Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 239 -
होम ब्लॉग पेज 239

पुराने मित्रों को जोड़ने के लिए बनाया सोशल मीडिया ग्रुप बना मददगार

गांव के विकास में जनहितार्थ के लिए पांच साल से सक्रिय हैं ग्रुप
तखतगढ़ (पाली)। ये बात उस वक्त की है जब पावा गांव से पढ़ाई करने के बाद कमाने एवं नौकरी करने के लिए घर परिवार से दूर जा बैठे। लेकिन, अपनी मातृभूमि से जुड़े दोस्तों के प्रति प्रेम बनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया। समय के साथ बिछुड़े मित्रों को एक-दूसरे से जोड़ा गया। उसके बाद सभी गांव में जनहितार्थ के लिए चंदा एकत्रित करने में जुट गए। अब तक गांव के लिए 10 लाख रूपए एकत्रित कर बच्चों की परेशानी दूर करने व पक्षियों एवं मूक पशुओं के लिए कार्य करने का क्रम का सिलसिला शुरू हो गया।

सोशल मीडिया पर इसलिए बनाया ग्रुप

गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्वालय में 30-40 साल पहले अध्यनरत सैकड़ों युवा हर वर्ष पढकर करके आगे बढते गए। कई युवाओं बीच में पढ़ाई छोड़ दी। वे दिशावर में किसी तौर तरीके से नौकरी करने लगे या स्वयं का व्यवसाय बनाया। इन युवाओं में गांव के सोहनसिंह राजपुरोहित को विचार आया कि इंटरनेट के युग में पुराने सहपाठियों को एक मंच पर कैसे लाया जाए।

उन्होंने दोस्तों से बातचीत कर वाट्टएप्प पर वंदे पावा हेल्प फाउंडेशन नाम से ग्रुप बनाया। इसके बाद प्रतिदिन मातृभूमि के बारे में हजारों किमी दूर बैठकर भी चर्चा करते रहे। पांच साल पहले गांव में बच्चों के लिए मिठाई की व्यवस्था, स्वेटर या मूक पशुओं के लिए लंपी की बीमार के निजात के लिए कार्य योजना बनाकर स्वेच्छा से धन राशि एकत्रित करने का योजना को मूर्तरूप दिया।

इस योजना में गांव के कई युवा भी आगे आए। अब गोगरा-पावा की सरहद पर जर्जर अवाळा का की मरम्मत करने का बीड़ा उठाया है साथ ही प्रतिदिन दो माह तक पशुओं के पानी को अवाळों को भरवाया जाएगा। 70-80 चुग्गा एवं पानी के परिडें बनाकर पौधों पर लगाए हैै। इसके लिए एक श्रमिक को मासिक मानदेय पर रखा गया है।

नकद, फोन या गूगल पे करते हैं सदस्य

गांव के सोहनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ग्रुप में एक मिशन के लिए प्रस्ताव की पोस्ट भिजवाते हैं। इसके बाद ग्रुप के नाम से बने खाते में नकद, फोन या गूगल पे के जरिए राशि आनी शुरू होती है। गांव में गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे की कार्ययोजना है। हाल मुंबबई में रह रहे पावा निवासी कांतिलाल ने बताया कि गांव के हित के लिए ये ग्रुप कारगर साबित हो रहा है। ऐसा प्रयास हर गांव के लोगों को करना चाहिए। मैं स्वयं भी अपने दोस्तों से मिलकर खुश हो जाता हूं।

बाघसूरी में 2 घंटे झमाझम बारिश, महंगाई राहत शिविर में खलल

नसीराबाद/बाघसूरी। नसीराबाद के समीपर्वी बाघसूरी गांव सहित आसपास क्षेत्र के गांवों में सोमवार दोपहर पौने दो बजे से देर शाम तक हुई बारिश से प्रशासन गांवों के संग शिविर में खलल पड़ा और कैंप का पहला दिन बारिश के भेंट चढ़ गया।

