Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 247 -
होम ब्लॉग पेज 247

हैदराबाद में पुरुष डांसर ने चौकीदार को तीसरी मंजिल से दिया धक्का

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जुबली हिल्स के इंदिरा नगर में एक पुरुष डांसर ने चौकीदार को गेस्ट हाउस की इमारत की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि चेन्नई के डांसर फिल्म की शूटिंग के लिए 20 अप्रैल से राघव गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। उसी दौरान, डांसरों ने गुरुवार की रात नशे की हालत में गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के साथ हंगामा किया। डांसरों में से ने चौकीदार को इमारत की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया।

गंभीर रूप से घायल चौकीदार को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान यादगिरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शिकायत के आधार पर दो डांसरों को हिरासत में लिया है। आगे की जांच जारी है।

बारामूला : चेंजिंग रूम में लड़की का वीडियो बनाने के आरोप में एक अरेस्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने चेंजिंग रूम में वीडियो बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि बांदी पायीन चंदूसा निवासी एजाज अहमद सोफी के खिलाफ उसके दुकान में कपड़े बदलते समय ग्राहकों का गुप्त वीडियो बनाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

चंदूसा थाना पुलिस को एक नाबालिग लड़की की ओर से लिखित शिकायत मिली, जिसमें उसने कहा कि 26 अप्रैल को वह एजाज सोफी की बंदी पायीन स्थित रेडीमेड दुकान पर गई और कुछ कपड़े चुने और ट्रायल के लिए चेंजिंग रूम गई।

शिकायत में कहा गया है कि चेंजिंग रूम में प्रवेश करने के बाद उसे एक छुपा हुआ मोबाइल फोन मिला, जिसे कपड़े बदलते समय ग्राहकों के वीडियो को गुप्त रूप से रिकॉर्ड करने के लिए रखा गया था।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। आरोपी के मोबाइल डिवाइस भी जब्त कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है।

अजमेर में मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण की लिए की खास व्यवस्था

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ के 100वें प्रसारण को यादगार बनाने के लिए राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात इकाई ने खास व्यवस्थाएं की है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस खास मन की बात के श्रोता बन सकें।

अजमेर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी के अनुसार मन की बात के इस कार्यक्रम को अजमेर शहर भाजपा के सभी 138 शक्ति केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। साथ ही पार्टी के काकरंदा कार्यालय पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा और वहां 100वें एपिसोड का रेडियो प्रसारण खास तौर से सुना जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बार मन की बात खास महत्व रखने वाली है, क्योंकि इस 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री देश को नया संदेश तो देंगे ही। साथ ही 100वें एपिसोड की खास उपलब्धि पर 100 रुपए का सिक्का भी जारी होगा जो मिश्रित धातु से निर्मित 35 ग्राम वजनी होगा। उन्होंने बताया कि एक ओर अशोक स्तंभ एवं सत्यमेव जयते लिखा होगा तो दूसरी ओर मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रतीक चिन्ह व माइक्रोफोन अंकित होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधानसभावार संयोजक भी बनाए गए हैं।

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने भी आमजन से इस एपिसोड को लाइव सुनने की अपील करता हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इन सौ एपिसोड में देश को व्यापक मार्गदर्शन, देश व समाज की उन्नति के लिए प्रभावी मार्गदर्शन किया गया है।

पाली : नेतरा के पास ट्रैक्टर पर गिरा ट्रेलर, 4 की मौत, 1 घायल

तखतगढ़ (पाली)। जयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेतरा के पास एक ट्रेलर सड़क के आगे चल रहे ट्रैक्टर को टकराकर जा गिरा। ट्रैक्टर पर सवार चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया।

हादसे की सूचना पर सुमेरपुर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रैलर को खड़ा करवाया। नीचे दबे पांच जनों को उपचार के लिए सुमेरपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चार की मृत घोषित कर दिया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

हादसे में जिले के पीपला ग्राम पंचायत के बेकरिया के समीप के गांवों के लोग बताए जा रहे है। हादसे में राणाराम, भरत, हीराराम एवं टैक्टर चालक सवाराम देवासी की मौत हो गई। जबकि भीमाराम का उपचार जारी है।

हवा उछलकर काफी उंचाई से गिरे

हादसे के बाद टैक्टर सवार पांचों लोग हवा में उछलकर नीचे गिरे। काफी चिल्लाते दिखे। मशक्कत के बाद घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

