Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 225 -
होम ब्लॉग पेज 225

105 करोड रूपए के घोटाले के मामले में IAS सेवाली देवी शर्मा सहित 3 अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से असम विजिलेंस की स्पेशल टीम ने 105 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में असम की आईएएस ऑफिसर सेवाली देवी शर्मा सहित तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक असम विजिलेंस की स्पेशल टीम इंस्पेक्टर प्रीतम सेकिया के नेतृत्व में अजमेर पहुंची और स्थानीय जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉसलेन से आईएएस सेवाली देवी शर्मा, उनके दामाद अजीतपाल सिंह और राहुल आमीन को गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने असम की स्टेट कौंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग में 105 करोड़ रुपए के बड़े घोटाले में लिप्त रहे और अजमेर में फरारी काट रहे थे। असम पुलिस बीती रात ही अजमेर पहुंच गई और अपनी सूचना के आधार पर सोमवार सुबह होटल में दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

सूरतगढ़ के पास वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

सूरतगढ। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के पास वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान एक मकान पर गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई।

वायुसेना के अनुसार मिग-21 विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और सूतरगढ़ के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट पैराशूट से सुरक्षित कूद जाने से बच गए, वह मामूली घायल हुए हैं।

विमान जहां गिरा वहां दो-तीन लोगों के मरने की खबर है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसा सुबह करीब 10:25 बजे हुआ। भारतीय वायुसेना के मिग-21 फाइटर जेट के पायलट राहुल अरोड़ा (25 वर्ष) और को-पायलट सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार फाइटर जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिर गया। हादसे के दौरान पायलट और को-पायलट ने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन मकान पर विमान गिरने से आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए। अब तक हादसे में तीन महिलाओं की मौत की खबर सामने आई है। मृतक महिलाओं के नाम बंसो, बंतो और लीलादेवी हैं। हनुमानगढ़ सदर थाना इंचार्ज एसएचओ लखबीर सिंह ने तीन मौतों की पुष्टि की है। हादसे में एक पुरुष समेत तीन लोग घायल हैं।

लोगों ने की पायलट की मदद

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पीलीबंगा पुलिस और सेना का हेलिकॉप्टर मदद के लिए मौके पर पहुंचा। हादसे के बाद गांव के लोग तत्काल घटनास्थल की तरफ भागे और पैराशूट की सहायता से उतरे पायलट की मदद की। लोगों ने पायलट को छांव में लिटाया और उसे मालिश की। वहीं, कुछ लोगों ने जिस घर पर विमान गिरा उसमें लगी आग को बुझाया। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है। पायलट के लिए वायुसेना का एमआई 17 विमान भेजा गया है। मिग-21 जिस घर की छत पर जाकर गिरा था, वहां तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद था। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

हादसे में घायल एक महिला विमला उर्फ निक्की हनुमानगढ़ टाउन के सरकारी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है। ASI लालचंद ने फिलहाल महिला के ठीक होने की जानकारी दी है। वहीं, हादसे में घायल अन्य महिलाओं का इलाज पीलीबंगा और हनुमानगढ़ अस्पताल में जारी है।

पालयट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

हनुमानगढ़ में क्रैश हुए मिग-21 विमान को पायलट राहुल अरोड़ा उड़ा रहे थे। उनकी सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के वक्त वह किसी तरह विमान को घनी आबादी वाले इलाके से दूर लेकर पहुंचे, लेकिन जिस मकान पर विमान गिरा वह रिहायशी इलाके में सबसे आखिर में बना था।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी हरीश और अन्य लोगों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के पायलट द्वारा सूझबूझ से काम लेते हुए विमान को गांव के बाहर की तरफ लाया गया, घनी आबादी वाले इलाके में विमान के गिरने से और भी बड़ा हादसा हो सकता था। जिस घर पर विमान गिरा है, वहां बच्चे खेल रहे थे।

