Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 238 -
होम ब्लॉग पेज 238

इंदौर में क्रेन ने दो मोटरसाइकलों को चपेट में लिया, 4 की मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आज एक क्रेन ने अचानक अनियंत्रित होकर दो मोटरसाइकलों को चपेट में ले लिया, जिससे चार लोगों की मृत्यु हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के बाणगंगा क्षेत्र में शाम को एक क्रेन शाम को गुजर रही थी। कथित तौर पर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण क्रेन अनियंत्रित हो गई और उसने दो मोटरसाइकलों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद वह आगे चल रही बस से टकराकर रुक गयी। चारों व्यक्तियों के शव और महिला को गंभीर रूप में अस्पताल भेजा गया है।

सूत्रों ने कहा कि मृतकों के नामों का खुलासा तत्काल नहीं हो सका। गंभीर रूप से घायल महिला को बचाने की भरसक कोशिश की जा रही है। बाणगंगा पुलिस ने क्रेन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी में क्रेन के ब्रेक फेल होने की बात कही जा रही है, लेकिन इस मामले की मैकेनिकल जांच के बाद ही इस संबंध में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। दुर्घटना के बाद मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों और क्रेन को हटवाने के बाद यातायात सामान्य करवाया गया।

मृतकों व घायल महिला की पहचान

क्रेन हादसे में मृत और घायल व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चालीस वर्षीय महिला शारदा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज यहां एक अस्पताल में किया जा रहा है। इसके अलावा रितेश किशोरे (16) और शरद किशोरे (06) की मृत्यु हुई है। ये तीनों एक ही परिवार के बताए गए हैं। वहीं राज चंगीराम (13) और सुनील परमार (56) नाम के व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई है।

नाडोल : स्टाफ की कमी से खतरे में पडा अत्याधुनिक अस्पताल का वजूद

पाली/नाडोल। एक मां से प्रसुता महिलाओं की पीडा नहीं देखी गई तो करुणामयी मां देवीबाई सोनीगरा मन में ख्याल आया कि मातृभुमि नाडोल में मानव सेवा के लिए एक ऐसे सरकारी चिकित्सालय का निर्माण करवाया जाए जो अत्यधुनिक सुविधायुक्त हो। इससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अन्यत्र दूर दराज तक ना जाना पडे।

देवीबाई के बेटे भामाशाह धनराज पुत्र रंगलाल सोनीगरा निवासी नाडोल ने अपनी मां की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कस्बे के पाली-उदयपुर हाईवे रुपमुनि चौराहा नुक्कड खारडा रोड पर मातुश्री देवीबाई रंगलालजी सोनीगरा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करीब 2.5 करोड की लागत से सुविधा युक्त विशाल 32 बैड वाले अस्पताल का निर्माण करा दिया।

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से इसे मातुश्री देवीबाई रंगलाल सोनीगरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कराकर 30 मई 2015 को लोकार्पण कर राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए एक्स रे मशीन, सोनोग्राफी की सुविधा समेत कई चिकित्सा उपकरण के साथ टेली मेडिसिन की व्यवस्था भी प्रस्तावित है।

ग्रामीणों का सच होता सपना उस समय टूट गया जब यहां मरीजों को सुविधाएं मिलना तो दूर की बात उपचार के लिए डाक्टर तक नहीं मिले। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के लम्बे समय से रिक्त पदों के कारण गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को अन्य जगह जाकर महंगे दामों पर इलाज कराना पड रहा है।

दीगर बात यह है कि किसी दुर्घटना में गंभीर घायल मरीज तक को प्राथमिक उपचार देने के बाद यहां से पाली या जोधपुर रेफर किया जाता है। भले ही मां की ख्वाहिश पर बेटे ने उत्साह व उमंग के साथ अत्यधुनिक सुविधायुक्त चिकित्सालय का निर्माण कराकर सरकार को सौपा दिया पर वर्तमान में यह अस्पताल अब प्राथमिक उपचार चिकित्सालय बन कर रह गया है।

अस्पताल में यह पद हैं सृजित

चिकित्सालय में एक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, दो कनिष्ठ वरिष्ठ सर्जरी मेडिशियन, दो चिकित्साधिकारी, मेल नर्स प्रथम 2, मेल नर्स द्वितीय 3 पद, यूडीसी 1 पद, फार्मासिस्ट 1 पद, एसएलटी 1 पद, एलटी 1 पद, एलए 2 पद, आईए 3 पद, एआरजी 2 पद, टीए 1 पद, वार्ड बार्य 5 पद तथा स्वीपर के सृजित किए थे।