वाहनों की लगी कतारें

पौने एक बजे के करीब हुए हादसे के बाद राष्टीय राजमार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस मौके पर कतारों से वाहनों को इधर-उधर करके रवाना करते दिखे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी तखतगढ़ आएंगे

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को प्रातः 11.30 बजे तखतगढ़ होकर जालोर जाएंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से तखतगढ़ में तखतगढ़ चौराहे पर स्वागत होगा|

पाकिस्तान में चुनाव की सुगबुगाहट, आमने-सामने बैठे सरकार और पीटीआई के सदस्य

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चुनाव की सुगबुगाहटे तेज हो गई है और इसी कड़ी में एक साल की कड़वी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बाद गठबंधन सरकार और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को बैठक की।

एक दिन पहले, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने संघीय सरकार के अनुरोध पर सरकार के साथ बातचीत के लिए विपक्षी दल को एक मेज पर लाने का प्रयास किया था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई प्रतिनिधिमंडल में शाह महमूद कुरैशी, फवाद चौधरी और सीनेटर अली जफर शामिल थे, जबकि सरकार का प्रतिनिधित्व पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के इशाक डार, ख्वाजा साद रफीक, आजम नजीर तरार, सरदार अयाज सादिक और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता यूसुफ रजा गिलानी और नवीद कमर ने किया था।

अंदरूनी सूत्रों ने डॉन को बताया कि पीटीआई ने बैठक के दौरान तीन प्रमुख मांगें रखीं, जिसमें पहली मांग मई में नेशनल असेंबली और सिंध तथा बलूचिस्तान विधानसभाओं को भंग करके जुलाई में आम चुनाव का रास्ता साफ करना, दूसरी अगर सरकार पंजाब में 14 मई के चुनाव की तारीख से आगे जाना चाहती है, तो 90 दिनों से अधिक के मतदान में देरी के लिए एक बार की रियायत के लिए एक संवैधानिक संशोधन पारित करना और पीटीआई एमएनए के इस्तीफे को नेशनल असेंबली में वापस लाने के लिए स्पीकर के आदेश को वापस लेना शामिल है।

सूत्रों ने कहा कि सरकारी टीम ने मांगों पर चर्चा के लिए कुछ समय मांगा है और बातचीत जारी रखने के लिए दोनों पक्ष शुक्रवार को फिर मिलेंगे। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक एमक्यूएम के किश्वर ज़हरा सरकार द्वारा नामित टीम का हिस्सा थे, लेकिन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) बैठक से अनुपस्थित थी।

पीटीआई के सीनेटर सैयद अली जफर ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि बातचीत में देरी की रणनीति नहीं अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ता समिति का एक सूत्रीय एजेंडा यानी ‘चुनाव’ था। बैठक के दौरान सरकार और विपक्ष ने बातचीत में एक-दूसरे के रुख को समझने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि समिति सोमवार तक वार्ता के किसी नतीजे के बारे में उच्चतम न्यायालय को सूचित करने का भी प्रयास करेगी।

पहले दौर की बातचीत खत्म होने के बाद शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि राजनीतिक दल बातचीत के जरिए राजनीतिक मसले सुलझाते हैं, लेकिन इस मामले का कोई संविधानेतर समाधान संभव नहीं होगा। उन्होंने पुष्टि की कि सरकारी पक्ष ने अपनी शर्तों पर प्रतिक्रिया देने के लिए अपने नेतृत्व के साथ चर्चा के लिए कुछ समय मांगा है।

उत्तरी पश्चिम बंगाल में भाजपा के बंद का मिला-जुला असर

कोलकाता/सिलीगुड़ी। भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर उत्तरी पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को बंद का मिला-जुला असर रहा और राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कई स्थानों पर छिटपुट झड़पों की रिपोर्टें हैं।

भाजपा ने आदिवासियों पर अत्याचार और कथित पुलिस गोलीबारी में एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत के विरोध में राज्य के उत्तरी भाग में आठ जिलों में बंद का आह्वान किया है, हालांकि छात्रों की आवाजाही, स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया है।

