Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 241 -
होम ब्लॉग पेज 241

अजमेर में एनएसयूआई अध्यक्ष पर फायरिंग करने का आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने स्थानीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के अध्यक्ष राजेंद्र भडाना एवं उनके परिवार पर पुरानी रंजिश को लेकर 17 मार्च को की गई फायरिंग मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रामगंज थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि आरोपी ने राजेंद्र भडाना के साथ साथ उसके परिवार वालो पर भी फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के साथ साथ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी। गिरफ्तार आरोपी संजय चांदेल (25) निवासी थाना सिविल लाइंस अजमेर है। मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश है।

कर्नाटक में BJP की जीत की संभावना को बढ़ाने के लिए मोदी का रोड शो

मैसूरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन रविवार को यहां शहर में वोक्कालिगा क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इससे पहले मोदी ने शनिवार को बेंगलूरु शहर में रोड शो करने किया था।

भाजपा ने इस रोड शो के जरिये मैसूर-मांड्या-चामराजनगर क्षेत्र में पार्टी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया। यहां से पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 22 में से चार सीटों पर जीत हासिल की थी। राज्य की चुनावी राजनीति में पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए भाजपा के लिए कांग्रेस और जेडीएस का यह परम्परागत गढ़ काफी महत्वपूर्ण है।

लोगों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महाराजा पैलेस सहित प्रतिष्ठित मैसूर इमारतों के साथ साथ न केवल नागरिक बल्कि पर्यटक भी प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए उमड़ पड़े।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी के 5 किलोमीटर इस असाधारण रोड शो के लिए लाइन में लगने के लिए कई दिहाड़ी मजदूरों ने भी अपना काम छोड़ दिया। प्रधानमंत्री के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया वाहन जब मार्ग से गुजर रहा था तो लगभग एक लाख लोग सड़क के दोनों किनारों पर खड़े थे और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।

विशेष वाहन पर सवार मोदी ने मैसूरु पेटा पहन रखा था और उन्होंने लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया। लोगों ने उन पर फूल बरसाए। उनके साथ कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा, कर्नाटक के पूर्व मंत्री एसए रामदास और मैसूरु-कोडागु के सांसद प्रताप सिम्हा थे।

रोड शो के दौरान उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब उनके किसी प्रशंसक ने मोबाइल फोन फेंक दिया जो वाहन की छत पर जा गिरा। जाहिर तौर पर आज का रोड शो बेंगलूरु से अलग था। मार्ग को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पारंपरिक मैसूरु पेटा के साथ रखा गया था और वे मोदी के वाहन के साथ चल रहे थे।

मेगा इवेंट में रंग जोड़ने वाली महिलाओं, नर्तकियों और सांस्कृतिक मंडलियों का एक समूह था, जिन्होंने रोड शो का नेतृत्व करते हुए कोडवा पोशाक पहनी थी। पारंपरिक संगीतकारों ने भी नादस्वरम बजाकर राजनीतिक आयोजन में रौनक डाल दी। जबकि कलाकारों ने डोलू कुनिथा, पूजा कुनिथा, सोमना कुनिता, वीरभद्र कुनिता और कंसाले सहित अन्य में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

इससे पहले ईश्वरप्पा और रामदास ने मोदी को पारंपरिक पूर्णकुंभ स्वागत के अलावा शॉल, मैसूर पेटा और चंदन की माला भेंट कर सम्मानित किया।

यह कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरू हुआ, और लगभग 75 मिनट के लिए दशहरा जुलूस मार्ग पर चला, जिसमें लगभग 4 किलोमीटर की दूरी और कृष्णराज, चामराजा, और नरसिम्हाराजा निर्वाचन क्षेत्रों के कुछ हिस्से शामिल थे। पार्टी वरुणा और चामुंडेश्वरी के निकटवर्ती निर्वाचन क्षेत्रों में सकारात्मक असर की उम्मीद करती है। कल बेंगलूरु में रोड शो के दौरान लाखों लोग उमड़े थे। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

पीएम मोदी पर रोड शो के दौरान अनजाने में फेंका मोबाइल : पुलिस

पीएम मोदी पर रोड शो के दौरान अनजाने में फेंका मोबाइल : पुलिस

मैसूरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यहां रोड शो के इस्तेमाल के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन के ऊपर खड़े थे और उनके सामने एक मोबाइल फोन आ गिरा। सौभाग्य से मोबाइल प्रधानमंत्री मोदी को नहीं लगा, लेकिन ड्राइवर की सीट की छत पर उनके सामने गिर गया, जो इस मेगा इवेंट के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन को चला रहा था।