तेज बारिश व चने के आकार के ओले गिरने से शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने आएं ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। टेंट में लगे कंप्यूटर, लेपटॉप, कूलर समेत अन्य व्यवस्थाएं बारिश की भेंट चढ गई। शिविर में आएं ग्रामीण बारिश रूकने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही थी।

अपराहन करीब सवा तीन बजे अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शिविर स्थल पहुंचकर श्रीनगर ब्लाक विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण, तहसीलदार हितेश चौधरी, पटवारी हेमराज गुर्जर सहित प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर बारिश से हुए नुकसान के बावजूद शिविर को यथावत रखने की बात कही। श्रीनगर ब्लाक विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण ने बताया कि शिविर को दो तीन दिन यथावत रखते हुए तमाम ग्रामीणों के पंजीकरण कराएं जाएंगे।

भरतपुर से माली सैनी समाज को आरक्षण रूपी मांग की चिंगारी अजमेर पहुंची

0

अजमेर। भरतपुर में आरंक्षण की मांग को लेकर बीते 10 दिन से हाईवे जाम कर बैठें माली, शाक्य मौर्य, कुशवाह, सैनी समाज के समर्थन में सोमवार को अजमेर में माली सैनी समाज के ने महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर एकत्रित होकर उनका समर्थन किया साथ ही भरतपुर में शहीद हुए मोहन सिंह सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम कल्क्टर को ज्ञापन भी दिया।

माली सेना शहर अध्यक्ष हेमराज खारोलिया ने बताया कि पिछले छह माह से माली सैनी समाज सड़कों पर बैठा है और आरक्षण की मांग को लेकर निरंतर संघर्ष कर रहा हैं। उन्होंने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री से माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य, शाक्य समाज को सरकारी नौकरियों में 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की साथ ही माली सैनी समाज की राजस्थान में जनगणना कराने का आग्रह किया।

आरक्षण आंदोलन के दौरान भरतपुर में खुदकुशी करने वाले मोहन सिंह सैनी को शहीद का दर्जा देने तथा उसके परिवार को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।

सैनी कर्मचारी एवं अधिकारी विकास समिति के उपाध्यक्ष विनोद गढ़वाल ने बताया कि विभिन्न सरकारी नौकरियों में माली सैनी समाज की एक प्रतिशत से भी कम भागीदारी है। इस कमी के कारण माली सैनी समाज आर्थिक दृष्टि से कमजोर है। अन्य समाजों की तुलना में माली सैनी समाज आर्थिक दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है तथा समाज के बच्चों में बेरोजगारी व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जातिगत आधार पर जनगणना कराकर माली सैनी समाज को 12 प्रतिशत अलग से सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाए।

आरक्षण की मांग करने वालों में अजमेर माली समाज की सभी संस्थाओं के अध्यक्ष, माली सेना महिला मोर्चा की अध्यक्ष बबीता चौहान, मां सावित्री फुले मातृ शक्ति कल्याण संस्थान की अध्यक्ष सीमा चौहान, महामंत्री प्रदीप चौहान, सैनी कर्मचारी एवं अधिकारी विकास समिति के उपाध्यक्ष विनोद गढवाल, सुंदर विलास मालियान धर्मशाला के अध्यक्ष चेतन सैनी, मेवा लाल जादम, रमेश सतरावला, धर्मेंद्र चौहान, गोपी किशन जादम, गणेश चौहान, रवि कछावा, कन्हैया लाल चौहान, मनीष मारोठिया, गणेश टाक, चंद्रशेकर मौर्य, अजय तुनवाल, धर्मेंद्र टाक, तरुण जादम, जितेंद्र भाटी, कन्हैयालाल तुनवाल, राजेश चौहान, रूपचंद महावर, विशन साखला आदि माली सैनी समाज शामिल रहे।

बसपा नेता अफजल अंसारी की संसद की सदस्यता समाप्त

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर निर्वाचित अफजल अंसारी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