मुरैना सामूहिक हत्याकांड का एक और आरोपी राजस्थान के सीकर से अरेस्ट

सीकर/मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव के सामूहिक हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने राजस्थान के सीकर जिले के रींगस के रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इस नरसंहार में पहले नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था, लेकिन घटना के समय मृतक पक्ष की एक महिला द्वारा बनाए गए वीडियो में एक महिला पुष्पादेवी फायरिंग कर रहे एक आरोपी को कारतूस देते हुए दिखाई दे रही थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने 10वां आरोपी उसे भी नामदज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अभी तक दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक चौहान ने बताया कि शेष फरार छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और उन्हें भी अति शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी।

उन्होंने नरसंहार का ब्योरा देते हुए बताया कि गत पांच मई को पुरानी रंजिश के चलते सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में आरोपीगणों भूपेंद्र तोमर, अजीत तोमर, सोनू तोमर, श्यामू तोमर, मोनू तोमर, रामू तोमर, गौरव तोमर, रज्जो देवी, धीर सिंह तोमर व महिला रज्जो देवी और पुष्पादेवी ने लाठी डंडों से हमला कर ताबडतोड़ फायरिंग की जिससे गोली लगने से दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। मृतक परिवार के ही तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि एक महिला सहित दो आरोपियों को घटना के दिन व तीसरी महिला आरोपी को तीसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार और चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना ने इनाम बढ़ाकर तीस-तीस हजार रुपए घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सोनू सिंह तोमर राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है। पुलिस ने रींगस पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर मुरैना पुलिस की टीम मुरैना लाई है।

ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या

मुरैना जिले में सोमवार को एक ट्रक चालक की गाेली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नूराबाद थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते ट्रक चालक कल्ला गोड (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कल्ला का गांव के ही कुछ लोगों से मामूली विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी। कल्ला का खून से लथपथ शव औद्योगिक क्षेत्र बानमोर स्थित एक प्लांट के समीप खड़े ट्रक से बरामद किया है।

इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नूराबाद थाने के सामने चक्का जाम किया। पुलिस अधिकारियों की समझाइस के बाद करीब डेढ़ घण्टे बाद जाम खुला। पुलिस ने ममला दर्ज कर गांव के ही चार संदेही आरोपियों की तलाश कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका की खारिज

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमलों के कथित फर्जी वीडियो प्रसारित करने के 18 अलग-अलग अपराधिक मामलों का सामना कर रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप की प्राथमिकियों को एक जगह स्थानांतरित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दर्ज मुकदमा हटाने की गुहार वाली उसकी याचिका पर विचार करने से सोमवार को इनकार कर दिया।

न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कश्यप का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह से कहा कि आपके पास तमिलनाडु जैसा शांत राज्य है। आप उस राज्य में अशांति पैदा करने के लिए कुछ भी प्रसारित करते हैं।

मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली इस पीठ ने हालांकि, याचिकाकर्ता को इस मामले में निचली अदालत या हाईकोर्ट में जाने की अनुमति दे दी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सिंह ने तर्क दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) को दुर्भावनापूर्ण तरीके से लगाया गया है। उन्होंने कहा कि गर इस लड़के को लगातार जेल में रहना पड़ा तो यह न्याय की गंभीर अनदेखी होगी।

आरोपी के अधिवक्ता ने बिहार में 12 और तमिलनाडु में दर्ज सभी प्राथमिकियों को पटना स्थानांतरित करने का निर्देश देने की मांग की। इसके लिए उन्होंने यह दलील की कि कश्यप के खिलाफ पहला मामला पांच मार्च 2023 को ही दर्ज किया गया था।

पीठ पर इन दलीलों का कोई असर नहीं पड़ा। उसने ने कहा कि वह कुछ नहीं कर सकती क्योंकि याचिकाकर्ता ने कथित तौर पर फर्जी वीडियो बनाए थे। पीठ ने कहा कि क्या किया जाना चाहिए? आप ये फर्जी वीडियो बनाते हैं।

तमिलनाडु की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता पत्रकार नहीं है और वह एक नेता था, जिसने चुनाव भी लड़ा था। बिहार सरकार की ओर से दलील दी गई कि कश्यप एक आदतन अपराधी है और ‘जबरन वसूली’ करता है। उसके खिलाफ अन्य मामले भी हैं।

