Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 231 -
होम ब्लॉग पेज 231

निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर : हुनर सीख रहीं जरूरतमंद महिलाएं

अजमेर। गरीब परिवार की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए जोगणिया धाम प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गंज मोहल्ले स्थित शिव मंदिर परिसर में 30 अप्रेल से चल रहे निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर में 27 प्रशिक्षणार्थी हुनर सीख रही हैं।

पूर्व विधायक डाक्टर श्रीगोपाल बाहेती ने भी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मन लगा कर सिलाई का प्रशिक्षण लें तथा आत्म निर्भर बनें। प्रशिक्षित महिला सिलाई टीचर अंजु मेघवाल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं।

दो माह चत चलने वाले सिलाई प्रशिक्षण शिविर में पीपल पूनम के अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को पानी की मटकी, शर्बत, तरबूज और फल वितरित किए गए। शिविर का समापन दो माह बाद होगा।

ट्रस्ट अध्यक्ष चन्द्रा, उपाध्यक्ष मृणालिनी सिंह बाघसूरी, ट्रस्टी रमेश मेघवाल, रितेश कुमार, सचिव एडवोकेट प्रशान्त वर्मा, संरक्षक महेन्द्र विक्रम सिंह बाघसुरी, रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदेव, मुख्य संरक्षक जोगणिया धाम पुष्कर के संस्थापक भंवरलाल तानान मेघवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह, भूपेंद्र सिंह, गणपत लाल तानान आदि का शिविर आयोजन में विशेष योगदान रहा है।

पाली : धातु को सोना बता अधेड़ से 5 लाख रुपए की ठगी

तखतगढ (पाली)। पोते का इलाज करवाने जोधपुर गए समीपवर्ती गोगरा निवासी एक अधेड़ से शातिर ठग ने धातु को सोना बताकर पांच लाख रुपए ऐंठ लिए।

घटनाक्रम जोधपुर होने के कारण पीड़ित ने उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने ठग को 10 हजार रुपए का नया मोबाइल भी उपहार में दे दिया। पीड़ित ने जब धातु की शिवगंज में जांच करवाई तो वह नकली सोना निकला।

दरअसल, जिले में तखतगढ़ थानान्तर्गत गोगरा निवासी मोहनलाल पुत्र जेठाराम मेघवाल, जो मुम्बई में नौकरी करता है। मोहनलाल के पोते सुभाष की एक पखवाड़ा पूर्व तबीयत खराब होने पर उसे उम्मेद अस्पताल में भर्ती कराया था।

इस दौरान अस्पताल में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। उसने मोहनलाल से कहा कि वह पुराने मकान गिराने का काम करता है। एक मकान गिराने के दौरान उसे सोना मिला था। अब मां की तबीयत खराब है तो इलाज के लिए 4-5 लाख रुपए की जरूरत है। इसलिए वह सोना बेचना चाहता है।

समाज का होने के नाते आरोपी ने मोहनलाल को सस्ती दर पर बेचने का झांसा दिया था। आरोपी ने उसे मोबाइल नम्बर दिए थे। इलाज कराकर मोहनलाल पोते को लेकर गांव लौट गया था। 19 अप्रेल से मई तक आरोपी से मोबाइल पर बातचीत होती रही। मां के इलाज के लिए रुपए की जरूरत होने की बात करता रहा।

झांसे में आकर पीड़ित दो मई को दो पुत्रों के साथ पोते की जांच करवाने के लिए जोधपुर रेलवे। स्टेशन उतरा था, जहां उसने आरोपी को कॉल किया। आरोपी ने उसे राइकाबाग स्टेशन बुलाया, जहां उसने सौ ग्राम सोना बताकर धातु मोहनलाल को दी। बदले में उसे पांच लाख रुपए दिए। साथ ही, 10500 रुपए का नया मोबाइल भी बतौर उपहार दिया था।

सोना लेकर पीडित गोगरा गांव लौट गया था। फिर वो शिवगंज गया, जहां सुनार से जांच कराई तो वह सोने की बजाय धातु निकली। आखिरकार पीड़ित ने आरोपी को फोन लगाया, लेकिन वो स्विच ऑफ था। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी कैमरें के फुटेज निकाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी तलाश कर रही है।

