Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 226 -
होम ब्लॉग पेज 226

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को आएंगे माउंट आबू

अशोक गहलोत सहित कई दिग्गजे पहुंचे राहुल गांधी को मनाने

सिरोही। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को सिरोही जिले के माउंट आबू आएंगे। कलेक्टर के पास मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आबूरोड में कार्यक्रम से एक दिन पहले राहुल गांधी माउंट आबू आ रहे हैं।

कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने सबगुरु न्युज को बताया कि राहुल गांधी 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से पोलो ग्राउंड में उतरेंगे। यहां से स्वामीनारायण धर्मशाला में जाएंगे। कांग्रेस के सर्वोदय कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा। वे 7 घंटे माउंट आबू में रुकने के बाद शाम 5:30 बजे वापस रवाना होंगे।

उन्होंने बताया कि फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के कार्यकम को देखते हुए राजस्थान और गुजरात के कई कांग्रेस नेताओं के माउंट आबू आने की संभावना है।

पाली के लापोद में पैतृक घर पर रेलवे कर्मचारी ने फंदा लगाकर दी जान

जेब से मिले सुसाइड नोट में स्वैच्छा से आत्महत्या करना लिखा
तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के लापोद गांव में रविवार रात को एक रेलवे के कार्मिक ने खुद के मकान में पंखे से लटककर जान दे दी। सोमवार सुबह जब उसका भाई चाय पिलाने को लेकर आवाज लगाई तो पंदे पर लटका हुआ मिला।

सूचना के बाद चाणौद चैकी प्रभारी जस्साराम एवं तखतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव के कब्जे से तीन सुसाइड नोट बरामद किए है। तीनों में स्वैच्छा से आत्महत्या करना लिखा है। पुलिस ने शव का कोसेलाव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मृतक फालना रेलवे में मुख्य कार्यालय अधीक्षक पद पर सेवारत था। उसका परिवार फालना में निवासरत है। मृतक रविवार को अवकाश के दिन अपने पैतृक माता एवं भाइयों से मिलने गांव आया करता था। पुलिस ने मृतक के पुत्र जयेश की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक काफी समय से मानसिक परेशान रहता था।

दंपती ने लगाए तहसीलदार सहित अन्यों के खिलाफ आरोप

पावा निवासी फैंसी एवं उसके पति मूलाराम मीना ने सुमेरपुर न्यायालय के जरिए दायर इस्तगासे के आधार पर सुमेरपुर तहसीलदार प्रांजलकंवर सहित अन्यों के खिलाफ बिना नोटिस दिए 17 मार्च को चारदीवारी एवं शौचालय को तोड़ने का आरोप लगाए है। इस संबंध में प्रांजलकवंर से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन,सम्पर्क नही हो पाया|

जनसुनवाई में सवाल करना एसडीएम को अखरा, पत्रकार की गिरफ्तारी

पाली। पंजाब में सवाल पूछने पर पत्रकार को जेल की सलाखों तक पहुंचाने जैसा ही एक मामला राजस्थान के पाली जिले में भी सामने आया है। यहां एसडीएम को सवाल पूछना इतना अखरा कि उन्होंने पत्रकार के खिलाफ खुद शिकायत दर्ज कराई, गजब यह है कि शिकायत दर्ज होने के 22 दिन बाद पुलिस को फर्ज याद आया और आनन फानन पत्रकार को उठा लिया।

पत्रकार की गिरफ्तारी से आक्रोशित देसूरी सहित जिले के पत्रकारों ने सोमवार को पाली कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर देसूरी एसडीएम देवयानी के विरुद्ध कार्यवाही करने मांग की हैं।

देसूरी उपखंड पत्रकार संघर्ष समिति की ओर से कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि देसूरी में गत माह 13 अप्रेल को पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित (राज्य सरकार द्वारा हर माह के द्वितीय गुरुवार को निर्धारित) उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में एक पत्रकार प्रहलादसिंह चारण ने अपने शोभावास ग्राम की जन समस्या उठाई। इस पर एसडीएम देवयानी ने नाराज होकर उसके विरुद्ध शांति भंग के आरोप में पुलिस को शिकायत कर दी, लेकिन इससे अनभिज्ञ पत्रकार अपना पत्रकारिता दायित्व निर्वाह करता रहा।