पुलिस के अनुसार यह अनजाने में हुआ था क्योंकि भाजपा एक महिला कार्यकर्ता ने उन्माद में पीएम मोदी पर मोबाइल फेंका था। जैसे ही मोबाइल उनके सामने आया, प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बारे में उनके साथ चल रहे विशेष सुरक्षा समूह को इशारा किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि मोबाइल पीएम मोदी के बाईं ओर से उड़कर ड्राइवर की सीट की छत पर जा गिरा। पुलिस ने कहा कि हालांकि बाद में एसपीजी ने मोबाइल मालिक को वापस कर दिया था।

पुलिस महिला की तलाश कर रही है क्योंकि उसका मोबाइल एसपीजी अधिकारियों ने दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर थे और शनिवार को बीदर जिले के हुमनाबाद, बेलागवी जिले के कुडाची और बेंगलूरु में एक रोड शो में जनसभाओं में शामिल हुए।

रविवार को, उन्होंने कोलार शहर, रामनगर जिले के चन्नापटना और हासन जिले के बेलूर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया, जिसका समापन मैसूर में रोड शो के साथ हुआ।

विद्या भारती संस्था अजमेर का 5 दिवसीय घोष एवं संगीत शिविर संपन्न

0

अजमेर। भारतीय शास्त्रीय संगीत केवल मनोरंजन नहीं अपितु व्यक्ति के आत्मरंजन और भगवत प्राप्ति का साधन है। यह विचार पुष्कर मार्ग स्थित आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे विद्या भारती संस्थान अजमेर जिले के घोष एवं संगीत के पांच दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर बोलते हुए जिला संगीत विषय प्रमुख लोकेंद्र दत्त ने व्यक्त किए।


उन्होंने कहा कि संगीत साधना विद्यार्थियों में जहां सैनिकों जैसा अनुशासन और साहस विकसित करती है, वहीं मीरा जैसी भक्ति भी संगीत से प्राप्त होती है। अतः जीवन भर अहंकार से मुक्त रहते हुए अपनी साधना को और अधिक बलवती करते रहना चाहिए।

घोष और संगीत शिविर के संयोजक भूपेंद्र उबाना ने बताया की 25 से 30 अप्रैल तक आयोजित पांच दिवसीय शिविर में विद्या भारती संस्थान अजमेर जिले के 17 में से 12 विद्यालयों के 105 भैयाओं और 10 आचार्यों ने भाग लिया। शिविर में तबला, ढोलक, हारमोनियम, आनक, शंख(बिगुल) तथा वंशी वादन का प्रशिक्षक मयंक कोटवानी, ममता सोनी, ज्योति खोरवाल, रोनक बंजारा, हेमंत, विशाल ने प्रशिक्षण दिया।

शिविर दर्शन को शुक्रवार को आए अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने विद्या भारती और स्थानीय विद्यालय की छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा विद्यालय में नवीन कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपए का सहयोग भी किया।

समापन कार्यक्रम के अवसर पर विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल बंसल, अशोक गोयल सहित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद सोनी, सचिव योगेश गौड़, कोषाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

पाली के दौलपुरा गांव में चामुंडा माता एवं हिंगलाज माता की प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज

0

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती दौलपुरा गांव में 3 मई को चामुंडा माता, बायोसा माता एवं हिंगलाज माता मंदिर के प्रस्तावित प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान 40 सीसीटीवी लाइव कैमरों की नजर रहेगी।

प्रतिष्ठा का 30 अप्रेल से आगाज जाजम स्थापना के साथ शुभारंभ हुआ। एक मई को कलश यात्रा निकलेगी। दो मई को वरघोड़ा निकलेगा। तीन मई को मंदिर में देवी प्रतिष्ठ होगी। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन होगा। प्रतिष्ठा को लेकर गांव एवं मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है।

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर दिशावर से भी प्रवासियों का आगमन हो रहा है। तीन दिन तक भजन संध्या का दौर रहेगा। एक मई को कलाकार छोटूसिंह रावणा एवं दो मई को कन्हैयालाल, गायिका कविता पंवार अनिता जांगिड़ अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इस मौके पर दिल्ली की मनोज रिया एण्ड पार्टी की झांकियों से क्षेत्रवासी रूबरू होंगे।

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव के मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। गांव में प्रवेश को लेकर यातायात व्यवस्था के लिए पार्किग की है। बिठूड़ा पीरान के आई माता के पीरोसा एवं सरपंच गोपाल सिंह भी दौलपुरा पहुंचे। चार दिवसीय प्रतिष्ठा के तहत भजन संध्या सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमो का यू ट्यूब पर लाइव रहेगा।

