Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 251 -
होम ब्लॉग पेज 251

हनी ट्रैप : कारोबारी को ब्लैकमेल कर 60 लाख रुपए ऐंठे, महिला समेत 3 अरेस्ट

गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने एक ‘हनी ट्रैप‘ मामले में एक कारोबारी को 60 लाख रुपए का चूना लगाने के आरोप में एक महिला, उसके पति और एक और साथी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आज बताया कि दो दिन पहले ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले शिकायतकर्ता ने बताया था कि पिंकी नामक आरोपी ने उसे यह कहानी बताकर फंसाया था कि वह पति से अलग रहती है और नौकरी की तलाश में है। बाद में पिंकी ने कारोबारी को अपने घर पर बुलाया और शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया।

आरोप है कि इस दौरान पिंकी ने शिकायतकर्ता को निर्वस्त्र कर एक वीडियो बनाया और बाद में इस वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू किया। शिकायतकर्ता के अनुसार पिंकी ने अपने दो साथियों (जिनमें एक उसका पति तरुण था) के साथ मिलकर उससे कार, फर्नीचर, टीवी, फ्रिज, डबल बेड, किचन का सामान और ज्वेलरी ऐंठ ली।

शिकायतकर्ता के अनुसार लगभग 60 लाख रुपए का सामान ऐंठने के बाद जब उससे 30 लाख रुपए मांगे गए तो उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तरुण और पृथ्वीपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में बारूदी सुरंग विस्फोट, CRPF के 11 जवान शहीद

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर नक्सली प्रभावित क्षेत्र में आज नक्सलियों ने निजी वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट से उड़ा दिया, जिससे जिला रिजर्व पुलिस बल के 11 जवान घटना स्थल पर शहीद हो गए।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों की सूचना मिलने पर अरनपुर थाना क्षेत्र से जवानों का एक दल पालनार इलाके में गश्त पर गया हुआ था, जब ये जवान वाहन में सवार होकर लौट रहे थे तब आज दोपहर पालनार के आसपास नक्सलियों ने निजी वाहन को बारूदी सुरंग से विस्फोट किया जिससे एक वाहन चालक सहित ग्यारह जवान शहीद हो गए, कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है।

घटना की सूचना मिलने के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ दंतेवाडा के पुलिस उप महानिरीक्षक भी मौके पर पहुंच गए है। शहीद जवानों एवं विस्फोट में उड़ाए गए निजी वाहन के चालक के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाने के लिए एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई है।उन्होंने बताया कि घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर जंगली क्षेत्र में हैं।उन्होने बताया कि घटना में शहीद सभी जवान जिला रिजर्व पुलिस बल के थे।

घटना के बारे में मिली और जानकारी के अनुसार विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर काफी गहरा गड्डा बन गया। राज्य में लम्बे समय बाद नक्सलियों के हमले में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए है।

इस घटना में प्रधान आरक्षक जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोडिय़ाम और जगदीश कवासी के साथ ही धनीराम यादव शहीद हो गए।

नक्सलियों ने बौखलाहट में घटना को दिया अंजाम : भूपेश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के हमले में चालक समेत 11 जवानों के हमले होने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे नक्सलियों की बौखलाहट की कार्रवाई करार दिया है।

बघेल ने यहां पत्रकारों से इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर में नक्सलियों से लड़ाई अन्तिम दौर में चल रही है और सुरक्षा बलों ने उन्हे पीछे ढ़केल दिया है। बौखलाहट में अपनी उपस्थिति जताने के लिए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

उन्होने कहा कि नक्सलियों की इस कायराना वारदात से उनके खिलाफ अभियानऔर तेज किया जायेंगा और उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। बस्तर में शान्ति कायम करना सरकार का सबसे अहम लक्ष्य है। उन्होंने घटना में शहीद जवानों एवं चालक के परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।

नगर निगम अजमेर में इस तरह फेल हुआ एसीबी का ट्रेप प्लान

रिश्वत की राशि गलत व्यक्ति को देने के कारण नहीं हो सकी कार्यवाही
अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर द्वारा आज नगर निगम में की गई कार्यवाही गलत व्यक्ति को रिश्वत राशि देने के कारण असफल हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी अजय सिंह रावत ने ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उससे पट्टे के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। प्राप्त शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो ने पहली कार्यवाही मंगलवार को की लेकिन निगम कार्मिक जो पैसे की डिमांड कर रहा था कैंप की ड्यूटी पर चला गया और कार्यवाही नहीं हो सकी।

