Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 258 -
होम ब्लॉग पेज 258

गोपाल माली के समर्थन में हिमांशु शर्मा ने दी सिरोही पुलिस को चुनौती

सिरोही। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने शासन प्रशासन समेत राज्य की पुलिस कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करके आरोप लगाए कि वह राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर द्वेषतापूर्ण कार्रवाईयां कर रही है।

पुलिस की कमियां व कारगुजारी को उजागर करने वालों से सरकार भय ग्रस्त होकर उन सभी के खिलाफ चुन चुन कर मुकदमे करके फंसाने का काम कर रही है। शर्मा ने मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोपाल माली द्वारा समाज की एक बेटी के लापता मामले में सवाल खड़े करने से माली के विरुद्ध दस दिन बाद षडयंत्र पूर्वक भाषण को आधार बनाकर किए मुकदमे पर कई सवालिया निशान लगाए और कहा कि हम इससे डरने वाले नहीं हैं। पार्टी कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ अब और ज्यादा मुखर होकर आवाज उठाएगा।

विगत दिनों जिले के अनादरा कस्बे में समाज की एक बेटी के लापता मामले पुलिस अधिकारी की अकर्मण्यता, ढिलाई आदि पर समाज के धरना प्रदर्शन में भाषण के दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गोपाल माली द्वारा सवाल उठाए जाने पर उनके खिलाफ संगीन अपराधों की धाराओ में मुकदमा दर्ज करने आदि से आक्रोशित भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने सिरोही स्थित गोपाल माली के निवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।

हिमांशु शर्मा ने मीडिया से कहा की हमारे मोर्चा पदाधिकारी ने समाज की बेटी के लापता मामले में उक्त अनुसंधान अधिकारी क्या कर रहा है तथा भाजपा सरकार आने पर इस प्रकार की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी कहकर क्या गुनाह कर दिया।

शर्मा ने सवाल दागा की क्या गंभीर मामलों की अनदेखी कर रहे और अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में असफल अधिकारी को कोसना व सवाल उठाना आज अपराध हो गया है? क्या समाज ऐसे अकर्मण्य व्यक्ति को माला पहनाकर घुमाएं? उन्होंने कहा की इसे राजनीतिक षड्यंत्र नहीं तो और क्या कहें, उन्होंने स्थानीय निर्दलीय विधायक पर निशाना साधकर कहा कि लगता है कि उन्हें भय सता रहा है और उनके इशारों पर हमारे कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की है।

शर्मा ने पलटवार करते हुए आरोप में कहा कि यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोधरा ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री आदि के खिलाफ अपशब्द कहे फिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, ऐसा क्यों ? हमारा कार्यकर्ता जो अन्याय-अत्याचार के खिलाफ लड़ रहा था उसके खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगाकर फंसाने की कोशिश, जबकि अभी दो दिन पहले इनके बड़े नेता अशोक चांदना जयपुर में पुलिस के अधिकारियों को धमका रहे थे जहां कमिश्नर स्वयं खड़े थे उसके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना क्या दर्शाता है।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने शासन प्रशासन को चेतावनी देकर कहा कि आने वाले दिनों में यहां बड़ा जनाक्रोश, महाघेराव होगा। सिर्फ सिरोही में ही बल्कि यह तानाशाही पूरे प्रदेश भर में भाजयुमो के पदाधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है। समाज की बहन बेटियों की रक्षा के लिए आगे आने वाले समाज के युवा कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का षड्यंत्र सरकार कर रही है।

दस दिनों के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने की देरी क्यों हुई? इसके पीछे क्या कारण है? इसमें षड्यंत्र की बू आ रही है इसमें प्राथमिक सूचना दर्ज करवाने के मापदंडों का पालन नहीं हुआ। जिस पुलिस वाले की कार्यशैली पर उंगली उठी उसे विभाग ने गलती मानकर लाईन हाजिर किया, इसका स्पष्ट मतलब है कि पुलिस की चूक हुई थी। जो कार्रवाई हुई उससे पुलिस स्वयं कटघरे में है।

