Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 236 -
होम ब्लॉग पेज 236

हमीरपुर में शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारी

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में बीती रात शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका घर में घुसकर तमंचे से गोली मार दी। बुधवार को उपचार के दौरान युवती की मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के बसेला गांव में रामकुमार की पुत्री से गांव के दीपक से प्रेम प्रसंग तीन साल से चल रहा था। दीपक उससे बराबर शादी का दबाव बना रहा था, जब लड़की ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया तभी कल देर रात दीपक रामकुमार के घर में छत में चढ गया जहां लडकी अपनी मां के साथ सो रही थी।

प्रेमी ने उसे जगाकर साथ चलने के लिए कहा, तभी परिवार के अन्य लोग जाग गए और दीपक की हरकतों का विरोध करने लगे तभी उसने लड़की के पेट में अवैध तमंचे से गोली मार दी और धमकी देते हुए भाग निकला।

परिवार के लोगो ने घायल लड़की को सीएचसी राठ में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया। लड़की ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया।

सोनाली फोगाट हत्याकांड : गोवा हाईकोर्ट ने सुखविंदर को दी जमानत

हिसार। भारतीय जनता पार्टी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड में आरोपी निजी सहायक सुखविंदर की बुधवार को गोवा हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई।

सुखविंदर के वकील सुखवंत सिंह दांगी ने फोन पर बताया कि सुखविंदर की जमानत मंजूर हो गई है, हालांकि जमानत की शर्तें क्या होंगी, यह आदेश की प्रति मिलने के बाद ही बताया जा सकेगा। इससे पहले सुखविंदर की ड्रग्स मामले में जमानत मंजूर हो चुकी है। अदालत से जमानत मंजूर होने के बाद सुखविंदर करीब 9 महीने बाद जेल से रिहा होगा।

सोनाली फोगाट हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पिछले साल 22 नवंबर को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। दोनों गोवा के कोलवेल जेल में हैं।

सोनाली फोगाट 22-23 अगस्त की मध्य रात्रि गोवा में मृत पाई गई थीं। उस समय गोवा में उनके साथ निजी सहायक सुधीर सांगवान और सुखविंदर थे। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली की हत्या संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से की थी। उनका आरोप है कि सोनाली को जबरन नशीले पदार्थ दिए गए थे।

सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

बेअंत सिंह हत्याकांड : फांसी की सज़ा पाए राजोआना को नहीं मिली राहत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे बब्बर खालसा के आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना की फांसी की सजा को उम्र कैद में बदलने की याचिका बुधवार को खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति बीआर गवाई, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने राजोआना को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि संबंधित पक्ष के फिर से अनुरोध करने पर सक्षम प्राधिकरण (अथॉरिटी) उचित समय पर विचार कर सकता है।

न्यायमूर्ति बीआर गवाई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने अपने फैसले में कहा कि राजोआना की दया याचिका पर फैसला करने में देरी को उसकी सजा कम करने की अनिच्छा के रूप में माना जा सकता है। शीर्ष अदालत ने राजोआना की सजा कम करने की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद दो मार्च 2023 को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

इकतीस अगस्त वर्ष 1995 को विस्फोट करके पूर्व मुख्यमंत्री समेत 18 लोगों की गई हत्या के इस मामले में गिरफ्तार राजोआना पिछले 26 सालों से अधिक समय से जेल में बंद है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय और फिर सुप्रीमकोर्ट से निराशा हाथ लगने के बाद राजोआना ने अपनी दया याचिका 2012 दायर की थी। तब से लंबित रहने को आधार बताते हुए 2020 में उसने अपनी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की गुहार शीर्ष अदालत के समक्ष लगाई थी।

विशेष अदालत ने पंजाब पुलिस के पूर्व सिपाही राजोआना को पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य की हत्या के मामले में एक अन्य आतंकवादी जगतार सिंह हवारा को 2007 में मौत की सजा सुनाई थी। वर्ष 1995 में चंडीगढ़ में पंजाब सिविल सचिवालय के बाहर एक विस्फोट में तत्कालीन मुख्यमंत्री और 17 अन्य लोग मारे गए थे।