सबगुरु राशिफल : 6 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 09.52 बजे बाद द्वितीया तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक या शुुुभ प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों के लिए समय अनुकूल है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे बहुत अधिक रह सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- कभी कभी वैवाहिक जीवन वाकई काफी खीझ पैदा कर सकता है लगता है कि आपके लिए आज कुछ कुछ वैसा ही दिन है। शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज आपको अचानक कही यात्रा करने के लिए जाना पड़ सकता है। इसलिए आज तैयार रहे।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

मीन :- आज उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

पाली में तीन सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत, एक घायल

पाली। शहर के केशव नगर स्थित सेंचुरी गार्डन के सड़क पर बने सीवरेज चैंबर की सफाई करने के लिए अंदर घुसे तीन सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई।मंडिया रोड कालूजी बगेची निवासी 22 साल का रीतिक वाल्मीकि भी घायल हो गया। हौद में नहीं उतरने से इनके पांचवे साथी मंडिया रोड निवासी संजय वाल्मीकि की स्थिति ठीक है|

हादसे की सूचना पर समाजसेवी पिंटू मामा और उनकी टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक उपकरणों के साथ हौद में उतरी। सुबह करीब 4 बजे तक तीनों सफाईकर्मियों के शव बाहर निकाले गए। बताया जा रहा है कि सीवरेज चैंबर की सफाई करने उतरे सफाईकर्मियों के पास जहरीली गैस से बचने के लिए किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं थे। इसलिए हौद की गहराई में उतरने से गैस के कारण उनका दम घुटने लगा, जो उनकी मौत का कारण बना।

हादसे में इन तीन की हुई मौत

पाली के पुराना बस स्टैंड वाल्मीकि बस्ती निवासी 28 साल के विशाल उर्फ मनीष पुत्र चैनाराम वाल्मीकि, 22 साल के करण पुत्र मुकेश वाल्मीकि और बापूनगर वाल्मीकि बस्ती निवासी 20 साल के भरत पुत्र अनिल वाल्मीकि की मौत हो गई। जिनका शव बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गयाई है।

सड़क पर बना सेंचुरी गार्डन का सीवरेज चैंबर

केशव नगर स्थित सेंचुरी गार्डन का सीवरेज चैंबर भी सड़क पर बना हुआ था। जबकि विवाह स्थल बॉयलाज के अनुसार मैरिज हॉल के मालिक को अपने अधिकारी क्षेत्र की जमीन में ही शादी विवाह में होने वाले वेस्ट के निस्तारण के लिए हौद बनाना होता है। बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाईकर्मी गहरे हौद में उतरे लेकिन उन्हें रोका तक नहीं गया।

बांगड़ हॉस्पिटल में लगी भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही रात को ही बांगड़ हॉस्पिटल में वाल्मीकि समाज के लोगों की भीड़ लग गई। हादसे के बाद तीनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जिन्हें समाज के लोग संभालते नजर आए। घटना स्थल पर सीओ सिटी अनिल सारण, कोतवाल रविन्द्रसिंह खिंची, औद्योगिक थानाप्रभारी हिंगलाजदान चारण, नगर परिषद के अधिकारी लोकेश जैन सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और शहरवासी मौजूद रहे।

रांकापा प्रमुख शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लिया

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के अनुरोध पर अध्यक्ष पद छोड़ने की अपनी घोषणा शुक्रवार को वापस ले ली। पवार ने पार्टी की एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर उनसे पद पर बने रहने के अनुरोध के बाद इस्तीफा वापस रिपीट वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि मैं अपने निर्णय पर पुनः विचार करूं।

इससे पहले राकांपा के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल एम पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे को आज सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया है और उनसे पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि पवार द्वारा अपने उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए जिस समिति का गठन किया गया था, उसकी आज एक बैठक हुई। उसी में पार्टी अध्यक्ष के इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए उन्हें पद पर बने रहने का अनुरोध करने का फैसला किया गया।

शरद पवार ने पटेल को इस समिति का संयोजक बनाया था। पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि समिति ने आज दो फैसले किए, पहला पवार के इस्तीफे को अस्वीकार करने का फैसला और दूसरा उनसे पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए अनुरोध करने का फैसला। ये फैसले पवार तक पहुंचाए जाएंगे, जो इस पर अपना अंतिम निर्णय लेंगे।