हिमांशु शर्मा ने गोपाल माली के कथन का समर्थन करते हुए कहा कि जो कहा उसमें ऐसा कोई संगीन अपराध नहीं था जिसमें एफआईआर दर्ज हो, मैं आज कहकर जाता हूं और चेतावनी देता हूं कि ‘कहां है एएसआई? छह महीने की बात है, अगर यह कहना कोई अपराध है तो मैं यह बात दोहराता हूं और यहां की पुलिस को चुनौती देता हूं कि दम है तो मेरे खिलाफ मुकदमा करें।

हिमांशु शर्मा को वहां मौजूद जिला उपाध्यक्ष दिलीपसिंह मांडानी, पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, वरिष्ठ नेता वीरेंद्रसिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, दीपेंद्रसिंह पीथापूरा, गणपतसिंह निंबोड़ा, मांगूसिंह बावली, गणपतसिंह राठौड़ आदि ने स्थानीय प्रशासन पर दुर्भावना प्रेरित होकर काम करने के गंभीर आरोप लगाए।

मांडानी ने अवगत करवाया कि पिछले दिनों हॉस्पिटल की एक घटना से उपजे रोष के बाद उनके तथा कुछ लोगों के ऊपर दबाव बनाने के लिए झूठा मुकदमा किया गया। शर्मा ने बताया कि उनकी नैतिक जिम्मेदारी थी इसलिए वे सिरोही आए और हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रशासन के समक्ष इस बात का विरोध दर्ज करवाया है आगे योजना बनाकर पार्टी उचित कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष माली की माताजी से भेंट करके उन्हें आश्वस्त किया कि आपके बेटे ने कोई अपराध नहीं किया है समाज के लिए आवाज उठाई है। पार्टी आपके परिवार के साथ है। इस मौके पर महामंत्री अनिल प्रजापत, प्रभारी योगेश दवे, नगर पालिका आबूरोड उपाध्यक्ष रवि शर्मा, नगर अध्यक्ष रिक्षितसिंह, विक्रमसिंह कैराल, नरपत चारण, अर्जुन माली, भरत मालवीय, आकाश माली, कैलाश चौधरी, अनिल वैष्णव, जितेंद्र गर्ग, दिनेश प्रजापत, दीपेश अग्रवाल, भावेश खत्री, पार्षद गोविंद माली, भंवरलाल माली, गोविंद सैनी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

भरतपुर में आरक्षण की मांग को लेकर हंगामा, आगरा-जयपुर मार्ग जाम

भरतपुर। राजस्थान के कुशवाह, काछी, सैनी एवं माली समाज को बारह प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर में लोग फिर सड़क पर उतर आये और आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या इक्कीस जाम कर दिया है। आंदोलन के कारण मार्ग को जाम कर देने से इस मार्ग पर वाहनों को वैकल्पिक मार्गो से निकाला जा रहा है।

इस मांग को लेकर शुक्रवार देर शाम हलेना-वैर रोड पर ठप किए गए आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर जमा आंदोलनकारियों को पुलिस एवं प्रशासन ने काफी समझाया लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी संख्या में कुशवाह, काछी, सैनी एवं माली समाज के आंदोलनकारियों की भीड़ जमा है।

आंदोलन के मद्देनजर आंदोलन स्थल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद किया गया है। बताया गया है कि कुशवाह, काछी, सैनी, माली समाज प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति ने धरनास्थल पर ही वार्ता की अपनी जिद को दोहराया और कहा है कि वार्ता से पहले उनके गिरफ्तार नेताओ को नहीं छोड़ा गया तो अब पूरे प्रदेश में चक्का जाम किया जाएगा।

शुक्रवार को आंदोलनकारियों की भीड़ को नियंत्रित एवं तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़े और उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन वे मौके पर डटे रहे और उन्होंने देर शाम को मार्ग जाम कर दिया।

