Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 250 -
होम ब्लॉग पेज 250

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के करीब 500 नए मामले सामने आए

0

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के बुधवार को करीब पांच सौ नए मामले सामने आए वहीं इसके तीन मरीजों की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 110 नए मामले सामने आए। इसी तरह उदयपुर में 46, अजमेर में 41, चित्तौड़गढ़ में 37, जोधपुर में 35, बीकानेर में 26, नागौर में 23, बांसवाड़ा एवं पाली में 21-21, अलवर एवं गंगानगर में 16-16, सीकर में 10, दौसा एवं झुंझुनूं 8-8, जैसलमेर एवं प्रतापगढ़ में 6-6, सवाईमाधोपुर में पांच, बूंदी, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही एवं टोंक में तीन-तीन, बाड़मेर एवं भीलवाड़ा में दो-दो तथा चूरु, डूंगरपुर एवं हनुमानगढ़ में एक-एक नया मामला सामने आया।

इससे राज्य में नए मामलों की संख्या बढ़कर 13 लाख 23 हजार 733 हो गई। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3440 है। इनमें सर्वाधिक 881 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि भरतपुर में 407, उदयपुर में 293, चित्तौड़गढ़ में 267, अजमेर में 220, बीकानेर में 196, जोधपुर में 169, नागौर में 121, बांसवाड़ा में 114 एवं पाली में 103 सक्रिय मरीज है जबकि करौली जिले को छोड़कर शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज है। करौली में कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में कोरोना के 604 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में इससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13 लाख 10 हजार 595 हो गई। राज्य में बाड़मेर, भरतपुर एवं दौसा जिले में एक-एक मरीज की मृत्यु होने से प्रदेश में अब तक कोरोना के मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9698 पहुंच गया।

प्रदेश में आज 8340 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए। अब तक राज्य में दो करोड़ 18 लाख 11 हजार 491 लोगों के नमूने लिए जा चुके है।

पाली : दौलपुरा में पुष्पवर्षा के लिए हेलीकाॅप्टर लेडिंग को लेकर पुलिस ने भेजी जांच रिपोर्ट

0

चामुंडा माता एवं हिंगलाज माता की प्रतिष्ठा महोत्सव का 30 से होगा आगाज
तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती दौलपुरा गांव में 3 मई को चामुंडा माता, बायोसा माता एवं हिंगलाज माता मंदिर के प्रस्तावित प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान पुष्प वर्षा के लिए मंगवाए गए हेलीकाॅप्टर के लेडिंग को लेकर थाना पुलिस ने जांच रिपोर्ट पाली भिजवा दी है।

कार्यवाहक पुलिस थाना प्रभारी शेषाराम ने मौका मुआयना किया है। प्रतिष्ठा का 30 अप्रेल से आगाज होगा। एक मई को कलश यात्रा निकलेगी। दो मई को वरघोड़ा निकलेगा। तीन मई को मंदिर में देवी प्रतिष्ठ होगी। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन होगा।

प्रतिष्ठा को लेकर गांव एवं मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर दिशावर से भी प्रवासियों का आगमन हो रहा है। तीन दिन तक भजन संध्या का दौर रहेगा। 30 मई को गायक कलाकार जोगभारती, एक मई को कलाकार छोटूसिंह रावणा एवं दो मई को कन्हैयालाल, गायिका कविता पंवार अनिता जांगिड़ अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इस मौके पर दिल्ली की मनोज रिया एण्ड पार्टी की झांकियों से क्षेत्रवासी रूबरू होंगे।

चार दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोराराम कुमावत, जिला प्रमुख रश्मिसिंह, जिला परिषद सदस्य अनुराधासिंह, प्रधान उर्मिला कंवर, चाणौद सरपंच जरावीदेवी, धणा सरपंच पेमाराम सीरवी, उप सरपंच खंगाराराम, पंचायत समिति सदस्य सुरेश मीना, पूजा मनाराम गेहलोत, वार्ड पंच मूलाराम मीना, पेपीदेवी मेघवाल, रताराम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी। चामुंडा माता सेवा संस्थान व ग्रामवासी दौलपुरा के सौजन्य से प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियो में जुटे हैं।

इन संतों का रहेगा सान्निध्य

मुंडारा के ओटाराम देवासी, लेटा के रणछोड़ भारती, बिठूड़ा पीरान के पीरोसा गोपालसिंह, नारलाई के भंवर महाराज, डायालना के उमाशंकर भारती महाराज, चामुंडा माता के पूर्व पुजारी जोयताराम, पुजारी सवाराम देवासी सहित अन्य संतों का सान्निध्य रहेगा।