समिति ने कहा है कि वह पवार की जगह किसी और को अध्यक्ष चुनने में असमर्थ रही है और उनसे कार्यकाल पूरा होने तक इस पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि समिति का हर सदस्य इससे सहमत था और पार्टी के वरिष्ठ नेता पवार से मिलकर उन्हें समिति का फैसला बताएंगे। पवार ने दो मई को मुंबई में ‘लोक माझे सांगाती’ के विमोचन के अवसर पर अपने इस्तीफे की घोषणा कर कार्यकर्ताओं को चकित कर दिया था।

बूंदी में बालिका से रेप के प्रयास के दोषी को 10 साल का कठोर कारावास

कोटा/बूंदी। राजस्थान में बूंदी की पोक्सो कोर्ट क्रम-एक के न्यायधीश सलीम बदर ने आज एक मासूम बालिका से दुष्कर्म करने का प्रयास करने के एक आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा से दंडित किया।

न्यायालय में पेश इस्तगासे के अनुसार बूंदी जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के भवानीपुरा गांव निवासी प्रहलाद (30) के खिलाफ पिछले साल 3 जून को थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि इसके पड़ोस में रहने वाले एक किसान की पुत्री जब खेलने के लिए इसके घर पर आई थी तो उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

इस घटना की केशवरायपाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और न्यायालय में माच के बाद आरोप पत्र पेश किया था जिसकी सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए आज 10 वर्ष के कठोर कारावास और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा से दंडित किया।

कोटा में चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित दो लोग अरेस्ट

कोटा। कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को चोरी की पांच मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि कुन्हाड़ी थाना पुलिस जब बड़ गांव तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी तभी मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवक पुलिस के जांच दल को देखकर घबरा गए। जब उन्हें रोककर पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगे तो वह कागजात नहीं बता पाये। बाद में गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने यह मोटरसाइकिल चोरी के होना बताया।

दोनों आरोपियों की पहचान कुन्हाड़ी निवासी अब्दुल शहजान (18), समीर पांचाल (20) के रूप में हुई। इसको कुन्हाड़ी थाने लाकर जब विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि इसके पहले वे नयापुरा, कुन्हाड़ी से 1-1, बूंदी जिले से दो मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुन्हाड़ी के कुंदकुंद आवासीय योजना के सामने बने एक खंडहरनुमा मकान से चार और वाहन बरामद कर लिए। पुलिस उनसे चोरी करने वारदातों के बारे में भी विस्तार से पूछताछ कर रही है।

IPL 2023 : राजस्थान के खिलाफ गुजरात की 9 विकेट से आसान जीत

जयपुर। राशिद खान (14/3) और नूर अहमद (25/2) की घातक स्पिन से राजस्थान रॉयल्स को मात्र 118 रन पर समेटने के बाद रिद्धमान साहा (41 नाबाद), शुभमन गिल (36) और कप्तान हार्दिक पांड्या (39 नाबाद,15 गेंद) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को यहां खेला गया आईपीएल मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

राशिद और नूर की अफगानी जोड़ी के आगे राजस्थान के बल्लेबाज असहाय नजर आये और मेजबान टीम इस सीजन का अपना सबसे छोटा स्कोर ही बना सकी। बाद में छोटे से लक्ष्य का पीछा गुजरात ने आक्रामक अंदाज में किया। पहले विकेट के लिए 71 रन दसवें ओवर में ही आ गए थे जबकि शुभमन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पांड्या ने राजस्थान के गेंदबाजों की निर्ममता से पिटाई की और लक्ष्य को 37 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। पांड्या ने अपनी तूफानी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही गत विजेता गुंजरात दस मैचों में सात जीत दर्ज कर 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है।

इससे पहले हार्दिक पांड्या ने टीम को पहली सफलता दिलाते हुए दूसरे ओवर में जॉस बटलर को आठ रन पर पवेलियन लौटाया। पहला झटका लगने के बाद यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिये 37 रन जोड़े, हालांकि यह मैच में रॉयल्स की एकमात्र महत्वपूर्ण साझेदारी थी।

जायसवाल 11 गेंद पर एक चौके और एक छक्के के साथ 14 रन बनाकर पावरप्ले के आखिरी ओवर में रनआउट हो गये, जबकि सैमसन 20 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रॉयल्स ने सात ओवर में 60 रन पर तीन विकेट ही गंवाए थे, हालांकि मध्य ओवरों में राशिद और नूर की जोड़ी ने मेजबान टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

राशिद ने रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग को के विकेट लेकर अपना खाता खोला, जबकि नूर ने देवदत्त पडिक्कल (12) और ध्रुव जुरेल (नौ) को पवेलियन भेजा। शिमरन हेटमायर (सात) ने संयम के साथ 13 गेंदें खेलकर सूझबूझ का परिचय दिया लेकिन राशिद ने अपने आखिरी ओवर में उन्हें भी चलता किया।

रॉयल्स के आठ विकेट 96 रन पर गिरने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया, हालांकि वह भी 11 गेंद पर 15 रन ही बना सके। ऐडम ज़ैम्पा के रनआउट होने के साथ 17.5 ओवर में रॉयल्स की पारी समाप्त हुई। शमी, हार्दिक पांड्या,और जोश लिटल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

महंगाई से राहत देने का कार्य कर रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री गहलोत

252 करोड़ रुपए की लागत से तैयार एलीवेटेड रोड़ का किया लोकार्पण
अजमेर/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन को महंगाई की मार से बचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य में महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से 10 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। गहलोत शुक्रवार को अजमेर में महंगाई राहत कैम्प के अवलोकन के दौरान जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के उत्थान के लिए कृत संकल्प होकर कार्य कर रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार से देशभर में सामाजिक सुरक्षा कानून लागू करने का आग्रह किया।

252 करोड़ रुपए की लागत से बने एलीवेटेड रोड का लोकार्पण

गहलोत ने अजमेर में 252 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एलीवेटेड रोड का लोकार्पण किया। इसमें पुरानी आरपीएससी से गांधी भवन के मध्य एक तरफा यातायात के लिए 2 लेन सड़क एवं मार्टिण्डल ब्रिज से आगरा गेट तक दो तरफा यातायात के लिए 4 लेन सड़क सहित कुल 2.89 कि.मी. लम्बाई की सड़क निर्मित की गई है। इस एलीवेटेड रोड से शहर के हजारों लोगों को प्रतिदिन यातायात की समस्या से निजात मिल सकेगी।

महंगाई राहत कैम्प से हर वर्ग को मिल रहा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के इस प्रयास से आमजन के चेहरों पर खुशी है। प्रदेशवासियों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, कामधेनु योजना के तहत दुधारू पशुओं का बीमा, अन्नपूर्णा फूड किट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क दिए जाने जैसी योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि इन 10 योजनाओं से राज्य के हर परिवार को महंगाई से लड़ने की ताकत मिल रही है। इस दौरान श्री गहलोत ने कैम्प में उपस्थित लाभार्थियों से भी संवाद किया।

रक्षाबंधन पर महिलाओं को इंटरनेट डेटा युक्त मोबाइल की सौगात

गहलोत ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी है। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। इसी कड़ी में अब राज्य सरकार 1.35 करोड़ महिलाओं को 3 साल की इंटरनेट सुविधा के साथ मोबाइल फोन निःशुल्क देने जा रही है। प्रथम चरण में रक्षाबंधन पर मोबाइल फोन दिए जाएंगे।

इस अवसर पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, स्वैच्छिक क्षेत्र विकास संस्थान के अध्यक्ष मुमताज मसीह, वृद्धजन कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेश टंडन, विधायक सुरेश टांक, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक गोपाल बाहेती सहित कई जनप्रतिनिधि तथा आमजन उपस्थित रहे।

अशोक गहलोत का हेलीपैड पर किया स्वागत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हेलीपैड पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजमेर द्रौपदी कोली ने पार्षदों की ओर से सूत की माला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें आमजन की समस्याओं से अवगत कराया। बीपीएल परिवारों को इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन पर आ रही परेशानी से अवगत कराया। एपीएल श्रेणी के परिवारों को जो आर्थिक रूप से पिछड़े में हैं उन्हें फूड किट देने, 1975 से पूर्व की कच्ची बस्ती में निवास कर रहे लोगों को 69क में पट्टे देने, एडीओ की 48 कच्ची बस्तियों को निगम द्वारा लेने में आनाकानी से अवगत कराया।

इस अवसर पर पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, बीना टांक सहित निर्वाचित एवं मनोनीत पार्षदगण कल्पना भटनागर, विजय नगोरा, हरिप्रसाद जाटव, पुनीत सांखला, शमसुद्दीन, धीरज बुंदेल, गायत्री, पूर्णिमा बुंदेल इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।

महंगाई राहत कैंप कांग्रेस सरकार का दिखावा है : सोनी

भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा है कि वर्तमान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश में जनता को गुमराह एवं भ्रम जाल में फंसा कर जो राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं वह केवल मात्र कांग्रेस सरकार का दिखावा एवं ढोंग है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज अजमेर दौरे पर जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन राहत शिविरों में जारी की गई 10 योजनाओ मे से अधिकांश पूर्व में ही जारी थी। वर्तमान में इन राहत शिविरों से जनता को किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा विगत साढ़े चार सालों में आठ बार बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है।

इसके अतिरिक्त विद्युत स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, मेंटेनेंस चार्ज नगरीय उपकर एवं सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर विभिन्न प्रकार के टैक्स लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है और राहत शिविरों के माध्यम से 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर झूठी वाहवाही लूटने का कृत्य किया जा रहा है। यह केवल आभासी छूट है, प्रदेश की 70 प्रतिशत जनता मध्यम वर्गीय परिवार से है जिनका औसतन विद्युत व्यय 200 से 250 यूनिट आता है जिस वर्ग को किसी प्रकार का लाभ नहीं प्राप्त होगा।

माली-सैनी समाज के व्यक्ति को सौंपे कांग्रेस कमेटी की कमान

मुख्यमंत्री के आगमन पर अजमेर जिला माली सैनी समाज की ओर से कांग्रेस से जुडे प्रतिनिधियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पद पर माली समाज के किसी व्यक्ति को नियुक्त करने की मांग उठाई। ज्ञापन में बताया कि अजमेर जिले में माली सैनी समाज की जनसंख्या करीब 15 लाख है। अकेले अजमेर शहर में 55 से 60 हजार माली हैं।

इसके बावजूद कांग्रेस ने अब तक कभी माली समाज का विधायक, सांसद, जिला प्रमुख, नगर निगम चैयरमेन, एडीए अध्यक्ष, बनने का मौका नहीं दिया। जबकि माली समाज ने वर्षों तक कांग्रेस का साथ निभाया है। पार्टी के नकारात्मक रवैये केे फलस्वरूप धीरे धीरे लोगों का झुकाव भाजपा की ओर बढता जा रहा है। कांग्रेस समर्थित माली समाज के नेता आपको दुबारा मुख्यमंत्री के रूप में काबिज करना चाहते हैं। लेकिन अनदेखी के चलते समाज का कांग्रेस से जुडाव कम होता जा रहा है।

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में हेमराज खारोलिया, महेश चौहान, पार्षद सुनीता चौहान, चेतन सैनी, एडवोकेट बबीता टांक समेत माली समाज के कई गणमान्यजन शामिल थे।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा

नगर निगम उपमहापौर नीरज जैन ने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक सांस्कृतिक व धार्मिक नगरी राजस्थान की ह्रदय स्थली अजमेर को वर्ष 2016 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विश्व स्तर के महानगरों के स्तर पर विकास करने के लिए चयन कर प्रोजेक्ट के अंतर्गत अनेक विकास कार्य प्रारंभ किए गए लेकिन इन विकास कार्यों में प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के विपरीत 2018 से राजस्थान में कांग्रेस सरकार व इनके प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हमेशा जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, महापौर, उपमहापौर की उपेक्षा करते हुए इन विकास कार्यों में कभी भी राय व सहयोग नही लिया गया जिसका सीधा सीधा प्रभाव राजस्थान सरकार और प्रशासन की मनमर्जी व पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

आज अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने कई खामियां युक्त बिना सुरक्षा जांच प्रमाण पत्र लिए एलिवेटेड रोड का आम नागरिकों के लिए खोलने के लिए उद्घाटन किया लेकिन खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने ना तो मुझे और ना ही इस क्षेत्र के निर्वाचित पार्षदों को आमंत्रित नहीं किया, जबकि नगर निगम अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का महत्वपूर्ण अंग है एवं देश भर में म्युनिसिपल क्षेत्र में किए किसी भी शिलान्यास एवं उद्घाटन में शिला पट्टिका में जन प्रतिनिधि होने के नाते नाम उद्धृत होता है।

प्रजातंत्र में प्रशासन का यह सोच उचित नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी जिस मानसिकता से यह कार्य करते हैं तो सर्वदा निंदनीय है माननीय मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह है कि प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दे कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि ही सर्वोपरि होता है एवं भविष्य इस प्रकार का कोई कृत्य ना करें।

 

बुद्ध पूर्णिमा : माया की खीर ने ज्ञान के द्वार खोले

सबगुरु न्यूज। वह दिल से संत था। माया के मंच पर पर आसीन होकर माया के कई रूप देख कर वह घबरा गया और इससे मुक्ति के लिए माया के भरे मंच को छोड़ निकला। अंतत: उसी माया ने अपना अलग रूप दिखा उसके ज्ञान के द्वार खुलवा दिए। वह जीते जी मोक्ष को पाकर मानव सभ्यता व संस्कृति में अमर हो गया। इस जगत में महात्मा बुद्ध के नाम से जाना गया।

आज माया के मंच पर बैठा मानव अहंकार के द्वार खोलकर अंहकारी शक्तियों को ग्रहण कर अहंकार के ज्ञान का उदय करता है। वह मानव धर्म और कर्म के अखाडे में कूदकर कल्याणकारी होने का खिताब लेता है और एक दिन माया उसे अमृत रूपी जहर देकर उसका पतन कर देतीं है। यही माया की जमीनी हकीकत है। वह विरक्ति चाहने वाले को ज्ञान और लोभी को लोभ लालच में फंसा ऐशो आराम देकर अचानक उसे जमींदोज कर देती हैं।

वह नहीं जानता था कि सत्य क्या है, वह तो सिर्फ यही जानता था कि वह मायावी दुनिया के झूठे बाजार में खडा था और यहां सभी अपने आप को सत्य के पुजारी होने का दावा कर रहे थे तथा संतरंगी दुनिया के सतरंगे दावे करने वालों से उसका जी उचट गया था। वह अपनों के बीच में भी पराया महसूस करने लगा। सतरंगी दुनिया की सत्यता क्या है, इसे जानने के लिए वह बहुत दूर निकल गया।

कई वर्षो तक भटकते भटकते एक तरुणी युवती ने उसका भाग्य और मार्ग दोनों ही बदल डाले। वह तरुणी की श्रद्धा व भावभरी मनवार को रोक नही पाए। तरुणी की इस मनवार को उसी भाव से स्वीकार कर लिया तथा इस जगत में महान कल्याण कारी काम कर गए। एक माया को जिस रूप मे छोड़कर आया, दूसरी माया ने दूसरे रूप मे उसे पूजवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस मायावी जगत में ही जीवन का सत्य छिपा हुआ है, इस बात को अब वह जान गया था। चकमक की चिनगारी जब आग लगा देती है तो तमाम अंधेरा दूर हो जाता है। ठीक उसी तरह उस तरुणी की मनवार ने उसके वर्षो से भटके जीवन में सत्य के ज्ञान की ज्योति जला दी।

पुनर्जन्म की सत्यता को जैसे व्यवहार में स्वीकारा नहीं जाता है, उसी तरह से भूत प्रेत व आत्मा जैसे विषयों पर उसका सदा ही मौन रहता था। विभिन्न धर्मो के बारे मे उसे जब पूछा जाता था तो सभी का सार एक जैसा ही बताता था।

सत्य को खोजने के लिए उसने धन, दौलत, राजपाट, पत्नी और बच्चे सभी छोड दिए। बचपन में जब उसकी माताजी ने ज्योतिषी से उसका भाग्य जानना चाहा तो उसके शरीर पर बतीस राज योग के लक्षण देखकर ज्योतिष बोला रानी साहिबा ये बालक या तो चक्रवर्ती शासक बनेगा या महान संत।

भाग्य ने उसे चक्रवर्ती सम्राट नहीं बनने दिया ओर वह सत्य की खोज में एक रात घर छोड़कर निकल गया। वर्षो तक वह भटकता रहा। एक दिन जब वह वट वृक्ष के नीचे बैठा था, कुछ महिलाओं का झुंड गीत गाते हुए जा रहा था। उसका सार था कि सदा मध्यम मार्ग अपनाना। ना ज्यादा सिद्धांत वाला और ना ही बिल्कुल ढीला।

घर में जब व्यक्ति कोई पूजा पाठ कर रहा हो और उस समय अचानक आग लग जाती है तो व्यवहार में एक व्यक्ति क्या करेगा बस वही बात है कि सिद्धांत से समझौता करना ही पड़ेगा।