आंदोलन से पैदा हुए गतिरोध को दूर करने के लिए शुक्रवार को फुले आरक्षण समिति के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर भरतपुर में जिला कलेक्ट्रेट में एक प्रतिनिधि मण्डल की संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं कलक्टर से वार्ता करा उन्हें समझाइश के बाद कुछ बिन्दुओं पर सहमति बनाकर धरना स्थल पर भेजा भी गया लेकिन आंदोलनकारियों ने उनसे किसी भी तरह की मुलाकात करने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर, एक जुगाड और एक ऑटो को जब्त किया है। उच्च प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इस बीच आंदोलनकारियों ने दावा किया है कि उनके इस आंदोलन में समर्थन के लिए अन्य राज्यों के साथ पड़ोसी जिलों से भी उनके समाज के लोगों का धरनास्थल पर पहुंचना शुरू हो गया है।

पाली के तखतगढ़ में धूमधाम से मनाई ईद

0

तखतगढ़। पाली शहर में शुक्रवार देर शाम को चांद नजर आया। चांद दिखने से मोमिनों में खुशी छा गई। सभी ने एक-दूसरे को गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। ईद-उल-फितर को लेकर शुक्रवार देर रात तक शहर का बाजार खरीददारों की भीड़ से गुलजार रहा।

ईद को लेकर महिलाएं खुद के लिए और बच्चों के लिए शूज खरीदते दिखी। ईद को लेकर खरीदारी ने जार पकड लिया। रेडिमेड कपड़े, जूते, सेवई, टोपी, इत्र आदि की जमकर खरीदारी हुई।

शनिवार को ईद- उल- फितर को लेकर मुस्लिम कमेटी के द्वारा नमाज के लिए जामा मजिस्द पर रंग-रोगन कर विशेष तरीके से सजाया गया। ईद के दिन नमाजियों की भीड़ को देखते हुए कमेटी की ओर से उनके लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई। इस मौके पर मौलाना उवेश रजा ने नमाज अदा करवाई। कार्यवाहक थाना प्रभारी शेषॎराम मय जाब्ता तैनात रहा। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कबिस्तान जाकर अपने पूर्वजों की फातिया पढ़कर श्रद्धांजलि दी।

ट्रैफिक विभाग ने इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन विभाग को हराकर एडीएसए क्रिकेट कप जीता

0

अजमेर। रेलवे मंडल कार्यालय के समीप स्थित एडीएसए स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आयोजित किए जा रहे एडीएसए क्रिकेट के फाइनल मैच में ट्रैफिक विभाग ने बाजी मारते हुए कप पर कब्जा जमाया।

आज इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन विभाग और ट्रैफिक विभाग के बीच खेले गए फाइनल मैच में ट्रैफिक विभाग ने इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन विभाग को 6 विकेट से हराते हुए जीत दर्ज की।

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ की उपस्थिति में टॉस ट्रैफिक विभाग ने जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन पर रोक दिया और 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैफिक विभाग की ओर से अफरोज ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जबकि इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन की ओर से राहुल ने सर्वाधिक 39 रन का योगदान दिया।

मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और विजेता बनने पर बधाई दी एवं अजमेर मंडल खेलकूद संघ द्वारा आयोजित एडीएसए क्रिकेट कप के सफल आयोजन की सराहना की।

पेयजल का घड़ा भरने के लिए जल स्रोतों को ढूंढने में थक रहे कदम

0

आबूरोड(सिरोही)। सिरोही जिले के आबूरोड के समीपवर्ती आदिवासी बहुल क्षेत्रों में गर्मी का पारा लगातार बढ़ रहा है। भूजल स्तर गहरा गया है। हेडपंपों, कुओं, बावडियो, नदी, नालों, तालाबों, बांधों आदि जल स्रोतों में नीर रसातल पहुंचता जा रहा है! ऐसे में मनुष्य व पशु पक्षियों, वन्य प्राणियों को हलक तर करने के लिए जरूरत जितना पानी भी सहजता से नहीं मिल रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या आबादी एवं पशुधन की जल जरूरत इन दिनों अधूरी है।