तमिलनाडु सरकार का पक्ष रखने वाले जोसेफ अरस्तू द्वारा दायर एक हलफनामे में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत याचिकाकर्ता के खिलाफ हिरासत का आदेश कश्यप द्वारा फैलाए गए फर्जी वीडियो और अफवाहों की प्रकृति और दहशत पैदा करने और एक अस्थिर स्थिति पैदा करने में इसके प्रभाव का विश्लेषण करने के बाद पारित किया गया था।

तमिलनाडु सरकार की ओर से कहा गया कि उन्होंने (कश्यप) झूठ और झूठ के माध्यम से समूहों के बीच वैमनस्य और असंतोष फैलाकर एक खतरनाक और विस्फोटक स्थिति पैदा करने और उसके बाद इस स्थिति का लाभ उठाने की कोशिश की। तमिलनाडु सरकार ने कहा कि यहां राज्य के कारखानों में लगभग 10 लाख प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया गया। फर्जी वीडियो के माध्यम से अशांति पैदा करने की कोशिश बेहद खतरनाक थी।

जनसुनवाई में सवाल करना एसडीएम को अखरा, पत्रकार की गिरफ्तारी

कर्नाटक चुनाव पीएफआई की अराजकता के खिलाफ : सतीश पूनियां

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कर्नाटक के लोगों में बजरंगबली के प्रति आस्था बताते हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव को पीएफआई की अराजकता के खिलाफ और बजरंगबली की आस्था के प्रति समर्थन का चुनाव करार दिया है।

कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर सोमवार शाम जयपुर पहुंचे डॉ. पूनियां ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक का मतदाता देश के एजेंडे पर मतदान करता है, देश में जिस तरीके से विचारधाराओं का ध्रुवीकरण हुआ और एक अरसे तक कांग्रेस की छत्रछाया एवं संरक्षण में पीएफआई जैसे संगठन फले फूले है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश में अराजकता को जन्म दिया और गाहे-बगाहे कर्नाटक भी इससे अछूता नहीं रहा, पीएफआई की प्रतिछाया है एसडीपीआई, उसका जिस तरीके से वहां आतंक रहा और जिस तरीके से कांग्रेस के लोगों ने आस्था पर चोट की है, अगर ये सत्ता में आए तो बजरंग दल को बैन करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव डबल इंजन की सरकार का चुनाव है क्योंकि मोदी सरकार की जो बुनियादी योजनाएं हैं, जिनसे कर्नाटक के आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि
भाजपा की डबल इंजन की सरकार के प्रति कर्नाटक की जनता पूरी तरीके से आस्थावान है और अपना समर्थन जाहिर कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में 5 से 10 लाख लोग आते थे, आमजन का यह आशीर्वाद अपने आप में पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी एवं राहुल गांधी वहां प्रचार कर रहे थे लेकिन कर्नाटक की जनता ने मोदी का चेहरा, चरित्र, व्यक्तित्व, भाषा और विजन पसंद किया।

मणिपुर में फंसे छात्र इंडिगो एयरलाइन्स की विशेष उड़ानों से पहुंचे जयपुर

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राजस्थानी विद्यार्थियों के सकुशल राजस्थान पहुंचाने का काम शुरू हो गया और सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस की विशेष उड़ानों से 82 विद्यार्थी जयपुर पहुंचे।

