Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 243 -
होम ब्लॉग पेज 243

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, एक गंभीर घायल

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के अहरौला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्टोन नंबर 213 के करीब शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो बांस लदे एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने रविवार को बताया कि हादसे में कैलाश (45), दुक्खी (43), गुड्डी (40), रानी (11) और नीतू (38) की मृत्यु हो गई। कैलाश और नीतू पति पत्नी है। घायल किरण (40) नामक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां से वाराणसी स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल और मृतक सभी देवरिया जिले के महुआडीह के निवासी हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

सबगुरु राशिफल : 30 अप्रेल रविवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास , शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.29 बजे बाद एकादशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :– आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कामकाज में सफलता मिलेगी। आज आपको प्रतियोगिता में आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे। बेवजह किसी से विवाद परेशानी उत्पन्न कर सकते है। नवीन लोगों के साथ मित्रता होगी। नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगी। पिछले दिनों से चल रही लेन-देन की कोई बडी डील तय हो जाने की खुशी होगी। आज अगर आप किसी की गोपनीय बातें जान गए हो तो वे बातें किसी को भी न बताएं।

वृषभ :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किए जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

मिथुन :- आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा। खानपान का ध्यान रखें। समस्याओं का निराकरण होगा। व्यापार में प्रगति होगी। राजकाज से लाभ होगा। कार्य में सफलता प्राप्त होगी। रोजगार को लेकर चल रही बातचीत एक नाजुक दौर में है, धैर्य रखें, और बहुत सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं। जो चीज आपके लिए शौक भर थी, वह भी धनोपार्जन का मार्ग बन सकती है, लेकिन वहीं धन आने का कोई पुराना और भरोसेमंद जरिया धीरे-धीरे अपना ठिकाना बदल लेगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना पड सकता है। मित्रों व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजी व रोजगार में किया गया निवेश लाभप्रद रहेगा। कुछ लोगों के जीवन में नए अवसर आएगे जिन्हे नजरअंदाज न करें अन्यथा बाद में आत्मग्लानि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। आज दूसरों की बातों को इधर से उधर करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है। परिजनों का सहयोग करना पडेगा। मन चलायमान रहेगा।

सिंह :- आज नौकरी और व्यापार में लाभ के संकेत हैं। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। सम्बन्धों के प्रति त्याग से ही मधुरता आयेगी। परिवार में माहौद सुखद रहेगा। मन परेशान रहेगा, परन्तु कोई गलत निर्णय नहीं हो पाएगा। किसी अच्छे व्यक्ति की सलाह प्राप्त होगी। समस्या का निराकरण होगा। घर परिवार में वैचारिक मतभेद कम होने से जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे। पहले की अपेक्षा आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। महिलाएं सन्तान के प्रति अति संवेदनशीलता न रखें।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद है। मित्रों एवं स्वजनों से भेंट होगी। बौद्धिक चर्चा में विवाद टालकर समाधानकारी व्यवहार ही करना होगा। नौकरी-पेशे वाले लोगों के लिए आज का दिन ऑफिस में दिन चुनौती भरा हो सकता है। काम का दबाव बढ़ने के साथ ही गलतियां हो सकती है। आपको काम की गुणवत्ता को बनाये रखना होगा। टीमवर्क के साथ काम आसानी से पूरा हो जायेगा। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होगी। आज शाम का वक्त बच्चों के साथ गुजारना बेहतर रहेगा।

तुला :- आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जाएगा। संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी। किसी कीमती वस्तु की खरीददारी हो सकती है। घरेलू समस्याओं का निराकरण होगा। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। आज आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं। आज का दिन बढ़िया रहेगा। मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी नए कार्य की शुरूआत हो सकती है।

वृश्चिक :- आज आप अपने नए काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं। काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा। आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी दिन ठीक है। उगाही के लिए अच्छा दिन है। मित्रों और परिवारजनों के साथ आनंद प्राप्त होगा। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फायदेमंद साबित होंगे।

धनु :- आज आप कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश में कामयाब होंगे। आज बड़ा लाभ होगा। दुष्ट जन हानि पहुंचा सकते हैं। दिन की शुरुआत में थोडा समय धर्म में दें। आज किसी असहाय की मदद जरूर करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें, अन्यथा उलझ सकते हैं। जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पडेगा। कठिन परिश्रम से लाभ होगा। स्वास्थ्य में हीनता रहेगी। स्वजनों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पायेगा। नौकरी में संभलकर रहें। साथियों का सहयोग कम मिलेगा। ननिहाल पक्ष की तरफ से चिंताजनक समाचार आएगा।

