Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 245 -
होम ब्लॉग पेज 245

अजमेर के कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर ब्रजलता हाडा से मांगा इस्तीफा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम के भाजपा बोर्ड की महापौर ब्रजलता हाडा से निगम में व्यापक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी पार्षदों ने इस्तीफा मांगा है।

अजमेर नगर निगम के पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेश सत्यावना ने निगम में भाजपा बोर्ड के दो वर्ष से सत्तारूढ महापौर बृजलता हाडा पर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध निर्माण, फर्जी पट्टे, रिश्वतखोरी के निरन्तर सामने आ रहे मामलों से धूमिल होती छवि का जिम्मेदार बताते हुए नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की है।

सत्यावना ने महापौर पर निगम में पकड़ ढीली होने का भी आरोप लगाते कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से बच नहीं सकती। महापौर से इस्तीफा मांगने वालों में कांग्रेस के 18 पार्षद शामिल है।

जायरीन की जेबतराशी का प्रयास करते 12 अरेस्ट

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह आने वाले जायरीन की जेबतराशी का प्रयास करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि जियारत के दौरान जायरीन की जेबतराशी के आरोप में बलरामपुर यूपी के अब्बू हुरेरा, अमरावती महाराष्ट्र के शेख सलीम, गया बिहार के मोहम्मद शहजाद, नंद नगरी दिल्ली के शान मोहम्मद, नौसारी गुजरात के यूसुफ पठान, बांद्रा ईस्ट मुंबई के साबिर अहमद, दरगाह थाना अजमेर से मुशाहिल शेख, नासिक महाराष्ट्र से जुबेर अहमद, सैयद अरबाज, इजहार अहमद, शेख सुलेमान तथा गंज थाना अजमेर से नटवरलाल साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

पाली जिले के आकदड़ा का सरकारी स्कूल दिखने लगा ‘रेलगाड़ी’ जैसा

0

तखतगढ़/पाली। क्षेत्र का एक विद्वालय ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो रेलगाड़ी में बैठे हैं। यह करिश्मा आकदडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। इस स्कूल का शीघ्र ही कलेक्टर नमित मेहता उद्घाटन करेंगे।

दरअसल, जिले के सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के आकदडा गांव भामाशाहों का गांव है। विद्यालय के बदलाव को लेकर प्रधानाध्यापक जस्साराम चौधरी ने प्रेरक बनकर प्रयास किया। इस प्रयास से रतन सिंह समुद्र सिंह राजपुरोहित ने भव्य प्रवेश द्वार, कैलाश कंवर धर्मपत्नी समुंदर सिंह राजपुरोहित ने आदर्श प्रार्थना स्थल, सेवानिवृत्त अध्यापक रामलाल ने स्टेज, जयंतीलाल सोनाराम कुमावत ने टीन शेड, पर्वत सिंह जीवराज सिंह राजपुरोहित ने वाटर कूलर, चंद्रपाल सिंह गजेंद्र सिंह राणावत ने जलग्रह प्याऊ और भामाशाह मोहन सिंह जगन्नाथ सिंह राजपुरोहित ने विद्यालय रंग रोगन ट्रेन मॉडल आदि विकास कार्य करवाए।

स्कूल के लोकार्पण और भामाशाह सम्मान समारोह को लेकर कलेक्टर नमित मेहता, जोराराम कुमावत विधायक सुमेरपुर, पाला राम मेड़ता संयुक्त निदेशक पाली, हरि सिंह देवल उपखंड अधिकारी सुमेरपुर, सुमेर सिंह राजपुरोहित सदस्य डीएमएफटी पाली और छगन लाल सरपंच ग्राम पंचायत देवतरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को न्यौता दिया है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलवंत सहित स्टाफ तैयारियों में जुटे हुए हैं।

