Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 253 -
होम ब्लॉग पेज 253

अजमेर-ब्यास-अजमेर सत्संग किराया स्पेशल रेलसेवा का संचालन

0

अजमेर। रेलवे ने ब्यास में आयोजित राधा स्वामी सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-ब्यास-अजमेर (02 ट्रिप) सत्संग किराया स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर के अनुसार गाडी संख्या 09631, अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल रेल सेवा दिनांक 11 मई व 25 मई को अजमेर से 17 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09632, ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14 मई व 28 मई को ब्यास से 15 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर पर 12 लाख रुपए जुर्माना

हैदराबाद। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में धीमी ओवर गति बरकरार रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह वॉर्नर की टीम के लिए सीजन का पहला अपराध था इसलिए उनपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

दिल्ली ने सोमवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए, जिसके जवाब में सनराइजर्स 137 रन तक ही पहुंच सकी।

मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से हरी झंडी दिखाई। यह सेवा तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच शुरू की गई है।

वंदे भारत आत्मनिर्भर भारत के तहत एक स्वदेशी उत्पादन है। इसमें बेहतर सवारी-आराम, ट्रेनों की टक्कर को रोकने के लिए कवच संगत, चेयर-कारों में एर्गोनोमिक रिक्लाइनिंग सीटें, बेहतर इंटीरियर, बेहतर अग्नि सुरक्षा, कोचों में सीसीटीवी और गार्ड एवं ड्राइवर के साथ बात करने की सुविधा जैसी कई उन्नत सुविधाएं हैं।

वंदे भारत ट्रेन 11 केरल के जिलों- तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड को कवर करेगी।

ट्रेन ने प्रगतिशील और आत्मनिर्भर भारत के प्रतीक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। यह 8 घंटे 5 मिनट में 586 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलेगी। कोचों की संख्या 16 होगी।

तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केवल आठ घंटे और पांच मिनट का यात्रा समय, इन स्टेशनों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन – तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस काे भी नौ घंटे लग जाते हैं। वापसी दिशा में, कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच केवल 8 घंटे 5 मिनट का यात्रा समय हाेगा। इस मार्ग पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस द्वारा 10 घंटे 45 मिनट की तुलना में भी काफी समय की बचत करेगी।

यात्रियों के लिए यात्रा का काफी समय बचता है क्योंकि तिरुवनंतपुरम-कन्नूर वंदे भारत कॉरिडोर में मौजूदा सबसे तेज ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस से 45 मिनट पहले पहुंचती है। वापसी की दिशा में भी, वंदे भारत जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस से लगभग 2 घंटे 30 मिनट पहले तिरुवनंतपुरम पहुँचती है। वंदे भारत सेवा तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच औसत यात्रा समय को लगभग तीन घंटे कम कर देगी।

रेलवे ने कहा कि यह कन्नूर, कोझिकोड, पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, अलाप्पुझा जिलों से केरल राज्य की राजधानी तक तेजी से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। साथ ही यह ट्रेन सेवा विशेष रूप से तिरुवनंतपुरम (अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर), त्रिशूर (त्रिशूर पूरम और गुरुवयूर मंदिर) और चोट्टानिक्कारा भगवती मंदिर को बढ़ावा देने के लिए तीर्थ पर्यटन प्रदान करेगी।

रेलवे ने कहा कि कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरनूर जंक्शन, कोझिकोड और कन्नूर समेत 7 मध्यवर्ती ठहराव होगा। यह सेवा दक्षिणी और उत्तरी केरल के बीच तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। तिरुवनंतपुरम-कासरगोड-तिरुवनंतपुरम ट्रेन कॉरिडोर में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन बन जाएगी।

महंगाई राहत कैंप की पूरी जानकारी : कैसे और किन चीजों पर मिलेगा फायदा

0

राजस्थान सरकार की ओर से लगाए जा रहे  महंगाई राहत कैंप का अगर आप लाभ उठाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है, महंगाई राहत कैंप में आपको किस प्रकार के फायदे मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

1.) महंगाई राहत कैम्प क्या हैं?