अस्पताल में यह पद रिक्त हैं

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एक, कनिष्ठ वरिष्ठ सर्जरी मेडिशियन, यूडीसी एक पद, एसएलटी एक पद, एलटी एक पद, आई ए तीन पद, एआईजी दो पद, वार्ड बार्य पांच पद, स्वीपर एक पद लम्बे समय से रिक्त है। इससे स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर समस्या आडे आ रही है।

इनका कहना

नाडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लम्बे से रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति नहीं की गई तो जनआन्दोलन किया जाएगा।

देवराज ओझा
समाजसेवी, नाडोल

इनका कहना

नाडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वरिष्ठ चिकित्सकों के पद रिक्त होने के कारण कई मरीजों को पाली या जोधपुर रेफर किया जाता है, जिससे उचित समय पर चिकित्सा मुहैया नही हो पानी। कभी-कभी अनहोनी हो जाती है। राज्य सरकार को जल्द चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरकर क्षेत्र के नागरिकों को राहत प्रदान करनी चाहिए।

पारस डी सोनीगरा
अध्यक्ष मातुश्री देवीबाई रंगलालजी सोनीगरा चेरीटेबल ट्रस्ट नाडोल

इनका कहना

नाडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकोें रिक्त पदो के बारे में उच्चअधिकारियों को अवगत करवा दिया है। रिक्त पर राज्य सरकार के आदेशों से भरे जाएंगे।

डा.राजेश राठौड
ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी देसूरी

पाली के बिठूड़ा पीरान के पीरोसा का एमपी के बालीपुर धाम में भव्य प्रवेश

बुधवार को श्रीआई माता मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा
तखतगढ़(पाली)। एमपी के बालीपुर धाम में बुधवार को श्रीआई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पांच दिवीसीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को बिठूड़ा पीरान के पीरोसा एवं अनोपपुरा के सरपंच गोपालसिंह परमार का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। बालीपुर धाम में प्रतिष्ठा के साथ साथ अखंड ज्योति की स्थापना होगी।

प्रस्तावित प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को चौथे दिन धर्म के जयकारे गूंजे। श्रद्धालुओं के साथ वरघोड़ा रवाना हुआ। जो चौहटा होते हुए आई माता बढ़ेर से पुन: पहुंचा। प्रतिष्ठा को लेकर सीरवी समाज में काफी उत्साह बना हुआ है। बुधवार को पर महाप्रसादी का आयोजन होगा।

प्रतिष्ठा को लेकर गांव एवं मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है। प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन दंपतियों ने आहूतिया मंदिर में दी। पंडितों के मंत्रोच्चारण गूंजते रहे। रंग बिरंगे परिधानों के बीच दंपतियों में उत्साह दिखा।

बिठूड़ा पीरान के पीरोसा गोपालसिंह परमार, गजानंद महाराज, योगेश महाराज, नारलाई के भंवर महाराज, बालीपुर धाम के यज्ञाचार्य पंडित अरूण भार्गव, सतगुरू सुधाकर महाराज सहित अन्य साधु संतों की निश्रा में पांच दिवसीय प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा होगी।

चामुंडा माता, हिंगलाज माता प्रतिष्ठा महोत्सव के वरघोड़े में गूंजे जयकारे

चामुंडा माता, हिंगलाज माता प्रतिष्ठा महोत्सव के वरघोड़े में गूंजे जयकारे


बुधवार को मंदिर में देविया होगी प्रतिष्ठित

हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कार्यक्रम प्रस्तावित
तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती दौलपुरा गांव में चामुंडा माता, बायोसा माता व हिंगलाज माता मंदिर की प्रस्तावित प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को भव्य वरघोड़े में धर्म के जयकारे गूंजे।

गांव के बायोसा माता मंदिर से डीजे की मधुर धुनों के साथ हजारों श्रद्धालुओं के साथ वरघोड़ा रवाना हुआ। वरघोडा चौहटा होते हुए आई माता बढ़ेर से पुन: चौहटा आशापुरा मंदिर होते हुए रामदेव मंदिर सहित अन्य देवी देवतोंं के दर्शन करके मंदिर पहुंचा। वरघोड़े में धर्म के जयकारे गूंज उठे। वरघोड़े में ड्रेस कोड में महिलाओं ने डांडिया नृत्य किया।

