Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46 Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 242 -
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के करही थाना क्षेत्र के कोदलिया खेड़ी में पारिवारिक विवाद के चलते 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर शव को खेत से घर तक घसीटने वाले पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
करही के थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 27 वर्षीय दिनेश को उसके 60 वर्षीय पिता राजू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि कल आरोपी ने अपने पिता की खेत में पत्थर मारकर हत्या कर दी थी और उसके शव को करीब 700 मीटर दूर घर तक घसीटते हुए लाया था। घटना की सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी घर छोड़कर चले गई थी और संभवतः इसी से जुड़े विवाद के चलते घटनाक्रम हुआ है। उन्होंने बताया कि घसीटने के वीडियो वायरल हुए हैं और उन्हें भी साक्ष्य के रूप में उपयोग किया जाएगा।
गोंडा। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानो के साथ उनकी लड़ाई व्यक्तिगत है और इससे उनकी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।
नंदनीनगर महाविद्यालय परिसर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि उनके ऊपर पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों से वे स्वयं लड़कर बाहर निकलेंगे। ये लड़ाई उनकी व्यक्तिगत है और इससे प्रकरण से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि आरोप बतौर कुश्ती संघ अध्यक्ष लगाए गए है न कि सांसद के नाते। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वे तुरंत सांसद पद से तत्काल इस्तीफा दे देंगे।
सिंह ने कहा कि देश को मेडल दिलाने में केवल पहलवानों की ही अकेली भूमिका नहीं है बल्कि कुश्ती संघ की भी अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि अभी तक दिल्ली पुलिस ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है अगर पुलिस संपर्क करेगी तो वह अवश्य संपर्क में करेंगे और उन्हें जहां तलब किया जाएगा, वह वहां जाएंगे। वह पुलिस कार्यवाही में पूरा सहयोग देंगे।
चेन्नई। पंजाब किंग्स ने अपनी आक्रामक मानसिकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से हराया दिया।
चेन्नई ने डेवन कॉनवे (92 नाबाद) के आतिशी अर्द्धशतक की मदद से पंजाब के सामने 201 रन का विशाल लक्ष्य रखा। पंजाब के किसी बल्लेबाज ने अर्द्धशतक नहीं जड़ा, लेकिन सभी बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन से मेहमान टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कॉनवे अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए, हालांकि उन्होंने 52 गेंद पर 16 चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 92 रन बनाकर अपनी टीम को दोहरे शतक तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को पांच ओवर में 72 रन की जरूरत थी। पंजाब ने लायम लिविंगस्टन (24 गेंद, 40 रन) और सैम करन (20 गेंद, 29 रन) और जितेश शर्मा (10 गेंद, 21 रन) की मदद से अगले चार ओवर में 63 रन बनाए लेकिन इनमें से कोई बल्लेबाज टीम को जीत तक पहुंचाने के लिए आखिरी ओवर तक नहीं रुक सका। अंतत: पंजाब को जब आखिरी ओवर में नौ रन की जरूरत थी तब सिकंदर रज़ा (सात गेंद, 13 रन) ने विजयी रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
पंजाब के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह को पावरप्ले में रन बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई। दोनों ने पहले विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी की। धवन 15 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि पंजाब ने पावरप्ले में 62 रन बनाए।
पावरप्ले के बाद चेन्नई को स्पिनरों से रन रोकने की उम्मीद थी लेकिन रवींद्र जडेजा के अलावा कोई अन्य स्पिनर रनगति पर लगाम नहीं लगा सका। जडेजा ने प्रभसिमरन (24 गेंद, दो छक्के, चार चौके, 42 रन) और अथर्व ताइड़े (17 गेंद, 13 रन) को आउट भी किया जिससे चेन्नई को कुछ राहत मिली।
