Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 228 -
होम ब्लॉग पेज 228

केकड़ी को रेलवे नेटवर्क से जोडने के लिए संघर्ष शुरू करने का निर्णय

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी को जिला घोषित कर दिये जाने के बाद संघर्ष समिति क्षेत्र से टोल नाकों को हटाने तथा केकड़ी को रेलवे नेटवर्क का हक दिलाने के लिये नये सिरे से संघर्ष शुरू करने जा रही है।

केकड़ी टोल हटाओ, रेल लाओं संघर्ष समिति के संयोजक अशोक पारीक ने केकड़ी वासियों से केकड़ी के विकास और हक के लिये संघर्ष में शामिल होने का आवाह्न किया है। संघर्ष का यह नया सिलसिला सरवाड़ टोल नाके पर धरने से शुरू हो कर क्षेत्र के अलग अलग नाकों पर सिलसिलेवार आयोजित किया जाएगा।

पारीक ने बताया कि केकड़ी रेलवे नेटवर्क का हकदार है और यहां नसीराबाद से केकड़ी-बूंदी रेलवे लाईन की स्वीकृति के लिए संघर्ष शुरू किया जा रहा है। साथ ही केकड़ी के चारों तरफ के टोल नाकों को हटाने के लिए भी केकड़ी की जनता संघर्ष करने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक डा रघु शर्मा के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में केकड़ी को जिला घोषित किया, इसमें संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

भीलवाड़ा में लापता युवक का शव पेड से लटकता मिला, हत्या की आशंका

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कजलोदिया गांव से एक मई को लापता हुए युवक का शव गांव के पास एक पेड़ से लटकता सडी गली अवस्था में पाया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने मौत पर शंका जाहिर करते हुए पुलिस से जांच की मांग की। ऐसे में पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य जुटाये वहीं मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि कजलोदिया निवासी 60 वर्षीया नानू देवी पत्नी गिरधारी गुर्जर ने बनेड़ा थाने में 2 मई को रिपोर्ट दी कि उसका बेटा कैलाश गुर्जर 28 एक मई की दोपहर दो बजे बिना बताये बाइक लेकर घर से निकला जो देर शाम तक नहीं लौटा। उससे मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल भी स्विच ऑफ था।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। इसकी जांच एएसआई सुरेश कुमार के पास थी। पुलिस लापता कैलाश की उसके परिजनों के साथ संभावित स्थानों पर तलाश कर रही थी। इस बीच, आज कजलोदिया से करीब दो किलोमीटर दूर बंबूल के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका युवक का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाये। इसके बाद शव को फंदे से उतरवा कर बनेड़ा अस्पताल भिजवा दिया।

मृतक के परिजनों ने कैलाश की मौत को संदिग्ध बताते हुए मांग की कि जिन लोगों ने कैलाश की मोबाइल पर अंतिम बार बात हुई, उनसे गहन पूछताछ की जाए। पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपते हुए जांच शुरु कर दी।

नीट की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

भीलवाड़ा जिले के बदनौर थाने के आकड़सादा गांव में आज नीट की परीक्षा देने जाने से पहले ही एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। बदनौर पुलिस ने बताया कि आकड़सादा निवासी खुशबु 18 रविवार को नीट की परीक्षा में बैठना था। इसके लिए खुशबु सुबह नींद से उठी। कुछ देर बाद वह अपने कमरे में चली गई, जहां उसने चुन्नी का फंदा गले में डाला और पंखे के हूक से झूल गई।

उधर, कुछ देर बाद तक खुशबु नजर नहीं आई तो उसके पिता व दादी ने उसे ढूंढा। वह कमरे में फंदे से झुलती मिली। सूचना पर बदनौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपते हुए जांच शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि खुशबु ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया।

दो बाइकों की भिडन्त में एक युवक की मौत, तीन घायल

भीलवाड़ा जिले के चित्तौडग़ढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमीरगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल हेमेंद्रसिंह ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर होटल महारानी के सामने दो बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में वीर सावरकर चौक निवासी सौरभ कांकरिया 21 की मौत हो गई। वहीं माणिक्यनगर निवासी गोपाल गट्टाणी 39 निवासी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जाट निवासी सईद सलाम 24 पएवं अल्बाज हुसैन 24 घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

200 कार्टुन अंग्रेजी शराब बरामद

भीलवाड़ा जिले के बरसनी ग्राम में एक मकान पर छापा डालकर आबकारी विभाग ने लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है। सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग ने आसींद क्षेत्र के बरसनी ग्राम में गजानंद मेवाड़ा के आवास पर छापा मारा जहां जांच पड़ताल में 200 कार्टुन अंग्रेजी शराब के बरामद हुए हैं यह शराब पंजाब से लाई गई बताते हैं।

पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पर खापों की पंचायत

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के खाप पंचायत नेता यहां जंतर-मंतर पर बैठक कर आगे की रणनीति बना रहे हैं।

किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को जंतर मंतर पहुंचने पर कहा कि खापों के नेता यहां बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी होनी चाहिए। खाप पंचायतों के नेताओं की बैठक के बाद आगे की रणनीति और निर्णयों के बारे में बताया जाएगा।

