Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 230 -
होम ब्लॉग पेज 230

समस्तीपुर : ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले की सीमावर्ती वैशाली के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर शनिवार को ट्रक एवं कार के बीच हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग समस्तीपुर जिले के रहमतपुर गांव से एक शादी समारोह में भाग लेकर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

इस घटना में कार पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतकों में समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना के रहमतपुर गांव का कार चालक भी शामिल है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास हुई सड़क दुर्घटना में समस्तीपुर जिला के चिकनूर के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। कुमार ने इस हादसे को काफी दुखद बताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

नालंदा : सड़क दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन की मौत

बिहार में नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के समीप आज शाम सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कार में जोरदार टक्कर हो मार दी जिससे कार में सवार दूल्हा-दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दूल्हा के जीजा घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से दूल्हा के जीजा को इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों की पहचान दुल्हन नालंदा के गिरियक थाना इलाके के सतौआ गांव निवासी कारू चौधरी की 20 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी और मृतक नवादा जिला के रोह थाना क्षेत्र के महराना गांव निवासी तुला चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में हुई है।

IPL 2023 : रोहित शर्मा ने शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया

चेन्नई। मुंबई इंडियन्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा बार शून्य रन पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान तीन गेंद पर शून्य रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार हो गए यह आईपीएल में रोहित का 16वां शून्य रन का स्कोर है, जिसके बाद उन्होंने सुनील नरेन, मनदीप सिंह और दिनेश कार्तिक (15) को पीछे छोड़ दिया।

चेपौक स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को अपनी जगह ओपनिंग के लिये भेजा, हालांकि उनकी यह योजना असफल रही और ग्रीन दूसरे ही ओवर में चार गेंद पर छह रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। गौरतलब है कि रोहित टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा शून्य रन बनाने वाले भारतीय भी हैं। इस सूची में उनके सबसे करीबी कार्तिक हैं।

IPL 2023 : चिर-प्रतिद्वंदियों की लड़ाई में चेन्नई ने मारी बाजी

तखतगढ़ : महंगाई राहत शिविर में उठा अनियमित पेयजल सप्लाई का मुद्दा

तखतगढ़ (पाली)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जालोर प्रभारी भूराराम सीरवी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में महंगाई एवं राहत शिविर लगाकर गरीबों को फायदा दिलाने का प्रयास किया है। ऐसे में प्रदेशवासी सरकार को नही भूलेंगे। उन्होंने कहा कि शिविरों में राहत पाने का जुनून देखने को मिल रहा है। वे शनिवार को नगरपालिका के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड प्रागंण में आयोजित महंगाई राहत शिविर को संबोधित कर रहे थे।

बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह ने भी संबोधित किया। शिविर में इओ मदनलाल तेजी ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर शिविर में पात्र परिवारों को कार्ड सौंपे। शिविर में पट्टों का वितरण किया।

इस मौके पर पार्षद विक्रम खटीक, निवर्तमान जिलामंत्री तगाराम हीरागर, सहवृत सदस्य गणेशराम, खुर्शीद अहमद, डिंपल मीना, कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल मीना, मीडिया प्रभारी रमेश कुमार, खीमाराम मेघवाल, बरकत सिलावट, पूर्व पार्षद कानाराम, गरीबी उन्मूलन राहत समिति के सदस्य रामचंद्र जीनगर, सुरेश कुमार, कनिष्ट अभियंता आकाश गौमतीवाल, रतनलाल सहित अन्य कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

जवाई के पानी के वितरण की अनियमितता को लेकर शिकायत

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल मीना ने कस्बे के पूर्व हिस्से वाले वार्डो मे जवाई का पानी नहीं आने की शिकायत की। इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी एवं बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह ने अधिशासी अभियंता मोहम्मद सलीम कुरैशी से बात कर अवगत करवाया। उनसे नगर मे मिल रहे पानी के एमसीएफटी के बारे में आंकडे मांगे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत भी पहुंचे। जवाई परियोजना के डेढ़ करोड़ बकाया राशि को लेकर अधिशासी अभियंता कुरैशी ने इओ तेजी से मांग की।

