Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 234 -
होम ब्लॉग पेज 234

अशोक लेलैंड ने अजमेर रोड़ पर शुरू किया अपना नया फ्लैगशिप शोरूम

जयपुर। देश में प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने राजस्थान में आज जयपुर में अजमेर रोड़ पर अपने नए फ्लैगशिप शोरूम का उद्घाटन किया।

अपने चैनल पार्टनर जयपुर की वीएसटी ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ खोली गई अशोक लेलैंड की नई डीलरशिप ग्राहकों की सभी ऑटोमोटिव आवश्यकताओं पूरी करेगी। वीएसटी ऑटो राजस्थान में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एम एंड एचसीवी) की बिक्री, सेवा और पुर्जों के लिए अशोक लेलैंड की अधिकृत डीलरशिप है।

इसके साथ ही ड्राइवरों की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से, वीएसटी ऑटो ने पायलट केयर सेंटर (पीसीसी) की भी शुरुआत की है जहां ड्राइवर बिना किसी शुल्क के रुक सकते हैं, आराम कर सकते हैं, लॉन्ड्री, सैलून, वातानुकूलित छात्रावास और भोजन की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे।

अशोक लेलैंड के 810 से अधिक एक्सक्लूसिव आउटलेट हैं जो देश के प्रमुख राजमार्गों पर हर 75 किलोमीटर पर स्थित हैं। अजमेर रोड शोरूम 155000 वर्ग फुट में फैला है जो देश में सबसे बड़ा है।

शोरूम के लॉन्च पर वीएसटी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विकास यादव ने कहा कि हम ग्राहकों के लिए कमर्शियल वाहन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेवा लेकर आए हैं। नियमित रखरखाव से लेकर जटिल मरम्मत तक, हमारे अत्यधिक कुशल तकनीशियन सभी प्रकार की सेवाएं देने को तत्पर हैं। हम ये सुनिश्चित करते हैं कि आपका वाहन आने वाले वर्षों तक सुचारू रूप से चलता रहे। हम अपने ग्राहकों को एक अद्वितीय बिक्री और सेवा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसके लिए हम अशोक लेलैंड के साथ भागीदारी करके राज्य के मध्य-पूर्व क्षेत्र में तीन शोरूम लॉन्च कर रहे हैं। ग्राहक वीएसटी समूह से कम्पलीट परिवहन समाधान प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि हमारा एक अन्य समूह उद्यम वीएसटी कोर-बी ट्रेलर भारत की अग्रणी ट्रेलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है जो ग्राहकों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के परिवहन समाधान प्रदान करती है। हम ग्राहकों को सर्वोत्तम समाधान और सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि यह नया शोरूम अपने ग्राहकों को बिक्री, सेवा, रिकन इंजन और पुर्जों की सुविधा प्रदान करेगा और यह क्विक सर्विस बे, न्यूमेटिक टूल्स आदि सर्विस भी उपलब्ध कराएगा। इस क्षेत्र से आने वाली बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अशोक लेलैंड और वीएसटी ऑटो का सहयोग कोटपूतली में एक और शोरूम इसी सप्ताह खोल रहा है। राज्य में अपने दो आउटलेट खोलने के साथ, अशोक लेलैंड राज्य के परिवहन उद्योग में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है और अब यह नया शोरूम मध्यम और भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की प्रभावशाली रेंज पेश करेगा।

छत्तीसगढ़ : एक साथ 11 लोगों की चिता को देख लोगों की आंखें हुई नम

धमतरी। छत्तीसगढ़ के रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर सड़क हादसे में मृत 11 लोगों का आज अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार धमतरी से 16 किलोमीटर दूर ग्राम जगतरा के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में धमतरी जिले के ग्राम सोरम के एक ही परिवार के 10 और बोलेरो वाहन ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई थी। सभी का अंतिम संस्कार आज सोरम में किया गया। सभी 11 शवों का एक साथ पांच चिता में अंतिम संस्कार किया गया। साहू परिवार के 10 सदस्यों को राहुल और अतुल ने मुखाग्नि दी और डामेश का उसके परिजनों ने मुखाग्नि दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बालोद एवं चारामा के बीच बालोदगहन के पास सामने से आ रही बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच महिलाओं एवं एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल बच्चे की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

बोलेरो में सवार सभी साहू परिवार के लोग कांकेर जिले के चारामा मरकटोला से शादी में हिस्सा लेकर धमतरी जिले के सोरेम भटगांव वापस लौट रहे थे,तभी यह हादसा हुआ।घटना की सूचना ही प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।