पंजाब को जब आखिरी पांच ओवर में 72 रन की जरूरत थी तब मैच में कई मोड़ देखने को मिले। लायम लिविंगस्टन ने 16वें ओवर में तुषार देशपांडे को तीन छक्के जड़े, लेकिन वह पांचवीं गेंद पर आउट हो गये। सैम करन ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर वह बोल्ड हो गए। जितेश शर्मा ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाया लेकिन वह भी छक्का लगाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे।
पंजाब ने 16वें से 19वें ओवर के बीच 63 रन जोड़े लेकिन तीन महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाए। मेहमान टीम को आखिरी छह गेंद पर नौ रन चाहिए थे और क्रीज पर नए-नए उतरे सिकंदर रज़ा बल्लेबाजी कर रहे थे। पंजाब शुरुआती तीन गेंद पर सिर्फ तीन रन ही बना सकी, हालांकि अगली दो गेंदों पर सिकंदर ने चार रन चुरा लिए। पंजाब को आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी। रज़ा ने गेंद को बैकवर्ड स्क्वैयर लेग की ओर खेलकर तीन रन चुराते हुए पंजाब को जीत दिला दी।
इससे पूर्व, चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की मदद से अच्छी शुरुआत की। कॉनवे-गायकवाड़ ने पावरप्ले में 57 रन जोड़े, हालांकि इसके बाद गायकवाड़ को पारी की रफ्तार बरकरार रखने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉनवे और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी की, जबकि गायकवाड़ 31 गेंद पर चार चौके और एक छक्का लगाने के बावजूद 37 रन ही बना सके।
दूसरे छोर पर कॉनवे ने चौका जड़कर 30 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के पतन के बाद उन्हें शिवम दूबे का साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। दूबे ने इस साझेदारी में 17 गेंदें खेलीं और एक चौके एवं दो छक्कों की मदद से 28 रन का योगदान दिया। चौदहवें ओवर में दूबे का विकेट गिरने के बाद मोईन अली (छह गेंद, 10 रन) भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं रह सके, हालांकि कॉनवे की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही।
उन्होंने 15वें ओवर में लायम लिविंगस्टन को दो चौके लगाते हुए 15 रन बटोरे, जबकि 16वें ओवर में सैम करन के खिलाफ 12 रन जुटाए। पारी के 17वें ओवर में मोईन का विकेट गिरने के बावजूद चेन्नई 11 रन बनाने में सफल रही।
पंजाब ने चेन्नई को बड़े स्कोर की ओर बढ़ता देख गेंदबाजी की योजनाओं में बदलाव किया। अर्शदीप सिंह और कागिसो रबाडा ने क्रमश: 18वें और 19वें ओवर में धीमी गेंदों का प्रयोग करते हुए सिर्फ 16 रन ही दिए। करन ने पारी के आखिरी ओवर में धीमी गेंदों का अच्छा प्रयोग किया लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने चेपौक में आये प्रशंसकों का दिल जीतते हुए अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के जड़े जिससे चेन्नई 200 के स्कोर तक पहुंच गई।
करन ने चार ओवर में 46 रन के बदले एक विकेट लेकर अपना स्पेल समाप्त किया। इसके अलावा राहुल चाहर, सिकंदर रज़ा और अर्शदीप सिंह ने भी एक-एक सफलता हासिल की।
अजमेर। अजमेर के समीपवर्ती श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम पर नशा त्यागने को एक साथ हजारों भक्तों ने हाथ उठाकर संकल्प किया।
चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मसाणिया भैरव धाम चैरीटेबल ट्रस्ट राजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश व देश के नशामुक्त अभियान के तहत चक्की वाले बाबा के मंदिर से धाम तक विशालकाय रैली निकाली गई। श्रद्धालुओं को स्वेच्छा से नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया गया।
देश और राष्ट्र के खुशहाली की यही पहचान नशा मुक्त हो हर इंसान के नारों से राजगढ़ गांव को गुंजायमान हाूे उठा। धाम की और से प्रेम सिंह गौड़, रमेश सेन, अविनाश सेन व राहुल सेन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राठौड का साफा बांधकर, शॅाल ोढाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
राठौड़ ने बाबा भैरव मां कालिका के दर्शन और सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की तथा चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राठौड ने कहा कि राजगढ़ धाम वास्तव में चमत्कारी है। महाराज की ओर से नशा मुक्ति का काम वास्तव में काबिले तारीफ है।
सरकार भी नशा मुक्ति के लिए अभियान चला रही है, जिसमें राजगढ़ धाम की भी अहम भूमिका है। राठौड ने कहा कि श्रद्धालुओं को महाराज की प्रेरणा से नशा त्याग करने का संकल्प लेना चाहिए। राजगढ़ धाम पर किसी प्रकार का दान, चन्दा, चढावा आदि स्वीकार नहीं किया जाता, यह अपने आप में एक अनूठी मिसाल है। राजगढ़ धाम पर जब भी बाबा का बुलावा आता है मैं दौडा चला आता हूं।। धाम पर जो भी सच्ची आस्था के साथ आता है भैरव व मा काली सभी के मनोरथ पूर्ण करते हैंं।