‘मन की बात’ राजस्थान के 20 हजार से अधिक स्थानों पर सुना गया

अजमेर/पुष्कर/नसीराबाद/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड को राजस्थान के 20 हजार से अधिक स्थानों पर सुना गया।

प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सांचौर के पथमेडा गौशाला, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने नगर विधानसभा के सीकरी, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर बस्सी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर, अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर, कैलाश चौधरी बाड़मेर में मन की बात कार्यक्रम को सुना एवं भाजपा प्रदेश व जिला पदाधिकारी, सांसदो, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं व संगठनों ने भी मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन में भाग लिया।

शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 20 हजार से अधिक स्थानों पर भाजपा ने विधानसभा के शक्ति केन्द्र व मंडल स्तर एवं विभिन्न सामाजिक संस्था एवं संगठनों द्वारा मन की बात कार्यक्रम के आयोजन में 40 लाख से अधिक लोगों ने मन की बात को सुना और कई स्थानों पर खिलाड़ियों एवं प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित किया गया।

पुष्कर सरोवर पर सुना गया मन की बात कार्यक्रम

अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को पवित्र सरोवर के गउ घाट पर सुना गया। पुष्कर में मन की बात प्रसारण के पूर्व भारतीय जनता पार्टी देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश सिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष कमल पाठक के नेतृत्व में पुष्कर सरोवर का पूजन कर दुग्धाभिषेक किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना के बाद सभी ने बड़ी तन्मयता के साथ मन की बात के तहत प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन को सुना। इस मौके पर सैंकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सनातन धर्म की रक्षा करते हुए देश की उन्नति के लिए रात दिन जागृत रहकर काम कर रहे हैं और राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं। हम सबका दायित्व है कि हम भाजपा के साथ साथ मोदीजी को भी मजबूत करें।

नसीराबाद में मन की बात के 100वें एपिसोड का क्रेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड नसीराबाद विधानसभा के सभी भाजपा मंडलों ने कार्यक्रम आयोजित कर सुना। नसीराबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक जैन भवन में प्रभारी सुनीता यादव के मुख्य अतिथ्य में सुना। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गजानंद राव, छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य सुशील गदिया, नगरपालिका पार्षद सत्यनारायण शर्मा, भाजपा नेता सतीश पारचे, महेश सौद, नेमीचंद खींची, राजेश लखन, शानू शर्मा, संजय मेहरा, प्रकाश शर्मा, फैज मोहम्मद गांधी, सलीम भाई मौजपुरिया, शब्बीर कुरैशी, सतीश गौड़, एडवोकेट ललित नारायण मेहरा, एडवोकेट नवाब कुरैशी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसी प्रकार नसीराबाद विधानसभा के भावनीखेड़ा मंडल और नसीराबाद ग्रामीण मंडल में भी मन की बात का 100वां एपिसोड तल्लीनता से सुना गया। भावनीखेड़ा मंडल में मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत, मंडल महामंत्री धरती राज, मंडल उपाध्यक्ष शिवकुमार रील, ज्ञानसिंह रावत, परमेश्वर सिंह रावत, हरिकिशन रावत, राम सिंह रावत, मुकेश पुरी, भंवर पुरी, भवर सिंह रावत, विजय सिंह गौड़, कैलाश सिंह रावत, सुखा सिंह रावत, प्रेमचंद प्रजापत, शिवपुरी, उग्मा भगत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वहीं ग्रामीण मंडल के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव, उपाध्यक्ष बस राम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य रामधन चौधरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष आनंदी लाल वैष्णव, भवानी शंकर जोशी, शिव लहरी वैष्णव, सांवरलाल, रामकिशन, मोती, नाथू, हेमराज, पूर्व सरपंच प्रभु लाल, गोविंद प्रजापत,छगना प्रजापत, रामकिशन, शिवराज, राजेश, मोती, शंकर लाल प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लुधियाना : गैस लीक से 11 लोगों की मौत, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

चंडीगढ़/लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह की गियासपुरा गैस लीक घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद दी। उनके साथ जिला उपायुक्त सुरभि मलिक, पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू और नगर निगम आयुक्त शीना अग्रवाल भी मौजूद थीं।

शुक्ला ने घटना को दिल दहला देने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खि़लाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामले की गहराई से जांच की जाए।

उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के लिए मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुख्य इंजीनियर की तरफ से पहले ही मौके से नमूने ले लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की एक नियमित अंतराल पर गैस के स्तरों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि साहनेवाल पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत दर्ज किया गया है। दुर्घटना में दो बच्चों व महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी।