केंद्र ने फिर कहा, समलैंगिक विवाह जटिल विषय, संसद पर छोड़ दें

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट के समक्ष केंद्र ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के मामले में बुधवार को फिर दलील दी कि इस मुद्दे की जटिलताओं और सामाजिक प्रभावों को देखते हुए इस पर कोई रास्ता निकालने का काम संसद पर छोड़ देना चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष केंद्र सरकार का पक्ष पांचवें दिन रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि लिंग की पहचान करने से इनकार करने वालों को कानून कैसे मान्यता देगा। मेहता ने सुप्रियो उर्फ ​​सुप्रिया चक्रवर्ती एवं अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान ये दलीलें दीं।

उन्होंने कहा कि समलैंगिक विवाह बहुत ही जटिल विषय है, जिसका गहरा सामाजिक प्रभाव है। अदालत के लिए उन स्थितियों की कल्पना करना असंभव है, जो इसे कानूनी मान्यता प्रदान करने पर उत्पन्न हो सकती हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अदालत एक ही कानून के तहत विभिन्न श्रेणियों के व्यक्तियों के लिए अलग-अलग नजरिया नहीं रख सकती है। इस अदालत के लिए स्थितियों को सुलझाना असंभव होगा। उन्होंने दलील दी कि कानून उन्हें कैसे पहचानेगा? एक पुरुष या एक महिला के रूप में? एक श्रेणी है जो कहती है कि लिंग मिजाज पर निर्भर करेगा। किसी स्थिति में उनका लिंग क्या होगा, कोई नहीं जानता।

मेहता ने कहा कि इस मामले में असली सवाल यह है कि वैध विवाह क्या है और किसके बीच होगा, इस पर फैसला कौन करेगा। उन्होंने कहा कि न केवल समाज पर बल्कि अन्य क़ानूनों पर भी अनपेक्षित प्रभाव पड़ने वाले हैं।

मेहता ने तर्क देते हुए पूछा कि क्या मामला पहले संसद या राज्य विधानसभाओं के समक्ष नहीं जाना चाहिए। उन्होंने 2019 के ट्रांसजेंडर अधिनियम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह न केवल ट्रांसजेंडर बल्कि विभिन्न अन्य समुदायों को अपने दायरे में लाकर विधायी नीति से अवगत कराता है। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या न्यायिक आदेश के तौर पर शादी के अधिकार की प्रार्थना की जा सकती है।

भाजपा विधायक संतोष बावरी के पिता शराब के नशे में उत्पात मचाते अरेस्ट

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी भाजपा की विधायक संतोष बावरी के पिता सूरतगढ़ में पुलिस ने शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

विधायक का पिता सेवानिवृृत्त सीआई लूणाराम बावरी और एक अन्य व्यक्ति को कल रात को गिरफ्तार किया वहीं उनकी कार को पुलिस ने पर्याप्त कागजात नहीं होने के कारण एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया।

सूरतगढ़ सिटी थाना में सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मान ने बताया कि कल रात्रि 9.30 बजे सुभाष चौक में दो व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में उत्पात मचाने तथा लोगों के साथ बेवजह झगड़ा करने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया तो दोनों व्यक्तियों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। यह पता चलने पर वह खुद मौके पर गए।

सुभाष चौक में लूणा राम बावरी निवासी अनूपगढ़ तथा श्योपतराम बावरी निवासी वार्ड नंबर 6 सूरतगढ़ अत्यधिक शराब के नशे में धुत थे, जो लोगों से बेवजह झगड़ा करने पर उतारू थे। उन्होंने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। इस पर दोनों को शांति व्यवस्था भंग करने के अंदेशे में धारा 151 के तहत हिरासत में ले लिया गया।

दोनों का रात को ही मेडिकल चेकअप करवाया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग से रिटायर्ड लूणाराम अनूपगढ़ से भाजपा विधायक संतोष देवी बावरी के पिता हैं।

समलैंगिक विवाह मुद्दा : सर्व महिला संस्कृति रक्षा मंच कलक्टर को सौंपेगा ज्ञापन

0

अजमेर। समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह को विधि मान्यता दिए जाने के सुप्रीमकोर्ट के फैसले को लेकर सर्व महिला संस्कृति रक्षा मंच के तत्वावधान में सुप्रीमकोर्ट तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सुबह 11 बजे कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

मंच का मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने शीघ्रता एवं आतुरता में समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह को विधि मान्यता देने का निर्णय लेने की तत्परता बताई है। भारत विभिन्न धर्मों जातियों उप जातियों का देश है इसमें शताब्दियों से केवल जैविक पुरुष एवं जैविक महिला के मध्य विवाह को मान्यता दी है सभी धर्मों में केवल विपरीत लिंग के दो व्यक्तियों के विवाह का उल्लेख है। विवाह को दो अलग लैंगिकों के पवित्र मिलन के रूप में मान्यता देते हुए भारत का समाज विकसित हुआ है।