आज एक बार फिर ब्यूरो ने रिश्वत राशि के साथ टीम को भेजा लेकिन शिकायतकर्ता ने पैसे की डिमांड करने वाले कार्मिक की बजाय अन्य कार्मिक अशोक कुमार को राशि दे दी और इस अशोक कुमार ने वह राशि किसी प्राइवेट आदमी को सौंप दी जबकि मूलतः ड्राफ्टमैन ऋषि माथुर के नाम से पैसे की डिमांड की गई थी। मामला संदिग्ध होने पर ब्यूरो ने पूरे प्रकरण को अब जांच के दायरे में ले लिया है।

सुमेरपुर विधानसभा से सीरवी समाज ने CM से मिलकर मांगा कांग्रेस का टिकट

पाली/जयपुर। पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा से सीरवी समाज ने कांग्रेस का टिकट मांगा है। इस सिलसिले में सोमवार रात को समाज के प्रतिनिधियों ने जयपुर में सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की।

दरअसल, सीरवी समाज के पीर साहब गोपाल सिंह बिठूड़ा पिरान, नारलाई धाम के जति भगा महाराज, पीसीसी सदस्य भूराराम सीरवी, पंचायत समिति सदस्य पूनीत सीरवी, प्रांतीय अध्यक्ष धनाराम सीरवी, जैतारण परगना समिति अध्यक्ष हनुतराम सीरवी, सुमेरपुर परगना समिति सचिव मांगीलाल सीरवी, नवयुवक जैतारण परगना समिति अध्यक्ष बाबूलाल सीरवी, शिमला सीरवी बूसी सरपंच एवं सैकड़ों सीरवी समाज के लोग जयपुर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने पाली जिले को संभाग घोषित करने और सीरवी समाज के बीआर सीरवी को कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का कुलपति बनाने पर आभार जताया। समाजबंधुओं ने मुख्यमंत्री को जातीय समीकरण से भी अवगत करवाया।

न्यारा गांव के कालिका माता मंदिर पर चढ़ाया शिखर कलश

शतचंडी महायज्ञ व श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु
नसीराबाद/बाघसूरी। नसीराबाद के समीपवर्ती न्यारा गाव में पहाड़ी पर स्थित कालिका माता मंदिर पर चल रहे 51 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ व श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान बुधवार को पंडितों ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण कर महंत बालकदास गिरी व राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम के मुख्य उपासक चंपालाल के सान्निध्य में सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव गुर्जर, राजकुमार कटारिया आदि ने कालिका माता मंदिर पर शिखर कलश चढ़ाया।

इस मौके पर यज्ञशाला के विशाल पांडाल में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने कहा कि हमारी संस्कृति धर्म व सेवा की बुनियाद पर टिकी हुई है। युवाओं को सनातन धर्म का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। आज का युवा धर्म से मुंह मोड़ता जा रहा है। ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से युवा जुड़े रहेगे तो सनातन धर्म चिरस्थायी रहेगा।

मंहत बालकदास गिरी ने कहा कि धर्म से व्यक्ति रास्ता नहीं भटकता। न्यारा के पहाड़ी स्थित कालिका माता मंदिर प्रांगण पर यह 56वां महायज्ञ चल रहा है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में धर्म कर्म करते रहना चाहिए। यज्ञ में आहुतियां देने से वायुमंडल शुद्ध होता है। आज की भागदौड़ की जिंदगी में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

इससे पूर्व महायज्ञ समिति की ओर से मुख्य उपासक चंपालाल व मंहत बालकदास गिरी का 51 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नांदला सरपंच मानसिंह रावत, न्यारा सरपंच मुकेश कुमार गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार कटारिया, रामदेव गुर्जर, चेतन पारीक, सुरेशचंद चौधरी, कल्याणमल सेन, अजयदीप सिंह, अनिल सोलंकी, नारायण सिंह, पंस सदस्य शंकर सिंह रावत, सलीम खान, पुखराज सिंह रावत, सुखपाल प्रजापत आदि मौजूद थे।

शतचंडी महायज्ञ में दी आहुतियां

कालिका माता मंदिर प्रांगण पर चल रहे शतचंडी महायज्ञ व श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के बीच धार्मिक अनुष्ठान में कई संत महात्माओं की मौजूदगी में आहुतियां देने का दौर बुधवार को भी जारी रहा। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर हवन कुंड में आहुतियां दिलवाई। महायज्ञ की पूर्णाहुति गुरूवार की जाएगी।

गीता ज्ञान का अखंड भंडार हैं

कालिका माता मंदिर प्रांगण पर चल रहे शतचंडी महायज्ञ व श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान छठे दिन बुधवार को कथा वाचक शिव किशोरी वृंदावन ने प्रवचनों में कहा कि गीता ज्ञान का भंडार है, गीता गंगा से बढ़कर है। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन क्षणिक व क्षणभंगुर है। हम खाली हाथ आए हैं और खाली हाथ चले जाएंगे। मनुष्य जीवन अनमोल है। इस जीवन में भागवत कथा का श्रवण करने से मुक्ति मिल जाएगी। कथा वाचक शिव किशोरी वृंदावन के भजनों पर पांडाल में श्रद्धालु झूम उठे तथा जयकारे गूंजते रहे।

महंगाई राहत शिविर के नाम पर आमजन क्यों हो परेशान?