कश्मीर के एक होटल में आग लगने से 2 लोगों की मौत, 5 अन्य घायल

जम्मू। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पर्यटक स्थल सनासर के एक निजी होटल में आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

रामबन के जिला आयुक्त (डीसी) मुसर्रत इस्लाम ने गुरुवार को बताया कि सनासर के होटल मां शांति में आग लग गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में से एक सांबा जिले का निवासी रमन है, जो होटल का कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली निवासी एक पर्यटक को बचा लिया गया है, अन्य झुलसे लोग जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर, कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए अपर जिला आयुक्त रामबन की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस दुर्घटना को लेकर ट्वीट किया कि रामबन जिले के सनासर इलाके में एक होटल में आग लगने की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में पता चला, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए। मैं डीसी मुसर्रत इस्लाम के संपर्क में हूं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के लिए हर संभव मदद की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर और भी सहायता प्रदान की जाएगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

केजरीवाल के शीशमहल पर बुलडोज़र चलने का वक्त आ गया है : भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काे नैतिक रूप से दोगला चरित्र एवं कानून तोड़ कर भ्रष्टाचार करने वाला करार दिया है और कहा है कि उनके शीशमहल पर बुलडोज़र चलने का वक्त आ गया है।

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों पर पुलिस की कथित कार्रवाई के विरोध में दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं के धरने को हटाने संबंधी केजरीवाल की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर लेखी ने कहा कि जिनका खुद का मकान ढहाने का वक्त आ गया है, वो भाजपा को क्या हटाएंगे।

भाजपा नेत्री ने कहा कि जब बात भ्रष्टाचार और उनके शीशमहल पर खर्च 45 करोड़ रुपए का हिसाब पूछा जाता है तो वह इधर उधर की बात करने लगते हैं। सीधे सीधे सवालों के जवाब नहीं देते हैं। 45 करोड़ रुपए के मामले को टुकड़ों में बांट कर उच्चस्तरीय अनुमति के प्रावधानों से बचना क्या घोटाला नहीं है। अब भाजपा कार्यकर्ताओं को धरने से हटाने का नहीं बल्कि केजरीवाल के शीशमहल पर बुलडोज़र चलने का वक्त आ गया है।

इससे पहले लेखी ने कहा कि एक होता है नैतिक दोगलापन और दूसरा है कानून का उल्लंघन… एक तरफ केजरीवाल जी ने कहा था कि मैं बहुत साधारण जिंदगी बिताऊंगा और कुछ नहीं लूंगा लेकिन इन्होने खुद के लिए 7-स्टार सुविधाएं बनाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दिल्ली कोविड के तनाव से गुजर रही थी, वे उन चीजों की मांग कर रहे थे, जिनके लिए उनके पास कोई व्यवस्था या प्रबंधन करने की इच्छा नहीं थी। विशेष रूप से, वहां कोई उचित सुविधाएं नहीं थीं जहाँ ऑक्सीजन को संग्रहीत या वितरित किया जा सके। बहुत से लोग इसलिए मारे गए क्योंकि उन्होंने निजी आपूर्ति श्रृंखला को डायवर्ट किया। उस दुर्भाग्यपूर्ण समय में भी उनके शीश महल का अवैध निर्माण कार्य चल रहा था।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ऐसे समय पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए जब एक-एक रुपया बचाने की जरूरत थी। दिल्ली के धरोहर वाले इलाके सिविल लाइन्स में आवास में इतना बड़ा काम कराने के लिए उन्होंने दिल्ली शहरी कला आयोग (डीयूएसी) से कोई अनुमति नहीं ली जबकि यह अनिवार्य नियम है। इसी प्रकार से 45 करोड़ रुपए का कोई टेंडर नहीं निकाला। ये सब घोटाला नहीं तो और क्या है।

भाजपा नेत्री ने कहा कि ये पूरी पार्टी ही ऐसी है…जो सवाल इनसे पूछे जाते हैं उनके ये सीधे जवाब कभी नहीं देते। लोगों को इस बात की सूचना होनी चाहिए कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी चार्जशीट में तीन जगह संजय सिंह का नाम लिखा और एक जगह राहुल सिंह की जगह संजय सिंह लिखा गया। ईडी की तरफ से यह टाइपिंग त्रुटि थी जिसके करेक्शन की उसने अनुमति मांगी जबकि उन्होंने झूठ बोल दिया कि ईडी ने माफी मांगी है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने लोगों के पैसे लूटने का एक जरिया भी नहीं छोड़ा है। एक नियम है कि फर्नीचर/सज्जा की लागत एक निश्चित मूल्य से अधिक होने की स्थिति में वित्त विभाग की सहमति की आवश्यकता होती है, पर केजरीवाल ऐसा करने से बच गए और ‘होशियारी’ का स्वांग रच कर देश को लूटा। साथ ही उन्होंने ई-टेंडर प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने, ठेकेदार को ‘लाभ’ देने और अपने भव्य घर के शानदार निर्माण गतिविधियों को करने के संबंध में भी कई अवैध प्रयास किए हैं।

