Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 237 -
होम ब्लॉग पेज 237

सबगुरु राशिफल : 3 मई बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 11.49 बजे बाद चतुर्दशी प्रारंभ।

मेष :- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज व्यापार आदि संबंधित कार्यों के लिए भी लाभदायक दिन सिद्ध होगा। घर में कोई शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। निवेश से आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। दोपहर बाद स्वास्थ्य केे प्रति सजग रहें।

वृषभ :- आज का दिन मिला-जुला असर वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप किसी नई कार्य-योजना पर काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। व्यापारियों को फिलहाल यात्रा करने का लाभ नहीं होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है।

मिथुन :- आज नकारात्मक विचारों को मन से दूर रखना हितकर रहेगा। खान-पान का ध्यान रखिएगा। इसके अलावा कोई अकारण का खर्च भी आज करना पड़ सकता है। किसी जरूरी काम से बाहर भी जाना पड़ सकता है। फिलहाल आपका धन का खर्च अधिक न हो, इसका ध्यान रखने की खास जरूरत है।

कर्क :- आज आपको अपने मन के सारे काम करने के पूरे अवसर प्राप्त होंगे। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आज अचानक धन खर्च करना पड़ सकता है। नौकरी- व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल बनी रहेगी। अपने गुस्से को काबू में रखने का लाभ मिलेगा। फिलहाल किसी नए काम की शुरुआत मत करिए।

सिंह :- आज व्यापार विस्तार के लिए नई योजनाओं को अमल में ला सकते हैं। आज किसी अच्छे काम के लिए धन खर्च होगा। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। फिलहाल प्रबल लाभ के योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन खर्च होगा। भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद हो सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत आज करने से बचें।

कन्या :- आज का दिन सुख व शांतिपूर्वक बीतेगा। श्रम के साथ-साथ कला के प्रति भी अभिरुचि बनी रहेगी। व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। व्यवसाय व कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके अनुकूल बनेगी और साथी कर्मचारियों का सहयोग भी प्राप्त होगा।

तुला :- आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम बना रहेगा। परिवार या कार्यक्षेत्र में किसी से बड़ा वाद-विवाद हो सकता है। परंतु दोपहर बाद से आपकी स्थिति में सुधार आता जाएगा। वहीं आज आप किसी कलात्मक विधा के प्रति आर्कषित हो सकते हैं।

वृश्चिक :- आज संपत्ति संबंधित कार्यों में पूर्णतः सफलता प्राप्त होगी। भाई-बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं सभी प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। परंतु दोपहर बाद से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। व्यावहारिक जीवन में अपयश मिलने की संभावना भी बनी हुई है। आज दिन खत्म होने तक कोई भारी धन हानि का भी योग बन रहा है।

धनु :- आज किसी करीबी की बात से मन दुख सकता है। वहीं स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आज का दिन आध्यात्मिक प्रवृत्तियों के लिए बहुत अच्छा है। व्यवसाय में आर्थिक लाभ भी होगा। दोपहर बाद से सभी अधूरे काम पूरे होते नजर आएंगे। आज आपके शत्रु कमजोर रहेंगे। ईश्वर का ध्यान करें।

मकर :- आज धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में आज वृद्धि होगी। व्यापार में भी वातावरण अनुकूल बना रहेगा। आज आपके हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। फिर भी दोपहर बाद से आपके विचारों में नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। इससे हताशा बढ़ेगी। शेयर में निवेश का अच्छा लाभ मिलेगा।

कुंभ :- आज मिला-जुला दिन है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा। करीबी लोगों के साथ वाद-विवाद से मन अशांत रहेगा। दोपहर बाद आज सभी कार्य सरलतापूर्वक पूरे होते नजर आएंगे। वहीं दफ्तर में आपके प्रभाव क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी।

मीन :- व्यावसायिक तथा अन्य क्षेत्रों में आज का दिन आप के लिए लाभप्रद रहेगा। किसी शुभ कार्य के आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। आस-पास के क्षेत्रों की यात्रा तथा मित्रों से उपहार आदि मिल सकते हैं। दोपहर बाद हर कार्य में कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यावसायिक कार्यों में सरकारी प्रभाव से काम बनते नजर आएंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी के लिये बैठक आयोजित

सिरोही जिले के आबूरोड में आयोजित भाजपा की बैठक।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित एवं जिला प्रभारी मदन जी राठौर, विधायक जगसीराम कोली एवम विधायक समाराम गरासिया के सानिध्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिरोही जिले में प्रस्तावित दौरे को लेकर बैठक की गई।