शिवगंज में शोभायात्रा में शमिल सिरोही विधायक संयम लोढ़ा।
शिवगंज। शिवगंज महोत्सव के दूसरे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महोत्सव आयोजन कमेटी की ओर से शहर के गजानंदजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आनंद और उमंग के बीच शहरवासियों ने अपने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर इस शोभायात्रा में भाग लिया। इस आयोजन ने नागरिकों को अपनी माटी से जुडाव का अहसास करवाया। यहीं वजह रही कि शोभायात्रा में हजारों की संख्या में युवाओं, बच्चों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर इसे ऐतिहासिक रूप प्रदान किया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे विधायक संयम लोढ़ा सहित पालिकाध्यक्ष व आयोजन कमेटी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्राचीन गजानंदजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा को रवानगी दी। मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा की अगुवाई में हाथी, घोड़े एवं रथ से सुसज्जित इस शोभायात्रा में शामिल आदिवासी नृत्य अपनी लोक कला का प्रदर्शन कर रहे थे। उसके पीछे आकर्षक परिधानों में सजे गैर नृतक अपने नृत्य के माध्यम से राजस्थान की लोक संस्कृति की झलक दिखा हर किसी को आल्हादित कर रहे थे। शोभायात्रा में स्थानीय एनसीसी कैडेटस् ने अनुशासन के साथ अपनी पूर्ण गणवेश में लेकर राष्ट्र सेवा का संदेश दिया।
इन मार्गो से निकली शोभायात्रा
यह शोभायात्रा गजानंदजी मंदिर से प्रारंभ होकर कलापुरा मार्ग, छीपावास नुक्कड़, होली चौक, पेचका वाली धर्मशाला, जामा मस्जिद, अंबिका चौक, रामदेवजी मंदिर, नेहरु नगर, शीतला माता चौक, आखरिया चौक, गोकुलवाडी, गोशाला मार्ग, पोस्ट ऑफिस रोड़, बस स्टेंड होते हुए छावणी के मस्जिद गली, सदर बाजार, तहसील रोड होते हुए तीन घंटे बाद टाऊन हॉल पहुंचकर संपन हुई। जहां नगर पालिका प्रशासन की ओर से शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
ब्रह्मचारिणियों ने किया युद्ध कला का प्रदर्शन
महिला सशक्तीकरण के इस दौर में नारी शक्ति भी किसी से कम नहीं है। इसका अहसास आर्य कन्या गुरुकुल की ब्रह्मचारिणियों ने अपने युद्ध कौशल और कराटे का प्रदर्शन कर करवाया। साथ ही हमारी सनातन वैदिक संस्कृति का प्रचार करते हुए एक ऊंट गाडी में ब्रह्मचारिणियां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ हवन करती दिखाई दी। इसी क्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान, सनातन धर्म महिला सेवा समिति, श्रीमाली ब्राह्मण समाज, श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सहित विभिन्न स्कूल के बच्चों की ओर से भी आकर्षक झांकियों का आयोजन किया गया। शोभायात्रा के दौरान देवासी समाज के लोग भी अपने पारंपरिक परिधानों में सजे धजे दिखाई दिए। कुछ देवासी युवा सजे हुए ऊंट पर सवार होकर शोभायात्रा का आकर्षण बढ़ा रहे थे।
डीजे व नासिक ढोल पर भी धमचक
शोभायात्रा के दौरान डीजे व नासिक ढोल की थाप पर भी कई युवतियां,महिलाएं, बालिकाएं एवं बालक पूरे धमाल के साथ नृत्य करते दिखाई दिए। युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्रा के दौरान कई जगहों पर नागरिकों ने विधायक संयम लोढ़ा सहित पालिकाध्यक्ष व अधिकारियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
नगरवासियों ने की पेयजल व शीतल पेय की व्यवस्था
तेज गर्मी की वजह से शोभायात्रा के मार्ग में जगह जगह पर विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों की ओर से यात्रा में शामिल लोगों के लिए पेयजल सहित शीतल पेय की व्यवस्था की थी। जिसके चलते लोगों को काफी राहत का अहसास हुआ। रास्ते में कई लोगों ने अपने मकानों के आगे पानी के कैम्पर रख जल सेवा करते नजर आए। शोभायात्रा के समापन पर टाऊन हॉल पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से एनर्जी ड्रिंक व अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।का
कानून व्यवस्था रही चाक चौबंद
