Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 255 -
होम ब्लॉग पेज 255

सबगुरु राशिफल : 24 अप्रेल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

0

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.25 बजे बाद पंचमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप पार्टी और मौज-मस्ती के अच्छे मूड में रहेंगे। अपने बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करें। आज अपने करियर के विषय में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। आपको आर्थिक मामलों में कोई गहरा झटका लग सकता है। रोमांटिक मुलाकात बहुत रोमांचक रहेगी। आप का प्रत्येक कार्य सफल होने के साथ-साथ पूर्ण भी होगा। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा। किसी योग्य व्यक्ति से मुलाकत होगी। आप को निर्णय लेने में विलंब होगा। मेहनत और कोशिश करते रहें। थोड़ा-बहुत विचार करके ही कोई फैसला करें।

वृषभ :- परिवार और संतान के विषय में आपको आनंद के साथ-साथ संतोष का भी अनुभव होगा। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ हुई भेंट से आपका मन प्रसन्न हो उठेगा। व्यापार में धन की उगाही होगी। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मजा ले पाएंगे। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की जरूरत महसूस करेंगे। नए लोगों को रोजी व रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। प्रतीकात्मक त्याग ही परिवार में आपकी प्रतिष्ठा लौटा सकता है।

मिथुन :- आज बौद्धिक चर्चा और समझौते में सफलता मिलेगी। आज किसी बड़े प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनेगी। दुकान, मकान के विवाद आपसी समझौते से हल होंगे। किसी से विवाद परेशानी उत्पन्न कर सकता है। मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते है। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। धन खर्च होगा। आपके लंबे समय से रुके काम पूरे हो जाएंगे। कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति जो अब तक आपके लिए बाधा बन रहा था वो अब आपकी मदद को आगे आएगा। यह दिन आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

कर्क :- आज किसी प्रतिस्पर्धा में सफलता प्राप्त होगी। कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन श्रेष्ठ होगा और आप हाथ में लिए कामों को सफलता पूर्वक पूरा करेंगे। आज आपको आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। आपके हँसी-मजाक का लहजा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, खास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं। आज मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। आज आपके अनैतिक कार्यों में न उलझन पैदा हो सकती है। कामकाज भी बढ़ सकते हैं। बिजनेस और नौकरी में भी सफलता मिल सकती है।

सिंह :- आज मानसिक रूप से भी आप बहुत आनंदित रह पाएंगे। आपका स्वास्थ्य भी आज अच्छा रहेगा। आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। सभी काम मन मुताबिक पूरा हो जायेगा। परिवार में किसी सदस्य से चल रही अनबन आज खत्म हो जायेगी। किसी नये काम को शुरू करने में अपनो का साथ मिलेगा, साथ ही आर्थिक मदद भी मिल सकती है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आपकी जिंदगी में कोई ऐसा व्यक्ति आ सकता है जो आपको जीवन के लिए मार्गदर्शन देगा। आपको आज अपने धैर्य और दृढ़ता के साथ बने रहना होगा।

कन्या :- आज मनपसंद दोस्त के साथ सुखद क्षण बीतेगा। अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग बनेंगे। आज का दिन आपके लिये ठीक रहने वाला है। रिश्तों के बीच कड़वाहट पैदा ना होने दें। आज आप पूरा प्रयास करें कि सब परिजन एक दूसरे के साथ प्यार से रहें और एक दूसरे पर भरोसा करें। शरीर में स्फूर्ति कम रहने के कारण कार्य करने का उत्साह कम रहेगा। आज कोई व्यक्ति आपके करियर को नई दिशा देने में मददगार साबित होगा। आपको आज पत्नी द्वारा लाभ प्राप्ति की संभावना है। ऑफिस में आपके काम का प्रभाव बना रहेगा। आपको सभी का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा।