भरतपुर : आरक्षण की मांग को लेकर 10वें दिन भी राजमार्ग जाम

भरतपुर। राजस्थान में 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भरतपुर में माली, सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाह, काछी समाज का आंदोलन आज 10वें दिन भी जारी रहने से इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था बहाल नही हो सकी।

आरक्षण की मांग को लेकर पिछले दिनों धरनास्थल के समीप पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने बाले आंदोलनकारी मोहन सिंह के शव का शनिवार की अर्धरात्रि को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा परिजनों पर दबाब डालकर गुपचुप तरीक़े से गांव में अंतिम संस्कार करा देने के बाद भी बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष आंदोलनकारी नेशनल हाईवे-21 पर जमे हुए हैं।

आंदोलनकारियों का कहना है कि 1 मई को ओबीसी आयोग से चर्चा के बाद ही बे हाईवे खाली करने पर विचार करेंगे। आत्महत्या करने बाले आंदोलनकारी के शव के आननफानन में गुपचुप तरीके से अर्धरात्रि के बाद अंतिम संस्कार कराए जाने के मामले में भी समाज तथा फुले आरक्षण संघर्ष समिति ने जिला पुलिस एवं प्रशासन की कड़े शव्दों में निंदा की है और कहा है कि प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए हिन्दू परम्पराओं का उलंघन कर मृतक की आत्माओं को ठेस पहुंचाने के साथ उसके परिजनों को गहरा आघात पहुचाया है।

इस बीच आंदोलनकारी जयपुर आगरा नेशनल हाईवे-21 को काफी नुकसान पहुंचा चुके हैं। हाईवे के करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में डिवाइडर को तोड़ने के साथ उसके बीच में लगे पेड़ पौधों को उखाड़ दिया गया है। हाईवे पर मिट्‌टी की मोटी परत जम जाने से यह गांव की कच्ची सड़क सा नजर आ रहा है।

फुले आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य बदन सिंह कुशवाह का कहना है कि सैनी समाज में ही कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि हाईवे खाली हो। ये लोग प्रशासन के एजेंट एवं समाज के निंदक एवं कलंक हैं। वे प्रशासन को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने ही प्रशासन से कहा था कि आंदोलनकारी मोहन सिंह के शव को आंदोलन स्थल अरोदा लेकर जाएंगे। ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही हैं।

जशोदा बेन ने रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में स्थित देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामदेवरा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात 100वें इपीसोड के प्रारंभ होने पर कुछ समय के लिए वे वहां बैठी एवं बाद में रवाना हो गई।

शनिवार को रामदेवरा आई जशोदा बेन ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए एवं देश की शान्ति एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान पूजारियों ने उन्हें पूजा अर्चना कराई एवं पवित्र झारी से जल का आचमन करवाया। बाद में बाबा रामदेव समाधि समिति के कार्यलय में उनका शॉल ओढ़ाकर व बाबा रामदेव की तस्वीर देकर स्वागत किया गया।

जशोदा बेन के भाई और उनका परिवार मौजूद रहा। इस कार्यक्रम में जशोदा बेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। हालांकि इस दौरान मन की बात के एपिसोड के शुरू होने से कुछ समय पहले तक वह बैठी रही, लेकिन कार्यक्रम शुरु होते ही वे वहां से रवाना हो गई।

परशुराम जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

जैसलमेर में रविवार को परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पिछले करीब एक महीने से इस शोभायात्रा की तैयारी की जा रही थी। जिसको लेकर जिले भर में ब्राह्मण समाज के साथ बैठकें ली गई। इसके साथ ही पोकरण एवं फलोदी से भी ब्राह्मण समाज के बंधु परशुराम जयंती पर शोभायात्रा मे हिस्सा लेने जैसलमेर पहुंचे जिसे कार्यक्रम ओर अधिक भव्य हो गया।

रविवार को सुबह अमरसागर प्रोल से शोभायात्रा का आगाज हुआ। हजारों की संख्या में ब्राह्मणों द्वारा शोभायात्रा में भाग लिया गया। अमरसागर प्रोल से रवाना हुई शोभायात्रा गांधी चौक, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड, गुलासतला रोड से होती हुई गड़ीसर चौराहे पहुंची। इसके बाद मुक्तेश्वर महादेव मंदिर जाकर शोभायात्रा समाप्त हुई।

