनीयता है, क्या हम उस पर खरे उतर रहे हैं, इस पर चिंतन करना होगा। यह बात हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी के संपादक जितेन्द्र तिवारी ने रविवार को अलवर में विश्व संवाद केन्द्र की ओर से आयोजित देवर्षि नारद जयंती समारोह को संबोधित करने के दौरान कही।

उन्होंने सोशल मीडिया की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज जीवन में बहुत कुछ अच्छा हो रहा है। सोशल मीडिया ने हमें वो ताकत दी हैं, जिससे हम सकारात्मक चीजों को ऊपर तक पहुंचा सकते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से परिवारों में संस्कार और समाज को उसके सरोकार से जोड़ने का काम करें। आज परिवार के सामने कई तरह की समस्याएं है। परिवार विघटित हो रहे हैं। एकल हो रहे हैं। परिवार के सामने खड़ी चुनौती से निपटने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। उन्होंने एजेंडा आधारित पत्रकारिता करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग अब विचलित हो रहे हैं। क्योंकि उनके अनुकूल चीजें नहीं हो रही है। ये लोग समाज में हो रहे अच्छे कामों को देखना ही नहीं चाहते, क्योंकि उन्हें तो केवल सत्ता के विरूद्ध लिखना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा कि अलवर में नारद जयंती मनाने की पहल बहुत सुंदर है। उन्होंने कहा कि यह धरती भर्तहरि और हेमचंद्र विक्रमादित्य की है। हेमचंद्र विक्रमादित्य मुगलों को हराया। अलवर की धरती ने कभी अधीनता स्वीकार नहीं की है। उन्होंने कहा कि भारत में पत्रकारिता का अध्याय उत्कृष्ट हैं, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत है। भारतीय संस्कृति से हमें यह प्रेरणा मिलती है।

भारत में यह कहना कि पत्रकारिता अंग्रेजों से प्रेरित है, यह मात्र प्रलाप है। हमारी पत्रकारिता सनातन से जुड़ी है। भारतीय संस्कृति की आत्मा सत्यता में विश्वास करती है। नारद जी ब्रह्मजी के मानस पुत्र थे। नारद जी से पहले विभिन्न विधाओं का वर्णन पुराणों में नहीं मिलता है। पहले गांव- गांव तक नारद की गलत छवि बना दी गई थी, लेकिन संघ के प्रयासों से आज देवर्षि नारद को पुनः प्रतिष्ठा मिल रही है। संघ ने नारद को सही रूप में प्रस्तुत किया है।

डॉ. शर्मा ने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारों के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि राजस्थान की पत्रकारिता उत्कृष्ट रही है। किसी भी प्रतिष्ठित पत्रकार पर कलंक का कोई धब्बा नहीं है। नारद जयंती के अवसर पर ऐसे पत्रकारों का सम्मान किया गया, जिन्होंने पत्रकारिता में अपनी अलग छाप छोड़ी है, उन्होंने अपने कर्म से पत्रकारिता को दिशा देने का काम किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एडवोकेट सुनीता चंद्रशेखर यादव ने कहा कि पत्रकार समाज को दिशा और दशा तय करता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सुनील भरतिया थे।कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. महावीर कुमावत ने प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि की विश्व संवाद केंद्र देशभर में नारद सम्मान आयोजित करते है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाता है। विसके जयपुर का प्रतिष्ठित नारद सम्मान इस वर्ष प्रिंट श्रेणी में हर्ष खटाना और इलेक्ट्रॉनिक श्रेणी में मनीष भट्टाचार्य को प्रदान किया गया।

सबगुरु राशिफल : 9 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 04.08 बजे बाद पंचमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में उन्नति का योग बनेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। आज अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करें क्योकि आपको आज के अपने सब कामों में सफलता मिलेगी। आप अपने किसी करीबी से सलाह ले सकते हैं। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आपको एक मनोवैज्ञानिक अंतर्दृष्टि प्रदान करता है, जो आपको निर्णय लेने में सहायता प्रदान करेगा। आपका मित्र आज आपको एक मूल्यवान प्रतिक्रिया दे सकता है।