रेल मंत्री का गृह जिला : स्वीकृति के अभाव में अटका फालना-जालोर रेल मार्ग

0

तखतगढ़(पाली)। रेल मंत्री के गृह जिले में दाे दशकाें से फालना से वाया तखतगढ़ होकर जालोर के बीच रेल मार्ग स्वीकृति के अभाव में अटका हुआ है। ऐसे में गोडवाड़ क्षेत्र के लोगों को रेल सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वैसे जालोर से सीधा अजमेर-मुम्बई रेलवे लाइर्न का सम्पर्क नहीं है। इस रेल मार्ग से ग्रेनाइट के रोजगार के लिए राहत मिलेगी।

दरअसल, जिले के गोडवाड़़ क्षेत्र केे लाखों प्रवासी दक्षिण भारत के विभिन्न नगरों में व्यवसायरत है। ऐेसे में वर्ष 2001 में तात्कालीन रेल मंत्री लक्ष्मण बंगारू ने फालना से वाया सांडेराव, तखतगढ़ होकर आहोर से जालोर के बीच रेल मार्ग का सर्वे करवाया था। इसके बाद वर्ष 2021 एवं 2020 में भी सर्वे हो चुका है। पूर्व में 17 करोड़ से सर्वे होना सामने आया।

सर्वे में ये दिए स्टेशन

सांडेराव, तखतगढ़, बेदाना, उम्मेदपुर, गांगावा, आहोर, भैसवाड़ा, कानिवाड़ा स्टेशन निर्धारित किए हैं। इन स्टेशनों पर रेल्वे ने फाटकों की कमी को लेकर पुन सर्वे करवाया।

गोडवाड़ में शादियां अनिवार्य

भारत सहित विदेश में रहने वाले प्रवासियों के बेेटे एवं बेटियों की शादी अपनी मातृभूमि पर करने की परंपरा रही है। ऐसे में शादी के लिए आने वाले परिवार के अलावा अन्य प्रवासियों को क्षेत्र में आने के लिए फालना व जवाई बांध स्टेशन पर उतारना पड़ता है।

भाजयुमो के धरने में नजर आए एमएलए और जिलाध्यक्ष पद के कई दावेदार

सिरोही। पिछले दिनों भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली सहित पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर किए मुकदमों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताकर जिला मुख्यालय पर भाजयुमो के तत्वावधान में आयोजित धरना व विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने शासन प्रशासन पर सीएम सलाहकार निर्दलीय विधायक को इन कार्रवाई के लिए जिम्मेदार बताते हुए कटघरे में खड़ा किया। कहा की सीएम सलाहकार कि उनकी ये सलाहे उन्हें आने वाले चुनाव में ले डूबेगी। तानाशाही आदि के आरोप लगाकर जोरदार नारेबाजी करके विरोध प्रकट किया।

शुक्रवार को सिरोही कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर भाजयुमो के बैनर तले आयोजित विरोध एवं धरना प्रदर्शन के आयोजन में भाजपा नेताओं ने प्रशासन पर बदले की भावना से कार्यवाही और जिले की लचर कानून व्यवस्था व निर्दलीय सीएम सलाहकार के बढ़ते हस्तक्षेप आदि के आरोपों के साथ प्रशासन को चुनौती देकर कहा कि भले हम सभी को अभी गिरफ्तार कर लो लेकिन हमारी आवाज को आप दबा नहीं पाओगे। पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने प्रशासन पर निशाना साधकर कहा कि जावाल में वॉल पेंटिंग, पालड़ी में काली कमली वाला आदि कई मामले प्रशासनिक कार्रवाई की बाट जोह रहे हैं लेकिन वास्तविक अपराधियों को छोड़कर ये लोग हमारे कार्यकर्ताओं के पीछे पड़े हैं।

इसी प्रकार विधायक जगसीराम कोली ने प्रशासन पर दबाव में होने की बात कहकर कहा कि अनादरा आंदोलन में वे स्वयं वहां मौजूद थे जहां राज्य कार्य बाधा जैसी कोई बात नहीं हुई, इसी तरह आबूरोड में हनुमान मंदिर प्रकरण में झूठे मुकदमों में फंसाने का कृत्य जनता भूली नहीं है इनका जवाब शासन को देना होगा। विधायक समाराम गरासिया ने भी राजनीतिक चश्मा चढ़ाकर काम करने के आरोप लगाए।

जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने प्रशासन को चुनौती देकर कहा कि हम इन मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। पूरे जिले के कार्यकर्ता व समाज गोपाल माली के साथ हैं। इस प्रकार की झूठी कार्रवाईयां करना बंद करें। प्रदेश सदस्य एडवोकेट वीरेंद्रसिंह चौहान ने उभरते संघर्षवान कार्यकर्ता गोपाल माली को जनता का सच्चा पैरोकार बताया और कहा कि आम जनता के दुख दर्द, तकलीफ की आवाज बनने की उन्होंने कोशिश की है। पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी ने कहा कि स्थानीय विधायक भाजपा के कार्य कर्ताओं को चार साल से लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने कहा उन भी कोरोना के समय में केस दर्ज करवाया था। उन्होंने पुलिस वालो से पूछा तो वो खुद कहने लगे कि ऐसा करने का ऊपर से दबाव है।

जिला उपाध्यक्ष दिलीपसिंह मांडानी ने शासन प्रशासन सहित क्षेत्रीय निर्दलीय विधायक पर आरोपों की बौछार करके कई सवाल खड़े किए। मांडानी ने तंज कस कर कहां की चूहे के पीछे मत भागो, यहा हाथी जा रहे हैं। उनके स्वयं पर किए मुकदमे और कार्यकर्ताओं पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाकर कहा कि परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। पुलिस प्रशासन की हिस्ट्री शीट की बात पर क्षेत्रीय विधायक की खिल्ली उड़ाई और कहां की गुंडों के पैरोकार बन रहे हैं और बेगुनाह लोगों को झूठे मामलों में फसाया जा रहा है।

पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है भाजपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धरने प्रदर्शनों में शामिल लोगों के अलावा उन लोगों को भी गंभीर धाराओं में मुकदमा झेलने पड़ रहे हैं जो किसी भी तरह के दोषी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। वह संघर्ष करता रहेगा।

दी चेतावनी, बड़ा आंदोलन के साथ प्रतिकार होगा

भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में शासन प्रशासन को चेताया कि कार्यकर्ता अब चुप बैठने वाला नहीं है और आने वाले दिनों में जनाक्रोश के साथ महाघेराव की तैयारी करेंगे, जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता मुख्यालय पर इनकी नीतियों का कड़ा विरोध करके पड़ाव डालेंगे।

इनका भी रहा संबोधन

धरने के दौरान दौरान संत तीर्थगिरी महाराज, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, प्रधान हसमुख मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, पूर्व महामंत्री दिनेश बिंदल, किसान मोर्चा के गणपतसिंह राठौड़, महिला मोर्चा की अंशु वशिष्ठ, भाजयुमो नेता दीपेंद्रसिंह पीथापूरा, नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, मांगूसिंह बावली, हितेंद्र ओझा, भुवनेश पुरोहित, बलवंत देवासी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी एवं महामंत्री अनिल प्रजापत ने किया।

दिया ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग

धरने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करके अतिरिक्त कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इसमें अनादरा थाने में दर्ज मुकदमे को विड्रो करने का की मांग लिखी। बताया की घटना के 9 दिन बाद पुलिस ने अपनी लापरवाही छिपाने और किसी के इशारे पर दुर्भावना से भाजयुमो नेता पर मुकदमा किया है।