उत्तरः आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में की गई जन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है

2.) महंगाई राहत कैंप मे क्या-क्या काम होंगे ?

उत्तरः महंगाई राहत कैम्पों में 10 योजनाओं के रजिस्ट्रेशन करके उनके लाभ देने हेतु कार्ड, गारंटी कार्ड, पॉलिसी किट आदि का वितरण किया जायेगा

3.) महंगाई राहत कैंप में किन सरकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन होगा ?

उत्तर: महंगाई राहत कैम्पों में सरकार की मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तथा कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली), मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना आदि योजनाओं का रजिस्ट्रेशन होगा।

4.) महंगाई राहत कैंप योजना का लाभ कब से मिलेगा ?

उत्तरः महंगाई राहत कैम्पों में रजिस्ट्रेशन किसी भी दिनांक को करवायें परंतु योजनाओं का लाभ आपको राज्य सरकार द्वारा तय तिथि से ही मिलेगा।

क्र. स. योजना का नाम लाभ प्रारंभ की तिथि
1 मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना (500 रू में सिलेण्डर) 24 अप्रैल 2023
2 मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना
(घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली)
01 जुलाई 2023
3 मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना
(कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली)
01 जून 2023
4 मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 01 मई 2023
5 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह) 01 जून 2023
6 मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये) 24 अप्रैल 2023
7 मुख्यमंत्री चिरजीबी दुर्घटना बीमा योजना (बढ़ी हुई बीमा राशि 10 24 अप्रैल 2023

5.) महंगाई राहत कैंप कहाँ लगेंगे ?

उत्तर: सभी ग्राम पंचायतों / शहरी निकायों वार्डों पर दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे। प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर 24.04.2023 से 30.06.2023 तक स्थायी महंगाई राहत कैम्प भी लगाये जायेंगे।

6.) महंगाई राहत कैंप शहरी क्षेत्र में कहाँ लगेंगे ?

उत्तर: महंगाई राहत कैम्प प्रत्येक नगरपालिका/नगर परिषद/नगर निगम क्षेत्रों में वार्ड बार आयोजित किये जायेंगे।

7.) महंगाई राहत कैंप कब से कब तक लगेगा ?

उत्तर: 24 अप्रैल, 2023 से 30 जून, 2023 तक यह कैम्प लगेंगे।

8.) महंगाई राहत कैंप का समय क्या रहेगा ?

उत्तरः महंगाई राहत कैमा सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक लगेंगे।

9.) महंगाई राहत कैंप में क्या-क्या दस्तावेज लाने होंगे ?

उत्तर: कैम्प में जन आधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस सिलेंडर डायरी आदि लाना होगा।

10.) क्या महंगाई राहत कैंप में मूल दस्तावेज भी लाने होंगे ?

उत्तरः नहीं, दस्तावेज की फोटोकॉपी अथवा मोबाईल में दिखाने से भी रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

11.) मेरे गाँव/ वार्ड में कैम्प किस दिन लगेगा ?

उत्तर: महंगाई राहत कैम्प की दिनांक के लिये mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं तथा संबंधित जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी, नगरपालिका कार्यालय पर कैम्पों की सूची उपलब्ध होगी। इसका उचित प्रचार प्रसार भी किया जायेगा।

12.) मेरे गाँव में आयोजित दो दिवसीय कैम्प में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाया तो अब मुझे लाभ कैसे मिलेगा ?

उत्तर: राजस्थान में किसी भी कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो आप अन्य ग्राम पंचायत/ शहरी निकाय वार्डों में आयोजित हो रहे स्थायी कैम्प में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो।

13.) मैं 30 जून, 2023 तक राजस्थान से बाहर हूँ तो मुझे लाभ कैसे मिलेगा ?