सिंदरथ में करंट से गई जान, कल होगा खेतला जी मंदिर पर एकत्रीकरण

सिरोही में चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर एकत्रित मृतक के परिजन।

सबगुरू न्यूज सिरोही। निकटवर्ती सिंदरथ के खेतलाजी मंदिर में मंगलवार को हुए हादसे में अब एक नया मोड़ आया। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालय की मोर्चरी में देर शाम को हादसे में मृतकों के परिजन गजाराम ने मंदिर ट्रस्ट और डिस्कॉम के खिलाफ लापरवाही करने की रिपोर्ट सिरोही सदर पुलिस थाने के हेडकांस्टेबल श्यामा के सुपुर्द की।

बिहार में 1 एक लाख 78 हजार 26 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

पटना। बिहार सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए राज्य के विद्यालयों में एक लाख 78 हजार 26 शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के लिए 85477, कक्षा छह से आठ के लिए 1745, कक्षा नौ से दस के लिए 33186, और कक्षा 11 से 12 के लिए 57618 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षक बहाली की प्रतियोगिता परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सरकार ने अलग-अलग कक्षाओं के शिक्षकों के लिए मूल वेतनमान भी निर्धारित कर दिया है। इसके तहत कक्षा एक से पांच के लिए नियुक्ति होने वाले शिक्षकों का मूल वेतन 25 हजार रुपए, कक्षा छह से आठ के शिक्षकों का 28 हजार रुपए, कक्षा नौ से दस के शिक्षकों का 31 हजार रुपए और कक्षा 11 से 12 के लिए बहाल होने वाले शिक्षकों का मूल वेतन 32 हजार रुपए प्रतिमाह होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के मूल वेतन में महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत, आवास भत्ता आठ प्रतिशत, सीटी 1500 रुपए, मेडिकल 1000 रुपए और पेंशन में योगदान 14 प्रतिशत से अलग से शामिल होगा।

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गया और मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में 15 वर्ष से अधिक के वाहनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत 01 अक्टूबर 2023 से 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी जाएगी। इसके अलावा गया और मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में 30 सितंबर से डीजल वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में 2000 पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 18 प्रस्ताव मंजूर किए गए।

Good News : कर्मचारी उच्च पेंशन के लिए 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ की ईपीएस-95 योजना में शामिल कर्मचारी उच्च पेंशन के लिए 26 जून तक आवेदन कर सकेंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार देर शाम यह बताया कि ईपीएफओ ने उच्च वेतन पर पेंशन के संबंध में आवेदन दाखिल करने की तिथि बढ़ा दी है।

ईपीएफओ ने यह निर्णय लिया है कि सभी उच्च पेंशन के लिए पात्र व्यक्तियों को आवेदन करने की समय-सीमा अब 26 जून, 2023 तक होगी।

मंत्रालय के अनुसार ईपीएफओ ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार पेंशनरों और सदस्यों से विकल्प एवं संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की है।

इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब तक 12 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रस्ताव के अनुसार आवेदन की ऑनलाइन सुविधा केवल तीन मई 2023 तक ही थी। इस बीच, आवेदन का समय बढ़ाने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं और इस मुद्दे पर विचार किया गया है।

खाटू श्याम कॉलोनी में विराजे श्याम बाबा, प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न

अजमेर। गणपति नगर स्थित खाटू श्याम कॉलोनी में नवनिर्मित खाटू श्याम के विशाल मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार को बाबा के भक्तों की मौजूदगी में हुआ। मंदिर में शिव परिवार, श्रीरामजी, हनुमानजी की मूर्ति की भी प्राण प्रतिष्ठा की गई। गणेश जी रिद्धि सिद्धि सहित विराजित किए गए हैं।

सुबह रिजनल कॉलेज शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो ज्योत के साथ खाटू श्याम मंदिर पहुंची। ज्योत से यज्ञ के लिए अग्नि स्थापना के बाद विद्वान पंडितों ने विधि विधान से पंचकुंडात्मक यज्ञ आरंभ किया। सुबह 8:15 से आरंभ यज्ञ में दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति दी गई। इसके बाद सामूहिक महाआरती की गई। बाबा का भंडारा दिनभर चलता रहा। शाम को 8 बजे से आयोजित भजन संध्या में गायक जॉन अजमेरी ने बाबा के भक्तों को एक से बढकर एक भजन सुनाए।