लोकसभा सचिवालय द्वारा आज इस आशय की अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार गाजीपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत द्वारा गैंगस्टर कानून के अंतर्गत दंडित किए जाने के बाद अफजल अंसारी को संविधान के अनुच्छेद 102 (1) ई सहपठित जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 8 के अनुरूप उनकी सजा सुनाए जाने की तिथि 29 अप्रैल से लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य करार दिया जाता है।

वर्ष 2005 में भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन विधायक कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हत्या के मामले में अफजल अंसारी, उनके भाई माफिया मुख्तार अंसारी और बहनोई एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत चार साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।

उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधि कानून की धारा 8 के तहत किसी भी सांसद को किसी आपराधिक मामले में दो साल से ज्‍यादा की सजा मिलने पर उनके सदन की सदस्‍यता चली जाती है। हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने पर उनकी भी संसद सदस्यता चली गई थी।

दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपए खर्च करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया, जिसमें मांग की गई है कि अरविंद केजरीवाल को अपने आवास को आम जनता के लिए खोलना चाहिए ताकि वे देख सकें कि मुख्यमंत्री कितने ‘शानदार तरीके से’ रह रहे हैं।

धरने में सांसद डॉ. हर्षवर्धन एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी समेत अन्य नेता एवं पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा कि केजरीवाल को अपना बंगला आम लोगों के लिए खोल देना चाहिए ताकि वे उनके लिए किए गए नवीनीकरण को देख सकें।

मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कई मीडिया रिपोर्टों हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को मीडिया को ‘राज महल’ देखने की अनुमति देनी चाहिए ताकि लोग देख सकें कि यह कैसा दिखता है।

कुछ दस्तावेजों के सामने आने के बाद भाजपा ने यह विरोध प्रदर्शन किया। दस्तावेजों में कथित तौर पर दिखाया गया है कि दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री के आवास पर ‘सौंदर्यीकरण कार्यों’ में करीब 45 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

भीलवाड़ा में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के फूलियाकलां में ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी दलपत सिंह ने बताया कि केकड़ी निवासी शिवराज 30 खटीक की पत्नी अपने पीहर कनेछनकलां में थी। ऐसे में शिवराज भी बीती रात अपने गांव से ससुरल बाइक से जा रहा था। फूलियाकलां में शिवराज को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया, जिसका रविवार को पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

हनुमानगढ़ में दो कारें खड्डे में गिरने से 5 युवकों की मौत, 5 घायल

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भिरानी थाना क्षेत्र में गांव झांसल-छानीबड़ी के बीच दो कारें खड्डे में गिरने से पांच युवकों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

सभी मृतक और घायल हरियाणा के कुरुक्षेत्र तथा यमुनानगर जिले के निवासी हैं। आपस में यह सभी दोस्त हनुमानगढ़ जिले में गोगामेडी में लोक देवता गोगा पीर मंदिर के दर्शन करने के लिए आ रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चतरसिंह उर्फ सोनू सैनी निवासी गंदापुर थाना छपर,विकास उर्फ विक्की जाट निवासी जीवरेडी, सचिन, राजन निवासी धनगोरी तथा नरेंद्र निवासी लाडवा के रूप में हुई है। घायलों में साहिल, राहुल, आकाश, अरविंद तथा विमल शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार यह दोनों कारें बीती रात हरियाणा से राजस्थान सीमा में प्रवेश करने के कुछ ही देर बाद झांसल-छानीबड़ी के बीच एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गईं। दोनों कारें एक दूसरे के पीछे काफी तेज गति से चल रही थीं। मोड पर बेकाबू होकर कारें सड़क से दूर गहरे खड्डे में जा गिरीं। घटना की सूचना मिलते ही भिरानी थाना से सब इंस्पेक्टर रामकरण दलबल सहित मौके पर पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार जिले के अगरोहा में स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। दो युवकों का बाद में दम टूट गया।