शोभायात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निरीक्षक अचलदान रत्नू मय पुलिस दल पूरे मार्ग में कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाते देखे गए। शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की कानून व्यवस्था भंग नहीं हो इसके लिए पुलिस सजग नजर आई।
इनकी रही मौजूदगी
शोभायात्रा में सरकारी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी सहित उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी, तहसीलदार नीरज कुमारी, विकास अधिकारी हेमलता विश्नोई, समन्वय समिति के डॉ रवि शर्मा, कोमल परिहार, देवराज अग्रवाल, प्रवीण जैन, पालिका उपाध्यक्ष चंपादेवी कुमावत, पार्षद प्रकाश मीना, प्रवीण जैन,किस्तुर घांची, राजेन्द्रसिंह राठौड, जयंतिलाल सोनी, सहवृत सदस्य राजेन्द्र माली, महेन्द्र राठौड, अरविंद परारिया, पुरूषोत्तम मिन्हास, जनक बाडमेरा, महिपालसिंह राणावत, बलवीरसिंह सरदार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा सिलावट, नफीसा सिलावट, मनीषा भाटी, नेहा प्रजापत, सीमा गहलोत, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चित्तारा, जूली चौहान, उषा सोनी, ओमबाला परिहार, उषा अग्रवाल, सोमप्रसाद साहिल, खीमचंद परारिया, धर्मेन्द्र गहलोत, नारायणलाल सोनी, कुशलसिंह देवडा, सुरेशसिंह राव सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
बारिश भी नहीं रोक पाई उत्साह को
शिवगंज महोत्सव की शुरूआत होते ही दोपहर के समय शहर में जोरदार बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे से अधिक समय तक चली बारिश की वजह से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। ऐसे में देर शाम रिवर फ्रंट पर आयोजित होने वाले सुहानी शाह के कार्यक्रम को लेकर संदेह खडा हो गया। इसकी वजह यह थी कि भारी बारिश की वजह से रिवर फ्रंट पर भी पानी भर गया था। ऐसे में आयोजन मंडल के सदस्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चिंतित थे।
इस संबंध में जब विधायक से चर्चा की गई तो उन्होंने नागरिकों के लिए स्थान परिवर्तन से होने वाली परेशानी को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन रिवर फं्रट पर ही करने का निर्णय लिया। इसके बाद रिवर फ्रंट से पानी को बाहर निकालने की कवायद शुरू की गई। परिणामस्वरूप तय समय पर सहानी शाह शो नियत स्थान पर ही शुरू हुआ। इस शो को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड उमडी। इस दौरान छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस और रेम्प वॉक का आयोजन किया गया। साथ ही शहर के उभरते गायकों के लिए केरोके का भी आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम देर रात तक चला।कै
कल कैलाश खेर देंगे प्रस्तुतियां
शिवगंज महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन देश के ख्यातनाम भजन कलाकार कैलाश खेर अपने कैलाशा बैंड के साथ शिवगंज की धरा पर शिव भजनों की सरिता प्रवाहित करेंगे। इस आयोजन को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में संगीत प्रेमियों के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए है।
तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ़ एवं उम्मेदपुर में दो अलग अलग सडक हादसों में तीन जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के गौगरा मार्ग पर टैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक बलाना निवासी चतराराम पुत्र भूराराम देवासी एवं संजय पुत्र सवाराम हीरागर घायल हो गए। इसी प्रकार, समीपवर्ती उम्मेदपुर के पास पैदल चल रहे मालपुरा निवासी पुराराम पुत्र नगाराम मीना घायल हो गए। जिन्हें चालक रणछोडराम एवं ईएमटी प्रेमकुमार प्राथमिक उपचार के बाद तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। जहां से तीनों को रेफर किया गया।
तखतगढ़ में आपातकालीन सेवा 108 तखतगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए संजीवनी बनी हुई है| पाली एवं जालोर जिले की सीमा के गांवों के लोगों को राहत मिल रही है|
तखतगढ़ (पाली)। पाली जिले के दक्षिण भाग के पाली-सिरोही जिले की सीमा के गांवों में बीते तीन दिनों से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश से गांवों के तालाबों व एनीकटों को लबालब कर दिया है।
बारिश के असर से अधिकतम तापमान 30 डिग्री ताे न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पर आ गया है। मौसम विशेषज्ञ डाॅ ज्ञानप्रकाश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अचानक मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हुआ है। जो अगले कुछ तक जारी रहेगा।