आचार्य ओम प्रकाश, गोविंद दाधीच, मनीष दाधीच, आनंद शास्त्री, विष्णु शास्त्री ने संपूर्ण कार्य विधि विधान से संपूर्ण कराया। श्याम सेवक रामस्वरूप चौधरी एवं समस्त भक्त परिवार ने आगंतुक धर्मप्रेमियों की अगवानी की।

संकटग्रस्त गो एयर एयरलाइन कंपनी ने ली दिवालिया कानून की ओट

नई दिल्ली। वित्तीय संकट से जूझ रही देश की तीसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा कंपनी गो एयरलाइंस इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने विमानों में लगे प्रैट एंड व्हिटने के इंजनों के खराबी के लगातार बढ़ने के कारण दिवालिया कानून के तहत संरक्षण के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के समक्ष आवेदन किया है।

गो फर्स्ट के नाम से सेवाएं देने वाली इस एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि अपनी उड़ान सेवाओं में व्यवधान के लिए अपने ग्राहकों ऋण दाताओं और यात्री सेवाओं में सहयोग करने वाली फर्मों और कर्मचारियों से खेद जताया है।

इंजन के खराबी के कारण पिछले कुछ समय से सुचारु रूप से सेवाएं देने में अपने आपको असमर्थ पा रही, गो एयर ने कहा कि उसने एनसीएलटी की दिल्ली बेंच के समक्ष दिवालिया संहिता की धारा 10 के तहत समाधान के लिए आवेदन किया है।

उसने कहा है कि गो फर्स्ट को यह कदम प्रैट एंड व्हिटने की इंटरनेशनल एयरो इंजन एलएलसी द्वारा दिए गए इंजनों की खराबी बढ़ने के कारण यह कदम उठाना पड़ा है। इंजन की खराबी के कारण दो फर्स्ट के 25 विमान खड़े है, जो उसके बेड़े में पहली मई 2023 की स्थिति के अनुसार शामिल कुल ए320 नियो विमानों की संख्या के करीब 50 प्रतिशत के बराबर है।

बयान में कहा गया है कि प्रैट एंड व्हिटने ने इंजन की खराबी की समस्या को दूर करने का आश्वासन बार-बार दिया, लेकिन वह उसको पूरा करने में विफल रही। एयरलाइन्स के अनुसार उसकी इंजन आपूर्ति कर्ता कंपनी ने सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय पंच निर्णय केन्द्र (एसआईएसी) के नियमों के तहत नियुक्त आपातकालीन मध्यस्थ के निर्णयों का अनुपालन नहीं किया है।

आपातकालीन पंच (निर्णायक) ने उसे कम से कम ऐसे 10 इंजन और स्पेयर पार्ट 27 अप्रैल 2023 तक तथा 10 और इंजन दिसंबर 2023 तक पूरा करने का निर्देश दिया है। गो एयर ने कहा है कि यदि प्रैट एंड व्हिटने निर्देशों के अनुसार इन इंजनों की आपूर्ति करे तो आगामी अगस्त/सितंबर मास तक गो फर्स्ट की सभी उड़ाने पहले की तरह परिचालित की जा सकती हैं।

बयान में कहा गया है कि कंपनी के प्रवर्तकों ने पिछले तीन साल में एयरलाइन ने तीन हजार दो करोड़ रुपए की बड़ी पूंजी लगाई है। और इसमें से 2400 करोड़ रुपये पिछले 24 महीनों में लगाए गए हैं। कंपनी ने केवल पिछले अप्रैल माह में ही एयरलाइन के परिचालन के लिए 290 करोड़ रुपए लगाए। इसके बावजूद, उसे दिवालिया कानून की ओट लेने को मजबूर होना पड़ा है।

आधार से जुड़े ईमेल/मोबाइल नंबर को सत्यापित करने की सुविधा

नई दिल्ली। आधार पहचान संख्या जारी करने वाली सरकारी एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने देश में रहने वालों को अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को सत्यापित करने की सुविधा दी है।

इससे ओटीपी किसी अन्य नंबर या मेल पर जाने की कार्डधारकों की चिंताओं का निराकरण हो सकेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि यह निर्णय लोगों की सुविधा के लिए किया गया है।