प्रतिष्ठा के दौरान पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर भी मंगवाया गया है। इसके लेडिंग के लिए हेलीपेड भी बनाया गया है। मंदिर में देवियों के प्रतिष्ठित को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह बना हुआ है। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन होगा। प्रतिष्ठा को लेकर गांव एवं मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर दिशावर से भी प्रवासियों का आगमन हुआ है।

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोराराम कुमावत, जिला प्रमुख रश्मिसिंह, जिला परिषद सदस्य अनुराधासिंह, प्रधान उर्मिला कंवर, चाणौद सरपंच जरावीदेवी, धणा सरपंच पेमाराम सीरवी, उप सरपंच खंगाराराम, पंचायत समिति सदस्य सुरेश मीना, पूजा मनाराम गहलोत, वार्ड पंच मूलाराम मीना, पेपीदेवी मेघवाल, रताराम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी।

इन संतों का रहेगा सान्निध्य

मुंडारा के ओटाराम देवासी, लेटा के रणछोड़ भारती, बिठूड़ा पीरान के पीरोसा गोपालसिंह, नारलाई के भंवर महाराज, डायालना के उमाशंकर भारती महाराज, चामुंडा माता के पूर्व पुजारी जोयताराम, पुजारी सवाराम देवासी सहित अन्य संतों का सान्निध्य रहेगा।

प्रतिष्ठा महोत्सव में गेर ने मोहा मन

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार को वरघोड़े में दिवांदी के अध्यक्ष नेमाराम एवं कोषाध्यक्ष राजू भाई के सान्निध्य में नृत्य कर मोहा। सोमवार शाम को आयोजित भजन संध्या में छोटूसिंह रावणा ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर श्रोता थिरकते रहे। गायों के प्रति सुरीले भजनों से श्रोताओं ने मूक पशुओं के लिए जीवदया के प्रति आग्रह किया। प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन दंपतियों ने आहूतिया मंदिर में दी। पंडितों के मंत्रोच्चारण गूंजते रहे। रंग बिरंगे परिधानों के बीच दंपतियों में उत्साह दिखा।

‘लव जिहाद’ हिन्दू एवं ईसाई महिलाओं के गर्भ पर आतंकी आक्रमण!

नई दिल्ली। जनसंख्या वृद्धि, लैंड जिहाद एवं लव जिहाद यह इस्लामी राष्ट्रनिर्मिति के लिए अपनाई जा रही नीतियां हैं। वामपंथी एवं पश्चिमी प्रसार माध्यम इसे काल्पनिक कथा कहते हैं, परंतु ‘द केरला स्टोरी’ एक कटुसत्य है। लव जिहाद तो हिन्दू-ईसाई महिलाओं के गर्भ पर किया जा रहा आतंकी आक्रमण है।

कर्नाटक के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता तथा फिल्म वितरक प्रशांत संबरगी ने यह बात हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित ‘द केरला स्टोरी : लव जिहाद से लेकर आईसिसतक’ विषय पर आधारित ऑनलाइन ‘विशेष संवाद’ में कही।

इस अवसर पर संबरगी ने कहा कि वर्ष 2019 में कांग्रेस ने हलाला प्रथा पर आधारित हलाला अ कर्स (Halala A Curse) नाम की फिल्म का भी विरोध किया, परंतु इस फिल्म के निर्माता के द्वारा कोर्ट के सामने ‘हलाला प्रथा’ का भीषण सत्य सिद्ध किए जाने के कारण कांग्रेस का यह विरोध निष्फल सिद्ध हुआ। वर्ष 2010 में केरल हाईकोर्ट में भी लव जिहाद की सच्चाई सामने आई।

यह रोकने के लिए सरकार को अंतरधर्मीय विवाहों पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है। इसी आधार पर द केरला स्टोरी फिल्म बनाई गई है। कश्मीर में होने वाली हिंसा की घटनाओं से वहां चल रहे आतंकवाद में पाकिस्तान के संलिप्त होने की बात ध्यान में आती है परंतु केरल में चल रहा लव जिहाद यह सॉफ्ट टेररिजम का भाग है तथा इसके पीछे सऊदी एवं सीरिया जैसे देश हैं।

इस अवसर पर रणरागिनी शाखा की प्रतीक्षा कोरगांवकर ने कहा कि एक ओर कांग्रेस एवं वामपंथी दल द केरला स्टोरी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर महाराष्ट्र में जब कांग्रेस की सरकार थी अर्थात वर्ष 2011 में एक परिपत्र निकालकर उसमें लव जिहाद के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया था।