उत्तर: परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य को कैम्प में भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

14.) क्या कैम्प में भौतिक उपस्थिति के बजाय ऑनलाईन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ?

उत्तर: जी नहीं।

15.) महंगाई राहत कैम्प में क्या लाभार्थी आने में असमर्थ हो तो क्या करे ?

उत्तर: परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य को कैम्प में भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

16.) क्या बिना रजिस्ट्रेशन के मुझे योजनाओं के लाभ नहीं मिलेंगे ?

उत्तर: जो योजनाएं बजट वर्ष 2023-24 में नयी घोषित की गई है तथा बजट में घोषित पुरानी योजनाओं में बढे हुए लाभ रजिस्ट्रेशन कराने पर ही मिलेंगे।

17.) क्या कैम्प में रजिस्ट्रेशन शुल्क भी लगेगा ?

उत्तरः जी नहीं। कैम्प में रजिस्ट्रेशन का कोई शुल्क नहीं लगेगा

18.) क्या कैम्प अवधि समाप्ति के बाद भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा ?

उत्तर: कृपया कैम्प अवधि 30.06.2023 तक ही रजिस्ट्रेशन कराये।

19.) क्या कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कोई रसीद मिलेगी ?

उत्तरः जी, हां, रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रसीद मिलेगी

IPL 2023 : गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स विजयी

हैदराबाद। दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के साहसी प्रदर्शन की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली ने सनराइजर्स के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेज़बान टीम 137 रन तक ही पहुंच सकी।

दिल्ली के ऊपरी क्रम ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया, हालांकि मनीष पांडे (27 गेंद, 34 रन) और अक्षर पटेल (34 गेंद, 34 रन) ने छठे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह स्कोर सनराइजर्स के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ।

दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स के बल्लेबाज कभी भी हाथ नहीं खोल सके। हेनरिक क्लासेन 19 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 31 रन की पारी खेलकर मेजबान टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, हालांकि 19वें ओवर में उनके आउट होने से मैच का रोमांच बढ़ गया।

सनराइजर्स को आखिरी ओवर में मात्र 13 रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और मार्को जैनसेन मौजूद थे। सुंदर ने पहली गेंद पर दो रन बनाए, हालांकि मुकेश कुमार ने अगली पांच गेंदों पर सिर्फ तीन रन देकर दिल्ली को जीत दिलाई।

पिछले मैच में सीज़न की पहली जीत दर्ज करने वाली दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह टीम में आए फिलिप सॉल्ट भले ही शून्य रन पर पवेलियन लौट गए, लेकिन मिचेल मार्श ने दूसरे ओवर में मार्को जैनसेन को चार चौके जड़ते हुए 19 रन बटोरे।

शुरुआती नौ गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाने वाले वॉर्नर ने भी चौथे ओवर में बाहें खोलकर वाशिंगटन सुंदर को एक चौका और एक छक्का जड़ा। दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की, हालांकि इस साझेदारी के बाद दिल्ली की समस्याएं शुरू हुईं।

मार्श 15 गेंद पर 25 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार हो गए, जिसके बाद सुंदर के एक ओवर ने मैच का रुख पलट दिया। सुंदर इस आईपीएल सीजन में अब तक एक भी विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन उन्होंने आठवें ओवर में वॉर्नर (20 गेंद, 21 रन), सरफराज़ ख़ान (10 रन) और अमन हाकिम खान (चार रन) सहित तीन बल्लेबाजों को आउट करके दिल्ली की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

दिल्ली का स्कोर पलक झपकते ही 57/2 से 62/5 हो गया, जिसके बाद मनीष और अक्षर ने पारी को संभाला। अक्षर को तेज खेलने में संघर्ष करना पड़ा, हालांकि मनीष ने 11वें ओवर में उमरान मलिक की गेंद पर चौका लगाकर दबाव कम किया।