0

नसीराबाद। राज्य सरकार महंगाई राहत शिविर के नाम पर आमजन को क्यों परेशान कर रही है जबकि इस तरह के शिविर की कोई आवश्यकता ही नहीं है। गजब बात यह है कि प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर के नाम पर राज्य सरकार करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है।

शिविर में रजिस्ट्रेशन के नाम पर उपभोक्ताओं को गारंटी कार्ड के रूप में मुख्यमंत्री गहलोत की तस्वीर वाला कार्ड वितरित किया जा रहा है, जो निश्चित रूप से चुनावी हथकंडा ही नजर आता है। रजिस्ट्रेशन करवाकर उपरोक्त सुविधाओं का लाभ लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। जनाधार से जुड़े होने के कारण सभी उपभोक्ताओं का डाटा राज्य सरकार के पास दर्ज है।

डाटा के आधार पर अभी तक खाद्य सुरक्षा योजना और उससे संबंधित अन्य योजनाओं के लाभ उपभोक्ताओं को मिलते आ रहे हैं, सवाल लाजमी है कि सरकार को इस तरह के महंगाई राहत शिविर की आवश्यकता क्यों पड़ रही है? राज्य सरकार की 10 योजनाओं का लाभ इस पंजीकरण के माध्यम से दिया जा रहा है।

देखने वाली बात यह है कि राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के लिए ना तो नए नाम जोड़े जा रहे हैं और ना ही किसी प्रकार से परिवार के अन्य सदस्यों का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा जा रहा है तो फिर अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता कहां पड़ रही है?

जिन लोगों को खाद्य सुरक्षा का गेहूं मिल रहा है यदि उन्हें अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ देना है तो उसके लिए क्यों पंजीयन करवाया जा रहा है? यदि राज्य सरकार महंगाई राहत शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं को राहत ही देना चाहती है तो उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना का दायरा बढ़ाते हुए जिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है या 2 साल पूर्व आवेदन करने वालों को इस योजना में शामिल कर उन्हें राहत प्रदान की जानी चाहिए।

यहां तक कि पिछले चार साल से खाद्य सुरक्षा योजना लाभ प्राप्त कर रहे परिवार में नए सदस्य आए हैं, जो बच्चे पैदा हुए हैं उनके नाम भी इस योजना में नहीं जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में किस प्रकार उनको राहत प्रदान की जा रही है, यह समझ से परे है।

इसी प्रकार अन्य योजनाओं के बारे में भी कहा जा सकता है कि जब मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना और चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उपभोक्ताओं को सीधे ही मिल रहा है, घरेलू बिजली कनेक्शन में 50 यूनिट फ्री दिए जा यह हैं तो 100 यूनिट भी फ्री किए जा सकते हैं। इसके लिए पंजीयन करवाने की कहां आवश्यकता पड़ रही है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में भी लोगों को सुरक्षा पेंशन योजना मिल रही है। प्रतिमाह उनके खातों में पेंशन की राशि हस्तांतरित की जा रही है। ऐसे में उपरोक्त योजनाओं में पंजीयन का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा। राज्य सरकार राहत शिविर के नाम पर करोड़ों रुपए अनावश्यक रूप से खर्च कर जनता पर कर्ज का बोझ लाद रही है।

यह कहना गलत ना होगा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावी वर्ष होने के कारण उपरोक्त योजनाओं को आवश्यक रूप से लागू कर रहे हैं और आम जनता के मन में खुद के प्रति एक ऐसी भावना पैदा कर रहे हैं, जिससे आने वाले चुनाव में जनता उन्हें ही चुने।

जिन उपभोक्ताओं को पंजीयन के बाद मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड व अन्य पत्रक प्रदान किए जाते हैं तो क्या ये पत्रक दिखाने मात्र से ही सभी सुविधाएं मिल जाएंगी, क्या उन्हें ऑनलाइन कार्ड का फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। यदि नहीं तो फिर इन पत्रकों की क्या आवश्यकता है।