तुला :- आज आपका यात्रा करने के लिए दिन उचित नहीं है। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद न करें। आपकी शांतिपूर्ण मन स्थिति में औरों के सवालों से बाधा पहुचाएंगी। वे सब यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं, कि आपकी निजी और व्यव्सायिक जिंदगी में क्या चल रहा है। आज का दिन अपने जीवन की वर्त्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने और अपनी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर बांटने के लिए बिलकुल उपयुक्त है। बौद्धिक क्षेत्र से लाभ होगा। समय की अनुकूलता लाभ देने में समर्थ होगी। कार्यक्षेत्र में उच्च अभिलाषाओं की पूर्ति होगी। किसी नजदीकी दोस्त से संबंधों में सुधार हो सकता है।

वृश्चिक :- आज आपको अनचाहे सम्बन्धों को ढोना पड़ सकता है। घर में मरम्मत का काम आपको व्यस्त रखेगा। शारीरिक और मानसिक तौर पर आनंदित रहेंगे। अपने प्रिय को नजरंदाज करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमताओं का भरपूर लाभ उठाएंगे। उत्तेजित होके फैसले करेंगे तो गलती हो जाएगी और गलती हो जाएगी तो मन में घबराहट पैदा हो जाना स्वभाविक है इसलिए थोड़ा धैर्य बनाए रखना होगा ताकि बचाव का माहौल बना रहे।

धनु :- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद है। मित्रों एवं स्वजनों से भेंट होगी। बौद्धिक चर्चा में विवाद टालकर समाधानकारी व्यवहार ही करना होगा। नौकरी-पेशे वाले लोगों के लिए आज का दिन ऑफिस में दिन चुनौती भरा हो सकता है। काम का दबाव बढ़ने के साथ ही गलतियां हो सकती है। आपको काम की गुणवत्ता को बनाये रखना होगा। टीमवर्क के साथ काम आसानी से पूरा हो जायेगा। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होगी। आज शाम का वक्त बच्चों के साथ गुजारना बेहतर रहेगा। आज आप अपने आसपास में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखेंगे।

मकर :- आज अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। पार्टनर की वजह से समाज और रिश्तेदारों में उनका भी मान बढ़ेगा। पार्टनर की उपल्बधियों को सेलिब्रेट करने के लिये आज आप घर में पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आपको आज शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव होगा। आपको फायदा होगा। दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलेगी। दूसरों के कामों में आपका दखल देना, समस्या बढ़ा सकता है। अपने तेवर, क्रोध और मुख से निकलने वाले शब्दों को कंट्रोल में रखें। आसपास के लोगों से सहयोग मिलेगा।

कुंभ :- आज का दिन आपका मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे खर्च हो सकता है। आपको अपने स्वास्थ्य के संबंध में शिकायत रहेगी। स्वभाव में उग्रता और वाणी में संयम रखें। शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता से आपका मन व्यग्र रहेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। कार्यों के प्रति जोश और उत्साह बना रहेगा, जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। प्रेम सम्बंधो में मधुरता आएगी तथा दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। ज्यादा भावुक होना आपको परेशानी में डाल सकता है इसलिए भावनात्मक आवेश में लिए हुए निर्णय से बचें। लोग आपसे अपने मन की बात कहने में ज्यादा उत्सुक रहेंगे।

मीन :- आज आपको संभलकर चलना होगा। प्यार के मामले में आज आप गलत समझे जा सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। अपनी शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता बनाए रखने के लिए आज आपको कष्ट का अनुभव होगा। मित्रों, सम्बंधियो से लाभ होगा। उनसे भेंट-उपहार मिलने से आनंद होगा। लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। डाक्टर की सलाह अवश्य लें। दैनिक व्यापार सुखद रहेगा। आज परिवार में शुभ कार्य हो सकते हैं। आसपास के लोगों और उनकी जरूरतों पर ध्यान दें। परिवार और जमीन-जायदाद के मामलों पर भी ध्यान देना जरूरी है। आज स्त्री पक्ष में लाभदायक स्थिति रहेगी।