कुओं एवं हेडपंपों में गहरा गया जल स्तर

गांवों में सड़कों के किनारे हेडपंप व भीतरी इलाकों में निजी कुओं से अधिकतर ग्रामीण जल की आवश्यकता पूरी करते हैं। बारिश एवं सर्दी में पानी के यह जल स्रोत भरपूर रूप से मानव एवं प्राणियों की जल जरूरत पूरी करते हैं, लेकिन गर्मी की ऋतु में इन स्रोतों का जल स्तर गहरा जाने से इन स्रोतों पर निर्भरता वाली आबादी की जल कील्लत से जूझती हुई इन दिनों तस्वीरें साफ तौर से सामने दिखाई दे रही है।

खराब हैंडपंप, प्यासे कंठ

गांवों में हैंडपंपों में पानी घट रहा है ऐसे में ग्रामीणजनों एवं पशुधन की प्यास नहीं बुझने तक की किल्लत उभर गई है। अधिकतर हेड पंप गांवों में चेन खराबी, पाइप लीकेज, संचालक हत्था घिछाई, अंदर फुटबॉल खराबी के कारण जल प्रवाह से बाधित है, ऐसे निष्क्रिय हेडपंपों की संख्या देलदर एवं आबूरोड तहसील के उन गांवों में ज्यादा है जहां आदिवासी आबादी निवास करती है।

बेजुबान पशुधन प्यासा

ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रही जनसंख्या आबादी के साथ उनका पशुधन गहराते जल स्तर के कारण प्यासा है, गाय भैंस बकरियों की प्यास बुझाने के लिए वहां का पशुपालक त्रस्त है। आने वाले समय में और भी ज्यादा गर्मी का पारा बढ़ जाने पर जल संकट हालातों की भयवहायतों से निजात पाना चुनौतीपूर्ण होगा।

जल संकट से जूझ रही गांव की ढाणियां

जांबूडी के बोसा गांव की खादराफली, कलोराफली, तलेटी के मीण गांव की कुकड़ा फली, उपला गढ़ की पानवा फली, गोरियाफली, गोरसाफली, उपली बोर, निचला गढ़ की कामरा फली वेराफली, उपला खेजड़ा ग्राम पंचायत के निचला खेजड़ा की भूराधेफरा फली, मथारा फली, पिलखाफली, उपला खेजड़ा गांव की सरना फली, गांव फली, खारा फली, पाबा ग्राम पंचायत की सात खेजड़ा, मारगे पीपला, पीपल सरी, दोयतरा ग्राम पंचायत के बोरीबूज, टीटवनधरा, गोयली खेतर, सुरपगला ग्राम पंचायत की डेरी गांव की इंडी फली, थला फली, पीपर माल, इड माल, जायदरा ग्राम पंचायत के उपला टाकिया, निचला टाकिया आदि गांवों की ढाणियों में जल संकट गहरा गया है।

प्रमुख चौराहों पर रखे जाएं टैंकर

देलदर, एवं आबूरोड तहसील के गांवों के प्रमुख चौराहों पर भी यात्रियों द्वारा हलक तर करने की जुगत दिखाई पड़ती है। दानबोर चौराहा, जांबूडी की साबी वरली, मीन तलेटी, दोयतरा, निचलीबोर तालाब की बारी, उपला गढ़, निचला खेजड़ा, उपला खेजड़ा बूजा, भमरिया, रणोरा तथा जायदरा निचला गढ़ चौराहे पर इन दिनों पर्याप्त पेयजल की सुनिश्चिता किए जाने पर यात्रियों को जल सुविधा सुलभ हो सकेगी।

सबगुरु राशिफल : 22 अप्रेल शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

0

सबगुरु न्यूज। बैसाख मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 07.49 बजे बाद तृतीया तिथि प्रारम्भ, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती।