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर जिले भर से भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिनमें पूर्व उपाध्यक्ष अशोक पुरोहित, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुरेश सगरवंशी, पूर्व नगर मंडल अध्य्क्ष महिपाल चारण, विजय गोठवाल, गणपतसिंह निंबोड़ा, अमराराम प्रजापत, नारायणसिंह देलदर, छगनलाल घांची, कुपाराम देवासी, नरपतसिंह राडबर, मानक सोनी, रोहित रावल, पूर्व उप जिला प्रमुख कानाराम चौधरी, पूर्व भाजयूमो जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित, दीपेश अग्रवाल जितेंद्र गर्ग, रिक्षितसिंह, नरपत चारण, हीरेंद्रपालसिंह, योगेश दवे, हिम्मतसिंह, अर्जुन माली, सरपंच जितेंद्र चौधरी, मंगलसिंह, रवि शर्मा, आकाश माली, भरत मालवीय, शैलेश चौधरी, अनिल वैष्णव, दिनेश प्रजापत, नरेंद्रसिंह, लक्ष्मण देवासी, दीपेश अग्रवाल, शक्तिपालसिंह, सुशील प्रजापत, महेंद्र पुरोहित, भंवर देवासी समेत बड़ी संख्या में मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद थे।

नसीराबाद में महंगाई राहत शिविरों का कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

0

नसीराबाद। अजमेर कलक्टर अंश दीप ने छावनी क्षेत्र में स्थित रोडवेज बस स्टेण्ड एवं राजकीय नेताजी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगाए गए महंगाई राहत शिविरों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।

सबसे पहले कलक्टर नसीराबाद रोडवेज बस स्टेण्ड पर संचालित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। व्यापारिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता एवं शिविर प्रभारी अशोक हिनूनिया से आवश्यक जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने कम्प्यूटर आपरेटर्स की कार्यप्रणाली देखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

रोडवेज बस स्टेण्ड पर छाया, पानी, टोकन, माईक, एलईडी स्क्रीन एवं महिला व पुरुष के लिए अलग अलग बैठक व्यवस्था से कलेक्टर संतुष्ट नजर आए। कलक्टर अंशदीप एवं उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया ने मौके पर उपस्थित व्यक्तियों को पंजीयन उपरान्त महंगाई राहत किट वितरित किए।

कलक्टर ने राजकीय नेताजी उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित शिविर का भी निरीक्षण किया। व्यापारिक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के व्याख्याता एवं शिविर प्रभारी गजेन्द्र गोयल एवं सहप्रभारी मनोज कुमार वर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

अधिशाषी अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि पूर्व के दिनों में दो-दो कम्प्यूटर आपरेटर कार्य कर रहे थे, जिन्हें बढ़ाकर चार-चार कर दिया गया है। आगामी दिनों में शहर में अन्य स्थान चिन्हित कर अस्थायी शिविर भी प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार हितेश चौधरी, प्रधानाचार्य राम अवतार वर्मा, महेन्द्रसिंह, ध्यानदास, हरिराम सैनी, नवीन रियाड, उपदेश शर्मा, अक्षय सोनी, पूजा गुर्जर, आकाश घुस्सर, मनीष मीणा, सतवीर माली, रविकान्त आदि उपस्थित रहे।

धामसरा ग्राम पंचायत में एक दर्जन हेडपंप खराब, गहराया पेयजल संकट

0

आबूरोड(सिरोही)। सिरोही जिले की आबूरोड पंचायत समिति के धामसरा ग्राम पंचायत में पिछले 20-25 दिनों से एक दर्जन हैंडपंपों के खराब हो जाने पर ग्रामीणों एवं मवेशियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

गांव में रणसा पुत्र सबला, पुना पुत्र नाथा, शंकर पुत्र लल्लू, रामा पुत्र भेरा, मोहन पुत्र कसना, सोना पुत्र धर्मा, सुरता पुत्र रूपा, मंगला पुत्र मोती, शंकर पुत्र भोमा ने बताया कि गोलियावास में हेडपंपों के खराब हो जाने से पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। मवेशियों के हलक तर करने की मुश्किलें बढ़ गई है। अधिकांश ग्रहीणियां मटके लेकर इधर-उधर पानी की जुगाड़ को विवश हैं।