वृषभ :- आज व्यावसायिक स्थल पर अनुकूल वातावरण रहेगा। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। प्रमोशन के योग हैं। आज आपको सच बोलने से कार्य में सफलता मिलेगी अधिकारी कार्यशैली से प्रसन्न होंगे। वैवाहिक चर्चा में सफलता मिलने से उत्साहित रहेंगे। मुहब्बत का सफर प्यारा, मगर छोटा होगा। आपकी संप्रेषण की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। परिश्रम द्वारा आर्थिक क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे। भाई बंधुओं की नौकरी व्यवसाय शिक्षा आदि की चिंता का समाधान हो सकता है आपकी कार्यकुशलता और स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। आपका तेज काम आपको प्रेरित करेगा।

मिथुन :- आज आपके व्यावसायिक स्थान पर कार्य भार बढ़ेगा। व्यापार-धंधे में लाभ होने की संभावना है। आपके घरेलू जीवन में अशांति का वातावरण देखने को मिल सकता है। बेहतर प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी और आपकी आमदनी में भी वृद्धि की संभावना है। स्वास्थ्य सामान्य रूप से मध्यम रहेगा। अपना कार्य समय पर कर ले। बुजुर्गो के व्यवहार में कमी आ सकती है। जीवन साथी के साथ हाथ से हाथ मिला के चलना होगा। आप शांत होकर विचार करें और अपने काम पर ध्यान दे। किसी दुर्घटना कि वजह से चोट न लगे इसका खास ध्यान रखें। कारोबारी प्रतिस्पर्धा में यदि आगे निकलना है तो विश्लेषण भली-भांति कर लें।

कर्क :- आज अचानक से धन लाभ होने के योग है जिस से धन की तंगी दूर होगी। पारिवारिक सदस्य भी सहयोग व समर्थ देंगे। बुरे लोगों से दूर रहने की कोशिश करें। परिवार वालों की मांगों को पूरा करने में पूरा दिन और धन खर्च होगा आपका मजाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों। अपनों के साथ विनम्रता से पेश आए। आप अभी काफ़ी दबाव में होने के कारण आपको रिश्ते निभाने में मुश्किल हो सकती है। आपको सहकर्मियों की सहायता करनी पड़ेगी।

सिंह :- आज आपके दिमाग में मनोरंजन की बात छाई रहेगी। आगे कदम बढ़ाएं और आपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ मिल कर कुछ खास करें। नौकरी-व्यवसाय के जगह भी साथी कर्मचारियों का और उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा पैदा हो सकती है। संतान के संबंध में समस्या आएंगी। विरोधियों के साथ वाद-विवाद में उतरना अच्छा नहीं है। आज आप अपने सभी कामों को एक तरफ रख कर सिर्फ मौज-मस्ती करेंगे। आज आप ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। काम-काज से तनाव बढेगा। कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है।

कन्या :- आज कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी। परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है। निद्रा का अभाव रहेगा। मानहानि होने की आशंका है। आर्थिक योजनाओं में धन का निवेश हो सकता है। पड़ोसियों से किसी बात पर मतभेद की संभावना है। भविष्य को लेकर बेकार में चिंता करते रहना आपको बेचैन कर सकता है। मित्रों से मुलाकात होगी। कारोबार में अच्छी खबर मिलेगी। परिश्रम से इच्छित सफलता मिलेगी। शुभचिंतकों का हार्दिक सहयोग रहेगा। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को गौर से चुनें।

तुला :- आज पैसों के संबंध में बड़े फैसले के लिए किसी से सलाह लेनी पड़ सकती है। कारोबार में इजाफा होगा। आमदनी के नए माध्यम नजर आएंगे। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए आज का दिन शुभ है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए किसी से सिफारिश करवानी पड़ सकती है। आत्मविश्वास से कार्य सिद्ध होंगे। आर्थिक योजनाएं सफलतापूर्वक सिद्ध होंगी। मानसिक प्रसन्नता रहेगी। वस्त्राभूषण हेतु खर्च होगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएं। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग विकसित होगा।

वृश्चिक :- आज कार्यस्थल पर आपको सफलता मिलेगी। आपके ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है। व्यवसायिक प्रतिद्वंदी आज शांत रहेंगे। कार्यों में देरी होने की सम्भावना है। आज के दिन आपको थोडी बहुत प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय वर्ग से जुड़े हुए लोगों के लिए आज के दिन विदेश से लाभ प्राप्त हो सकते हैं। आपको इस अवसर का लाभ उठाने के लिए खुद को उसके अनुसार डालना होगा।आज के दिन आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे। जोखिम लेने से बचे। संयम रखे आपको सफलता जरूर मिलेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। आज आपकी सृजनात्मक शक्ति श्रेष्ठ रहेगी।