साथ ही सूचना के अधिकार के अंतर्गत लव जिहाद के 22 केस रजिस्टर किए जाने की जानकारी दी गई थी। इसके साथ ही केरल के कम्यूनिस्ट दल के तत्कालिन मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने वर्ष 2010 में दिल्ली में पत्रकार परिषद कर आने वाले 20 वर्षाें में केरल को इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है, यह जानकारी दी थी।

इंग्लैंड के गृहमंत्री ने कुछ ही दिन पूर्व पाकिस्तानी वंश के लडके इस्लामिक ग्रूमिंग गैंग के द्वारा इंग्लैंड की ईसाई लडकियों को लक्ष्य बना रहे हैं, ऐसा कहा था। स्वीडन ने द केरला स्टोरी की भांति उनके देश की महिलाओं पर आइसीस के (इस्लामिक स्टेट के) आतंकियों द्वारा किए गए भीेषण अत्याचारों पर आधारित फिल्म शृंखला बनाई थी तथा उसके जनजागरण के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा था, ऐसा भी प्रतिक्षा ने बताया।

इलिनोइस में धूल भरी आंधी के कारण छह लोगों की मौत

वाशिंगटन। अमरीका के इलिनोइस में धूल भरी आंधी के कारण राजमार्ग पर छह लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। राज्य पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की है।

विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में लगभग 30 वाणिज्यिक मोटर वाहन और 40 से 60 यात्री कारें शामिल थीं। जिनमें दुर्घटना के बाद आग लग गई और वाहन नष्ट गए। रिपोर्टो के अनुसार छह लोगों की मौत भी हुई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुर्घटनाओं का कारण अत्यधिक तेज हवाओं के कारण राजमार्ग पर धूल मिट्टी उड़ने से शून्य दृश्यता है। दुर्घटनाओं में 30 से अधिक लोगों को मामूली से लेकर गंभीर चोटों के साथ अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की उम्र दो साल से लेकर 80 साल के बीच है। ये दुर्घटनाएं सोमवार सुबह इलिनोइस के फार्मर्सविले में राजमार्ग के दो मील के दायरे में हुईं।

अमरीका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

अमरीका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी में चार लोगों की मौत

लॉस एंजिलिस। अमरीका में कैलिफोर्निया राज्य के एक छोटे से रेगिस्तानी इलाके में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार सुबह पुलिस के हवाले से यह खबर दी।

बेकर्सफील्ड में एक टेलीविजन स्टेशन केजीईटी-टीवी ने सूचना दी कि गोलीबारी रविवार देर रात मोजावे के एक घर में हुई। जहां लगभग 4,000 निवासियों का एक समुदाय है। यह राज्य की दक्षिणी मध्य घाटी में केर्न काउंटी की काउंटी सीट बेकर्सफील्ड से लगभग 104 किलोमीटर पूर्व में है।

रिपोर्ट में केर्न काउंटी शेरिफ कार्यालय का हवाला देते हुए कहा गया है कि मृतकों में 20 या 30 की उम्र के पुरुष थे। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

दक्षिणी कैलिफोर्निया के बिग बीयर सिटी इलाके में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बिग बियर अग्निशमन विभाग के अनुसार दोपहर करीब 2:02 बजे , स्थानीय समय (22:02 जीएमटी) पर एक खाली जगह पर एक छोटे विमान के गिरने पर दमकलकर्मियों को बुलाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में बिग बियर सिटी के इलाके में सोमवार दोपहर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विभाग ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि दमकलकर्मी लगभग तीन मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने एक इंजन वाले दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान को देखा, वहां उन्हें तीन शव मिले।

विभाग की ओर से जारी एक तस्वीर में विमान का मलबा एक सड़क के पास रेलिंग के पीछे खुली जगह पर पड़ा हुआ दिखा। दक्षिणी कैलिफोर्निया में तीन दिनों में यह दूसरा छोटा विमान हादसा है। लॉस एंजिलिस के एक पहाड़ी इलाके में शनिवार रात एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट की मौत हो गई थी।

सबगुरु राशिफल : 2 मई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 11.18 बजे बाद त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ।

मेष:- आज आप धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियां निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है।

कुंभ :- आज आउटडोर गतिविधियां काफी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज पूरी तरह किसी काम के परिणाम आपके अनुसार मिल सकते हैं। आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया

लखनऊ। सलामी बल्लेबाज फाॅफ डु प्लेसिस (44) और विराट कोहली (31) की जोड़ी के बीच 62 रन की ठोस भागीदारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया।

आरसीबी ने लखनऊ के सामने मात्र 127 रन का लक्ष्य रखा। पिछले मैच में 257 रन बनाने वाली लखनऊ इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई।

कप्तान डु प्लेसिस ने 40 गेंद पर आरसीबी के लिए सर्वाधिक 44 रन बनाए और उनकी यह पारी टीम की जीत में निर्णायक साबित हुई। उनके गेंदबाजों में कर्ण शर्मा और जॉश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदू हसरंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक सफलता हासिल की।

इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में पांचवे स्थान पर आ गई है, जबकि लखनऊ का शीर्ष पर पहुंचने का सपना टूट गया और वह तालिका में तीसरे स्थान पर कायम है।

इकाना की कठिन पिच पर आरसीबी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पिच के मिजाज को भांपते हुये लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने नई गेंद स्पिनर कृणाल पांडया को पकड़ाई। डुप्लेसिस और विराट ने पारी का आगाज सधे हुये तरीके से किया मगर नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने रवि बिश्नोई की गेंद पर प्रहार करने से चूके और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने उनकी गिल्लियां उड़ाने में कोई गलती नहीं की। वह आईपीएल करियर के सात हजार रन पूरे करने से महज 12 रन पीछे रह गये। लखनऊ में विराट की यह पहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पारी थी, इससे पहले वह एक बार रणजी मैच खेलने के लिये लखनऊ आ चुके हैं।

नये बल्लेबाज अनुज रावत (9) को कृष्णप्पा गौथम ने आउट किया जबकि ग्लेन मैक्स्वेल (4) रवि बिश्नोई के अगले शिकार बने। सुयश प्रभुदेसाई (6) का विकेट अमित मिश्रा के खाते मेंं गया। इस बीच बारिश होने से मैच में खलल पड़ा। करीब 25 मिनट बाद मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो आरसीबी ने बचे हुए ओवरों में रन गति तेज करने का प्रयास किया और अपने स्कोर को तीन अंको तक पहुंचाया मगर इस बीच फॉफ अनुभवी अमित मिश्रा की गेंद को उड़ाने के चक्कर में कवर पर खड़े कृणाल पांड्या के हाथों आउट हुये। इस समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 109 रन था।

पारी के 17वें ओवर में आउट होने से पहले डु प्लेसिस ने 40 गेंदो की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। रनों की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर में दिनेश कार्तिक (16) रन आउट होकर पवेलियन लौट गये। उन्होने 11 गेंदो पर एक चौके और एक छक्के की मदद से यह रन बनाये। महिपाल लोमरोर (3),करन शर्मा (2) और मोहम्मद सिराज (0) को नवीन उल हक ने अपना शिकार बनाया।

नवील उल हक 30 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने दो दो विकेट लिए जबकि कृष्णप्पा गौथम को एक विकेट मिला।

आरसीबी के गेंदबाजों ने हालांकि पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया। पावरप्ले के धुरंधर मोहम्मद सिराज ने पारी की दूसरी ही गेंद पर काइल मेयर्स का विकेट लेकर आरसीबी का खाता खोला, जबकि अच्छी लय में दिख रहे कृणाल पांड्या 11 गेंद पर तीन चौकों सहित 14 रन बनाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हो गए।

आरसीबी के लिए इस सीजन पहला मैच खेल रहे जॉश हेजलवुड ने अपनी पहली ही गेंद पर आयुष बडोनी (11 गेंद, चार रन) का शिकार किया। हसरंगा ने दीपक हुड्डा को आउट करके पावरप्ले समाप्त किया और इसके बाद स्पिनर पूरी तरह से लखनऊ पर हावी हो गए।

लखनऊ को आरसीबी की कसी हुई गेंदबाजी के आगे संघर्ष करना पड़ा जबकि कर्ण शर्मा ने निकोलस पूरन (नौ) और मार्कस स्टोइनिस (13) के विकेट लेकर मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। लगातार विकेटों के पतन के बीच कृष्प्पा गौतम ने लखनऊ की ओर से आक्रमण करते हुए नौवें ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा। गौतम ने 13 गेंद पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 23 रन बनाए, हालांकि 12वें ओवर में उनके रनआउट के साथ लखनऊ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।