विवाह एक सामाजिक कानूनी संस्था है जिसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 246 के अंतर्गत सक्षम विधायिका द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग कर बनाया है। उसे कानूनी रूप से मान्यता प्रदान की और विनियमित किया गया किसी भी न्यायालयीन व्याख्या से विधायिका द्वारा दिए गए विवाह संस्था के मूर्त रूप को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए।

समलैंगिक विवाह भारतीय मूल्यों में प्रकृति के विरुद्ध है। विवाह का मूल उद्देश्य हमारे शास्त्रों में मानव जाति की उन्नति व वृद्धि है। समलैंगिक विवाह को मान्यता देने का अर्थ समाज में अप्राकृतिक एवं अनैतिक जीवन पद्धति को मान्यता देना होगा। पाश्चात्य देशों के मानदंडों को भारतीय परिप्रेक्ष्य में लागू नहीं किया जा सकता। ऐसा कोई भी कृत्य जो सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करता हो उसे किसी भी प्रकार से भारत में मान्य नहीं किया जा सकता।

भारत में विवाह का एक सभ्यतागत महत्व है और एक महान और समय की कसौटी पर खरी उतरी वैवाहिक संस्था को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का समाज द्वारा मुखर विरोध किया जाना चाहिए। हम समलैंगिक विवाह को विधि मान्यता देने का पुरजोर विरोध करते हैं।

केंद्र ने फिर कहा, समलैंगिक विवाह जटिल विषय, संसद पर छोड़ दें

सिरोही में नवीन रामद्वारा का शिलान्यास 1 मई को

0
सिरोही में पत्रिका विमोचन करते समिति सदस्य।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। शाहपुरा पीठाधीश्वर संत जगतगुरु 1008 रामदयाल महाराज 1 मई को सिरोही के नवीन रामद्वारा का शिलान्यास करेंगे  ।

रिश्वत की आरोपी अलवर पूर्व सभापति बीना गुप्ता 6 साल के लिए अयोग्य

अलवर। राजस्थान में अलवर नगर परिषद की पूर्व सभापति बीना गुप्ता को विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर आगामी छह साल तक उनको पुनर्निवाचन के अयोग्य माना है।

आदेश के अनुसार पूर्व सभापति गुप्ता अगले 6 साल चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगी न ही सभापति पद पर आ सकेगी। वह नगर परिषद वार्ड 20 से पार्षद चुनी गई। इसके बाद सभापति बनी थी। लेकिन 22 नवंबर 2021 को सभापति अपने बेटे के साथ खुद के घर पर 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुई थी।

करीब 1 महीने बाद 20 दिसंबर 2021 को सभापति की जमानत हो गई थी। इसके बाद नगर परिषद के विरूद्ध प्राथमिक जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 के अन्तर्गत प्रकरण की न्यायिक जांच कराई गई। सभापति गुप्ता को गत 8 दिसंबर को निलंबित किया गया था।

इसके बाद उनके विरुद्ध के आरोपों को प्रमाणित पाया गया है राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 41 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने बीना गुप्ता को तुरन्त प्रभाव से सदस्यता से हटाते हुए न्यायिक जांच निर्णय किया। अब 8 दिसंबर 2022 से से आगामी 6 वर्ष तक पुर्ननिर्वाचन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। जिसके आदेश भी नगर परिषद अलवर को भेज दिए गए हैं।

भरतपुर : माली समाज के आरक्षण आंदोलन के कारण चालू नहीं हो सका यातायात

भरतपुर। राजस्थान में कुशवाह, काछी, सैनी, माली समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर पिछले छह दिन से भरतपुर के हलेना-वैर रोड पर गांव अरोदा और बेरी के मध्य ठप पड़े आगरा- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर आज भी यातायात सुचारू नही हो पाया।

फुले आरक्षण समिति के बैनर तले चल रहे इस आरक्षण आंदोलन के बीच मंगलवार को एक ग्रामीण द्वारा आन्दोलनस्थल के समीप पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने के बाद अब आरक्षण के साथ मृतक मोहन सिंह को शहीद का दर्जा, परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ की राशि देने की माँग के साथ कुशवाह, काछी, सैनी, माली समाज के हजारों आंदोलनकारी मृतक के शव के साथ हाईवे पर जमे हुए हैं।

इस बीच नदबई से विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने आज फुले आरक्षण समिति के धरनास्थल पर पहुंच आंदोलनकारियों से एकता बनाए रखने की अपील करते उनके आंदोलन का समर्थन किया और आत्महत्या करने वाले आंदोलनकारी मोहन सिंह के परिजनों को व्यक्तिगत तौर पर 2 लाख की नकदी भेंट की।