अक्षर और मनीष के बीच छठे विकेट के लिए 69 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अक्षर ने 17वें ओवर में मयंक मारकांडे को तीन चौके लगाकर पारी की रफ्तार बदलना चाही, हालांकि वह 34 गेंद पर 34 रन बनाकर अगले ओवर में भुवनेश्वर का शिकार हो गए।

भुवनेश्वर और नटराजन ने आखिरी तीन ओवरों में दिल्ली को रन बटोरने का मौका नहीं दिया, जिसके कारण दिल्ली को तीन रनआउट भी देखने पड़े। मनीष 27 गेंद पर दो चौकों की मदद से 34 रन बनाकर 19वें ओवर में रनआउट हो गए, जबकि 20वें ओवर में आनरिक नॉर्खिया और रिपल पटेल रनआउट हुए। कुलदीप यादव ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली के लिए पारी का सकारात्मक अंत किया।

दिल्ली के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया था लेकिन उसके गेंदबाज पहले ओवर से ही सनराइजर्स पर हावी रहे। इशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में एक मौका भी बनाया, हालांकि स्लिप में खड़े मिचेल मार्श शून्य रन पर खेल रहे मयंक का कैच नहीं पकड़ सके।

दूसरे छोर से हैरी ब्रूक को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और वह 14 गेंद पर सात रन बनाकर पावरप्ले के आखिरी ओवर में आनरिक नॉर्खिया का शिकार हो गए। दिल्ली के गेंदबाजों ने पावरप्ले के बाद भी अनुशासन बनाए रखा और 27 गेंदों तक सनराइजर्स के बल्लेबाजों को कोई बाउंड्री नहीं लगाने दी।

मयंक ने अंततः 11वें ओवर में मार्श को चौका लगाकर दबाव हटाना चाहा, लेकिन अगले ही ओवर में वह लॉन्ग ऑन को कैच देकर आउट हो गए। सनराइजर्स की समस्याएं यहां समाप्त नहीं हुईं और इशांत ने 13वें ओवर में राहुल त्रिपाठी (21 गेंद, 15 रन) को विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट के हाथों कैचआउट करवा दिया।

दिल्ली ने मैच पर शिकंजा कसते हुए अभिषेक शर्मा (पांच) और एडेन मार्करम (तीन) को भी दहाई के आंकड़े तक पहुंचने से पहले पवेलियन भेज दिया। मार्करम के रूप में सनराइजर्स का पांचवां विकेट गिरने से दिल्ली काफी हद तक मैच में वापस आ गई, हालांकि क्लासेन अब भी पिच पर मौजूद थे।

सनराइजर्स को जब चार ओवर में 51 रन की दरकार थी तब क्लासेन ने नॉर्खिया के विरुद्ध एक चौका और एक छक्का लगाकर 13 रन बटोरे। सुंदर ने 18वें ओवर में उनका साथ दिया और सनराइजर्स 18 रन बटोरने में सफल रही। सनराइजर्स ने 19वें ओवर में भी 10 रन बनाये, हालांकि इस ओवर में नॉर्खिया ने क्लासेन का विकेट चटका लिया।

सनराइजर्स को आखिरी छह गेंद पर सिर्फ 13 रन की जरूरत थी लेकिन क्रीज पर दो गेंदबाजी ऑलराउंडर मौजूद थे। मुकेश ने इस ओवर में अनुशासनात्मक गेंदबाजी की और मात्र पांच रन देकर अपनी टीम को दो मैचों में दूसरी जीत दिलाई।

अपने शुरुआती पांच मैचों में हार का मुंह देखने वाली दिल्ली के अब सात मैचों में चार अंक हो गए हैं। वह तालिका में सबसे नीचे होने के बावजूद अंकों के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बराबर आ चुकी है।

सबगुरु राशिफल : 25 अप्रेल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 09.40 बजे बाद षष्ठी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि – क्रोध पर संयम रखिएगा। संभव हो तो वाद-विवाद से दूर रहिएगा। परिवारजनों के साथ किसी बात पर विवाद होने की संभावना है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसमें विशेषकर आँखो को संभालिएगा। अकस्मात की भी संभावना है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में ध्यान रखिएगा। अपनी मानहानि न हो इसका ध्यान रखिएगा। आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति मन को शांति प्रदान करेंगे।