मेष :- आज आपको संभलकर चलना होगा अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। घर में परिवारजनों का आप के प्रति विरोध रहेगा। कार्यों को प्रारंभ करने के बाद वे अपूर्ण रहेंगे। शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा। परंतु मध्याह्न के बाद आप में कार्य करने का उत्साह बढ़ेगा। पारिवारिक वातावरण में अनुकूलता रहेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। मनोरंजन के पीछे धन का व्यय होगा। नौकरी-धंधे में परेशानियां रहेंगी। पुरानी बातों को लेकर ज्यादा न सोचें। यात्रा के कार्यक्रम में कोई रुकावट आ सकती है। आज आप ज्यादातर फैसले गुस्से में आकर भी ले सकते हैं। इससे आपको ही नुकसान हो सकता है।

वृषभ :- आज का दिन खुशीपूर्वक व्यतीत करेंगे। नए संबंध बन सकते हैं। उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त होगा। व्यापारी अपने व्यापार का विस्तार कर सकेंगे। आर्थिक लाभ और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य बना रहेगा। प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात और छोटा प्रवास आपके आनंद में वृद्धि करेंगे। विद्यार्थियों के लिए बेहद ही फायदेमंद दिन रहने वाला है। आज पूजा पाठ में मन लगेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। धन प्राप्ती से आपके आज बहुत सारे काम पूरे होंगे। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट और कचहरी के लिएये आप अलर्ट रहें। किसी काम को करने में बिल्कुल आलस ना दिखाएं।

मिथुन :- आपको अनचाहे सम्बन्धों को ढोना पड़ सकता है। गैर जिम्मेदार लोगों से अधिक नजदीकिंया न बढ़ाएं अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है। अफवाहों पर भरोसा न करें। विश्वास के साथ संभलकर आगे बढ़ें। प्रयोगों से बचें। लेन देन को यथासंभव टालें। परिवार में शुभता का संचार रहेगा। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फैसला तार्किक तरीके से लें। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा।

कर्क :- आपके लिए आज का दिन अच्छा है। कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं तो जरूर करें। रूके हुए काम आपके पूरे हो सकते हैं। दोस्तों और भाईयों की मदद से धन लाभ हो सकता है। आज समस्या और विवाद खत्म होने का योग बन रहा है। उम्मीद नजर आए तो नए कारोबार की शुरुआत कर दें। बहुत सारे काम करने के लिए यह एक अच्छा दिन है, आज अपनी दिनचर्या में मस्ती को शामिल करें। अपने आस-पास के चेहरों पर मुस्कुराहट लाएं। आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर जरूरत से ज्यादा खर्च न करें।

सिंह :- आज आप धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

कन्या :- यदि आज आप अपने लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो आज का दिन एकदम उचित है। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लेकर कुछ चिंता हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा अनुकूल रहेगी। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके जरिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे।निकटता आएगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन मुश्किल भरा हो सकता है। परिश्रम से कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी व व्यावसायिक कार्य सफल होंगे। आज जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

तुला :- आज आपको संतान पक्ष से सुख मिलेगा। आज आपके लिए बहुत व्यस्त दिन है, आपको पुरानी बीमारी से राहत मिल जाएगी। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा जिससे आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। व्यवसाय में लाभ होगा। शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अनुभव करेंगे। जितना हो सके उतना विवादों को टालें। धन अधिक खर्च होने की संभावना है। विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

वृश्चिक :- आज महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। दोपहर के बाद आपको उत्साहजनक परिणाम मिल सकते हैं। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। अपने किसी विशेष प्रियजन से बात कर लेने से आपको बहुत संतुष्टि मिलेगी। आप वाणी की मधुरता रखे पारिवारिक वातावरण भी अच्छा रहेगा, और वाणी पर संयम बरतने से वाद-विवाद की संभावना कम हो जाएगी।