लोढ़ा समर्थक गए विकास दिखाने, महिलाओं ने दिखा दी फेल गवर्नेंस

सिरोही में परशुराम जयंती के दिन सरजावा दरवाज़े पर सिरोही विधायक के सामने गंदगी से अटी नाली से बहे पानी से भीगी सड़कें।

सबगुरु न्यूज – सिरोही। शहर में एक सप्ताह पहले हुई घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और वह घटना ऐसी है जिसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता । चर्चा यह है कि सिरोही विधायक संयम लोढ़ा की टीम जब सिरोही विधायक द्वारा सिरोही में करवाए गए विकास कार्यों का ब्यौरा लेकर वार्ड में पहुंची तो वहां की महिला ने गवर्नेंस को लेकर उन्हें होने वाली आम समस्या पर घेर लिया।

जो सिसोदिया राजवंश नहीं कर सका वह कुमार विश्वास करते रहे

सिरोही स्थापना दिवस 2023 के अंतिम दिन नेहरू मैदान में कवि सम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर शुरुआत करते कवि, जनप्रतिनिधि और प्रशासन।

सबगुरु न्यूज़ सिरोही। सिरोही और मेवाड़ रियासत में दो अलग-अलग राजवंशों की रियासतें थी। कुंभा के समय इन लोगों में विवाद भी देखे गए।

IPL 2023 : कोलकाता को रौंद कर चेन्नई अंकतालिका के शीर्ष पर पहुंचा

कोलकाता। गेंद और बल्ले से खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ न सिर्फ 49 रन की बड़ी जीत दर्ज की बल्कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में ऊंची छलांग लगाते हुए अंकतालिका के शीर्ष पर पहुंचने में सफलता हासिल की।

ईडन गार्डन मैदान पर महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 235 रन बनाए जो मौजूदा सत्र में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है वहीं बाद में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए मेजबान टीम को दवाब में बनाए रखा जिसके चलते केकेआर 20 ओवरों में आठ विकेट पर 186 रन ही बना सकी और धोनी की टीम को 49 रन की एकतरफा जीत हासिल हुई।

कोलकाता का यह विशाल मैदान आज आक्रमक बल्लेबाजी का गवाह बना। पहले धोनी सेना ने चौके छक्कों की बारिश के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया जबकि बाद में केकेआर के बल्लेबाजों ने भी चौके छक्के लगाकर खेल प्रेमी प्रशंसकों की वाहवाही लूटी। सीएसके के 235 रनों के स्कोर में 164 रन 18 छक्के और 14 चौके की मदद से आए वहीं हार का सामना करने वाले केकेआर के बल्लेबाजों ने भी कुल मिलाकर 12 छक्के और 14 चौके जमाए।

सीएसके आंजिक्य रहाणे (71) ने मात्र 29 गेंदो की नाबाद पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़े जबकि शिवम दुबे (50) ने सिर्फ 21 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड ने 20 गेंदो पर 35 रन बनाये वहीं डेवान कॉनवे (56) ने चार चौके और तीन छक्के जड़े। रविन्द्र जडेजा (18) ने आठ गेंदो की संक्षिप्त पारी में दो छक्के लगाए।

केकेआर के वरूण चक्रवर्ती ने 49 रन खर्च कर एक विकेट झटका जबकि कुलवंत खेजरोलिया ने 44 रन देकर दो और सुयश शर्मा ने किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट मात्र 29 रन देकर झटका। जीत के लिए 236 रन की जरूरत के साथ मैदान पर उतरी केकेआर की शुरूआत भी हालांकि फीकी रही मगर बाद में जेसन राय मात्र 26 गेंदो में 61 बनाकर मैच के राेमांच को बरकरार रखा वहीं आक्रामक रिंकू सिंह 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। सीएसके की ओर से महेश ठीकशाना और तुषार देशपांडे ने दो दो विकेट झटके।

IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को 7 रन से हराया

योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

योगी एक दिवसीय दौरे पर रविवार को काशी पहुंचे। यहां पुलिस लाइन हेलीपैड से सीएम योगी काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने निकाय चुनाव में पार्टी की जीत के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की। उन्होंने षोडशोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ की पूजा की। मुख्यमंत्री का यहां मंदिर प्रशासन की ओर से अंगवस्त्रम प्रदान करके स्वागत किया गया। इसके पश्चात सीएम योगी रोहनिया स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।

योगी ने बीजेपी कार्यालय पर पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पार्टी कार्यालय में मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी के साथ सभी 100 वार्डों के लिए अधिकृत भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों को जी-जान से चुनाव प्रचार अभियान में जुटकर और घर घर जाकर संवाद करने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर वाराणसी सहित देश और प्रदेश में हुए विकास कार्यों के बारे में बताएं। साथ ही जनता को डबल इंजन की ताकत को समझाते हुए ट्रिपल इंजन सरकार के लाभ से भी अवगत कराएं। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में चार मई को वाराणसी में मतदान होना है।

IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को 7 रन से हराया

बेंगलूरू। फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के बीच 127 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी के बाद हर्षल पटेल (32 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रायल्स को सात रन से हरा दिया।

आरसीबी ने पहले खेलते हुये नौ विकेट पर 189 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। जोस बटलर (0) का विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल (47) और देवदत्तर पड्डिकल ने 98 रन की साझेदारी कर मजबूत बुनियाद दी हालांकि इस नींव पर अन्य बल्लेबाज जीत की इमारत तैयार नहीं कर सके। डेविड विली ने लांग आन पर खड़े विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा पड्डिकल को विदा किया जबकि कुछ ही देर में यशस्वी भी हर्षल पटेल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

संजू सैमसन (22) और ध्रुव जुरेल ( 34 नाबाद) ने हालांकि आरसीबी के गेंदबाजों का सामना करते हुये रनो की गति बढाने का प्रयास किया मगर उनका यह प्रयास आरसीबी के चुस्त क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी के आगे थोड़ा कम पड़ गया।

इससे पहले कप्तान विराट कोहली (0) और शाहबाज अहमद (2) का विकेट सस्ते में खोने के बाद आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के बीच हुयी साझेदारी से राजस्थान के पसीने छुडा दिये। दोनो ने 14वें ओवर तक रन गति को दस रन प्रति ओवर के करीब बरकरार रखा। इस बीच रन चुराने के चक्कर में डु प्लेसिस रन आउट हो गए। डु प्लेसिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में मात्र 39 गेंद खेल कर आठ चौके और दो शानदार छक्के लगाए।

डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने दवाब बनाया, नतीजन उन्हे मैक्सवेल का कीमती विकेट 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिला। रविचंद्रन अश्विन की गेंद को उड़ाने के प्रयास में वह लंबे कद के जेसन होल्डर के हाथों बैकवर्ड प्वाइंट पर लपके गये। मैक्सवेल ने छह चौके और चार छक्के जड़े। इन दोनो के आउट होने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज दवाब में नजर आये और रन रफ्तार बढाने के प्रयास में एक एक कर अपने विकेट गंवाते रहे। दिनेश कार्तिक (16) ही कुछ देर तक राजस्थान के गेंदबाजों का सामना कर सके।

राजस्थान की ओर से ट्रेट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो दो विकेट झटके जबकि अश्विन और यजुवेन्द्र चहल को एक एक विकेट मिला जबकि तीन अन्य बल्लेबाज रन आउट करार दिए गए।

पाली : 11 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, लिए सात फेरे

0

तखतगढ़(पाली)। श्री दक्ष प्रजापति कुमावत विकास सेवा संस्थान पाली, जालोर, सिरोही के तत्वावधान में आयोजित आठवां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को कांबेश्वर महादेव कानाकोलर में संपन्न हुआ, जिसमे कुमावत समाज के ग्यारह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