सुबह पहली फ्लाइट में 36 और दूसरी फ्लाइट में 46 (कुल 82) छात्र इंफाल से कोलकाता के लिए रवाना हुए। इनमें से 26 स्टूडेंट्स अपराह्न दो बजकर पचास मिनट पर इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से जयपुर के लिए रवाना होकर शाम पांच बजे जयपुर पहुंचे। इसके बाद 25 विद्यार्थी शाम 6.25 बजे इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से जयपुर के लिए रवाना होकर रात 8.40 बजे जयपुर पहुंचे।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत और महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने जयपुर एयरपोर्ट पर इन विद्यार्थियों का स्वागत किया। एसीएस (समन्वय) एवं मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने बताया कि मणिपुर में फंसे शेष समस्त राजस्थानी विद्यार्थी मंगलवार को 2.50 बजे इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से जयपुर के लिए रवाना होकर सायं पांच बजे जयपुर पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि जो स्टूडेंट्स इन स्पेशल फ्लाइटस से आने से किसी भी कारण से वंचित रह गए हैं, उन्हें कमर्शियल फ्लाइटस से राजस्थान लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमा

बेंगलूरू। कर्नाटक विधानसभा के 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को शाम छह बजे प्रचार समाप्त हो गया। इस बार के विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के बीच है।

भाजपा के लिए सत्ता को बचाए रखना चुनौतीपूर्ण है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक में 18 जनसभाएं की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, प्रमोद सावंत के साथ-साथ निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी ने भी राज्य भर में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।

इसी क्रम में आज प्रचार के आखिरी दिन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित कई नेताओं ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा और मुस्लिम आरक्षण जैसे कई मुद्दों को लेकर पार्टियों ने मतदाताओं के सामने अपने पक्ष को रखा।

वहीं कांग्रेस ने प्रचार अभियान में सत्ता पर काबिज होने के पूरा दमखम लगाया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सहित राज्य के नेताओं प्रचार किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस दौरान पार्टी के राज्य में प्रचार किया। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाला जनता दल (सेक्युलर) के लिए यह चुनाव उसके राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई है हालांकि वह किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में स्वयं को ‘किंगमेकर’की भूमिका देख रही है।

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार 2,613 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में है। 13 मई को मतों की गिनती होगी। चुनाव आयोग ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले मतदान में फर्जी वोटिंग पर अंकुश लगाने और लंबी कतार छुटकारा के लिए खास तैयारी की है। चुनाव आयोग कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र में चेहरे की पहचान के लिए तकनीकी का इस्तेमाल करेगा। किसी भी चुनाव में इस तरह की नई तकनीक को पहली बार उपयोग में लाया जाएगा।

कर्नाटक में 10 को होने वाले मतदान में चुनाव में पांच करोड़ 24 लाख मतदाता विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस बार के चुनाव में नौ लाख 85 हजार नए मतदाता है जोकि पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

IPL 2023 : रसल की आतिशबाजी से जगमगाया ईडन, केकेआर पांच विकेट से जीती

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कप्तान नीतीश राणा (51) के शानदार अर्द्धशतक के बाद आंद्रे रसल की 42 रन की आतिशी पारी की बदौलत सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांच से भरे मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से मात दी। पंजाब ने शिखर धवन (57) के अर्द्धशतक की मदद से केकेआर के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। केकेआर ने करो या मरो मुकाबले में यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

धवन ने 47 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ 57 रन बनाकर पंजाब को अच्छी शुरुआत दी, जबकि शाहरुख खान और हरप्रीत बराड़ ने आखिरी 16 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी करके पंजाब की पारी को विस्फोटक अंत दिया।

केकेआर के कप्तान नीतीश ने 38 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के के साथ 51 रन बनाये, हालांकि उनका विकेट गिरने के बाद भी केकेआर लक्ष्य से काफी दूर थी। केकेआर को जब चार ओवर में 51 रन चाहिए थे तब रसल ने रिंकु सिंह के साथ मिलकर ईडन गार्डन का पारा बढ़ा दिया। दोनों ने अगले तीन ओवरों में 45 रन जोड़े, लेकिन केकेआर को जब दो गेंद पर दो रन की जरूरत थी तब रसल रनआउट हो गये। आखिरी गेंद पर दो रन बनाने की जिम्मेदारी रिंकु की थी और उन्होंने चौका जड़कर केकेआर को रोमांचक जीत दिला दी।

केकेआर इस जीत के बाद अंक तालिका में छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर आ गयी है, जबकि पंजाब एक पायदान फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर और पंजाब सहित कुल पांच टीमें तालिका में 10 अंकों के साथ हैं और प्लेऑफ की जंग रोमांचक होती जा रही है।