मकर :- आज आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। परिजनों के साथ होने वाली गलतफहमी से बचें। व्यर्थ में धन खर्च होगा। दिन सामान्य रहेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। बुद्धि के द्वारा कार्यों में सफलता मिलेगी। राजपक्ष से संतुष्टि होगी। मानसिक उचाट और दुविधा के कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे। रोमानी नजरिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी। जरुरत से ज्यादा जज्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है।

कुंभ :- आज आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है। क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं। रूके हुए कार्य में प्रगति होगी। व्यापार से लाभ होगा। नए मित्र बनेंगे। प्रसन्नता का समाचार मिलने का योग है। वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त होगा। आज आपको अपनी विशेषता के लिए खूब तारीफ मिलेगी। आपकी ऊची बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं।

मीन :- आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है। दिनचर्या अच्छी रहेगी। धन का लाभ होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। प्रियजन से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आज आपके कामकाज में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हो सकती है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

IPL 2023 : कोलकाता के खिलाफ आसान जीत से गुजरात अंकतालिका के शीर्ष पर

कोलकाता। शुभमन गिल (49) के बाद विजय शंकर (51 नाबाद) और डेविड मिलर (32 नाबाद) के बीच 87 रनो की धुआंधार भागीदारी की मदद से गुजरात टाइटंस ने शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत दर्ज कर अंकतालिका के शीर्ष पर अपना स्थाना बना लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 179 रन बनाये थे जिसके जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवर के खेल में विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (39 गेंद, 81 रन) और विस्फोटक हरफनमौला आंद्रे रसेल (19 गेंद 34 रन) की बदौलत केकेआर ने गुजरात के खिलाफ चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफलता हासिल की थी जिस पर विजय और मिलर की जोड़ी ने पानी फेर दिया।

गुरबाज़ ने 39 गेंद पर पांच चौकों और सात छक्कों के साथ 81 रन की आतिशी अर्द्धशतकीय पारी खेली। रसेल ने अंत में 19 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 34 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया जिसके जवाब में शुभमन और रिद्धिमान शाह (10) ने ठोस शुरूआत की।

शुभमन अपने अर्धशतक से एक रन दूर रह गए मगर अपनी टीम को मजबूत आधार प्रदान करने में सफल रहे। तीन विकेट 93 रन पर खोने के बाद मैच संतुलित नजर आ रहा था मगर बाद में क्रीज पर आये विजय शंकर और डेविड मिलर ने कोलकाता के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी और मैच को अपनी टीम के पक्ष में करके ही दम लिया। दोनों नाबाद वापस लौटे।

इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। नारायण जगदीशन ने चार चौके लगाकर लय हासिल की लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें 19 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद गुरबाज़ का प्रहार शुरू हुआ। गुरबाज़ ने चौथे ओवर में हार्दिक पांड्या को दो छक्के जड़कर रफ्तार बढ़ाई। शमी ने अगले ओवर में शार्दुल ठाकुर को आउट किया लेकिन गुरबाज़ इस ओवर में भी 11 रन जोड़ने में सफल रहे।

गुरबाज़ ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी, हालांकि केकेआर के अन्य बल्लेबाज गुजरात के आगे शांत रहे। वेंकटेश अय्यर 14 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कप्तान नीतीश तीन गेंद पर चार रन ही बना सके।

केकेआर को अंतिम ओवरों में रिंकु सिंह से आक्रामकता की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने खाता खोलने के लिए पांच गेंदों का समय लिया और शुरुआती नौ गेंदों पर दो रन ही बना सके। रिंकु ने अंततः 14वें ओवर में मोहित शर्मा को छक्का लगाकर पारी की रफ्तार बढ़ाई, जबकि गुरबाज़ ने 15वें ओवर में अपने हमवतन राशिद खान को एक छक्का और एक चौका लगाते हुए कुल 17 रन बटोरे।

सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार से दिल्ली कैपिटल्स की राह हुई मुश्किल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : बेंगलूरु में मोदी का विशाल रोड शो

बेंगलूरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से मद्देनजर शनिवार को यहां 5.3 किलोमीटर लंबे मार्ग पर जोरदार रोड शो किया। इस पूरे मार्ग को भगवा रंग से सजाया गया था।