उपरोक्त 10 योजनाओं के पंजीयन के लिए उपभोक्ता सुबह 7 बजे से शिविर स्थल पर जमा होने शुरू हो जाते हैं। शिविर में टोकन/कूपन के हासिल करने के बाद कई बार आलम यह होता है कि सरवर बहुत धीमा चलता है, कई बार तो ही ठप हो जाता है जिससे उपभोक्ताओं को भरी गर्मी में सुबह से शाम तक अपनी बारी का इंतजार करते हुए परेशान होना पड़ता है।

ऐसे में सवाल यह है कि जब राज्य सरकार के पास सभी उपभोक्ताओं के डाटा दर्ज हैं तो फिर इस तरह के शिविर आयोजन कर नाहक परेशानी में डालना बेमानी सरीखा ही है। इससे सरकारी धनराशि का भी दुरुपयोग होता है। अतः मुख्यमंत्री को इस पर पुनर्विचार कर इन शिविरों के स्थान पर अन्य लोगों को योजनाओं का लाभ देने की कोशिश करनी चाहिए।

अमित कुमार चौकडीवाल

यह भी पढेुं
महंगाई राहत कैंप की पूरी जानकारी : कैसे और किन चीजों पर मिलेगा फायदा

महिंद्रा ने ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज से भारत के पिकअप सेगमेंट में मचाई हलचल; 7.85 लाख रुपए से शुरू

0

ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज में मिलेगे बेजोड़ फीचर व जबरदस्त परफॉर्मेंस, वह भी अविश्वसनीय कीमत पर
मिलेगी बेहतर माइलेज, परफॉर्मेंस, कंफर्ट, सेफ्टी और प्रोडेक्टिविटी, फायदे का सौदा
ग्राहकों के लिए महिंद्रा से लगाव को मजबूत करने के लिए नई बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंजः अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बिलकुल नई गाड़ी, फिर भी कीमत में कोई बदलाव नहीं

• जानदार 3050 मिमी कार्गो बेड सहित 1.3 टन से लेकर 2 टन तक की पेलोड क्षमता, इस सेगमेंट में उद्योग में पहली बार हुआ है ऐसा
• बेहतर शक्ति और टॉर्क के साथ नया एम2डी इंजन, जो भारी वजन को आसानी से संभालने में सक्षम
• छह भाषाओं में मोबाइल ऐप पर उपलब्ध 50 से अधिक सुविधाओं के साथ आईमैक्स सॉल्यूशन वाली शक्तिशाली फ्लीट मैनेजमेंट तकनीक, वीकल ट्रैकिंग, रूट प्लानिंग, एक्सपेंस मैनेजमेंट, जियो-फेंसिंग और वीकल हेल्थ मॉनिटरिंग करती है आसान
• दो सीरीज में उपलब्ध – एचडी सीरीज (एचडी 2.0एल, 1.7एल और 1.7, 1.3) और सिटी सीरीज (सिटी 1.3, 1.4, 1.5 और सिटी सीएनजी)

जयपुर। भारत में नंबर 1 पिकअप ब्रांड बोलेरो पिक-अप के निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने आज अपनी ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज (Bolero MaXX Pik-Up range) लॉन्च की। 7.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत से शुरू ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज को ग्राहकों और ऑपरेटरों को एक कम कीमत पर जबरदस्त फीचर और परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार किया गया है।

हल्की, अधिक कॉम्पैक्ट और वर्सेटाइल ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज पेलोड क्षमता, ईंधन दक्षता, सुरक्षा और ड्राइविंग अनुभव के लिए नए बेंचमार्क सेट करती है। पहले से कहीं अधिक फायदे का सौदा साबित होते हुए इसमें स्मार्ट इंजीनियरिंग भी शामिल है।

नई बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज को 24,999 रुपए के न्यूनतम डाउनपेमेंट पर बुक किया जा सकता है। महिंद्रा ने आसान खरीद और ऑनरशिप एक्सपीरियंस के लिए आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी पेश की है।

ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज एक नए प्लेटफॉर्म के साथ गेम चेंजर होने का वादा करती है, जबकि इसकी कीमत बोलेरो डीएनए के समान ही रखी गई है। यह महिंद्रा की गाड़ियों की उसी साख और ताकत को आगे बढ़ाती है, जो देती है मजबूती, विश्वसनीयता, कम रखरखाव लागत और अच्छी रीसेल कीमत। इसमें देश भर की शहरी सड़कों और हाइवे पर छाई बोलेरो की टाइमलैस और मिनिमम डिजाइन को भी बनाए रखा गया है।