सुबह छह बजे से शुरू हुए बंद में भाजपा कार्यकर्ता महत्वपूर्ण चौराहों पर सड़कों पर उतरे और वाहनों को रोका। इस दौरान निजी बसें सड़कों से नदारद रहीं और कई इलाकों में दुकानें और बाजार बंद रहे। कूचबिहार जिले में हालांकि सरकारी बसें चलती रहीं, लेकिन निजी बसों का संचालन बंद रहा। जलपाईगुड़ी जिले में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। कदमतला में बंद समर्थकों ने सरकारी बसों को जबरन रोक दिया। क्षेत्र के अन्य जिलों से भी व्यवधान की सूचना मिली है।

उत्तर बंगाल क्षेत्र में कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिले शामिल हैं। कई जिलों में बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़ने, दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों और पोस्ट ऑफिस को जबरन बंद करने, सड़क जाम करने और रेलवे ट्रैक पर धरना देने की रिपोर्टें हैं। कुछ इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं और बंद विरोधी समर्थकों के बीच झडपें हुई तथा पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर उत्तरी बंगाल के कई इलाकों में आतंक का राज कायम करने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों से सत्तारूढ़ दल के कुशासन का विरोध करने और बंद को सफल बनाने का आह्वान किया।

दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने बंद की तीखी आलोचना की करते हुए भाजपा पर राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को भंग करने और कालीगंज की घटना को राजनीतिक दंग देने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने बंद को पूरी तरह से ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया।

गौरतलब है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज के पास राधिकापुर में बुधवार की रात भाजपा कार्यकर्ता मृत्युंजय बर्मन की मौत हो गई थी। भाजपा का आरोप है कि मृत्युंजय की मौत पुलिस फायरिंग में हुई है।

IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स

जयपुर। होनहार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (43 गेंद, 77 रन) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन (35/2) और ऐडम ज़ैम्पा (22/3) की स्पिन जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स पर 32 रन की दमदार जीत दर्ज की।

जायसवाल ने 43 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों के साथ 77 रन बनाकर रॉयल्स को 202 रन तक पहुंचाया, जो सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर है। इसके जवाब में चेन्नई शिवम दूबे (33 गेंद, 52 रन) के आतिशी अर्द्धशतक के बावजूद 170 रन तक ही पहुंच सकी।

दूबे ने 33 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 52 रन बनाकर अंत तक चेन्नई के लिये संघर्ष किया। चेन्नई को 12 गेंद में 46 रन की जरूरत थी। जेसन होल्डर ने 19वें ओवर में मात्र नौ रन देकर चेन्नई को मैच से बाहर कर दिया।

रॉयल्स आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक अर्जित करके तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है, जबकि चेन्नई इतने ही मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष से फिसलकर तीसरे पायदान पर आ गयी है। गुजरात टाइटन्स सात मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और जायसवाल ने मेजबान टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने पहले ही ओवर में आकाश सिंह को तीन चौके जड़कर अपना खाता खोला, जबकि बटलर ने अगले ओवर में उनका साथ देते हुए तुषार देशपांडे को दो चौके जड़े। जायसवाल ने तीसरे ओवर में आकाश के खिलाफ 18 रन जोड़े और रॉयल्स ने इस तरह पावरप्ले में 64 रन बना लिये।

जायसवाल-बटलर ने पहले विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी करके रॉयल्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रवींद्र जडेजा ने बटलर (21 गेंद, चार चौके, 27 रन) को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन जायसवाल ने दूसरे छोर से रन बटोरना जारी रखा।

युवा वामहस्त बल्लेबाज ने कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारी की, हालांकि देशपांडे ने 14वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट करके रॉयल्स की रनगति पर कुछ देर के लिये लगाम लगा दी। सैमसन 17 गेंद पर एक चौके की मदद से 17 रन ही बना सके, जबकि उनके बाद शिमरन हेटमायर भी 10 गेंद पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रॉयल्स 15 ओवर में 139 रन तक ही बना सकी थी, लेकिन ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल की आक्रामक बल्लेबाजी ने मेजबान टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। जुरेल और पडिक्कल ने पांचवें विकेट के लिये 20 गेंद पर 48 रन की साझेदारी की। जुरेल 15 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 34 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि पडिक्कल 13 गेंद पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई के सबसे किफायती गेंदबाज महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि जडेजा ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट चटकाया। देशपांडे ने सर्वाधिक दो सफलताएं हासिल कीं लेकिन उनके चार ओवर में रॉयल्स ने 42 रन बटोरे। मथीशा पथिराना चार ओवर में 44 रन देकर चेन्नई के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने धीमी शुरुआत की। रुतुराज गायकवाड़ ने पावरप्ले में कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन रॉयल्स ने उनके जोड़ीदार डेवन कॉनवे को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। कॉनवे 16 गेंद पर सिर्फ आठ रन बना सके और ऐडम ज़ैम्पा ने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर उनका संघर्ष खत्म किया।