वृष राशि – आज का दिन आनंदप्रद रहेगा। अगर लक्ष्मीजी की कृपा हुई तो आर्थिक योजनाएं सफल होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भी कुछ काम कर सकेंगे।। बाहर के लोगो के साथ संचार अधिक रहेगा। बौद्धिक कार्य करने में रुचि बढेगी। आज सेवा कार्य के लिए भी शुभ दिन है। शारीरिक स्वस्थता और मानसिक प्रफुल्लितता बनी रहेगी।

मिथुन राशि – आज का आपका दिन शुभ है। आप में परोपकार की भावना रहने से अन्य लोगों को सहायता करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे। व्यापार में भी आपका आयोजन व्यवस्थित होगा। व्यापार के कारण बाहर कहीं प्रवास हो सकता है। ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। संतानो की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी।

कर्क राशि – विभिन्न योजनाओं के विषय में अधिक विचार आप को द्विधा में लाकर खडा़ कर देंगे। फिर भी परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। दूर स्थित व्यक्ति या संस्था के साथ सम्बंधों में दृढता आएगी, जो कि आगे चलकर लाभदायी रहेगा। अधिक खर्च से बचिएगा। निर्धारित कार्य में अपेक्षाकृत कम सफलता प्राप्त होगी।

सिंह राशि – आप का मन अनिर्णायक स्थिति में रहेगा। मन द्विधा में रहेगा। अधिक भावुकता भी मन को अस्वस्थ बनाएगी। माता के प्रति अधिक भावनात्मक रहेगें। बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालिएगा। स्वजनों या स्नेहीजनों के साथ तनाव का प्रसंग उपस्थित होगा। दिया हुआ उधार और अटका हुआ पैसा वापस मिलने के प्रबल योग हैं लेकिन अब किसी को उधार न दें।

कन्या राशि -आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे। परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लक्ष्मीदेवी की कृपा आप पर बनी रहेगी। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ समय बीतेगा। संतान की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी। अधिक खर्च से बचिएगा।

तुला राशि – आज भाईयों से लाभ होगा। बौद्घिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे।आप को हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। प्रतिस्पर्धी पर विजय प्राप्त होगी। संबंधों में भावनाओ की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे। भाग्य में वृद्धि होने के प्रसंग उपस्थित होंगे। सामाजिक व आर्थिकरूप से सम्मान प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि -आज का दिन आपके लिए लाभदायी और शुभफल प्राप्त करनेवाला सिद्ध होगा। सांसारिक सुख प्राप्त होगा। विवाहोत्सुकों के लिए विवाह प्रस्ताव का योग है। व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा। उच्च पदाधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न होंगे। मित्रों के साथ नए प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। पुरानी गलती का प्रायश्चित करने का प्रयास करेंगे। सामाजिक स्तर पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

धनु राशि – वैचारिक स्तर पर विशालता और वाणी की मधुरता से अन्य लोगों को प्रभावित कर पाएँगे और साथ-साथ उनके साथ संबंधो में भी संवादिता रख पाएंगे। बैठक या चर्चा-विचारणा में भी आपको सफलता मिलेगी। परिश्रम का अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उस क्षेत्र में आप आगे तो अवश्य बढ सकेंगे। पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो तो घर के खाने को प्राथमिकता दें।

मकर राशि -आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। बौद्धिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे।परंतु फिर भी मानसिक उद्वेग से आप परेशान रह सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ थकान या आलस्य का अनुभव हो सकता है। व्यावसायिक रुप से नई विचारधारा अपना सकेंगे। व्यर्थ के खर्च से दूर रहिएगा।