धरनास्थल पर आंदोलनकारियों के भारी जमावड़े के बीच मृतक मोहन सिंह के शव को लेकर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है। 24 घण्टे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम भी नहीं करा सकी है।

बताया गया कि आज एक बार फिर संघर्ष समिति के तरफ से भेजे गए आधा दर्जन सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वैर के उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा के नेतृत्व में जाम स्थल के निकट एक होटल पर वार्ता हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार अमित कुमार आदि मौजूद रहे लेकिन वार्ता के बाद किसी प्रकार का कोई हल नहीं निकला।

लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिलने पर भावुक हुई विद्या बालन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन, लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिलने पर भावुक हो गई। विद्या बालन लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं। लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिलने पर विद्या बालन भावुक हो गईं।

विद्या बालन ने बताया कि उन्होंने आज लता जी की गिफ्ट में दी गई साड़ी पहनी है। उन्होंने कहा कि एक नई अभिनेत्री के रूप में मैं लता मंगेशकर को एक कार्यक्रम में बहुत प्यार से देख रही थी। बाद में मैंने उन्हें कॉल करने की हिम्मत जुटाई। मैंने फोन पर उनकी दिव्य आवाज सुनी, उन्होंने मेरे लिए घर पर एक साड़ी भेजी और यह मेरे लिए वरदान था।

मैं हमेशा इस साड़ी को पहनना चाहती थी और एक दिन उन्हें दिखाना चाहती थी, लेकिन आज तो होना ही था, और यहां मैं यह साड़ी पहन कर आई हूं, यह प्रतिष्ठित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त कर रही हूं। यह वाकई में मेरे लिए एक आशीर्वाद है और जैसा कि मैं बोल रही हूं, मैं कांप रही हूं। मुझे दिए गए इस सम्मान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

आशा भोसले को भी प्रतिष्ठित लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि मेरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, लेकिन मेरी इच्छा है कि लता दीदी यहां व्यक्तिगत रूप से होतीं। आशा भोसले ने भावुक होकर हृदयनाथ मंगेशकर की रचित मोगरा फुलाला गाया और इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोगों ने लता मंगेशकर के लिए और आशा भोसले की लिए तालियां बजाईं।

एमजी ने लॉन्च की छोटी कॉमेट ईवी कार, कीमत 7.98 लाख रुपए

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित दो डोर और चार सीट वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉन्च कर दी जिसकी एक्स शोरूम विशेष आमंत्रण कीमत 7.98 लाख रुपए है।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने इस छोटी ईवी को लॉन्च करते हुए कहा कि कॉमेट ईवी शहरी आवाजाही के लिए छोटे वाहन के उपयोग को नए सिरे से परिभाषित करेगी। यह सिर्फ कार ही नहीं है बल्कि यह शहरी आवाजारी के साधन को बदलने वाला है।

उन्होंने कहा कि शहर में दैनिक उपयोग के लिए कॉमेट ईवी काे डिजाइन किया गया है। एमजी कॉमेट ईवी लेटेस्ट साइक जीम वुलिंग के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (जीएसईवी) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी ने 17.3केडब्ल्यूएच क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

उन्होंने कहा कि भले ही यह छोटी कार है लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें ऐसी कोशिश की गई है कि ग्राहक स्टाइल और सुविधा से समझौता किए बगैर स्मार्ट च्वाइस अपना सकता है। इसमें दो फ्रंट एयरबैग, एबीएस प्लस ईबीएस, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा एवं सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 230 किलोमीटर तक चल सकती है जो किसी भी शहरी कम्युटर के लिए बहुत अधिक है। एक अध्ययन के मुताबिक शहर में एक व्यक्ति प्रतिदिन 30 किलोमीटर ही कार चलता है और इस लिहाज से यह बैटरी पर्याप्त है।

इसके साथ मिलने वाले होम चार्जर से ये बैटरी 5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जबकि फुल चार्ज होने के लिए इसे 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति महीने में एक हजार किलोमीटर इस कार को चलाएगा तो उसको करीब 519 रुपए का ही बिजली का बिल भरना होगा।

इस इलेक्ट्रिक कार को क्यूबिक डिजाइन का बनाया है जो काफी छोटे आकार की है। 2,010 एमएम लंबे व्हीलबेस वाली एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई 2,974 एमएम है जिसके साथ चौड़ाई 1,505 एमएम और ऊंचाई 1,640 एमएम रखी गई है। कंपनी ने इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर दिए है।

इसके इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है जो प्रीमियम जैसे लुक में है। इसमें 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा पर भी इस छोटी ईवी में विशेष ध्यान दिया गया है और इसमें सुरक्षा के सभी फीचर भी है।