22वें दिन जागी पुलिस, प्रक्रिया अधूरी

ज्ञापन के मुताबिक देसूरी पुलिस एसडीएम की शिकायत पर 22 दिन बाद कार्यवाही करते हुए अचानक 4 मई दोपहर को पत्रकार प्रहलादसिंह चारण को अपनी सरकारी जीप से थाने ले गई और दिन भर बैठाए रखा। काफी इंतजार के बाद एसडीएम देर शाम को महंगाई राहत केम्प से देसूरी पंचायत समिति लौटी। तब जाकर पुलिस ने पत्रकार को एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां वकील द्वारा दलील दिए जाने पर कि गिरफ्तारी में प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई। निरुत्तर एसडीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग में बैठ गई और रात आठ बजे वीसी रूम के बाहर आकर पुलिस सीआई मुकेश कुमार को अगले दिन प्रक्रिया पूर्ण कर लाने को कहा। इसी के साथ पुलिस ने पत्रकार को छोड़ते हुए दूसरे दिन सुबह दुबारा आने को कहा।

दूसरे दिन पत्रकार की गिरफ्तारी, जमानत की रखी शर्त

अगले दिन 5 मई को पत्रकार प्रहलादसिंह चारण सुबह दस बजे ठीक समय पर थाने पहुंच गए। लेकिन उसी समय एसडीएम पंचायत समिति में महंगाई राहत केम्प देखने के बाद सादड़ी नगरपालिका चली गई। इधर,पुलिस पत्रकार को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां एसडीएम मौजूद न होने पर पुलिस अपने सरकारी वाहन से गिरफ्तार पत्रकार को लेकर सादड़ी नगरपालिका पहुंची। जहां दोपहर तक पत्रकार को बैठाए रखने के बाद एसडीएम ने सरकारी कर्मचारी से जमानत करवाने का आदेश दिया। जबकि हैसियत प्रमाण पत्र के साथ जमानत देने के लिए एक व्यक्ति मौजूद था।

पत्रकार को जेल पहुंचाने पर आमादा थी एसडीएम

ज्ञापन के मुताबिक जिसके बाद पुलिस दोपहर डेढ़ बजे पुनः अपने सरकारी वाहन से पत्रकार को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची। लेकिन सरकारी कर्मचारी से जमानत करवाने की बाध्यता रखने से एकाएक कोई कार्मिक जमानत देने तैयार नहीं हुआ। क्योंकि परिवाद स्वयं एसडीएम द्वारा प्रस्तुत था। आखिरकार एक कार्मिक ने हिम्मत की तब जाकर बड़ी मुश्किल से पत्रकार प्रहलादसिंह चारण की जमानत हुई। सरकारी कर्मचारी की जमानत मांगने का यह मामला बिरला था और एसडीएम स्वयं के प्रस्तुत परिवाद पर खुद ही सुनवाई कर पत्रकार को जेल पहुंचाने पर आमादा थी।

बोलने से रोकने पर जन सुनवाई पर खड़े हुए सवाल

ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार ने जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समस्याओं के समाधान के लिए नवीन त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, उपखंड स्तर व जिला स्तर पर सुनवाई आयोजित करती हैं। इन जनसुनवाई में बोलने के अधिकार को कुचलने व दण्डित करने की कार्यवाही कर एसडीएम ने इसकी जनभावना और राज्य सरकार की भावना को नष्ट किया और आमजन में भय व्याप्त कर दिया। जिससे राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2011 को सशक्त बनाने के लिए बनाए गए राजस्‍थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

जनसुनवाई में बोलने पर सजा देकर एसडीएम ने व्यक्ति की अभिव्यक्ति व वाक स्वतंत्रता पर लगाम लगाने और लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंटने का काम किया गया हैं। बतादें कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता या वाक स्वतंत्रता किसी व्यक्ति या समुदाय द्वारा अपने मत और विचार को बिना प्रतिशोध, अभिवेचन या दंड के डर के प्रकट कर पाने की स्थिति होती है। इस प्रकार उपखंड अधिकारी ने बिना डर के जनसुनवाई में जनसमस्या उठाने और इससे नाराज होकर अपने पद और शक्तियों का दुरुपयोग कर पत्रकार को दंडित करने की कार्यवाही कर भारतीय संविधान अनुच्छेद 19 को मूल भावना को समाप्त करने का कृत्य किया हैं।

पत्रकारों ने महंगाई राहत केम्पों से किनारा किया

इन दिनों जिले भर में मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट की भावना ‘बचत, राहत व बढ़त’ के नारे के साथ महत्ती एवं महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘महंगाई राहत कैंप’ प्रदेश भर में सफलता पूर्वक चल रहा हैं। लेकिन देसूरी उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी की कार्यशैली व भय उत्पन्न करने की वजह से पत्रकार कवरेज नहीं कर पा रहे हैं। जिससे जन-जन को लाभ पहुंचाने वाले जनहितकारी कार्यक्रम के समाचार भी स्थानीय लोगों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। जबकि देसूरी उपखंड पत्रकार राज्य सरकार किया योजनाओं की कवरेज करते रहे हैं। लेकिन पहली बार पत्रकार एसडीएम के रवैये से कलम थामे बैठे हैं।

इसी जनसुनवाई में आरोप लगाने पर सरपंच पति भी अरेस्ट

ज्ञापन में बताया गया कि इसी दिन एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में दादाई सरपंच के पति पृथ्वीराज सिंह राजपुरोहित ने अधिकारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिससे नाराज होकर जनसुनवाई में मौजूद एक अधिकारी की शिकायत कर पृथ्वीराज सिंह राजपुरोहित भी गिरफ्तार करवा लिया था।

एसडीएम ही परिवादी, जमानत लेने वाली भी खुद

ज्ञापन में बताया गया कि पत्रकार की गिरफ्तारी के मामले में परिवादी भी स्वयं एसडीएम हैं और जमानत लेने वाली भी खुद एसडीएम हैं। 4 मई को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 107 व 117 में कार्यवाही करनी चाही। लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी न होने से उस दिन पत्रकार को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। अगले दिन पत्रकार को सीआरपीसी की धारा 107 व 151 में गिरफ्तार करना पड़ा।

इस पूरे मामले में क्षेत्र के पत्रकार सोमवार को पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर दोषी उपखंड अधिकारी देवयानी को एक पत्रकार को गिरफ्तार करवाकर अपमानित करने, सरकारी कर्मचारी से जमानत करवाने के लिए बाध्य करने, मानसिक यंत्रणा का शिकार करने, संविधान के अनुच्छेद 19(1) में वर्णित अभिव्यक्ति व वाक स्वतंत्रता को कुचलकर लोकतंत्र का गला घोंटने, व्यक्ति की गरिमा और स्वतंत्रता के अधिकार को ठेस पहुंचाने, अपने पद व शासकीय शक्तियों का दुरुपयोग करने का कृत्य करने के विरुद्ध देसूरी उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट(एसडीएम) देवयानी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने और उन्हें देसूरी उपखंड से हटाने व उनके विरुद्ध सेवा नियमों के तहत व कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं। संघर्ष समिति ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता हैं तो प्रदेश व जिले भर में पत्रकार आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व राज्य सरकार की होगी।

देसूरी उपखंड से ये पत्रकार पहुंचे ज्ञापन देने

ज्ञापन देने देसूरी के पत्रकार प्रमोदपाल सिंह, दिनेश आदिवाल, रमजान खान, दिलदार भाटी, प्रहलादसिंह चारण, रुस्तम रंगरेज, भावेश जोधावत, खेताराम जाट, भवानीसिंह राठौड़, अशोक कुमावत, भारतसिंह राव, ढलाराम सरगरा, हिंगलाजदान चारण, किस्तूर राठौड़, जयसिंह राठौड़, मोहन भटनागर इत्यादि मौजूद थे।

पाली के नेता व पत्रकार पहुंचे समर्थन में

ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक भीमराज भाटी, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीलम बिडला, कांग्रेस प्रवक्ता आमीन रंगरेज, पाली के पत्रकार सुभाष त्रिवेदी, सुभाष रोहिशवाल, सुरेश हेमनानी, शेखर राठौड़, संदीप राठौड़, अमृतलाल कुमावत, छगनलाल भारद्वाज, राजीव अग्रवाल, भारत भूषण जोशी, गौरव शर्मा, हस्तपालसिंह, मुकेश राजा, गोपाल माली, सिकन्दर खान, दीपक शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे और देसूरी में पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा की।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारी के लिए महिला मोर्चा की बैठक

आबूरोड में महिला मोर्चा की बैठक को संबोधित करते भाजपा पदाधिकारी।

आबूरोड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आबूरोड में दौरे को लेकर ज्ञानदीप भवन में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुईं।

प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी मोर्चा एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी और कहा कि जिम्मेदारी छोटी या बड़ी नहीं होती बस कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए। महिला मोर्चे को हर बूथ पे बैठक करनी है। घरों में तिरंगा लगाना है। जनता को पीले चावल बांटकर मान सम्मान से कार्यक्रम में बुलाना है। कार्यक्रम में महिलाओं को उनकी जगह पर अच्छे से बिठाना है।

इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अलका मुंदड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री हमारे यह आ रहे हैं। ये बहुत खुशी की बात है। इसके लिए हमे सभी कार्य एवं तैयारी मजबूती से करनी है। महिला मोर्च की हर बहन को अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी व अपना कार्य जिम्मेदारी से करना पड़ेगा ताकि मोदी जी का दौरा सफल व प्रदेश के लिए ऐतिहासिक हो। महिलाओं को अपनी ताकत दिखाने का ये सुनहरा अवसर है। हर महिला को बढ़ चढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान लगानी होगी।

आबूरोड में महिला मोर्चा की बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि सिरोही के हर बूथ, हर मंडल को अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी। प्रधानमन्त्री के लिए जनता को लाने की व्यवस्था करनी पड़ेगी। महिलाएं हर कार्य कर सकती हैं। उनको अपनी पहचान बनाने का ये अनोखा अवसर है।

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंशु वशिष्ठ ने कहा प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने वादा किया था वे पुनः लौटकर आएंगे, वे अपना वादा निभाने, इस क्षेत्र की जनता को सौगात व संबोधित करने आबूरोड़ पधार रहे हैं। कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, केके विश्नोई ने भी सम्बोधित किया।

मंडल अध्यक्ष अनुराधा जैन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आबूरोड़ मंडल प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूरी तरह सतर्क है। यहां की जनता उनकी झलक को देखने के लिए आतुर है। इस दौरान प्रदेश मंत्री रक्षा भंडारी भी मंचासीन थीं। महिला मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस के साढे 4 साल के कुशासन से आमजन त्रस्त : सीपी जोशी

आबूरोड में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी।

आबूरोड। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा की 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आबूरोड आए थे तब समय सीमा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभा को संबोधित नहीं किया था और कहा था कि मैं वापस आऊंगा और आपका जो प्यार है उसे ब्याज सहित चुकता करूंगा।प्रधान मंत्री अपना वादा निभाने आबू आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को एक बार फिर आबूरोड पर विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे।

प्रेस कान्फ्रेस को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि उसी दिन 10 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी 4 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण तथा 5 का शिलान्यास करेंगे। वे सिरोही मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे। ऐसी अनेक परियोजना मालवा से मेवाड़ और मेवाड़ से मारवाड़ को जोड़ने वाली, रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ ऐसी कई सौगातें राजस्थान के आम जनता को मिलने वाली है।

जोशी ने कहा कि जनता में भी उत्साह का वातावरण है। गांव गरीब ढाणी में रहने वाले हर व्यक्ति युवा महिला किसान का वो नेता हमारे बीच में आ रहे हैं जिसने पिछले 2 साल में राजस्थान को कई सौगातें दी है।

जोशी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बाडमेर की सभा को लेकर बौखलाए हुए हैं और किस प्रकार के बयान देश के गृह मंत्री के बारे में व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बारे में दे रहे हैं। जोशी ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 14 में से 8 नगर निकाय के वार्ड भारतीय जनता पार्टी जीती है। पिछले चुनाव की तुलना में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई है।

जोशी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साढे 4 सालों में केवल कुर्सी बचाने का खेल ही चला है जो राजस्थान की जनता देख रही है। पूरे भारत में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, महिलाओं पर अत्याचार में राजस्थान सबसे पहले नंबर पर है दलितों पर अत्याचार में वह एक नंबर की तरफ अग्रसर हो रहा है।

कांग्रेस सरकार ने चुनाव में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल व बिजली दी जाएगी परन्तु आज राजस्थान में सबसे महंगा डीजल, पेट्रोल व बिजली मिल रही है। राजस्थान सरकार ने हर छह महीने मैं बिजली पर सरचार्ज बढ़ाकर आमजन व किसान को मारने का काम किया है।

प्रदेशाध्यक्ष ने राजस्थान में चल रहे राहत कैंप को केवल एक आम जन को गुमराह करने का काम कर रही है। जोशी ने कहा कि लाभार्थियों की पहले से जो सूची तय हैं उसके अलावा क्या नए नाम जुड़े हैं अंदर, अगर नहीं जुड़ा है तो उस गरीब को इतनी गर्मी में क्यों परेशान किया जा रहा है।

राहत कैंप के चक्कर में पचपदरा में जिस कैंप में गर्मी से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई उसका जिम्मेदार कौन। जोशी ने कहा कि गहलोत को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सीखने की जरूरत है जिन्होंने घर बैठे करोड़ों लोगों का जनधन खाता खुलवाया जिसमे गैस सब्सिडी का पैसा, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में जमा करवाया जा रहा है।

इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार मेहता, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, अजमेर के उप महापौर नीरज जैन, जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांबरिया उपस्थित थे।

 

एआइसीसी के पूर्व सदस्य संयम लोढ़ा के सवालों में घिर रहे हैं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा!

सिरोही नगर परिषद के द्वारा निर्माण सामग्री जब्त किए जाने के बाद भी शनिवार रात को शुरू किया गया केबिन निर्माण कार्य।

सिरोही।  तारीख थी 16 जनवरी 2018। जगह थी नगर परिषद के बाहर उत्तरी किनारे पर लगा कांग्रेस पार्षदों के धरनास्थल। तत्कालीन एआईसीसी के सदस्य संयम लोढ़ा ने अपने करीब आठ मिनट के भाषण में तत्कालीन भाजपा सरकार के साथ सिरोही विधायक की सरपरस्ती में सिरोही नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कठघरे में खड़ा किया था।

टेक्सास में राहगीरों पर कार चढ़ाने से 7 लोगों की मौत, 6 घायल

टेक्सास। अमरीका के टेक्सास राज्य के ब्राउन्सविले शहर में एक कार पैदल चल रहे लोगों को कुचल गयी, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। एबीसी समाचार चैनल ने पुलिस हवाले से यह जानकारी दी।

यह घटना कथित तौर पर रविवार को सुबह 8:30 बजे हुई और इसके परिणामस्वरूप सात लोगों की मौत हो गई। ब्रॉडकास्टर ने ब्राउन्सविले पुलिस विभाग का हवाला देते हुए कहा कि गंभीर और मामूली चोटों के लिए छह लोगों का इलाज किया जा रहा है।

ब्राउन्सविले अग्निशमन विभाग ने बाद में सोशल मीडिया पर कहा कि घायलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति को पास के शहर हर्लिंगेन में वैली बैपटिस्ट मेडिकल सेंटर में ले जाया गया है। दमकल विभाग ने कहा कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सीएनएन के मुताबिक कार सीमावर्ती शहर में एक प्रवासी आश्रय के बाहर लोगों के एक समूह में जा घुसी। मारे गए लोगों में से कुछ कथित तौर पर अप्रवासी हैं। ब्रॉडकास्टर ने कहा कि पुलिस ने एक पुरुष संदिग्ध को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित चालक का चौबीसों घंटे निगरानी में एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और ड्रग्स और शराब के लिए परीक्षण किया जा रहा है।

हादसा : केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से 22 लोगों की मौत

मलप्पुरम। केरल में मलप्पुरम के ओट्टुपुरम-थूवल थेरुम तट पर तनूर के पास कुरापुझा नदी के मुहाने पर रविवार को एक पर्यटक नौका के पलट जाने से 6 बच्चों सहित कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई।

अब तक मछुआरों और स्थानीय निवासियों द्वारा छह लोगों को बचाया गया है। जिला पुलिस प्रमुख सुजीत दास ने मीडियाकर्मियों को बताया कि 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। उनमें से अब तक 12 की पहचान की जा चुकी है। शवों को तनूर और परपंगड़ी के निजी अस्पतालों में रखा गया है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सोमवार को मलप्पुरम जाएंगे। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को कोट्टाकल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शाम लगभग सात बजे घटित हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 30 व्यक्तियों को ले जा रही एक पर्यटक नाव समुद्र तट से लगभग आधा किलोमीटर दूर कथित रूप से अधिक भार के कारण पलट गई। मछुआरे, दमकल कर्मी और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और दुर्घटनास्थल से करीब आठ लोगों को बचाया। पुलिस ने कहा कि उन्हें तनूर, तिरूर और परपंगड़ी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

शव तनूर और तिरुरंगडी अस्पताल में रखे गए हैं। उल्लेखनीय है कि सामान्यतः जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (डीटीपीसी) द्वारा संचालित नाव सेवा प्रतिदिन शाम पांच बजे बजे तक ही चलती है, लेकिन सप्ताहांत की छुट्टी के दिन समुद्र तट क्षेत्र में बड़ी संख्या में घरेलू पर्यटकों की भीड़ के कारण नाव सेवा दो घंटे और बढ़ा दी गई।

बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे खेल मंत्री वी अब्दु रहमान ने हालांकि छह मौतों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब तक छह मौतों की पुष्टि हुई है और अग्निशमन बल और पुलिस कर्मी स्थानीय निवासियों और मछुआरों की मदद से राहत एवं बचाव अभियान चला रहे हैं। चश्मदीदों ने कहा कि भीड़भाड़ के कारण कई पर्यटकों को लाइफ जैकेट उपलब्ध नहीं कराए गए। अपर्याप्त बिजली आपूर्ति ने भी बचाव अभियान में बाधा डाली, जिससे कई मौतें हुईं। पर्यटक तनूर और परापंगड़ी के आसपास के इलाकों से थे।

प्रधानमंत्री ने अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मलप्पुरम में रविवार शाम नौका दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया और बताया कि वह दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और सोमवार को शोक संतप्त परिवारों से मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार रात मलप्पुरम के तनूर में एक पर्यटक नौका के पलट जाने से पांच बच्चों सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई।

सबगुरु राशिफल : 8 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 06.19 बजे बाद चतुर्थी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप काफी अच्छे मूड में रहेंगे। तरोताजा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आत्मसंयम रहें। पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। भवन सुख में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। कोई पुरानी बात याद आने से भी थोड़ी देर के लिए आपका मूड खराब हो सकता है। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। आज अकस्मात व्यय से परेशानी होगी। प्रेम सम्बंधो में मधुरता आएगी। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ की स्थिति अच्छी बनी हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा प्रयास सार्थक होगा।

वृषभ :- कामकाज में अच्छा धनलाभ होगा। नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ आएगा। गुस्से पर नियंत्रण रखें। उन लोगों पर नजर रखें जो आपको गलत राह पर ले जा सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। पड़ोसियों का दखल शादीशुदा जिन्दगी में दिक्कत पैदा करने की कोशिश कर सकता है। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए अच्छा दिन है। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। किसी संत पुरुष के दर्शन सम्भव हैं। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें।

मिथुन :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किये जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

कर्क :- आज किसी सात्विकता में वृद्धि होगी। फिर भी स्वास्थ्य संभालिएगा। अपने गुस्से पर काबू रखें। कार्यभार आज कुछ अधिक रहेगा। परिजनों से विवाद से बचें। नए दोस्त बनेंगे। असहाय लोगों की मदद करें, उन्नति होगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आएगा। ऋण लेन-देन का लाभ होगा। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। सुख-ऐश्वर्य बढ़ेगा। शुभ व सामाजिक कार्यों में संग्लन होंगे। शुभ समाचार मिलेगा। निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। किए गए कामों से सफलता मिल सकती है।

सिंह :- आज आप में गजब का आत्मविश्वास रहने के आसार हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी सहायक सिद्ध होगा। अपने प्रेमी या जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। समझदारी से काम लें और बातचीत कर मसले को सुलझाएं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की जरूरत महसूस करेंगे। स्वजनों से निकटता बढ़ेगी। जीवनसाथी का साथ अधिक ऊर्जावान बना देगा। सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। स्वजनों से शुभ संदेश मिलेंगे। दोस्तों और भाइयों से भी मदद मिल सकती है। किसी खास काम के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।

कन्या :- आज मनोरंजन में समय बीतेगा। आज का दिन व्यक्तिगत मामलों में उत्साहपूर्ण और मंगलमय है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। भागीदारी मे लाभ होगा। शुभ काम की संभावना है। अध्ययन या किसी लटके हुए काम की सफलता में आ रही रुकावट दूर होगी। इस समय आपका आकर्षण धर्म की ओर रहेगा। समाज सेवा से आपको मानसिक शांति मिलेगी। भाग-दौड़ की जिन्दगी को आराम देने का यही सही समय है। संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं। संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग से सुलझाने की कोशिश करें। कानूनी दखल फायदेमंद रहेगा।

तुला :- आज आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे। आज किसी पड़ोसी का व्यवहार आपको आहत कर सकता है। आप उसकी बात को नजरअंदाज करने की कोशिश करें। समय के साथ व्यवहार बदल जाएगा। आज आप समय का सही सदुपयोग करें। तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आज आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए। शत्रु चिन्ता का दमन, प्रबल से प्रबल विरोधियों के होने पर भी अन्त में सर्वत्र विजय विभूति सफलता की प्राप्ति होगी। किसी मित्र या रिश्तेदार से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभ होगा।

वृश्चिक :- आज आप मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे।अचानक हुई रोमांटिक मुलाकात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। आज आपक मानसिक रूप से परेशान रह सकते है। आज आप अपने व्यवसाय में उच्च अधिकारी के साथ कार्य करते समय संभलकर रहें। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के जरिए पूरी होंगी। आज का दिन काम को सुधारने में विशेष योगदान दे रहा है। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी।

धनु :- आज शान्त और तनाव-रहित रहें। मित्रों के साथ आर्थिक विषय पर कार्य करेंगे। संतानों के लिए समय अनुकूल है। पिता से लाभ होगा और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। जरूरत से ज्यादा वक्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें। वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख मिलेंगा। अचानक धन लाभ हो सकता है। आपके मन में कुछ बड़े विचार आ सकते है। अपने जीवनसाथी से किसी भी बारे में शिकायत न करें। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र का विस्तार तथा स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।

मकर :- आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं। परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। गप्पबाजी और अफवाहो से दूर रहें। आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। कम समय में काम को पूर्ण करेंगे। मेहनत अधिक होगी। वैवाहिक चर्चा से प्रसन्न रहेंगे। आज एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी। सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। परिवार के किसी सदस्यों के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न होंगे। आकस्मिक मुनाफे के जरिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं।

कुंभ :- आज प्रतिस्पर्धियों पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार में परेशानी रहेगी अर्थात खर्च रहेगा। बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से सामर्थ मिलेगा। व्यापार अच्छा लाभ देगा। नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे। कृषि ठीक-ठीक रहेगी व लाभ मिलेगा। भाई से सहयोग प्राप्त होगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं। परिवार से मनमुटाव की स्थिति रहेगी। आज आप मानसिक उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयां हल हो जाएंगी। व्यवसाय में वृद्धि होने के साथ अच्छा मुनाफा होगा।