कुंभ राशि – आज आप निषेधात्मक कार्य तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहने को प्राथमिकता दें। आज आप को अधिक ही विचार सताएंगे। परिणाम स्वरुप आपको मानसिक थकान का अनुभव होगा।क्रोध अधिक मात्रा में न हो जाए इसका संयम रखिएगा। ध्यान और आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान करेंगे।

मीन राशि -आज के दिन मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में आप डूबे रहेंगे। कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए उत्तम समय है। स्वजनों, मित्रों के साथ आनंद ले सकेंगे। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता आएगी। समाज में ख्याति मिलेगी।

आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर में चलाया जा रहा आंदोलन जारी

भरतपुर। राजस्थान में माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज को आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर में चल रहे आंदोलन के सिलसिले में गिरफ्तार नेताओ को रिहा कर दिए जाने के बाद भी आगरा-बीकानेर हाइवे संख्या 21 को भरतपुर में अरोदा-बेरी के बीच जाम करके बैठे आंदोलनकारियों ने आंदोलन को समाप्त करने के लिए राजमार्ग से हटने से इंकार कर दिया है।

आंदोलनकारियों की इस वजह से हाईवे पर सोमवार को लगातार चौथे दिन भी यातायात बहाल नही हो सका। राजमार्ग पर लगे जाम के बीच जयपुर में सीएम से वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल के रवाना होने की जानकारी सामने आई है जिसकी वजह से अब आंदोलन के जारी रहने या समाप्त करने के साथ हाईवे के खुलने की सम्भावना जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता पर टिक गई है।

गौरतलब है कि आंदोलन के सिलसिले में जेल में बंद नेताओ को रिहा किए जाने की आंदोलनकारियों मांग को सरकार द्वारा पूरा किए जाने के बाद आज यह उम्मीद की जा रही थी कि आंदोलनकारियों द्वारा हाईबे से जाम हटा लिया जाएगा लेकिन उम्मीद के विपरीत माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज आरक्षण संघर्ष समिति सुप्रीमो मुरारी सैनी एवं अन्य नेताओं ने जेल से रिहा होकर आन्दोलनस्थल पर पहुंच आंदोलनकारियों से हाईवे से जाम हटाने की अपील की तो बवाबाल पैदा हो गया और आंदोलनकारियों ने अपने नेताओं की अपील को ठुकरा दिया।

बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडो और दाने का निशुल्क वितरण

0

अजमेर। परम पूज्य स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रेरणा से बेजुबान पक्षियों के लिए श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमान राम साईं के सान्निध्य में सिंधी समाज महासमिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी की उपस्थिति में पक्षियों के लिए परिंडो और मक्का और बाजरे का दाना निःशुल्क वितरण किया गया।

इस मौके पर संत हनुमान राम साईं ने कहा कि हिरदाराम साहिब कहा करते थे कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। पक्षी किसी से बोल नहीं सकते ना ही किसी से मांग सकते हैं। ऐसे में इस भीषण गर्मी में हमें पहले उनकी सेवा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि समिति द्वारा किया जा रहा यह नेक कार्य बहुत ही श्रेष्ठ कार्य हैं अगर हम बेजुबान पशु पक्षी पर दया करेंगे तो परमात्मा उससे भी ज्यादा हम पर दया करेगा। इसके अलावा हमें गायों की भी सेवा करनी चाहिए। गाय के लिए एक रोटी और जल की व्यवस्था प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिए ताकि गौ माता का सभी को आशीर्वाद प्राप्त हो सके।

समिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश ने कहा कि स्वामी हिरदाराम साहिब उन जीव जंतुओं की चिंता किया करते थे जो मुंह से बोल नहीं सकते। इसलिए अगर हम इन बेजुबान की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाएंगे तो परमात्मा हमें बदले में उसका 4 गुना देगा। सिंधी समाज महासमिति ने यह बीड़ा उठाया है कि बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा की जाए। इसलिए महासमिति प्रत्येक वर्ष पक्षियों के लिए परिंडा और दानों का वितरण करती है