संस्थान के सचिव एडवोकेट दिनेश कुमावत ने बताया कि सुबह सभी 11 बारातों का संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। महिलाओं ने वैवाहिक कार्यक्रम में मंगल गीत गाते हुए तिलक कर सभी का स्वागत किया। तोरण व स्वागत के पश्चात समाज के प्रबुद्ध जनों और पंचों की उपस्थिति में मंगल फेरे हुए। इस मौके पर सभी समाजबंधुओं में अपार उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम के दौरान सिरोही से महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं भी देखीं। विवाह समारोह में अतिथि के रूप में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, समाजसेवी भूपेशभाई टांक, डा. जयप्रकाश कुमावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य, समाजसेवी हरिभाई भलाजी पराडिया, समाजसेवी शंकरलाल मेवाड़ा, समाजसेवी जसराज नेमाजी जालोरा, आहोर अध्यक्ष सुरेश मंडोरा, नरपत आर्य, समाजसेवी मनाराम वालाजी मालविया, समाजसेवी नारायण लखमाजी कुमावत, नरेश कुमावत एसीटीओ, छोगाराम कुमावत वासा रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों और भामाशाहों का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नवाचार करते हुए पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने संस्थान के सहयोग से सभी नव विवाहित जोड़ों को पौधे भेंट कर वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया।

विधायक कुमावत ने सभी नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के युग के कम खर्चे में दहेज मुक्त सामूहिक विवाह से समाज को संबल मिलता है। उन्होंने नव विवाहित जोड़ों से संस्कारवान परिवार बनाने का भी संकल्प लेने का आग्रह किया। संस्थान संरक्षक अनिल भाई प्रजापति ने सभी भामाशाहों का आभार जताया जिनके सहयोग से विशाल कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सहयोग संरक्षक अमृतभाई कुमावत, अनिल भाई प्रजापति, चमनाराम कुमावत, हनुमान कुमावत, संस्थान अध्यक्ष कानाराम परमार, गोविंद बड़वाल, सचिव दिनेश कुमावत, उपाध्यक्ष नेमाराम मुलेवा, रमेश मुलेवा, डा सोहन कुमावत, प्रकाश चांदोरा, कोषाध्यक्ष मदन मेड़तिया, सहसचिव रमेश सनवेचा, प्रचार मंत्री रमेश कुमावत, सुरेश चौहान, खीमाराम कुमावत, बाबूलाल गहलोत, गणेशराम, रमेश भारुंदा, सुरेश वेरा रामपुरा, मगनलाल जाणा, गोविंद कुमावत पार्षद, भीमाराम, सुरेश सावलेचा, ललित मेड़तिया, पुखराज कुमावत, भेराराम मालविया, रमेश बजरंग, नरेश कुमावत, गोविंद कुमावत सहित सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

रणोरा में मांड बावसी के नाम की आखातीज संगत में बही भजन सरिता

0

आबूरोड(सिरोही)। रणोरा गांव में मांड बावसी के नाम से हर साल आखातीज पर आयोजित होने वाला संगत कार्यक्रम इस बार भी अक्षय तृतीया रविवार को रणोरा गांव में दिन को आयोजित हुआ।

संगत कार्यक्रम में सुबह ग्रामीणों ने माड भाखर बाबा के आस्था केंद्र पर पूजा अर्चना कर भजन कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया। भजन मंडलियों ने बारी-बारी से भजन प्रस्तुती दी। गुजरात के अलावा कई गांवों की भजन मंडलीया साज सज्जा के साथ पहुंची।

संगत में भजन कार्यक्रम के साथ साथ कई भजन कलाकारों ने मंच से अपने विचार रखें। इस बीच भजन कलाकार नरसाराम सोलंकी ने मंच से उपस्थित महिला पुरुषों एवं बच्चों को अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के दुष्परिणाम बताते हुए बाल विवाह नहीं करने एवं प्राणी मात्र की सेवा के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। इसी प्रकार रामलाल रणोरा समेत कई वक्ताओं ने मानव जीवन की सार्थकता के लिए ग्रहण करने योग्य भजनों के उपदेशों से सीख लेकर कदम रखने का आग्रह किया।