तखतगढ़ में मुख्यमंत्री गहलोत का मनाया जन्मदिन, परिंडे लगाए

तखतगढ़/पाली। नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 73वां जन्म दिवस केक काटकर मनाया तथा पक्षियों के लिए परिंडे बांधें।

नगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद कुरैशी ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के जन्म दिवस के उपलक्ष में पूर्व नगर अध्यक्ष भंवर मीना, पार्षद विक्रम खटीक ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। जल संसाधन विभाग के डाक बंगला परिसर, विभिन्न मोहल्लों में कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पक्षियों लिए परिंडे बांधे। इससे गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास बुझ सकेगी।

मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया गया। गुरुवार को बालिका विधालय में फल वितरण एवं शुक्रवार को बेसहारा मुक पशुओं को हरा चारा खिलाया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष भंवर मीना, पार्षद विक्रम खटीक, पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष भोमाराम मीणा, पार्षद सूरज वाल्मीकी, पूर्व पार्षद कानाराम प्रजापत, बरकत सिलावट, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष सुरेश मकवाना, मीडिया प्रभारी रमेश माली, रामचंद्र जीनगर, पार्षद प्रतिनिधि मनिष परिहार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महंगाई राहत शिविर : विभिन्न याेजनाओं से बलाना में ग्रामीण हाे रहे लाभांवित

तखतगढ़/पाली। समीपवर्ती बलाना ग्राम पंचायत में बुधवार काे प्रशासन गांवाें के संग व महंगाई राहत शिविर का आयाेजन शिविर प्रभारी एसडीएम, तहसीलदार व विकास अधिकारी के सान्निध्य में किया गया। जहां ग्रामीणाें काे राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी याेजनाओं से लाभांवित कर महंगाई से राहत दिलाई गई।

शिविर का जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान सुमेरपुर हरिशंकर मेवाडा, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुंपावत आदि ने निरीक्षण कर कार्मिकाें काे सीएम अशाेक गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाओं से अधिक से अधिक लाभांवित करने के निर्देश दिए।

पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने लाभार्थियाें काे पंजीयन पत्र साैंपे एवं बताया कि राज्य सरकार गरीबजन काे महंगाई से राहत दिलाने के लिए तत्पर है। उन्हाेंने प्रदेश के मुखिया गहलाेत की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे गरीबाें काे महंगाई से राहत दिलाने के लिए शिविराें काे आयोजित करवाकर एक ही जगह सभी याेजनाओ से लाभांवित करवा रहे हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से जनप्रतिनिधियाें का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। शिविर में बलाना सरपंच शंभुराम मीणा, नासिर खान समेत अन्य विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे। इसी प्रकार सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर खैरवा सरपंच भरतसिंह राणावत के सान्निध्य में शिविर का आयोजन हुआ।

चामुंडा माता, बायोसा माता एवं हिंगलाज माता के दर्शन को उमडे ग्रामीण

तखतगढ़(पाली)। मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित करते बोलीदाता परिवार, धर्म के जयकारों से गूंजता मंदिर, दर्शनों को आतुर हजारों दर्शनार्थी एवं सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस स्टाफ। कमोबेश यह नजारा बुधवार को कस्बे के समीपवर्ती दौलपुरा गांव में चामुंडा माता, बायोसा माता एवं हिंगलाज माता मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव में देखने को मिला।

बुधवार सुबह बोलीदाता ढोल एवं थाली के साथ अपने अपने घरों से मंदिर प्रागंण पहुंचे। पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच धर्म के जयकारें गूंजते रहे। गांव के बायोसा माता मंदिर से डीजे की मधुर धुनों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने प्रतिष्ठा के बाद दर्शनों को लेकर कतारों में दिखे।