यूआईडीएआई को जानकारी मिली थी कि कुछ मामलों में आधार-कार्डधारकों को इस बारे में पता नहीं था/निश्चित नहीं था कि उनका कौन सा मोबाइल नंबर उनके आधार से जुड़ा हुआ है। कार्डधारकों की चिंता थी कि कहीं आधार ओटीपी किसी और मोबाइल नंबर पर तो नहीं जा रहा है। अब, इस सुविधा के साथ, निवासी इन्हें काफी आसानी से देख सकते हैं।

बयान में कहा गया है कि इस सुविधा का उपयोग एमआधार एप के जरिए ‘वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ फीचर के तहत इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। यह निवासियों के लिए यह सत्यापित करने के लिए विकसित किया गया है कि उनका अपना ईमेल/मोबाइल नंबर संबंधित आधार के साथ जुड़ा हुआ है।

किसी विशेष मोबाइल नंबर के लिंक न होने की स्थिति में भी यह देश में निवास करने वाले कार्डधारक को उसकी सूचना भेजता है उसे सूचित करता है कि यदि वे चाहें तो मोबाइल नंबर को अपडेट कर ले। यदि मोबाइल नंबर पहले से ही सत्यापित है तो व्यक्ति को स्क्रीन पर एक संदेश मिलेगा कि आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पहले से ही हमारे रिकॉर्ड से सत्यापित है, जो उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है। यदि किसी निवासी को मोबाइल नंबर याद नहीं है, तो उसने नामांकन के दौरान दिया/वह माईआधार पोर्टल या एमआधार ऐप पर आधार सत्यापन सुविधा पर मोबाइल के अंतिम तीन अंकों की जांच कर सकता है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि कोई निवासी ईमेल/मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना चाहता है या अपना ईमेल/मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहता है, तो वह नजदीकी आधार केंद्र जा सकता है।

भरतपुर : आरक्षण आंदोलन समाप्त, आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बहाल

भरतपुर। राजस्थान में माली, सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाह, काछी समुदाय को 12 प्रतिशत आरक्षण की मांगों को लेकर फुले आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले 12 दिनों से चल रहे आंदोलन के समाप्त करने की घोषणा के बाद आज आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 12 दिन बाद आम जनता के लिए खुल गया।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर भरतपुर के हलेना-वैर रोड के गांव अरोदा पर सड़क की सफाई का काम शुरू किया है। आंदोलन के समाप्त होने की घोषणा के बाद नेशनल हाईवे पर यातायात सामान्य होने के साथ आम जनजीवन के पटरी पर लौट आने की सम्भावनाओ के बीच लोगों ने खुशी भी जाहिर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने आंदोलन स्थल अरोदा पहुंच आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की और इसके बाद बे तुरंत ही आंदोलन स्थल से चले गए। बताया गया कि आंदोलन समाप्ति की घोषणा होने के करीब एक घंटे बाद तक आंदोलनकारी हंगामा करते रहे लेकिन बाद में वे आन्दोलनस्थल से चले गए। आंदोलनकारियों के हाइवे से हट जाने पर सड़क पर लगे टेंट भी हटा लिए गए।

खो गई डेढ़ लाख कीमत की बिल्ली, तलाश रही बुलंदशहर पुलिस

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस के पास डेढ लाख रूपये कीमत की एक बिल्ली चुराये जाने की शिकायत आयी है जिसकी तहकीकात संजीदगी के साथ की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि आज नगर के कालाआम निवासी मौहम्मद आलम ने उन्हें एक शिकायती पत्र दिया जिसमें उसने लिखा कि उसने अपनी बिल्ली का सौदा हैदराबाद के तीसरे भाई नामक शख्स से डेढ़ लाख रूपए में किया था,जिसके बाद उसने गुजरात की ऑनेस्ट पैड कंपनी के मालिक अनस से हैदराबाद बिल्ली भेजने की बाबत बात की।

अनस ने तीन मार्च को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बिल्ली को लाने के लिए कहा। मोहम्मद आलम ने उसे बिल्ली सौंप दी। दो दिन तक भी जब बिल्ली अपने गंतव्य पर नहीं पहुंची, तब मोहम्मद आलम ने कंपनी के मालिक अनस से शिकायत की। जिस पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने बिल्ली गुम होने की बात कही।

मोहम्मद आलम का कहना है कि बिल्ली खोई नहीं है बल्कि ट्रांसपोर्ट मालिक ने चोरी कर ली है। एसएसपी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच कराई जाएगी।