धनु :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्र भी आपके पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे। भाग्य आपके साथ है और सफलता आपके कदम चूमेगी। आज रिश्तों को समय दें। दोस्तों और परिजनों से बात करते समय सोच समझकर बोलें, किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। आज किसी अनजान शख्स से सलाह ना लें। धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। आपको आज अच्छे से प्रदर्शन करना होगा जिस वजह से आपको सभी लोगों से अपने काम के लिए सराहना मिलेगी। जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे।

मकर :- आज आपको व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा। आज का दिन आपके लिए सुखद समाचार ला सकता है। थोड़े प्रयत्न से आपको ज्यादा लाभ होगा। दिन के कामों को सेहत बाधित कर सकती है। विवाद सुलझाने का सही समय है। ऑफिस में संभलकर रहें वरना मुसीबत आएंगी। मुद्दों पर स्पष्टता से समस्याएं सुलझेगी। धैर्य से कार्य करें सफलता मिलेगी। धन का व्यय बढ़ेगा। अपनी दोस्ती सोच समझ कर करें। बुरे लोगो के संगत से बचे यह आपके लिए हानिकारक है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपना आपा खो सकते हैं। संतान की जरूरतों पर ध्यान देना होगा।

कुंभ :- आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे। काम पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। मेहनत भी बहुत रहेगी। कुसंगति से बचें। कार्यक्षेत्र में अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए आप हर संभव कोशिश कर सकते हैं। जितना धैर्य रखेंगे आपके लिए उतना ही बेहतर होगा। कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार के लोगों के साथ हंसी-मजाक से दिन खुशनुमा बीत सकता है। किसी भी नये कार्यो में रूकावट पैदा हो सकती है। अतः आप इस समय नये कार्य को शुरू न करें। क्रोध को अपने उपर हावी न होंने दें अन्यथा बनी बनाई योजनाओं पर पानी फिर सकता है।

मीन :- आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। छोटी परेशानियां आपको घेरे रहेंगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके फैसले से ऐसी किसी व्यक्ति को दुःख न हो जो आप पर भावनात्मक रूप से निर्भर है। आज आपका विशेष ध्यान दोस्तों पर रहेगा। आपकी सोच-विचार में असामान्य स्पष्टता रहेगी। किसी पुराने दोस्त से या तो आप मिलेंगे या उनमे से कोई आपसे मिलने आज अचानक चला आएगा। बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है। आज का दिन सभी गलतफहमी को दूर करने और अपने रिश्ते के जीवन की शक्ति को नवीनीकृत करने के लिए एकदम सही है।

38 साल से मूल अधिकार से वंचित राजस्थान के शहर में आज राहुल गांधी, नाकाम रही गहलोत सरकार

माउंट आबू
माउंट आबू

सिरोही। राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के उस शहर में आएंगे जहां के लोगों को राजस्थान की कांग्रेस सरकार पिछले साढे 4 साल में अपने नए मकान बनाने और 100-100 साल पुराने जर्जर मकानों के पुनर्निर्माण करने के मौलिक अधिकारों से वंचित किए हुए हैं।

यह बात अलग है कि इसी माउंट आबू में कांग्रेस से जुड़े करीबियों का नियम विरुद्ध मकान बनाने के लिए जयपुर से में बैठे अधिकारियों ने माउंट आबू के अधिकारियों पर कथित रूप से दबाव डालकर सिर से पांव तक जोर लगा दिया और निर्माण करवा भी दिया।

लेकिन, यही अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के द्वारा माउंट आबू के लोगों को इको सेंसेटिव जोन में मिल चुके सारे अधिकारों को बहाल करवाने में साढे 4 साल में भी विफल रहे हैं। माउन्ट आबू के लोग पिछले 38 सालों से नए मकानों के निर्माण, जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण और मरम्मत की पाबंदी झेल रहे हैं। हालात ये हो चुके हैं कि इन पाबंदियों के चलते लोगों ने यहां से पलायन शुरू कर दिया है।