ग्रामीणों ने संगत कार्यक्रम के अवसर पर भजन प्रेमियों के लिए जलपान की व्यवस्थाएं उल्लेखनीय की जहां पर रामलाल रणोरा, सवाराम भमरिया, चतराराम रणोरा, चीनाराम मावा राम परमार, कालूराम रणोरा, जगदीश परमार, समेत ग्रामीण हर संभव मदद व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार बधाई की पात्र : अरुण गोविल

अयोध्या। रामानंद सागर निर्देशित चर्चित धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर बन रहा है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

गोविल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर का काम जिस तरीके से अपने हाथ में लिया है और उसको प्राथमिकता दी है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कुछ कहने को शब्द नहीं हैं।

उन्होंने रामचरित मानस पर हुए विवाद पर कहा कि समाज, समाज होता है। उसमें कोई दलित नहीं होता है। यही श्रीराम का भी संदेश है। शबरी को आदर सम्मान भगवान श्रीराम ने दिया और उनके जूठे बेर खाये थे। इससे समाज को सबक लेना चाहिए। समाज में ऐसे लोग हैं जो सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अपना नाम करने के लिए इस तरीके के काम करके लाइमलाइट में आना चाहते हैं।

गोविल ने कहा कि राम चरित मानस रामायण की एक-एक चौपाई और एक-एक दोहा मुझे प्रेरित करता है। इससे भी समाज को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या एक फिल्म की शूटिंग करने के लिए आया हूं। उस फिल्म का नाम 695 है। राम मंदिर भूमिका का किस तरीके से हमारे जीवन में आगाज हुआ उस पर यह फिल्म बन रही है और उसमें मैं संन्यासी का किरदार निभा रहा हूं। उन्होंने दिली इच्छा जताते हुए कहा कि आज श्रीराम का मंदिर का निर्माण हो रहा है। मैं धन्य हो गया हूं।

इसके पूर्व गोविल ने अपने परिवार के साथ शनिवार को सुबह श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन, करके मंदिर निर्माण का बारीकी से अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि रामलला सरकार का दर्शन कर मैं भाव विभोर हो गया और मंदिर निर्माण के चल रहे कार्यों को देखता ही रह गया।

अलवर के लक्ष्मणगढ़ में युवक का शव मिलने से सनसनी फैली

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में आज सुबह सड़क किनारे युवक का शव का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस प्रशासन को मृतक की सूचना पहचान से पता चला कि मृतक लक्ष्मणगढ़ निवासी दिनेश कुमार शर्मा उर्फ दिन्नू घड़ावली है। ये खबर सुन परिवारजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां दिनेश के शव को देकर हत्या का संदेश जाहिर किया है। जिस पर ग्रामीण एकत्रित हुए और प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते रहे।

हत्या की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। खबर जैसे फैली लोग बाजारों को बंद कर घटनास्थल पर पहुंच सुबह सात बजे से ही गुस्साए भीड़ रोड पर उतर आई रोड़ पर आवागमन के साधन संसाधनों को 4.30 बजे तक व्यधान उत्पन रहा।

इसी दौरान प्रशासन के जनता के बीच बैठक में समझोता हुआ। किसी भी ग्रामीण के खिलाफ रोड जाम का मुकदमा दर्ज नहीं होगा। पीड़ित पक्ष को आर्थिक सहायता दी जाए परिवार जन को सरकारी नौकरी की मांग प्रशासन के द्वारा मृतक की धर्मपत्नी को संविदा पर नौकरी देने की बात कहते हुए प्रशासन के द्वारा कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात दोनों पक्षों में सहमति बनी और शव का लक्ष्मणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर पोस्टमार्टम कर शव परिवारजनों को सौंपा।