इन्दिरा रसोई में खाना खाया

नगर के संघवी मंगीबाई राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय के सामने इन्दिरा रसोई में शिशुपालसिंह के साहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को खाना खिलाया। यहां पंखे की कमी को लेकर शिशुपालसिंह ने इओ से खरी खरी सुनाई। इओ ने हाथों हाथ ही इंवेटर एवं पंखे लगाए।

सुशीलधाम को मिलीभगत से दे रहे मीठा पानी

नगरवासियों ने मीठे पानी की सप्लाई जालोर स्थत सुशीलधाम को मिलीभगत से देने की शिकायत की। नगरवासियों ने ईओ से शीघ्र ही तीन इंच की पाइपलाइन का संबंध विच्छेद करने की मांग की। ईओ तेजी ने जांच करवाने का आश्वासन दिया।

IPL 2023 : चिर-प्रतिद्वंदियों की लड़ाई में चेन्नई ने मारी बाजी

चेन्नई। मथीशा पथिराना (15/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद डेवन कॉनवे की 44 रन की पारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियन्स को छह विकेट से मात दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा। चेन्नई ने यह लक्ष्य 17.4 ओवर में हासिल कर लिया।

चेपक की धीमी पिच पर नेहाल वढेरा (51 गेंद, 64 रन) के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। इस युवा बल्लेबाज ने सूर्यकुमार यादव और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ दो अर्द्धशतकीय साझेदारियां करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

यह स्कोर हालांकि चेन्नई को हराने के लिये काफी नहीं था। कॉनवे ने 42 गेंद पर चार चौकों के साथ 44 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर मेजबान टीम को जीत तक पहुंचा दिया। चेन्नई 11 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि मुंबई 10 मैचों में पांच जीत और पांच हार के साथ छठे स्थान पर है।

मुंबई ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन, ईशान किशन और रोहित शर्मा के विकेट जल्दी गंवा दिये। मेहमान टीम के तीन विकेट 14 रन पर गिरने के बाद वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। वढेरा ने शुरुआती ओवरों में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की, हालांकि सूर्यकुमार यादव ने छठे ओवर में तुषार देशपांडे के विरुद्ध 10 रन बटोरे। वढेरा ने सातवें ओवर में मोईन अली को एक चौका जड़ा, जबकि अगले ओवर में रवींद्र जडेजा को चौका लगाया।

दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले कि मुंबई मैच पर पकड़ बनाती, जडेजा ने सूर्यकुमार (22 गेंद, तीन चौके, 26 रन) को पवेलियन भेज दिया। सूर्यकुमार का विकेट गिरने के बाद आक्रामकता दिखाने की जिम्मेदारी वढेरा ने ली। उन्होंने 16वें ओवर में महीष तीक्षणा को एक छक्का और एक चौका लगाया, जबकि 17वें ओवर में 46 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। वढेरा ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ पांचवें विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की, हालांकि स्टब्स अपेक्षाओं के अनुरूप विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं कर सके।

पारी के 18वें ओवर में वढेरा का विकेट गिरने के बाद मुंबई की रनगति थम गयी। टिम डेविड (02) और अरशद खान (01) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके जबकि स्टब्स भी 21 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। मथीशा पथिराना ने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाते हुए मात्र पांच रन देकर मुंबई को 139/8 के स्कोर पर रोक दिया।

पथिराना ने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं। देशपांडे ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि जडेजा को एक विकेट हासिल हुआ।

चेन्नई ने इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक शुरुआत की और रुतुराज गायकवाड़ ने पहले ही ओवर में कैमरन ग्रीन को दो चौके जड़ डाले। इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में अरशद खान को निशाना बनाते हुए दो चौके और दो छक्के लगाकर 20 रन बटोरे।