गीत सुनते सुनते उसने देखा कि एक एक युवती जो तरूण अवस्था में थी वह वट वृक्ष के पास आई ओर उसके नीचे कमजोर शरीर वाले व्यक्ति को बैठा हुआ देखा। उसने सोचा ये वट वृक्ष का भगवान है। तरुणी ने खीर उस व्यक्ति को दी ओर बोली इसे ग्रहण करें। उस दिन वैशाख मास की पूर्णिमा थी।

तरुणी की मनवार से उसने खीर खा ली, उसे जगत के सत्य का भान हो गया ओ र वह दुनिया में एक महान संत गौतम बुद्ध के नाम से प्रसिद्ध हुआ। तरुणी की आस्था ने उसे भगवान समझा, वह भगवान बुद्ध के नाम से प्रसिद्ध हुए। मानव कल्याण के लिए ही कार्य करते रहे।

यह सत्य है कि व्यक्ति के सिद्धांत आखिर टूट जाते हैं। आपातकाल, बीमारी या कोई भी स्थिति हो। अत: अपने सिद्धांतों को जटिल मत बनाओं नहीं तो वे आपके सामने ही किसी भी कारण वश टूट जाएंगे। इसलिए सिद्धांतों को जितना भी हो सके निभाओं, मध्यम मार्ग को ध्यान में रखते हुए केवल निभाओं।

ज्योतिषाचार्य भंवरलाल
जोगणियाधाम, पुष्कर

नसीराबाद में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला का अभिनन्दन

नसीराबाद। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला और राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता अतर सिंह गुर्जर के शुक्रवार को मां त्रिपुरा सुंदरी बांसवाड़ा के दरबार में जाते समय अल्प प्रवास के दौरान पंडित होटल पर कस्बे के समाजसेवी एडवोकेट व पत्रकार डॉ. मनोज आहूजा के नेतृत्व एवं एडवोकेट मनीष छीपा के सान्निध्य में माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।

इस मौक़े पर विजय बैंसला ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी बैंसला ने हमें सड़क पर लड़ना सिखा दिया है। सड़क पर लड़ाई लड़कर ही हमने एमबीसी आरक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता के नेतृत्व में गुर्जर समाज सहित रेबारी, लौहार, गडरिया और बंजारा समाज ने अपने हक और अधिकार के लिए 20 साल तक संघर्ष किया तब जाकर सरकार ने एमबीसी आरक्षण लागू किया।

बैंसला ने कहा कि उनके पिता कहा करते थे कि सौ तालों की एक ही चाबी है और वो है राजनीति, उन्होंने कहा कि एमबीसी आरक्षण के दायरे में आने वाली पांच जातियों का प्रदेश की 75 विधानसभा सीटों सहित 12 लोकसभा की सीटों पर पूरा प्रभाव है, लेकिन फिर भी आजादी के बाद से इन पांच जातियों को राजीनीतिक क्षेत्र में कोई लाभ नहीं दिया गया। आजादी के बाद से इनका शोषण किया गया है।

बैंसला ने कहा कि उनके पिता ने जो अलख जगाई है उसको आगे बढ़ाते हुए वे आगे की लड़ाई सदन यानि विधानसभा और लोकसभा में करने की रणनीति तय कर चुके हैं। इसी रणनीति रूपी संघर्ष की शुरुआत का शुभारम्भ वे मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करके करेंगे।

उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह वे मां त्रिपुरा सुंदरी की विशेष पूजा अर्चना कर एमबीसी समाज के उत्थान विकास और राजनीतिक भागीदारी प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करेंगे एवं उसके बाद एमबीसी बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा कर उन्हें प्रतिनिधित्व दिलवाने का प्रयास करेंगे।

बैंसला ने कहा कि उनके पिता के नेतृत्व में गुर्जर समाज सहित पांच जातियों ने 20 साल तक सड़क पर जो संघर्ष किया है उस संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। आगे की लड़ाई सदन के माध्यम से लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य एमबीसी समाज के अधिक से अधिक विधायक व लोकसभा सदस्य चुनकर राजस्थान की विधानसभा व लोकसभा में भेजने का है। क्योंकि एमबीसी सामाज 75 विधानसभा ओर 12 लोकसभा में अपना खास प्रभाव रखते हैं। जल्द ही वे एमबीसी बहुल आसीन्द, मांडल और मसूदा विधानसभा क्षैत्र का दौरा कर एमबीसी समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे। इस मोके पर उन्होंने युवाओं को भी आव्हान करते हुए नशे से दूर रहने तथा अपने कॅरियर निर्माण पर फोकस करने की अपील की।