मोदी का विशेष रूप से डिजाइन किया गया वाहन जैसे ही सड़क पर आया, सड़क के दोनों ओर खड़े भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और मोदी के प्रशंसकों ने उन पर फूल बरसाए। प्रधानमंत्री के काफिले के नाइस रोड से सुमनहल्ली तक की यात्रा के दौरान कई लोगों ने अपने हाथों में भाजपा के और भगवा झंडे लिए मोदी-मोदी के नारे लगाए।

बेंगलूरु के लिए उड़ान भरने से पहले मोदी ने हुमनाबाद, विजयापुरा और कुदाची में एक व्यस्त प्रचार सत्र में भाग लिया। प्रधानमंत्री चुनावी राज्य कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने आज शाम लगभग पांच बजे बेलगावी जिले के कुदाची से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर बेंगलूरु के सांसद डीवी सदानंद गौड़ा और भाजपा एमएलसी सी नारायणस्वामी भी थे। उनके पूरे मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री रविवार को रामनगर जिले के कोलार, चन्नापटना और हासन जिले के बेलूर में जनसभा के लिए प्रस्थान करेंगे। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले वह मैसूरु में रोड शो भी करेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार से दिल्ली कैपिटल्स की राह हुई मुश्किल

नई दिल्ली। फिल साल्ट (59) और मिचेल मार्श (63) के बीच 112 रनो की साझीदारी के बावजूद दिल्ली को अपने ही घर में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ रन की हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ आईपीएल के मौजूदा सत्र में दिल्ली की राह मुश्किल हो गई है। सनराइजर्स ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 197 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन ही बना सकी।

दिल्ली भले ही यह मुकाबला हार गई हो मगर आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिचेल मार्श ने गेंद और बल्ले से करिश्मायी प्रदर्शन करते हुए मैदान पर मौजूद हजारों प्रशंसकों का दिल जीत लिया। मार्श ने न सिर्फ हैदराबाद के चार विकेट लेकर अंकुश लगाया बल्कि अर्धशतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की मगर अन्य बल्लेबाजों के दयनीय प्रदर्शन से दिल्ली का दिल टूट गया।

स्कोरबोर्ड के चालू होने से पहले ही पारी की दूसरी गेंद पर डेविड वार्नर के तौर पर पहला झटका मिलने के बाद क्रीज पर आए मार्श ने साल्ट के साथ मिलकर हैदराबादी गेंदबाजों को दिलेरी के साथ सामना किया और दोनों बल्लेबाजों ने 11वें ओवर तक स्कोर को 112 रन पर पहुंचा दिया जहां से दिल्ली की जीत आसान दिखने लगी थी मगर मार्कंडेय ने अपनी ही गेंद पर साल्ट को लपक कर दिल्ली की उलटी गिनती शुरू कर दी और एक के बाद एक झटकों से मेजबान टीम उबर नहीं सकी। आखिरी ओवर में क्रीज पर आए अक्षर पटेल (14 गेंदाे पर 29 रन बना कर कुछ उम्मीदें बंधायी मगर तब तक दिल्ली से दिल्ली बहुत दूर हो चुकी थी।

इससे पहले हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (67) और हेनरिक क्लासेन (53 नाबाद) के शानदार अर्धशतकीय प्रहार की बदौलत छह विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। एक छोर पर मंयक अग्रवाल (5), राहुल त्रिपाठी (10), एडन मार्कम (8) और हेरी ब्रुक (0) का विकेट गिरने के बावजूद दूसरे छोर पर अभिषेक ने संयम का परिचय देते हुए दिल्ली के गेंदबाजों का सामना किया। अक्षर पटेल की गेंद पर वार्नर के हाथों आउट होने से पहले अभिषेक ने 36 गेंदो में 12 चौके और एक छक्के की मदद से उपयोगी पारी खेली।

अभिषेक के आउट होने के बाद एक छोर पर जमे क्लासेन ने दिल्ली के गेंदबाजों की पिटाई चालू रखी। उन्होंने मात्र 27 गेंदो की नाबाद पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। मिचेल मार्श 27 रन पर चार विकेट लेकर दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए जबकि अक्षर पटेल और इशांत शर्मा को एक एक विकेट मिला।