EWS आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

नसीराबाद। श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रदेश भर में EWS आरक्षण में विद्यमान विसंगतियों के सम्बंध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की मुहिम के तहत आज नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

आर्थिक रूप से पिछड़े अनारक्षित वर्गों को आरक्षण देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए उसमें विद्यमान विसंगतियों को दूर करने का निवेदन किया गया। केंद्र में आर्थिक पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की पात्रता हेतु आय के साथ संपत्ति की शर्तों को भी शामिल किया गया है।

ज्ञापन में बताया चूंकि भारत विविधताओं का देश है अतः सम्पूर्ण भारत की भूमि एक सी उर्वरक व उत्पादक नहीं है, साथ ही संपत्ति की कीमतों में भी भारी अंतर है। गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यों ने राज्य की परिस्थितियों अनुसार संपत्ति की शर्तों को हटाकर मात्र आठ लाख वार्षिक आय को ही मापदंड माना है। अतः पूरे देश मे एक नियम की बजाय राज्यों द्वारा तय नियमों से बने प्रमाण पत्र को केंद्र में भी मान्यता दी जाए, जिससे प्रार्थी को अलग अलग प्रमाण न बनाने पड़े व शर्ते भी स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल हो।

इस मांग की पुष्टि के लिए पिछले वित्त वर्ष में केंद्र व राज्य में बने EWS के प्रमाणपत्रों के आंकड़े संलग्न किए गए जिससे ज्ञात होता है कि राज्य व केंद्र में बने प्रमाणपत्रों का अनुपात 70:30 है। साथ ही केंद्र में अधिकतम आयु सीमा, न्यूनतम अहर्ताक, फीस आदि में अन्य वर्गों को मिले आरक्षण की तरह छूट दी जाए। साथ ही प्रमाणपत्र की वैधता एक वर्ष की अपेक्षा तीन वर्ष की जाए। कतिपय राज्य सरकारों ने ऐसा प्रावधान किया है। अतः केंद्र में भी ये लागू हो जिससे आर्थिक रूप से कमजोर को इस आरक्षण का पूरा लाभ मिल सके।

इसी के साथ ही इसमें आय की इकाई परिवार को माना गया है और परिवार में माता पिता, पति, पत्नी, अविवाहित भाई, बहन सबकी आय सम्मिलित है। इससे प्रक्रियागत परेशानी होती है व आय की गणना की प्रक्रिया जटिल हो जाती है। विवाहित महिला के लिए यह और अधिक कठीन हो जाता है क्योंकि उसके ससुराल व पीहर दोनों पक्षों की आय को मानने का प्रावधान है जिससे दोनों स्थानों के प्रशासनिक कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते हैं। अतः आय की गणना अन्य क्रिमीलेयर आरक्षण की तरह केवल माता पिता की आय से की जाए।

साथ ही इस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, छात्रवृत्ति आदि की सुविधा की जाए व राष्ट्रीय आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाए जिससे इस वर्ग के हितों का न्यायपूर्ण संरक्षण हो सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि राजस्थान विधानसभा में 16 जुलाई 2008 व 23 सितंबर 2015 को सर्वसम्मति से अनारक्षित वर्ग को 14% आरक्षण देने का विधेयक पारित किया गया था जबकि वर्तमान में 10% ही दिया गया है अतः संविधान के अनुच्छेद 15(6) व 16(6) में दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए इसे 14% किया जाए।

यह आरक्षण केवल सरकारी नौकरी व शिक्षा में ही दिया गया जबकि अन्य सभी आरक्षण पंचायती राज व अन्य स्थानीय स्वायत्तशासी संस्था चुनावो में भी लागू है। अनारक्षित वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग का स्थानीय राजनिति में प्रतिनिधित्व निरन्तर घटता जा रहा है अतः मुख्यमंत्री से राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 102 व राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 337 में प्रदत अधिकारों का उपयोग करते हुए पंचायती राज संस्थाओं, नगर निकायों व अन्य सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं में लागू कर अनुग्रहित करने का निवेदन किया गया ताकि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को स्थानीय राजनीति में समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिल सके।

ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह देराठू, हरि सिंह नान्दला, प्रदीप सिंह बनेवडा, दौलत सिंह ढाल, दशरथ सिंह नाथूसर, कान सिंह नान्दला, देवेन्द्र सिंह दांता, एडवोकेट नरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रताप सिंह नाथावत, भारत सिंह राठौड़ आदि शामिल रहे।

नसीराबाद : पोक्सो के आरोपी की दोषसिद्धि स्थगित, जमानत पर रिहा

नसीराबाद। पोक्सो के आरोपी निर्मल लक्षकार पुत्र महावीर प्रसाद निवासी देरांठू पुलिस थाना नसीराबाद सदर की और से प्रस्तुत फौजदारी अपील पर सुनवाई करते हुए उसकी दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश अशोक कुमार जैन ने जमानत पर रिहा करने के आदेश पारित किए हैं।

आरोपी अपीलांट के अधिवक्ता डॉ मनोज आहूजा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप में चार्जशीट प्रस्तुत की गई थी जिस पर बाद सुनवाई पोक्सो दो कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ अपराध प्रमाणित मानते हुए पांच साल की सजा से दण्डित किया था।

उक्त दंडादेश के आदेश को चुनौती देते हुए आरोपी के अधिवक्ता मनोज आहूजा व रविन्द्र पालीवाल ने यह तर्क प्रस्तुत किए कि अधीनस्थ न्यायालय ने अभियोजन के साक्षियों की प्रति परीक्षा के तथ्यों को नजरअंदाज किया है तथा डिफेन्स के गवाहों द्वारा दिए गए बयानों पर कोई विवेचन नहीं किया है। अभियोजन अपने मामले को संदेह से परे प्रमाणित करने में पूरी तरह विफल रहने के बावजूद भी दोषसिद्धि गलत की है।

आरोपी के अधिवक्ता मनोज आहूजा के तर्को से सहमत होते हुए न्यायाधीपति ने सजा पर रोक लगाकर आरोपी को 50 हजार रूपए के मुचलके व 25 हजार रूपए की दो जमानत प्रस्तुत करने पर रिहा करने के आदेश दिए जिसकी पालना में पोक्सो न्यायाधीश संख्या दो ने आरोपी को रिहा करने का आदेश जारी किया।

बड़गांव में आरयूबी संख्या 5 पर पानी भरने की समस्या यथावत

अजमेर। अजमेर-चित्तौड़ खंड पर आदर्शनगर के समीप बड़गांव स्थित आरयूबी संख्या 5 पर बरसात के दौरान पानी भरने की समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं निकला सका। जिस जगह से नाली बनाई जानी है वह खेत मालिक की भूमि है। वह भूमि देने को तैयार नहीं हो रहा।

रेल्वे के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक के अनुसार पानी भरने का मुख्य कारण आरयूबी संख्या 5 पर पास में स्थित गांव व संपर्क सड़क का ढलान आरयूबी संख्या 5 की तरफ होना है। गांव के पानी की निकासी के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। कोई नाली इत्यादि नहीं होने से गांव का सारा पानी आरयूबी में एकत्र हो जाता है।

इस संबंध में रेल प्रशासन की ओर से गांव के सरपंच को भी कई बार संपर्क कर अवगत कराया, मौका मुआयना भी कराया गया। इस समस्या के निराकरण के लिए आरयूबी के अप्रोच से एक नाली बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया ताकि गांव का वेस्ट वाटर/बरसात का पानी आरयूबी के अंदर न आए।

इस संबंध में ग्राम पंचायत की ओर से कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण यह कार्य नहीं हो पा रहा है। जिस स्थान पर नाली बनानी है उस स्थान पर खेत है तथा खेत के मालिक द्वारा आपत्ति जताई गई है कि वह अपने खेत में से नाली नहीं बनाने देगा। इस कारण से उक्त समस्या की यथास्थिति बनी हुई है।

यदि गांव की संपर्क सड़क और आस पास खेत व घरों का पानी इस आरयूबी में नहीं आने दिया जाए और निकासी के लिए ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में नाली का निर्माण कर दिया जाए तो आरयूबी संख्या-5 में पानी भरने की समस्या का समाधान संभव है।