गायकवाड़ ने 29 गेंद पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 47 रन की तेज पारी खेली लेकिन स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर रॉयल्स को मुकाबले में बरकरार रखा। जैम्पा ने 10वें ओवर में गायकवाड़ को आउट किया, जबकि छह गेंद बाद अजिंक्य रहाणे (13 गेंद, 15 रन) रविचंद्रन अश्विन का शिकार हो गए। अश्विन ने चेन्नई की मुश्किलें बढ़ाते हुए इसी ओवर में अंबाती रायडू को भी पवेलियन लौटा दिया।

चेन्नई को जब नौ ओवर में 130 रन की जरूरत थी तब शिवम ने मोईन अली के साथ मिलकर स्पिनरों पर प्रहार करते हुए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मोईन 12 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि दूबे ने प्रत्याक्रमण जारी रखा। उन्होंने 17वें ओवर में जेसन होल्डर को एक छक्का और दो चौके लगाए, जबकि 18वें ओवर में जडेजा ने संदीप शर्मा को दो चौके जड़कर 12 रन बटोरे।

आखिरी दो ओवर में 46 रन की दरकार के साथ चेन्नई कुछ हद तक मैच में बरकरार थी, लेकिन होल्डर ने 19वें ओवर में मात्र नौ रन दिए। चेन्नई को आखिरी ओवर में 37 रन की जरूरत थी। तेज गेंदबाज कुलदीप यादव ने अनुशासन के साथ इस ओवर में सिर्फ चार रन दिए और आखिरी गेंद पर दूबे का विकेट चटकाकर मैच समाप्त किया।

सबगुरु राशिफल : 28 अप्रेल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 04.01 बजे बाद नवमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। आपसी मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। आज आप देखेंगे कि आपके प्रयासों से मतभेद कम हो रहे हैं तथा आपसी प्रेम अपनी चरम सीमा पर है। आपसी रिश्तों में सुधार आएगा। आपकी सकारात्मक सोच और लगन आपको बड़ी आर्थिक सफलता दिलायेगी, जिसके आप हकदार भी हैं। मन पर नकारात्मक सोच का प्रभाव हावी रह सकता है। आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन से सावधान रहें।

वृषभ :- आज मन अशांत रहेगा। जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं। पिता को स्वास्थ्य विकार रहेंगे। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। आज आपको किसी सलाहकार को अपने मार्ग दर्शन के लिए बुलाना चाहिए। आप शायद अपनी जिंदगी को लेकर कुछ दुविधा में हैं या फिर किसी खास परिस्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे है। व्यापार में धोखाधड़ी हो सकती है। पत्नी की भावनाओं का सम्मान करें। आपका कोई बड़ा शायद आपको सही सलाह दे पाएगा जिससे आपको लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के काम हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी।

मिथुन :- आज अचानक आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। नौकरी में अफसरों से मतभेद रहेंगे। साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आपको कई नए अनुभव दे कर जाएगा। यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो शेयर बाजार में पैसे लगाना मुनाफे का सौदा होगा, समय इसकी गवाही दे रहा है। कारोबार के विस्तार के लिए लोन की आवश्यकता पड़ सकती है। आय बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। भौतिक सुख-साधन आसानी से जुटा लेंगे।रोजगार संबंधी समस्या हल होगी। वाद-विवाद की संभावना है।

कर्क :- आज व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे। पार्टनर से नोकझोंक संभव है। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति हो सकती है। परिवार में सुख-शांति व धार्मिक माहौल बना रह सकता है। आपके दिल-दिमाग में एक से ज्यादा विचार एक साथ चलते रहेंगे। शादीशुदा लोगों की लाइफ में प्यार बढ़ेगा। संबंधों में मजबूती भी आएगी। बस अपने लाइफ पार्टनर की कुछ आदतों को लेकर सावधान रहें। खरीदारी में फायदे के सौदे हो सकते हैं। सरकारी कार्य गति पकड सकते हैं। सेहत बेहतर रहेगी। क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। वाणी माधुर्य का लाभ मिलेगा।