किसी न किसी बहाने लगा देते हैं अडंगा

माउंट आबू में 2009 में इको सेंसेटिव जोन लागू किया गया। इस दौरान अशोक गहलोत की सरकार थी। इसके नोटिफिकेशन के अनुसार 2 साल के अंदर माउंट आबू का जोनल मास्टर प्लान बनाना था, लेकिन अशोक गहलोत की पूर्ववर्ती सरकार ने अपना पूरा 5 साल का कार्यकाल निकलने तक यह जोनल प्लान तैयार नहीं करवाया। उनके बाद आई वसुंधरा राजे सरकार ने जोनल क्लास बनवाया लेकिन, वह बिल्डिंग बायलॉज लागू नहीं करवा पाई।

2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरोही जिले के बामनवाड़ में हुई अपनी सभा में माउंट आबू का बिल्डिंग बाइलॉज भी लागू करवा दिया लेकिन, माउंट आबू में अशोक गहलोत सरकार द्वारा लगाए गए अधिकारी वहां के लोगों को मकान निर्माण और जरूर मकानों के पुनर्निर्माण की अनुमति यह कहकर लटका एस टू जोन का सीमांकन नहीं किया गया।

एसएस 2 जोन के सीमांकन में भी 3 साल लगा दिए और जब सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा ने प्रयास से एस 2 जोन का सीमांकन हो गया तब नगरपालिका के अधिकारियों ने इससे अन्य कानूनी अड़चनों के बहाने अटका दिया। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि राजस्थान सरकार के आधिकारी पिछले 6 महीने से विभिन्न न्यायालयों के कथित स्टे हटवाने में भी नाकाम रहे हैं। माउंट आबू में 35 साल बाद आज भी अशोक गहलोत सरकार यहां के लोगों के मौलिक अधिकारों को बहाल नहीं करवा पाई है।

बात आम आदमी की काम खास लोगों का

राहुल गांधी और कांग्रेस भले ही अपने चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस को आम आदमी का हितैषी बताते रहे लेकिन, माउंट आबू के हालात देखकर आपको यह एहसास हो जाएगा कि यहां आम आदमी नहीं बल्कि खास आदमियों को मकान के निर्माण मरम्मत और पुनर्निर्माण की अनुमति मिल सकती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण माउंट आबू में लिमडी कोठी है। माउंट आबू के अधिकारियों ने माउंट आबू के आम आदमी को अपनी टॉयलेट शीट बदलने तक की अनुमति देने में आनाकानी की।

लेकिन कथित रूप से कांग्रेस के करीबी नेता का प्रोजेक्ट होने की वजह से लिंबड़ी कोठी को न सिर्फ नियम विरुद्ध निर्माण सामग्रियों का आवंटन और रिनोवेशन की अनुमति दी। बल्कि जी प्लस टू की बजाय जी प्लस 3 निर्माण करने की भी अनुमति दे दी। यह उदाहरण भर है कि किस तरह अशोक गहलोत राज में माउंट आबू के अधिकारियों पर कथित रूप से जयपुर में मौजूद अधिकारियों ने दबाव डालकर आम लोगों का अधिकार छीन कर कांग्रेस के खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया।

बिजली के खंभे से टकराकर बाइक में लगी आग, दो व्यक्ति जिंदा जले

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना सर्किल में सोमवार बेकाबू बाइक में सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराने के बाद आग लग गई, जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति जिंदा जल गए।

थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि चिलेश्वर निवासी माधू लाल कुमावत 52 अपने रिश्तेदार के यहां शोक व्यक्त करने गुदा का खेड़ा (बरसनी) गया था। जहां से वह शोक संतप्त परिवार के ही एक व्यक्ति जालू कुमावत 65 के साथ बाइक पर आसींद एवं बड्डू के रास्ते चिलेश्वर जा रहा था।

ये दोनों लोग भोजा पायरा मंदिर के गेट के सामने पहुंचे थे कि बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे स्थित सीमेंट के विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे माधू एवं जालू झुलस गए और मौके पर ही इन दोनों की मौत हो गई।

सूचना पर करेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल भिजवा दिया। सूचना पर परिजन भी करेड़ा पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।