खाप पंचायतों के दिल्ली में पंचायत करने के मद्देनज़र राजधानी से लगने वाली सभी सीमाओं पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं और भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

धरने में बैठी पहलवान विनेश फोगाट ने खिलाड़ियों के समर्थन में कैंडल मार्च निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज शाम को सात बजे पूरे देशवाशियों से अपील है कि अपने भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में एक साथ पूरे देश में कैंडल मार्च निकालें।

किसानों, खापों ने किया दिल्ली कूच

जींद। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरनारत पहलवानों के समर्थन में खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी एवं खेड़ा खाप, किसान संगठनों से जुड़े लोग रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान गुरूद्वारा में ठहरा पंजाब की महिलाओं का जत्था भी बसों से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

दिल्ली रवाना होने से पूर्व खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि पहलवान देश की शान हैं। उन्होंने खेलों के माध्यम से देश की पहचान विश्व में बनाई है। वही पहलवान आज न्याय के लिए धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर लगे आरोप गंभीर हैं।

सर्व कर्मचारी संघ का पहलवानों के समर्थन में 10 को प्रदर्शन

भिवानी। सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा ने रविवार को घोषणा की कि जंतर-मंतर पर बैठे ओलंपियन पहलवानों के साथ पुलिस की बदसुलूकी के खिलाफ और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष गिरफ्तारी व पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कर्मचारी 10 मई को राज्य भर में उपायुक्त कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।

यह फैसला सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की संघ कार्यालय में आयोजित जिला कमेटी की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान सूरजभान जटासरा और संचालन सहदेव रंगा ने किया।

राज्य कमेटी की तरफ से सुखदर्शन सरोहा व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रत्न जिंदल ने कहा कि दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बदसुलूकी व मारपीट कर डरा-धमका कर धरना समाप्त करवाने पर अमादा है।

जोधपुर के बालेसर क्षेत्र में करीब पौने दो किलो अफीम समेत दो तस्कर अरेस्ट

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर ग्रामीण जिले के बालेसर क्षेत्र में लगभग पौने दो किलोग्राम अफीम बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (अपराध) डॉ राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने बालेसर इलाके में बड़ी कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक किलों 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है।

डा प्रकाश ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में कनेरा निवासी तस्कर भाइयों जीतमल और जय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम ने बालेसर इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोटरसाइकिल सवार तस्कर भाइयों जीतमल एवं जय सिंह को रोक एक किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी में बने गुप्त स्थान पर छुपा कर आरोपी अफीम सप्लाई करने जा रहे थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अफीम चित्तौड़गढ़ जिले के मेलाना निवासी प्रहलाद से खरीद कर जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ तहसील निवासी कान सिंह और पन्नालाल को सप्लाई करने जा रहे थे। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

जय बजरंग बली के नारों के बीच मोदी ने किया बेंगलूरु में दूसरे दिन का विशाल रोड शो

बेंगलूरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जय श्रीराम और जय बजरंग बली के नारों के बीच दो घंटे का विशाल रोड शो किया। राज्य में दस मई को विधान सभा चुनाव होने हैं।

मोदी की आठ किलोमीटर लंबी इस यात्रा को उनके समर्थकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और लोगों उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। उनका यह काफिला बेंगलूरु शहर के पूर्वी और मध्य हिस्सों की 13 विधानसभा सीटों से होकर गुजरा।

मोदी ने थिप्पसंद्रा स्थित केम्पेगौड़ा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रोड शो शुरू किया और ट्रिनिटी सर्कल पर जाकर रोड शो समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में सभी आयु वर्ग के लोग दो घंटे से अधिक समय तक सड़क के दोनों ओर खड़े रहे। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था।

मोदी के प्रशंसकों ने चेहेरे पर बजरंग बली का मास्क पहन रखा था। उन्होंने ढोल नगाड़ों की थाप पर गाने गाये और नृत्य किया साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। कुछ प्रशंसकों ने भगवान हनुमान की पोशाक पहन रखी थी और हाथ में गदा लिये हुये थे। इन लोगों ने जय श्रीराम और जय मोदी के नारे लगाए।

भाजपा नेताओं ने दावा किया कि यह किसी भी भारतीय राजनेता का अब तक का दूसरा सबसे लंबा रोड शो है। इस तरह का पहला रोड शो 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अहमदाबाद शहर में मोदी द्वारा ही आयोजित किया गया था।

कच्छावा दंपती ने रक्तदान और सेवाकार्य कर मनाई 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ

अजमेर। जॉन्स गंज निवासी प्रदीप कच्छावा ने अपनी शादी की 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ और पत्नी बीना कच्छावा का जन्मदिन रक्तादन तथा सेवा कार्य करके मनाई।