पंजाब ने लक्ष्य की रक्षा करते हुए शुरुआती दो ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन तीसरे ओवर में जेसन रॉय ने दो चौकों के साथ हाथ खोल लिये। दूसरे छोर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने भी अर्शदीप सिंह को एक चौका और एक छक्का लगाकर चौथे ओवर में 19 रन बटोरे। केकेआर ने इस आक्रामक अंदाज की मदद से गुरबाज़ का विकेट गिरने के बावजूद पावरप्ले में 52 रन जोड़ लिए।

पावरप्ले के बाद हालांकि रॉय (24 गेंद, आठ चौके, 38 रन) भी पवेलियन लौट गये और नीतीश राणा के प्रयासों के बावजूद केकेआर आवश्यक रनगति बरकरार नहीं रख सकी। वेंकटेश अय्यर (13 गेंद, 11 रन) कुछ देर संघर्ष करने के बाद राहुल चाहर की गेंद पर आउट हुए। बढ़ते रनरेट के कारण नीतीश भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में चाहर का शिकार हो गये। चाहर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपना चार ओवर का स्पेल मात्र 23 रन देकर समाप्त किया।

केकेआर को आखिरी चार ओवर में 51 रन की जरूरत थी, हालांकि पंजाब के सभी स्पिनर अपने ओवर फेंक चुके थे और रिंकु-रसल की विस्फोटक जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी। रसल ने 17वें ओवर में एलिस को एक चौका और एक छक्का जड़ा, जबकि अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने मात्र 10 रन दिये। रसल ने 19वें ओवर में तीन छक्के जमाकर एक बार फिर मैच को केकेआर की ओर झुकाया।

आखिरी ओवर में छह रन की बचाने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को दी गयी। उन्होंने शुरुआती चार गेंद पर सिर्फ चार रन दिए, जबकि पांचवीं गेंद पर रसल (23 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के, 42 रन) रनआउट हो गये। अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी ने भले ही इस मैच को रोमांचक बनाया लेकिन रिंकु (10 गेंद, दो चौके, एक छक्का, 21 रन) ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर केकेआर को जीत दिला दी।

इससे पूर्व, पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहले ओवर में तीन चौके जड़ने वाले प्रभसिमरन आठ गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे भानुका राजपक्षे भी शून्य रन ही बना सके। पंजाब ने पावरप्ले में 58 रन बनाए, हालांकि लायम लिविंगस्टन (नौ गेंद, 15 रन) के रूप में तीसरा विकेट भी गंवा दिया।

लगातार गिरते विकेटों के बीच पंजाब को एक साझेदारी की जरूरत थी, जो उसे शिखर और जितेश शर्मा ने दी। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी की, जिसमें जितेश ने 18 गेंद पर 21 रन का योगदान दिया। इससे पहले कि पंजाब की पारी रफ्तार पकड़ती, केकेआर ने स्पिनरों की मदद से मैच में वापसी की।

वरुण चक्रवर्ती ने जितेश को पवेलियन लौटा दिया, जबकि नीतीश राणा ने धवन का विकेट चटकाकर कप्तानों की लड़ाई जीती। ऋषि धवन ने 11 गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाकर 19 रन बनाये लेकिन वह भी चक्रवर्ती का शिकार हो गए। सुयष शर्मा की गेंद पर सैम करेन (नौ गेंद, चार रन) का विकेट गिरने के बाद पंजाब का स्कोर 17.2 ओवर में 139/7 हो गया।

केकेआर पंजाब को 160 के स्कोर तक रोक सकती थी, लेकिन शाहरुख और हरप्रीत ने ऐसा नहीं होने दिया। शाहरुख ने 18वें ओवर में पिच पर उतरने के बाद आठ गेंद पर तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 21 रन बनाए, जबकि हरप्रीत ने नौ गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 17 रन की पारी खेली। केकेआर की ओर से चक्रवर्ती ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा ने तीन ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाए। सुयष और नीतीश को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