अजमेर : मारपीट कर जमीन के कागजात छीने, गोली मारने की धमकी

अजमेर। जमीन का सौदा होने के बाद दबंगई कर राशि ना देने साथ ही गोली मारने की धमकी देकर कागजात छीन लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडित की रिपोर्ट पर क्रिश्चियनगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आनंदनगर विकासपुरी हाल अभियंता नगर निवासी लक्ष्मण सोनी पुत्र रामचंद्र सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि माकडवाली स्थित एक खातेदारी जमीन खसरा संख्या 2965 का हिस्सा है। इस जमीन को बेचने का सौदा दो करोड़ 22 लाख 57 हजार 426 रुपए में जीवनदीप कालोनी वैशाली नगर अजमेर निवासी महेश होतचन्दानी से 2022 अगस्त को इकरारनामे के जरिए हुआ। जिसमें जनता कॉलोनी वैशाली नगर निवासी संजय गुलवानी पुत्र गुलाब गुलवानी नाम का दलाल गवाह था।

इसी इकरारनामे में नियमन करा कर दिया जाना चाहिए था, परन्तु किसी कारणवश नियमन नही हो पाया। करीब 2 माह पहले संजय गुलवानी व महेश होतचन्दानी पुत्र सेवकराम होतचंदानी ने मुझ पर दबाव डाला तथा मारपीट कर कहा कि इस सौदे को मेरे को 1 करोड 65 लाख में करा दो। इतना नहीं बल्कि मुझ पर दबाव डालकर 1 करोड 65 लाख रुपए की सादा पर्ची संजय गुलवानी पुत्र गुलाब गुलवानी के नाम लिखवा ली।

करीब सात दिन पहले मुझे बुलाकर थप्पड मारे तथा मेरे सिर पर बंदूक तानकर असल दस्तावेज छीन लिए। महेश होतचंदानी व संजय गुलवानी मुझे और मेरे दामाद आदित्य वर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वो कहते हैं कि बडे बडे बदमाशों से हमारी जान पहचान है। हम किसी को भी बोलकर गोली चलवाकर जान से मार देंगे।

पीडित ने बहुत सारी रिकार्डिग भी उपलब्ध करवाने का दावा करते हुए आशंका जताई है कि यह लोग उसके साथ कभी भी कोई वारदात कर सकते हैं। पीडित ने जमीन के असल दस्तावेज वापस दिलवाए जाने तथा जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

स्टेशन रोड अजमेर लीज होल्डर एसोसिएशन का धरना

0

अजमेर। स्टेशन रोड अजमेर लीज होल्डर एसोसिऐशन की ओर से सरकार व प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर दोपहर 1 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे साथ ही अगले 15 दिन में फ्री होल्ड पट्टे जारी नहीं किए जाने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

शासन शहरों के संग अभियान 2021 के दौरान एडीए बीते डेढ साल से लघु अवधि लीज/किराया पर व्यवसाय सम्पत्तियों के फ्री होल्ड पट्टे नहीं दे रहा। इस संदर्भ में एडीए अधिकारी व कलेक्टर प्रशासन, मुख्यमंत्री, स्वायत शासन विभाग मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव व ओएसडी स्वायत शासन विभाग, संभागीय आयुक्त को पत्राचार के जरिए अवगत करा दिया गया था।

एसोसिएशन अध्यक्ष कमल अभिचंदानी ने बताया कि राजस्थान सरकार नगर विकास, आवासन एवं स्वायत शासन विभाग द्वारा 28 सितम्बर 2021 को क्रमांक पं.17(1) नविवि/अभियान/2021/मं.मं.ज्ञा जयपुर, आदेशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के दौरान नगरीय निकायों (प्राधिकरण/नगर विकास न्यास/ नगर/नगर परिषद/नगर पालिका/राजस्थान आवासन मण्डल/बीडा) द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्यों बाबत्, नए निर्णय के आदेश जारी किए थे, पर फ्री होल्ड पट्टे जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्हें यह जानकारी भी दी की नगर सुधार न्यास द्वारा जमीन दी गई थी। दुकानदारों ने स्वयं के व्यय से 50 साल पहले निर्माण किया था व लीज की अवधि और बढ़ाई जाएगी लीज-डीड में लिखी गई थी।

एसोसिऐशन के संरक्षक कंवल प्रकाश ने बताया कि दुकानदारों ने अजमेर विकास प्राधिकरण में सन 2021 में ही फ्री होल्ड पट्टे के लिए आवेदन कर दिया गया था, परन्तु डेढ़ साल से अधिक समय गुजर जाने पर नियमन कर पट्टे जारी नहीं किए गए। मार्गाधिकार के संदर्भ में भी राजस्थान सरकार नगर विकास आवासन व स्वायत शासन विभाग द्वारा क्रमांक प.17(1)नविवि/अभियान/2021 में जयपुर से 14 जुलाई 2022 को एक आदेश पारीत किया गया था।