सिंह :- आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे। खानपान में रुचि बढ़ेगी। कारोबार में लाभ की स्थितियां निर्मित होंगी। व्यावसायिक यात्रा सफल होगी। संतान की ओर से चिंतामुक्त होंगे। आपके कानूनी कामों में गति आएगी। आय के साधन बनाने के प्रयास सफल होंगे। किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक हो सकती है। दूसरों को खुशियाँ देकर और पुरानी गलतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए क्रियाशील रह सकता है। समय आत्मबल और साहस में वृद्घि के संकेत दे रहा है। विरोधी शांत रह सकते है। कार्य क्षेत्र में सफलता से खुशी मिल सकती है। स्वजनों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी अधिक कार्य भार दे सकते हैं। धार्मिक व समाज के कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। पत्नी से मनमुटाव हो सकता है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए जरूरी चीज़ें खरीदना आसान होगा। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली खबर आपका दिन बना सकती है।

तुला :- आज किसी मित्र के सहयोग से लाभ हो सकता है। परिश्रम की अधिकता रहेगी। आज ज्यादा खर्च का दिन है। परिवार का वातावरण भी ज्यादा अच्छा नहीं होगा। कुटुंब के लोगों के साथ मतभेद के प्रसंग खड़े होंगे। मन में अनेक प्रकार की अनिश्चितता के कारण मानसिक बेचैनी रहेगी। मन दुविधायुक्त रहेगा। बोलने पर संयम रखें। माता-पिता से आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है।

वृश्चिक :- आज के दिन आप विचारों को गतिशीलता से दुविधा का अनुभव करेंगे। इस वजह से किसी भी निर्णय लेने में परेशानी होगी। किसी एक निर्णय पर नहीं आ सकेंगे। आज का दिन आपके लिए नौकरी-धंधे के क्षेत्र में स्पर्धा युक्त रहेगा और उससे बाहर आने की कोशिश करते रहेंगे। मानसिक परेशानियों में कुछ कमी आ सकती है तथा आज प्रसन्न रह सकते हैं। विरोधियों का प्रभाव कम हो सकता है। अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं। व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है। वाहन चलाने में सावधानी रखें। समाज में सम्मान प्राप्त होगा। मेहमान का आगमन मन को प्रसन्नता देगा।

धनु :- आज आप दुविधा में रहेंगे। आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है। अपने जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें, नहीं तो किसी के साथ विवाद होने की संभावना है। आज बनाए हुए प्रवास की योजना को रद्द करने की स्थिति आएगी। कोई बड़ा आर्थिक फैसला लेने से पहले दो बार सोचें। किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह बड़े काम की होगी। यदि कोई बड़ी योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये, सही वक्त आने दें। आज का दिन आपके लिए अच्छा है। अपने आर्थिक लक्ष्य को मजबूत करने के लिए आपको सही दिशा अपनाने की जरूरत है। अपना लक्ष्य तय करें और उसे पाने में दिन रात एक कर दें।

मकर :- आज आपकी बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। तन-मन की ताजगी के अनुभव के साथ आज की शुरुआत होगी। दोस्तों तथा परिवार के लोगों के साथ आपको मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिजाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। मौज-मस्ती का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आखिर में सब ठीक हो जाएगा। आपकी सैलरी में वृद्धि के योग बन रहे हैं। अगर आप अपने वाणी में मिठास और व्यवहार अच्छा रखेंगे तो सब आपके फेवर में ही होगा।

कुंभ :- आज अटके हुए कार्य बन सकते हैं। वित्तीय स्थिति में सुधार भी संभव है। निजी संबंध सहायक रह सकते हैं। आय से अधिक धन व्यय होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सावधानी रखें। निवेश लाभकारी साबित हो सकता है। मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय बीतेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा। एजुकेशन में सार्थक परिणाम मिल सकते हैं। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फायदा मिलेगा। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं।

मीन :- आज मानसिक शांति रहेगी। परिवार में भी सुख-शांति रहेगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आज आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। जरूरतमंद की मदद करेंगे। जीवन में सार्थकता की तलाश में योग, अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों को समय दे सकते हैं। शुभ समाचार मिल सकता है। आपका यह अनुभव मजेदार रहेगा और आप इससे प्रेरित भी होंगे। हालंकि अपनी निजी बातें किसी के साथ भी ना बांटें, और कोई भी कडवा पाठ सीखने के लिए भी खुद को तैयार रखेंǀ