जनप्रतिनिधि के घर जाकर प्रदर्शन की दी थी चेतावनी

जल संकट से परेशान धामसरा गांव की कुछ महिलाओं ने पिछले दिनों महिला पंचायत समिति सदस्या मेवी देवी के घर जाकर ग्राम पंचायत क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट की समस्या के संबंध में अवगत करवाते हुए बताया था कि यदि हेडपंप दुरूस्त नहीं किए गया तो वे महिलाएं मटका फोड़ प्रदर्शन पंचायत समिति सदस्या के घर पर ही करेंगी।

इसके बाद पंचायत समिति सदस्या ने अपने हस्ताक्षर से जलदाय विभाग अभियंता को चिन्हित हेड पंपों की सूची प्रदान की थी। बावजूद भी पेयजल किल्लत की समस्या का आज दिन तक निस्तारण नहीं किए जाने से महिलाओं का जल संकट पर रोष बढ़ गया है।

एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में अभिनेता सूरज पंचोली बरी

मुंबई। अमरीकी नागरिक एवं बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की सनसनीखेज मौत के 10 साल बाद मुंबई स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने शुक्रवार को अभिनेता सूरज पंचोली को इस मामले में बरी कर दिया।

पच्चीस वर्षीय जिया को तीन जून 2013 को मुंबई के जुहू इलाके के सागर संगीत अपार्टमेंट में उनके मुंबई के फ्लैट में मृत पाया गया था। कहा जाता है कि जिया, सूरज के साथ रिश्ते में थीं, जो उस समय बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे।

जिया ने आत्महत्या से पहले एक नोट लिखा था, जिसने संदेह की सुई सूरज की ओर मोड़ दी थी। आत्महत्या के एक हफ्ते बाद सूरज को उनकी मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया और उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत कथित तौर पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में अभियोजन पक्ष ने जिया की मां राबिया सहित 22 गवाहों से पूछताछ की। सूरज का केस वकील प्रशांत पाटिल लड़ रहे थे।

न्याय के लिए लड़ाई जारी रखूंगी : राबिया खान

अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी बेटी की मौत के मामले में अभिनेता सूरज पंचोली को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगी। इस मामले में सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था।

राबिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान आज यहां कहा कि सूरज को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से बरी कर दिया गया है, लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि उसने उनकी बेटी की हत्या नहीं की है।

उन्होंने कहा कि आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप आज हटा लिये गये लेकिन मूल प्रश्न यह है कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई? उसकी मौत का कारणों का पता नहीं चल सका है। हम न्याय के लिए बड़े न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कह रही हूं कि यह केस आत्महत्या के लिए उकसाने का है ही नहीं यह मर्डर है। यह हत्या का केस है। मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं। मेरी लड़ाई जारी रहेगी। फैसले को हायर कोर्ट में चुनौती दूंगी। मैं मां हूं और मैं अपनी बेटी के लिए क्यों नहीं लड़ूंगी?

गौरतलब है कि तीन जून, 2013 को 25 वर्षीय जिया अपने मुंबई के जुहू स्थित फ्लैट ‘सागर संगीत’ में में मृत पाई गई थी। बताया जाता है कि जिया सूरज के साथ रिश्ते में थीं और उन दिनो सूरज बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे।

चित्तौड़गढ़ में प्रेमिका को तलवार से घायल कर आशिक ने खुद को मारी गोली

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निकुम्भ थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने दिन दहाड़े एक युवती के घर में घुसकर पहले तो उस पर तलवार से हमला कर दिया और बाद में मौके पर ही साथ में लाई गई बंदूक से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आज सुबह निकुम्भ कस्बे के हरिजन मौहल्ले में एक युवती पर हमले और हमला करने वाले द्वारा खुद को बंदूक से उड़ा देने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची जहां पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था जबकि घायल युवती को उपचार के लिए परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे जहां उसके सिर पर तलवार के वार से हुए गंभीर घाव का प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रैफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि घायल युवती का नाम ललिता खटीक और हमला कर खुद को उड़ाने वाले युवक का नाम अनिल हरिजन बताया। दोनों ही हरिजन बस्ती में ही रहते हैं। युवक के शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।