भजनों की बही गंगा, झांकियों ने मन मोहा

मंगलवार शाम को आयोजित भजन संध्या में कन्हैयालाल संत सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी। इस मौके रिया एण्ड मनोज पार्टी ने देवी-देवताओं के स्वांग धर की झांकियों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर दंपतियों ने पूर्णाहूतियां दी। रंग बिरंगे परिधानों के बीच दंपतियों में उत्साह दिखा। बड़ौद भगवतगिरी सखा महाराज, दूदा महाराज, चामुंडा माता के पूर्व पुजारी जोयताराम, पुजारी सवाराम देवासी सहित अन्य संतों का सान्निध्य रहा। ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन होगा। प्रतिष्ठा को लेकर गांव एवं मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है।

पुष्पवर्षा के लिए ऐन वक्त मंगवाया दूसरा हेलीकाॅप्टर

प्रतिष्ठा के दौरान पुष्प वर्षा को लेकर हेलीकाॅप्टर बुक करवाया गया। ऐसे में सुबह 9 बजे से लेकर 11.30 बजे तक समय दिया गया। लेकिन, ऐन वक्त पर मौसम की खराबी के कारण हेलीकॉप्टर रद्द होने की सूचना मिली। सूचना के बाद प्रतिष्ठा समारोह समिति के पदाधिकारियों ने दूसरा हेलीकाॅप्टर बुक करवाया। जो तीन बजे दौलपुरा गांव में हेलीपेड पर उतरा। बोलीदाता परिवार के सजेे धजे सदस्यों ने आठ राउंड करके मंदिर एवं गांव पर पुष्पवर्षा की। पुलिस हैड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार हंस, कोसेलाव चौकी प्रभारी राजेन्द्रसिंह एवं जस्साराम मय स्टाफ, चिकित्सा एवं अग्निशमन का दल तैनात रहा।

कलक्टर हो या मिनिस्टर की सरकारी गाडी, उधार नहीं मिलेगा पेट्रोल


अजमेर।
कलक्टर या मिनस्टिर किसी के भी सरकारी वाहन को आगामी 5 मई से पेट्रोल पंपों पर डीजल व पेट्रोल उधार नहीं मिलेगा। इनकों भी आम ग्राहक की तरह नकद भुगतान करना होगा। भारी वैट वसूल रही सरकार और उधारी से तंग आकर पेट्रोल पंप संचालकों को यह सख्त कदम उठाना पड रहा है।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अजमेर ईकाई के अध्यक्ष दीपक ब्रम्हावर, सचिव राकेश विजयवर्गीय तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक जयसिंघानी ने बुधवार को अजमेर क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों पर देश में सर्वाधिक वैट वसूला जा रहा है। जबकि सीमावर्ती राज्यों में वेट काफी कम है। इसका सीधा असर पेट्रोल पंप संचालकों पर पड रहा है। आलम यह है कि अन्य राज्यों की सीमा से सटे कई पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं।

पंप संचालक उधार देते ही क्यों हैं सवाल के जवाब में ब्रम्हावर ने कहा कि ‘प्रेशर’ रहता है। इस कारण देना पडता हैै। उन्होंने का कि प्रदेश में वैट अधिक वसूले जाने से बिक्री कम होती है इससे सरकार को राजस्व का नुकसान होता है साथ ही पेट्रोल पंप डीलर्स का धंधा चौपट होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार महंगाई राहत शिविर चलाकर आमजन को राहत देने का दावा कर रही है, असल में अकेले वैट में राहत प्रदान कर दे तो पब्लिक को सबसे बडी राहत मिलेगी।

आगामी रणनीति के बारे में उन्होंने कहा कि आने वाली 5 मई से सरकारी विभागों के वाहनों को पेट्रोल पंपों से उधारी में पेट्रोल व डीजल आपर्ति बंद कर दी जाएगी। साथ ही 15 मई को जयपुर के शहीद स्मारक पर समस्त राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा एक दिन का सांकेतिक धरना व मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 30 मई को एक दिवसीय हडताल रख कर विरोध जताया जाएगा। इसके बाद भी सरकार अपने रुख पर अडी रही तो 15 जून को राज्य के समस्त पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हडताल करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान राजेश अंबानी, तरुण ऐरन, बॉबी खान, मनीष वैश्य समेत कई पेट्रोल पंप डीलर्स र्माजूद रहे।