आरक्षण आंदोलन के कारण भरतपुर के हलेना-वैन रोड 7वें दिन भी बंद रहा

0

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में माली सैनी कुशवाहा आरक्षण आंदोलन के सातवें दिन गुरुवार को भी आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर भरतपुर के हलेना-वैर रोड पर गांव अरोदा और बेरी के मध्य ठप्प पड़े यातायात के सुचारू नही हो पाने से लोगो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर आंदोलनकारियों के कब्जे की बजह से धरनास्थल के आसपास 10 किलोमीटर क्षेत्र के गावो का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। आरक्षण की मांग के बीच एक आंदोलनकारी के पडाव स्थल के समीप आत्महत्या कर लेने के बाद उसका शव हजारों आंदोलनकारियों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखा है, लेकिन पिछले तीन दिनों में पुलिस मृतक मोहनसिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे तक मे नही ले पाई है।

आरक्षण की मांग के साथ आत्महत्या करने वाले आंदोलनकारी के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी एवं शहीद का दर्जा देने की मांग से मामला और भी ज्यादा उलझता नजर आ रहा है।

इस बीच गुरुवार को धरनास्थल पर मृतक की पत्नी की तबियत खराब होने की जानकारी के बाद चिकित्सा टीम द्वारा उसे हलैना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परीक्षण के लिए ले जाया गया। मामले को लेकर प्रशासन एवं आंदोलनकारियों के बीच दर्जनों बार वार्ताओं का दौर हो चुका है लेकिन जहा एक तरफ आंदोलनकारी अपनी मागो पर अड़े है तो दूसरी तरफ प्रशासन इस आंदोलन से आमजन से हो रही परेशानियों के प्रति उदासीन बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षण आंदोलन स्थल पर उच्चौन क्षेत्र के नगला परमा निवासी समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार ने मृतक की पत्नी अमरा देवी को 2 लाख पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।

कर्बला में अतीक अहमद के दफ्तर में मिला खून नशेड़ी का

प्रयागराज। प्रयागराज की खुल्दाबाद पुलिस ने नशे के लती के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में पिछले दिनों मिले खून के धब्बे के रहस्य का पर्दाफाश करने का दावा किया है।

खुल्दाबाद के थानाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने गुरूवार को बताया कि 24 अप्रैल को कर्बला में अतीक अहमद के तोड़े जा चुके कार्यालय भवन में चाकू और चारों तरफ खून के धब्बे मिले थे। इस मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी। पुलिस ने शाहरूख उर्फ लालू को हिरासत में लिया। उसने कबूल किया कि नशे में अतीक के कार्यालय में घुसने के प्रयास में खिड़की का कांच टूट गया जिससे उसके हाथ में गहरा घाव हो गया और खून रिसने लगा।

उन्होंने बताया कि शाहरूख चकनिरातुल का रहने वाला है और नशे का आदी है। नशा करके वह कहीं भी सो जाता है। कभी रेलवे स्टेशन तो कभी फुटपाथ पर सो जाता है। रविवार को शाहरुख ने चौफटका पुल के नीचे नशा किया। नशे की हालत में खिडकी के रास्ते अन्दर घुस रहा था जिससे वह घायल हो गया। बहते खून को रोकने के लिए वह इधर-उधर घूमता रहा, रास्ते में उसे जो कपड़ा मिला, उससे खून पोछकर उसे वहीं फेंक दिया।

पुलिस ने शाहरुख के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। जांच में यह शाहरुख का ही ब्लड होने की पुष्टि हुई है। उन्होने बताया कि इसका चालान किया गया था और इसने अपनी जमानत करवा लिया।

गौरतलब है कि अतीक अहमद के इस दफ्तर का अगला हिस्सा प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 21 सितंबर 2020 को गिरा दिया था जबकि पीछे का हिस्सा छोड़ दिया गया था। इसी पिछले हिस्से में उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने 22 मार्च को छापा मारकर 74 लाख 72 हजार रुपए और 10 पिस्टलें बरामद की थीं। इसी कार्यालय में उमेश पाल का अपहरण कर 2006 में रखा गया था और उसे यातनाएं दी गई थीं।