जिसमें शहरों के अन्दर के राष्ट्रीय/राज्य राज मार्ग व अन्य सड़कों पर 80 प्रतिशत से अधिक निर्माण हो चुका है, जो आदेशों के पैरा-4 में जानकारी है, स्थानीय एम्पायर्ड समिति को जिम्मेदारी दी गई थी पुनः मार्गाधिकार के अनुसार पट्टे दिए जाए। उसके बावजूद भी गुमराह कर नियमन नहीं किए जा रहे हैं। अजमेर विकास प्राधिकरण सरकार को होने वाली आय में बाधा बनकर हठधर्मिता किए हुए है।

एसोसिऐशन के पदाधिकारियों ने बताया कि केईएम के सामने वाले दुकानदारों को छोड़कर एडीए ने सभी दुकानदारों को 99 वर्ष की लीज कर दी थी। दुकानदार कई बार लीज बढ़वाने व किराया जमा कराने गए, लेकिन फाइलें ना मिलने व नगर निगम में स्थानांतरित करने की बात कहकर टाला जाता रहा। वर्तमान में भी दुकानदार लीज राशि जमा कराने को तैयार हैं।

एसोसिऐशन के धर्मेन्द्र भागचंदानी ने बताया कि कलेक्टर ने एडीए के स्टेशन रोड के दुकानदारों को आश्वस्त किया था कि सरकार की मंशानुसार पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से काबिज दुकानदारों को लीज डीड योजना का लाभ दिलाने में एडीए के अधिकारियों को पाबंद किया जाएगा।

सुनील टिलवानी ने बताया कि उसके बावजूद प्रशासन व सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। इनकी पट्टा देने की मंशा नहीं दिख रही। धरने में बैठे करीब 40 दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगले 15 दिन में यदि पट्टे जारी नहीं किए गए तो शहर के अन्य दुकानदारों को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेंगे।

अजमेर नगर निगम किरायेदार सहयोग समिति के संरक्षक मोती जेठानी ने कहा कि दुकानदारों को पट्टे जारी नहीं किए गए तो अजमेर की सभी व्यापारिक एसोसेशन इनके समर्थन में आंदोलन पर उतरेंगी।

धरना प्रदर्शन में मोहन ईसरानी, मनीष प्रकाश, बीलाल सिद्धिकी, संजय सुराना, बालिस गोईल, हितेश गंगाराम, पुरसवानी, मनु भार्गव, अभिषेक माहेश्वरी, जसवीर सलूजा विनय लालचंदानी मनोहर लालचंदानी, रमेश अलवानी, लक्की मनसुखयानी, रवि छबलानी, डाॅ. लोकेश, पंकज, घनश्याम, किशोर खेमानी, राजेश परिहार, शिवभाग चंदानी, अंकित मेहरा, सुरेश कोरानी, विनोद पुरसवानी, सहित अनेकों दुकानदार व कर्मचारी धरने पर उपस्थित थे।

चित्तौड़गढ़ : करंट से टेम्पो में लगी आग, दो लोग जिंदा जले

0

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के टूटकर लटके हाईटेंशन लाईन की चपेट में आए एक टेम्पों में आग लगने से दो लोगों एवं दो घोड़ियों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के ग्राम हथियाना से एक टेम्पों में बिंदौली के लिए दो घोड़ी लेकर तीन लोग समीप के गांव पांछली के लिए निकले। रामथली गांव के समीप बीती रात तेज हवाओं से टूटकर लटक रहे हाईटेंशन लाईन में प्रवाहित करंट की चपेट में टेम्पो आ गया।

करंट का झटका लगते ही चालक हथियाना निवासी किशनलाल खटीक ने टेम्पो को ब्रेक लगा दिए और निकलने लगा लेकिन करंट से टेम्पों में लगी आग के कारण वह निकल नहीं पाया जबकि सवार अन्य रामथली निवासी शांतिलाल गाडरी एवं शिवलाल तेली निवासी हथियाना निकल गए थे।