तखतगढ़ नगरवासियों को मीठे पानी की सप्लाई शुरू, दिखा शिकायत का असर

तखतगढ़(पाली)। महंगाई व राहत शिविय में जवाई के मीठे पानी के अनियमित वितरण की शिकायत का असर सामने आया है। नगरपालिका प्रशासन ने नगर के पूर्वी हिस्से वाले वार्डो को सप्लाई देना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि 6 मई को तखतगढ़ नगर में प्रदेश सचिव भूराराम सीरवी व बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह के साथ निवर्तमान जिलामंत्री तगाराम हीरागर, सहवृत सदस्य गणेशराम, खुर्शीद अहमद, डिंपल मीना, कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल मीना, मीडिया प्रभारी रमेश कुमार, निवर्तमान उपाध्यक्ष खीमाराम मेघवाल, बरकत सिलावट, पूर्व पार्षद कानाराम, गरीबी उन्मूलन राहत समिति के सदस्य रामचंद्र जीनगर, सुरेश कुमार सहित अन्य कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी से बैठक कर रहे थे।

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल मीना ने कस्बे के पूर्व हिस्से वाले वार्डो मे जवाई का पानी नही आने की शिकायत की। शिकायत को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी एवं बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह ने अधिशासी अभियंता मोहम्मद सलीम कुरैशी से बात कर अवगत करवाया। उनसे नगर मे मिल रहे पानी के एमसीएफटी के बारे में आंकडे मांगे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत भी पहुंचे थे।

महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणाें काे मिल रहा विभिन्न याेजनाओं का लाभ: मेवाड़ा- जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिंशकर मेवाड़ा ने कहा कि प्रशासन गांवाें के संग एवं महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणाें काे विभिन्न याेजनाओ से लाभांवित हो रहे हैं। वे विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में साेमवार काे बांकली ग्राम पंचायत परिसर में महंगाई राहत शिविर को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि महंगाई से राहत दिलाने का सीएम ने ऐसे शिविर लगाकर राहत दिलाने का कार्य किया है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणाें ने पहुंच शिविर का लाभ उठा रहे है। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिंशकर मेवाड़ा ने ग्रामीणाें काे सरकारी याेजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए शिविर प्रभारी व कर्मचारियों काे आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दाैरान पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने लाभार्थियाें काे पंजीयन प्रमाण पत्र साैंपे।

पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने ग्रामीणाें काे राज्य सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्हाेंने कहा कि महंगाई राहत मे याेजनाओं का लाभ पाकर ग्रामीणाें के चेहरे खिल उठे। शिविर में वरिष्ठ कांग्रेसी करणसिंह मेडतिया चाणाैद, जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष यशपालसिंह कुंपावत, उप प्रधान गजेन्द्रसिंह राणावत, पंस सदस्य फुलाराम देवासी समेत प्रशासनिक अधिकारीए कर्मचारी, सरपंच व वार्डपंच उपस्थित रहे। उन्होंने टेवाली, बांकली, बामनेरा व काेरटा ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर पालिका सुमेरपुर का निरीक्षण किया।

शादी के 6 दिन बाद ननिहाल में आई नवविवाहिता को भगा ले गया युवक

तखतगढ़ (पाली)। शादी के छह दिन बाद तखतगढ़ कस्बे के महावीर बस्ती में ननिहाल में पति संग धोक लगाने आई नवविवाहिता को एक युवक शादी की नियत से भगाकर ले गया।

पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करवाया हैं पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने बताया कि पालड़ी जोड़ निवासी प्रकाशकुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि थाना क्षेत्र के भाचुंदा निवासी रींकू के साथ एक मई को शादी हुई।

शादी के बाद पांच मई को पत्नी के संग आया था। उसकी पत्नी ने 6मई को सहेली के संग बाजार जाने की बात की थी।। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी रींकू को बांकली निवासी निखील कुमार शादी की नियत से बहलाकर भगाकर ले गया।