पाली के बालराई में कुबाज़ी महाराज मंदिर पाटोत्सव व मेले में झलकी आस्था

हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की
तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती बालराई स्थित कुमावत समाज के श्री कुबाजी महाराज मंदिर की छठी वर्षगांठ एवं पाटोत्सव पर भव्य मेला भरा। 30 अप्रैल एवं 1 मई को रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मन्दिर की वर्षगाँठ की पूर्व संध्या पर मन्दिर प्रांगन में भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें गायक कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। समाज बंधुओं की ओर से आयोजित इस वर्षगांठ कार्यक्रम में सस्थापक श्रीपति नंदनवनधाम राजपुरा सिरोही के संत श्री गोविंद वल्लभदास महाराज, श्री सुरभि गोलोक महातीर्थ आद्संग सावर कुंडला अमरेली गुजरात के संत बहुला गोपाल सरस्वती आदि संतों के सान्निध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में पाली सांसद पीपी चौधरी, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, आहोर नगरपालिका अध्यक्ष सूजाराम मंडोरा, सरपंच केसाराम कुमावत मौजूद रहे। कार्यक्रम में संत गोविंद वल्लभ दास महाराज ने समाज बंधुओं से शिक्षित होकर एकमत होने का आह्वान किया और हर क्षेत्र में आगे आने और सहयोग करने का भी संकल्प दिलाया। सांसद चौधरी ने भी समाज के हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया व समाज में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कुमावत समाज के पंचों ने मेला समारोह में सभी भामाशाहों, संतगणों और विधायक जोराराम कुमावत का बहुमान किया। विधायक कुमावत ने भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा व संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महाप्रसादी के भामाशाह फूलचंद वेलाजी टांक सिंदरू, दिवेल धुप के भामाशाह वरदाराम नरसींग भाटुन्दरा आकदडा, वीडियोग्राफी के भामाशाह मांगीलाल पुनाजी टांक बिरामी ढ़ाणी, टेन्ट व्यवस्था के लाभार्थी कुबाजी महाराज कुमावत समाज सेवा समिति बालराई, लाईट डेकोरेशन के भामाशाह चम्पालाल, प्रकाश कुमार पुत्र रामाजी मेडतिया सिन्दरू, भजन संध्या के भामाशाह लखाराम चमनाजी झोगरा जेतपुरा, साफा हार एवं माला के भामाशाह गुलाबराम वेलाजी खटटीया लुणावा, पानी व्यवस्था के भामाशाह मांगीलाल भुदरजी रोटांगण बालराई, चाय व्यवस्था के लाभार्थी मोहनलाल राजाजी तलैचा लापोद, आरती के भामाशाह बंशीलाल कन्हैयालालजी रोटांगन, आमंत्रण पत्रिका के लाभार्थी गोमाराम पुनाजी मेडतिया बालराई का भी माला साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और सम्मान किया गया।

इस अवसर पर दरगाराम पुनाजी मेवाडा ढोला, वगताराम हिराजी मेडतिया सिन्दरू, मांगीलाल चुनाजी तलैचा बालराई, थानाराम पीराजी सांवलेचा आकदडा, धनाराम मोतीजी रोटांगन, भूराराम भुबाजी मालवीय सांडेराव, गुलाबराम वेलाजी खट्टीया, पुखराज नेमाजी रामीना बालराई, जोधाराम मानाजी रामीना रानी, चुन्नीलाल केसाजी रोटांगन, गोमाराम पुनाजी मेडतिया बालराई, भीखाराम रावजी रामीना गुडिया, रुपाराम अदरिंग मंडोरा, मनाराम दोलाजी मंडोरा इटन्दरा, मंछाराम हिम्ताजी डिंगवा खिमाडा, प्रभुराम मोतीराम चंदोरा आकदडा, भूराराम जसाजी जालोर बालराई सहित अन्य कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्ष भीकाराम कुमावत रोड़ला और सचिव गुलाबराम रोटोंगन ने सभी का विशाल कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों, भामाशाहों, समिति कार्यकारिणी और आमजन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य नरपत आर्य जालोर और सुरेश मंडोरा ने किया।