परिंडो के साथ दानों का वितरण इसलिए किया जा रहा है कि इससे पक्षियों की भूख प्यास तो शांत होगी ही इसके साथ ही लोग अपनी छतों पर परिंडो में पानी भरकर रखें और साथ में दाना भी डालें जिससे वे इस सेवा कार्य से प्रेरित होते हुए बेजुबान पक्षियों की सेवा कर सके। किसी भी व्यक्ति को पक्षियों के लिए परिंडा और दाना चाहिए तो वे कचहरी रोड स्थित स्वामी काॅम्पलेक्स पर आकर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

पाली व जालोर के काश्तकार मुख्यमंत्री गहलोत से मिलने जाएंगे जयपुर

0

तखतगढ़ (पाली)। पाली एवं जालोर जिले की जीवन रेखा माना जा रहा जवाई बांध के कमांड क्षेत्र के चाही भूमि के किसान कमांड के पाण की मांग को लेकर मंगलवार को सीएम से मिलने के लिए जयपुर प्रस्थान करेगें।

61 फीट की भराव क्षमता वाले इस बांध के अधीन सैकड़ों काश्तकारों की भूमि आज भी असिंचित है। पूर्व में कमांड में कृषि कुआ होने से इन काश्तकारों की भूमि को जवाई बांध के कमांड से वंचित रखा गया था। लेकिन, समय के साथ कुओं का पानी सूख गया। इस कारण खेतों में पाण का पानी नही पहुंच पा रहा है। वे लंबे समय से पानी की की मांग करते आ रहे है। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत से समय मिलने के बाद वे पाली एवं जालोर जिले के कमांड से सैकड़ों किसान जयपुर से रवाना होगें।

एक नजर जवाई बांध पर-पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के जवाई बांध का निर्माण 12 मई 1946 ईस्वी को जोधपुर रियासत के महाराजा उम्मेदसिंह ने करवाया थाा। रियासत काल में इस बांध का निर्माण स्टेट के इंजीनियर एडगर व फर्गुसन की देखरेख में हुआ था। राजस्थान के गठन के बाद सन 1956 में मुख्य अभियंता मोतीसिंह की देखरेख में पूर्ण हुआ। इसको बनाने में कुल व्यय 2 करोड 7 लाख रूपए लगा था। इस बांध 7887.5 क्यूबिक फीट की क्षमता है। खेती योग्य क्षेत्रफल 102,315 एकड़ क्षेत्र है। बांध की मुख्य नींव में सीसा धातु निर्मित है। जवाई बांध को मारवाड़ का अमृत स्रोत कहा जा रहा है। जवाई बांध की जलापूर्ति के लिए उदयपुर के कोटड़ा तहसील में सेई परियोजना बनाई गई।

चाही किसानों ने तखतगढ़ में बैठक-जयपुर प्रस्थान को लेकर सोमवार रात को कस्बे के होलीचौक स्थित चौंदरा माता मंदिर में बैठक ली। बैठक से पूर्व माता जी मे पूजा अर्चना व नारीयल ज्योति की। इस मौके पर सर्व सहमति नामों पर एक राय ली।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है।

शिल्पा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फिटनेस के लिए सुर्खियों में रहती हैं। शिल्पा अक्सर अपने फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। शिल्पा शेट्टी ने मंडे मोटीवेशन के तहत एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट के साथ मजेदार अंदाज में डांस करती भी नजर आ रही हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा है कि वर्ल्ड डांस डे शनिवार को दुनियाभर में मनाया जाएगा, लेकिन मैं इसे पूरे हफ्ते सेलिब्रेट करूंगी। इसलिए मैंने कुछ कोर एक्सरसाइजेज में फन एलिमेंट को जोड़ा है। यह रूटीन कोर मसल्स को फायदा पहुंचाता है। शिल्पा शेट्टी के इस वर्कआउट डांस वीडियो पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं।