Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 227 -
होम ब्लॉग पेज 227

पीएम मोदी की आबूरोड में जनसभा को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक

सिरोही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 मई को राजस्थान में सिरोही जिले के आबू में जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सगठन मंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सिरोही जालोर व पाली जिलों के पदाधिकारियों के साथ आज बैठक ली। बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सगठन के जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहें।

जोशी ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री आबूरोड़ की जनता को एक वादा करके गये थे, वो अपने इस सकल्प को निभाने आ रहे हैं, यहाँ की जनता का जो प्यार स्नहे व आशीर्वाद मिला था, पर संविधान की पालना करते हुए यहाँ की जनता से संवाद नही कर पाए थे, अपने इस वचन को पूरा करने आ रहे है।

चन्द्रशेखर कहा कि मोदी पर गर्व होता है, जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। अपने कार्य की निष्ठा औऱ दृढ़ सकल्प से पूरा करते हैं। राठौड़ ने सभी जनप्रतिनिधि एव पदाधिकारी से आग्रह किया अधिक से अधिक जनसम्पर्क कर आमजन को सभा स्थल पर लाना और जिम्मेदारी से वापस अपने स्थान पर पहुंचे, घर घर सपंर्क करके, पीले चावल बांटकर जनता को इस सभा में पहुंचने का आग्रह करे।

इस बैठक में सासंद देवजी भाई पटेल, पीपी चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक नारायण सिंह देवल, प्रदेह उपाध्यक्ष प्रशन्न मेहता, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, ज्ञान चंद पारिख, जोगेश्वर गर्ग, पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, श्रवण सिंह राव, एव वरिष्ठ जननेता, पाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

हनुमानगढ़ से अपहृत बालिका अजमेर से दस्तयाब, तीन आरोपी अरेस्ट

हनुमानगढ़/अजमेर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के डबली राठान कस्बे से अपहृत बालिका को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि गत पांच मई की दोपहर करीब 2 बजे डबली राठान कस्बे से एक नाबालिग बालिका को आरोपी सलमान उर्फ मानी अगवा कर डिजायर कार से ले गया, जिसका थाना सदर हनुमानगढ में मुकदमा दर्ज कर तलाश आरंभ की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस के निर्देशन में 12 टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों को रवाना किया गया। तलाश के दौरान शनिवार को 4 बजे अजमेर में ऑटोचालक जाकिर हुसैन निवासी लोहाखान द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सलमान उर्फ मानी को पकड़ अपहृत बालिका को दस्तयाब किया। बच्ची की दस्तयाबी में ऑटो चालक जाकिर हुसैन के महत्वपूर्ण योगदान के लिए एसपी चुनाराम जाट द्वारा सम्मानित किया गया।

एसएचओ सदर लखवीर सिंह द्वारा अपहृत बालिका को अनुसंधान के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से बालिका परिजनों के सुपुर्द की गई। मामले में मुख्य मुलजिम सलमान उर्फ मानू (23) को आईपीसी की सम्बंधित धाराओं, पोक्सो एक्ट एवं जेजे एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस मामले में मुलजिम सलमान उर्फ मानी की तलाशी में मिले नगद 1,29,370 हजार रूपए, दो मोबाईल, आईडी, पहनने के कपडे तथा बीकानेर से अजमेर जाने के लिए स्लीपर बस का टिकट जब्त किए गए। इसके अलावा मुलजिम सलमान उर्फ मानी के सहयोगी मोहम्मद रफी (27) तथा अमन खान (21) निवासी वार्ड नम्बर 19 डबली बास मौलवी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय ने पेशकर रिमांड पर लिया।

सरकार पहलवानों के मामलों का 15 दिन में करे समाधान: राकेश टिकैत

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मामले का अगर 15 दिन में समाधान नहीं किया गया,तो 21 मई को खापों की यहाँ पंचायत में आगे का निर्णय लिया जाएगा।

टिकैत ने खापों की पंचायत के बाद संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि पहलवानों के मामले का सरकार ने अगर 15 दिन में समाधान नहीं किया गया, तो 21 मई को खापों की यहाँ पंचायत में आगे का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर दिन खाप पंचायत से लोग यहां आएंगे और दिनभर आंदोलन में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा, सबको तैयार रहना चाहिए। बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा इस आंदोलन को पहलवानों की समिति ही चलायेगी और हमलोग बाहर से समर्थन करेंगे। टिकैत ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है। यह बेटियों का मामला है, इसमें सभी दल के लोग शामिल है।

ग़ौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के खाप पंचायत नेता यहाँ जंतर-मंतर पर आज पंचायत की और सरकार को 15 दिनों में समाधान निकालने का अल्टीमेटम दिया।

पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पर खापों की पंचायत

IPL 2023 : दबाव में बिखरे सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस 56 रन से जीता

अहमदाबाद। रिद्धमान साहा (81) और शुभमन गिल (94 नाबाद) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दो विकेट पर 227 रन बनाए जबकि बाद में मोहित शर्मा ने 29 रन पर चार विकेट की मदद से सुपर जायंट्स को सात विकेट पर 171 रन पर सीमित कर मैच न सिर्फ 56 रन से अपने नाम कर लिया बल्कि अंकतालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर साहा और गिल ने रनों की बारिश कर लखनऊ को हतप्रभ कर दिया। दोनो बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 142 रन जोड़े। गिल शतक से मात्र सात कदम दूर रह गए। दोनो की बेजोड़ शतकीय साझीदारी ने गुजरात को 227 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

विशाल लक्ष्य को हासिल करने में लखनऊ ने शुरूआत आक्रामक रवैया अपना कर की। क्विटंन डी कॉक (70) और काइल मेयर्स (48) ने दस रन प्रति ओवर की रन गति को बरकरार रखते हुए पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े मगर मेयर्स करिश्मायी गेंदबाज मोहित शर्मा की गेद पर चकमा खा गए और दायीं तरफ झुक कर एक शानदार कैच लपक कर उनको चलता कर दिया। इसके बाद गुजरात के गेंदबाज सक्रिय हो गए और रनों के अंबार के दवाब में आयी लखनऊ की उलटी गिनती शुरू हो गई।

पहले दीपक हुड्डा (11) का शमी के फिर मार्कस स्टोइनिस (4) शर्मा के शिकार बने। एक छोर पर जमकर खेल रहे डी कॉक की एकाग्रता भी भंग हुई और 16वें ओवर में वह चालाक राशिद के शिकार बन गए। निकोलस पूरन मात्र तीन रन बनाकर आउट हुए। आयुष बडोनी (21) ने कुछ देर संघर्ष किया और दो छक्के भी लगाए मगर वह शर्मा ने उन्हे तीसरे विकेट के रूप में अपनी झोली में डाला।

इससे पहले टास जीत कर गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने का लखनऊ के नवोदित कप्तान कृणाल पांड्या का फैसला मुश्किल साबित हुआ जब आसान विकेट पर लखनऊ के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए गुजरात की सलामी जोड़ी के तौर पर गिल और साहा ने पारी की विस्फोटक अंदाज से शुरू की और मैदान के चारों ओर चौके छक्कों की बारिश कर दी। पारी के 13वें ओवर में साहा के विकेट के तौर पर लखनऊ को पहली सफलता मिली मगर तब तक गुजरात का रन औसत 12 रन प्रति ओवर के करीब पहुंच चुका था। साहा ने 43 गेंदों की पारी में दस चौके और चार लंबे छक्के लगाए।

साहा के बाद क्रीज पर आएकप्तान हार्दिक पांड्या (25) ने रनो की रफ्तार में इजाफा करने की कोशिश की और दो छक्के जड़कर दर्शकों की वाहवाही भी लूटी मगर वह मोहसिन खान की गेंद पर कवर पर खड़े अपने भाई कृणाल को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। अंतिम ओवरों में डेविड मिलर (21 नाबाद) के साथ गिल ने अपना विस्फोटक अंदाज जारी रखा मगर निर्धारित 20 ओवर खत्म होने के कारण वह अपने शतक से मात्र छह रन से चूक गए। गिल ने 96 मिनट क्रीज पर टिक कर 51 गेंदे खेली। इस दौरान उन्होने दो चौके और सात छक्के लगाए।

गुजरात के बल्लेबाजों को काबू करने के लिए लखनऊ के कप्तान कृणाल ने अपने आठ गेंदबाज आजमाये मगर सभी के सभी बेहद खर्चीले साबित हुए। अब लखनऊ को जीतने के लिए 228 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा। गुजरात अगर इस मैच में जीतती है तो वह प्लेआफ में पहुंचने वाली आईपीएल के मौजूदा सत्र की पहली टीम होगी।

केएल राहुल के चोटिल होने के कारण सुपर जायंट्स की कप्तानी की बागडोर कृणाल पांड्या के हाथ में है वहीं उनके सगे भाई हार्दिक पांड्या गत विजेता गुजरात टाइटंस के कप्तान है। दो भाइयों के नेतृत्व वाली दो धुरंधर टीमाें के आमने सामने होने से मैच दिलचस्प हो गया है।

हार्दिक ने टास के बाद कहा कि मैं यदि टास जीतता तो भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता। निसंदेह यह मेरे परिवार के लिए गौरव का क्षण है। हमारे पिता हम दोनों भाइयों को देखकर निश्चित ही गौरव की अनुभूति कर रहे होंगे। यह पहली बार है। कम शब्दों में कहूं तो हमारा परिवार गर्व महसूस कर रहा है। जीत हार टीम का हिस्सा होती है मगर ये तो तय है कि एक पांड्या की टीम जरूर जीतेगी। हारने के डर से ज्यादा जीतने की चाह होनी चाहिए।

क्रुणाल ने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है। एक बार जब हम मैदान में उतरेंगे तो गेम फेस ऑन रहेगा। हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी है जो लक्ष्य का पीछा करने की कुव्वत रखती है।

धोली हथाई जाट समाज के सांवरलाल अध्यक्ष, हंसराज उपाध्यक्ष मनोनीत

नसीराबाद। धोली हथाई ग्राम देराठु में धोली हथाई जाट समाज की बैठक रविवार को जाट समाज के पंच पटेलों की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन आगामी दो वर्षों के लिए किया गया।

नई कार्यकारिणी के अनुसार ग्राम दिलवाड़ा के प्रहलाद चौधरी को संरक्षक,चुना गया। लक्ष्मीपुरा बाघसूरी के सांवरलाल भेरुन्दया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर ग्राम भटियाणी के हंसराज चौधरी मनोनीत किया गया। मंत्री पद पर ग्राम झड़वासा के शिवराज चौधरी और उपमंत्री पद पर ग्राम चाट के गोरधन कडोलिया तथा ग्राम दिलवाड़ा के मुकेश चौधरी को मनोनीत किया गया।

कोषाध्यक्ष ग्राम भटियाणी के जियाराम घटाला को बनाया गया और सचिव पद की जिम्मेदारी ग्राम बुबनिया के देवकरण चौधरी को दी गई। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में ग्राम झड़वासा के हरचंद भुवाल, ग्राम देराठु के गोपीलाल पापडिया, ग्राम मंगरी के रामदेव डंडेल, ग्राम गादेरी के मोतीलाल होड़, ग्राम मोतीपुरा के कालूराम बूरी, अमरपुरा के रामधन मंडावा और ग्राम नांदला के शिवराज भूकर को चुना गया।

नई कार्यकारिणी के गठन पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को समाज के लोगों ने बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। नई कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष एडवोकेट हंसराज चौधरी ने बैठक में उपस्थित पंच पटेलों सहित सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे समाज के हित मे कार्य करते हुए समाज को नई पहचान दिलाने की पूरा कोशिश करेंगे और समाज की युवा पीढ़ी को उनके भविष्य के प्रति जागरूक भी करेंगे।

सुल्तानपुर मजरा के विधायक मुकेश अहलावत का स्वागत

अजमेर देहात बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के नरेंद्र सोनी ने रविवार को सुल्तानपुर मजरा के विधायक मुकेश अहलावत सहित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया। सोनी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राजस्थान सह प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष केसर काठात, प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक, महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना त्यागी का भीलवाड़ा से नागौर जाते हुए नसीराबाद में आप आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी अजमेर देहात बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोनी के नेतृत्व में स्वागत किया।

स्वागत के दौरान नसीराबाद विधानसभा की चुनाव प्रक्रिया की चुनाव संबंध में वार्ता हुई। स्वागत के दौरान शाहिद अली, एडवोकेट महावीर शर्मा, तुषार गोयल, देवेश सोनी, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष तारिक सुहेल, सईद अहमद उर्फ कल्लू भाई, सोशल मीडिया प्रदेश को ऑर्डिनेस सुहेल अहमद कुरेशी, नसीराबाद ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र रानीवाल सहित आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कुमावत समाज के 23वें समारोह में 127 प्रतिभावान छात्र और छात्राओं का सम्मान

तखतगढ़(पाली)। गोडवाड़ कुमावत शिक्षा समिति निम्बेश्वर महादेव सांडेराव के तत्वावधान में रविवार को कुमावत समाज का 23वां प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें गोडवाड क्षेत्र के शिक्षा के क्षेत्र में 127 प्रतिभावान छात्र और छात्राओं का सम्मान गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती दीप प्रज्वलन के साथ श्रीपति धाम नंदनवन राजपुरा सिरोही के संत गोविन्द वल्लभदास महाराज व समिति अध्यक्ष सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि, सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेटए उदयपुर पियूष मेडतिया व अन्य सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में हुई।

सम्मानित अतिथि के तौर पर प्रभुलाल कुमावत पुलिस उपअधीक्षक अजमेर, रामलाल कुमावत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पाली, सुरेन्द्र लाम्बा सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, डॉ सोहन कुमावत शिशु रोग विशेषज्ञ शिवगंज, सोहन कुमावत आईटी राजस्थान विधानसभा, ताराचंद सिरोहिया कोर कमेटी सदस्य कुमावत महापंचायत जयपुर और प्रेम कुमार सहायक अभियंता जयपुर सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में गोडवाड क्षेत्र के कुमावत समाज के 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर और अन्य विशिष्ट वर्ग के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले ललीत कुमावत, मेहुल कुमार और भूमिका कुमावत को भामाशाहों की तरफ से 11000 रूपए नकद पुरस्कार भी दिए गए।

शिक्षा के साथ संस्कार भी समाज की महती आवश्य्कता : गुरु गोविन्द वल्लभ महाराज

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संत गुरु गोविन्द वल्लभ महाराज ने कहा कि समाज को शिक्षित होने के साथ संस्कारवान होना भी जरुरी है। किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा, संस्कार, व्यसन मुक्त, संगठन इन 5 गुणों का होना आवश्यक है, जिससे समाज उन्नति के शिखर पर पहुच सकता है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सिविल जज पियूष मेडतिया ने कहा कि शिक्षित युवा वर्ग ही समाज के विकास में अपनी भूमिका निभा सकता है और प्रशासन और शासन में अपनी भूमिका अदा कर समाज का विकास कर सकता है।

समिति अध्यक्ष और सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने आज के आईटी युग को देखकर प्रत्येक क्षेत्र में शिक्षा की महत्वता बताते हुए प्रत्येक मां बाप से अपने बच्चो को शिक्षित करने की अपील की साथ ही समिति द्वारा विगत 25 वर्षो में समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्रों में किए गए कार्यो का विवरण दिया। सुरेन्द्र लाम्बा प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी जयपुर तथा प्रभुलाल कुमावत पुलिस उपअधीक्षक अजमेर सहित अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। कायर्क्रम का मंच संचालन नरपत आर्य जालोर ने किया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में महामंत्री पुनाराम रामीना, उपाध्यक्ष जोधाराम रामीना, गुलाबराम रोतांगन, भूराराम मालवीय, नेमाराम मुलेवा, भोमाराम दांतलेसा, थानाराम सांवलेचा, जीवाराम टांक, नारायनलाल कुमावत वकील, वगताराम मेडतिया, नेमाराम सुन्द्वेशा, मोहनलाल चांदोरा, केसाराम तिलैचा, खीमाराम, धरमाराम मेवाडा, मांगीलाल मेवाडा, नारायनलाल चान्दोरा, बाबुलाल कांसा, दुदाराम भातुन्दरा, मानाराम रामीना, भलाराम चान्दोरा, चेनाराम टांक, थानाराम गोयल, पुखराज रोटांगन, मांगीलाल तिलैचा, दरगाराम मेवाडा, भगाराम चांदोरा, शिवलाल कुमावत और अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

इन भामाशाहों का रहा सहयोग

समारोह को सफलतम बनाने के लिए भामाशाह के तौर पर रामलाल चांदोरा बालराई भोजन व्यवस्था,अशोक मेवाडा सांडेराव, भूरी बाई मेडतिया सिन्दरू, भीमाराम रोटांगन खीमेल, जगदीश चान्दोरा आकदड़ा, केसाराम तिलायचा बालराई, गोमाराम मेडतिया बालराई, भूरी बाई मेवाडा सांडेराव, वेनाराम सोंगर गुडा इन्द्रपुरा, वगताराम मेडतिया सिन्दरू का सहयोग रहा और समिति सदस्यों द्वारा इनका माला व साफा शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जीवन में सुख शांति चाहते हैं तो मां-बाप की दुआएं जरूरी : रंजू बहन

तखतगढ़(पाली)। बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा जालोर की प्रभारी बह्माकुमारी रंजू बहन ने कहा कि वर्तमान समय के अंदर जीवन में सुख शांति चाहते हैं तो मां-बाप की दुआएं बहुत जरूरत है। वे कस्बे के सैनिक कालोनी स्थित बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा के तत्वावधान में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि जब मां-बाप की दुआएं सिर पर होती है तभी पाप की गठरी उतरती हैं।

इस मौके पर पोकरण बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय शाखा की प्रभारी रिंकू बहन ने कहा कि वर्तमान समय के अंदर हमें खुश रहना बहुत जरूरी है। वास्तव में आत्मा का भोजन ही खुशी हैं, शरीर का भोजन अन्न है। बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय शाखा सायला की प्रभारी पवनी बहन ने कहा कि वर्तमान समय के अनुसार हमें अपना परिवर्तन करना बहुत जरूरी है। क्योंकि सब परिवर्तन से विश्व परिवर्तन होगा और हमें अपने मन वचन व कर्म से सुख शांति के वाइब्रेशन फैलाने हैं।

सिणधरी से मिनती बहन, पादरू से एकता बहन, समदड़ी से पूजा बहन, सिवाना से नीता बहन, बालोतरा से सरस्वती बहन, जालोर से बीएल सुथार सहित अन्य वक्ताओं ने परिवार को एकता के सूत्र में रहने व पहले परिवार को बचाने के लिए व्यक्ति अपना सब कुछ दांव पर लगाने का संदेश दिया।

शोभा बहन ने बताया अपने मन, वचन व कर्म से किसी को दुख नहीं देना है, दुआएं देनी है दुआएं लेनी है। तखतगढ़ प्रभारी भावना बहन ने अतिथियों का स्वागत किया। उषा बहन ने आभार व्यक्त किया। स्नेह मिलन मे पादरली, चांदराई, कोसेलाव बाबा गांव, हरजी, हरियाली, दुजाना भी पहुंचे। स्नेह मिलन में जीवित प्रसादी कस्तूर बाई की रखी गई।

पाली : पेट्रोल पंप से दो लाख केश व बाइक चुराने वाले हेल्पर का सुराग नहीं

तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के चाणौद गांव के पेट्रोल पंप से 20 दिन पहले दो लाख केश व बाइक चोरी कर ले गए हेल्पर का पुलिस को सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस थाने में 18 अप्रेल को हजाराम पुत्र सोनाराम मीणा निवासी चाणोद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

रिपोर्ट में बताया था कि मनोहर पुत्र दूदाराम निवासी नारलाई तहसील देसूरी जिला पाली को 3 साल पहले हेल्पर के रूप में रखा था। वह हमारे साथ 1 महिने से था। 18 अप्रेल को अनोपपुरा में मेले की भीड लगी हुई थी, जिस कारणवश तेल भरने में व्यस्त था। इस बीच ध्यान आफिस में ध्यान नहीं गया और आफिस में मनोहर पुत्र दुदाराम ने दिन रात की केश दो लाख रुपए, आरसी मोटरसाईकिल व एटीएम चुराकर ले गया।

वकील की पिटाई, मामला दर्ज

जालोर जिले के उम्मेदपुर निवासी वकील देवाराम पुत्र सुजाराम देवासी रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बीते दिनों हिंगोला में समाराम की दुकान के सामने वाले मामाजी मन्दिर में नारियल चढ़ाने गया था, जहां पर पहले से ही जान से खत्म करने के इरादे से बैठे लाखाराम, पुनमाराम पुत्रगण चौथाराम, पोनी पुत्री चौबाराम,मीरादेवी पनि बुधाराम व चौबाराम पुत्र दोनाजी निवासीगण बलदरा तहसील आहोर जिला जालोर ने हमला कर दिया। उसके बाएं कान, दाएं कन्धे पीठ व पेट, गर्दन, छाती पर लोहे के सरिये से गम्भीर चोटें आई है। बड़ी मुश्किल से दर्शन करने आए बाहरी लोगों ने मुझे छुड़वाया।

बस से उतरते समय विवाहिता के गले की चैन चोरी

खिवान्दी निवासी डिम्पल पत्नी कैलाश कुमार घांची ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 29 अप्रेल को बक्त दोपहर के करीब 1.40 बजे में खिवान्दी से तखतगढ़ आई थी तथा मेरा पीहर जालोर होने के कारण वह रोडवेज बस में चढ़ी। बस चलने लगी तो मुझे ज्ञात हुआ कि मेरे गले में पहनी हुई सोनी की चैन (वजन करीब 21 ग्राम) मेरे गले से नदारद थी। अज्ञात चोर मौका पाकर बस से उतरते समय बस की खिड़की पर भीड भाड़ की आड़ में मेरे गले की सोने की चैन चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुरादाबाद में ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 8 की मौत, 15 घायल

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भगतपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन में टक्कर मार दी। आमने सामने की टक्कर में पिकअप वाहन में सवार आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गएए।

दलपतपुर रोड़ पर खैरखाता गांव के नजदीक हुए इस हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बालिका भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग पिक अप में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने रामपुर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। कुछ घायलों को निजी अस्पताल कोसमोस में रैफर किया गया है।पिकअप वाहन में महिला पुरुषों समेत 26 लोग सवार थे।

हादसे की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना। इस हादसे में मृतकों मे 14 वर्षीय राजिया पुत्री सुलेमान, हनीफा (42) भोजपुर, मुनीजा (18) पुत्री छोटे, हकुमत (60), मुसरफा (25) पुत्री अब्बास, आसिफ (40) निवासी कोरवाकू थाना भोजपुर, मौहम्मद आलम (36) तथा ज़ुबैर (45) निवासीगण बरवाला मजरा थाना कटघर मुरादाबाद शामिल हैं।

कर्नाटक में हार से सशंकित कांग्रेस को चुनाव प्रचार में सोनिया को पड़ा बुलाना : मोदी

शिवमोगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार से संशकित कांग्रेस को अपनी नेता सोनिया गांधी को चुनाव प्रचार के लिए बुलाना पड़ा।

मोदी ने आज यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पहुंचने तक कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे को तोड़ दिया। अब कांग्रेस इतनी डरी हुई है कि उसे इन दिनों प्रचार से दूर रह रही सोनिया गांधी को बुलाना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेताओं ने अपनी हार के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। कर्नाटक में हर तरफ से केवल एक ही आवाज गूंज रही है-ई बैरिया सरकार, बहुमातादा भाजपा सरकार।

गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के समर्थन में शनिवार को हुबली में प्रचार किया था। पिछले चार साल में यह उनका पहला चुनाव प्रचार था। मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने स्थापित तंत्र के जरिए झूठ का प्रसार कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत से वाकिफ राज्य के लोगों ने उनके झूठ को कुचल दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने निजी क्षेत्र में अगले पांच साल में 10 लाख यानी हर साल दो लाख नौकरियां देने का झूठा वादा किया है। भाजपा सरकार ने कर्नाटक में अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में हर साल 13 लाख से अधिक औपचारिक रोजगार स़ृजित किया है और इसका मतलब है कि कांग्रेस कर्नाटक को और पीछे ले जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के दशकों के कार्यकाल में लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तीकरण को हासिए पर ला दिया गया है लेकिन बेटियों के साथ हो रहे इस अन्याय को दूर करने के लिए भाजपा ने अभियान चलाया और आज अधिक से अधिक बेटियां स्कूल जा रही हैं। उन्होंने सवालों की झड़ी करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस कर्नाटक का विकास का सकती है जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण है? क्या 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली कांग्रेस प्रदेश के युवाओं का भविष्य बना सकती है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक का कृषि निर्यात कांग्रेस सरकारों के दौरान बहुत सीमित था, लेकिन आज भारत दुनिया के शीर्ष 10 कृषि निर्यातक देशों में शामिल है। कोरोना काल में भी भारत ने रिकॉर्ड कृषि निर्यात किया, जिसका लाभ किसानों को मिला है। कई बड़े संकटों के बावजूद केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने देश में कभी खाद की कमी नहीं होने दी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले सुपारी पर न्यूनतम आयात मूल्य लगभग 100 रुपए प्रति किलोग्राम था, लेकिन भाजपा सरकार ने सुपारी पर न्यूनतम आयात मूल्य घटाकर 350 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया। रूस-यूक्रेन संकट के कारण दुनिया में उर्वरकों की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई, लेकिन हमने भारत के किसानों पर इसका बोझ पड़ने नहीं दिया।