एमएंडएम के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिए गहराई से प्रतिबद्ध एक कंपनी के रूप में हम ऐसे प्रोडक्ट तैयार करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं जो न केवल ग्राहक केंद्रित हैं बल्कि भारत की आर्थिक वृद्धि में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं।

महिंद्रा में, हम लगातार अपने ग्राहकों के जीवन को समृद्ध बनाने का प्रयास करते हैं, उन्हें वर्सेटाइल वीकल देते हैं जो विकास और समृद्धि लाते हैं। पूरी तरह से नई बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज अत्याधुनिक सुविधाओं, बेजोड़ शक्ति, अधिकतम पेलोड क्षमता और उच्च माइलेज की पेशकश करती है, इसका वादा है कि ड्राइवरों के लिए हर सफर प्रोडेक्टिव और थकान-मुक्त रहेगा।

यह वास्तव में बेहतरीन गाड़ी की तलाश कर रहे किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है। इस प्रोडक्ट सीरीज के साथ हम ग्राहकों को अद्वितीय मूल्य देने और पिक-अप सेगमेंट में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने के लिए महिंद्रा की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए बहुत प्रसन्न महसूस कर रहे हैं।

एमएंडएम में ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रेसिडेंट आर वेलुसामी ने कहा कि महिंद्रा रिसर्च वैली के इंजीनियरों की एक समर्पित टीम ने लगातार तीन साल तक इनोवेटिव काम किया और इसी के नतीजे में एक नए और वर्सेटाइल प्लेटफॉर्म का विकास हुआ, जो ऑल-न्यू बोलेरो मैक्सपिक-अप रेंज को आधार देता है।

असली कामयाबी यह है कि हम अलग-अलग कार्गाे लंबाई और पेलोड क्षमता के उत्पादों की दो प्रोडक्ट्स की सीरीज पेश कर रहे हैं, जिनमें 1.3 टन से 2 टन तक की क्षमता है। इस तरह दक्षता और उत्पादकता को अधिकतम किया जा सकता है, साथ ही डीजल और सीएनजी के विकल्प भी मिलते हैं।

हमने प्रभावशाली ईंधन दक्षता की पेशकश करते हुए, 2 टन तक के पेलोड को पूरा करने के लिए टॉर्क और पावर को बढ़ाकर, इस एप्लिकेशन के लिए एम2डीआई इंजन को महत्वपूर्ण रूप से अपग्रेड किया है। साथ ही, हमने कार जैसी आईमैक्स कनेक्टिविटी तकनीक को एकीकृत किया है, जो अपने सेगमेंट में पहली है। इन सभी शानदार खूबियों के संयोजन से नई बोलेरो मैक्स पिकअप रेंज हमारे ग्राहकों के लिए ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाते हुए उनके लिए उत्पादकता को बढ़ाती है और उन्हें कमाई की क्षमता प्रदान करती है।

ब्रांड के पहली बार लॉन्च होने के बाद से महिंद्रा ने दो मिलियन से अधिक पिक-अप यूनिट बेची हैं। भारत के लिए भारत में डिजाइन और निर्मित इसके वाहनों की रेंज देश की लॉजिस्टिक्स जरूरतों के लिए विशिष्ट रूप से अनुकूल है, जो इसे देश के लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क की रीढ़ बनाती है।

नई बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज दो सीरीज में आ रही है – एचडी सीरीज (एचडी 2.0 लीटर, 1.7 लीटर और 1.7, 1.3) और सिटी सीरीज (सिटी 1.3, 1.4, 1.5 और सिटी सीएनजी)। इसे ग्राहकों को अच्छी परिचालन और कमाई क्षमता के साथ-साथ एक बिना रोक-टोक वाला आनंददायक ऑन-रोड अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अतिरिक्त, नई रेंज हाई पेलोड क्षमता, बेहतर माइलेज और प्रदर्शन, बेहतर आराम और सुरक्षा और अत्यधिक विश्वसनीय और कुशल परिवहन समाधान प्रदान करती है।

प्राइस डिटेल (एक्स-शोरूम):

एचडी रेंज सिटी रेंज
HD 1.7 LX CBC CITY 1.3 LX CBC
HD 1.7 LX CITY 1.3 LX
HD 1.3 LX
CITY 1.4 LX CBC
HD 1.7L LX CITY 1.4 LX
HD 2.0 LX CBC CITY 1.5 LX CBC
HD 2.0 LX CITY 1.5 LX
CITY CNG

• VXi वैरिएंट की कीमत एलएक्स वैरिएंट से 25000 से 30000 रुपए अधिक है
• गोल्ड कलर, सफेद कलर से 5000 रुपए अधिक है

ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज के बारे में:

मैक्स परफॉर्मेंस

ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज में 52.2kW/200Nm और 59.7kW/220Nm की अलग-अलग पॉवर और टॉर्क नोड्स हैं और यह डीजल और सीएनजी विकल्पों के साथ डींपदकतं के उन्नत उ2क्प इंजन द्वारा संचालित है। नई रेंज 1.3 टन से 2 टन तक की कई पेलोड क्षमताओं के साथ आती है, कार्गो बेड की लंबाई 3050 मिमी तक है जो माल के परिवहन के लिए अधिक भार क्षमता सुनिश्चित करती है।

मैक्स टेक्नोलॉजी

बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज आईमैक्स से जुड़े सॉल्यमूशंस से लैस है जो ग्राहकों और फ्लीट मालिकों को अपने फोन पर आईमैक्स ऐप का उपयोग करके आसानी से अपने वाहनों की निगरानी करने की अनुमति देता है। ऐप छह भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में उपलब्ध है – जिससे यूजर्स के लिए पूरे भारत में संचालन करना आसान हो जाता है। वाहन ट्रैकिंग, रूट प्लानिंग, व्यय प्रबंधन, जियो-फेंसिंग और स्वास्थ्य निगरानी सहित 50 से अधिक सुविधाओं के साथ आईमैक्स फ्लीट मैनेजमेंट में सुधार की सुविधा देता है।

मैक्स कंफर्ट

बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज में ढेर सारी विशेषताएं शामिल हैं जो बेहतर आराम और कार्यक्षमता सुनिश्चित करती हैं। सीएमवीआर सर्टिफाइड डी+2 सीटिंग और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीटें लंबी यात्रा के लिए बेहतर आराम सुनिश्चित करती हैं। केबिन के एक्सटीरियर और इंटीरियर को भी पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, जिससे यह शहर और हाईवे दोनों के लिए उपयुक्त है। केबिन में आसानी से प्रवेश करने और निकलने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे एक आरामदायक अनुभव मिलता है।

मैक्स सेफ्टी

बेहतर सुरक्षा के लिए ऑन-रोड विजिबिलिटी, स्थिरता और हैंडलिंग में सुधार के लिए टर्न सेफ लाइट और चौड़े व्हील ट्रैक जोड़े गए हैं। सिंगल-पीस बीएसओ (बॉडी साइड आउटर) ताकत और सख्ती देता है। स्ट्रेस-पीन सस्पेंशन और छोटे रियर ओवरहैंग्स द्वारा उच्च लोडिंग क्षमता, वाहन के स्थायित्व को बेहतर बनाने के लिए एचएसएलए (हाई स्ट्रेंथ लो अलॉय) का उपयोग किया गया है। इन सभी विशेषताओं के साथ, बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज अधिक पेलोड क्षमता और कार्गो उपयोग प्रदान करती है, जो इसे एक भरोसेमंद और कुशल पिक-अप वाहन की तलाश करने वालों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प बनाती है।

ऑल-न्यू बोलेरो मैक्स पिक-अप रेंज की श्रेणी की कुछ विशेषताए:
• बेहतर प्रमाणित माइलेज और प्रदर्शन के लिए बिलकुल नया एम2डीआई इंजन
• सीएमवीआर प्रमाणित डी$2 सीटिंग
• आराम के लिए हाइट-एडजेस्टेबल चालक सीटें
• ओईएम फिटेड कनेक्टेड व्हीकल सॉल्यूशंस – फ्लीट मैनेजमेंट के लिए आईमैक्स कनेक्टेड सॉल्यूशन
• बेहतर भार क्षमता के लिए 3050 मिमी तक कार्गो बेड के साथ उच्च पेलोड क्षमता 2 टन
• बिलकुल नए केबिन एक्सटीरियर और इंटीरियर
• सड़क पर बेहतर दृश्यता के लिए सेफ लाइट टर्न
• 20,000 किमी पर सर्विस
• वाइडर व्हील ट्रैक
• अधिक कार्गो के लिए वाइडर कार्गो

मुख्य वैरिएंट की विशेषताएं
बोलेरो मैक्स पिक-अप एचडी 2.0 लीटर
• ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों जैसे ऊबड़-खाबड़ इलाकों पर सरपट दौड़ने के लिए तैयार
• 3050 मिमी की सेगमेंट-इन-सेगमेंट कार्गो बेड लंबाई और 2 टन का पेलोड इसे अपनी लोडिंग क्षमता के कारण सेगमेंट लीडर बनाता है
• नया 2-टन का ऑफर शुरुआती स्तर के एलसीवी सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करता है
• मजबूत चेसिस और मजबूत बॉडी
• सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 7आर16 टायर स्थिरता सुनिश्चित करते है और लोडिंग के दौरान टूट-फूट से बचाव करते हैं
• निर्माण, कृषि और मत्स्य पालन जैसे मांग वाले काम के लिए उपयुक्त, जो इसे भारी-भरकम डिलीवरी के लिए आदर्श गाड़ी बनाता है