चेन्नई के चार ओवर में 46 रन तक पहुंचने के बाद मुंबई को विकेट की सख्त जरूरत थी। कप्तान रोहित ने गेंद पीयूष चावला को थमाई और उन्हें पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर गायकवाड़ (16 गेंद, चार चौके, दो छक्के, 30 रन) को पवेलियन लौटाया। इससे चेन्नई की पारी कुछ हद तक धीमी पड़ी और टीम ने पावरप्ले में 55 रन बनाए।

इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए कॉनवे के साथ 35 रन की साझेदारी की। चावला का शिकार होने से पहले रहाणे 17 गेंद पर 21 रन ही बना सके, हालांकि कॉनवे के साथ उनकी साझेदारी ने मुंबई को मैच से लगभग बाहर कर दिया। अंबाती रायडू 11 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे कॉनवे भी 17वें ओवर में 42 गेंद पर 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

चेन्नई को जब 21 गेंद पर 10 रन की जरूरत थी तब क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी का आगमन हुआ और चेपौक ‘धोनी-धोनी’ की आवाज़ से गूंज उठा। उन्होंने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर जीत की औपचारिकताएं पूरी कीं। चावला दो विकेट लेकर मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे। आकाश मधवाल और स्टब्स ने एक-एक विकेट चटकाया।

मुरैना में गोलीकांड में सभी 6 मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के छह लोगों की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में सभी मृतकों का एक साथ आज पुलिस अभिरक्षा में गांव के समीप अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में दस साल पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत छह लोगों की कल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन सभी का आज पुलिस अभिरक्षा में गांव के समीप श्मशान घाट में एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिजनों ने मृतकों के बच्चों का भरण पोषण से लेकर पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार वहन करे और परिजनों को आर्थिक मदद व आरोपियों के मकान ध्वस्त करने की मांग को लेकर आज गांव में घर के बाहर सभी मृतकों के शव रखकर प्रशासन को आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिससे प्रशासन सकते में आ गया था।

पीएम होने के बाद सभी छह लोगों के शवों को पुलिस कल रात ही एंबुलेंस से लेकर गांव पहुंचीं, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और रात भर अधिकारी उन्हें मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वे असफल होकर कल देर रात वापिस मुरैना लौट आए। आज सुबह फिर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे और उन्हें समझाइस दी तब कहीं परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए और उन सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

उधर, पुलिस ने फरार सात आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है, जबकि एक महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने कल ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने छह लोगों की हत्या के मामले में नौ आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव में तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।

बाड़मेर में सचिन पायलट ने वीरेंद्र धाम छात्रावास का किया उद्घाटन

बाड़मेर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बाड़मेर में वीरेंद्र धाम छात्रावास का उद्घाटन एवं डॉ वीरेंद्र चौधरी की प्रतिमा का आज अनावरण किया।

इसके बाद पायलट ने जनसभा को भी सम्बोधित किया। इस मौके पर मंत्री हेमाराम चौधरी, बृजेन्द्र ओला, राजेन्द्र गुढा, मुरारी लाल मीणा, पंजाब में कांग्रेस प्रभारी एवं विधायक हरीश चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, गजराज खटाना एवं सुरेश मोदी मौजूद थे।

इनके अलावा विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, गिर्राज मलिंगा, वीरेंद्र सिंह चौधरी, रुपाराम धनदेव मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, इंद्राज गुर्जर, राकेश पारीक एवं हरीश मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। यह छात्रावास हेमाराम चौधरी के पुत्र डॉ वीरेंद्र चौधरी की स्मृति में बनाया गया है।

जॉय ई-बाईक ने जयपुर में खोला एक्सक्लुज़िव डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम

जयपुर। देश में ‘जॉय ई-बाईक’ के नाम से इलेक्ट्रिक दोपहिया के अग्रणी निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने अपने नेटवर्क का विस्तार जारी रखते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को उपभोक्ताओं के करीब लाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए आज जयुपर मेें अपना एक्सक्लुज़िव डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम खोला।