धनु :- आज व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे। पार्टनर से नोकझोंक संभव है। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति हो सकती है। परिवार में सुख-शांति व धार्मिक माहौल बना रह सकता है। आपके दिल-दिमाग में एक से ज्यादा विचार एक साथ चलते रहेंगे। शादीशुदा लोगों की लाइफ में प्यार बढ़ेगा। संबंधों में मजबूती भी आएगी। बस अपने लाइफ पार्टनर की कुछ आदतों को लेकर सावधान रहें। खरीदारी में फायदे के सौदे हो सकते हैं। सरकारी कार्य गति पकड सकते हैं। क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें।

मकर :- आज किसी भी बात पर दृढ़ मन से निर्णय नहीं ले सकने के कारण आप मिले हुए मौके का फायदा नहीं उठा सकेंगे। विचारों में आपका मन अटका हुआ रहेगा। मित्र वर्ग और विशेष करके स्त्री मित्रों की तरफ से आपको लाभ मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा। बिगड़े कार्य सुधार पर रहेंगे। सगाई-विवाह संबंधी बात आगे बढ़ सकती है। आपका रुखा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड खराब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फायदा होगा। जिद्दी बर्ताव से बचें और वह भी खास तौर पर दोस्तों के साथ।

कुंभ :- आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में आज कुछ नया करने की कोशिश करें। काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन पूरा जरुर हो जायेगा। बिजनेस मीटिंग में लोग आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगें। आज अपनी क्रीएवीटी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से हो सकता है। कोई भी फैसला करने से पहले अच्छाइयों और कमियों पर सावधानी से विचार-विमर्श कर लें। लवमेट आज किसी जरुरतमंद को कपड़े दान करें, रिश्तों में मजबूती आएगी। आपकी उन्नति में आ रही बाधा बरकरार रहेगी। समय रहते उचित विद्वानों का मार्गदर्शन लें।

मीन :- आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने का योग बन रहा है। आज आप शांत मन से काम करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा। दूसरों की बात गंभीरता से सुने। कोई महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल सकती है। इस राशि के जो लोग प्लास्टिक के व्यापार से जुड़े हैं आज उनकी किसी बड़े व्यापारी से साझेदारी हो सकती है। विवाहितों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है। वाहन खरीदने का विचार हो सकता है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

सिरोही स्थापना दिवस:वो दिखा जो सिरोही ने कभी नहीं देखा

0
सिरोही में माउंट आबू के सीआरपीएफ सेंटर और आरएएफ की तरफ से लगाई गई हथियाराें की प्रदर्शनी।

सबगुरु न्यूज- सिरोही। सिरोही के 599 वा स्थापना दिवस समारोह का आगाज शुक्रवार को शाम करीब 7:00 बजे चौधरी लाइन स्थित शीशा जी मंदिर पर पूजा के साथ शुरू हुआ। शहर के प्रमुख चौराहों दीपों से सजाया गया।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गंगा नदी में 7 लड़कियां डूबीं, दो लापता

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा नदी में भागवत कथा की पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान सात लड़कियां डूब गईं जिनमे से पांच को घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया जबकि दो की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भागवत कथा के समापन के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित महादेवी गंगा घाट पर हवन-पूजन सामग्री विर्सजन में आई में सात लड़कियां डूब गई। घाट पर मौजूद लोगों ने पांच को सुरक्षित निकाल लिया जबकि दो का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सर्च अभियान के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।

उन्होने बताया कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी कमलेश के घर पर बीते 12 अप्रैल को भागवत कथा का आयोजन हुआ था। भागवत कथा समापन के बाद शुक्रवार को ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर हवन-पूजन सामग्री विसर्जन के लिए महादेवी गंगाघाट पर आए थे। गंगा नदी में स्नान के दौरान सखौली गांव निवासी संजना (10) व मुस्कान (13) पुत्री जगदीश चंद्र गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गई।