बालीपुर धाम में बिठूड़ा पीरान के पीरोसा के सान्निध्य में मंदिर में बिराजी आई माता

तखतगढ़(पाली)। एमपी के बालीपुर धाम में गाजे बाजे के साथ सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं बिठूड़ा पीरान के आई माता के पीरोसा गोपालसिंल परमार के सान्निध्य में श्रीआई माताजी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विधि-विधान से गादी पाट की स्थापना की गई।

प्रतिष्ठा महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बालक-बालिकाओं ने नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। संचालन राहुल अगल्चा व मंजुला काग ने किया। रात्रि में हरिओम ग्रुप द्वारा सुंदरकांड तथा गणेश मित्र मंडल की भजन संध्या आयोजित की गई। संतश्री योगेशजी महाराज के पिता अन्नू महाराज ने दो लाख रुपए का अनुदान दिया।

पांच दिवसीय प्रतिष्ठा के अंतिम दिन मंदिर में आई माता के स्थापना एवं गादीपाट के स्थापना के दौरान धर्म के जयकारें गूंजे। मंदिर में दर्शनार्थियों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर आरती उतारी गई। गांव में पांच दिवसीय महोत्सव से माहौल आध्यात्मिक हो गया। इस मौके पर आस-पास के गांवों के श्रद्धालू भी पहुंचे।

किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को मड़वा नदी के किनारे सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो पायलट और एक वायुसेनाकर्मी घायल हो गए।

सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों घायलों को उधमपुर के कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सेना का उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर ध्रुव संचालन उड़ान पर था और पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे पर इसे किश्तवाड़ जिले में मड़वा नदी के किनारे के निकट आपात स्थिति में उतरना पड़ा।

जानकारी के अनुसार पायलट ने वायु नियंत्रण कक्ष को हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने और आपात स्थिति में उतरने की जानकारी दी थी। सतह के समतल ना होने और उतरने के लिए उपयुक्त जगह नहीं होने के कारण हेलिकॉप्टर जमीन से टकरा गया।

दुर्घटना के बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और सेना की बचाव टीमों ने दोनों पायलट और एक वायु सेना कर्मी को घायल अवस्था में उधमपुर के कमान अस्पताल में भर्ती कराया।घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हर जॉनर की फिल्म में काम करना चाहती है आकांक्षा अवस्थी

मुंबई। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी हर जॉनर की फिल्म में काम करना चाहती है। खेसारी लाल यादव के साथ दबंग सरकार, पवन सिंह के साथ जय हिंद और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ विवाह में काम कर चुकी आकांक्षा अवस्थी की तीन फिल्में रिलीज को भी तैयार है। आकांक्षा अवस्थी की रिलीज होने वाली फिल्मों में हमार दबंग बहुरिया, अम्बा और मेरे पापा हैं।

आकांक्षा अवस्थी ने कहा कि फिल्मों की कहानी को पर्दे पर जीने में खूब मजा भी आता है और उसके लिए हार्ड वर्क भी करना होता है। लेकिन भोजपुरी के दर्शकों ने अपने प्यार और आशीर्वाद से जो मुकाम इतने कम समय में मुझे इंडस्ट्री में दिया है, उसके लिए मैं हार्ड वर्क से पीछे नहीं हटती। इसी का परिणाम है कि आज मेरी तीन खूबसूरत फिल्में दर्शकों के बीच आने को तैयार हैं, जबकि 4 अन्य फिल्मों की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।

आकांक्षा अवस्थी ने बताया कि उनकी फिल्म चिंगारी, दुल्हिन नंबर 1, ब्लफ़ मास्टर और नेहिया के डोर की शूटिंग मई और जून में होनी है। इसके लिए उन्होंने अलग से तैयारी की है। उन्होंने कहा कि मुझे हर जॉनर की कहानी के साथ अलग-अलग किरदार को जीना बेहद पसंद रहा है।

फिल्म इंडस्ट्री में मेरी अब तक की जर्नी अच्छी रही है, लेकिन अभी और भी काम करना है और भी लक्ष्यों को पार करना है। ये सारी फिल्में जितना मेरे अंदर अभिनय स्किल को विस्तार देने वाली है। इसलिए मैं अधिक से अधिक ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जहां मेरे काम को ध्यान से देखा जाए। दर्शकों के प्रोत्साहन से ही प्रेरणा मिलती है, तभी जाकर एक ऐक्टर के अभिनय में निखार आता है। इसी सोच के साथ मैं अपने काम पर फोकस करना पसंद करती हूं।