कच्छावा दंपती ने 5 मई को सुबह 5 सीता गौशाला में एक टेंपो चारा और एक टेंपो हरी सब्जियों का गायों को खिलाकर दिन की शुरुआत की। पूर्वाहन में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे। ब्ल्ड बैंक ने बीना कच्छावा का हिमोग्लोबिन कम होने से रक्त नहीं लिया। लेकिन अब तक 18 बार प्रदीप कछावा ने रक्तदान किया।

जन्मदिन के मौके पर कछावा दंपती ने शास्त्री नगर स्थित लाडली घर में रह रही दृष्टिबाधिक बालिका विद्यालय की छात्राओं को भोजन कराया। शाम को घर पर शुभचिंतकों के लिए सहभोज का आयोजन किया। आगंतुक समाज बंधुओं, मित्रों, रिश्तेदारों को तुलसी के पौधे और पक्षियों के लिए परिंङे भी वितरित किए।

आजमगढ़ में ड्यूटी में लापरवाही के चलते 6 पुलिसकर्मी निलंबित

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जांच के बाद आज अपने ही महकमे के 06 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नगर निकाय चुनाव-2023 का मतदान 11 मई एवं मतगणना 13 मई को प्रस्तावित है। नगर निकाय चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी के समय बिना कारण बताए और बिना सूचना दिए लगातार अनुपस्थित रहने, कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में जिन 6 आरक्षियों को निलम्बित किया गया है।

निलंबितों में थाना पवई से 2, मुबारकपुर से 1, रौनापार से 1, मेंहनगर से 1 व थाना सरायमीर के 1 हैं। इसमें पवई के आरक्षी सुनील कुमार निर्मल, अभिषेक कुमार पांडे मुबारकपुर थाने के आरक्षी विशाल मल्ल, रौनापार थाने के आरक्षी कीर्ति कुमार सिंह, मेहनगर थाने के आरक्षी सूर्यकांत यादव, सरायमीर थाने के आरक्षी दिनेश कुमार निलम्बित किए गए।

रामपुर में आज़म खान का करीबी पूर्व पुलिस अधिकारी हसन खां अरेस्ट

रामपुर में आज़म खान का करीबी पूर्व पुलिस अधिकारी हसन खां अरेस्ट

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर पुलिस को पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान के करीबी माने जाने वाले हसन खां को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।

कभी आज़म खान का दायां हाथ रहे और रिटायर्ड सीओ हसन खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। वह कई दिनों से फरार चल रहा था। कई मामलों में आजम खान के साथ वह सह आरोपी भी है। हसन खां के खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।

कभी रामपुर में इसका जबरदस्त सिक्का चलता था और इसका नाम शुमार आजम खां के खास सिपहसलारों में होता था। सीओ सिटी के पद से रिटायर्ड होने के बाद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में हसन को मुख्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था।

सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया कि आले हसन के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट हैं और वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। पिछले कई दिन से वह फरार था। जिसके चलते आज थाना अजीम नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की अभिरक्षा में आले हसन को न्यायालय में पेश किया गया।

आले हसन को दो मामलों में वांछित होने के चलते थाना अजीम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मौके पर आले हसन खान ने कहा कि पुलिस मेरा परिवार है। हम अनुशासन में रहते हैं। कोर्ट से दो तीन पहले ही एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है। आले हसन ने कहा उन्हें एनबीडब्ल्यू वारंट की जानकारी नहीं थी।

कैलिफोर्निया : पार्टी में हुई गोलीबारी में एक किशोरी की मौत, 5 घायल

वाशिंगटन। अमरीका में कैलिफोर्निया के चिको में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर के पास एक पार्टी में हुई गोलीबारी में एक किशोरी की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए है।

पुलिस लेफ्टिनेंट टेरी टुपर ने एबीसी न्यूज को बताया कि शनिवार की सुबह चिको के एक अपार्टमेंट परिसर की पार्किंग में गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि बंदूकधारी ने लोगों के एक समूह पर एक वाहन से गोलियां चलाईं जिससे एक 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

एबीसी न्यूज ने चिको पुलिस प्रमुख बिली एल्ड्रिज ने शनिवार के हवाले से कहा कि संदिग्ध बंदूकधारी को उस रात दो अलग-अलग पार्टियों में देखा गया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

टोंक के बीसलपुर बांध में नाव पलटी, 7 में से 2 लोग लापता

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में शनिवार देर शाम नांव पलटने से हुए हादसे में दो लापता लोगों का सुराग रविवार सुबह तक नहीं लग पाया। इस बीच अजमेर मुख्यालय से एसडीआरएफ का बचाव दल भी बीसलपुर पहुंचने के बाद लापता की तलाश में जुट गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टोंक में टोडारायसिंह पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता अपने परिजनों के साथ बांध में देर शाम नांव में घूम रहे थे कि तेज आंधी और हवा की चपेट में आने से नाव पलट गई। नाव में सवार सात लोगों में से पांच को रात ही बचा लिया गया लेकिन दो अभी तक लापता हैं।

लापता लोगों में कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान तथा नाव चालक बद्री गुर्जर शामिल है। जिनकी तलाश की जा रही है। मौके पर टोडारायसिंह एवं देवली पुलिस के साथ अधिकारी भी मौजूद है।