दोनों को डूबता देख विधूना निवासी अनु (26) पति सतेंद्र, बंथरा गांव निवासी लक्ष्मी (15), नदईपुरवा गांव निवासी सरस्वती (18), सखौली गांव निवासी अलका (15) व अनुराधा (10) पुत्री सुदामा बचाने के प्रयास में डूब गई। सातों लड़कियों को डूबता देख घाट पर हड़कंप मच गया। घाट पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में पांच लड़कियों को बाहर निकाल लिया. जिसमें अनु व अलका की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि सरस्वती, लक्ष्मी व अनुराधा ठीक है।

मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस

मऊ। माफिया सरगना और पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ शुक्रवार को मऊ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया। देश की सभी सीमाओं पर इसकी सूचना भेज दी गई। माफिया के बेगम के खिलाफ मऊ पुलिस ने 25 हजार रूपए और गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार रूपएये का इनाम घोषित किया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने कहा कि आईएस 191 का सरगना माफिया मुख्तार अंसारी काफी समय से जेल में बंद है और उसके कारोबार का संचालन अफसा कर रही है। उसके द्वारा दो फर्मों की रजिस्ट्रेशन कराया गया था। एक मऊ में संचालित होता था और दूसरा गाजीपुर से संचालित होता था।

विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से मऊ में फर्म का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिस का मालिकाना हक अफसा अंसारी और मुख्तार के दो साले है। उक्त फर्म के द्वारा दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में कुछ सरकारी व दलितों की जमीन को अपने दबंगई के माध्यम से लिखवाई थी। उसी जमीन पर एफसीआई का गोदाम बनाकर करोड़ों रुपए सालाना किराया आता था। इसकी सूचना जब प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने जांच करा कर कब्जा मुक्त कराया और मुख्तार अंसारी की पत्नी व सालों को खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।

उन्होने बताया कि मुख्तार के जेल में रहने के दौरान सभी फर्म के डायरेक्टर उसकी बीवी आफसा अंसारी है। इस बात का डॉक्यूमेंट्री सबूत है। उसके बीवी द्वारा मुख्तार के सारे साम्राज्य को संचालित किया जाता है। अफसा पिछले एक साल से फरार चल रही है पुलिस कई बार दबिश दे चुकी है। न्यायालय द्वारा कई कार्रवाई हुई लेकिन वह अब तक न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुई है। पुलिस को शक है कि वह विदेश भाग सकती हैं इसीलिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया।

अलवर में दिल्ली की युवती के साथ गैंगरेप, दो युवक अरेस्ट, दो फरार

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी बाईपास पर स्थित ऐवलोंन रॉयल पार्क में एक फ्लैट में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

लड़की दिल्ली की रहने वाली बताई जाती है और भिवाड़ी में गत 3 सालों से सोसाइटी में किराए का कमरा लेकर रह रही है। पुलिस ने कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर सोसाइटी में जाकर जांच की गई तो लड़की के कमरे में चार लड़के मौजूद मिले, जिनमें से दो लड़कों को तो पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा और दो लड़के पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने जिन दो लड़कों को गिरफ्तार किया है उन दोनों ही लड़कों ने ड्रग्स ली हुई थी जिससे वह अर्ध चेतन अवस्था में थे और पुलिस को देख कर भाग नहीं पाए। साथ ही बताया जा रहा है कि लड़की ने भी ड्रग्स लिया हुआ है फिलहाल पुलिस ने पीड़ित लड़की एवं दोनों ही आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है और तीनों का ही इलाज जारी है। साथ ही जांच के लिए तीनों के ही सैंपल भी लिए गए।

आईपीएस सुजीत शंकर ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी की ऐवलोन रॉयल पार्क सोसाइटी में कुछ लड़कों के द्वारा एक लड़की का सामूहिक दुष्कर्म किया गया है जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो सोसायटी में एक फ्लैट के अंदर एक लड़की एवं 4 लड़के मौजूद मिले जिनमें से दो लड़के एवं एक लड़की ने ड्रग्स लिया हुआ था और दो लड़के पुलिस को देख कर फरार हो गए।