मुझे सांप कहलाना स्वीकार है क्योंकि यह भगवान शिव का श्रृंगार है : मोदी

कोलार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सांप वाली टिपण्णी पर जवाब देते हुए रविवार को कोलार में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह सांप कहलाना स्वीकार करते हैं क्योंकि यह भगवान शिव का शृंगार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब कर्नाटक चुनाव में उनका सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? चुनाव में सांप अब कांग्रेस के लिए लिए सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। ये लोग मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं।

मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर के गले का श्रृंगार नाग है और मेरे लिए देश की जनता भगवान का रूप है। इसलिए, मैं सांप बनना स्वीकार करता हूं जो कि एक श्रृंगार है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी। उन्होंने यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लेकिन मैं जानता हूं कि संतों और कर्मकांडों की भूमि कर्नाटक की जनता कांग्रेस के इस अपमान का अपने मतों से मुंहतोड़ जवाब देगी और उसके सारे मंसूबों को धराशायी कर देगी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ भगवान तुल्य जनता की यह नाराजगी और गुस्सा 10 मई को पोलिंग बूथ पर जोरों से निकलने वाला है।

मोदी ने 40 प्रतिशत कमीशन कर्नाटक सरकार वाले कांग्रेस के बयान के खिलाफ पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी है, इस तथ्य को उसके वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वीकार किया था। कांग्रेस को हमेशा 85 प्रतिशत कमीशन की पार्टी के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से 85 फीसदी कमीशन की पार्टी के रूप में जानी जाती रही है। कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) ने कहा था कि एक रुपए में से 15 पैसे ही लाभार्थी के पास पहुंचते हैं। यह उनके पीएम की स्वीकृति है और इसलिए कांग्रेस सरकार कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती है।

गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाया था। लेकिन, सत्ता पक्ष यह कहकर इसे खारिज करता रहा है कि विपक्षी दल ने भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करने के लिए एक भी कानूनी कदम नहीं उठाया है। मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ही जमानत पर बाहर है तो लोग भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि आज भी, शाही परिवार और उनके करीबी सहयोगी करोड़ों रुपए के विभिन्न घोटालों में जमानत पर बाहर हैं। यदि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जमानत पर है तो आप भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद नहीं कर सकते।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का ट्रैक रिकॉर्ड अपनी गारंटियों को पूरा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस ने फिर झूठे गारंटियों की गठरी खोल ली है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड यह है कि वह अपनी गारंटियों को कभी पूरा नहीं करती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 2005 में देश के लोगों को गारंटी दी थी कि वर्ष 2009 तक वह हर घर को बिजली देगी। कांग्रेस ने 2014 तक शासन किया, उन्हें लगभग एक दशक तक गारंटी दी थी। जब हमने 2014 में सरकार बनाई, हम दंग रह गए, घर-घर बिजली तो दूर कांग्रेस ने तो किसी गांव तक में बिजली नहीं पहुंचाई।

उन्होंने कहा कि 18,000 गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी और हमने केवल 1000 दिनों में 18,000 गांवों और 2.5 करोड़ लोगों को बिजली प्रदान करके यह दिखाया है। मोदी ने कहा कि कर्नाटक को कांग्रेस और जनता दल (एस) के ‘भ्रष्ट शिकंजे’ से बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आपने इसका परिणाम देखा है जब केंद्र में स्थिर सरकार बनी। केंद्र की भाजपा सरकार ने विकास के इतने बड़े काम किए जो कई दशकों से लंबित थे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के दौर में 2014 से पहले कांग्रेस सरकार के समय में दुनिया ने भारत से सभी उम्मीदें छोड़ दी थीं। बीजेपी को आपके एक वोट ने पूरी स्थिति बदल दी। आज भारत का सम्मान ऊंचा है, अर्थव्यवस्था की गति तेज है और दुनिया भारत को एक उज्ज्वल स्थान दे रही है।

मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प कर्नाटक को भारत का नंबर एक राज्य बनाना है और इसलिए राज्य में डबल इंजन की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक यहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार रही है कर्नाटक के विकास पर ब्रेक लगा रहा है। जब यहां डबल इंजन की सरकार बनी, तब यहां विकास को गति मिली। कांग्रेस कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती है।

उन्होंने कहा कि आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही डबल इंजन की सरकार इस पूरे क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे यहां किसानों और उद्योग दोनों के लिए नए अवसर पैदा करेगा, इस पर काम तेजी से चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के तमाम आरापों को खारिज करते हुए लोगों को अगाह किया कि कर्नाटक को अस्थिर सरकार से बचाना भी जरूरी है। इसलिए लोग भाजपा को स्पष्ट बहुमत से ही चुनें क्योकि राज्य का विकास ‘डबल इंजन सरकार’ से ही संभव हो पाएगा।