आकदड़ा में शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर विद्वार्थियों के छलके आंसू

तखतगढ़(पाली)। पाली जिले के आकदड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान जस्सा राम चौधरी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित सेवानिवृति समारोह में विद्वार्थियों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

दरअसल, बाबा निवासी जस्साराम चौधरी के शिक्षा सेवा अंतिम सात साल की कार्यशैली सुखद रही। इनके सेवा, समर्पण, त्याग, सहयोग, स्नेह, विद्यालय विकास, विद्यार्थियों के जीवन में लाए गए व्यवहारगत परिवर्तन, भामाशाहों से तालमेल, विश्वास और भरोसे के बल पर विद्यालय को आदर्श और सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने में योगदान दिया।

गांव के भामाशाह रतन सिंह समुंदर सिंह राजपुरोहित द्वारा सोने की चेन उपहार में पहनाकर एक ऐतिहासिक, भव्य, उज्जवल और पवित्र भाव से विदाई दी। इस अवसर पर शिक्षक की आंखों में आंसू आ गए। विद्यालय प्रांगण में उपस्थित युवा और बुजुर्ग भी अपनी बिछोह की वेदना को रोक नहीं पाए। भामाशाह रतन सिंह और बुजुर्ग मोहनसिंह तो संस्था प्रधान से गले मिलकर फूट फूट रो कर अपना दर्द अभिव्यक्त करने से नहीं रोक पाए। इस अवसर पर शिक्षक की समाज में क्या भूमिका होती है को रेखांकित किया।

फूट-फूट कर रोए, ऐसा दृश्य गांव में देखने को मिला

वास्तविक धरातल पर संस्था प्रधान चौधरी ने जब विद्यालय के प्रवेश द्वार पर नतमस्तक होकर अपनी पेढ़ी और अपनी 7 वर्षीय कर्मभूमि को नतमस्तक होकर प्रणाम करते वक्त अपने आप को फूट-फूट कर रोए। उन्होंने बगीचे के पौधों लगाकर हरियाली का संदेश दिया है। संस्था प्रधान के विद्यालय, विद्यार्थी, अभिभावक, भामाशाह, जनप्रतिनिधियों और आम व्यक्तियों के बीच में अटूट संबंध बनाए। इस मौके पर शिक्षक का साफा एवं मालाओ से स्वागत किया।

शिक्षक के प्रयास से विकास को दिया आयाम

पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड के आकदड़ा गांव में शिक्षक ने ग्रामीणों से सम्पर्क किया। इनके सम्पर्क से रतन सिंह समुद्र सिंह राजपुरोहित ने भव्य प्रवेश द्वार, कैलाश कंवर धर्मपत्नी समुंदर सिंह राजपुरोहित ने आदर्श प्रार्थना स्थल, सेवानिवृत्त अध्यापक रामलाल ने स्टेज, जयंतीलाल सोनाराम कुमावत ने टीन शेड, पर्वत सिंह जीवराज सिंह राजपुरोहित ने वाटर कूलर, चंद्रपाल सिंह गजेंद्र सिंह राणावत ने जलग्रह प्याऊ और भामाशाह मोहन सिंह जगन्नाथ सिंह राजपुरोहित ने विद्यालय रंग रोगन ट्रेन मॉडल आदि विकास कार्य करवाएं।

आईआईटी मद्रास ने तैयार किया कैंसरकारक ट्यूमर का पता लगाने वाला यंत्र

चेन्नई। भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के शोधकर्ताओं को मस्तिष्क और स्पाइनल कॉड में कैंसर पैदा करने वाले ट्यूमर का पता लगाने के लिए एक यंत्र को विकसित करने में सफलता हासिल हुई है। ग्लियो बलास्टोमा मल्टीफोरम ड्राइवर्ड (जीबीएम ड्राइवर्स) के नाम से जाना जाने वाला यह यंत्र ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