कंपनी ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर-डीलर मॉडल के पुनर्गठन के तहत इसका शनिवार को उद्घाटन किया। ड्रीम्ज़ ईवी वर्ल्ड के बैनर तले खोला गया यह शोरूम तालुका-ज़िला डीलरों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में कंपनी का पहला कदम है।

कंपनी का नया डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम ड्रीम्स ईवी वर्ल्ड, मंगलम रेडिएन्स, एयरपोर्ट प्लाज़ा, जयपुर में स्थित है। 3500 वर्गफीट में फैला यह शोरूम सभी सेल्स एवं सर्विस सुविधाओं से युक्त है, जो राज्य में ब्राण्ड की पहुंच बढ़ाने में मददगार होगा। शोरूम में कंपनी के लो एवं हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक वाहनों और थ्री-व्हीलर की सम्पूर्ण रेंज के साथ हाल में लॉन्च किया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर और कंपनी का पहला थ्री-व्हीलर जॉय ई-रिक भी उपलब्ध होगा।

यह शोरूम उपभोक्ताओं को अपनी तरह का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा, साथ ही इनोवेशन एवं गुणवत्ता के लिए ब्राण्ड की प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा।

क्षेत्र में कंपनी के नेटवर्क के विस्तार के बारे में बात करते हुए कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर यतिन गुप्ते ने कहा कि हमें ड्रीम्ज़ ईवी वर्ल्ड के बैनर तले जयपुर में अपने जॉय ई-बाईक डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम की ओपनिंग करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।

हम तालुका-स्तर के डीलरों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाना चाहते हैं और साथ ही देश भर में अपने डिस्ट्रीब्यूटरों एवं डीलरों के लिए आपूर्ति श्रृंखला को सशक्त बनाना चाहता है। जयपुर में स्थित जॉय ई-बाईक डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम सर्वश्रेष्ठ सेल्स एवं सर्विस सुविधाओं के साथ उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद और सर्विस का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

कंपनी ने हाल में ज़िला स्तर पर 150 ‘डिस्ट्रीब्यूटर शोरूमों’ की स्थापना के द्वारा अपने डिस्ट्रीब्यूशन-डीलर मॉडल के पुनर्गठन की योजनाओं का ऐलान किया था। तालुका-स्तर के डीलरों के साथ कंपनी के रिश्तों को मजबूत बनाना, डिस्ट्रीब्यूटरों एवं डीलरों के लिए आपूर्ति श्रृंखला के प्रबन्धन को प्रभावी बनाना तथा उपभोक्ताओं के लिए वाहनों की सुलभता को बेहतर बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है। देश भर में 600 से अधिक टचपॉइन्ट्स के साथ, यह नया डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल अच्छा परफोर्मेन्स देने वाले तालुका डीलरों को डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स में प्रोमोट करेगा।

टाइम्स नाउ की रिपोर्टर भावना किशोर, उसके साथी समेत 3 अरेस्ट, जेल भेजा

लुधियाना। पंजाब की लुधियाना पुलिस ने एक टेलीविज़न चैनल की दिल्ली की एक रिपोर्टर और उसके दो सहयोगियों को एक महिला को टक्कर मार कर घायल करने और उसके साथ गालीगलौज करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि इसी रिपोर्टर ने केजरीवाल के दिल्ली स्थित सरकारी आवास की साज-सज्जा पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने का खुलासा किया था।

पुलिस ने गिरफ्तार रिपोर्टर की शिनाख्त भावना किशाेर, उसके साथी मृत्युंजय कुमार और चालक परमिंदर सिंह के रूप में की है। तीन तीनों को यहां स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए।

तीनों को एक महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि वह गत शुक्रवार को यहां आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्नीनिक के उद्घाटन में भाग लेने जा रही थी जिसका आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने लोकार्पण किया था।