मीन :- यदि आज आप अपने लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो आज का दिन एकदम उचित है। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लेकर कुछ चिंता हो सकती है। आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे।निकटता आएगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन मुश्किल भरा हो सकता है। परिश्रम से कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी व व्यावसायिक कार्य सफल होंगे। आज जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

IPL 2023 : ‘पैसा वसूल मैच’ में राजस्थान से हैदराबाद 4 विकेट से जीता

जयपुर। राजस्थान रायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम पर वो सब कुछ हुआ जिसका लुत्फ उठाने के लिए खेल प्रेमी मैदान का रूख करते हैं। राजस्थान के जोस बटलर (95) और संजू सैमसन (66 नाबाद) की आतिशी पारी पर मैच के आखिरी दो ओवर भारी पड़े। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 214 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में हैदराबाद ने छह विकेट पर 217 रन बनाकर मैच को जीत लिया। उतार चढ़ाव भरे मैच में दर्शकों की सांसे अटकी रहीं।

यजुवेन्द्र चहल ने 18वें ओवर पर राहुल त्रिपाठी (47) और एडम मार्कम (6) का विकेट लेकर मैच को तकरीबन राजस्थान के पक्ष में मोड़ दिया था मगर कप्तान संजू सैमसन ने 19वां ओवर कुलदीप यादव को दिया जिस पर ग्लेन फिलिप्स (25) ने तीन छक्के और एक चौका जड़ कर हैदराबाद को मैच में वापस ला दिया हालांकि फिलिप्स इसी ओवर की पांचवीं गेद पर आउट भी हो गए।

आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। संदीप शर्मा की पहली दो गेंद पर मेहमान बल्लेबाजों को दो जीवनदान मिले जबकि आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिये पांच रन चाहिये थे मगर अब्दुल समद कैच आउट हो गये मगर यह नाे बाल निकली। इसके बाद समद ने छक्का जड़ कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

हैदराबाद के अनमोलप्रीति (33) के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा (55) और राहुल त्रिपाठी (47) की पारियों से मुकाबला बराबरी पर चल रहा था मगर यजुवेन्द्र चहल (29 रन पर चार विकेट) ने हेनरी क्लासेन (26) को आउट कर राजस्थान की संभावनाओ को बढा दिया था मगर उतार चढाव से भरे आखिरी दो ओवरों ने मैच को रोमांच के शिखर पर पहुंचा दिया।

इससे पहले राजस्थान के जोस बटलर और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिये 138 रनों की भागीदारी की मदद से राजस्थान रायल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 214 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल (35) और बटलर ने शानदार शुरूआत की और पहले पांच ओवर में 54 रन जोड़ लिये मगर इस बीच यशस्वी तेज गेंदबाज मैक्रो जानसन की धीमी आफकटर गेंद पर गच्चा खा गए और शार्ट थर्ड मैन पर खड़े नटराजन को आसान सा कैच थमा कर पवेलियन लौट गए।

क्रीज पर आये नये बल्लेबाज संजू सैमसन ने बटलर के साथ पारी को आगे बढाया और रनो की रफ्तार कम नहीं होने दी। दोनो बल्लेबाजों ने हैदराबादी गेंदबाजों की जमकर धुनायी करते हुए मैदान के चारों ओर कई आकर्षक शाट लगाए। बटलर शतक से मात्र पांच रन से चूक गये मगर अपनी टीम के लिए एक उपयोगी पारी खेलने में सफल रहे। उन्होने 59 गेंदाे की पारी में दस चौके और चार छक्के लगाये। वह भुवेनश्वर कुमार की गेंद पर 19वें ओवर में पगबाधा आउट हुए।

संजू सैमसन ने कप्तानी पारी का मुजाहिरा करते हुए चार चौके और पांच छक्के जड़े जबकि दूसरे छोर पर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये विख्यात शिमरन हेटमेयर को सिर्फ पांच गेंद खेलने को मिली जिसमें वह कोई चौका छक्का नहीं जड़ सके हालांकि उन्होंने सात रन का योगदान दिया।

IPL 2023 : दबाव में बिखरे सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस 56 रन से जीता