आईआईटीएम द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ग्लियोब्लास्टोमा मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में तेजी से और आक्रामक रूप से बढ़ने वाला ट्यूमर है। इस ट्यूमर को समझने के लिए हालांकि शोध किया गया है, लेकिन किसी मरीज में इसके होने की प्रारंभिक जानकारी मिलने के बाद भी रोगी के जिंदा बचने की समय सीमा दो साल से भी कम होने के कारण इसके निदान के चिकित्सीय विकल्प सीमित हैं।

जीबीएम ड्राइवर को विशेष रूप से ग्लियोब्लास्टोमा में ड्राइवर म्यूटेशन और पेसेंजर म्यूटेशन (पेसेंजर म्यूटेशन तटस्थ उत्परिवर्तन) की पहचान करने के लिए विकसित किया गया था। इस वेब सर्वर को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कारक जैसे अमीनो एसिड गुण, डीआई- और त्रि-पेप्टाइड रूपांकनों, संरक्षण स्कोर, और स्थिति विशिष्ट स्कोरिंग मैट्रिसेस (पीएसएसएम) को ध्यान में रखा गया।

ग्लियोब्लास्टोमा का विश्लेषण करने वाले इस अध्ययन में 9,386 ड्राइवर म्यूटेशन और 8728 पैसेंजर म्यूटेशन शामिल हैं। ग्लियोब्लास्टोमा में ड्राइवर म्यूटेशन थे 1,809 के ब्लाइंड सेट में 81.99 प्रतिशत की सटीकता के साथ पहचाना गया म्यूटेंट, जो मौजूदा कम्प्यूटेशनल तरीकों से बेहतर है। यह विधि पूरी तरह से प्रोटीन अनुक्रम पर निर्भर है।

आईआईटी-मद्रास के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रो. एम माइकल ग्रोमिहा ने इस शोध का नेतृत्व किया । उनकी टीम में मेधा पाण्डेय, पीएचडी छात्र, आईआईटी-मद्रास और आईआईटी-मद्रास के दो पूर्व छात्र डॉ. पी अनूशा वर्तमान में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, कोलंबस में और डॉ़ धनुष येसुदास जो अभी अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में शामिल रहे हैं। इस शोध के निष्कर्ष जाने माने जनरल बायोइंफॉरमेटिक्स में प्रकाशित हुए हैं।

इस शोध के बारे में बताते हुए प्रो़ ग्राेमिहा ने कहा कि हमने कैंसर पैदा करने वाले म्यूटेशन को पहचानने वाले अमीनो एसिड की विशेषताओं की पहचान की है साथ ही ड्राइवर और न्यूट्रल म्यूटेशन के बीच अंतर करने की उच्चतम सटीकता हासिल की है। हमें उम्मीद है कि यह टूल (जीबीएम ड्राइवर) ड्राइवर ग्लियोब्लास्टोमा में म्यूटेशन को प्राथमिकता देने में मदद कर सकता है और क्षमता की पहचान करने में सहायता चिकित्सीय लक्ष्य, इस प्रकार दवा डिजाइन रणनीतियों को विकसित करने में मदद करते हैं। इस अध्ययन में जिस तरीके और टूल्स का इस्तेमाल किया गया उसे अन्य बीमारियों में भी प्रयोग किया जा सकता है।

फिल्म जवान में डबल रोल में नजर आएंगे शाहरुख खान!

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान में डबल रोल में नजर आ सकते हैं।

शाहरूख खान इन दिनों एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म जवान में काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ से इंस्पायर्ड है, जो कमल हासन की फिल्म ‘ओरु कैदियिन डायरी’ रीमेक थी।

अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने इन फिल्मों पिता और पुत्र का डबल रोल किया था। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ में पिता और पुत्र का डबल रोल करते नजर आएंगे।

फिल्म जवान में शाहरूख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म ‘जवान’ 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।