गुजरात टाइटंस के हाथ से फिसली जीत, दिल्ली कैपिटल्स की 5 रन से विजयी

अहमदाबाद। हार्दिक पांड्या (59 नाबाद) और राहुल तेवतिया (20 रन,सात गेंद) की जीवट पारी के बावजूद गुजरात टाइटंस को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पांच रन की हार का सामना करना पड़ा।

19वें ओवर में लगातार तीन गेंदो पर छक्के मार कर तेवतिया ने मैच को गुजरात के पक्ष मेंं मोड दिया था मगर आखिरी ओवर इशांत शर्मा को मिला जिन्होंने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुये तेवतिया को 20वें ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट करा गुजरात की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इशांत और खलील अहमद ने दो दो विकेट चटकाए।

इससे पहले गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (11/4) की नायाब गेंदबाजी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 130 रन पर रोक दिया। शमी ने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। कैपिटल्स की ओर से अमन हाकिम खान ने 44 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 51 रन बनाए, जबकि रिपल पटेल ने 13 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 23 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी 30 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया।

कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन शमी ने कुछ देर में ही उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। शमी ने पारी की पहली गेंद पर फिल सॉल्ट को डेविड मिलर के हाथों कैच आउट करवाया। कैपिटल्स की परेशानी खत्म नहीं हुई और उसके लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले वॉर्नर अगले ओवर में रनआउट हो गये।

शमी ने इसके बाद कैपिटल्स को स्विंग गेंदबाजी का पाठ पढ़ाते हुए प्रियम गर्ग (10), राइली रूसो (08) और मनीष पांडे (01) को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करवाया।

कैपिटल्स के पांच विकेट मात्र 23 रन पर गिरने के बाद अक्षर पटेल और अमन हाकिम खान ने पारी को संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई, हालांकि इसके लिये उन्होंने 48 गेंदें खेलीं। अक्षर ने 30 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 27 रन बनाये। इससे पहले कि वह पारी की रफ्तार बढ़ाते, मोहित शर्मा ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया।

कैपिटल्स को 15 ओवर में मात्र 78 रन बनने के बाद डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत थी। अमन हाकिम खान और रिपल पटेल ने 51 रन की तेज साझेदारी करके अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शुरुआती 32 गेंदों पर मात्र 24 रन बनाने वाले अमन ने अंतिम ओवरों में रफ्तार पकड़ते हुए 41 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। यह खेल के किसी भी प्रारूप में अमन का पहला अर्द्धशतक है।

रिपल ने अमन का साथ देते हुए 13 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। राशिद खान ने हालांकि 19वें ओवर में अमन का विकेट चटकाकर कैपिटल्स की 150 रन तक पहुंचने की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। मोहित ने आखिरी ओवर में रिपल को आउट करते हुए सिर्फ तीन रन दिए और दिल्ली 20 ओवर में 130/8 का स्कोर खड़ा कर सकी।

आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले मोहित ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। राशिद ने चार ओवर में 28 रन देकर एक सफलता हासिल की।

सीएम सलाहकार ने गहलोत के जन्मदिन के बहाने भाजपा पर साधे निशाने

ट्विटर पर अशोक गहलोत को शुभकामना संदेश के साथ सिरोही विधायक संयम लोढ़ा द्वारा प्रदर्शित फोटो।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज जन्मदिन है। ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म उन्हें शुभकामनाएं ढ़ी जा रही हैं। सिरोही विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भी शुभकामनाएं दी। लेकिन, कुछ अलग अंदाज में। उन्होंने गहलोत को शुभकामना के बहाने भाजपा पर निशाना साध दिया।