बारिश के बाद गांवों में गर्मी के दिनों में पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। दरअसल, बीते तीन-चार दिनों से प्रदेश के पश्चिमी भाग में साइक्लोन के कारण काले काले बादलों से बारिश का दौर जारी है। तखतगढ़ सहित सुमेरपुर एवं शिवगंज के गांवों में शनिवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश से खेत लबालब हो गए। क्षेत्र में करीब दो घंटे तक बारिश से तालाबों एवं एनीकटों में भी पानी की भरपूर आवक हुई है।
बारिश के चलते गर्मी से क्षेत्रवासियों को राहत मिली है। जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने बताया शनिवार को जिले के सीमावर्ती गांवों में झमाझम बारिश हुई। जिससे राहत मिली है।
माैसम विभाग के अनुसार राजस्थान के आस-पास दो साइक्लोनिक सिस्टम बनने के कारण मौसम परिवर्तन हो रहा है। इसमें पहला सिस्टम राजस्थान के पास पाकिस्तान में बना है। जबकि दूसरा सिस्टम दक्षिणी राजस्थान में एमपी गुजरात की सीमा पर है। जिसकी वजह से अरब सागर से नमी मिल रही है। ऐसे में इसका असर मई के शुरुआती दिनों में भी देखने को मिल सकता है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश में ऐसे कितने ही प्रतिभाशाली लोग हैं, जो अपनी मेहनत के बलबूते ही सफलता के शिखर तक पहुंचे हैं और ‘मन की बात’ ही उनके उत्पादों को सबके सामने लाने का माध्यम बना।
मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ में कहा कि हमारे देश में ऐसे कितने ही प्रतिभाशाली लोग हैं, जो अपनी मेहनत के बलबूते ही सफलता के शिखर तक पहुंचे हैं। उन्हें याद है कि विशाखापट्नम के वेंकट मुरली प्रसाद ने एक आत्मनिर्भर भारत चार्ट साझा किया था। उन्होंने बताया था कि वह कैसे ज्यादा से ज्यादा भारतीय उत्पादों का ही इस्तेमाल करेंगे। जब बेतिया के प्रमोद ने एलईडी बल्ब बनाने की छोटी यूनिट लगाई या गढ़मुक्तेश्वर के संतोष ने मैट्स बनाने का काम किया, ‘मन की बात’ ही उनके उत्पादों को सबके सामने लाने का माध्यम बना।
उन्होंने कहा कि हमने ‘मेक इन इंडिया’ के अनेक उदाहरणों से लेकर स्पेस स्टार्ट-अप तक की चर्चा ‘मन की बात’ में की है। मोदी ने कहा कि कुछ एपिसोड पहले उन्होंने मणिपुर की बहन विजयशांति देवी का भी जिक्र किया था। विजयशांति कमल के रेशों से कपड़े बनाती हैं। ‘मन की बात’ में उनके इस अनोखे इको फ़्रेंडली विचार की बात हुई तो उनका काम और लोकप्रिय हो गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इस बात का बहुत संतोष है कि ‘मन की बात’ में हमने देश की नारी शक्ति की सैकड़ों प्रेरणादायी गाथाओं का जिक्र किया है। चाहे हमारी सेना हो या फिर खेल जगत हो, मैंने जब भी महिलाओं की उपलब्धियों पर बात की है, उसकी खूब प्रशंसा हुई है। जैसे हमने छत्तीसगढ़ के देउर गाँव की महिलाओं की चर्चा की थी। ये महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के जरिए गांव के चौराहों, सड़कों और मंदिरों के सफाई के लिए अभियान चलाती हैं। तमिलनाडु में ही 20 हजार महिलाओं ने साथ आकर वेल्लोर में नाग नदी को पुनर्जीवित किया था। ऐसे कितने ही अभियानों को हमारी नारी-शक्ति ने नेतृत्व दिया है और ‘मन की बात’ उनके प्रयासों को सामने लाने का मंच बना है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि रेडियो पर हर माह प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए उन्होंने जनता से जुड़े जो भी मुद्दे उठाए हैं वे सब जन आंदोलन बने हैं और उनसे लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है।
मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी के प्रसारण के दौरान कहा कि इस कार्यक्रम में उन्होंने जिस विषय को भी उठाया वह आंदोलन बन गया। मन की बात के जरिए देश के आम लोगों से जुड़ने का मौका मिला और उनके परंपरा से हटकर की किए जा रहे कार्यों से भी रू-ब-रू होने का इसके जरिये अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए मन की बात की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि हर बार मुझे नये नये उदाहरणों की नवीनता, हर बार देशवासियों की नई सफलताओं का विस्तार देखने को मिला। ‘मन की बात’ में देश के कोने-कोने से लोग जुड़े, हर आयु-वर्ग के लोग जुड़े। बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ की बात हो, स्वच्छ भारत आन्दोलन हो, खादी के प्रति प्रेम हो या प्रकृति की बात, आजादी का अमृत महोत्सव हो या फिर अमृत सरोवर की बात हो, ‘मन की बात’ के जरिये जिस विषय से भी जुड़ा, वे सब जन-आंदोलन बन गए।