बोलेरो मैक्स पिक-अप एचडी 1.7एल, 1.7 और 1.3
• यह बिग बोलेरो पिक-अप का अपडेटेड वर्जन है
• फलों और सब्जियों, और अन्य वजनी सामान के परिवहन जैसे शहरी इस्तेमाल के लिए तैयार डिजाइन
• 1.7 और 1.3 टन का प्रभावशाली पेलोड विकल्प और 3050 मिमी और 2765 मिमी का कार्गो लंबाई विकल्प
• क्लास लीडिंग 7आर15 टाय

बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 1.5 और 1.4
• शहर के भीतर उपयोग के लिए तैयार और फ्लीट मालिकों और वाणिज्यिक वाहन खरीदारों के लिए आदर्श है, जिन्हें छोटे, अधिक ईंधन कुशल पिकअप ट्रक की आवश्यकता होती है
• 1.5 और 1.4 टन के प्रभावशाली पेलोड विकल्प, 2640 मिमी की कार्गो लंबाई और 17.2 किमी/लीटर की ईंधन दक्षता के साथ, यह वाहन भीड़भाड़ वाले शहरों में सामान पहुंचाने के लिए एकदम सही है
• 200एनएम का टार्क और बड़ा टायर किसी भी भार को आसानी से ले जाना आसान बनाता है

बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 1.3
• शहर के भीतर उपयोग के लिए डिजाइन की गई है और उन फ्लीट मालिकों और वाणिज्यिक वाहन खरीदारों के लिए आदर्श है, जिन्हें छोटे, अधिक ईंधन कुशल पिकअप ट्रक की आवश्यकता होती है
• 1.3 टन के प्रभावशाली पेलोड, 2500 मिमी की कार्गो लंबाई और 17.2 किमी/लीटर की ईंधन दक्षता के साथ, यह वाहन भीड़भाड़ वाले शहरों में सामान पहुंचाने के लिए एकदम सही है
• 200एमएन का टार्क और बड़ा टायर किसी भी भार को आसानी से ले जाना आसान बनाता है

बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी सीएनजी
• पर्यावरण के अनुकूल ईंधन-कुशल विकल्प की तलाश कर रहे व्यवसायों के लिए उपयुक्त
• 1.2 टन की पेलोड क्षमता और 2500 मिमी की कार्गो लंबाई इसे छोटे व्यवसाय की डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स के लिए आदर्श बनाती है
• एक विश्वसनीय और शक्तिशाली इंटर-सिटी परिवहन समाधान

मशहूर कलाकार हैरी बेलाफोंटे का निधन

न्यूयॉर्क। मशहूर गायक, अभिनेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता हैरी बेलाफोंटे का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे। वे सबसे सफल अफ्रीकी-अमरीकी पॉप गायकों में से एक थे और उन्होंने आइलैंड इन द सन, मैरीज़ बॉय चाइल्ड और यूके नंबर वन डे-ओ जैसे प्रसिद्ध गाने गाए।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक अभिनेता के रूप में बेलाफोंटे ने 1953 में संगीतमय फिल्म जॉन मरे एंडरसन का पंचांग से शुरुआत की, जिसके लिए उन्होंने सहायक अभिनेता के रूप में टोनी पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।

उनको हॉलीवुड से जल्द ही बुलावा आया और उन्होंने आइलैंड इन द सन में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई, जहां उन्होंने जेम्स मेसन, जोन फोंटेन और जोन कोलिन्स के साथ अभिनय किया। बीबीसी समाचार के अनुसार, 1957 में, उन्हें लुक पत्रिका में मनोरंजन इतिहास में पहली ब्लैक मैटिनी मूर्ति के रूप में वर्णित किया गया था।

उस दौरान उनकी उपलब्धियां और भी उल्लेखनीय मानी गई क्योंकि उस समय अश्वेत अभिनेताओं को आमतौर पर नौकरों और मजदूरों की भूमिकाएं दी जाती थी, लेकिन उन्होंने उन रूढ़िवादियों के सामने झुकने से इनकार करते हुए अपनी सफल पहचान बनाई। उन्होंने 80 के दशक में भी फिल्म निर्माण जारी रखा, स्पाइक ली के ब्लैकक्लैंसमैन में अपनी अंतिम भूमिका निभायी।