चालक को फंसा देख शांतिलाल उसे निकालने लगा तो वह भी बुरी तरह लपटों में गिर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, इनके साथ ही पीछे सवार दोनों घोड़ियों की भी जलने से मौत हो गई। हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ अपने स्तर पर आग बुझाई। मौके पर पहुंच पुलिस ने शवों को कपासन अस्पताल पहुंचाया।

विवादित बयान को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख एवं कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक समाज विशेष को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

पंडित शास्त्री ने आज अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि उन्होंने एक चर्चा के दौरान जो कुछ भी कहा, वह हिंदू शास्त्रों के आधार पर कहा है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था, न ही होगा क्योंकि वे सदैव सनातन एकता के पक्षधर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके शब्दों से अगर किसी की भावना आहत हुई, तो इसका उन्हें खेद है।

दरअसल अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संगठन ने पंडित शास्त्री पर उनके आराध्य देव श्री राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन का अपमान करने का आरोप लगाया था। संगठन की मांग थी कि कथावाचक इसके लिए माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के साथ क्रमिक आंदोलन किया जाएगा।

संगठन के अध्यक्ष सीहोर निवासी रामनारायण ताम्रकार ने कहा था कि पंडित शास्त्री का एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें वे हैहयवंशीय क्षत्रिय श्री राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन के बारे में अनर्गल बातें करते हुए सुने जा रहे हैं।

सनातन धर्म को पहुंचाना है घर घर : महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ

0

जयपुर। वृंदावन के महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ ने सनातन धर्म को घर घर पहुंचाने की जरुरत बताते हुए कहा है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है और इसके लिए भेदभाव मिटाकर वंचित एवं दलित को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ सबको एकजुट एवं साथ लेकर चलना होगा।

सनातन धर्म के प्रचार के लिए अपनी यात्रा के दूसरे चरण में दिल्ली से जयपुर पहुंचे हितेश्वर नाथ ने प्रसिद्ध अधिवक्ता तेज प्रकाश शर्मा के आवास पर शुक्रवार रात एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह सनातन धर्म का प्रचार तथा वंचित एवं दलितों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने अभियान चला रखा है जिसके दूसरे चरण के तहत दिल्ली से मुंबई की यात्रा पर है।

उन्होंने बताया कि उनकी दूसरे चरण की यात्रा मुम्बई में पांच मई को समापन होगी। उन्होंने अपनी यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार करना एवं भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना बताते हुए कहा कि सनातन धर्म को घर-घर तक पहुंचाना है। उन्होंने इसके लिए सबको मिलकर इस पर काम करने का आह्वान भी किया।

उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने और हिंदू राष्ट्र ऐसे ही नहीं बनेगा, इसके लिए हम सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा और एकजुट एवं एक बंधन में बंधना होगा। हमें यह भेदभाव मिटाना होगा कि यह शुद्र, हरिजन, जाटव है, सबको एकजुट कर एक साथ लेकर चलना होगा।

उन्होंने भारत को भारतीयों का देश बताते हुए कहा कि भारत में जो भी रहे, वे मर्यादा में रहे और भारत माता के खिलाफ एक भी आवाज नहीं उठे। उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलनी चाहिए, जो भारत माता का नहीं वह किसी का नहीं।

उन्होंने बताया कि यात्रा के पहले चरण में उत्तर प्रदेश में उन्होंने शुद्र के घर, हरिजन एवं जाटव के घर भोजन एवं भजन कर दो महीने तक घर-घर जाकर सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि जब वह अपनी यात्रा के पहले चरण में लोगों के घर पहुंचे तो लोगों ने कहा कि यह पहला अवसर या संत है जो हमारे द्वार आए हैं और दलित और वंचितों को जोड़ने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीति से उनका कोई लेना देना नहीं है लेकिन वह कहना चाहेंगे कि भाजपा देश हित में काम कर रही है और इसी कारण उत्तर प्रदेश में वह पूर्ण बहुमत में आई है। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बने।

उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा का दूसरा चरण 28 अप्रैल दिल्ली से हुआ जो पांच मई तक चलेगा और मुंबई में संपन्न होगा। यह यात्रा जयपुर से अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सूरत, बड़ोदरा, अहमदाबाद, वापी के बाद मुम्बई पहुंचेगी। यात्रा में साध्वी पारुल, साध्वी शशि, आचार्य त्रिभुवन आदि इस यात्रा में हितेश्वर नाथ के साथ चल रहे हैं।

कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा, अधिवक्ता ललित शर्मा एवं कपिल शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।