मामले में पुलिस ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दे रही लेकिन बताया जाता है कि युवक युवती के एकतरफा प्यार में पागल था और युवती की अगले सप्ताह शादी होने वाली थी और इसी अवसाद में उसने यह घटना कारित कर डाली। मामले की जांच की जा रही है।

भाजपा ने की, मल्लिकार्जुन खडगे काे चुनाव प्रचार से रोकने की मांग

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ज़हरीला सांप’ कहे जाने को लेकर आज चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि खडगे काे प्रचार अभियान से प्रतिबंधित करके उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराईयी जाए।

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, महासचिव तरुण चुघ, सांसद अनिल बलूनी और ओम पाठक के भाजपा के चार सदस्यीय दल ने आज दोपहर यहां चुनाव आयोग में एक ज्ञापन सौंपकर ये मांग की।

ज्ञापन में लिखा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष खडगे ने 27 अप्रैल को एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री मोदी पर निजी एवं नितांत आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पीएम माेदी एक ज़हरीले सांप की तरह हैं, आपको लगता है कि यह ज़हर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं तो आपकी मृत्यु निश्चित है।

ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस के नेता माेदी को लेकर पहले भी मोदी तेरी कब्र खुदेगी, सौ सिर वाला रावण आदि आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं अमर्यादित शब्दों से संबोधित कर चुके हैं। खडगे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और एक जिम्मेदार नागरिक हैं। उन्हें सार्वजनिक मंचों पर संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए और नितांत निजी एवं आपत्तिजनक हमले नहीं करने चाहिए। लेकिन इस प्रकार के बयान दर्शाते हैं कि कांग्रेस नेताओं के मन में कानून और लाेकतांत्रिक ढंग से चुने प्रतिनिधियों के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

ज्ञापन में कहा गया कि खडगे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और प्रधानमंत्री श्री मोदी की मानहानि की है। भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की कि खडगे को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार से प्रतिबंधित किया जाए और उनके खिलाफ मानहानि को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

अजमेर में अधिवक्ता परिषद ने समलैंगिक विवाह का विरोध करते हुए सौंपा ज्ञापन

0

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में अधिवक्ता परिषद राजस्थान चित्तौड़ प्रांत द्वारा आज समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता का विरोध करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर राजेंद्र सिंह को राष्ट्रपति एवं मुख्य न्यायाधिपति सुप्रीम कोर्ट के नाम का ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया।

अधिवक्ता परिषद प्रांत अध्यक्ष बसंत विजयवर्गीय ने विवाह को सभी धर्मो में सबसे पवित्र अनादिकाल से स्थापित संस्कार बताते हुए कहा कि न्यायालय ने सम लैंगिक संबंधों को पहले ही अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है लेकिन उन्हें विवाह का दर्जा देना विवाह, परिवार के संपूर्ण न्याय शास्त्र की एक अत्यंत अदूरदर्शी दृष्टि को दर्शाता है।

प्रांत महामंत्री उमरदान लखावत ने कहा कि समाज और राष्ट्र में विचार विमर्श किए बिना भारतीय जनता पर इसे लागू करने का मानदंड सर्व स्वीकार्य नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि पसंद के अधिकार को इस रूप में तरजीह देने से समाज में यौन संचारित रोग फैलने का अंदेशा रहेगा।

अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जगदीश राणा ने कहा कि जिस तरह से इस मुद्दे पर निर्णय हुआ है वह हैरान करने वाला है। समान लिंग जोड़ों के बीच विवाह को कानूनी मान्यता देना भारत जैसे देश में एक गलत कदम होगा जिसका पूरे देश व समाज पर दीर्घकालीन कुप्रभाव पड़ेगा।

समलैंगिक विवाह को मान्यता का विरोध : सर्व महिला संस्कृति रक्षा मंच ने सौंपा ज्ञापन