मोदी ने कहा कि जब मैंने, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी तो इसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी। आप कल्पना करिए, मेरा कोई देशवासी 40-40 साल से निर्जन पहाड़ी और बंजर जमीन पर पेड़ लगा रहा है, कितने ही लोग 30-30 साल से जल-संरक्षण के लिए बावड़ियां और तालाब बना रहे हैं, उसकी साफ़-सफाई कर रहे हैं। कोई 25-30 साल से निर्धन बच्चों को पढ़ा रहा है, कोई गरीबों की इलाज में मदद कर रहा है। कितनी ही बार ‘मन की बात’ में इनका जिक्र करते हुए मैं भावुक हुआ हूं।
उन्होंने आगे कहा कि ‘मन की बात’ की एक और विशेषता रही है कि इसके जरिए कितने ही जन-आन्दोलन ने जन्म भी लिया है और गति भी पकड़ी है। जैसे हमारे खिलौने उद्योग को फिर से स्थापित करने का मिशन ‘मन की बात’ से ही तो शुरू हुआ था। इसी तरह से भारतीय नस्ल के श्वान यानी हमारे देशी डॉग्स को लेकर जागरूकता बढ़ाने की शुरुआत भी तो ‘मन की बात’ से ही की थी। हमने एक और मुहिम शुरू की थी कि हम ग़रीब छोटे दुकानदारों से मोलभाव नहीं करेंगे, झगड़ा नहीं करेंगे। जब ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम शुरू हुई, तब भी ‘मन की बात’ ने देशवासियों को इस संकल्प से जोड़ने में खूब भूमिका निभाई। ऐसे हर उदाहरण समाज में बदलाव का कारण बने हैं।
लुधियाना। पंजाब में लुधियाना के गियासपुरा इलाके में रविवार को एक फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना के कारण 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर अवस्था में उपचाराधीन है। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच सदस्य, दो बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में से 6 लोगों की पहचान सौरव (35), वर्षा (महिला 35), आर्यन (10), अभय (13), कपलेश (40) और चुलु (16 महिला) के तौर पर हुई है जबकि घायलों की पहचान नितिन (40) और गौरव (50 ) के तौर पर हुई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गैस लीक होने की वजह का पता नहीं चला है। बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का पता सुबह लगभग पौने आठ बजे तब लगा जब इलाके में गश्त कर रही पीसीआर टीम को कुछ लोग सड़क पर बेहोश पड़े मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों का बचाव करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। गैस की गंध इतनी तीखी है कि वहां खड़ा हो पाना मुश्किल है। इस दौरान एक पुलिस कर्मचारी भी गैस के प्रभाव से बेसुध हो गया था, जिसका इलाज चल रहा है।
लुधियाना नगर निगम में विपक्ष नेता जसपाल सिंह ग्यासपुरा ने बताया कि ग्यासपुर इलाके में 30 फुट रोड़ स्थित एक घर में दूध से संबंधित उत्पादों का काम करने वाली एक इकाई से गैस का रिसाव हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां लगे हुए बड़े बड़े फ्रिजों से गैस का रिसाव हुआ हो सकता है क्योंकि घटना वाले घर में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि मृतकों की संख्या 11 या 12 से अधिक हो सकती है।
लुधियाना पश्चिम की एसडीएम स्वाति ने कहा कि निश्चित रूप से, यह एक गैस रिसाव का मामला है। एनडीआरएफ की टीम लोगों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाएगी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गैस रिसाव की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लुधियाना के गियासपुरा इलाके में फैक्टरी में गैस लीक घटना बेहद दुखदायी है, पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं, हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
सहायक पुलिस उपायुक्त समीर वर्मा, एनडीआरएफ और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और 300 मीटर तक के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। प्रभावित इलाके में लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया है। गैस रिसाव के 300 मीटर के क्षेत्र में जो भी व्यक्ति जा रहा है, उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची हैं और बेहोश हुए लोगों को वहां से ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।