उन्होंने अपने संगीत करियर में 30 से ज्यादा एलबम निकाले, जिनमें नाना मौसकौरी, लीना हॉर्न और मिरियम माकेबा भी शामिल हैं। यहां तक कि बॉब डायलन ने बेलाफोंटे के 1962 के एलबम, मिडनाइट स्पेशल में हारमोनिका बजाते हुए अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की। बेलाफोंटे ने अफ्रीका में गरीबी, रंगभेद और एड्स के खिलाफ भी अभियान चलाया और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के राजदूत भी बने।

सबगुरु राशिफल : 26 अप्रेल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 11.28 बजे बाद सप्तमी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज के दिन आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की कोशिश करना होगा। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।

वृष राशि :- आज आप नए कार्य या आयोजन का निर्णय ले सकेंगे। नौकरी-धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय खड़ी कर सकेंगे। मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे। वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे। तन-मन से आनंदित रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन आपके उत्साह को बढ़ाएंगे। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। उन्नति के संयोग बनेंगे। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

कर्क राशि :- आज आपको निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना दिखाई देती है। सपरिवार मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे। धार्मिक कार्य में मन लगेगा। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।

सिंह राशि :- मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी। कुटुंबीजन, मित्र-मंडल या प्रिय व्यक्ति के साथ समय बीतेगा। सार्वजनिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रणय-प्रसंगों की पूर्व भूमिका निर्मित होगी। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान के अधिकारी बनेंगे। आपके हाथ से दान-धर्म के कार्य होंगे।

कन्या राशि :- आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। उसके साथ ही क्रोध की अधिकता रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप आपका काम बिगड़ने की संभावना रहेगी, अतः गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्य में जाने का अवसर आएगा।

तुला राशि :- आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतानों से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकारी कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।

वृश्चिक राशि :- अत्यधिक कार्यभार और खान-पान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है, संभव हो तो प्रवास न करें। निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाने से चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी।

धनु राशि :- वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है, इसलिए साहस के साथ कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है। योग्य जगह पर पूंजी-निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे।

मकर राशि :- आज का दिन आपके लिए खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा वालों के लिए ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा, लेकिन आवश्यक खर्च भी होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।

कुंभ राशि :- आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ खटराग होगा। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता पैदा होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थाई संपत्ति, वाहन से सम्बंधित समस्याएं सामने आएंगी। धन खर्च की संभावना है।

मीन राशि :- आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य के पीछे आपका धन खर्च होगा। सगे-सम्बंधियों तथा परिवारजनों के साथ संभलकर बोलें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंचने की संभावना है। अधिक परिश्रम से कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा। ईश्वर आपकी मुसीबत कम करेंगे।

पाली को संभाग बनाने पर सीएम का आभार जताने लोग जयपुर रवाना

0

तखतगढ़(पाली)। हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने पाली को संभाग बनाने की घोषणा के बाद मंगलवार को पाली जिले से सैकड़ों जिलेवासी जयपुर के लिए रवाना हुए। वे दोपहर बाद सीएम स्वागत करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव भूराराम सीरवी, जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपालसिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद अंबादेवी रावल, तखतगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व भंवरलाल सहित अन्य पदाधिकारियों के सान्निध्य में बसों से जयपुर रवाना हुए।

चाही धरतीपुत्र भी रवाना-जवाई बांध के कमांड क्षेत्र के चाही भूमि के किसान कमांड के पाण की मांग को लेकर मंगलवार को सीएम से मिलने के लिए जयपुर प्रस्थान किया है। मंगलवार सुबह 7 बजे तखतगढ से बसों से रवाना हुए। दोपहर बाद सीएम हाउस मे सीएम अशोक गहलोत से रू ब रू होंगे। वे पाली को संभाग बनाने का आभार भी जताएंगे।

दरअसल, जवाई बांध पाली एवं जालोर जिले की जीवन रेखा माना जा रहा है। 61फीट की भराव क्षमता वाले इस बांध के अधीन सैकड़ों काश्तकारों की भूमि आज भी असिंचित है। पूर्व में कमांड में कृषि कुआ होने से इन काश्तकारों की भूमि को जवाई बांध के कमांड से वंचित रखा गया था। लेकिन, समय के साथ कुओं का पानी सूख गया। इस कारण खेतों में पाण का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वे लंबे समय से पानी की की मांग करते आ रहे है। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत से समय मिलने के बाद वे पाली एवं जालोर जिले के कमांड से सैकड़ों किसान जयपुर के लिए रवाना हुए।