महिला ने कहा कि जाते वक्त रास्ते में उसे एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसके हाथ में चोट लग गई। महिला का आरोप है कि टक्कर लगने के बाद रिपोर्टर और उसका साथी कार से उतरे तथा उसके साथ गालीगलौज और मारपीट की तथा जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है।

लुधियाना की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रुपिंदर कौर तारा के अनुसार तीनों को महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। घटना उस समय हुई जब यह रिपोर्टर अपने सहयोगी के साथ कार में मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन समारोह की कवरेज के लिए जा रही थी।

किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक, नए सम्राट की ताजपोशी

लंदन। किंग चार्ल्स (तृतीय) को शनिवार को ब्रिटेन (यूके) और 14 अन्य राष्ट्रमंडल क्षेत्रों के सम्राट का ताज पहनाया गया, जो 1953 के बाद से मध्य लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में देश का पहला राज्याभिषेक था।

राज्याभिषेक की रस्म लगभग दो घंटे तक चली और इसमें सम्मान, शपथ, अभिषेक, अधिष्ठापन और राज्याभिषेक सहित विभिन्न चरणों के बाद ताजपोशी की गई और अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी गई।

चार्ल्स तृतीय को औपचारिक रूप से कैंटरबरी के आर्कबिशप के रूप में ताज पहनाया गया। जस्टिन वेल्बी ने सम्राट चार्ल्स के सिर पर सेंट एडवर्ड का ताज रखा। ऐतिहासिक चर्च में घंटियां बजी, तुरहियां बजाई गईं और इस पल को यादगार बनाने के लिए बंदूकों से सलामी दी गई।
ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ (द्वितीय) के राज्यारोहण के 70 वर्ष बाद नई ताजपोशी हो रही है।

सम्राट चार्ल्स तृतीय (74) ने अपनी मां एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद पिछले साल सितंबर में सिंहासन संभाला था। रानी कैमिला का भी आज एक बहुत ही सादे समारोह में राज्याभिषेक किया गया था, उन्हें क्वीन मैरी का ताज पहनाया गया था।

सम्राट चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला वेस्टमिंस्टर एब्बे में ताजपोशी के आयोजन के बाद बकिंघम पैलेस लौटेंगे। सम्राट और रानी उसी मार्ग से वापस लौटेंगे जिस मार्ग से वे सुबह आए थे। मार्ग पर हजारों लोग सड़कों पर अपने नए सम्राट और सम्राज्ञी के दीदार के लिए कतार में लगे थे।

चार्ल्स तृतीय के ताजपोशी में देश-विदेश के शीर्ष नेता शामिल हो रहे है और भारत का प्रतिनिधित्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कर रहे हैं। ब्रिटेन का यह शाही दम्पती और उनके शाही परिवार के सदस्य अपराह्न के बाद बकिंघम पैलेस की बालकनी पर से आयोजित प्लाइंग-पास्ट को देखने के लिए आएंगे और उसके बाद औपचारिक रूप से इन कार्यक्रमों का समापन होगा।

मनसे नेता देवेन्द्र साल्वी की सड़क दुर्घटना में मौत, कई कार्यकर्ता घायल

कोल्हापुर/रत्नागिरी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की मुंबई इकाई के उप प्रमुख देवेंद्र जगन्नाथ साल्वी की मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तथा कार चालक सहित 6 अन्य पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए।

संगमेश्वर पुलिस के अनुसार साल्वी मनसे प्रमुख राज ठाकरे की आज शाम रत्नागिरी में होने वाली सार्वजनिक रैली में भाग लेने के लिए इनोवा कार से पार्टी के अन्य पांच कार्यकर्ताओं के साथ रत्नागिरी जा रहे थे।

तुरल गांव में सद्गुरु सेवा केंद्र के पास कार चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना घटी। दुर्घटना में साल्वी (41) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

साल्वी मनसे के सक्रिय कार्यकर्ता थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मनसे नेता नितिन सरदेसाई और बाला नंदगांवकर घायल मनसे कार्यकर्ताओं को हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।