रनों के लिए लखनऊ का संघर्ष जारी रहा जबकि रवि बिश्नोई रनआउट होने से पहले 10 गेंद पर पांच रन ही बना सके। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नवीन उल हक ने 13 गेंद पर 13 रन बनाए। पारी के 19वें ओवर में नवीन के आउट होने के बाद कप्तान राहुल पिच पर आए, हालांकि इस समय तक मैच लखनऊ के हाथ से निकल चुका था।

जांघ की मांसपेशी में खिंचाव से जूझ रहे राहुल तीन गेंद खेलकर एक भी रन नहीं बना सके जबकि लखनऊ की पारी 108 रन पर समाप्त हो गई।

ओबीसी विभाग जिला उपाध्यक्ष परिहार व अध्यक्ष गहलोत का स्वागत

तखतगढ़(पाली)। जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग जिला उपाध्यक्ष पद पर महेश परिहार व सुमेरपुर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर हिम्मत गहलोत को नियुक्त करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी विभाग भूराराम देवासी, शैतान कुमार, जयंतीलाल कोलीवाड़ा, नरेश गहलोत कोलीवाडा, विकास सिंह हनुमत सिंह जाणा, छगनलाल,कंप्यूटर मांधु भाई देवासी, छोगाराम देवासी सुमेरपुर, पिंटू भाई अग्रवाल, योगेश देवासी, महेंद्र माली, भगवानदास, जगदीश माली, संदीप मालवीय, नवीन मालवीय,चंपालाल, नारायण कोलीवाड़ा, कांतिलाल गहलोत, एडवोकेट महेंद्र सिंह शिवगंज अनेकों कार्यकर्ता ने इस खुशी के अवसर पर मीठा मुंह करवा कर स्वागत कर बधाई दी।

मंत्रालयिक कर्मचारियो की विभिन्न मांगों के निराकरण पर चर्चा

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रदेश की राजधानी जयुपर मे दिए जा रहे महापडाव के समर्थन मे सोमवार से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक समेत कई कार्यालयो के कार्मिको ने उच्च अधिकरियो को ज्ञापन सौप सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ पाली के जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा के नेतृत्व मे विभिन्न कार्यालयो के कार्मिक अपनी मांगे मनवाने के लिए सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। जिलाध्यक्ष बोहरा ने कहा कि मंत्रालयिक संवर्ग काफी दशकों से शोषण का शिकार हो रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगे नहीं मान रही है। जिससे कर्मचारियों मे भारी रोष है।

इस मोके पर मदन गोपाल शर्मा, हेमंत जोशी, देवेन्द्र रूनवाल, जस्साराम बंजारा, सुरेद्र शर्मा, ओम परमार, राहुल परमार, विनोद शर्मा, हुक्मीचंद सैन, नवीन जैन, विकास पुरोहित, महिपाल, कुलदीप जोशी, देवीसिंह, सुल्तान खान, सूरज सिंह, बाबूलाल समेत कई मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।

मसीहा बनकर महंगाई से राहत दिलाने का काम कर रहे सीएम

पाेमावा ग्राम पंचायत पर साेमवार से दाे दिवसीय प्रशासन गांवाें के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर का आयाेजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण याेजनाओं का लाभ लेने उमड़ पड़े। शिविर में आमजन काे अधिक से अधिक याेजनाओं से लाभांवित करने पहुंचे पीसीसी सदस्य भुराराम सिरवी एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा सहित जनप्रतिनिधियाें ने शिविर का अवलाेकन किया। जहां ग्राम पंचायत की ओर से अतिथियाें का बहुमान किया गया।

पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा ने सीएम अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होने कहा कि सीएम गहलाेत गरीबों के लिए एक मसीहा बनकर महंगाई से राहत दिलाने का काम कर रहे है। महंगाई राहत शिविरों के जरिए सीएम का उद्देश्य आम आदमी तक राहत पहुंचना है। राजस्थान में जो योजनाएं लागू की गई हैं वे हर तरीके से बेहतर हैं।

उन्होंने कहा कि शिविराें में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का होना यह साबित करता है कि जनता कांग्रेस के कार्याें से खुश है। कांग्रेस आमजन के साथ हमेशा तत्पर खड़ी है। इस माैके पर पाेमावा सरपंच साेहन कंवर, एसडीएम हरिसिंह, तहसीलदार प्रांजल कंवर, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, प्रकाश शाह, गाेरधन प्रजापत आदि माैजूद रहे। उन्होने मांडल ग्राम का मुख्यालय पर पहुंचे।